Top Story
-
नक्सलियो ने रेल पटरी उखाड़ के0के लाइन को किया बाधित। विशाखापटनम किरंदुल पैसिंजर ट्रैन बाल बाल बची।पैसिंजर ट्रैन ड्राइवर ने नक्सली बैनर देख पहले ही ट्रेन को रोका। ट्रैन को वापस कमालूर स्टेशन ड्राइवर ने पहुचाया। कमालूर भांसी के बीच की घटना। भांसी थाना क्षेत्र का मामला। नीरज गुप्ता की रिपोर्ट दंतेवाड़ा
-
मोबाइल का प्यार - नही चढ़ा परवान 25-Jul-2018मोबाइल का उपयोग कभी-कभी जीवन में भारी परेशानी भी खड़ी कर देता है कांकेर जिले की नाबालिक लड़की मोबाइल पर आए रॉन्ग नंबर वाले युवक से प्यार कर बैठी - प्यार का भूत इस कदर चढ़ा कि घरवालों को बिना बताए प्रेमी युवक के साथ चली गई - मामला कांकेर जिले का है जहां 10 वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा के लापता होने की शिकायत परिजनों द्वारा कांकेर थाने में कराए जाने के बाद पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से युवती को युवक के साथ मध्य प्रदेश के सागर जिले के 1 गांव से बरामद किया युवती को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया और प्रेमी युवक जो कि मात्र 20 वर्ष का है को नाबालिग लड़की को भगाने बलात्कार करने एवं पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया - **** युवा अपनी नादानियों से खुद तो परेशान होते ही हैं साथ ही परिवार समाज और प्रशासन के लिए भी मुसीबत खड़ी कर देते हैं - CG 04 न्यूज़ के लिए कांकेर से विनोद साहू की रिपोर्ट
-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे दन्तेश्वरी मंदिर 25-Jul-2018राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बस्तर दौरे के दौरान दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे उनके साथ मुख्यमंत्री पर तमाम आला अफसर मौजूद रहे | राष्ट्रपति ने मंदिर में देश की खुशहाली की प्रार्थना की|
-
कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक। 25-Jul-2018चुनाव समिति का पहला कार्यक्रम 31 जुलाई से रायपुर राजधानी से प्राम्भ किया जाएगा। विधानसभा के कार्यकर्तायों से, बुजुर्गों से युवाओं से कलाकारों से ऐसे ही लोगों से चर्चा की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में किसान और उनके संगठन, गरीब बस्तियों में जा कर उनसे संपर्क के माध्यम से उनसे चर्चा करेंगे। ओर उनकी अपेक्षाओं को जानेंगे। 1 अगस्त से 10 अगस्त तक हर विधानसभा में कार्यक्रम किया जाएगा। 11 अगस्त को हरेली त्यौहार है। जिसे प्रत्येक विधानसभा में मनाया जाएगा, साथ ही 11 तारीख को मिनी माता की पुण्यतिथि है, उस दिन हर जिले अदिवशियों के लिए गरीबो के लिए जिन्होंने काम किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पूरे प्रदेश में सितंबर से चुनाव संकल्प यात्रा निकालीगी कांग्रेस।
-
राफेल विमान की खरीदी में घोटाला 25-Jul-2018प्रेसवार्ता में सभी बड़े नेता एक साथ मौजूद पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरण दास महंत, रविन्द्र चौबे, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, रामदयाल उइके, करुणा शुक्ला सहित सभी बड़े नेता मौजूद पीएम मोदी पर कांग्रेस ने साधा निशाना रक्षा सौदा मामले को लेकर साधा निशाना रफेल विमान कम्पनी सौदे को लेकर मोदी पर निशाना सौदे में 12 हजार करोड़ की राशि का अंतर मिला अनुभवहीन कम्पनी से समझौता खरीदी में पारदर्शिता नहीं नियम का पालन नहीं किया गया 36 हजार करोड़ का सौदा निजी कम्पनी से किया गया सौदे के 35 महीने बाद अब तक लड़ाकू विमान नहीं मिला
-
जगदलपुर, दिनांक 25 जुलाई 2018 दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आत्मीय स्वागत मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह द्वारा जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया। इस अवसर पर बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वन मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जगदलपुर महापौर जतीन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जबिता मंडावी, मुख्य सचिव अजय सिंह, कमिश्नर दिलीप वासनीकर, कलेक्टर धंनजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। जगदलपुर से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
-
प्रदेश कांग्रेस कमीटी ने रिंकू खनूजा मामले को ले कर पत्रकारों के समक्ष नाइ जानकारी दी है।मीडिया विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी पूर्व महा पौर किरनमय नायक ओर डॉ राकेश गुप्ता ने रिंकू खनूजा की पोसमोटम रिपोर्ट पर उंगलिया उठाते हुए गलतियां बताई। जिसमे मुख्य रूप से पैरों को अकारन ,मुह से लार टपकना,गर्दन में रस्सी का निशान में फर्क आना सहित कई कारण बताए हुए CBI की जांच पर उँगलियाँ उठाई।
