National News
  • Chanakya Niti: असफलता में भी छुपा है सफलता का राज, पढ़ें इससे जुड़ी बड़ी बातें

    चाणक्य के अनुसार असफलता से भी सफलता का ताला खोला जा सकता है. चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है जिससे असफलता मिलने के बाद भी कुछ गुण सीखे जा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वह बातें.

    आचार्य चाणक्य को ना सिर्फ राजनीति की अच्छी समझ थी बल्कि समाज, लव रिलेशन और शिक्षा आदि से जुड़े मुद्दों के भी वे बहुत अच्छे जानकार थे. चाणक्य ने अपनी नीतियों में असफलता से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है जिसे पढ़कर आप भी प्रेरित हो जाएंगे. उनका मानना था की असफलता के बावजूद लोग उससे बहुत कुछ सीख सकते हैं. आइए जाने चाणक्य कि उन नीतियों को.
     

    चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हार के डर से कभी भी अपना फैसला नहीं बदलना चाहिए. जो ऐसा करते हैं वह कभी कामयाब नहीं हो पाते और उनकी सफलता में हमेशा अड़चनें भी आती हैं. हमेशा खुद के निर्णय और अपने आत्मविश्वास को बनाए रखना चाहिए.

    चाणक्य के अनुसार निरंतर प्रयास और कोशिश करना ही सफलता का एकमात्र मंत्र माना जाता है. जब तक व्यक्ति को सफलता ना मिल जाए उसे प्रयास करते रहना चाहिए. जिनमें मेहनत करने की शक्ति नहीं होती उन्हें सफलता कभी प्राप्त नहीं होती.

    अधिकतर व्यक्ति जो सफल हो जाता है उसे समाज में आलोचनाएं झेलनी पड़ती है, जो उनके मन को व्यथित कर देती है. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को इन आलोचनाओं को एक कान से सुनना चाहिए और दूसरे से निकाल देना चाहिए. इससे आप जीवन में सदा तरक्की करते रहे

    माना जाता है कि सफलता के लिए ऐसा कोई भी रास्ता नहीं है जो अड़चनों से होकर ना गुजरता हो. यदि आप किसी प्रयास में विफल हो जाते हैं और दोबारा कोशिश नहीं करते हैं तो आप कभी कामयाब नहीं हो सकते. दरअसल, असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी मानी जाती है

    चाणक्य के अनुसार यदि आपको सफलता नहीं मिलती है तो आप निराश होकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े बल्कि उसका अवलोकन करके दोबारा प्रयास करें. चाणक्य का मानना था कि जिस व्यक्ति को लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो जाते हैं वे विफल भी बहुत जल्दी हो जाते हैं. संभव है कि अन्य लोगों के मुकाबले आपको अधिक मेहनत करनी पड़ें लेकिन जो हार नहीं मानते उन्हें सफलता जरूर मिलती है.

  • Aaj Ka Panchang: आज 29 मार्च 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 23 मार्च 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - चैत्र
    अमांत - चैत्र

    नक्षत्र
    आद्रा - मार्च 28 05:32 PM – मार्च 29 08:07 PM
    पुनर्वसु - मार्च 29 08:07 PM – मार्च 30 10:59 PM

    नक्षत्र
    आद्रा - मार्च 28 05:32 PM – मार्च 29 08:07 PM
    पुनर्वसु - मार्च 29 08:07 PM – मार्च 30 10:59 PM

    योग
    शोभन - मार्च 28 11:35 PM – मार्च 30 12:12 AM
    अतिगण्ड - मार्च 30 12:12 AM – मार्च 31 01:02 AM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 6:18 AM
    सूर्यास्त - 6:33 PM
    चन्द्रोदय - मार्च 29 11:33 AM
    चन्द्रास्त - मार्च 30 2:15 AM

    अशुभ काल
    राहू - 12:26 PM – 1:58 PM
    यम गण्ड - 7:50 AM – 9:22 AM
    कुलिक - 10:54 AM – 12:26 PM
    दुर्मुहूर्त - 12:01 PM – 12:50 PM
    वर्ज्यम् - 09:33 AM – 11:20 AM

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - Nil
    अमृत काल - 09:02 AM – 10:49 AM
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:42 AM – 05:30 AM

     

  • Horoscope 29 March 2023 : आज पर इन 4 राशियों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा ...पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

    Daily Horoscope | Aaj Ka Rashifalज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं

     मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

    आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी बढ़ने से अत्यधिक मेहनत करनी होगी। सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी। आज आपको किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। भाई बंधुओं से आज नजदीकियां बनेगी और कुछ जन सरोकारों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ

    वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

    आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। आप अपनों का साथ लेकर सहयोग बनाए रखेंगे और किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको अपने खानपान में अत्यधिक तले हुए भोजन से परहेज रखना बेहतर रहेगा। कुछ परंपरागत कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा।

    मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

    आज का दिन आपके लिए व्यवसाय की योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा और आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और मामा पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप कामों के प्रति उत्साह बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और रचनात्मक कार्य में भी आज आपकी रुचि पूरी रहेगी। आपको किसी नए काम में हाथ आजमाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।

    कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

    आज आपको संवेदनशील मामलों में धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी बात को लेकर आप तर्क वितर्क ना करें, नहीं तो समस्या हो सकते हैं और कानूनी मामले में आपको कोई बहुत बड़ी चूक हो सकती है, जिसमें आपको सावधानी बरतनी होगी और कार्यक्षेत्र में आप कुछ अक्समात नीतियों को अपनाएंगे।

    सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

    आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। व्यापार में कुछ पुराने निवेशकों से अच्छा ना मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जिससे आप अपने कुछ पुराने कर्जे भी उतारने में कामयाब रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आज आपकी प्रतिभा और निखार आएगा। आपकी अपने कुछ परिजनों से भेंट होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको प्रशासनिक मामलों में सावधानी बरतनी होगी और कोई विशेष उपलब्धि मिलने से आजा प्रसन्न रहेंगे।

    कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

    आज का दिन आपके लिए कुछ उलझने लेकर आने वाला है। आपको लेनदेन के मामले में सतर्कता बरतनी होगी और नहीं तो कोई आपका फायदा उठा सकता है। अधिकारियों के सामने आज आप अपनी बात अवश्य रखें और कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों की मेहनत आज रंग लाएगी। जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

    तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

    आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर में कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। मनोरंजन के कार्यक्रमों में आज आप सम्मिलित होंगे। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपकी आय में वृद्धि होगी। जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिससे आपको खुशी होगी। संतान यदि आप कुछ जिम्मेदारियां देंगे, तो वह उन्हें निभाने में नाकामयाब रहेंगे, जिससे आप उनसे नाराज हो सकते हैं।

    वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

    आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आपने जो पहले अपने कामों में लापरवाही की थी, जिसकी वजह से आपको समस्या हो सकती है और आप सभी मामलों में बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़े, तो आपकी खुशी होगी।आपकी आज किसी अजनबी से मुलाकात होगी, जिनसे आपको अपनी जरूरी बातें शेयर करने से बचना होगा और आप अपने डेली रुटीन को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे।

    धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

    आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आने वाला है। आपके पारिवारिक रिश्ते में मजबूती आएगी और आपको लाभ के अवसरों को भी हाथ से नहीं जाने देना है। आवश्यक मामलों में आप तेजी बनाए रखें। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में अपना कामयाब रहेंगे। आप अपने कानूनी मामलों में आज फंसे रहेंगे, जिसके कारण बाकी कामों पर ध्यान देंगे।

    मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

    आज आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें, क्योंकि आपके पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं और आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश में लगी रहेंगे। आप कुछ नए लोगों पर अत्यधिक भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकते हैं। आप मेहनत और लगन से काम करके कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। शीघ्रता में भावुकता में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

    (Aquarius Daily Horoscope)

    आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे और पूरे जोश से काम करेंगे, जिससे आपको सफलता अवश्य मिलेगी। मित्रों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में यदि आप से कोई गलती हुई थी, तो आपको उसके लिए माफी मांगने पड़ सकती हैं। विद्यार्थियों के अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी और घूमने फिरने के दौरान आज आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

    मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

    आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार में यदि आज कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसे घर से बाहर ना जाने दें और किसी नई संपत्ति की खरीदारी की इच्छा आपकी पूरी हो सकती है। निजी विषयों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी और आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।

  • किडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद और दो साथियों को उम्र कैद, उमेश पाल की मां बोलीं- उसे फांसी होनी चाहिए

    प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में यह सजा सुनाई है। पुलिस रिकॉर्ड में अतीक गैंग पर 101 मुकदमे दर्ज हैं। यह पहला मामला है, जिसमें अतीक दोषी ठहराया गया है। उसको सजा मिली है।

    इस मामले में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। जिन तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है उनमें अतीक के अलावा खान सौलत और दिनेश पासी हैं। वहीं, जिन्हें बरी किया गया है उनमें अशरफ उर्फ खालिद अजीम, फरहान, जावेद उर्फ बज्जू, आबिद, इसरार, आशिक उर्फ मल्ली, एजाज अख्तर हैं।

    कोर्ट के फैसले के बाद उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा, “मेरा बेटा शेर की तरह लड़ा था। अतीक को फांसी की सजा होनी चाहिए।” वहीं, पत्नी जया पाल ने कहा, “योगी जी मेरे पिता समान हैं। वह हमारे परिवार का ध्यान रखेंगे।”

    वकीलों ने फांसी दो फांसी के नारे लगाए

    जब कोर्ट में अतीक को ले जाया गया, परिसर में वकीलों ने फांसी दो फांसी के नारे लगाए। इससे पहले नैनी सेंट्रल जेल से अतीक को बंद वैन में कोर्ट लाया गया था। इसमें CCTV कैमरे और पर्दे लगे थे। कोर्ट तक 10 किमी की दूरी 28 मिनट में तय हुई। अतीक को सोमवार शाम को अहमदाबाद की साबरमती जेल से और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया था। दोनों को नैनी सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था।

    उमेश की मां बोलीं-अतीक नोटों के बल पर कुछ भी कर सकता है

    उमेश की मां शांति देवी ने कहा, “अतीक अहमद ने मेरे बेटे का मर्डर कराया। तीन-तीन लोगों की जान गई। वो पुराना खुंखार बदमाश और डकैत है, वो नोटों के बल पर कुछ भी कर सकता है। इसलिए मुख्यमंत्री से मेरी मांग है कि उसे फांसी दी जाए। मेरा सिर्फ एक बेटा नहीं मारा गया, दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। ऐसे में मेरे तीन बेटे मारे गए हैं। उसे अपहरण मामले में भले ही उम्रकैद की सजा सुनाई है, लेकिन मर्डर केस में उसे फांसी दी जाए।”

    वहीं, पत्नी जया पाल ने कहा, ” मैं घर पर अकेली हूं। इसलिए मुख्यमंत्री जी से मांग करती हूं कि मेरी सुरक्षा का ख्याल रखा जाए। अतीक को अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा कोर्ट ने सुनाई है। इस फैसले पर मैं कुछ नहीं कहना चाहती हूं। मेरी मुख्यमंत्री से मांग है कि मेरे पति के मर्डर केस में अतीक को फांसी की सजा दिलाई जाए।”

  • यूपी में सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, आम जनता की आवाज है राहुल गांधी
    रायपुरl राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे पर यूपी के लखनऊ में कांग्रेस ने हल्ला बोला। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने अडानी, ललित मोदी, नीरव मोदी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मोदी सरकार राहुल गांधी की आवाज को बंद नहीं कर सकती. राहुल गांधी आम जनता की आवाज बन चुकी है।
  • Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 1573 नए कोरोना संक्रमण मरीज

    नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 1573 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10 हजार 981 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमितों की संख्या 10981 हो गयी है और संक्रमण दर 1.30 प्रतिशत दर्ज की गई है।

    मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 888 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। इसी अवधि में 120958 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 11339 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.65 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

  • Bageshwar dham : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान, मुस्लिम समाज के बीच होगी भागवत कथा

    बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आने वाले 15 अगस्त को अमेरिका में तिरंगा झंडा फहराएंगे। जबलपुर के पनागर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन लगाए गए दिव्य दरबार में उन्होंने ये ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कटनी में मुस्लिम समाज के बीच भागवत कथा होगी। मुस्लिम समाज के पदाधिकारी तनवीर खान ने उन्हें भागवत कथा का निमंत्रण दिया है, जिसे वो स्वीकार कर रहे है।

    वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बार फिर अपना रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि अगर वो चार-पांच साल जीवित रहे तो दूसरे धर्मों के लोग भी हरि-हरि बोलेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने इस मौके पर ’मस्तक पर तिलक होगा भारत हिंदू राष्ट्र होगा’ का नाया नारा भी दिया।

  • फांसी या फिर उम्रकैद, उमेश पाल अपहरण मामले में फैसला आज,अतीक-अशरफ को थोड़ी देर में कोर्ट ले जाया जाएगा

    माफिया अतीक अहमद( atiq ahmed) और उसके भाई अशरफ को कुछ ही देर में नैनी जेल से प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ले जाया जाएगा। जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों को अलग-अलग वैन से अलग-अलग रास्ते से कोर्ट ( court)ले जाया जाएगा।

    सोमवार शाम को अतीक के जेल पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही उसका भाई अशरफ को भी बरेली से नैनी जेल लाया गया। जेल सूत्रों के मुताबिक, अशरफ ने जेल पहुंचते ही सबसे पहले भतीजे अली (अतीक के बेटे) के बारे में जेलर से पूछा। कहा कि अली तो स्पेशल सेल में था अब कहां रखा गया। जेलर ने जवाब दिया कि बगल में अतीक को रखना था, इसलिए अली की बैरक बदली गई।

    उमेश पाल के अपहरण केस में MP-MLA कोर्ट( court) फैसला सुनाएगी

    28 फरवरी, 2006 को हुए उमेश पाल के अपहरण केस में MP-MLA कोर्ट फैसला सुनाएगी। सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। इस मामले में अतीक-अशरफ समेत कुल 10 आरोपियों पर फैसला आना है। सोमवार शाम को आरोपी माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है। दोनों को नैनी सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी( security) बैरक में रखा गया है।

    क्या है पूरा मामला( case) 

    माफिया अतीक अहमद( atiq ahmed) और उमेश पाल के बीच दुश्मनी 18 साल पुरानी है। इसकी शुरुआत 25 जनवरी, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल के मर्डर ( murder)के साथ हुई थी। उमेश पाल राजू पाल मर्डर केस का चश्मदीद गवाह था। अतीक अहमद ने उमेश पाल को कई बार फोन कर बयान न देने और केस से हटने को कहा था।ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। उमेश पाल नहीं माना तो 28 फरवरी, 2006 को उसका अपहरण करा लिया। उसे रातभर मारा गया। बिजली के शॉक दिए गए। मनमाफिक गवाही देने के लिए टार्चर किया गया।

  • Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि के 7वें दिन आज मां कालरात्रि की करें पूजा प्रसन्न होंगे शनि देव जानें पूजा विधि और उपाय

    चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन 28 मार्च 2023 को मां दुर्गा का सबसे शक्तिशाली स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा होगी. कालों की काल मां कालरात्रि ने शुंभ, निशुंभ के साथ रक्तबीज का संहार करने के लिए अवतार लिया था. मां कालरात्रि की उपासना तंत्र साधना के लिए महत्वपूर्ण मानी गई है।

    मां कालरात्रि पूजा विधि (Maa Kalratri Puja Vidhi)

    काल का नाश करने वाली मां कालरात्रि की पूजा मध्यरात्रि(निशिता काल मुहूर्त) में शुभफलदायी मानी गई है. देवी कालरात्रि को कुमकुम का तिलक करें. लाल मौली, गुड़हल या रात रानी के पुष्प चढ़ाए. मां कालरात्रि को गुड़ का प्रसाद अति प्रिय है. ‘ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं दुर्गति नाशिन्यै महामायायै स्वाहा।’ का यथाशक्ति जाप करें. अंत में कपूर की आरती करें फिर गुड़ के भोग का एक हिस्सा ब्राह्मणों और दूसरा परिवारजनों को बांट दें।

    मां कालरात्रि के उपाय (Maa Kalratri Upay)

    रात्रि के समय लाल रंग के वस्त्र पहनकर मां कालरात्रि के समक्ष दीपक जलाएं. 11 नींबुओं की माला और गुड़हल की फूल की माला पहनाएं . अब 108 बार देवा कालरात्रि के सिद्ध मंत्र ‘ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:।’ का जाप करें. हर मंत्र के बाद एक लौंग देवी को अर्पित करते जाएं. अंत में सभी लौंग अग्नि में डाल दें. मान्यता है इससे दुश्मन शांत होगा और कोर्ट कचहेरी के मामले में स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी.

    चैत्र शुक्ल सप्तमी तिथि समाप्त – 28 मार्च 2023, रात 07.0

    लाभ (उन्नति) – सुबह 10.54 – दोपहर 12.26

    निशिता काल मुहूर्त – मध्यरात्रि 12.03 – प्रात: 12.49

    द्विपुष्कर योग – सुबह 06.16 – शाम 05.32

    सौभाग्य योग – 27 मार्च 2023, रात 11.20 – 28 मार्च 2023, रात 11.36

    मां कालरात्रि के मंत्र (Maa Kalratri Mantra)

    क्लीं ऐं श्रीं कालिकायै नम:

    ‘ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ।’

  • राहुल गांधी को एक और झटका खाली करना होगा सरकारी बंगला

    नई दिल्ली। लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक और झटका लगा है। उन्हें जल्द ही सरकार की ओर से आवंटित बंगला खाली करना होगा। लोकसभा आवास समिति ने नोटिस जारी कर राहुल को 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। उन्हें इसके लिए 22 अप्रैल तक की इजाजत दी गई है।

    24 मार्च को गई थी सांसदी

    इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बीते शुक्रवार यानी 24 मार्च को रद्द कर दी गई। लोकसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई। राहुल को गुरुवार को सूरत की अदालत ने मोदी उपनाम से जुड़े मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।’

     
  • Aaj Ka Panchang 28 March: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    28 मार्च 2023 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।.

    तिथि  

    सप्तमी

    19:06 तक
    नक्षत्र   म्रृगशीर्षा 17:33 तक
    करण 

    वणिजा
    विष्टि

    19:06 तक
    32:02 तक

    पक्ष शुक्ल   
    वार    मंगलवार  
    योग   सौभाग्य 23:36 तक
    सूर्योदय 06:20  
    सूर्यास्त 18:32  
    चंद्रमा    मिथुन  
    राहुकाल

    15:29 − 17:01

     
    विक्रमी संवत्   2080  
    शक सम्वत 1944   
    मास चैत्र  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:02 − 12:50 


    पंचांग के पांच अंग
    तिथि

    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के ना - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।
     
    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope 28 March 2023 : कन्‍या और तुला सहित इन 5 राशियों की आर्थिक स्थिति रहेगी मजबूत पढ़े दैनिक राशिफल

    दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है

    मेष दैनिक राशिफल 

    आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन आपने कोई महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में लिया, तो बाद में आपको इससे समस्या होगी और कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ आ सकता है, लेकिन फिर भी आप मुश्किल काम को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे। परिजनों के साथ मिलकर आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं।

    वृष दैनिक राशिफल 

    आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। भाई बहनों के साथ आज आपसी प्रेम बना रहेगा और आप अपनी दिनचर्या में यदि किसी बदलाव को करने की सोचेंगे, तो इससे आपके काफी काम लटक सकते हैं। आप किसी काम की पूरी जानकारी मिले बिना उसमें हाथ ना डालें। जल्दबाजी से आपका कोई काम बिगड़ सकता है।
     

    मिथुन दैनिक राशिफल

    ने वाला है। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आप पर हावी होने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपके परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय उनकी समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे और आपने यदि जीवनसाथी से कोई वादा किया है, तो आज आप उसे पूरा अवश्य करेंगे।

    कर्क दैनिक राशिफल

    आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्ति के लिए रहेगा। घर परिवार में सदस्यों में बेवजह किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिससे माहौल तनाव से भरा होगा और आपका मन किसी काम को करने में नहीं लगेगा, जिससे आप अपने काफी काम को कल पर टाल सकते हैं। आपको किसी काम को बिना सोचे समझे नहीं करना है, नहीं तो इससे आपको नुकसान होगा

    सिंह दैनिक राशिफल

    आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जो परिवार के सदस्यों में कुछ पुराने मतभेद चल रहे है, वह आज दूर होंगे। आप संतान के लिए कुछ धन भविष्य के लिए संचय करने पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी नौकरी से संबंधित परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं।

    कन्या दैनिक राशिफल 

    आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलेगा और आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आप अपने प्रिय के साथ कुछ ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी तो होगी, लेकिन फिर भी आप बात आसानी से संभाल लेंगे। जो लोग शेयर मार्केट में अपने धन का निवेश कर सकते हैं, उन्हें आज अच्छा मुनाफा मिल सकता है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।

    तुला दैनिक राशिफल

    आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने की उधेड़बुन में आज काफी समय व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को अधिकारियों से किसी बात को लेकर बहसबाजी में नहीं पड़ना है। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों के काम आसानी से पूरे होंगे। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी।

    वृश्चिक दैनिक राशिफल

    आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने में आज उसके नियमों पर अवश्य ध्यान देना होगा। जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। यदि किसी परिजन की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।

    धनु दैनिक राशिफल 

    आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने दोस्तों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और जीवनसाथी को शॉपिंग पर ले जा सकते हैं, जहां पर अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें।

    मकर दैनिक राशिफल 

    आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। घर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और यदि सदस्यों में किसी बात को लेकर आपसी वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा।

    कुंभ दैनिक राशिफल 

    आज का दिन आपके लिए कुछ तनाव लेकर आने वाला है। आपको संतान के करियर की चिंता सता सकती है और आप निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ उठाएंगे। अपने तनाव को दूर करने के लिए आज आप योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

    मीन दैनिक राशिफल

    आज का दिन आपके लिए धन संबन्धित मामलों में सावधानी बरतनी लिए रहेगा। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा, जिसके कारण आपको घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकते हैं और आप ईमानदारी से काम करके कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे।