National News
  • BIG NEWS : समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, प्यार को शादी में बदलने का मिले अधिकार

    देश में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में बुधवार को दोबारा सुनवाई हुई. इस संबंध में दायर 20 याचिकाओं पर प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने मंगलवार को सुनवाई शुरू की थी, जो बुधवार को भी जारी है.

    इस संविधान पीठ में CJI चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली शामिल हैं, जिनके सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता केंद्र सरकार का, तो वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने याचिकाकर्ताओं का पक्ष रखा.

    ‘कोर्ट को समाज से कहना होगा कि इस कलंक को दूर कीजिए’
    समलैंगिक विवाह को कानून मान्यता देने की मांग पर याचिकाकर्ताओं की ओर से दलीलें रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्त मुकुल रोहतगी ने कहा, ‘अगर भारत को आगे बढ़ना है तो इस कोर्ट को पहल करनी होगी. कोर्ट को समाज से कहना होगा कि इस कलंक को दूर कीजिए. इस हठधर्मिता को दूर कीजिए, क्योंकि इस कोर्ट को नैतिक विश्वास प्राप्त है.

    इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी कानून नेतृत्व करता है, लेकिन कभी-कभी समाज नेतृत्व करता है. यह अदालत मौलिक अधिकार की अंतिम रक्षक है. सुधार भी एक सतत प्रक्रिया है. कोई भी पूर्ण और समान नागरिकता से इनकार नहीं कर सकता है, जो बिना विवाह, परिवार के होगी.’

  • अतीक-अशरफ के हत्यारों की पेशी, पुलिस ने मांगी 7 दिनों की रिमांड
    अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपी तीनों शूटर्स की पुलिस कस्टडी रिमांड पर प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस कोर्ट में केस से जुड़े वकीलों के अलावा दूसरे मामलों के वकीलों को भी एंट्री नहीं दी जा रही है. पुलिस ने कोर्ट में तीनों आरोपियों की 7 दिनों की रिमांड की मांग की है. सीजेएम ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. जजमेंट टाइप होने के बाद फैसला सुनाया जाएगा. तीनों आरोपियों लवलेश, अरुण और सनी को कोर्ट से बाहर निकालकर रिजर्व पुलिस लाइन लाया गया.  अतीक के हत्यारों की पेशी को लेकर को कोर्ट में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. सीजेएम कोर्ट को छावनी में तब्दील करते हुए कोर्ट परिसर में तीन लेयर से सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. शुरुआती दो लेयर में यूपी पुलिस है और उसके अंदर आरएएफ की तैनाती की गई है.सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस को तीनों आरोपियों पर हमले की खबर है. कोर्ट में आरोपियों पर हमला हो सकता है. अतीक और अशरफ की सुरक्षा में चूक के बाद पुलिस किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है. फिलहाल मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
  • छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस डिग्री के पार
    नई दिल्ली/रायपुर। Heatwave : अप्रैल के मध्य में देश में जानलेवा गर्मी का प्रकोप शुरु हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में मंगलवार 19 अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। Heatwave :छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ ने हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने से बुधवार और गुरुवार को गर्मी से कुछ राहत मिलने आसार हैं।Heatwave: बढ़ती गर्मी को देखते हुए कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा का बारीपदा देश का सबसे गरम शहर रहा। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है। Heatwave: आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। Heatwave: ओडिशा का बारीपदा देश का सबसे गरम शहर Heatwave: IMD की जारी लिस्ट में ओडिशा का बारीपदा बीते दिन 44.2 डिग्री तापमान के साथ देश का सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया। बढ़ती गर्मी को देखते हुए कई राज्यों में कई स्कूलों बंद करने और टाइम बदलने का निर्देश जारी किया गया है। Heatwave: इन शहरों का 40 पार पहुंचा तापमान IMD ने देश के गर्म शहरों की लिस्ट में ओडिशा का बारीपदा (44.2 डिग्री), महाराष्ट्र के अकोला (42.8 डिग्री), चंद्रपुर (43.2 डिग्री), ब्रह्मपुरी (43.1 डिग्री) डिग्री, गोंदिया का तापमान (42 डिग्री), अमरावती (42 डिग्री), बंगाल बांकुरा (43.7 डिग्री), कोलकाता (40 डिग्री), बंगाल का श्रीनिकेतन (43.2 डिग्री), पानागढ़ (43 डिग्री) तापमान दर्ज किया है। Heatwave:क्या है लू या हीटवेव किसी इलाके में अत्यधिक गर्म मौसम को हीट वेव पुकारा जाता है। हीट वेव आमतौर पर दो या उससे अधिक दिन जारी रहता है। जब तापमान किसी दिए गए क्षेत्र के ऐतिहासिक औसत से अधिक हो जाता है तो उसे हीट वेव या लू कहते हैं। Heatwave: IMD के अनुसार, जब मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, पहाड़ी क्षेत्रों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो लू चलने लगती है। यदि तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तो इसे खतरनाक लू की श्रेणी में रखा जाता है। तटीय क्षेत्रों में जब तापमान 37 डिग्री सेल्सियस हो जाता है तो हीट वेव चलने लगती है।
  • Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण कल, बन रह विशेष योग, जाने इससे जुड़ी प्रमुख बातें, इस राशि वालों को…

    नई दिल्ली। Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण कल लगने वाला हैं। भारतीय समयानुसार यह सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू हो जाएगा जो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक चलेगा। इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 24 मिनट तक रहेगी। हालांकि पहले सूर्य ग्रहण का नजारा भारत के लोग नहीं देख सकते हैं। यह सूर्य ग्रहण आस्ट्रेलिया समेत चीन, थाईलैंड, अमेरिका, मलेशिया, जापान,न्यूजीलैंड, हिंद महासागर और प्रशांत महासागर जैसी जगहों पर देखन जा सकेगा।

    Surya Grahan 2023:आम तौर पर, सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है, जिससे पृथ्वी की सतह पर एक छाया पड़ती है। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को होगा। लोग इस दिन आंशिक सूर्य ग्रहण देखेंगे। अगला सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार को लगेगा। भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लगेगा और सुबह 7:04 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:29 बजे समाप्त होगा। दुर्लभ सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, पूर्व और दक्षिण एशिया, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका और हिंद महासागर से दिखाई देगा।

    Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने के कारण इसका सूतककाल मान्य नहीं होगा। शास्त्रों के अनुसार जहां-जहां पर ग्रहण का असर होता है वहां पर सूतक काल प्रभावी माना जाता है। इस कारण से भारत में सूतक काल प्रभावी नहीं होगा। सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल ग्रहण के लगने के 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है और ग्रहण की समाप्ति तक रहता है। 20 अप्रैल के बाद साल का दूसरा ग्रहण 14 अक्टूबर को होगा। इस ग्रहण को भी भारत में नहीं देखा जा सकता है।

     

  • देश में मिले कोरोना संक्रमण के 10 हजार से अधिक मरीज, 38 की मौत
    नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। संक्रमण की तेज रफ्तार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 38 फीसदी अधिक हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 63,562 हो गई है। बीते 24 घंटों में 38 लोगों ने इस जानलेवा वायरस से जान गंवाईं हैं। आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,42,50,649 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,27,758 खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।
  • अस्पताल में लगी भीषण आग, 29 लोगों की झुलसकर हुई मौत …

    चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में 29 लोगों की जलकर मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, ‘बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ में मंगलवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

    बता दें कि बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ एक निजी अस्पताल है। इसकी स्थापना 1985 में की गई थी। फिलहाल अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। खबर के अनुसार, शहर प्रशासन ने आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक विशेष कार्यकारी दल का गठन किया है।

    फिलहाल इस घटना के बाद से प्रशासन सकते में है। आग लगने की वजह जानने के बाद अहम कदम उठाए जाएंगे।

  • महाकाल मंदिर और महाकाल लोक के आस-पास 500 से 700 मीटर के दायरे में नो व्हीकल जोन बनाने का प्रस्ताव
    जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उज्जैन । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार शाम जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। उन्होंने चारधाम मंदिर और छोटा रुद्रसागर तरफ बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। शहर में ई-रिक्शा की संख्या लगातार बढऩे पर चिंता जताई। महाकाल मंदिर और महाकाल लोक के आस-पास 500 से 700 मीटर के दायरे में नो व्हीकल जोन बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा की। कहा कि ई-रिक्शा के पंजीयन पर रोक लगाएं। इनका नंबर सिस्टम लागू किया जाए। अगले 15 दिनों में सभी ई-रिक्शा चालकों का डाटाबेस तैयार करें। सभी रिक्शा में ग्लोबल पाजिशनिंग सिस्टम लगवाकर उन्हें स्मार्ट सिटी कंपनी के कंट्रोलरूम से जोड़ें। श्रद्धालुओं को अवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। चारधाम मंदिर के समीप नगर पालिक निगम और उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा निजी जनभागीदारी से ई-रिक्शा का संचालन कराएं। इसके लिए टेंडर बुलाए जाएं। परिवहन विभाग की दर अनुरूप ई- रिक्शा का संचालन किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रृ्द्धालुओं से ई-रिक्शा चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूल किए जाने की शिकायतें मिली हैं। ऐसा आगे न हो, इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अभियान चलाकर एक किराया सूची का निर्धारण करें। प्रत्येक ई-रिक्शा पर यह रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करें। उन्हें बताया कि उज्जैन शहर में वर्तमान में तीन हजार ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं। बैठक में ट्रैक्टर और ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश भी दिए।
  • Hospital Fire : अस्पताल में लगी भीषण आग, 21 की मौत, लोग खिड़कियों से कूदे, 71 को बचाया

    चीन की राजधानी के एक बड़े हॉस्पिटल में मंगलवार को आग लग गई। इसमें 21 लोगों की मौत हो गई। आग चेन्फेंग गवर्नमेंट केयर सेंटर नाम के हॉस्पिटल में लगी।

    हॉस्पिटल के अलावा, वुयी काउंटी की एक फैक्ट्री में भी मंगलवार को ही आग लग गई। इसमें 11 कर्मचारी मारे गए। ये आग इस फैक्ट्री के कैमिकल (chemical)यूनिट में लगी। पुलिस ने कहा- इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने मोर्चा जल्द संभाल लिया। इसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया।पुलिस के मुताबिक- इस फैक्ट्री में लकड़ी के दरवाजे बनाए जाते थे। इसके एक हिस्से में वो कैमिकल मौजूद थे, जिन्हें पॉलिश के लिए इस्तेमाल किया जाता है। किसी कर्मचारी की गलती से यह आग लगी। इस मामले में जांच जारी है।

    71 लोगों को फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट( department ) ने निकाल लिया

    रिपोर्ट्स के मुताबिक- 71 लोगों को फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट ने निकाल लिया। ज्यादातर घायलों की मौत हॉस्पिटल में हुई।इसके अलावा एक और घटना हुई। इसमें 11 लोग मारे गए।

  • Chanakya Niti: घर-परिवार और संपत्ति की रक्षा के लिए जरूर जानें ये उपाय

    आचार्य चाणक्य ने मनुष्य जीवन के हर पक्ष के बारे में विस्तार से लिखा। उन्होंने जीवन में आ रही समस्याओं के समाधान और सफलता प्राप्त करने के उपायों के बारे में बात की। उनकी बताई नीतियां आज के समय और सन्दर्भ में भी उतनी ही उपयोगी सिद्ध होती हैं।

    उन्होंने मानव जीवन की रक्षा के लिए एक बेहद उपयोगी श्लोक बताया। मानव जीवन का आधार परिवार, विद्या, धर्म और पद- ये चार कारक होते हैं। चाणक्य अपने श्लोक में इन्हीं चारों कारकों की रक्षा करने का उपाय बताते हैं। जानते हैं अपने जीवन की रक्षा करने का यह उपाय विस्तार में -
    वित्तेन रक्ष्यते धर्मो विद्या योगेन रक्ष्यते।
    मृदुना रक्ष्यते भूपः सत्स्त्रिया रक्ष्यते गृहम्॥

    विद्या और धर्म की रक्षा होती है

    ऐसे श्लोक की पहली पंक्ति में आचार्य जीवन के दो आधार- विद्या और धर्म की रक्षा के बारे में बताते हैं। धर्म की रक्षा धन से होती है। धन के बिना धर्म के कार्य नहीं हो सकते हैं। धार्मिक यात्राएं, दान का पुण्य, धर्म के अन्य काज बिना धन के संभव ही नहीं होते हैं।

    इसके साथ ही विद्या की रक्षा योग से संभव होती है। अर्थात प्राप्त की गई विद्या या ज्ञान का बार-बार अनुकरण और अभ्यास किया जाना चाहिए। पढ़ा हुआ ज्ञान अगर उपयोग में ना लाया जाए तो वह व्यर्थ हो जाता है। इसलिए विद्या के निरंतर योग से ही उसकी रक्षा हो सकती है। परिवार और पद की रक्षा आचार्य चाणक्य के श्लोक की दूसरी पंक्ति में वे बताते हैं कि घर परिवार की रक्षा एक अच्छी स्त्री के द्वारा ही हो सकती है। गुणों से परिपूर्ण अच्छी स्त्री अपने परिवार को संकटों और दुखों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने को राज़ी होती है।इसके साथ ही अपने पद की रक्षा कोमलता से की जाती है, यानि एक राजा के शासन की रक्षा उसके विनम्र रहने से ही होती है। इसलिए जीवन में विनम्रता को बनाये रखना चाहिए, जिससे अपने पद-प्रतिष्ठा को बनाये रखा जा सकता है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 19 अप्रैल 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 19 अप्रैल 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - बैशाख
    अमांत - चैत्र

    तिथि
    कृष्ण पक्ष चतुर्दशी - अप्रैल 18 01:27 PM - अप्रैल 19 11:23 AM
    कृष्ण पक्ष अमावस्या - अप्रैल 19 11:23 AM - अप्रैल 20 09:41 AM

    नक्षत्र
    रेवती - अप्रैल 19 01:01 AM - अप्रैल 19 11:53 PM
    अश्विनी - अप्रैल 19 11:53 PM - अप्रैल 20 11:11 PM

    योग
    वैधृति - अप्रैल 18 06:10 PM - अप्रैल 19 03:26 PM
    विष्कम्भ - अप्रैल 19 03:26 PM - अप्रैल 20 01:01 PM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 5:53 AM
    सूर्यास्त - 6:49 PM
    चन्द्रोदय - 5:51 AM
    चन्द्रास्त - 6:06 PM

    अशुभ काल
    राहू - 12:20 PM – 01:58 PM
    यम गण्ड - 07:29 AM – 09:06 AM
    कुलिक - 10:53 AM – 12:20 PM
    दुर्मुहूर्त - 11:55 AM – 12:46 PM
    वर्ज्यम् - 12:27 PM – 01:59 PM

    शुभ काल
    अमृत काल - 09:36 PM – 11:07 PM
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:24 AM – 05:08 AM

  • Aaj Ka Rashifal 19 April 2023: इस राशि वाले जातक के लिए बेहद शुभ है आज का दिन, नौकरी में होगा प्रमोशन, जानें आपकी राशि में क्या है खास?

    Aaj Ka Rashifal 19 April 2023: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और बुधवार का दिन है।  आज दोपहर बाद 3 बजकर 26 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही आज रात 11 बजकर 53 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा।  आज वैशाख मास की अमावस्या है।  आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 19 अप्रैल का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि

    आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज काम का टारगेट आसानी से पूरा हो जायेगा।  साथ ही अपने भविष्य के लिए नयी योजना बनाऐंगे और सोच-विचार करेंगे। ज्यादातर आपका समय परिवार के साथ बीतेगा। इस राशि के बिजनेसमैन आज कुछ बड़े बिजनेसमैन से मिल सकते हैं, जिसका फायदा भविष्य में अवश्य मिलेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। लवमेट्स को मनाने के लिए आप उसे कोई रिंग गिफ्ट कर सकते हैं, इससे आपके रिश्ते में मिठास बढ़ेगी।

    • लकी रंग - ग्रे
    • लकी नंबर- 4

    वृष राशि

    आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है।  किसी नए रिश्ते की शुरुआत करने का मौका मिलने की संभावना है। साथ ही अपने नजदीकी रिश्तों को सुधारने की कोशिश करेंगे, आपको सफलता जरूर मिलेगी। इस राशि के जॉब के लिए इच्छुक लोगों के लिए आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर मिलने के चांस बन रहे हैं। साथ ही नौकरीपेशा वालों की आज ऑफिस में काम की तारीफ होगी। संतान के करियर को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे, आप अपने संतान के करियर के लिए उसके गुरु से बातचीत कर सकते हैं। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। 

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 6

    मिथुन राशि

    आज का दिन अच्छा रहने वाला है। पहले से बनाई हुई योजनाओं के पूरा होने के योग बन रहे हैं, साथ ही नए काम की योजना बना सकते हैं। आप रिश्तों के प्रति भावना से परिपूर्ण रहोगे, हो सकता है कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग भी बन जाएं। साथ ही आप संतान की किसी इच्छा को पूरा करने की कोशिश करेंगे।  इस राशि के आर्किटेक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज ऑफिस में काम का प्रेशर ज्यादा हो सकता है लेकिन साथ ही आपको कुछ नया सीखने को भी मिलेगा।  किसी की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी। 

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 8

    कर्क राशि

    आज का दिन आपके लिए बेहद ख़ास रहने वाला है। बिजनेस के मामले में थोड़ी सावधानी बरतें।  बिजनेस में जोखिम भरे सौदे करने से बचना होगा। इस राशि के जो लोग नया वाहन खरीदना चाहते हैं, वो आज खरीद सकते हैं। आज का दिन शुभ है, और आपको डिस्काउंट भी मिलने की संभावना बन रही है। लवमेटस आपको नई ड्रेस गिफ्ट करेंगे।  परिवार के लोग आपसे खुश होंगे।  आप काम के सिलसिले में अचानक लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी। पारिवारिक माहौल सौहार्दपूर्ण रहने वाला है। 

    • लकी रंग - ऑरेंज
    • लकी नंबर- 8

    सिंह राशि

    आज का दिन आपके लिए नयी उमंग लेकर आया है। आपका मन लेखन कार्यों में लगेगा। पहले की कोई पूरानी कविता के कारण आपको कॉलेज में पुरस्कार भी मिल सकता है। इस राशि के जो स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई विदेश में करना चाहते हैं, तो विदेशी यूनिवर्सिटी से बातचीत करने के लिए आज अच्छा दिन है। साथ ही परिवार और दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा। पैसों के लेन-देन के मामले में सावधानी बरतें। किसी काम में आप जितनी ही मेहनत करेंगे आपको उससे उतना ही सफलता हासिल होगा। लवमेट्स आज एक दूसरे को उपहार देंगे। घर में नन्हें मेहमान आने के योग बने हुये हैं।

    • लकी रंग - पिंक
    • लकी नंबर- 1

    कन्या राशि

    आपके लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा। बिजनेस के मामले में आपके नजदीकी दोस्त से समय पर आपको मदद मिल जाएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही इस राशि के नौकरीपेशा लोगों का ट्रांसफर ऐसी जगह हो सकता है जहां से आपको काम करने में आसानी होगी। आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत बनेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन पढ़ाई में मन लगाने का है, जितनी मेहनत करेंगे उतनी सफलता हासिल करेंगे। व्यापार को लेकर आज आप कोई नयी योजना बनायेंगे, जिसमे जीवनसाथी की सलाह कारगर साबित होगी। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 4

    तुला राशि

    आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है। आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ और उम्मीदे भी ज्यादा रहेंगी।  ऑफिस में काम का टारगेट पूरा होने से बॉस आपसे खुश होकर, आपको कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही आपको नए अवसर मिलने के चांस बन रहे हैं। प्राइवेट टीचर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आज आपका प्रमोशन हो सकता है। दोस्तों के साथ बाहर के मौसम का लुफ्ट उठायेंगे। साथ ही मूवी देखने का प्लान भी बन सकता है। लवमेट्स एक दूसरे की कद्र करेंगे, जिससे रिश्ते में नजदीकियां बढ़ेंगी। 

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 7

    वृश्चिक राशि

    आज का दिन मिला-जुला रहेगा। घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके अधिक पैसे खर्च हो सकते हैं।  आपको रोजगार के उचित अवसर भी मिलेंगे।  माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा। राजनीति में आप सक्रीय भूमिका निभाएंगे।  आप विरोधियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। यात्रा कुछ ज्यादा होने की वजह से आप थकान महसूस करेंगे।  इस राशि के लोगों को आज कानूनी मामलों से बचने की जरूरत है। इस राशि के नवविवाहित आज किसी रेस्टोरेंट में डिनर का प्लान बना सकते हैं।  

    • लकी रंग - मैरून
    • लकी नंबर- 3

    धनु राशि

    आज के दिन आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा। बढ़े हुए ऊर्जा के साथ आप कोई काम करेंगे तो कार्य कम समय में पूरा हो जाएगा। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी। उन लोगों से सावधान रहें जो आपको ग़लत राह पर ले जाने की सोचते हैं।  जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा। घर में चल रही विवाह संबंधी समस्या जल्द ही सॉल्व हो जाएगी। आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहने वाला है।  किसी दूसरे पर भरोसा न करें। बिजनेस में साझेदारी सोच-समझ कर ही करें साथ ही नयी योजनाओं को लागू करने से लाभ होगा। आज संतान के प्रति विश्वास बढ़ेगा। 

    • लकी रंग - ग्रै
    • लकी नंबर- 4

    मकर राशि

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। पढ़ाई में छात्रों के लिए यह समय जी-जान लगाकर पढ़ने का है। आज नये प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले मित्रों से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। किसी नये कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आज का दिन बेस्ट है।  लवमेट के लिए आज का दिन बेहतर है। ऑफिस में आज किसी बात को लेकर बॉस से आपको डांट पड़ सकती है। आज पॉपर्टी में निवेश करने के लिए दिन शुभ है। कालात्मक कार्यों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी। 

    • लकी रंग - गोल्डन
    • लकी नंबर- 2

    कुंभ राशि

    आज आपका दिन राहतपूर्ण रहने वाला है।  आपके पारिवारिक जीवन में उत्साह का माहौल रहेगा। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन शुभ है। आप अपने साथी से मन की बात कर उन्हें कहीं घूमने ले जा सकते हैं।  इस राशि के कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा।  आप आपने मित्र के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। ऑफिस में सहकर्मियों की मदद से आज अपना रुका हुआ कार्य पूरा कर लेंगे।  शाम को जीवनसाथी के साथ डिनर करने जायेंगे, जिसके बाद जीवनसाथी अच्छा महसूस करेंगे। लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा। व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है । 

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 8

    मीन राशि

    आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। इस राशि वाले अगर आज नई योजनायें शुरू करना चाह रहे हैं तो उसे शुरू कर दें।  आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।  जॉब करने वाले लोगों को अपने सहकर्मियों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।  आप पास आये नए मौकों को हांथ से न जाने दें। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमनें जा सकते हैं। व्यापार में भी आज आपको अधिक लाभ हो सकता है। इस राशि के लवमेट के

    लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। 

    • लकी रंग - गोल्डन
    • लकी नंबर- 5
  • 7th Pay Commission: DA में इजाफे के बाद केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! इतनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
    7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी देने वाली है. जल्द ही कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा देखने को मिल सकता है. हाल ही में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिससे कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 42 फीसदी हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में सरकार 4 फीसदी और DA बढ़ा सकती है, जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो जाएगा. इससे एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सरकार कर्मचारियों को एक और खुशखबरी देने का प्लान कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्मचारियों की सैलरी में बेसिक सैलरी में संशोधन शुरू हो चुका है. सरकार आगामी वर्षों में 7वें वेतन आयोग को खत्म कर सकती है और वेतन की गणना के लिए नया फॉर्मूला पेश कर सकती है. हालांकि अभी अधिकारिक एलान नहीं किया गया है. 7th Pay Commission Update: बदल सकेंगे अपना फिटमेंट फैक्टर केंद्र सरकार काफी समय से मांग कर रहे हैं कि उनके फिटमेंट फैक्टर की समीक्षा की जाए और उसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जाए. वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर कारक 2.57 फीसदी है. इस नए बदलाव से कर्मचारियों को अपना फिटमेंट फैक्टर बदलने की अनुमति होगी. हालांकि अभी फिटमेंट फैक्टर में दो तरह के बदलाव की चर्चा हो रही है. 7th Pay Commission Update: इतनी बढ़ जाएगी सैलरी सरकार पहली चर्चा के तहत फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा सकती है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी 3000 रुपये या उससे ज्यादा बढ़ जाएगी. वहीं अगर दूसरा बदलाव ​फिटमेंट फैक्टर 3.68 फीसदी पर 7वां वेतन आयोग लागू किया जाता है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसका मतलब है कि मिनिमम सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी.