Top Story
-
मुंबई के NCB दफ्तर में आग मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां ऑफिस से भागे लोग ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के दफ्तर में आग से अफरा-तफरी का माहौल दफ्तर में काम कर रहे सभी अधिकारी कर्मचारी ऑफिस से निकल कर भाग रहे हैं मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंची आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है
-
मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लग गई है. इसी बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रवान हो गई हैं.मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लग गई है. इसी बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रवान हो गई हैं.
Breaking News
मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लग गई है. इसी बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रवान हो गई हैं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करेंमुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लग गई है. इसी बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रवान हो गई हैं.
Breaking News
मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लग गई है. इसी बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रवान हो गई हैं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें -
रायपुर-- जिले में नवरात्रि पर्व को लेकर जारी हुई गाइडलाइन... *मूर्ति की ऊंचाई व चौड़ाई 6×5 फीट से अधिक नहीं होगी* पंडाल का आकार 15×15 फीट अधिक नहीं.. पंडाल के सामने दर्शकों के बैठने हेतु पृथक से पंडाल नहीं होगा...पंडाल में 20 से अधिक व्यक्ति नहीं कर सकेंगे प्रवेश... मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति 4 सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे... कोई भी व्यक्ति मूर्ति स्थल जाने पर संक्रमित होता है तो उसके इलाज का खर्च समिति उठाएगी... मूर्ति स्थापना और विसर्जन के दौरान किसी भी तरह के भोग, भंडारे का नहीं होगा आयोजन... मूर्ति विसर्जन में एक से अधिक वाहन की नहीं होगी अनुमति... मूर्ति स्थापना के दौरान विसर्जन के समय अथवा विसर्जन के पश्चात किसी भी प्रकार के जगराता अथवा *सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की नहीं मिली अनुमति* *मूर्ति स्थापना के समय स्थापना के दौरान विसर्जन के समय अथवा विसर्जन के बाद भी किसी भी प्रकार के वाद्य यंत्र ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे पर बजाने की नहीं मिली अनुमति* यदि घर से बाहर स्थापित की जाती है मूर्ति तो कम से कम *7 दिन पूर्व नगर निगम से संबंधित अधिकारी को कार्यालय में निर्धारित समय पत्र देकर आवेदन देना होगा* अनुमति प्राप्त होने के बाद ही मूर्ति स्थापित करने की होगी अनुमति...
-
Lock Down - राजधानी-न्यायधानी में बरती जाएगी सख्ती… किराना-सब्जी पर भी असर… लाॅकडाउन का ऐसा होगा फार्मूला 19-Sep-2020*BREAKING : राजधानी-न्यायधानी में बरती जाएगी सख्ती… किराना-सब्जी पर भी असर… लाॅकडाउन का ऐसा होगा फार्मूला… जानिए आदेश* *प्रदेश की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में एक साथ लाॅक डाउन का निर्णय लिया गया है। 21 सितम्बर की रात 9 बजे से प्रभावशील लाॅक डाउन 28 सितम्बर रात 9 बजे तक रहेगा। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए रायपुर कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन और बिलासपुर कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ ही कारोबारियों से चर्चा के उपरांत यह निर्णय लिया है और आदेश जारी किया है।* *बता दें कि इस लाॅक डाउन के दौरान केवल चार अति आवश्यक सुविधाओं पर छूट देने का निर्णय लिया गया है। इसमें दूध, एलपीजी, मेडिकल और पेट्रोल पंप को शामिल किया गया है। बताया गया कि दूध और एलपीजी के लिए भी समय निर्धारित किया गया है, वहीं मेडिकल की सुविधा पूरे समय मिलेगी। तो पेट्रोल पंप की सुविधा केवल उनके लिए होगी, जो लोग आपात सेवाओं में जुटे हुए हैं।रायपुर को पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, लिहाजा अब राजधानी सहित प्रदेश के लोगों को लाॅक डाउन के दौरान इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा। बिना वजह घर से निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन किस सख्ती से पेश आने वाला है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार सब्जी और किराना व्यवसाय को भी आवश्यक सेवाओं में शामिल नहीं किया गया है।* *बंद रहेंगे किराना और सब्जी-जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि इस बार लाॅक डाउन में किराना और सब्जी जैसी आवश्यक सेवाओं को भी बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। यानी बेहद साफ है कि 21 तारीख दोपहर तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संधारण लोगों को करना पडे़गा, ताकि पूरे सप्ताहभर काम चलाया जा सके।*
