State News
  • न्यायधानी में फिर हुआ चाकूबाजी...अज्ञात युवकों ने ऑटोचालक को मारी चाकू….बेखौफ हुए अपराधी...!

    बिलासपुर…न्यायधानी में चाकूबाजी के बढ़ते वारदात से लोग सहमे हुए है। यहाँ आये दिन हो रहे चाकूबाजी की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यहाँ अपराधी बेखौफ होकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे है,जिसके देखकर लगता है क़ी बिलासपुर में बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है।

    जानकारी के मुताबिक न्यायधानी के उसलापुर स्टेशन रोड पर फिर चाकूबाजी क़ी घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि यहाँ तीन अज्ञात युवकों ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं घायल के पत्नी ने थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

    इधर सिविल लाइन पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बता दे की यहाँ दो दिन पहले ही चाकूबाजी की घटना से एक युवक की मौत हो चुकी है।

  • इस जिले में शिक्षकों का प्रमोशन कैंसिल, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश...जानें वजह

    सरगुजा. अम्बिकापुर जिले के शिक्षा विभाग में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब जिले के कई शिक्षकों के प्रमोशन ऑर्डर को रद्द करते हुए उनकी पदोन्नति को कैंसिल कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक़ शिक्षा विभाग के द्वारा 21 शिक्षकों का प्रमोशन निरस्त किया गया हैं। इनमे 5 शिक्षक प्रधानपाठक, 16 सहायक शिक्षक पदोन्नत हुए थे।CG Teachers  बताया गया की विकासखंड से मिली गलत जानकारी के कारण अपात्र शिक्षकों को पदोन्नत कर दिया गया था। मामला जैसे ही संज्ञान में आया तो विभाग ने गंभीरता दिखाई। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने यह पूरी कार्रवाई की हैं। बता दे की विभाग के द्वारा पिछले दिनों 800 से ज्यादा शिक्षकों को प्रमोशन दिया गया था।

  • सड़क हादसे में पिता की मौत अब बेटे ने अस्पताल प्रबंधन पर किडनी चोरी का लगाया आरोप, 27 दिन बाद कलेक्टर ने खुदवाई कब्र

    बिलासपुर। सड़क दुर्घटना में पिता की मौत के बाद बेटे ने अस्पताल प्रबंधन पर किडनी चोरी का आरोप लगा शिकायत की है। बेटे की शिकायत पर मौत के 25 दिनों बाद कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृत पिता का शव कब्र खोदकर निकाला गया है।पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सोन लोहर्सि में रहने वाले एक 61 वर्षीय धरम दास मानिकपुरी की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। धरम दास मानिकपुरी 14 अप्रैल को अपने बेटे सोमनाथ व बेटी सोनिया की शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक क्रमांक सीजी 04 एलवी 9169 से पामगढ़ के ससहा जा रहे थे इस दौरान साबरिया डेरा सोन के पास सामने से आ रही कार सीजी 11 बीजी 4271 ने उसे टक्कर मार दी थी। जिसमें घायल होने के बाद धरम दास मानिकपुरी को पहले पामगढ़ के अस्पताल ले जाया गया वहां से उसकी प्राथमिक चिकित्सा कर रेफर कर तोरवा क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय में लाया गया था।

    मामले की जांच करवाने का निर्णय लिया

    शिकायत को एसपी संतोष सिंह ने काफी गंभीरता से लिया और मामले की जांच करवाने का निर्णय लिया। साथ ही पचपेड़ी थानेदार को विधिवत अनुमति लेकर शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। जिसके बाद पचपेड़ी थानेदार बृजलाल भारद्वाज ने मस्तूरी एसडीएम से कब्र खोदकर निकालने की अनुमति ली और आज कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में ग्राम सोन लोहर्स से शव को कब्र से खोदकर निकाला गया। देर हो जाने के चलते आज शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

    कर्ताधर्ताओ ने मरने की कोई सूचना सरकंडा थाने को नहीं दी

    एक्सीडेंटल मौत होने पर या संदेहास्पद मौत, जहरखुरानी से मौत आदि पर संबंधित हॉस्पिटल द्वारा जिस थाना क्षेत्र में हॉस्पिटल संचालित है उस थाने को विधिवत मार्ग की सूचना दें मेमो भिजवाना होता है। पर प्रथम हॉस्पिटल के कर्ताधर्ताओ ने मरने की कोई सूचना सरकंडा थाने को नहीं दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने मरीज के रेफरल के कागजात बना लिए। जबकि मृतक के बेटे दुर्गेश ने एनपीजी से बातचीत में बताया कि हमारे द्वारा प्रथम हॉस्पिटल के बाद किसी अन्य हॉस्पिटल में पिता का इलाज नहीं करवाया गया था। प्रथम हॉस्पिटल में ही पिता की मौत हो गई थी, जिसकी सूचना वहां के डॉक्टरों ने दी और कुछ कागजातों में साइन करवाएं।

  • बड़े पैमाने में पुलिस विभाग में हुआ तबादला, देखें लिस्ट

    बलौदाबाजार। पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. एसएसपी दीपक झा ने पुलिस विभाग में कसावट लाने प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को इधर से उधर किया है.

  • मोर मन के मयारू छत्तीसगढ़ी म्यूजिक वीडियो कल होगी रिलीज
    रायपुर। गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली बहुचर्चित रोमांटिक छत्तीसगढ़ी म्यूजिक वीडियो मोरे मन के मयारू 18 मई को शाम 7 बजे जी.एस. प्रोडक्शनस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। इस गाने का निर्देशन छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर दीपक आदित्य ने किया है। कहानी के हिसाब से गाने की कास्टिंग बहुत मजबूत रखी गई है। हीरो चेतन शर्मा है वही हीरोइन स्वाति तिवारी है। इसकी कहानी लिखी है रोशन श्रीवास ने जबकि लिरिक्स म्यूजिक और कोरियोग्राफी आशीष की है और आवाज़ दिया है तन्मय साव ने। इस गाने को कोरबा की सुंदर वादियों में शूट किया गया है जिसमें सतरंगा मुख्य लोकेशन है। प्रोड्यूसर गजेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि यह रोमांटिक गीत दर्शकों को बहुत पसंद आएगा और वह म्यूजिक और लिरिक्स के साथ इसकी स्टोरी को भी बहुत एंजॉय करेंगे। देखने वाली बात यह होगी कि स्वाति और चेतन की यह खूबसूरत जोड़ी को लोगो को कितनी प्यार मिलता है।
  • खनिज विभाग में नियुक्ति का रास्ता खुला : चयन सूची जारी करने के आदेश पर लगी रोक हटाई हाईकोर्ट ने
    बिलासपुर। प्रदेश के खनिज विभाग में सालों से रिक्त पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व में जारी की गई चयन सूची के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी करने पर लगाई गई रोक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हटा ली है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने खनिज संसाधन विभाग के अंतर्गत खनिज अधिकारी के कुल 8 और सहायक भौमिकीविद के 11 पदों के लिए फरवरी 2022 में विज्ञापन निकाला था। इसमें कहा गया था कि उक्त चयन उच्च न्यायालय में आरक्षण को लेकर दायर याचिकाओं के संबंध में पारित अंतिम आदेश के अधीन रहेगा। लिखित एवं साक्षात्कार के बाद 24 अगस्त 2022 को पीएससी ने अंतिम परिणाम जारी किया। इसमें खनिज अधिकारी के आठ और सहायक भौमिकीविद के 10 पदों पर सूची तथा अनुपूरक सूची जारी की गई। आरक्षण के चलते अटकी थी नियुक्ति दूसरी ओर हाईकोर्ट ने आरक्षण पर लंबित याचिकाओं का निराकरण करते हुए 58% आरक्षण के राज्य सरकार के 2012 के आदेश को निरस्त कर दिया। इस आदेश को लेकर आवेदक मौफीद अली ने एक वाद दायर किया था। इस पर सुनवाई के बाद 17 अक्टूबर 2022 को हाईकोर्ट ने चयन सूची के आधार पर नियुक्ति आदेश जारी करने पर रोक लगा दी। दूसरी तरफ 58% आरक्षण के संबंध में हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने एक मई 2023 को स्थगित कर दिया था और रिक्त पदों पर भर्ती का आदेश दिया। इसे देखते हुए राज्य शासन की ओर से उप महाधिवक्ता संदीप दुबे ने उच्च न्यायालय के समक्ष नियुक्ति आदेश पर लगाए गए स्थगन को हटाने का आवेदन प्रस्तुत किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में हाईकोर्ट ने नियुक्ति आदेश जारी करने पर लगी रोक हटा ली है। अब इन पदों पर खनिज विभाग में भर्ती चयन सूची के आधार पर हो सकेगी।
  • रायपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बठेना धमतरी की कक्षा 11 वीं की छात्रा फाल्गुनी साहू ने मुख्यमंत्री को उनका स्केच भेंट किया

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बठेना धमतरी की कक्षा 11 वीं की छात्रा फाल्गुनी साहू ने मुख्यमंत्री को उनका स्केच भेंट किया और सेजस धमतरी की ही कक्षा 11 वीं की छात्रा श्रद्धा सिंह ने मुख्यमंत्री को उनका पोट्रेट भेंट किया।
    इस दौरान बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

  • बिलासपुर-नागपुर के बीच तेजस नहीं वंदेभारत ट्रेन ही चलेगी, केंद्र सरकार की किरकिरी चलते तत्काल लिया गया फैसला !

    बिलासपुर। Vande Bharat Express : छत्तीसगढ़ की एकमात्र सबसे तेज चलने वाली वंदेभारत ट्रेन को बंद कर तेजस के रैक से चलाने का फैसला रेलवे ने 24 घंटे के भीतर ही बदल दिया है। अब रेलवे ने आनन-फानन में इस ट्रेन को बुधवार से अपने स्पेशल कोच के साथ चलाने की व्यवस्था की है। हालांकि, अब इस ट्रेन में कोच की संख्या कम कर दी गई है।

    रेलवे ने बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के रैक को तेजस से एक्सचेंज कर दिया था। अफसरों ने बताया था कि इस तेजस रैक में दो एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच, सात चेयरकार के कोच और दो पावर कार समेत 11 कोच रहेंगे। यह व्यवस्था बीते रविवार से सिकंदराबाद – तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20701 / 20702 की रैक मिलने तक अस्थायी रूप से चलाने की बात कही थी। यह भी कहा गया कि रैक को एक्सचेंज करने में कुछ दिनों का समय लग सकता है।

    बिलासपुर-नागपुर पर बंद की गई थी वंदेभारत एक्सप्रेस

    वंदेभारत एक्सप्रेस को यात्री कम मिलने के साथ ही कोयला लदान प्रभावित होने के कारण इसे बंद करने की तैयारी चल रही थी। अब तक इसकी औसतन 65% सीटें ही भर पा रही थीं, जिसमें भी ज्यादातर यात्री रेलवे के ही हैं। लोग इसकी जगह दूसरी ट्रेनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। सुनियोजित तरीके से रेलवे ने वंदेभारत को बंद करने के बाद बिलासपुर-नागपुर तेजस एक्सप्रेस शुरू कर दी थी। इसके टिकट का रेट भी वंदेभारत से थोड़ा ही कम होने का दावा किया गया था।

    वंदेभारत को तत्काल शुरू करने का फरमान जारी

    रेलवे के अचानक लिए गए इस फैसले से केंद्र सरकार की काफी किरकिरी होने लगी थी। क्योंकि, कांग्रेस ने वंदेभारत ट्रेन शुरू होने पर ही ऐतराज जताया था और महंगी टिकट को लेकर इसे आम लोगों की पहुंच से दूर बताया था। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक फैसला बताते हुए खूब वाहवाही भी लूटी थी। केंद्र सरकार की किरकिरी होते देखकर रेलवे मंत्रालय ने वंदेभारत को तत्काल शुरू करने का फरमान जारी कर दिया।

    आज से अपने स्पेशल रैक से चलेगी वंदेभारत

    रविवार से लेकर मंगलवार तक तेजस एक्सप्रेस चलाने के बाद रेलवे ने अब फिर से बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20825/20826 का नियमित परिचालन करने का आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वंदेभारत एक्सप्रेस के ही नए रैक के साथ 17 मई से चलाई जाएगी। इस वंदेभारत के नए रैक में एक एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच और चेयर कार के सात कोच रहेंगे।

    रेलवे ने कम किया ट्रेन का कोच 

     

    वंदेभारत ट्रेन जब शुरू हुई, तब इस ट्रेन में 16 कोच लगाए थे, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल थे और कुल बैठने की क्षमता 1128 थी। लेकिन, अब रेलवे ने इसके कोच को कम कर दिया है।

  • BREAKING NEWS : जंगल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, ग्रामीण और फॉरेस्ट विभाग मौके पर पंहुचा

    Balrampur news : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक जंगल में भीषण आग लग गई। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि आग हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से लगी है

    जानकारी के अनुसार, घटना डकवा गांव का है। सूचना के बाद ग्रामीण और फॉरेस्ट विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। मामला राजपुर वन क्षेत्र का है।

  • PET, PPHT की प्रवेश परीक्षा 25 जून से, 17 मई से 8 जून तक कर सकते हैं आवेदन

    रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने साल 2023-24 सत्र में राज्य के PET और PPHT व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन पाठ्यक्रमों में भर्ती लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए 25 जून को एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा।

    व्यापम की ओर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मई से 8 जून तक लिए जाएंगे। इसके बाद त्रुटि सुधार के लिए 9 जून से 11 जून तक का समय तय किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 19 जून को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें केवल ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जो निशुल्क रहेगा।

  • मोदी सरकार के 9 साल जनता बदहाल - कांग्रेस

    कांग्रेस मोदी सरकार की विफलता, वायदा खिलाफी को जनता तक ले जायेगी​

    15 लाख न देना, 2 करोड़ रोजगार पर धोखा, बढ़ती महंगाई मोदी सरकार की विफलता के स्मारक है


