State News
  • नक्‍सलियों ने की ग्रामीण की हत्या...बताई गई यह वजह..!!

    छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले से एक नक्‍सली वारदात की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार यहां नक्‍सलियों ने एक ग्रामीण हत्‍या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्‍सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है। हालांकि इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

    दरअसल, यह घटना सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद वर्दीधारी नक्सली देर रात ग्रामीण गणपत सेठिया के घर पहुंचे। नक्‍सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है, इससे पहले कि ग्रामीण कुछ समझ पाता नक्‍सलियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

  • ठेकेदार के घर में चोरी, पुलिस ने नकद समेत सोना-चांदी किया जब्त, पढ़े पूरी खबर

    Bilaspur news : ठेकेदार के घर चोरी के मामले में गिरफ्तार पूर्व सरपंच और उसके साथियों से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर के साथ ही 41 लाख रुपये जब्त किए हैं। वहीं, महिला ठेकेदार ने केवल 20 हजार रुपये और जेवर को अपना माना है।

    शेष रकम की जानकारी होने से इन्कार कर रही है। ऐसे में पुलिस अब उलझ गई हैं। वहीं, पुलिस का मानना है कि फरार पूर्व सरपंच से और भी रकम जब्त होनी है। इसके बाद मामले को इंकमटैक्स डिपार्टमेंट को सौंपा जाएगा। मंगला के अभिषेक विहार में रहने वाली ठेकेदार सरोजनी साहू ने चोरी की शिकायत की है।

    महिला ने बताया कि रविवार को वह परिवार के सदस्यों के साथ वाटरपार्क गई थी। इसी दौरान चोरों ने उसके घर से 20 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। दिनदहाड़े हुई चोरी की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान एसीसीयू की टीम ने सेलर एनीकट के पास तीन युवकों को पकड़ लिया।

    युवकों के पास करीब 25 लाख रुपये मिले। 20 हजार की चोरी के मामले में 25 लाख की जब्ती की जानकारी अधिकारियों को देकर तीनों युवकों को एसीसीयू के कार्यालय लाया गया। यहां कड़ाई करने पर युवकों ने अलग ही कहानी बताई। युवकों ने बताया कि नगपुरा में रहने वाले शिवदीप तिवारी ने उन्हें चोरी के मामले में जेल जाने पर एक-एक लाख रुपये देने का आश्वासन दिया है।

    यह रकम भी उसने ही दी है। इस पर शिवदीप तिवारी को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि ठेकेदार की सगी बहन और ग्राम लखराम की पूर्व सरपंच रुखमणी साहू, ग्राम गिधौरी के पूर्व सरपंच शिवनारायण कश्यप ने चोरी की योजना बनाकर तीन युवकों को उसके घर भेजा था। पूरी योजना रुखमणी साहू के घर में बनाई गई थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पूर्व सरपंच रुखमणी समेत सात आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

  • एजुकेशन वर्ल्ड ऑटोनमस कॉलेज ने जारी किया रैंकिंग लिस्ट, छत्तीसगढ़ का ये कॉलेज टॉप 10 में शामिल
    रायपुर : एजुकेशन वर्ल्ड ऑटोनॉमस कॉलेज ने 2023-24 का रैकिंग जारी कर दिया है। रैकिंग के टॉप 10 में छत्तीसगढ़ का 1 कॉलेज का नाम शामिल है। वही प्रदेश के 6 कॉलेज को टॉप 100 में जगह मिली है। इस रैकिंग में शासकीय वी.वाय.टी महाविद्यालय दुर्ग टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही है, इस कॉलेज को 9वीं रैंक मिली है। शारदा वर्मा कमिश्नर उच्च शिक्षा विभाग ने बताया (Ranking of Education World Autonomous College) एजुकेशन वर्ल्ड ऑटोनमस कॉलेज 2023-24 के रैंकिंग में छत्तीसगढ़ का एक कॉलेज शामिल है। टॉप टेन में शासकीय VYT महाविद्यालय दुर्ग को 9वीं रैंक, शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर को 14वीं रैंक, शासकीय ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय को 19वीं रैंक, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव को 34वीं रैंक, राजीवगांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर को 42वीं रैंक, शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर को 54वीं रैंक मिला है। शारदा वर्मा ने इन सभी कॉलेजों को रैंक मिलने पर मिलने पर बधाई दी है।
  • बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर...यहां 210 पदों पर होगी भर्ती...ऐसे होगा सिलेक्शन

    बिलासपुर। रोजगार ऑफिस में 29 मई को प्राइवेट संस्थानों में 210 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में शामिल होने के लिए योग्यता दसवीं, बारहवीं और आईटीआई प्रशिक्षित होना जरूरी है। इसमें सिलेक्ट होने वाले युवाओं को 8 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है। प्लेसमेंट कैंप सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा

    प्लेसमेंट कैंप में रिलेशनशिप ऑफिसर, टेक्निशियन, सर्विस इंजीनियर, सर्विस को-आर्डिनेटर, सर्विस मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर सहित अन्य पद शामिल हैं, जिसके लिए युवाओं को उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर काम मिल सकता है।

    इन संस्थानों में होगी भर्ती

    प्लेसमेंट कैंप में एमएस फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, श्री पावर आइडियाज, एलआईसी ऑफ इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जय अंबे इमरजेंसी सर्विस, एनआईआईटी लिमिटेड सहित अन्य संस्थानों में युवाओं की भर्ती की जाएगी। संबंधित संस्थान बेरोजगारों के काम, अनुभव के आधार पर सैलरी देंगे, जिसमें 8 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है।

  • देवर से अवैध संबंध के चक्कर में मां बनी हत्यारन, खुलासा होने के डर से चढ़ा दी अपने ही बेटे की बली
    जांजगीर-चांपा। दसवीं के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने  मां और चाचा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मिलकर नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया था। बालक ने अपनी मां और चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद पकड़े जाने के डर से दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक, द्ववासा बाई धीवर निवासी मुड़पार ने 14 अप्रैल को चौकी नैला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 अप्रैल से उसका पुत्र विशेष धीवर घर से गायब है। आसपास पता करने पर कोई पता नहीं चला। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 भादवि के तहत मामला दर्ज किया। ऐसे हुआ खुलासा पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की मां द्वासा बाई धीवर और चाचा राजू धीवर को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ में बताये कि मृतक के पिता वर्ष 2008 से हत्या के प्रकरण में बिलासपुर जेल में सजा काट रहे है। इसी दौरान द्वासा बाई धीवर और देवर राजू धीवर के बीच प्रेम संबंध हो गया था। 13 अप्रैल को दोनों तिलई के बैंक से वापस घर आये और बाद मे बालक विशेष धीवर दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। घटना के संबंध में बालक ने जेल जाकर अपने पिता को बताऊंगा कहने लगा। इस बात से डर कर आरोपी राजू धीवर अपने भतीजे की गला और मुंह को दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद मृतक के पैर को बाड़ी में रखे तार एवं पत्थर से बांधकर शव को कुंआ मेें फेंक दिया था। मध्य प्रदेश में 151 और उत्तर प्रदेश में 111 हत्याएं अवैध संबंधों को लेकर पूरे देश में 1560 क़त्ल हुए. इनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 195 मर्डर हुए. जबकि महाराष्ट्र में 183, मध्य प्रदेश में 151 और उत्तर प्रदेश में 111 हत्याएं हुईं।
  • जीएसटी से राज्यों को राजस्व हानि, भरपाई की जल्द हो व्यवस्था : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    रायपुर। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक से संबंधित एजेंडा बिन्दुओं के अतिरिक्त राज्यहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और विषयों पर अपनी बात रखी। इस मौके पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे।बैठक के एजेंडे पर बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2047 का विकसित भारत, टीम इंडिया की भूमिका पर कहा देश की एकता और अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने में राज्यों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार राज्यों के अधिकारों का सम्मान करे और उसके हिस्से के संसाधनों को भी हस्तांतरित करने की प्रणाली को और मजबूत बनाए। मुख्यमंत्री ने एमएसएमई पर ज़ोर देते हुए कहा कि राज्य में ग्रामीण एवं कुटीर क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा क्षेत्र के संसाधनों को स्थानीय स्तर पर उपयोग किए जाने के उद्देश्य से ग्रामीण एवं कुटीर औद्योगिक नीति 2023-24 की घोषणा की गयी है। उन्होंने कहा एनएमडीसी द्वारा राज्य में स्थित इकाइयों को 25-30 प्रतिशत आयरन ओर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने समुचित आयरन ओर राज्य की इकाइयों के लिए उपलब्ध कराने का आग्रह किया। सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ के एमएसएमई उद्योगों को एसईसीएल से विगत 2-3 वर्षों से राज्य की आवश्यकता अनुरूप कोल नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ का हित सुरक्षित करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया आदिवासी अंचल बस्तर में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए विगत चार वर्षों में लगभग 9 हजार करोड़ रूपए पूंजी निवेश हेतु एमओयू किए गए हैं। इनमें से इस्पात उद्योगों के लिए प्रतिवर्ष 3 मिलियन टन आयरन ओर की आवश्यकता होगी। उन्होंने अनुरोध किया कि इन इस्पात संयंत्रों की उत्पादन क्षमता के अनुरूप आयरन ओर आरक्षित रखा जाए तथा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। साथ ही विशेष प्रोत्साहन अंतर्गत एनएमडीसी द्वारा आयरन ओर की दर में भी 30 प्रतिशत छूट दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने 20 हजार से कम आबादी के शहरों में मनरेगा लागू करने का सुझाव भी दिया। मुख्यमंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा शीघ्र शुरू करने व समन्वय हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति का अनुरोध भी किया। बैठक में उन्होंने छत्तीसगढ़ के 10 आकांक्षी जिलों में सोलर पावर प्लांट की स्थापना के साथ ही 5 मेगावाट तक के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना को हरित गतिविधियों के रूप में मान्य करते हुए वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत वन व्यपवर्तन से छूट प्रदान करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं व शिशुओं की देखभाल के सभी कार्यक्रमों के लिए एकीकृत एमआईएस प्रणाली होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत केंद्र-राज्य वित्त पोषण का हिस्सा 75ः25 करने का अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होंने बैठक में नवीन पेंशन योजना में जमा 19 हजार करोड़ की राशि की वापसी का मुद्दा भी उठाया। वहीं, उन्होंने जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान की भरपाई की मांग भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी कर प्रणाली से राज्यों को राजस्व की हानि हुई है। छत्तीसगढ़ जैसे उत्पादक राज्यों के राजस्व हानि की भरपाई की कोई स्थायी व्यवस्था अतिशीघ्र की जाये। मुख्यमंत्री ने कहा केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा कम प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने 2659 करोड़ की राशि इस वित्तीय वर्ष में राज्य को उपलब्ध कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने खनिजों से मिलने वाली एडिशनल लेवी की 4 हजार 170 करोड़ राशि छत्तीसगढ़ को हस्तांतरण करने का आग्रह किया। वहीं, इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सर्वाेच्च न्यायालय में प्रस्तुत सिविल सूट याचिका में केंद्र सरकार की ओर से जल्द जवाब प्रस्तुत कर निराकरण करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोयला एवं अन्य प्रमुख खनिजों की रॉयल्टी दरों में संशोधन की मांग की। उन्होंने कहा संशोधन नहीं होने से राज्य के वित्तीय हितों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बलों की तैनाती पर हुए सुरक्षा व्यय 11 हजार 828 करोड़ रुपए को केंद्र सरकार द्वारा वहन करते हुए राज्य को इस बकाया से मुक्त करने का आग्रह भी किया।
  • BREAKING : छत्तीसगढ़ में अगले चार घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में गरज – चमक के साथ अधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना
    रायपुर। CG WEATHER ALERT : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले चार घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर , कोरबा, रायगढ़ तथा इससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।
  • किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन 30 मई तक रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला

    बस्तर। किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन अब 30 मई तक जगदलपुर नहीं आएगी। केके रेल लाइन में बोड्डावारा के नजदीक प्री-नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसलिए यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, माल गाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन बंद रहने से बस्तर के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है।

    डिविजनल कमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी ने आदेश जारी कर कहा कि, मेंटेनेंस काम के चलते पहले 23 मई तक ट्रेनों को रद्द किया गया था। हालांकि, काम पूरा नहीं हो पाया। इसलिए यह तारीख आगे बढ़ाकर 30 मई कर दी गई है। उन्होंने कहा कि, विशाखापट्टनम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 18514 विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 08551 विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसिंजर ट्रेन रद्द है। ये दोनों ट्रेनें जगदलपुर, दंतेवाड़ा और किरंदुल स्टेशन नहीं आएगी।

  • जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में महिला नक्सली कमांडर घायल, एक जवान को भी आई चोट

    कांकेर। जिला बल एवं बीएसएफ 178 बटेलियन की संयुक्त पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में एक महिला नक्सली गोली लगने से घायल हो गई। मुठभेड़ में बीएसएफ के एक जवान को भी मामूली चोट आने की खबर है। इलाके में सर्चिंग जारी है।

    जिले के थाना बडगांव क्षेत्रांतर्गत बीएसएफ कैंप मेंडरा से जिला बल एवं बीएसएफ 178 बटेलियन की संयुक्त पार्टी ग्राम मरकाचुवा की ओर बीती रात सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान थाना से लगभग 10 किमी उत्तर-पूर्व दिशा ग्राम उरपांजुर के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों के मध्य जबरदस्त मुठभेड़ हुई।

    मुठभेड़ में एक महिला माओवादी को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी पहचान RKB डिवीजन की सदस्य नाम फगनी पति विनोद मदनवाड़ा एलओएस कमांडर के रूप में की गई है। मुठभेड़ में एक BSF जवान विकास सिंह को मामूली चोट आई है।

     
  • नौतपा का आज तीसरा दिन, धमतरी में पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार
    नौतपा का आज शनिवार को तीसरा दिन है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार है। शुक्रवार को प्रदेश में धमतरी जिले का तापमान सबसे ज्यादा 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि प्रदेश में द्रोणिका के प्रभाव से नौतपा का दूसरा दिन भी थोड़ा राहत भरा रहा। शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा हुई। इसकी वजह से बिलासपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं रायपुर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। मौसम विभाग के मानें तो द्रोणिका के असर से आने वाले चार दिन उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। यहां आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा के भी आसार है। बादल व हल्की वर्षा के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। वहीं दूसरी ओर दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में गिरावट का रुख रहेगा। मालूम हो कि इस वर्ष मानसून अपनी सामान्य तिथि से चार दिन विलंब यानि 13 जून को जगदलपुर, 16 जून को रायपुर व 21 जून को अंबिकापुर के साथ प्रदेश भर में आने की संभावना है। जानें प्रमुख शहरों का हाल रायपुर 40.6 28.4 बिलासपुर 37.4 23.2 जगदलपुर 39.2 25.8 अंबिकापुर 36.8 25.3
  • पति और बच्चें को छोड़ गैर मर्द संग रहने लगी विवाहिता..ससुराल पहुंचा तो पत्नी ने कर दी हत्या...2 आरोपी गिरफ्तार

    दुर्ग। CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ में भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन मरोदा में गुरुवार की रात को एक युवक की हत्या की घटना सामने आई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि युवक की पत्नी उसे और अपने चार साल के बच्चे को छोड़कर किसी दूसरे मर्द को पति बनाकर रहने लगी थी। इसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी व ससुराल वालों से विवाद चल रहा था।

    गुरुवार की रात को इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जहां पर उसकी पत्नी व ससुर ने उसकी डंडे से बेरहमी से पिट-पीटकर हत्या कर दी। लाश को सड़क किनारे फैक दिया। पुलिस ने आरोपित पत्नी और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

    मृतक की पहचान शंकर पारा स्टेशन मरोदा निवासी अभिषेक नायक (21) के रूप में की गई है। इंद्रा चौक स्टेशन मरोदा निवासी गुमान साहू की बेटी कविता साहू से उसकी शादी हुई थी। दोनों का एक चार साल का बेटा भी है। कविता कुछ दिन पहले अपने पहले पति अभिषेक नायक और चार साल के बेटे को छोड़कर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ पति पत्नी की तरह रह रही थी

    पत्नी व ससुराल वालों से चल रहा था विवाद

    अभिषेक का अपनी पत्नी व ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। गुरुवार को अभिषेक इसे लेकर बात करने के लिए अपने ससुराल गया था। वहां पर उसकी पत्नी कविता साहू और ससुर गुमान साहू ने उसकी डंडे से जमकर पिटाई की थी। जांच में यह बात भी सामने आई है कि कविता के अलावा उसके दूसरे पति ने भी उसकी पिटाई की थी।

    देर रात तक घर न लौटने पर अभिषेक के घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तो पता चला की इंद्रा चौक के पास सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं, हत्या के आरोपी में उसकी पत्नी कविता साहू (23) और ससुर गुमान साहू (49) को गिरफ्तार कर लिया है।

  • आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खेल रहे 5 सटोरिये गिरफ्तार, 6 नग मोबाइल व लाखों रुपए बरामद

    सरगुजा। CG CRIME NEWS : जिले में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर करोड़ो का दावा लगाने वाले 5 आरोपियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है

    मुखबीर से सूचना मिली कि आईपीएल मैच के दौरान शहर में कुछ संदिग्धों द्वारा स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी का इस्तेमाल कर ऑनलाईन सटटा खेलाया जा रहा है.
    पुलिस के विशेष टीम ने अवैध ऑनलाइन सट्टा के 3 अलग-अलग मामले में कोतवाली और गांधीनगर थाना में अपराध दर्ज किया गया। सरगुजा पुलिस के विशेष टीम द्वारा अभियान चलाकर गया। इसके
    5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और आरोपियों से 6 नग मोबाइल व एक लाख तीस हजार रुपए नगद बरामद किया है।इसी मामले में पुलिस अन्य 7 शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।