Top Story
  • श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा आज
    *कल तारण गुरु नानक आया* *सुणी पुकार दातार प्रभ, गुरुनानक जग माहि पठाया* 8 नवंबर को सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस है जिसे प्रकाश पर्व के रूप में पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है | श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पूरे भारत में राष्ट्रीय अवकाश रहता है | सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पूरे भारत में नगर कीर्तन शोभायात्रा निकालने की परंपरा रही है | शोभायात्रा नगर कीर्तन सुविधा अनुसार हर शहर में अलग-अलग दिन क्या जाता है | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 5 नवंबर को दोपहर 3:00 से गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर से विशाल नगर कीर्तन फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की सवारी को पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला जाएगा | श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा गुरुद्वारा स्टेशन रोड से श्री गुरु गोविंद सिंह चौक जेल रोड अंबेडकर अस्पताल, खालसा स्कूल होते हुए गुरुद्वारा गुरु गोविंद नगर पंडरी पहुंचेगी, जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का भव्य स्वागत किया जाएगा | सिख समाज के बुजुर्गों, स्त्री - पुरुषों, युवक-युवतियों, बच्चों सहित गुरु नानक नाम लेवा संगत को उसका इंतजार रहता है सभी बड़े उत्साह के साथ श्रद्धा पूर्वक नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरु की खुशियां प्राप्त करते हैं | इस विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा के मार्ग को स्वागत दार 2 रनों से सजाया गया है | पूरे मार्ग में अलग-अलग संस्थाओं व्यक्तियों गुरु प्रेमी व्यापारियों द्वारा जगह जगह चाय पानी नाश्ते की व्यवस्था की जाती है | श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा का हर धर्म हर समाज के लोग जगह-जगह फूलों की मालाओं और फूलों की वर्षा कर स्वागत करते हैं | जो आपसी भाईचारा और प्रेम की मिसाल व उदाहरण होता है | श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस शोभायात्रा के मार्ग में शासन प्रशासन पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाता है | गुरुद्वारा स्टेशन रोड से गुरुद्वारा गोविंद नगर पंडरी तक इस दौरान पूरा मार्ग शब्द कीर्तन, गतका प्रदर्शन भक्ति के माहौल में पूरी तरह रंग जाता है | सिख समाज के द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस विशाल नगर कीर्तन शोभा यात्रा के दर्शन करने सभी समाज के लोग पहुंचते हैं | CG 24 News-Singhotra
  • महिला क्रिकेटरों के पक्ष में बीसीसीआई का महत्वपूर्ण फैसला - पुरुष क्रिकेटरों के समान मिलेगी फीस
    CG 24 News भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है बोर्ड ने नई पालिसी लागू करते हुए मैच की फीस के तौर पर महिला और पुरुष क्रिकेटरों के बीच के भेदभाव को समाप्त कर दिया है बीसीसीआई ने कहा कि अब से महिला और पुरुष को मैच की फीस बराबर मिलेगी | इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बताया कि अनुबंधित महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी पॉलिसी हम लागू कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष के बीच के अंतर को समाप्त करते हुए महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को एक समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा | बीसीसीआई के इस नए फैसले के बाद महिला क्रिकेटरों को जहां पहले टेस्ट मैच के लिए 4 लाख रुपए फीस मिलती थी अब 15 लाख रुपए मिलेंगे - वनडे के लिए पहले 1लाख रुपए मिलते थे अब 6 लाख रुपए मिला करेंगे | इसी प्रकार टी-20 मैचों के लिए जहां पहले 1 लाख रुपए दिए जाते थे उसे बढ़ाकर अब 3 लाख रुपए कर दिया गया है | परंतु बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट मामले में कोई बदलाव नहीं किया है | BCCI से अनुबंधित पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को तीन श्रेणियों में 7 करोड़, 6 करोड और 3 करोड रुपए मिलते हैं , जबकि अनुबंधित महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को तीन श्रेणियों के हिसाब से 50 लाख, 30 लाख और 10 लाख रुपए मिलते हैं | जिनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है | भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बीसीसीआई के फैसले पर कहा की महिलाओं को खेल में भागीदारी की प्रेरणा मिलेगी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत में महिलाओं और पुरुषों के लिए मैच फीस में समानता की घोषणा वास्तव में सराहनीय है | cg 24news यहां यह बताना भी जरूरी है कि पुरुष क्रिकेटरों में ए प्लस कैटेगरी है जो महिला क्रिकेटरों में नहीं है अर्थात महिला क्रिकेटर ए प्लस कैटेगरी में नहीं आते | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस महत्वपूर्ण फैसले पर सभी पूर्व क्रिकेटरों ने खुशी जाहिर करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं | CG 24 News
  • नकली खोवा, मावा, मिठाइयों के कारोबार में संबंधित अधिकारियों का वरद हस्त - भागीदारी!
    छत्तीसगढ़ में खासकर राजधानी में नकली खोवा, मावा और नकली मिठाइयों की सप्लाई का कारोबार धड़ल्ले से जारी है | संबंधित अधिकारी जिन पर इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी है, स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है, लोगों की सेहत की जिम्मेदारी है वह सब अधिकारी कहीं कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं | सूचना देने पर भी कार्रवाई नहीं कर रहे, जो इस बात का प्रमाण है कि नकली मिठाइयों के कारोबार में स्वास्थ्य, फूड, खाद्य सहित संबंधित सभी अधिकारियों की मिलीभगत है | जो आम आदमी को नजर आती है कि कहां नकली खोवा, नकली मिठाइयों का कारोबार चल रहा है वहां तक उन अधिकारियों की नजर क्यों नहीं पहुंचती ? जो सिर्फ इसी बात की तनखा लेते हैं ? संबंधित अधिकारियों सहित जिला कलेक्टर, कलेक्टर के पिए सहित सभी लोगों तक इस नकली खोवा, मावा, मिठाइयों के गोदाम की जानकारी देने के बावजूद 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही का ना होना शासन प्रशासन के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों पर उंगली उठाने के लिए काफी है | शहर सहित पूरे प्रदेश के नागरिकों से अपील है कि वह मिठाइयों को खरीदने से पहले संबंधित मिठाई दुकान से बिल अवश्य लें, ताकि किसी तरह की नकली मिठाई होने पर,या स्वास्थ्य खराब होने पर मिठाई विक्रेताओं पर कार्रवाई करने का अधिकार आपके पास सुरक्षित हो | बिल के आधार पर उन पर दावा ठोका जा सके और उन पर हर्जाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके | वक्त है बदलाव का के साथ सरकार तो बदल गई परंतु सिस्टम में कोई बदलाव नजर नहीं आता | अधिकारी सत्ता के साथ रहता है और उसकी सत्ता के जनप्रतिनिधियों के साथ सांठगांठ मिलीभगत रहती है, क्योंकि जनप्रतिनिधियों को कमीशन पहुंचाने का काम भी अधिकारियों के जुम्मे रहता है | इस बात से साबित होता है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की सचिव सौम्या चौरसिया सहित अनेक अधिकारियों पर इनकम टैक्स, इ डी की कार्यवाही के बाद अवैध संपत्ति नगदी का मिलना मिलीभगत का परिचायक है | CG 24 News-Singhotra
  • कोयले की दलाली में ₹25 टन का खुलासा : ईडी की प्रेस विज्ञप्ति
    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े घोटाले से संबंधित धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत तलाशी अभियान चलाया और गिरफ्तारियां कीं, जिसमें राज्य में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली की जा रही है। वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों को शामिल करते हुए एक कार्टेल द्वारा छत्तीसगढ़। इस घोटाले के मुख्य सरगना श्री सूर्यकांत तिवारी और उनके सहयोगियों ने कोयले पर अवैध लेवी की जबरन वसूली की एक समानांतर प्रणाली चलाने के लिए एक आपराधिक साजिश में प्रवेश किया और अवैध और बेहिसाब नकदी की आवाजाही कर रहे थे। अपराध की आय का इस्तेमाल बेनामी संपत्तियों में निवेश करने, वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने और राज्य के राजनीतिक अधिकारियों द्वारा या उनकी ओर से इस्तेमाल किया जा रहा था। ईडी ने इस अवैध उगाही और सबूतों को नष्ट करने के लिए इस साजिश के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की। ईडी मुख्य सरगना सहित इस साजिश के पूरे पहलू की जांच कर रहा है, वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका जिन्होंने इस घोटाले को दंड से मुक्त किया और अपराध की अवैध आय के लाभार्थियों की भूमिका निभाई। 11.10.2022 को, ईडी ने छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर एक साथ तलाशी ली और विभिन्न संदिग्धों से आपत्तिजनक सबूत और बेहिसाब नकदी और आभूषण जब्त किए। सूर्यकांत तिवारी फरार हो गया है। श्रीमती रानू साहू आईएएस (कलेक्टर रायगढ़) भी अपने सरकारी आवास से गायब पाई गईं। ईडी ने करीब 4.5 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी, सोने के आभूषण, सराफा और करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के अन्य कीमती सामान जब्त किए हैं। ईडी की जांच से पता चला है कि अवैध कोयला लेवी की जबरन वसूली तब तेज हो गई जब निदेशक, भूविज्ञान और खनन विभाग ने दिनांक 15.07.2020 को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कोयले को खदानों से उपयोगकर्ताओं तक मैनुअल जारी करने के लिए ई-परमिट की पूर्व ऑनलाइन प्रक्रिया को संशोधित किया गया था। अनापत्ति प्रमाण पत्र इस संबंध में कोई एसओपी या प्रक्रिया परिचालित नहीं की गई थी। खनन कंपनी द्वारा खरीदार के पक्ष में कोयला वितरण आदेश (सीडीओ) जारी किया जाता है और खरीदारों को रुपये की ईएमडी जमा करने की आवश्यकता होती है। खनन कंपनी के साथ 500 प्रति मीट्रिक टन और 45 दिनों के भीतर कोयला उठाना भी आवश्यक है। नई अधिसूचना ने खनन कंपनियों को ई-परमिट जारी करने के लिए एनओसी के लिए खनन अधिकारी / डीडीएम के पास आवेदन करने के लिए मजबूर किया। एनओसी के बिना, खनन अधिकारी द्वारा कोयले के परिवहन के लिए ई-परमिट जारी नहीं किया जा सकता है, जिसके कारण सीडीओ (नीलामी के बाद खनन कंपनी द्वारा जारी कोयला वितरण आदेश) का निष्पादन नहीं होता है। यदि सीडीओ को 45 दिनों के भीतर निष्पादित नहीं किया जाता है, तो यह व्यपगत हो जाता है और खरीदार द्वारा 500/- रुपये प्रति टन की दर से भुगतान की गई ईएमडी खनन कंपनी द्वारा जब्त कर ली जाती है। इस प्रकार, यह कोयले का खरीदार है {सामान्य रूप से स्टील प्लांट्स / कैप्टिव पावर प्लांट ओनर्स} जिसकी कोयले की आपूर्ति बाधित होती है और एनओसी में देरी या इनकार होने पर उसकी ईएमडी जब्त कर ली जाती है। ईडी के सर्वेक्षण से पता चला कि खाली छोड़े गए इन खनन विभाग में कोई विवेकपूर्ण दस्तावेजीकरण प्रणाली नहीं थी। कई जगहों पर हस्ताक्षर गायब थे। नोट शीट गायब हैं। इसी नाम से पूछताछ की जाती है और कलेक्टर/डीएमओ की मर्जी से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। 15.7.22 से बिना किसी एसओपी के 30,000 से अधिक एनओसी जारी किए गए हैं। आवक और जावक रजिस्टरों का रखरखाव नहीं किया गया था। अधिकारियों की भूमिका पर कोई स्पष्टता नहीं है। ट्रांसपोर्टर का नाम, कंपनी का नाम आदि जैसे कई विवरण खाली छोड़ दिए गए हैं। सूर्यकांत तिवारी के नेतृत्व में बहुत वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता से कार्टेल ने जबरन वसूली का एक नेटवर्क बनाया, जिसके द्वारा कोयले के प्रत्येक खरीदार / ट्रांसपोर्टर को पहले डीएम कार्यालय से एनओसी प्राप्त करने से पहले 25 रुपये प्रति टन का भुगतान करना पड़ता था। उन्होंने ऐसे पुरुषों को रखा जो धन इकट्ठा करते और स्थानांतरित करते और सरगनाओं, कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ आईएएस-आईपीएस अधिकारियों और राजनेताओं के बीच कारनामों को साझा करते थे। ऐसा अनुमान है कि प्रतिदिन लगभग 2-3 करोड़ रुपये उत्पन्न होते थे। तलाशी एवं जांच के दौरान लक्ष्मीकांत तिवारी के पास से 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया। उसने स्वीकार किया है कि वह रोजाना 1-2 करोड़ की जबरन वसूली करता था। इंद्रमणि समूह के सुनील कुमार अग्रवाल, एक बड़ा कोयला व्यवसायी, इस रैकेट में शामिल पाया गया और सूर्यकांत तिवारी का एक प्रमुख व्यापारिक भागीदार पाया गया। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और उनकी पत्नी के पास से 47 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी और 4 किलो के सोने के आभूषण पाए गए। सभी 3 व्यक्तियों को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया और रायपुर पीएमएलए विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसने 21.10.2022 तक 8 दिनों की ईडी हिरासत प्रदान की है। आगे की जांच जारी है।
  • रमन सिंह माफी मांगे, अन्यथा मानहानि का दावा ठोकूंगा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    रायपुर बिग ब्रेकिंग ईडी की कार्यवाही से सरकार के डरने वाले डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कौन डर रहा है, डर तो इनके मन में है, डरते कोई नहीं है, रमन सिंह बार बार चुटका देते रहते हैं ,इनका एक ही काम है ये क्या करते हैं,जाकर बार बार शिकायत करते हैं दिल्ली में, रमन सिंह जी जो बयान दिए हैं , वो घोर आपत्तिजनक है ,वो कहते हैं की सोनिया गांधी के ए टी एम है, वो कहते हैं कि 25 रुपया टन कोयला में ले रहा है, प्रमाणित करें, अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, अन्यथा उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी, और मानहानि का दावा भी ठोकूंगा | सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान रमन सिंह जो आरोप लगा रहे है वह प्रमाणित करें प्रमाणित नहीं कर सकते तो माफी मांगे माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्यवाही करूंगा रमन सिंह अपनी खीज अफसरों पर उतार रहे है 15 सालों तक यही अधिकारी अच्छे थे अब रमन सिंह अफसरों को पंजा छाप अधिकारी बोल रहे है बता दें कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश पर सोनिया गांधी का ATM होने का लगाया था आरोप
  • एसपी - कलेक्टर की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने निर्णयों की दी जानकारी

    जिस तरह से चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की है - ऑनलाइन सट्टा पर भी कार्रवाई होगी ---- भूपेश बघेल , मुख्यमंत्री

     

     

    *रायपुर अपडेट- एसपी बैठक खत्म होने के बाद सीएम मीडिया से हुए मुखातिब*- *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान- बस्तर में नक्सली पीछे हट चुके है....नक्सलियों को पीछे धकेलने में बड़ा हाथ रहा है सरकारी प्रसंस्करण...हमने मिलेट्स खरीदना शुरू किया.... बस्तर में फोर्स बढ़ाया गया*... *अपराध में कमी लाने के प्रयास हुए है..चाकूबाजी में भी कमी आई है... हमने चाकू के उत्पादन पर ही रोक लगाने का प्रयास किया है...आर्म्स एक्ट भारत सरकार का है फिर भी हमने अपने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया गया है*... *जुआ सट्टा , ऑनलाइन सट्टा पर शिकंजा कसने का काम हमने किया है...देश के किसी भी प्रदेश में कहीं कोई कार्रवाई नही हुई...लेकिन छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की गई है*... *बिजीवल पुलिसिंग के निर्देश दिए है ... हर चौक चौराहों पर पुलिस दिखना चाहिय... उत्कृष्ट थानों को भी चिन्हांकित करके विज्ञप्ति जारी की जाएगी*... *आरक्षण के मामले में भाजपा के चक्का जाम पर सीएम बघेल का बयान - भाजपा पहले अपना स्टेण्ड क्लियर करें ... हमारा स्टेण्ड क्लियर है.. प्रदेश की जनता को आरक्षण मिलना चाहिए... हम आरक्षण को लेकर लड़ाई लड़ रहे है लेकिन भाजपा नही लड़ रही है... आज जो स्थिति निर्मित हुई है उसके लिए भाजपा की तत्कालीन सरकार जिम्मेदार है ... क्योकि उन्होंने कोर्ट में ननकीराम कंवर की रिपोर्ट भी सम्मिट नही की थी*.... *मेघावी छात्रों को हेलीकाप्टर राइड पर सीएम बघेल ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा ... भेंट मुलाकात के दौरान मांग उठी थी... जिसको पूरा किया गया है... बच्चे खुश है*.... *ऑनलाइन सट्टे पर सीएम ने कहा केवल छत्तीसगढ़ राज्य में कार्रवाई हो रही है...हम हर जगह कार्रवाई करेंगे...ऑनलाइन सट्टे के लिए विज्ञापन भी दिए जा रहे है... जिस तरह से चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की है... केवल छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हुई है वैसे ही ऑनलाइन सट्टा पर भी कार्रवाई होगी*

  • एसपी - कलेक्टर की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने निर्णयों की दी जानकारी
    *रायपुर अपडेट- एसपी बैठक खत्म होने के बाद सीएम मीडिया से हुए मुखातिब*- *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान- बस्तर में नक्सली पीछे हट चुके है....नक्सलियों को पीछे धकेलने में बड़ा हाथ रहा है सरकारी प्रसंस्करण...हमने मिलेट्स खरीदना शुरू किया.... बस्तर में फोर्स बढ़ाया गया*... *अपराध में कमी लाने के प्रयास हुए है..चाकूबाजी में भी कमी आई है... हमने चाकू के उत्पादन पर ही रोक लगाने का प्रयास किया है...आर्म्स एक्ट भारत सरकार का है फिर भी हमने अपने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया गया है*... *जुआ सट्टा , ऑनलाइन सट्टा पर शिकंजा कसने का काम हमने किया है...देश के किसी भी प्रदेश में कहीं कोई कार्रवाई नही हुई...लेकिन छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की गई है*... *बिजीवल पुलिसिंग के निर्देश दिए है ... हर चौक चौराहों पर पुलिस दिखना चाहिय... उत्कृष्ट थानों को भी चिन्हांकित करके विज्ञप्ति जारी की जाएगी*... *आरक्षण के मामले में भाजपा के चक्का जाम पर सीएम बघेल का बयान - भाजपा पहले अपना स्टेण्ड क्लियर करें ... हमारा स्टेण्ड क्लियर है.. प्रदेश की जनता को आरक्षण मिलना चाहिए... हम आरक्षण को लेकर लड़ाई लड़ रहे है लेकिन भाजपा नही लड़ रही है... आज जो स्थिति निर्मित हुई है उसके लिए भाजपा की तत्कालीन सरकार जिम्मेदार है ... क्योकि उन्होंने कोर्ट में ननकीराम कंवर की रिपोर्ट भी सम्मिट नही की थी*.... *मेघावी छात्रों को हेलीकाप्टर राइड पर सीएम बघेल ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा ... भेंट मुलाकात के दौरान मांग उठी थी... जिसको पूरा किया गया है... बच्चे खुश है*.... *ऑनलाइन सट्टे पर सीएम ने कहा केवल छत्तीसगढ़ राज्य में कार्रवाई हो रही है...हम हर जगह कार्रवाई करेंगे...ऑनलाइन सट्टे के लिए विज्ञापन भी दिए जा रहे है... जिस तरह से चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की है... केवल छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हुई है वैसे ही ऑनलाइन सट्टा पर भी कार्रवाई होगी*
  • *दादासाहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स लगातार सफल - छत्तीसगढ़ में भी होगा बड़ा आयोजन की तैयारी*
    *छत्तीसगढ़ में भी शीघ्र होगा DPIAF आइकॉन अवॉर्ड छत्तीसगढ़* *मुंबई, दिल्ली राजस्थान, दुबई में दादासाहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स इंटरनेशनल शो लगातार सफल* दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर अवॉर्ड शो आयोजक फिल्म एक्टर, कॉमेडियन कल्याणजी जाना ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में पत्रकारों को बताया कि दादासाहेब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से वे काफी सालों से मुंबई के साथ साथ देश के कई राज्यों में समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई, दिल्ली राजस्थान के अलावा दुबई में दादासाहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स इंटरनेशनल शो सफलता पूर्वक पूर्ण के साथ-साथ देश की संस्कृति कल्चर और पर्यटन को भी दुबई में फैशन शो के माध्यम से रिप्रेशन किया गया। DADASAHEB PHALKE ICON AWARD FILMS DADASAHED PHALKE ICON AWARD FILMS दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में मुंबई में हर वर्ष की तरह 24 नवंबर 2022 को चौथा बड़ा अवार्ड शो आयोजित किया जा रहा है दादासाहेब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स नेशनल डीपीआईएफ लाइफ स्टाइल आईकॉनिक अवॉर्ड इस अवॉर्ड शो में पूरे भारत की कला संस्कृति एवं पर्यटन को प्रसारित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा यह कार्य इसलिए किया जा रहा है जाते अभी के पीढ़ी को यह बताया जाए जो देश के कल्चर और हमारे पर्यटन को सब मिलकर बचाना है द्य इस अवॉर्ड शो में अनेक केंद्रीय मंत्री, देश के अनेक राज्यों के सांसद, मुंबई फिल्म जगत के अनेक एक्टर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, कॉमेडियन म्यूजिशियन सहित सिगर उपस्थित रहेंगे एवं इस अवार्ड से उन सभी को सम्मानित किया जाएगा।24 दिसंबर को होने जा रहा है मुंबई में मुंबई पुलिस आइकॉन अचीवर अवार्ड, छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवॉर्ड एवं दार्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड इसके अलावा 2023 का सबसे बढ़ प्रेस्टीजियस अवॉर्ड शो दादासाहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 24 फरवरी 2023 को होने जा रहा है दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स इंटरनेशनल, डीपीआईएएफ लाइफ स्टाइल आईकोनिक अवार्ड, डीपीआईएएफ मिस एंड मिसेज इंडिया एंड दुबई इंटरनेशनल कल्चरल फैशन शो दुबई में सेकंड टाइम इंटरनेशनल स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। सभी अवॉर्ड शो में भाग लेने के लिए दादासाहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्मा आर्गेनाइजेशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा से 9301094242 पर संपर्क कर प्रतिभागी बन सकते हैं। कल्याणजी जाना ने बताया कि श्री दादासाहेब फाल्के जी का 15 फुट का स्टैचू बहुत जल्द मुंबई में लगाने की तैयारी चल रही है, क्योंकि मुंबई सहित देश में कहीं पर भी श्री दादासाहेब फाल्के जी की प्रतिमा स्थापित नहीं है दादासाहेब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर कल्याणजी जाना ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की अति शीघ्र छत्तीसगढ़ के फिल्मी कलाकारों सहित क्षेत्र की प्रतिभाओं को उनकी कला के अनुसार छत्तीसगढ़ में डीपीआईएएफ छत्तीसगढ़ आईकॉनिक अवॉर्ड्स शो के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में दादासाहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गनाइजेशन के ब्रांड एम्बेसडर छत्तीसगढ़ के डॉक्टर अजय मोहन सहाय, प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती रूना शर्मा एवं छत्तीसगढ़ की मिस 2020 ब्यूटी क्वीन, दिल्ली में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मिस शिप्रा भी उपस्थित रहे।
  • करीब 70 साल बाद भारत में चीते लौट आए हैं.vedio

    कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश (MP) में स्थित एक नेशनल पार्क है. साल 1981 में इसका निर्माण किया गया था. ये राष्ट्रीय उद्यान करीब 750 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. 

     प्रधानमंत्री <a data-cke-saved-href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" style="margin: 0px; padding: 0px; box-sizing: border-box; text-decoration-line: none; cursor: pointer; font-family: Cambay, " noto="" sans",="" "hind="" siliguri",="" vadodara",="" "baloo="" paaji="" 2",="" sans-serif;="" font-size:="" 20px;="" text-align:="" justify;="" background-color:="" rgb(255,="" 255,="" 255);="" color:="" rgb(236,="" 36,="" 54)="" !important;"="" title="नरेंद्र मोदी">नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 8 चीतों को छोड़ दिया है. इन सभी चीतों को पार्क के अंदर विशेष बाड़ों में रखा गया है. नए मेहमानों के लिए खास इंतजाम 

  • प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा, कांग्रेस को आपत्ति
    आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है जिसे लेकर भाजपा शिवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है जिसमें वे विभिन्न कार्यक्रम सेवा के रूप में कर रहे हैं, इसको लेकर संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि भाजपा को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस मंहगाई दिवस बेरोजगारी दिवस ,किसान दगा दिवस नोटबन्दी दिवस gst दिवस के रूप में मनाना चाहिए ।जिस महापुरुष की जिसमे पहचान रहती है उसके जन्मदिन को उसी के रूप में मनाने की परम्परा है, पंडित जवाहरलाल नेहरू का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें बच्चों से प्रेम था इसलिए बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है वैसे ही मोदी जी ने किसानों बेरोजगारों को धोखा मंहगाई बढ़ाने के अलावा किया क्या है,नोटबन्दी gst के अलावा उनकी कोई उपलब्धि नहीं है।
  • मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत माता कौशल्या के मंदिर का दर्शन करने गए

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के आमंत्रण पर संघ प्रमुख  मोहन भागवत माता कौशल्या के मंदिर का दर्शन करने गए ।हमे पूरा भरोसा है माता कौशल्या के मंदिर में दर्शन करके उन्हें प्रसन्नता हुई होगी आत्मिक शांति की अनुभूति हुई होगी ।
    यह अफसोस जनक है कि उन्होंने माता कौशल्या के दर्शन के लिए कांग्रेस के औपचारिक आमंत्रण का इंतजार किया।
      मुख्यमंत्री ने उनसे गो माता के संरक्षण के लिये चलाई जा रही गोधन न्याय योजना गोठनो और बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए खोले गए आत्मानन्द स्कूलों का भी अवलोकन करे ।यदि वे वहाँ गए होते तो उन्हें इस योजनाओं को देख कर और खुशी होती कि देश मे एक ऐसी सरकार भी है जो गो माता के साथ बच्चों के भविष्य का भी ध्यान रख रही

  • लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के चुनाव में लिज ट्रस ने जीत दर्ज की है. उन्होंने करीबी मुकाबले में भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक को हराया है. थेरेसा मे और मार्गरेट थैचर के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं. पीएम चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हुआ था. चुनाव नतीजों से पहले आए प्री-पोल सर्वे में ऋषि सुनक को लिज ट्रस से पीछे बताया गया था.

    ब्रिटेन के नए पीएम पद का चुनाव जुलाई में तब शुरू हुआ था जब बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार में कई घोटालों और मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद पीएम पद छोड़ने की घोषणा की थी. बोरिस जॉनसन के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद करीब 2 महीने से चल रही कवायद आज खत्म हो गई और ब्रिटेन को नया पीएम मिल गया.