-
राजधानी में लॉकडाउन लगना तय 19-Sep-202021 सितंबर रात 9 बजे से 28 तारीख तक लगेगा पूर्ण लॉकडाउन.... लॉक डाउन के दौरान दूध के लिए सुबह डेढ़ घंटा और शाम में ढेड़ घंटे का समय दिया गया है... इसके अलावा पेट्रोल पंप और मेडिकल अपने निश्चित समय पर खुलेंगी... इस बार का लॉक डाउन पहले से अलग होगा क्योंकि इस बार सब्जी की दुकानें भी नही खुलेंगी... रायपुर ब्रेकिंग रायपुर जिला हुआ कंटेन्मेंट जोन घोषित,,,, रायपुर कलेक्टरेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक,,,, बैठक में रायपुर कलेक्टर , जिला पंचायत CEO , निगम आयुक्त , अपर आयुक्त , ADM , SDM समेत कई अधिकारी है मौजूद,,,,.. इस बार होगी अत्यधिक सख्ती,,,, सब्जी की दुकान भी नहीं खुलेंगे,,,,, दूध के लिए सुबह डेढ़ घंटा वह शाम को डेढ़ घंटा,,,, पेट्रोल सिर्फ एम्बुलेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ही दिया जाएगा,,,
-
तीखे सवाल देश की जनता द्वारा - महाराष्ट्र, मुंबई और फ़िल्मी दुनिया के ठेकेदारों से
मुंबई के ठेकेदार और मुंबई को अपनी जायदाद समझने वाले फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग , यहां के ऐसे राजनीतिक दल और शिवसेना जो यह कहते हैं कि जो भी हिंदुस्तान का आदमी यहां आता है यहां से नाम, शोहरत और पैसा कमाता है - जिसमें खाता है उसी थाली में छेद करता है |
*मुंबई महाराष्ट्र और मराठी मानुष की बात करने वाले बताएं कि पूरे हिंदुस्तान में बाकी लोग जो अन्य शहरों और प्रदेशों में रहते हैं वह
क्या भूखे मरते हैं ?
क्या उनके पास नाम, शोहरत और पैसा नहीं है ?
क्या अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोग प्रधानमंत्री नहीं बनते हैं ?
क्या अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोग मुख्यमंत्री नहीं बनते है ?
क्या वे उद्योगपति नहीं बनते हैं ?
क्या वे कलाकार नहीं बनते ?
क्या खेलों में उनकी शोहरत नहीं है ?
क्या कला क्षेत्र में उनकी शोहरत नहीं है ?
क्या मुंबई और महाराष्ट्र के बाहर रहने वाले लोग भूखे मरते हैं ?
क्या सिर्फ मुंबई के लोग ही हर क्षेत्र में आगे रहते हैं ?
क्या मुंबई भारत से अलग है ?
कौन देगा इन सब सवालों का जवाब ?
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए हैं. इन 70 सालों में पीएम मोदी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी जीवन यात्रा में जितनी उपलब्धियां हैं, उतने ही विवाद भी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों में कई मोर्चों पर विवादों की भी अहम भूमिका रही. शायद ही कोई कल्पना कर सकता था कि एक गुजराती व्यक्ति की उत्तर भारत के हिंदीभाषी राज्यों में भी लोकप्रियता सिर चढ़कर बोलेगी.
मोदी की पहचान गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी एक गुजराती की कम थी. उनको लेकर देश भर में कौतूहल रहता था. बीजेपी को शायद इस बात का अंदाजा था कि लोगों का ये कौतूहल पार्टी को स्वर्णिम काल में पहुंचा देगा. मोरारजी देसाई गुजराती थे और वो भी प्रधानमंत्री बने लेकिन दोनों की लोकप्रियता की कोई तुलना नहीं है.
इस बात को कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि बीजेपी के बनने के बाद से पार्टी को इतना लोकप्रिय नेता कोई नहीं मिला. यहां तक कि अटल बिहारी वाजपेयी भी इतने लोकप्रिय नहीं थे. आइए पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर डालते हैं उनके सफर पर एक नजर.
साल 2014 में बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का चेहरा बने. मोदी ने पहली बार 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. आखिरी बार 1984 के चुनावों में किसी राजनीतिक दल ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था. 2019 के संसदीय चुनावों में भी मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया. जब मोदी दूसरी बार सत्ता में आए तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और राम मंदिर के चुनावी वादे को पूरा किया. हालांकि, नागरिकता (संशोधन) कानून, एनआरसी, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और चीन से सीमा विवाद जैसे मुद्दों को लेकर मोदी सरकार आलोचना भी झेल रही है.
-
ड्रग्स मामले में राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने रवि किशन पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. जया बच्चन के इस बयान पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने उनकी बेटी श्वेता बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल किया.
राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मानसून सत्र के दूसरे दिन रवि किशन का बिना नाम लिए केंद्र सरकार से बॉलीवुड की सुरक्षा और समर्थन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने रवि किशन पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. जया बच्चन के इस बयान पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा नाम भी शामिल किया.
कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा, "जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और शोषण होता. क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए,"
दरअसल, एक दिन पहले गोरखपुर से सांसद रवि किशन संसद के मानसून सत्र के पहले दिन देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल और तस्करी के मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा था,"भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत काफी ज्यादा है. कई लोगों को पकड़ लिया गया है. एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके."
जया के इस बयान पर कंगना की आपत्ति
रवि किशन के इस बयान पर जया बच्चन ने आज राज्यसभा में कहा,"कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा. यह शर्मनाक है. मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं. वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं. जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. गलत बात है. मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है."
Entertainment industry also needs the government support as member of parliament rightly states ,It generates employment,revenue generation and does stand by every government in times of need pic.twitter.com/MLEfeq1KMD
— Juhie Singh (@juhiesingh) September 15, 2020 -
बीते डेढ़ दशक से नीतीश जी, सुशील जी और उनकी टीम समाज के सबसे कमज़ोर वर्ग के आत्मविश्वास को लौटाने का प्रयास कर रही है। जिस प्रकार बेटियों की पढ़ाई को, पंचायती राज सहित स्थानीय निकाय में वंचित, शोषित समाज की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है, उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है: PM
बीते डेढ़ दशक से नीतीश जी, सुशील जी और उनकी टीम समाज के सबसे कमज़ोर वर्ग के आत्मविश्वास को लौटाने का प्रयास कर रही है।
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2020
जिस प्रकार बेटियों की पढ़ाई को, पंचायती राज सहित स्थानीय निकाय में वंचित, शोषित समाज की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है, उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है: PMमूल समस्याओं को या तो टाल दिया गया या फिर जब भी इनसे जुड़े काम हुए वो घोटालों की भेंट चढ़ गए: PM
सड़कें हो, गलियां हों, पीने का पानी हो, सीवरेज हो, ऐसी अनेक मूल समस्याओं को या तो टाल दिया गया या फिर जब भी इनसे जुड़े काम हुए वो घोटालों की भेंट चढ़ गए : PM
सड़कें हो,
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2020
गलियां हों,
पीने का पानी हो,
सीवरेज हो,
ऐसी अनेक मूल समस्याओं को या तो टाल दिया गया या फिर जब भी इनसे जुड़े काम हुए वो घोटालों की भेंट चढ़ गए: PM -
Kangana Big Khulasa Tweet 14-Sep-2020
उद्धव ठाकरे पर ट्वीट के माध्यम से फिर निशाना साधा कंगना रनौत ने
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने मनाली पहुंचकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर ट्वीट के माध्यम से फिर निशाना साधा है |
देखिए उनका ट्वीट -
महाराष्ट्र के सीएम की मूल समस्या यह है कि मैंने फिल्म माफिया, एसएसआर के हत्यारों और उसके ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया, जो उसके प्यारे बेटे आदित्य ठाकरे के साथ हैं, यह मेरा बड़ा अपराध है, इसलिए अब वे मुझे ठीक करना चाहते हैं, ठीक है, देखते हैं कि कौन फिक्स करता है -
Basic problem of Maharashtra CM is why I exposed movie mafia, murderers of SSR and its drug racket, who his beloved son Aaditya Thakeray hangs out with, this is my big crime so now they want to fix me, ok try let’s see who fixes who-
Basic problem of Maharashtra CM is why I exposed movie mafia, murderers of SSR and its drug racket, who his beloved son Aaditya Thakeray hangs out with, this is my big crime so now they want to fix me, ok try let’s see who fixes who!!! https://t.co/KzfVPfx5s8
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020 -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि बच्चों पर मार्कशीट का दबाव बनाया जा रहा है. मार्कशीट, मार्कशीट नहीं अब एक प्रेशरशीट बन गई है.
नई दिल्ली: शिक्षा एक वो माध्यम माना जाता है जो बच्चों को जीवन में कामयाब बनाता है. लेकिन आज के दौर में बच्चों पर शिक्षा का और परीक्षा का दबाव बनते हुए दिख रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन शिक्षा और परीक्षा को लेकर कहा कि, शिक्षा केवल स्कूल के अंदर सीमीत रहें ये जरूरी नहीं. उनका कहना है कि बच्चों को सिखाना और पढ़ाना चाहिए कि उनके आस-पास किस तरह की चीज़े है. बच्चों का प्रैक्टीकल होना बेहद जरूरी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्कशीट के बल पर किसी बच्चे को मापना बेहद गलत बताया है. उन्होंने कहा कि आज के समय में हर कोई मार्कशीट पर बात करता है. बच्चे पर मार्कशीट को और बहतर बनाने के लिए दबाव बनाता है. ये मार्कशीट नहीं एक प्रेशरशीट बन गई है. बच्चों पर इस तरह का दबाव उनके जीवन में तनाव का कारण बन गया है. बच्चो को इस मार्कशीट के तनाव से निकालना बेहद जरूरी है.
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि अब वो वक्त है कि इस पर ध्यान दें कि परीक्षा का दबाव बच्चों पर किसी तरह ना पड़े. साथ ही कहा कि केवल परीक्षा के बल पर किसी बच्चे को मापा ना जाए इस पर ध्यान देना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चो का दिमाग बहुत शार्प होता है, वो हर पल में कुछ ना कुछ सीख रहें होते है. दोस्तो के बीच वो कुछ नया सीखते है, परिवार के बीच वो सीखते है, बाहर निकलते है तो सीखते है. बस उनसे कभी पूछा नहीं जाता कि आज क्या सीखा. केवल दबाव इस बात का बनाया जाता है कि मार्कशीट और बेहतर हो.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्रों को किसी भी विषय को चुनने की अनुमती दिये जाने को प्रधानमंत्री ने एक बडा सुधार बताया है. उन्होने कहा कि देश के सभी बच्चों को पूरा मौका देता है कि वो अपनी पंसद का विषय चुनकर आगे बड़ें. प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों को बाहरी जिंदगी से अवगत कराना चाहिए. किताबों तक सीमित रहना कई बार बच्चों के लिए गलत साबित हो जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया बहुत बड़ी, हर बच्चे में अपनी अपनी एक खूबी है.
उन्होंने कहा ध्यान इस पर देना चाहिए कि बच्चे को क्या पसंद है और वो किस विषय पर बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, उस पर काम करना चाहिए. बच्चों पर दबाव बनाकर मार्कशीट को सुधार बनाना कही से उचित नहीं है.
/p>एक टेस्ट, एक मार्क्सशीट क्या बच्चों के सीखने की, उनके मानसिक विकास की Parameter हो सकती है?
— PMO India (@PMOIndia) September 11, 2020
आज सच्चाई ये है कि मार्क्सशीट, मानसिक प्रैशरशीट बन गई है: PM #ShikshakParv -
PM मोदी ने दिया कोरोना वायरस से बचने का नया मंत्र, कहा- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं 12-Sep-2020
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 46,59,984 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,201 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गई.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को कोरोना से बचे रहने की सलाह दी है. उन्होंने शनिवार को नया मंत्र देते हुए कहा कि 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.' प्रधानमंत्री मोदी ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का मंत्र भी न भूलने की सलाह दी.
प्रधानमंत्री ने दिए ये मंत्र
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं बार-बार कहता हूं. जरूर याद रखिए. मेरी बात आप मानें भी. देखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, इस मंत्र को भूलना नहीं है. आपका स्वास्थ्य उत्तम रहना चाहिए. प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनकर तैयार हुए घरों का उद्घाटन करने के दौरान लोगों को कोरोना से हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी.लोगों से की ये अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दवाई की बात कहकर संदेश दिया कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक लोग अतिरिक्त सावधानियां बरतें. पीएम मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी साथियों से यही कहूंगा कि ये घर आपके बेहतर भविष्य का नया आधार है. यहां से आप अपने नए जीवन की नई शुरूआत कीजिए. अपने बच्चों को, अपने परिवार को अब आप नई ऊंचाइयों पर लेकर जाइए. आप आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा.
देश में कोविड-19 के मरीज 46 लाख के पार
देश में कोविड-19 के 97,570 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई. वहीं इस संक्रमण से अब तक 36,24,196 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में शनिवार को स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालाय ने इसकी जानकारी दी है.
मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 46,59,984 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,201 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है और अब यह 1.66 फीसदी है.