-
कोण्डागाँव। सुबह 10 बजे कोण्डागाँव से DRG की एक टीम मर्दापाल की ओर गस्त के लिए रवाना हुई थी, गस्त के दौरान मर्दापाल और बयानार के बीच छोटे उसरी के जंगल मे शाम 5 और 6 बजे के बीच पुलिस की टीम और नक्सलियों का अचानक ही आमना सामना हो गया, दोनों ओर से फायरिंग होने लगी जिसमें 1 नक्सली ढेर हुआ और 1 नक्सली को हाथ मे गोली लगी, नक्सली 6 की संख्या में थे , बाकि 5 नक्सली भागने में कामयाब हो गए, फायरिंग के दौरान पुलिस के जवान हताहत नहीं हुए। मारे गए नक्सली के पास से 2 पिस्टल , लगभग 50 मीटर वायर बरामद हुआ है, पुलिस अधीक्षक के अनुसार कुछ दिनों पहले सूत्रों से पता चला था कि नक्सली मर्दापाल और बयानार के बीच ied प्लांट कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक़ में हैं, इसीलिए इस क्षेत्र में लगातार गस्त किया जा रहा था। आपको बता दें कि महामहिम राष्ट्रपति जी का जुलाई 26 को बस्तर आगमन है , ऐसे में आज मर्दापाल क्षेत्र में सुरक्षा बल के समक्ष 2 नक्सलियों का आत्मसमर्पण और 1 हार्डकोर नक्सली को गश्त के दौरान मार गिराना सुरक्षा बल की बड़ी कामयाबी है
-
रमन सरकार भ्रम फैलाना बंद करें - 23-Jul-2018प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कथित गणपति के फोन मामले में रमन सिंह सरकार हर दिन गिरगिट की तरह रंग बदल रही है। पहले कहा फोन करने वाला व्यक्ति माओवादी है तथा फिर कहा कि फोन करने वाला कांग्रेसी है और अब कुछ और तरह की बातें इस मामले में सामने आ रही हैं। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पहले संबंधित व्यक्ति को रमन सरकार की पुलिस चिन्हित तो करें। आवश्यकता पड़ने पर आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी से संबंधित व्यक्ति की पहचान सहित पूरी जानकारी कांग्रेस प्राप्त करेगी। रमन सरकार कम से कम यह बताना तो बंद करे कि कौन कांग्रेसी है या नहीं ? प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है राजनीतिक उद्देश्यों से इस मामले में रमन सरकार भ्रम फैलाना बंद करें। इस बात की पूरी पूरी आशंका है यह मामला भी मंत्री राजेश मूणत की कथित सीडी मामले की तरह भारतीय जनता पार्टी का ही प्रोडक्शन निकलेगा।
-
फरस गांव ब्लाक के ग्राम पंचायत फुनढेर में संगवारी पुलिस द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर का कैंप* 23-Jul-2018
कोंडागांव जिला पुलिस बल एवं जिला स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से ग्राम पंचायत फुनढेर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया| कोंडागांव जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन में धनोरा थाना के नेतृत्व मेे शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों से लेकर बूढ़े बुजुर्ग तक ने शामिल होकर स्वास्थ जांच करवाई - स्कूल पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी पेन दिया गया और साथ में पीड़ित लोगों को जिला स्वास्थ्य कर्मचारी एवं डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा स्वास्थ्य चेक कर बीमारी अनुसार मुफ्त में दवाई दिया गया | जटिल बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को जिला अस्पताल एवं धनोरा स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने को कहां गया एवं उनके सही उपचार हेतु निर्देश दिया गया | इस कार्यक्रम में दूर दूर से आए हुए ग्रामीणों की खाने पीने की व्यवस्था भी संगवारी पुलिस के सहयोग से रखा गया |
-
कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव 23-Jul-2018भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षकेशव चंद्र यादव और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के नेतृत्व में "भारत बचाओ आंदोलन" के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस सीएम हाउस घेराव के लिए निकले | युवाओ को रोजगार देने की मांग लेकर, बढ़ती महंगाई के विरोध में,महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ, भ्र्ष्टाचार के खिलाफ, किसानों की अनदेखी के विरोध में, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर और झीरम के गुनाहगारों को सजा दिलाने सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर कांकेर में युवा कांग्रेसियो पर हुए बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव ।
-
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के सुप्रीमो अजीत जोगी ने खेत चलो अभियान की शुरुआत की आज राजधानी रायपुर के समीप पुराना धमतरी रोड, ग्राम मुजगहन से की शुरुआत किसानों के साथ पार्टी के अध्यक्ष और संस्थापक अजीत जोगी ने सौपा अपने पार्टी का बिल्ला और चुनाव चिन्ह