State News
  • रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया सतनामी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

    नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज महासमुंद ज़िले के बागबाहरा विकासखंड मुख्यालय में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज  महासमुंद सहित बाग़बाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के  शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
    उन्होंने ज़िले के सभी ब्लॉक के सतनामी समाज के चयनित अध्यक्षों सहित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री डॉ. डहरिया ने लोगों की मांगों पर बाग़बाहरा सांस्कृतिक भवन आहता निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव भी मौजूद थे।
    कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि सतनाम पंथ के लोग अपनी आत्मनिर्भरता, कर्मठता, साहस एवं कर्तव्यपरायणता के लिए जाने जाते रहे है। उन्होंने कहा की हम सभी परम पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी के अनुयायी हैं। इसलिए उन्होंने जो आदर्श हमारे समाज के लिए स्थापित किये हैं, उनका अनुसरण एवं प्रचार-प्रसार करना हम सभी का कर्तव्य है। किसी भी समाज की सुदृढ़ता, उस समाज की एकता पर निर्भर करती है। हम सभी को अपने सतनामी समाज की एकता को बनाए रखना है।
    मंत्री डॉ. डहरिया ने समाज अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि निष्पक्ष भाव से समाज के समग्र विकास में योगदान-सुनिश्चित करें। किसी भी समाज की प्रगति एवं विकास का पैमाना शैक्षणिक स्तर होता है, इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिक्षा अनिवार्य करें। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लोककल्याणकारी सरकार पूरी संकल्पबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं से प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है।  
    सामाजिक सुदृढ़ता और संगठन के उत्कृष्ट योगदान की वजह से सतनामी समाज समग्र क्षेत्रों में उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहा है। शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और राजनीति सहित विविध क्षेत्रों में सतनामी समाज के प्रतिनिधित्व को हम सभी ने सम्मानपूर्वक स्वीकार किया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से समाज सहित हर वर्ग के लोगों के लिए भलाई के काम करने की आशा व्यक्त की।

  • सिक्ख छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह जुलाई में
    *कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले* *सिक्ख छात्र-छात्राओं के सम्मान हेतु नाम आमंत्रित* *_जुलाई 2023 में होगा रायपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह* छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, रायपुर व्दारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 10वीं एवं 12वीं में वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभाशाली सिक्ख छात्र-छात्राओं का जुलाई 2023 में सम्मान किया जाएगा। इस हेतु एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बॉम्बरा, एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ.) बी.एस. छाबड़ा व सचिव सरदार डी.एस. जब्बल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश से सिक्ख छात्र-छात्राओं और उनके पालकों से नाम आमंत्रित किए हैं। छत्तीसगढ राज्य में अध्ययनरत ऐसे सिक्ख छात्र-छात्राएं जिन्होनें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से सन् 2022 की वार्षिक परीक्षाओं में कक्षा 10वीं और 12वीं में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, को छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा उनकी प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा। इसके अंतर्गत एसोसियेशन व्दारा आमंत्रित नामों में केन्द्रीय व राज्य के बोर्ड में स्रर्वाधिक अंक पाने वाले एक - एक छात्र / छात्रा को गोल्ड मेडल तथा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट तथा दूसरे स्थान वाले एक - एक छात्र / छात्रा को सिल्वर मेडल तथा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया जाएगा। अन्य सभी आमंत्रित छात्र-छात्राओं को मोमेन्टों और सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया जाएगा। इस तरह कुल चार गोल्ड मैडल व चार सिल्वर मैडल दिए जाएगें। ऐसे छात्र-छात्राएं तथा उनके पालक छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन,रायपुर को इन फोन नंबरों *94252-56592*,(प्रो. छाबड़ा) *93028-09125* (तेजपाल) के व्हॉट्स एप्प पर अपना नाम, कक्षा, बोर्ड, स्कूल का नाम, संपर्क फोन नंबर, निवास स्थान व अंक सूची की जानकारी प्रेषित कर सकते हैं। -------------- *जी.एस. बॉम्बरा* (98271-97480), *संयोजक-छत्तीसगढ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन,रायपुर*
  • आज दुर्ग आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित, जानें पूरा शेड्यूल

    रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। आज दोपहर 12ः45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंग। एयरपोर्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद शाह एयरपोर्ट पर ही लंच करेंगे।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे। भिलाई में जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान ओम माथुर, अरुण साव समेत दिग्गज मौजूद रहेंगे। सभा के बाद पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के घर जाएंगे। मुलाकात के बाद बालाघाट के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे बालाघाट अमित शाह पहुंचेंगे।

