National News
  • चाणक्‍य नीति: इन जगहों पर दोनों हाथों से लुटाएं पैसा, कभी नहीं होगी तंगी, बढ़ेगा बैंक बैलेंस!

    Best use of Money in Hindi: आचार्य चाणक्‍य ने सुखी और सफल जीवन को लेकर कई अहम बातें बताई हैं. आचार्य चाणक्‍य महान अर्थशास्‍त्री, कूटनीतिज्ञ और मार्गदर्शक हैं. आचार्य चाणक्‍य ने चाणक्‍य नीति जीवन में अमीर बनने, मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के तरीके बताए गए हैं. हालांकि हमेशा कहा जाता है कि मुश्किल समय के लिए थोड़ा पैसा बचाकर रखना चाहिए. साथ ही फिजूलखर्ची से बचना चाहिए लेकिन चाणक्‍य नीति में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताया गया है, जहां व्‍यक्ति को खुलकर पैसा खर्च करना चाहिए. इन जगहों पर पैसा खर्च करने से धन-दौलत घटने की बजाय बढ़ती ही है. 
     
    इन मामलों में दोनों हाथों से लुटाएं पैसा 
     
    आचार्य चाणक्‍य ने चाणक्‍य नीति में कुछ ऐसी जगहों और स्थितियों के बारे में बताया है, जहां व्‍यक्ति को पैसे खर्च करने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए. बल्कि इन जगहों पर उसे खुलकर पैसा खर्च करना चाहिए. इससे ना केवल उसका धन बढ़ता ही है, बल्कि उसे मान-सम्‍मान मिलता है और इसका पुण्‍य फल अगले जन्‍म तक मिलता है. 

    - व्‍यक्ति का जीवन और पैसा तभी सार्थक है, जब वह उसे सही काम में लगाए. चाणक्‍य नीति के अनुसार गरीब-जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पैसा खर्च करना पैसे का सदुपयोग करना है. हमेशा समाज के वंचित वर्ग के भोजन, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा पर अपनी आय का एक हिस्‍सा जरूर दें. अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार जितना हो सके असहाय-जरूरतमंद लोगों की मदद करें. 

    - चाणक्‍य नीति कहती है कि दान-पुण्‍य और धर्म-अनुष्‍ठानों में खर्च किया गया पैसा इस जन्‍म में ही नहीं बल्कि अगले जन्‍म तक लाभ देता है. लिहाजा धार्मिक कार्यों में भी पैसा खर्च करने में कंजूसी ना करें. इससे देवी-देवता प्रसन्‍न होंगे और आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी. 

    - समाजिक कार्यों में खर्च किया गया पैसा ना केवल समाज को आगे बढ़ाता है, बल्कि व्‍यक्ति को मान-सम्‍मान भी दिलाता है. ऐसे सामाजिक कामों में खर्च किया गया पैसा व्‍यक्ति की प्रतिष्‍ठा बढ़ाता है, लिहाजा इन कामों में पैसा खर्च करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. 

  • Aaj Ka Panchang 26 March 2026: चैत्र नवरात्रि का आज 5वां दिन, मां दुर्गा के इस रूप की होगी पूजा, जानें नक्षत्र, शुभ मुहूर्त और आज का राहुकाल

    Today Panchang, Aaj Ka Panchang 26 March 2026: पंचांग के अनुसार 26 मार्च 2026, रविवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. आज चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. आज का दिन बहुत ही विशेष है. मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग (Panchang in Hindi)-
     
    आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
    आज के पंचांग के अनुसार 26 मार्च 2026, रविवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी की तिथि है. जो शाम 4 बजकर 35 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चैत्र माह की शुक्ल की पक्ष की षष्ठी तिथि प्रारंभ होगी. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. आज चैत्र नवरात्रि के 5वें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है.

    आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
    26 मार्च 2026 को पंचांग के अनुसार कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. कृत्तिका नक्षत्र आकाश मंडल का तीसरा नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी सूर्य ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक कहा गया है. सूर्य की कृपा से जीवन में लोकप्रियता प्राप्त होती है. ये जीवन में मिलने वाले उच्च पदों का भी कारक माना गया है.

    आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
    पंचांग के अनुसार 26 मार्च 2026, रविवार को राहुकाल शाम: 5 बजकर 3 मिनट से शाम 7 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है

    चैत्र नवरात्रि 5वां दिन: मां स्कंदमाता पूजा (Chaitra Navratri 2023 Day 5, Devi Skandamata)
    चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन यानि आज को मां स्कंदमाता की पूजा होगी. चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन मां दुर्गा की पंचम शक्ति मां स्कंदमाता को समर्पित है.देवी स्कंदमाता कार्तिकेय यानी कि स्कंद कुमार की माता हैं, इसलिए इन्हें स्कंदमाता नाम दिया गया है.मां की आराधाना से सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होता है. मां स्कंदमाता ममता की प्रतीक हैं.

    आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
    या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता। 
    नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।

    26 मार्च 2026 पंचांग (Aaj Ka Panchang 26 March 2026)

     

    विक्रमी संवत्:  2080
    मास पूर्णिमांत:  चैत्र
    पक्ष: शुक्ल
    दिन: रविवार
    ऋतु: वसंत
    तिथि:  पंचमी - 16:35:14 तक
    नक्षत्र: कृत्तिका - 14:01:30 तक
    करण: बालव - 16:35:14 तक, कौलव - 28:57:19 तक
    योग: प्रीति - 23:31:10 तक
    सूर्योदय: 06:18:53 AM
    सूर्यास्त: 18:35:32 PM
    चन्द्रमा:  वृषभ राशि
    राहुकाल:  17:03:27 से 18:35:32 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त:  12:02:39 से 12:51:45 तक
    दिशा शूल: पश्चिम

     

    अशुभ मुहूर्त का समय

     

    दुष्टमुहूर्त:  16:57:18 से 17:46:25 तक
    कुलिक:  16:57:18 से 17:46:25 तक
    कंटक: 10:24:26 से 11:13:32 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम: 12:02:39 से 12:51:45 तक
    यमघण्ट:  13:40:52 से 14:29:59 तक
    यमगण्ड: 12:27:12 से 13:59:17 तक
    गुलिक काल:  15:31:22 से 17:03:27 तक
  • Horoscope 26 March 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें क्या कहते है आपके सितारे

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष राशि- संयत रहें। अपनी भावनाओं को वश में रखें। परिवार के स्वास्थ का ध्यान रखें। कारोबार में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है।

    वृष राशि- मन में शान्ति एवं प्रसन्नता रहेगी। आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा। नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। परिश्रम अधिक रहेगा। सेहत के प्रति सचेत रहें।

    मिथुन राशि- मन परेशान रहेगा। मन में निराशा एवं असन्तोष रहेगा। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

    कर्क राशि- आत्मविश्वास तो बहुत रहेगा, परन्तु मन परेशान हो सकता है। संयत रहें। परिवार का साथ मिलेगा। किसी मित्र के सहयोग से आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं।

    सिंह राशि- मन परेशान हो सकता है। शैक्षिक कार्यों में कठिनाई हो सकती है। सचेत रहें। किसी मित्र से कारोबार का प्रस्ताव मिल सकता है। कारोबार के लिए विदेश यात्रा लाभप्रद रहेगी।

    कन्या राशि- मन प्रसन्न रहेगा, परन्तु नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

    तुला राशि- मानसिक शान्ति रहेगी, परन्तु आत्मविश्वास में कमी रहेगी। नौकरी के लिए साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं।

    वृश्चिक राशि- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। आत्मसंयत भी रहे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी।

    धनु राशि- मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। परन्तु जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। खर्चों की अधिकता रहेगी।

    मकर राशि- वाणी में मधुरता रहेगी, परन्तु धैर्यशीलता में कमी रहेगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खर्चों में वृद्धि होगी। परिवार का साथ मिलेगा। बौद्धिक कार्यों से आय में वृद्धि होगी।

    कुंभ राशि- मन प्रसन्न तो रहेगा, परन्तु संयत भी रहें। क्रोध से बचें। सन्तान के स्वास्थ का ध्यान रखें। खर्चों में वृद्धि होगी। कारोबारी कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। परिवार का साथ मिलेगा।

    मीन राशि- मन में शान्ति एवं प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है। परिश्रम अधिक रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता-पिता का साथ मिलेगा।

  • स्टूडेंट ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट - पेरेंट्स के लिए पीस ऑफ माइंड
    स्टूडेंट ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट - ez en Route ez en Route - स्टूडेंट ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट छात्र छात्राओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी का माध्यम है | यह एक ऐसी तकनीक है जो स्कूल प्रबंधन स्कूल बस संचालकों बस के ड्राइवर कंडक्टर पर नजर रखता है साथ ही साथ छात्र-छात्राओं किस सुरक्षित स्कूल पहुंचने और स्कूल से सुरक्षित घर पहुंचने के दौरान पल-पल की ऑनलाइन रिपोर्टिंग माता-पिता को प्रदान करता है | उक्त जानकारी एक पत्रकार वार्ता में इज एंड रूट के फाउंडर अमित आनंद ने दी| अमित आनंद ने बताया कि यह आधुनिक तकनीक माता-पिता के लिए पीस ऑफ माइंड ( Peace of Mind ) का काम करती है | नौकरी व्यवसाय की चिंता, व्यापार की चिंता, व्यस्तता के साथ-साथ आधुनिकता के इस युग में, भागम भाग वाली जिंदगी के दौर में, तेजी से विकसित हो रहे हैं टेक्निकल माहौल में माता पिता को अपने बच्चों का ध्यान रखना एक बड़ी चुनौती है | अति व्यस्त जिंदगी में बच्चों की पढ़ाई के लिए घर से निकलना और सुरक्षित घर पहुंचना माता-पिता के लिए उनका ध्यान रखना मुश्किल होता है , ऐसे में यदि स्कूल जाने वाले सभी छात्र छात्राओं के माता पिता को अपने बच्चों के सुरक्षित स्कूल पहुंचने और स्कूल से सुरक्षित घर पहुंचने की संपूर्ण जानकारी यदि उनके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाए तो प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंता मुक्त हो सकते हैं | यदि माता-पिता को अपने बच्चों के बस में बैठने बस से उतरने बसों की देरी या समय से पहुंचने की जानकारी टाइम टू टाइम मिलती रहे तो माता-पिता चिंता मुक्त होकर अपने व्यवसाय को, नौकरी को या घरेलू कार्यों को कर सकते हैं | इज एन रूट के डायरेक्टर नव शरण सिंह गरचा ने बताया कि इस आधुनिक तकनीक के माध्यम से बस ऑपरेटरों को अपनी सेवा की गुणवत्ता के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी का भी एहसास कराया जाता है | इस तकनीक के माध्यम से घर से बाहर निकले छात्र-छात्राओं के माता-पिता को समय-समय पर सूचना प्रदान की जाती है और पूरी संतुष्टि के साथ उन्हें स्कूल प्रशासन, बस संचालक, ड्राइवर - कंडक्टर सहित बसों की गुणवत्ता यातायात की समस्या बसों के समय पर चलने देर होने पर सूचना दी जाती है ताकि वे निश्चिंत रहें और उनके बच्चे सुरक्षित घर पहुंचे | यहां यह बताना भी अति आवश्यक होगा कि गाहे-बगाहे बस ड्राइवर एवं परिचालकों द्वारा बस में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें आम होती जा रही हैं टीवी चैनलों और अखबारों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित समाचार लगातार प्रकाशित और प्रसारित होते रहते हैं ऐसे में आधुनिक तकनीक के माध्यम से बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर भी नजर रखी जा सकती है और ऐसी गलत हरकतों पर रोक लग सकती हैं | CG 24 News
  • स्टूडेंट ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट - पेरेंट्स के लिए पीस ऑफ माइंड
    स्टूडेंट ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट - ez en Route ez en Route - स्टूडेंट ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट छात्र छात्राओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी का माध्यम है | यह एक ऐसी तकनीक है जो स्कूल प्रबंधन स्कूल बस संचालकों बस के ड्राइवर कंडक्टर पर नजर रखता है साथ ही साथ छात्र-छात्राओं किस सुरक्षित स्कूल पहुंचने और स्कूल से सुरक्षित घर पहुंचने के दौरान पल-पल की ऑनलाइन रिपोर्टिंग माता-पिता को प्रदान करता है | उक्त जानकारी एक पत्रकार वार्ता में इज एंड रूट के फाउंडर अमित आनंद ने दी| अमित आनंद ने बताया कि यह आधुनिक तकनीक माता-पिता के लिए पीस ऑफ माइंड का काम करती है | नौकरी व्यवसाय की चिंता, व्यापार की चिंता, व्यस्तता के साथ-साथ आधुनिकता के इस युग में, भागम भाग वाली जिंदगी के दौर में, तेजी से विकसित हो रहे हैं टेक्निकल माहौल में माता पिता को अपने बच्चों का ध्यान रखना एक बड़ी चुनौती है | अति व्यस्त जिंदगी में बच्चों की पढ़ाई के लिए घर से निकलना और सुरक्षित घर पहुंचना माता-पिता के लिए उनका ध्यान रखना मुश्किल होता है , ऐसे में यदि स्कूल जाने वाले सभी छात्र छात्राओं के माता पिता को अपने बच्चों के सुरक्षित स्कूल पहुंचने और स्कूल से सुरक्षित घर पहुंचने की संपूर्ण जानकारी यदि उनके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाए तो प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंता मुक्त हो सकते हैं | यदि माता-पिता को अपने बच्चों के बस में बैठने बस से उतरने बसों की देरी या समय से पहुंचने की जानकारी टाइम टू टाइम मिलती रहे तो माता-पिता चिंता मुक्त होकर अपने व्यवसाय को, नौकरी को या घरेलू कार्यों को कर सकते हैं | इज एन रूट के डायरेक्टर नव शरण सिंह करचा ने बताया कि इस आधुनिक तकनीक के माध्यम से बस ऑपरेटरों को अपनी सेवा की गुणवत्ता के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी कभी एहसास कराया जाता है | इस तकनीक के माध्यम से घर से बाहर निकले छात्र-छात्राओं के माता-पिता को समय-समय पर सूचना प्रदान की जाती है और पूरी संतुष्टि के साथ उन्हें स्कूल प्रशासन बस संचालक ड्राइवर कंडक्टर सहित बसों की गुणवत्ता यातायात की समस्या बसों के समय पर चलने देर होने पर सूचना दी जाती है ताकि वे निश्चिंत रहें और उनके बच्चे सुरक्षित घर पहुंचे | यहां यह बताना भी अति आवश्यक होगा कि गाहे-बगाहे बस ड्राइवर एवं परिचालकों द्वारा बस में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें आम होती जा रही हैं टीवी चैनलों और अखबारों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित समाचार लगातार प्रकाशित और प्रसारित होते रहते हैं ऐसे में आधुनिक तकनीक के माध्यम से बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर भी नजर रखी जा सकती है और ऐसी गलत हरकतों पर रोक लग सकती हैं | CG 24 News
  • मंत्री की फिसली जुबान, सरकार की तारीफ करते बहन-बेटियों पर बोल गए कुछ ऐसा…अब हो रही चर्चा

    उत्तर प्रदेश। सरकार में राजस्व राज्यमंत्री और मैनपुरी जिले के प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान शनिवार को योगी 2.0 सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने जिला पहुंचे। यहां वह सरकार की बड़ाई करते समय उनकी जुबान फिसल गई और मंत्री जी ने बहन बेटियों के लिये कुछ ऐसा बोल दिया जो अब चर्चा में है।

    दरअसल, शनिवार को राज्यमंत्री अनूप प्रधान मैनपुरी में योगी सरकार की उलब्धियां गिनाते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज से छह वर्ष पहले प्रदेश में कानून व्यनस्था की हालत बड़ी खराब थी। जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं, तब से प्रदेश में “बहन बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं”। मंत्री जी ने इतना कहा ही था कि उनके साथ मंच पर बैठे अन्य नेता बड़े असहज हो गए। अब मंत्री जी का यह बयान चर्चा में बना हुआ है।

  • राहुल गांधी के सवाल सवाल अब देश भर में गूंजेंगे : प्रियंका गांधी

    नई दिल्ली  । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहाकि जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती। ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर प्रियांका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा है। जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अदानी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं। लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती। ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा।

    इससे पहले भी प्रियंका ने शुक्रवार को सिलसिले वार कई ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था। प्रियंका ने कहा था, पीएम मोदी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?

    उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के रिवाज को निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है। भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते, लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया।

    प्रियंका गांधी ने कहा, राहुल गांधी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अदानी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पे सवाल उठाया। क्या आपका मित्र गौतम अदानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?

    प्रियंका गांधी ने कहा, आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा, जिसे आप खत्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक खासियत है। आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।

  • सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 5अप्रैल तक के लिए टली

    नई दिल्ली। यहां की एक अदालत ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी, जो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति के मामले में है। मंगलवार को सिसोदिया ने ईडी के मामले में जमानत याचिका दायर की थी।

    सिसोदिया के वकील ने कहा की उनको ईडी के जवाब की कॉपी अभी नहीं मिली है और उनको जवाब दाखिल करने के लिए अभी और समय चाहिए। वकील की इस दलील के बाद कोर्ट ने सुनवाई अगली तारीख तक के लिए टाल दी। ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की हिरासत 5 अप्रैल को खत्म हो रही है। ईडी का प्रतिनिधित्व करते हुए, विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) जोहेब हुसैन ने कहा कि जवाब आने वाला है।

    कृष्णन ने कहा, हमें ईडी के जवाब को पढ़ना होगा, उसके बाद ही हम दलीलें पेश कर पाएंगे। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 5 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच की जा रही एक ही मामले में सिसोदिया की जमानत मामले पर अदालत ने शुक्रवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। आदेश सुनाने की तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई थी।

    सिसोदिया को सीबीआई मामले में सोमवार को तीन अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई द्वारा 26 फरवरी को आप नेता को गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने भी उन्हें इसी मामले में नौ मार्च को गिरफ्तार किया था। ईडी के मामले में पिछली सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि सिसोदिया की हिरासत के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं और उन्हें अन्य आरोपियों से आमना-सामना करना है।

  • कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में बढ़ोत्तरी की मिली मंजूरी, जानिए कितना होगा फायदा

    नई दिल्ली, । महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केन्द्र सरकार ने डीए में इजाफे को मंजूरी दे दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Increase) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। DA और DR में यह बढ़ोत्तरी जनवरी 2023 से जून 2023 के लिए होगी।

    मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता अब 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एरियर भी मिलेगा। सरकार के इस फैसले से 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा (Dearness Allowance Increase) होगा।

    DA 42 फीसदी होने के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर 720 रुपये महीने की बढ़ोत्तरी होगी और सालाना 8640 रुपए इजाफा होगा। वहीं अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये की बेसिक सैलरी पर 2276 रुपये महीने की बढ़ोत्तरी होगी और सैलरी में सालाना 27312 रुपयों का इजाफा होगा।

    आपको बता दें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से देश के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा (Dearness Allowance Increase) मिलेगा।

    90,720 रुपए मिलेगा DA

    महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने के बाद DA 42 प्रतिशत हो जाएगा। अब न्यूनतम 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 90,720 रुपए होगा। वहीं सैलरी में हर महीने 720 रुपए और सालाना 8640 रुपए इजाफा होगा।

    न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन

    • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
    • नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
    • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
    • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
    • सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए

    अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

    • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
    • नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
    • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
    • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
    • सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
  • 24 घंटे में कोरोना के 1,249 नए केस, 2 की मौत, देश में कुल 7,927 एक्टिव मरीज

    Coronavirus India Updates: देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,249 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में महामारी के सक्रिय मरीजों की संख्या 7,927 हो गई है। यानी इतने मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस दौरान 2 मरीजों की मौत हुई। ये कर्नाटक और गुजरात के थे। इस दौरान 925 लोगों ने कोरोना को मात दी। मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की र 98.8 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

    एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के कुल 1,161 मामले आए सामने

    इस बीच, केंद्र सरकार ने लोकसभा को बताया कि आईसीएमआर के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि दो महीने से अधिक समय में अस्पतालों में भर्ती होने वाले श्वसन संक्रमण के 50 प्रतिशत मामले एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के हैं।
    स्वास्थ् राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक लिखित उत्तर में कहा कि एक जनवरी से 20 मार्च के बीच एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के कुल 1,161 मामले सामने आए हैं, जो मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस का एक उपप्रकार है।
    उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर मामलों में खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिए। मंत्री ने कहा कि एच3एन2 एक वायरल श्वसन संक्रमण है और इसके उपचार में एंटीबायोटिक दवाओं की कोई भूमिका नहीं है।
  • कांग्रेस ने जारी की 124 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेंगे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार
     कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मे कई दिग्गज नेताओं के नाम फाइनल हुए हैं। सूची में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम हैं। नीचे देखिए पूरी लिस्ट
     
    सिद्धारमैया वरुणा सीट, तो डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि कांग्रेस में इस लिस्ट पर कई दिनों से काम हो रहा है। लिस्ट जारी होने में देरी पर प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने सफाई भी दी थी। बता दें, प्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है। कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है।

     

    Image
    Image
     
    Image

     

     

    Image

     

     

    JDS के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी

     

     

    इससे पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता दल (सेक्युलर) के नेता व कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी से कोलकाता के कालीघाट में अपने आवास पर मुलाकात की। कुमारस्वामी ममता से मिलने के लिए दोपहर में कोलकाता पहुंचे और शाम करीब 4.50 बजे उनके आवास पर पहुंचे। दोनों के बीच लगभग आधे घंटे बैठक चलीं। दोनों नेताओं ने मीडिया से कोई बात नहीं की। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस के लिए प्रचार करेंगी।

     

     
     

     

     
  • Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के चौथे दिन इस तरह करें मां कूष्मांडा को प्रसन्न, फटाफट नोट कर लें पूजा विधि-मंत्र से लेकर सबकुछ

    Chaitra Navratri 2023: हिन्दू धर्म में त्योहारों व पर्वों का विशेष महत्व होता है. वहीँ हिन्दू धर्म के सबसे बड़े पर्व चैत्र नवरात्रि का आज चौथा दिन है. और इस दिन मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा का विधान है। मां दुर्गा के सभी स्वरूपों में मां कूष्मांडा का स्वरूप बहुत ही तेजस्वी है। मां कूष्मांडा सूर्य के समान तेज वाली हैं। कहते हैं जब संसार में चारों ओर अंधियारा छाया था, तब मां कूष्मांडा ने ही अपनी मधुर मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी।

    Chaitra Navratri 2023: मां कूष्मांडा की पूजा से बुद्धि का विकास होता है। साथ ही जीवन में निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है। मां दुर्गा का ये स्वरूप अपने भक्त को आर्थिक ऊंचाईयों पर ले जाने में निरन्तर सहयोग करने वाला माना जाता है। कहा जाता है कि यदि कोई लंबे समय से बीमार है तो देवी कूष्मांडा की विधि-विधान करनी चाहिए। इससे माता रानी उस व्यक्ति को अच्छी सेहत प्रदान करती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं मां कूष्मांडा की पूजा विधि और मंत्र…

    चैत्र नवरात्रि 2023 तीसरे दिन का मुहूर्त
    चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि शुरू – 23 मार्च 2023, शाम 06 बजकर 20 मिनट पर
    चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि समाप्त – 24 मार्च 2023, शाम 04 बजकर 59 मिनट तक

    मां कूष्मांडा की पूजा विधि
    नवरात्रि के चौथे दिन प्रातः स्नान आदि के बाद माता कूष्मांडा को नमन करें।
    मां कूष्मांडा को जल पुष्प अर्पित कर मां का ध्यान करें।
    पूजा के दौरान देवी को पूरे मन से फूल, धूप, गंध, भोग चढ़ाएं।
    इस दिन पूजा के बाद मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं।
    आखिर में अपने से बड़ों को प्रणाम कर प्रसाद वितरित करें और खुद भी प्रसाद ग्रहण करें।

    कैसा है मां कूष्मांडा का स्वरूप ?
    मां कूष्मांडा की आठ भुजाएं हैं, इसलिए इन्हें अष्टभुजा भी कहा जाता है। इनके सात हाथों में क्रमशः कमण्डल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र और गदा है। वहीं आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जप माला है।

    माता का मंत्र
    सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
    दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे।