Top Story
  •  *राज्यपाल के साथ सरकार ने किया फ्रॉड  - बृजमोहन अग्रवाल*

    *राज्यपाल का अभिभाषण अंग्रेजी में अलग हिंदी में अलग*

    *राज्यपाल के साथ फ्रॉड करने वाली सरकार को 1 मिनट भी पद में बने रहने का अधिकार नहीं -बृजमोहन अग्रवाल*

     

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर जालसाजी का आरोप लगाया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश के संसदीय इतिहास में यह पहली बार हुआ होगा कि किसी राज्य के राज्यपाल जो विधानसभा में भाषण करते हैं वह अलग हो और जो सदन में सदस्यों को बांटा जाए वह अलग हो। राज्यपाल प्रदेश संवैधानिक प्रमुख हैं, विधानसभा के प्रमुख हैं उनके बिना दस्तखत के कोई नियम कानून लागू नहीं होता। अगर यह सदन के बाहर होता तो फ्रॉड होता 420 का अपराध दर्ज होता। इस सरकार ने राज्यपाल ने जिस भाषण की अनुमति नहीं दी उसे सदन में बटवा दिया यह भी चारसौ बीसी ही है। हमने सदन से कॉपी निकाली है। अंग्रेजी में जो राज्यपाल का अभिभाषण लिखा है वह अलग है और जो हिंदी का बांटा गया वो अलग है। ऐसी सरकार जो राज्यपाल के साथ फ्राड कर सकती है उसे 1 मिनट पद पर नहीं रहना चाहिए। इस मामले को लेकर हमने विशेषाधिकार भंग और अवमानना की सूचना दी है। आवश्यकता होगी तो कानूनी सलाह लेकर जो जालसाजी की गई है राज्यपाल के अभिभाषण मुद्दे पर हम न्यायालय जाएंगे और सरकार पर कानूनी कार्रवाई का आग्रह करेंगे। CG 24 News-Singhotra

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर लगाया घोटाले का आरोप
    विधानसभा अपडेट कोंडागांव में पंचायत विभागों के जरिये डीएमएफ फंड में गड़बड़ी का मोहन मरकाम ने लगाया आरोप कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूछा था सवाल मोहन मरकाम का आरोप DMF फंड के बंदरबाट का आरोप....विधानसभा की समिति से जांच की मांग उठाई....मोहन मरकाम के सवाल और गंभीर आरोप पर विपक्ष ने किया हंगामा....विपक्षी सदस्यो ने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोप को गंभीरता से लेकर इस्तीफा की मांग की.... 7 करोड़ की गड़बड़ी है अधिकारी पर कार्यवाही करेगे क्या:- मोहन मरकाम जांच का दिया मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिया आश्वासन....राज्य स्तर के अधिकारी से होगी जांच....धर्मजीत सिंह ने कहा देखो मरकाम आज भय मुक्त हो कर पूछ रहे है....अधिवेशन में फोटो तो लगाई नही अब ऐसे सवाल नही तो क्या करेगे बेचारे एक महीने के टाइम लिमिट में रिपोर्ट आ जायेगी :- रविन्द्र चौबे . मरकाम बार कर रहे है विधानसभा समिति से जांच की मांग....विपक्ष ने लगाया आरोप पार्टी अध्यक्ष की मांग भी सरकार नही सुन रही
  • *स्मार्ट राजधानी के स्मार्ट शौचालय की कहानी*

    *शौचालय की कहानी* 

    मैं शौचालय हूं, मुझ पर सरकार ने प्रति शौचालय 6 लाख रुपए अर्थात 5 शौचालय के एक सेट पर 30 लाख रुपए खर्च किए थे, लेकिन अब तक मेरा उपयोग किसी ने नहीं किया, शुरू शुरू में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कुछ लोगों ने मुझे चेक करने, मेरे द्वारा दी जाने वाली आधुनिक तरीके की सेवाओं को परखने के लिए उपयोग था उसके बाद कभी कभार ही किसी ने मेरा उपयोग किया | नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जिम्मेदार अधिकारियों ने तमाम शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया और मैं देखरेख के अभाव में बद से बदतर स्थिति में पहुंच गया | करोड़ों की लागत से जनता की सुविधा के लिए बनाए गए स्मार्ट शौचालयों की देखभाल के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया | इन अधिकारियों को कमांड करने वाले निगम के महापौर एजाज ढेबर और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने संज्ञान क्यों नहीं लिया ? अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन क्यों नहीं किया ? समझ से परे है | रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर की पत्रकार वार्ता में स्मार्ट रायपुर के स्मार्ट शौचालयों के बंद होने की जानकारी देकर उनका ध्यान आकर्षित किया गया तो महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकार को आड़े हाथों लेते हुए कैमरों के सामने ही सफेद झूठ बोलते हुए कहा कि आप अभी बहुत दिनों से उधर गए नहीं है, शौचालय चालू हैं |

     

    महापौर एजाज ढेबर ने साफ कहा कि सभी शौचालयों को मैंने स्वयं चालू करवाया है हो सकता है मेंटेनेंस के नाम से बंद हों | इन वीडियो को देखकर आप ही फैसला कीजिए कि महापौर एजाज ढेबर सच बोल रहे हैं या यह कैमरा झूठ बोल रहा है ? यह जेल रोड पर अंबेडकर अस्पताल के बाहर का आधुनिक स्वचालित 30 लाख के शौचालय का है, इस शौचालय में लाइट नहीं है, सभी दरवाजे बंद हैं,पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, शौचालय के सामने और आसपास गंदगी का आलम है, लोग बाहर ही बाथरूम करने मजबूर हैं | यह टूट-फूट और गंदगी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण है | अब इस दूसरे शौचालय को देखिए यह कटोरा तालाब के सामने कैनाल रोड का है इसके सिक्के डालने वाले आधुनिक सिस्टम टूटे उखड़े हैं शौचालय के अंदर की स्थिति से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका उपयोग बरसों से बंद है अंदर सब कुछ टूटा फूटा है ईट पत्थर भरे पड़े हैं परंतु महापौर की नजर में यह शौचालय भी चालू है | स्मार्ट रायपुर का यह तीसरा स्मार्ट आधुनिक शौचालय कैनाल रोड पर ही आनंद नगर के सामने का है यहां भी सभी शौचालयों के सभी दरवाजे बंद हैं, क्वाइन सिक्के डालने का सिस्टम टूटा फूटा है, शौचालय के ऊपर झाड़ - झंगाड़ शौचालय के मेंटनेंस का प्रमाण हैं जो अपना और इनका उपयोग करने वाले जरूरतमंदों के दर्द की गाथा सुना रहे हैं | खासकर महिलाओं को होने वाली असुविधा का अंदाजा कौन लगाएगा ? छत्तीसगढ़ की स्मार्ट राजधानी के मात्र 3 स्मार्ट आधुनिक शौचालयों का जब यह हाल है तो पूरी राजधानी के शौचालय की क्या स्थिति होगी आसानी से समझा जा सकता है | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री, सभी मंत्री और तमाम वरिष्ठ अधिकारी निवास करते हैं, अगर वहां बंद शौचालयों को चालू बताया जा रहा है तो पूरे प्रदेश के सभी विभागों के निर्माण उनकी गुणवत्ता के साथ-साथ निर्मित व्यवस्थाओं के सुचारू चलने पर भरोसा कैसे किया जा सकता है ? छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव हैं, शासन प्रशासन की इस तरह की लापरवाही चुनावी मुद्दे का रूप ले सकती है जो कांग्रेसी सरकार के लिए सिरदर्द बन सकता है, जनता के गाढ़े पसीने की कमाई से टैक्स के रूप में वसूली गई राशि का दुरुपयोग शासन प्रशासन की आंख के सामने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाना जनता बर्दाश्त नहीं करेगी, कहीं ना कहीं यह दुख - दर्द और आक्रोश वोटों के रूप में सामने आ सकता है | CG 24 News-Singhotra

  •  *सिख गुरुओं के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी - पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज*
    *सिख गुरुओं के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी - पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज* सिख समाज के सभी दस गुरुओं के खिलाफ फेसबुक पर धर्म विरोधी टिप्पणी करने के मामले में राजधानी रायपुर के एक वरिष्ठ पत्रकार पर सिविल लाइन थाने में जुर्म दर्ज किया गया है | सिख समाज के गुरुओं के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी की जानकारी मिलते ही राजधानी रायपुर के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ओके अध्यक्षों द्वारा तेलीबांधा स्थित बाबा बुड्ढा जी गुरुद्वारा मैं आवश्यक बैठक कर इस टिप्पणी की निंदा करते हुए टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने एकमत से फैसला किया बैठक के बाद सैकड़ों की संख्या में सभी गुरुद्वारों के प्रधान एवं समाज के प्रमुख थाना सिविल लाइन पहुंचे | फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले पत्रकार गिरीश केशरवानी एवं अन्य के खिलाफ शिकायत के बाद धारा 295 ए के तहत जुर्म दर्ज किया गया | सिख धर्म गुरुओं के खिलाफ की गई टिप्पणी से सिख समाज में रोष व्याप्त है | थाना सिविल लाइन में गुरुद्वारा स्टेशन रोड के प्रधान सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, इंदर सिंह छाबड़ा, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत, सुरजीत सिंह छाबड़ा, राजू गुंबर, मोनू सलूजा, सोनू सलूजा, अवनीत सिंह सहित उपस्थित अन्य सभी लोगों ने धर्म विरोधी टिप्पणी करने के मामले में आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की | अगर कोई व्यक्ति भारतीय समाज के किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करता है या उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करता है या इससे संबंधित वक्तव्य देता है, तो वह आईपीसी (IPC) यानी भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 295 ए के तहत दोषी माना जाएगा यह अजमानती धारा है |
  •  *शिक्षित युवाओं के लिए 14 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प
    *शिक्षित युवाओं के लिए 14 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प* रायपुर 09 मार्च 2023/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से डोमिनोस पिज्जा एवं कारोहम एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा बिजनेस / गेस्ट डिलाईट एसोसियेट्स एवं एकाउंटेंट के 430 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं एवं स्नातक (टैली ईआरपी 9 एम. एस. ऑफिस के व्यावहारिक ज्ञान सहित) आवेदक भर्ती के लिए पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 10 से 25 हजार रूपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
  • निगम के पदाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, सफाई कामगारों के साथ सीएम की होली
    *होली रंगों और खुशियों का त्योहार, शांति और सौहार्द्र पूर्वक मनाएं - मुख्यमंत्री श्री बघेल* रायपुर 07 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रंगों के पर्व होली के अवसर पर राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने निगम परिवार द्वारा आयोजित समारोह में प्रदेशवासियों, निगम के पदाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, सफाई कामगारों को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। महापौर ढेबर ने गौठान में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा गोबर से बने गुलाल से तिलक लगाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्यौहार है। जीवन में खुशियों के रंग लाने के लिए छोटे -बडे़, गरीब -अमीर सबको पुराने गिले-शिकावे भुलाकर सभी को त्यौहार मनाना चाहिए। तभी जीवन में खुशियों के रंग चढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस पर्व के दौरान शहर में सौहार्द्रपूर्ण अच्छा वातावरण रहे, बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी मिलकर इस पर्व को मनाएं और आपस में होली की खुशियां बांटे। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के महापौर से कहा कि होली के पर्व के दौरान शहर की साफ-सफाई और पानी सप्लाई की व्यवस्था को सुचारू रखने की जरूरत है। क्योंकि इस पर्व में सबसे ज्यादा उपयोग पानी का होता है। इस अवसर पर संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग राजेंद्र तिवारी, अध्यक्ष गौ सेवा आयोग महंत रामसुंदर दास, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग ज्ञानेश शर्मा, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा और एमआईसी सदस्य एवं सभी पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। CG 24 News-Singhotra
  • छत्तीसगढ़ का बजट एक नजर में : आगामी विधानसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए तो नही !
    *भरोसे का बजट, प्रमुख घोषणाएं* शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी। 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800 ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000 की जगह 50 हजार रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज और प्रदेश के इतिहास में 17 लाख 96000 किसानों को 8744 करोड़ के लिए माफी का लाभ देने का काम केवल हमारी सरकार ने किया है 9000 के आधार सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया 2019 किसानों मजदूरों व नर्सिग परिवारों महिलाओं और युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण हुआ है छत्तीसगढ़ी तीसरा ग्रामीण खेलकूद एवं लोक संस्कृति को पुनः सहेज कर अन्य छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाया नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के चिन्हारी को आधार मानकर हमने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया जनता के छत्तीसगढ़ की जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए तमाम बाधाओं के बीच भी हम अपने निर्णय पर अडिग रहे किसानों को उनकी उपज का उचित लाभ देने के लिए राजीव गांधी किसान योजना की शुरुआत की गई 2018 के धान फसल के लिए किसानों को 6000 22 करोड़ के पोषाहार राशि भुगतान करने का काम हमारी सरकार ने किया है गौरव की बात है कि मात्र 4 वर्ष की अवधि में हमारी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में पहचान मिली है देश के अन्य राज्यों में भारत सरकार ने भी समय-समय पर इसे रेखांकित किया है इसके लिए मैं प्रदेशवासियों को साधुवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से हमारी सोच को सही साबित करने का काम किया है इस पर पुराने किसानों को तो हमने सर्वाधिक धान खरीदी का नया किर्तीमान किया है शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नवीन योजना शुरू की जाएगी रोजगार एवं पंजीयन केंद्र में पंजीकृत कक्षा 12वीं पास 18 से 35 वर्ष के युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से कम होगी उन्हें अधिकतम 2 वर्ष तक ₹25 प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की घोषणा करता हूं जिसके लिए 250 करोड का नवीन में रखा गया है राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्धारण का आधार बने उपज की खरीदी एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर वनवासियों को आर्थिक स्वालंबन की दिशा में भी सार्थक काम हुआ है आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय ₹3250 से बढ़ाकर ₹5000 प्रतिमाह टीकाकरण 40660 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मासिक मानदेय की राशि 6500 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹10000 दिव्यांगों एवं विधवा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत भी जाने वाली मानसिक मासिक पेंशन की राशि साड़ी 300 से बढ़ाकर ₹500 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता कार्यकर्ताओं का मानदेय ₹4500 से बढ़ाकर ₹7500 प्रतिमाह करता हूं विद्यालयों में कर स्वच्छता कर्मियों का मानदेय ₹25 से बढ़ाकर ₹28 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता हूं राज्य के आपत्ति विपत्ति एवं प्रशासनिक कार्यों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने वाले होमगार्ड के जवानों के मामले में न्यूनतम ₹6200 और अधिकतम ₹6400 की घोषणा करता हूं जाने वाली सहायता राशि को ₹25000 से बढ़ाकर ₹50000 किए जाने की घोषणा करता हूं इसके लिए 38 करोड़ का प्रावधान प्रदेश के उच्च गुणवत्ता की मूलभूत सुविधाओं के विकास के विकास हेतु अधोसंरचना विकास कार्यो को प्राथमिकता दी जाएगी नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न शहरी अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की तर्ज पर शहरी क्षेत्र भी निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी और योगी पार्कों में लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना के प्रोत्साहन हेतु 50 करोड़ का प्रावधान है ऐसी बातों को पब्लिक स्कूलों की भांति अंग्रेजी माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2020 21 में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यालय भवन हेतु सहायता एवं आधुनिक साधन उपलब्ध कराने के लिए नवा रायपुर अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने का प्रस्ताव है [3/6, 12:43] Lovee Singhotra: 101 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने का प्रस्ताव 870 करोड़ का प्रवाधान है [3/6, 12:44] Lovee Singhotra: दो संहिता के प्रचुर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है आर्थिक स्थिति अध्यक्ष महोदय अब मैं राज्य के आर्थिक स्थिति का विवरण सदन के सामने प्रस्तुत करता हूं [3/6, 12:48] Lovee Singhotra: रेशम के अनुसार इस भाव पर वर्ष 2021 22 की तुलना में चालू वर्ष के सकल राज्य घरेलू उत्पाद उत्पाद में 8% की वृद्धि का अग्रिम अनुमान है जबकि इसी अवधि में भारत सरकार के सकल घरेलू उत्पाद में 7% वृद्धि के अनुमानित वर्ष 2022 23 मई भाव पर राज्य का सकल घरेलू उत्पाद वर्ग 2021-22 में 406416 करोड़ से बढ़कर 2022 23 में 457608 तारों होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष की तुलना में 12.60% अधिक है 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय ₹120700 की तुलना में वर्ष 2022 में ₹133898 होने का अनुमान है कि गत वर्ष की तुलना में [3/6, 12:48] Lovee Singhotra: कितना सुकून के गुणवत्ता परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान इन सभी प्रयोगशालाओं को एनपीएल से संबद्धता दिलाने हेतु प्रथक प्रथक से बजट में रखा गया है [3/6, 12:48] Lovee Singhotra: संबंधित आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु नवा रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापना की जाएगी इसके लिए नवीन मत में दो कोरोनावायरस का प्रधान विकासखंड मुख्यालय के में स्कूल को उद्यानिकी फसलों की गुणवत्ता पूर्ण और रोपण उपलब्ध कराने हेतु हाईटेक नर्सरी की खदान में पान अनुसंधान केंद्र की स्थापना एवं भवन निर्माण हेतु नवीन मदमे 25000000 का प्रधान [3/6, 12:51] Lovee Singhotra: *- चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8% वृद्धि का अग्रिम अनुमान।* *- केंद्र के 4.1% की तुलना में 4.8% दर से वृद्धि का अनुमान है।* *- राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं।* *- प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान।* [3/6, 12:51] Lovee Singhotra: *- चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8% वृद्धि का अग्रिम अनुमान।* *- केंद्र के 4.1% की तुलना में 4.8% दर से वृद्धि का अनुमान है।* *- राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं।* *- प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान।* [3/6, 12:51] Lovee Singhotra: *भरोसे का बजट, प्रमुख घोषणाएं* शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी। 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800 ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000 की जगह 50 हजार रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज। [3/6, 12:51] Lovee Singhotra: *उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में centre of excellence की स्थापना की जाएगी* : *छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है।* *1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है।* *राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान।* *रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान।* *- आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।* *- विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान।*। CG 24 News-Singhotra
  • छत्तीसगढ़ के जसराज सिंह देश के पहले वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अवॉर्ड विजेता
    *World Wide Book of World records & Asia Book of records Holder jasraj* वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड *Asia Book of records holder* एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स *1. सबसे तेज 2 मिनट में 100 डिविजन सम्स सॉल्व करने वाला देश का पहला छात्र बना जसराज सिंह* 2. सबसे तेज गुणा करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला नन्हा छात्र | मात्र 10 साल के जसराज सिंह ने देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है | मास्टर जसराज सिंह पूरे भारत में सबसे तेज, सबसे कम समय में 100 डिवीजन में तीन डिजिट को 1 डिजिट से भाग देने वाले देश के पहले छात्र हैं | तथा सबसे कम समय में किसी भी 2 डिजिट को किसी भी एक डिजिट से गुणा करके उसका उत्तर बताने वाले रायपुर के जसराज सिंह ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है| फोर्थ क्लास में पढ़ने वाले जीडी गोयनका स्कूल के छात्र जसराज सिंह बचपन से ही मेधावी रहे हैं | उनकी प्रतिभा को और निखारने के लिए उनकी माता जसप्रीत कौर तथा पिता तरसेम सिंह ने उसे मेंटल अर्थमेटिक क्लासेस में भेजा | अपने स्कूल की पढ़ाई के अलावा यूसीमैस अबेकस में लगातार 4 वर्षों से अर्थमैटिक का ज्ञान प्राप्त कर जसराज ने ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है | मास्टर जसराज बड़े होकर अपने नाना देवेंदर सिंह ढिल्लन की तरह समाज सेवा करना चाहते हैं, वे अपने नाना देवेंदर सिंह ढिल्लन को अपना आदर्श मानते हैं | जसराज को गुरुद्वारे जाना और कीर्तन शबद सुनना अच्छा लगता है | *इसके अलावा छत्तीसगढ़ के जसराज सिंह ने अनेकों रिकॉर्ड प्राप्त किए हैं |* जसराज सिंह का कहना है कि बड़े होकर आर्मी के माध्यम से देश सेवा करूंगा | अपनी इस उपलब्धि के लिए जसराज सिंह अपने माता-पिता, नाना - नानी तथा अपनी कोचिंग टीचर वंदना तांगसे के मार्गदर्शन एवं सहयोग को प्रमुख कारण बताते हैं | CG 24 News
  • छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के मिशन 2023 की तैयारी - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पहली बार छत्तीसगढ़ में एक साथ
    *आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 05 मार्च को प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से जोरा ग्राउंड, रायपुर में होगा संवाद - गोपाल राय , मंत्री,दिल्ली सरकार और प्रदेश चुनाव प्रभारी,आप।* *पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे - गोपाल राय ,कैबिनेट मंत्री,दिल्ली सरकार और प्रदेश चुनाव प्रभारी,आप।* *प्रदेश वासियों को मूल भूत सुविधाओं जैसे किसानों की समस्या,शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी, बिजली, आदिवासियों और जनसुरक्षा ,अकूट भ्रष्टाचार अब मुख्य मुद्दे- गोपाल राय ,कैबिनेट मंत्री,दिल्ली सरकार और प्रदेश चुनाव प्रभारी,आप।* *जोरा ग्राउंड, कृषि विश्वविद्यालय के सामने,जी. ई.रोड,रायपुर में कार्यकर्ता संवाद की तैयारी लगभग पूरी - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता,आप।* *पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व जोश और उत्साह, प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ने की संभावना -- संजीव झा, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता,आप।* दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने आज रायपुर पहुंच कर रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस ली और आधिकारिक तौर पर बताया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 05 मार्च 23 को प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से जोरा ग्राउंड, रायपुर में संवाद करेंगे। प्रदेश कार्यकर्ता संवाद के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रायपुर आ रहे है। छत्तीसगढ़ में 2023 में विधान सभा चुनाव को देखते हुए यह हम सभी आप कार्यकर्ताओं के लिए गौरव,अभिमान और अति उत्साहित करने वाला श्रण है। हमारे शीर्ष नेतृत्व का रायपुर आगमन और प्रदेश कार्यकर्ता संवाद ,आप छत्तीसगढ़ के लिए 2023 विधान सभा चुनाव की तैयारी को और मजबूती प्रदान करेगा और कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह वर्धन के साथ जोश भर आगे बढ़ाएगा। प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि प्रदेश कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम रायपुर में जोरा ग्राउंड, कृषि विश्वविद्यालय के सामने,जी. ई.रोड,में होगा और कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व जोश और उत्साह है और प्रदेश भर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है जिसकी प्रदेश के उत्तर, दक्षिण और मध्य जोन स्तर पर तैयारी चल रही है। प्रदेश प्रभारी संजीव झा के मार्गदर्शन में जिलावार कार्यकर्ता संवाद में विशेष रूप से अभूतपूर्व सफलता और मजबूत संगठन के फलस्वरूप ही प्रदेश कार्यकर्ता संवाद का आयोजन 05 मार्च 23 को निश्चित किया गया है जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कार्यकर्ताओं में 2023 की चुनाव तैयारी पर चर्चा कर रणनीति तय करेंगे। प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने चर्चा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब प्रदेश वासीयो को मूल भूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली, पानी , किसानों की समस्या, आदिवासियों का हक और जनसुरक्षा के नाम पर मुद्दे जो पिछली सरकारों के काल में सिर्फ खाना पूर्ति बनकर रह गए है उसपर विस्तार से काम करेगी और जन साधारण तक अपनी gurantee ले कर जायेगी।बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने पिछले 23 सालों में सिर्फ नाम के काम का दिखावा भर किया और अकूट भ्रष्टाचार लगातार हो रहा है । कांग्रेस सरकार क़ानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल हो गई है इसके कई उदहारण रोज देखने सुनने को मिल रहे है। दिल्ली में केजरीवाल की आप सरकार ने जिस प्रकार पूरी दिल्ली में सिर्फ 5साल में बहुत से कार्य किए फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? मुफ्त बिजली (सीमित ) और बिजली के भाव बिलकुल बढ़े नही और मुफ्त पानी भी दे रही है और स्वास्थ्य जांच और दवाई मुफ्त दे रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में ये सब अब भी कोसो दूर है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे लोकलुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते हुए छल से वोट लेने की राजनीति में लिप्त है। पंजाब में नवनिर्मित भगवंत मान की आप सरकार ने छोटे से कार्यकाल में ही प्रदेश वासियों से किए गए बिजली ,पानी ,स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती से सुविधाएं दी है वो पंजाब के वासियों के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि है। संगठन विस्तार के तहत पूरे प्रदेश के सभी जिला में जिला प्रभारी और जिला सचिव ,लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव की घोषणा कर दी गई है।विधानसभा वार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा कर 455 ब्लॉक अध्यक्ष भी नियुक्त किए जा चुके है जो संगठन विस्तार को आगे सर्किल इंचार्ज और बूथ स्तर तक ले जायेंगे। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब मजबूती से चल रही है। संजीव झा ने अंत में कहा कि प्रदेश के हर गांव से ग्रामवासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बनाने का रास्ता प्रशस्त होता दिखाई दे रहा है।प्रदेश वासी आम आदमी पार्टी को अवसर दे कर एक बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुके है। CG 24 News-Singhotra
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नाराज हैं विधानसभा अध्यक्ष :  नहीं आ रहे सदन में
    बिग ब्रेकिंग बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान छत्तीसगढ़ विधानसभा का बड़ा मामला चर्चा में है , प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि किसी टिप्पणी से नाराज छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत विधानसभा की कार्यवाही से किनारा कर रहे हैं | चरण दास महंत आज 3 मार्च को भी सदन की कार्यवाही में उपस्थित नहीं हुए, यह जानकारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से साझा की | मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में मीडिया के सामने यह बात रखते हुए खुलासा किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यशैली छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को भी पसंद नहीं आई और उनकी किसी टिप्पणी से नाराज होकर चरण दास महंत विधानसभा की कार्यवाही संचालित नहीं कर रहे हैं | CG 24 News-Singhotra
  • एक मार्च से रायपुर में घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी

    घरेलू रसोई गैस और महंगी मिलेगी -  रायपुर में घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 1174 रुपये पहुंच गया

    दिसंबर 2020 में 665 रुपये में उपलब्ध घरेलू रसोई गैस के दाम अब 509 रुपये बढ़कर 1174 रुपये हो गए।

    रायपुर।  मार्च का महीना लगते ही आम उपभोक्ताओं के लिए महंगाई की मार और बढ़ गई है। पहले से ही रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से त्रस्त आम उपभोक्ताओं को अब घरेलू रसोई गैस और महंगी मिलेगी। बुधवार एक मार्च से रायपुर में घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 1174 रुपये पहुंच गया। इसके साथ ही व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतें भी 2309 रुपये हो गई है। पांच किलो का छोटा सिलिंडर भी अब 430 रुपये में मिलेगा। रसोई गैस के साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। ​बीते सवा दो वर्ष में ही रसोई गैस की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिये वाराणसी में 10 किमी तक गुलाब की पंखुड़ी बिछाई गयी थी : कांग्रेस
    *गुलाब से गुलाल पर भाजपा अनर्गल प्रलाप कर रही-कांग्रेस* *राजेश मूणत को सनातन परंपरा का ज्ञान नहीं* रायपुर/28 फरवरी 2023। गुलाब की पंखुड़ी से गुलाल बनाये जाने पर भाजपा द्वारा दिये गये बयान को कांग्रेस ने मुद्दाविहीन भाजपा का प्रलाप बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पुष्प देवी-देवताओं पर चढ़ाया जाय, देवालयों पर चढ़ाया जाय, पुष्पगुच्छ के रूप में किसी का स्वागत किया जाय, हार के रूप में राजनेताओं का स्वागत किया जाय, उसके बाद फूल का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण उपयोग होता है उससे खाद बनाया जाय, इत्र बनाया जाय या अगरबत्ती बनाया जाय अथवा गुलाल बना कर उपयोग किया जाय। गुलाब की पंखुड़ी से गुलाल बनाया जा रहा तो इसमें भाजपा क्यों हाय तौबा मचा रही है? प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राजेश मूणत को सनातन धर्म का ज्ञान नहीं है। दरअसल पारिवारिक संस्कार में उन्हें हिन्दू धर्म और सनातन परंपरा ज्ञान नहीं मिला है। पुष्प और पत्र पवित्र वस्तु मानी जाती है। उसका जब नये सिरे से पूर्ण संस्कारित और परिशोधित कर दिया जाय तो वह फिर से पवित्र हो जाती है। हिन्दू धर्म में बेलपत्र को सहस्त्रबार धोकर उपयोग किया जाता है उसी प्रकार जब फूल इत्र, गुलाल, अगरबत्ती, धूपबत्ती के रूप में परिवर्तित हो जायेगी तो नये स्वरूप में वह फिर से पवित्र हो जायेगी। राजेश मूणत को सनातन परंपरा की दुहाई देने से पहले किसी हिन्दू धर्म के जानकार से हिन्दू परंपराओं का ज्ञान लेना चाहिये। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिये वाराणसी में 10 किमी तक गुलाब की पंखुड़ी बिछाई गयी थी उसके बाद बनारस में भी उससे गुलाल बनाया गया था तब भाजपा को सनातन परंपरा की याद नहीं आयी थी।