    अमित शाह बीजेपी की गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे

    उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहां अमित शाह बीजेपी की गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सीएम शिवराज, वीडी शर्मा समेत दिग्गज मौजूद रहेंगे। मोदी सरकार के 9 साल सुशासन को लेकर कार्यक्रम होगा वहां वे सभा के बाद प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे। 27 जून को शहडोल में पीएम मोदी यात्रा का समापन करेंगे।

  • नक्‍सलियों ने धारदार हथियार से भाजपा नेता को उतारा मौत के घाट...पार्टी के लिए काम नहीं करने की दी चेतावनी

    बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्‍सलियों का उत्पात जारी है, नक्‍सलियों द्वारा भाजपा नेता की हत्‍या की खबर सामने आई है। इसके साथ ही नेताओं को भाजपा के लिए काम नहीं करने की चेतावनी भी दी है। बताया जा रहा है कि मृतक भाजपा नेता काका अर्जुन पूर्व सरपंच है। घटना के बाद से इलाके में दशहत का माहौल है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना जिला मुख्‍यालय से करीब 52 किलोमीटर दूर की है। नक्सलियों ने इलमिडी के लंका पारा के पास भाजपा नेता को घेर कर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीँ हत्‍या के बाद नक्‍सली शव के पास एक पर्चा छोड़कर भाग निकले।

     भाजपा नेताओं को पार्टी के लिए काम नहीं करने की दी चेतवानी

    नक्‍सलियों ने शव के पास जो पर्चा फेंका था उसमें हत्‍या की जिम्‍मेदारी माओवादियों की मद्देड एरिया कमेटी ने ली है। पर्चे में भाजपा नेताओं को पार्टी के लिए काम नहीं करने की चेतवानी भी दी गई है।

    चुनावी वर्ष में भाजपा नेताओं की हत्‍या

    इस वर्ष नवंबर- दिसंबर में राज्‍य में विधानसभा का चुनाव होना है। पिछले पांच महीने में बस्‍तर के अलग-अलग जिलों में नक्‍सली पांच से ज्‍यादा भाजपा नेताओं की हत्‍या कर चके हैं।

  • एसआई, सूबेदार और प्लाटून कमांडर परीक्षा के परिणाम जारी, चेक करें रोल नंबर के साथ अपना नाम

    रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा की रिजल्ट की लिस्ट जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एसआई, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए हुए मुख्य लिखित के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ पुलिस के वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

    पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का पत्र क्र.-पुमु / प्रशासन / ए-15 (भर्ती नामांकन) / M.1156 / 2023 / नवा रायपुर, 24.04.2023 के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर व्यापम के जरिये सूबेदार / उपनिरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमाण्डर पदों के लिए मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 26. 27 और 29 मई 2023 को किया गया. उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov इन पर दिनांक 05-06-2023 को प्रदर्शित किया गया और प्राप्त दावा-आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया. मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा के उपरांत अगले चरण के लिए पात्र परीक्षार्थियों की सूची रोल नंबर के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

    अगले चरण के लिए पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 18 जुलाई 2023 से रायपुर में आयोजित की जाएगी जिसकी विस्तृत समय सारिणी पृथक से जारी की जाएगी. अगले चरण के लिए पात्र अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र 05 जुलाई 2023 के उपरांत पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

    उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिए की जाने वाली चयन उपरांत नियुक्ति उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दायर एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश / निर्णय के अध्यधीन होंगी.

  • तेज आंधी में उड़ गया अमित शाह की जन सभा के लिए लगाया पंडाल...आज दोपहर होना है कार्यक्रम

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आज 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले है। उनके आगमन से एक रात पहले दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में लगा पंडाल तेज आंधी में उड़ गया।

    बता दें कि इस पंडाल में जनसभा होनी थी। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत सभा के लिए पंडाल लगाने की तैयारियों में लगे थे। इस दौरान आई तेज आंधी के चलते पूरा पंडाल धराशायी हो गया। हालांकि राजेश मूणत का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ता फिर से पूरी व्यवस्था को पहले जैसे कर देंगे।

    बता दें कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल पूरे होने पर बड़ी जनसभा को संबोधित करने गृहमंत्री अमित शाह पहली बार दुर्ग जिला आ रहे हैं। उनके दुर्ग दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है। वो यहां 1 घंटा 40 मिनट रुकेंगे।

    अमित शाह के प्रवास के दौरान होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए पूरे प्रदेश के बीजेपी नेता दिन रात लगे हुए हैं। सभा स्थल पर काफी बड़ा पंडाल तैयार कराया जा रहा है। प्रोटोकाल, सुरक्षा और व्यवस्था आदि के अनुरूप इसे तैयार किया जा रहा है।

    बीजेपी के पूर्व मंत्री और कई बडे़ नेताओं को अलग-अलग व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार दोपहर को पंडाल लगाने का कार्य अपने अंतिम चरण में था। तभी अचानक 3-4 बजे के करीब मौसम बदला। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इसमें वहां लगाया गया पूरा पंडाल उड़ गया और लगाए गए पोल भी गिर गए। हालांकि मुख्य डोम को कुछ नहीं हुआ है।

  • इंदिरा बैंक घोटाले में अदालत के फैसले के बाद रमन व उनके मंत्रियों के गुनाहों का खुलासा होगा : कांग्रेस

    रायपुर । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इंदि प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले में अदालत द्वारा जांच एजेंसी को आगे जांच की अनुमति देने और कार्यवाही करने के निर्देश से इस मामले के गरीब खातेदारों को न्याय मिलने तथा दोषी तत्कालीन सत्ताधीशों और गुनाहगारों को सजा मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

    इंदिरा बैंक घोटाले में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा तत्कालीन सरकार के ऊपर से नीचे तक गया था। नार्को टेस्ट में बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह को 1 करोड़, तत्कालीन गृह मंत्री रामविचार नेताम को 1 करोड़, तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को 2 करोड़, मंत्री राजेश मूणत को 1 करोड़, अमर अग्रवाल को 1 करोड़ तथा तत्कालीन डीजीपी को 1 करोड़ रू. घूस देने का खुलासा किया था। उसने नार्को टेस्ट में बताया है कि बैंक की अध्यक्ष रीता तिवारी के कहने पर उसने लाल, नीले और काले रंग के एडीडास कंपनी के बैग में रकम इन नेताओं के यहां पहुंचाया था। इसलिये रमन सरकार के समय पुलिस ने लेब से नार्को टेस्ट की अधिकृत सीडी लेकर साक्ष्य के रूप में अदालत में जमा ही नहीं किया था ताकि रसूखदार नेताओं को बचाया जा सके।

    सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मैनेजर उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित मंत्रियों के द्वारा पैसा लिये जाने की जानकारी पुलिस को शुरू से थी यह और इसीलिये नार्को टेस्ट की सीडी अदालत में प्रस्तुत नही की गयी जबकि नार्को टेस्ट अदालत के ही आदेश से करवाया गया था। अदालत ने प्रकरण क्रमांक 614/07 की पेशी दिनांक 4/6/2007 को माननीय मुख्य न्या.मजि.रायपुर के आदेश दिनांक 25/01/2007 के अनुसार ही उमेश सिन्हा का नार्को टेस्ट बैंगलोर में कराया गया। नार्को टेस्ट की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सरकार के मुखिया और इतने प्रभावशाली मंत्रियों के विषय में स्वतंत्र और निष्पक्ष विवेचना संभव ही नहीं है। नार्को टेस्ट की रिपोर्ट में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल के पैसे लेने की जानकारी मिली। ऐसी स्थिति में राज्य पुलिस द्वारा राज्य सरकार के तत्कालीन मुखिया डॉ. रमन सिंह और उनके प्रभावशाली मंत्रियों बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल के खिलाफ जांच की ही नहीं गयी है।उन्होंने कहा कि परिसमापक इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला नागरिक सहकारी बैक द्वारा प्रकरण सी.बी.आई.को सौपने हेतु पंजीयक सहकारी संस्था के द्वारा शासन को पत्र क्रमांक/परि./स्था./2009-10 दिनांक 24/12/2009 लिखा गया था। पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने भी छत्तीसगढ़ पत्र क्रमांक/साख-3/नाग0 बैंक/2010/483 रायपुर दिनांक 04.02.2010 के द्वारा सचिव छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय रायपुर को इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्या0 रायपुर में हुये 54 करोड़ के गबन/घोटाले से संबंधित प्रकरण सी.बी.आई. को सौंपने की अनुशंसा की गयी थी लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं मंत्रियों को बचाने के लिये सीबीआई जांच की यह अनुशंसा नहीं मानी गयी। अदालत के ताजा फैसले के बाद एक बार फिर से न्याय की नई उम्मीद जगी है, गुनाहगारों को सजा मिलेगी।

  • BREAKING NEWS : पूर्व सचिव IAS निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज
    रायपुर। आबकारी विभाग के पूर्व सचिव आईएएस निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला आ गया है। ED की स्पेशल कोर्ट के जज अजय सिंह राजपूत की अदालत ने निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका को निरस्त कर दिया है। करीब 6 दिनों से ED की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी पूर्व सचिव ने ED के विशेष न्यायाधीश के यहां अग्रिम के लिए अपील किया था दो बार अपना फैसला टालने के बाद आज बुधवार को जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गई है। बताते हैं कि ईडी ने आबकारी के कथित 2000 करोड़ के घोटाले के मामले पर आईएएस निरंजन दास से भी पूछताछ की थी। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था छुट्टे ही श्री दास का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और उन्हें पहले मुंबई फिर दिल्ली वेदांत में भर्ती करना पड़ा था। इस दौरान ED ने अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह उर्फ़ पप्पू ढिल्लन, अरुणपति त्रिपाठी और अरविंद सिंह को दबोच लिया था। लेकिन इस मामले में अब तक निरंजन दास की गिरफ़्तारी ED ने नहीं की है।अपनी गिरफ़्तारी के लिए ही निरंजन दास अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए आवेदन में अस्वस्थ्यता और अन्य व्यावहारिक दिक्कतों के आधार पर विशेष न्यायाधीश से अग्रिम जमानत के लिए अपील किये थे। आज उनकी अपील की ख़ारिज करने के बाद अब निरंजन दास के पास उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायलय का दरवाज़ा खुला है। इसके साथ ही ED भी दास को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने के बाद उन्हें उठा सकती है।
  • कचरे में थैले के अंदर नवजात का शव मिलने से सनसनी, कबाड़ बीनने गए शख्स ने लाश देख मचाया शोर, जांच में जुटी पुलिस

    अंबिकापुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं यहाँ शहर में एक थैले में नवजात बच्चें का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास की है। यहां तालाब के पास कबाड़ बीनने पहुंचे व्यक्ति ने एक थैले में नवजात का शव देखा। इस व्यक्ति के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

    जनकारी के अनुसार अंबिकापुर नगर के बाबू पारा जोड़ा तालाब के पास स्थित माता राजमोहिनी हॉस्पिटल के सामने नवजात का शव मिला। जिसके बाद कबाड़ी उठाने वाले व्यक्ति ने सबसे पहले थैला में नवजात के शव को देखा और इसकी सूचना 112 को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव

    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। इस मामले को लेकर सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने कहा कि पुलिस नवजात के माता-पिता की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने नवजात का शव फेंकने को लेकर जांच शुरू कर दी।

  • नक्सलियों ने एक बार फिर किया धमाका, IED ब्लास्ट होने से जवान घायल

    बीजापुर। CG BREAKING NEWS : नक्सल प्रभावित क्षेत्र से खबर सामने आई है। यहां IED ब्लास्ट होने से 1 जवान घायल हो गया है। नक्सलियों की नापाक करतूत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के पुषनार का है।

    इसी बीच नक्सलियों ने IED लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगा रखा था। फिलहाल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल जवान को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आने से जवान घायल हो गया।

     
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में कैबिनेट मंत्री हुए शामिल, उत्साह और ऊर्जा के साथ बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोग ने किया योग

    महासमुंद। International Yoga Day 2023 : जिले में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरी प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने विभिन्न योगाभ्यास किया।

    विश्व योग दिवस पर जिले के विभिन्न संस्थानों और स्थलों पर उत्साह एवं ऊर्जा के साथ योगाभ्यास किया गया। मंत्री शिव डहरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनिगण भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे और समाज के कल्याण में ऊर्जा को लगाते थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर घर आंगन योग का संदेश दिया है। आज इस अवसर पर बच्चे बूढ़े सभी योग कर रहे हैं।

    छत्तीसगढ़ सरकार योग के महत्व को समझते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग का गठन किया और सदस्यों की नियुक्ति की है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं नागरिकों को बधाई दी है। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवन लाल चंद्रकार, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग भी उपस्थित थे। योग आयोजन के उपरांत मुख्य अतिथियों ने योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तोरण यादव ,सरोजिनी जगत, दिवस भोई, सत्यनारायण दुर्गा को सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत भी उपस्थित रहे।

  • नक्सालियों ने मुखबिर के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट...तीन साल पहले की थी बेटे की हत्या

    बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सालियों का आतंक जारी है, नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के शक में एक ग्रामीण का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक कर वहां पर्चा छोड़ फरार हो गये हैं। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले नक्सलियों ने उक्त युवक के बेटे की भी हत्या की थी।

    पुलिस ने बताया कि, उसूर ब्लॉक के इलमिडी थाना क्षेत्र के आइपेंटा निवासी धुर्वा धमैया पिता किस्तैया नक्सली रविवार को अगवा कर अपने साथ ले गए थे। सोमवार को आइपेंटा के जंगल पहाड़ में ग्रामीण धमैया का शव पड़ा मिला। शव के पास नक्सली पर्चा मिला है। जिसमें ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर हत्या करने की बात लिखी हैं।

    परिजनों ने थाना में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। एएसपी चन्द्रकान्त गोवर्णा ने बताया कि वर्ष 2020 में मृतक ग्रामीण धुर्वा धमैया के बेटे रमेश धुर्वा की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।