National News
  • Gold Silver Price Today : सोने-चाँदी के कीमतों में तेजी, यहाँ से चेक करें ताजा भाव

    Gold Silver Price Today : शादियों के सीजन में सोने-चाँदी खरीदने वालो को बड़ा झटका लगा है। बीते कई दिनों से एक रेंज में चल रहे सोने के भाव आज अचानक 670 रुपये बढ़ गए। वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में भी 1100 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है।

    HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 670 रुपये की तेजी के साथ 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में सोना 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी 1,150 रुपये की तेजी के साथ 76,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

    Gold Silver Price Today : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक – कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, ’दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 670 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 2,015 डॉलर प्रति औंस और 25.34 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

  • क्या आप भी पाना चाहते है किसी विशेष कार्य में सफलता, तो जरूर करे ये स्तुति

    Shri krishna Ashtakam: बुधवार का दिन भगवान श्रीकृष्ण और गणेशजी को समर्पित होता है। इस दिन श्रीकृष्ण जी संग राधा रानी की पूजा उपासना की जाती है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु त्रेता युग में भगवान राम और द्वापर युग में श्रीकृष्ण के रूप में अवतरित हुए थे। धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से जातक के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। वहीं, श्रीजी की कृपा से घर में सुख और समृद्धि आती है। इसके लिए साधक बुधवार के दिन भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा उपासना करते हैं। अगर आप भी किसी विशेष काम में सिद्धि या सफलता पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन श्री कृष्णाष्टकम् स्तुति जरूर करें।

  • TRANSFER NEWS : नए IAS अधिकारियों की हुई पदस्थापना, देखे लिस्ट

    TRANSFER NEWS : मध्य प्रदेश को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 नए अधिकारी मिले हैं, इनकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है जिसके बाद पदस्थापना के आदेश जारी किये गए हैं। सभी नए IAS अधिकारियों को सहायक कलेक्टर के पद पर अलग अलग जिलों में पदस्थ किया गया है।

     

    सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश ने पदस्थापना आदेश जारी करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश संवर्ग को आवंटित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2022 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों का लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम चरण का प्रशिक्षण समाप्त हो गया है, उनकी प्रदेश में प्रशिक्षण के लिए अलग अलग जिलों में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थापना की जाती है।

  • 8 महीने की बच्ची को ग्राइंडर में डालकर काटा, माता- पिता ही बन गए मासूम के कातिल

    दुनिया में बच्चे और माता-पिता का रिश्ता सबसे प्यारा और अटूट माना जाता है। कहते है माता पिता अपनी औलाद पर आने वाली हर परेशानी को खुद पर ले लेते है। ताकि उनके बच्चों को किसी तकलीफ से न गुजारना पड़े। लेकिन हाल ही में ऐसी खबर आई जिसने बच्चे और मां- बाप के बीच के रिश्ते को शर्मशार कर दिया।

    एक नन्हीं सी बच्ची जिसने अभी सही से आंखें भी नहीं खोली थी, उसके माता पिता ही उसके जान के दुश्मन बन गए। कलयुगी मां बाप ने 8 महीने की बच्ची को ग्राइंडर में डालकर छोटे-छोटे हिस्सों में काटा गया। उसके शरीर के बारिक टुकड़ों को पॉलिथीन में भरकर कूड़े में फेंक दिया गया। ये घटना रूस की है। आरोपी पिता का नाम याकोव मायबोरोदा (Yakov Maiboroda) है जबकि मां का नाम नास्टेसिया (Anastasia Maiboroda) है।

    इस कपल ने पुलिस को अपनी 8 महीने की बेटी के किडनैप होने की खबर दी। पुलिस ने जांच शुरू की। जब हकीकत सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल इस कपल के बीच काफी समय से लड़ाई चल रही थी। कुछ दिन पहले दोनों का घर में काफी झगड़ा होने लगा। गुस्से में याकोव ने अपनी पत्नी को लात मारी, लेकिन ये लात पत्नी के बजाय 8 महीने की बेटी को लग गई और उसकी वहीं मौत हो गई। इसके बाद इस कपल ने खुद को बचाने के लिए बच्ची की किडनैपिंग की कहानी गढ़ी। बच्ची की लाश को ठिकाने लगाने के लिए इन्होंने उसको ग्राइंडर में डाल दिया ताकि बच्ची के लाश का पता ही न चल पाए। लाश के बारिक टुकड़ों को प्लास्टिक बैग में भरकर ये ठिकाने लगा आए, लेकिन पुलिस को शक हो गया और आरोपियों का खौफनाक राज दुनिया के सामने आ गया। दोनों माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने वो ग्राइंडर भी बरामद कर लिया है जिसमें बच्ची की लाश के टुकड़े किए गए थे।

