Top Story
-
प्रदेश में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों के विरोध में अनेक हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर इसका विरोध किया धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग करते हुए हिंदू संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा - CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
-
कोण्डागाँव : ITBP 41 वीं वाहिनी हड़ेली कैम्प में आज 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, गुलाब राम यादव उम्र 54 वर्ष निवासी कडेनार पंचायत जनताना सरकार सदस्य और बिज्जू राम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी हड़ेली पंचायत जनमिलिशिया सदस्य है । जिसमें से गुलाब राम यादव पर हत्या जैसे गंभीर अपराध नामजद हैं। सरकार की पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर दोनों नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए ITBP के कमांडेंट सुरिन्दर खत्री व कोण्डागाँव जिला के SP अभिषेक पल्लव के समक्ष अपनी भरमार बन्दूक के साथ आत्मसमर्पण किया। बता दें कि दिसंबर 2017 में दूरस्थ हड़ेली कैम्प की स्थापना हुई थी तब से लेकर आज तक यहाँ 5 माओवादी ने ITBP के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। लगातार क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सिविक एक्शन चलाये जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा सरकार से जुड़ रहे हैं।
-
ऋचा जोगी 23जुलाई को 'खेत चलो' अभियान का आगाज राजनांदगांव से करेंगी। क्षेत्र में संगठात्मक कार्यों की रिपोर्ट लेंगे एवं 29 जुलाई को राजनांदगांव विधानसभा में खेत चलो अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपनी बहू श्रीमती ऋचा जोगी को राजनांदगांव विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया। जोगी ने एक पत्र लिखकर ऋचा जोगी को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा और राजनांदगांव विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिशचित करने को कहा है।
-
सूरजपुर जिले के कलेक्टर के.सी. देवसेनापति ने बताया है कि वर्षा ऋतु आगमन के उपरांत सूरजपुर जिले के
विभिन्न क्षेत्रों में झोला छाप डाक्टर व अवैध क्लिनिक बड़ी संख्य सक्रीय हो जातें है एवं क्षेत्र के जनता का गुमराह
कर उनके स्वास्थ्य के साथ खेलवाड़ करते हैं ऐसे झोला छाप डाक्टर व अवैध क्लिनिक परप्रतिबंध लगाने के लिय
जांच समिति गठन किया गया- जिसमें अपर कलेक्टर सूरजपुर अध्यक्ष होगें तथा सदस्य के रूप में अनुविभागीय
अधिकारीराजस्व, सूरजपुर, भैयाथान, प्रतापपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सूरजपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर,
ओड़गी एवं समस्त विकास खण्ड चिकित्साअधिकारी जिला सूरजपुर को जांच हेतु आदेशित किया गया है।
-
मुँगेली : अपनी पाँच सूत्रीय माँगो को लेकर लघु वेतन चतुथॅ श्रेणी कमॅचारीयोँ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है | यह धरना पिछले 6 दिनों से चल रहा है
-
एक निजी कंपनी के प्रचार प्रसार में रायपुर पहुंची अभिनेत्री कैटरीना कैफ के कार्यक्रम में मची भगदड़ पुलिस को चलानी पड़ी लाठी धक्का मुक्की के बीच कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी CG 24 News
-
बलौदा बाजार : थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सेक्स रैकेट देह व्यापार चलाने की सुगबुगाहट मिल रही थी जिस तारतम्य में आज वार्ड क्रमांक 11 दशहरा रोड बलौदा बाजार रामसागर तालाब के नीचे जैतखाम के पास कुछ संदिग्ध महिलाओं द्वारा अनैतिक देह व्यापार चलाने की सूचना मिलने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ध्रुव - महिला स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे घटनास्थल से तीन महिलाएं देह व्यापार करने के लिए ग्राहकों को लुभाने के लिए इशारा बाजी कर रहे थे। महिलाओं को मौके पर धारा 151 जा.फॉ. के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।
-
धमतरी जिले में मगरलोड ब्लाक में जल संसाधन विभाग धमतरी के द्वारा 50 करोड़ रुपये लागत से नहर निर्माण करवया जा रहा है | पहली बरसात में ही दरार पड़ गई है साथ ही कंक्रीट उखड़ने लगी है ।। मगरलोड ब्लाक में आने वाले ग्राम पर्सठी, करेली बड़ी,बुडेनि ,धौराभाठा, कपलफोडी ,बलोदी,आदि गांवो में नहर निर्माण किया जा रहा है।जो पहली बारिश में पोल खोल रहा है। जिसमे विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिली भगत होने के वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
-
खेत चलो अभियान के नाम से 23 से 29 जुलाई तक चलेगा अभियान। पार्टी कार्यकर्ता खेतों में जा कर किसानों का हाथ बँटाएँगे । चुनाव चिन्ह और अध्यक्ष का बिल्ला लगाकर करेंगे किसानों का सहयोग - समापन हरेली त्यौहार में होगा, जब हल की पूजा होती है। अजीत जोगी मुजगहन गांव जाएंगे, अमित जोगी बिलासपुर, द्वारिका साहू दुर्ग में, रिचा जोगी राजनांदगांव करेंगे अभियान की शुरुआत -
-
छुहिया मे महिला की संदिग्ध मौत ग्राम छुहिया मे उर्मिला सिन्हा पति खेलावन सिन्हा उम्र 50 वर्ष का आज दिनॉक 21 जुलाई को संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गई। पुलिस थाना फिंगेंश्वर घटना स्थल छुहिया पहुच कर जांच पड़ताल मे जुटी हुई । महिला की मौत प्रारम्भिक जांच मे मामला संग्धिद जान पडता है। महिला की मायके वालो ने भी संग्धिद व्यक्त किया है । पुलिस द्वारा फारेसीं जांच के लिए रायपुर की मदद ली जा रही है। मालूम हो कि मृत्क की मायका कोपरा है।
-
रेत खनन माफिया के दो गुटों में खूनी संघर्ष 21-Jul-2018रेत उत्खनन को लेकर दो ठेकेदारों में जमकर विवाद,बलदा कछार रेत घाट के रैम को लेकर बढ़ा विवाद,रेत ठेकेदार कुलदीप शर्मा पर रामेश्वर साहू और उनके साथियों ने किया जानलेवा हमला,हमलावरों ने कुलदीप शर्मा की टाटा सूमो पर भी लगाई आग,आरोपियों ने कुलदीप शर्मा से 3 लाख रु और मोबाइल को भी लूटा, कसडोल पुलिस जांच में जुटी।
-
अजीत जोगी के मंच पर खुदकुशी किये किसान के परिजन 20-Jul-2018जोगी के मंच में मिली राजनांदगांव में खुदखुशी करने वाले किसानों के परिजनों को जगह। किसानों के मुद्दे पर सरकार पर किया गया हमला।जोगी शासन में ही आ सकते है किसानों के अच्छे दिन