  • अब इस मामले में बढ़ी राहुल गांधी की मुश्किलें, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

    नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की परेशानियां कम होने के स्थान पर बढ़ती ही जा रही है। अब कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की वीर सावरकर केस में मुश्किल बढ़ गईं हैं।  खबरों के अनुसार, इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दायर परिवाद में न्यायालय की ओर से यूपी पुलिस को जांच कराने का आदेश दिया गया है। एमपीएमएलए के विशेष एसीजेएम अम्बरीष श्रीवास्तव की ओर से इस मामले में आगामी तारीख 6 जून निर्धारित की गई है।

    वहीं पुलिस को इस संबंध में जांच रिपोर्ट 1 माह में कोर्ट को सौंपने को कहा है।  गौरतलब है कि इस कोर्ट में सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव नृपेंद्र पांडेय ने इस संबंध में राहुल गांधी पर कोर्ट में मुकदमा चलाने के आदेश जारी करने की मांग की थी।  नृपेंद्र पांडेय ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जानबूझकर राहुल गांधी ने सार्वजनिक मंच से वीर सावरकर की आलोचना करने का अरोप लगाया था।  आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पहले ही मोदी सरनेम पर दिए गए बयान पर सजा मिल चुकी है। इस कारण उन्हें संसद की सदस्यता भी गंवानी पड़ी है।

  • Chanakya Niti: जीवन में बनना चाहते हैं सफल व्यक्ति, तो ये 3 आदतों को आज ही त्याग दें

    Chanakya Niti: आजकल हर कोई सफल इंसान बनना चाहता है। इसके लिए कुछ लोग कड़ी मेहनत करते हैं, तो कुछ लोग निंजा टेक्निक (शॉट कट) अपनाते हैं। मेहनत और सत्य मार्ग पर चलने वाले एक दिन जरूर सफल इंसान बनते हैं। वहीं, बुरे कर्म करने वाले धनवान तो बन जाते हैं, लेकिन गलत कार्य कर धन जमा करने की वजह से उसके धन का एक दिन जरूर नाश हो जाता है। अगर आप भी अपने जीवन में सफल इंसान बनना चाहते हैं, तो आचार्य चाणक्य की इन 3 बातों का जरूर ध्यान रखें। आइए जानते हैं-

    दुराचारी च दुर्दृष्टि: दुराऽऽवासी च दुर्जनः।

    यन्मैत्री क्रियते पुम्भिर्नरः शीघ्र विनश्यति॥

    -आचार्य चाणक्य कहते हैं कि बुरे कर्म करने वाले लोगों से दूर रहना चाहिए। अगर आप बुरे कर्म करने वाले लोगों की संगति में हैं, तो आप भी एक दिन जरूर बुरे बन जाएंगे। संत के संगत से व्यक्ति में सात्विक विचारधारा आती है। वहीं, गलत लोगों के संगत से व्यक्ति बुरा बन जाता है। इसके लिए बुरे लोगों से दूर रहें। वहीं, बुरे कर्म करने से भी भाग्य बिगड़ जाता है।

    -आचार्य चाणक्य की मानें तो बिना किसी कारण के किसी को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से भी सावधान रहना चाहिए। बुरे लोगों के साथ रहने से उसके द्वारा किए कार्य में आप भी संलिप्त रह सकते हैं। बुरे कर्म करने वाले लोगों का दिन जब खराब होता है। उस दिन से आपका भी बुरा समय प्रारंभ हो जाएगा। छल, कपट और अकारण किसी को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से सावधान रहना चाहिए।

    -आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दूषित जगहों पर नहीं रहना चाहिए। अगर आप दूषित जगहों पर रहते हैं, तो आप बीमार हो सकते हैं। साथ ही मानसिक रूप से विचलित हो सकते हैं। इसके लिए बुरे कर्म करने वाले, दूषित जगह और दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले से दूर रहना चाहिए। आसान शब्दों में कहें तो इन 3 आदतों को तत्काल ही त्याग देना चाहिए।

  • Aaj Ka Panchang: आज 03 मई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 03 मई 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - बैशाख
    अमांत - बैशाख

    तिथि

    त्रयोदशी - 11:49 पी एम तक

    नक्षत्र

    हस्त - 08:56 पी एम तक

    योग

    हर्षण - 11:28 ए एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय -05:39 ए एम
    सूर्यास्त - 06:55 पी एम
    चन्द्रोदय - 04:45 पी एम
    चन्द्रास्त - 04:40 ए एम, मई 03

    अशुभ काल
    राहुकाल- 12:18 पी एम से 01:58 पी एम
    यम गण्ड - 07:19 ए एम से 08:59 ए एम
    गुलिक काल- 10:38 ए एम से 12:18 पी एम
    दुर्मुहूर्त - 11:52 ए एम से 12:45 पी एम
    वर्ज्यम् - 05:09 ए एम, मई 04 से 06:48 ए एम, मई 04

    शुभ काल
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:13 ए एम से 04:56 ए एम
    अमृत काल - 02:38 पी एम से 04:19 पी एम

    योग
    सर्वार्थ सिद्धि योग - 05:39 ए एम से 08:56 पी एम

  • Horoscope 3 May 2023 : इन राशि वालों को मिलेंगे कारोबार में लाभ के अवसर, पढ़ें अपनी राशि का हाल

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष-वाणी में मधुरता रहेगी। मन प्रसन्न रहेगा। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। कारोबारी कार्यों के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। यात्रा लाभप्रद रहेगी, परन्तु खर्च भी बढ़ेंगे। त तनाव की अधिकता रहेगी।

    वृष-नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, परन्तु कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के साथ किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। आय में वृद्धि भी होगी। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भाइयों का सहयोग मिलेगा।

    मिथुन-मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें। कारोबार विस्तार के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाने के योग बन रहे हैं। कुटुम्ब के किसी बुजुर्ग से धन की प्राप्ति हो सकती है। तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। क्रोध की अधिकता रहेगी।

    कर्क-मन प्रसन्न तो रहेगा, परन्तु कुछ मानसिक परेशानियां भी हो सकती है। धैर्यशीलता में कमी भी हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। यात्रा के योग हैं।

    सिंह-आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परन्तु धैर्यशीलता में कुछ कमी भी आ सकती हैं। संयत रहें। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। सुखद समाचार की प्राप्ति होगी।

    कन्या- मन में उतार-चढ़ाव रहेगा। आत्मसंयत रहें। कारोबार में वृद्धि होगी। परिश्रम अधिक रहेगा, परन्तु कुछ कठिनाइयां भी आ सकती हैं। लाभ के अवसर भी मिलेंगे। किसी संपत्ति से आय के नए स्रोत विकसित होंगे।

    तुला-मन प्रसन्न रहेगा। वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ सकता है। खर्चों में वृद्धि होगी। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ेगी। कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी। मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं।

    वृश्चिक-आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता का साथ मिलेगा। वाहन सुख में कमी आ सकती है। कारोबार में लाभ में कमी आएगी। किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं।

    धनु-मन प्रसन्न तो रहेगा, परन्तु व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। शैक्षिक कार्यों के लिए विदेश जा सकते हैं। शासन-सत्ता का सहयोग भी मिलेगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने के योग बन रहे हैं।

    मकर-मन में उतार-चढ़ाव रहेगा। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। कारोबार में जोखिम लेने से बचें। तरक्की के योग बन रहे हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा।

    कुंभ-दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी। कारोबारी कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। भागदौड़ अधिक रहेगी। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। तरक्की के योग बन रहे हैं। नए अवसरों की प्राप्ति होगी।

    मीन-मन प्रसन्न तो रहेगा। फिर भी व्यर्थ के मानसिक तनाव से बचें। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ेंगे। किसी मित्र से कारोबार का प्रस्ताव मिल सकता है। सफलता के योग हैं।

  • Rahul Gandhi : राहुल गांधी को High Court नहीं मिली राहत, मानहानि केस में फैसला सुरक्षित रखा

    Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से मानहानि केस में दायर आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर नहीं मिली राहत, आज 2 मई मंगलवार को गुजरात हाई कोर्ट ( High Court) ने उन्हें अंतरिम राहत से इनकार करते हुए दोषसिद्धि पर रोक लगाने की उनकी याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने कहा कि मामले की अंतिम सुनवाई पूरी होने के बाद ही अंतिम फैसला देना उचित होगा. जस्टिस हेमंत प्रचारक ने साफ किया कि सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लेंगे. छुट्टी के दौरान कोर्ट फैसला लिखेगी.

    सूरत जिले की एक कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में दायर किए गए आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी पाते हुए राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनको संसद की सदस्यता से अयोग्य किया गया था. जस्टिस हेमंत एम. प्रचारक की पीठ के समक्ष शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता निरुपम नानावटी पेश हुए. उन्होंने कहा कि अपराधों की गंभीरता, सजा इस स्तर पर नहीं देखी जानी चाहिए. उनकी (राहुल गांधी) अयोग्यता कानून के तहत हुई है. इस बीच, जज ने एक आदेश पारित किया जिसमें ट्रायल कोर्ट को उनके सामने मूल रिकॉर्ड और मामले की कार्यवाही पेश करने का निर्देश दिया गया.

     

    नानावटी ने कहा कि राहुल गांधी को कोर्ट ने अयोग्य नहीं ठहराया है. अयोग्यता संसद की ओर से ही बनाए गए कानून के संचालन के कारण हुई. उनका (गांधी का) मुख्य निवेदन यह है कि वह 8 साल के लिए राजनीतिक करियर से बाहर हो जाएंगे. उन्होंने राहुल गांधी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित एक समाचार रिपोर्ट पढ़ी जिसमें राहुल गांधी वे कथित तौर पर कहा कि मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं और माफी नहीं मांगूंगा.

    “कोर्ट के सामने उनका स्टैंड अलग”

    शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) कहा कि वह सजा, जेल से डरने वाले नहीं हैं और वह जीवन भर के लिए अयोग्य ठहराए जाने पर भी पीछे नहीं हटने वाले हैं. यह उनका सार्वजनिक स्टैंड है, लेकिन यहां कोर्ट के सामने उनका स्टैंड अलग है. अगर आपका यही स्टैंड है तो यहां कोर्ट में याचिका के साथ न आएं. उन्हें रोते हुए बच्चे के जैसे नहीं होना चाहिए. या तो सार्वजनिक रूप से किए गए अपने स्टैंड पर टिके रहें या कहें कि आपकी मंशा कुछ और थी.

    “उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए”

    नानावटी ने कहा कि उनके खिलाफ कुल 12 मामले मानहानि के हैं. पुणे कोर्ट में सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में उनके खिलाफ अन्य शिकायतें हैं. वह एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के नेता हैं. जिसने देश पर 40 साल तक शासन किया है, लेकिन अगर वह इस तरह के बयान दे रहे हैं, तो उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए. उन्होंने सॉरी भी नहीं कहा. उनकी ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, कुछ नहीं.

    उन्होंने कहा कि माफी नहीं मांगनी है तो ना मांगे, ये आपका हक है, लेकिन फिर ये हल्ला क्यों. मैं (पूर्णेश मोदी) इस मामले में पीड़ित व्यक्ति हूं. अपराध गंभीर है, संसद भी यही कहती है. दोषसिद्धि पर स्थगन के उनके आवेदन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. आवेदन को खारिज किया जाना चाहिए.

    राहुल गांधी के वकील ने कहा

    वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने राहुल गांधी की ओर से कहा कि सीआरपीसी की धारा 389 (1) के तहत सजा पर रोक लगाने की परीक्षा असाधारण परिस्थितियां हैं. धारा 389 सीआरपीसी किसी व्यक्ति के दोषी होने या न होने से संबंधित नहीं है, लेकिन यह सुविधा के संतुलन के बारे में है. यहां मानहानि को अक्षम्य अपराध माना जा रहा है. स्थिति की अपरिवर्तनीयता को देखना होगा. एक निर्वाचित व्यक्ति लोगों का प्रतिनिधि होने का अधिकार खो देता है, जो अपरिवर्तनीय है. वह अगला सत्र, बैठकें आदि किसी में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

    उपचुनाव को लेकर दिया गया तर्क

    उन्होंने कहा कि इस बीच अगर चुनाव आयोग उपचुनाव करवाता है, मैं (राहुल गांधी) चुनाव नहीं लड़ सकता, कोई और लड़कर जीत जाता है, तो क्या हम उसे हरा सकते हैं? नहीं. लेकिन फिर अगर मैं बाद में बरी हो जाता हूं, तब? इससे सरकारी खजाने का भी नुकसान होगा. सिंघवी ने राजस्थान राज्य बनाम सलमान सलीम खान केस में सुप्रीम कोर्ट के 2014 के फैसले का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान दिया गया भाषण पूर्ण शक्तियों के साथ संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) को आकर्षित करेगा. ट्रायल कोर्ट ने एक जादूई गवाह (याजी) के साक्ष्य पर भरोसा किया, जो शिकायत दर्ज करने के दो साल से अधिक समय के बाद अदालत में पेश हुआ.

    कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

    सिंघवी ने कहा कि मानहानि के मामले में मुझे (राहुल गांधी) अभी तक सजा नहीं मिली है, अगर ऐसी सजा होती भी है तो 3-6 महीने की सजा दी जाती है. मैं (राहुल गांधी) पहली बार का अपराधी हूं और मुझे एक जमानती, गैर-संज्ञेय अपराध के लिए अधिकतम सजा दी गई है, जो समाज के खिलाफ नहीं है. न्यायिक त्रुटि यह है कि ट्रायल कोर्ट का कहना है कि मुझे (गांधी) राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी थी. सिंघवी ने मामले में अंतरिम सुरक्षा मांगी. जस्टिस हेमंत ने राहुल गांधी को अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार किया और दोषसिद्धि पर रोक लगाने की उनकी याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा. छुट्टी के बाद फैसला सुनाया जाएगा.

  • सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत, बस ने 100 मीटर तक तीनों को घसीटा

    राजस्थान। भीलवाड़ा के शाहपुरा में बस ने मां-बाप और बेटे को कुचल दिया। हादसे में तीनों ने मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। मृतक दंपति अपनी बेटी के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। अचानक माता-पिता और भाई की मौत की खबर से घर में मातम पसर गया। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर भाग गए।

    शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि फकरुद्दीन (45) पुत्र फतेह मोहम्मद भीलवाड़ा स्थित गांधी नगर में परिवार के साथ रहते थे। 12 मई को उनकी दो बेटियों की शादी होने वाली थी। फकरुदीन की बड़ी बेटी जाहिदा (24) के ननद की मंगलवार को शादी है। इसी शादी समारोह में शामिल होने फकरुद्दीन बाइक से बेटी के ससुराल शाहपुरा जा रहे थे। बाइक पर उनके साथ पत्नी शमीम (34) और बेटा अली (17) भी था।

    सुबह करीब 11 बजे शाहपुरा से करीब 12 किमी दूर मंडल सांगानेर-मेगा हाईवे पर बडेसरा फैक्ट्री के पास रोडवेज ने पीछे से बाइक को चपेट में ले लिया। बस तीनों को 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए लेकर गई। तीनों बस के नीचे दब गए और मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी से बस को हटाकर शवों को निकाला गया। जिसके बाद शवों को शाहपुरा जिला हॉस्पिटल में रखवाया गया है।

  • यात्रीगण कृपया दें ध्यान 3 और 4 को बंद रहेंगी इस Airlines की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

    विमान कंपनी गो फर्स्ट (Go First Airlines) की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 3 और 4 मई को बंद रहेंगी। DGCA ने इसका ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी नकदी संकट के जूझ रही है।

    कंपनी ने तेल कंपनियों को भुगतान भी नहीं किया है। ऐसे में जिन लोगों ने अगले दो दिनों की फ्लाइट बुक कराई है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है।

    न्यूज एजेंसियों की मानें तो गो फर्स्ट कैश एंड कैरी मोड पर ऑपरेट कर रहा है। एयरलाइंस को हर दिन के हिसाब से जितनी उड़ान भरनी है उसके मुताबिक हवाई ईंधन के लिए भुगतान करना पड़ता है। जुलाई 2022 में पहली बार इस कंपनी के सामने संकट आया था जब उसे विमान रद्द करना पड़ा था। इसके बाद से ही कंपनी की स्थिति खराब होती गई।

    मई 2022 में विमान कंपनी ने 1.27 मिलियन यात्रियों को सफर कराया जबकि फरवरी में 963,000 पैसेंजर्स को ले जाने वाली बाजार हिस्सेदारी 8 फीसदी तक सीमित हो गई।

  • Gold Silver Price Today : सोने-चाँदी की कीमतों में भारी गिरावट, यहां से चेक करें ताजा रेट

    Gold Silver Price Today : शादियों के सीजन में सोने चाँदी खरीदने वाले लोगो के लिए आज राहत भरी खबर है,  सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 5700 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई है।

    इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज (2 May 2023) मंगलवार को सोना 52 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 60220 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 347 रुपये सस्ता होकर 60168 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    Gold Silver Price Today : आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी महंगा हुआ। आज चांदी 365 रुपये की गिरावट के साथ 74233 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 547 रुपये सस्ता होकर 73868 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।