    रायपुर/16 मई 2023। मोदी सरकार के 9 साल जनता की बदहाली का रहा। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी राज में देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से जितनी परेशान है उतना कभी नहीं रही। भाजपा सरकार मोदी सरकार की कौन सी उपलब्धि को जनता के बीच लेकर जाने की बात कर रही है। कांग्रेस मोदी सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचायेगी। जनता मोदी सरकार की विफलता को खुद भोग रही है। मोदी सरकार 9 साल स्वतंत्र भारत के काला अध्याय रहे है। इन आठ सालों में देश की प्रगति रूक गयी। देश की बेरोजगारी दर घट गयी, लोगों की नौकरियां चली गयी, 2.5 करोड़ लोगों के हाथों से कमाई के साधन छिन गये। 45 करोड़ लोगों की नौकरी और रोजगार पाने इच्छा समाप्त हो चुकी है। आजादी के बाद पहली बार देश की उत्पादकता इतने निचली स्तर पर है, बेरोजगारी दर आसमान छू रही है। महंगाई बेलगाम है। नोटबंदी, जीएसटी जैसे अदूरदर्शी निर्णयों ने देश के उद्योग धंधे अर्थ तंत्र की कमर को तोड़कर रख दिया है। 
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल भाजपा के झूठे वायदों और जनता को मुंह चिढ़ाने वाले साबित हुये। जनता से हर के खाते में 15 लाख देने के वायदों को जुमला बता दिया, हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वायदे पर मोदी सहित पूरी भाजपा की बोलती बंद है। अच्छे दिन लाने का वायदा जनता से किया था लेकिन अच्छे दिन आये देश के तीन नाम चीन उद्योपतियों के तीनों धन्ना सेठ हर दिन 1000 करोड़ कमाने लगे 35 रू. लीटर पेट्रोल देने का वायदा करने वाले मोदी पेट्रोल-डीजल पर 35 रू. एक्साईज वसूलने लगे थे। किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने का वायदा करने वाले मोदी किसानों से खेती किसानी छीनने के लिये कानून बना दिये थे। देश में थोक महंगाई 30 सालों में सबसे ज्यादा 15.08 प्रतिशत हो गयी। खुदरा महंगाई मोदी के शासन काल में सबसे ज्यादा 7.8 प्रतिशत हो गयी। बेशर्म भाजपाई मोदी सरकार की इसी नाकामी को जनता को बतायेंगे।
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 9 साल में मोदी सरकार ने एक भी सार्वजनिक उपक्रम नहीं लगाया। लोगों को रोजगार देने कोई व्यवस्था नहीं किया। देश में एक भी बड़ा सिंचाई का बांध, विद्युत संयंत्र नहीं बनाया गया। देश में पहले से चल रहे मुनाफा देने वाले देश की 22 सरकारी कंपनियों को मोदी सरकार ने बेच दिया। एलआईसी, एयर इंडिया का निजीकरण हो गया। रेलवे पर भी मोदी सरकार की बुरी निगाह है। ऐसी अकर्मण्य और नक्कारी सरकार की किन उपलब्धियों के प्रचार की बात भाजपाई जनता के बीच करेंगे। 

  • कांग्रेस मोदी सरकार की विफलता, वायदा खिलाफी को जनता तक ले जायेगी*
    *मोदी सरकार के 9 साल जनता बदहाल - कांग्रेस* *कांग्रेस मोदी सरकार की विफलता, वायदा खिलाफी को जनता तक ले जायेगी* *15 लाख न देना, 2 करोड़ रोजगार पर धोखा, बढ़ती महंगाई मोदी सरकार की विफलता के स्मारक है* रायपुर/16 मई 2023। मोदी सरकार के 9 साल जनता की बदहाली का रहा। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी राज में देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से जितनी परेशान है उतना कभी नहीं रही। भाजपा सरकार मोदी सरकार की कौन सी उपलब्धि को जनता के बीच लेकर जाने की बात कर रही है। कांग्रेस मोदी सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचायेगी। जनता मोदी सरकार की विफलता को खुद भोग रही है। मोदी सरकार 9 साल स्वतंत्र भारत के काला अध्याय रहे है। इन आठ सालों में देश की प्रगति रूक गयी। देश की बेरोजगारी दर घट गयी, लोगों की नौकरियां चली गयी, 2.5 करोड़ लोगों के हाथों से कमाई के साधन छिन गये। 45 करोड़ लोगों की नौकरी और रोजगार पाने इच्छा समाप्त हो चुकी है। आजादी के बाद पहली बार देश की उत्पादकता इतने निचली स्तर पर है, बेरोजगारी दर आसमान छू रही है। महंगाई बेलगाम है। नोटबंदी, जीएसटी जैसे अदूरदर्शी निर्णयों ने देश के उद्योग धंधे अर्थ तंत्र की कमर को तोड़कर रख दिया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल भाजपा के झूठे वायदों और जनता को मुंह चिढ़ाने वाले साबित हुये। जनता से हर के खाते में 15 लाख देने के वायदों को जुमला बता दिया, हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वायदे पर मोदी सहित पूरी भाजपा की बोलती बंद है। अच्छे दिन लाने का वायदा जनता से किया था लेकिन अच्छे दिन आये देश के तीन नाम चीन उद्योपतियों के तीनों धन्ना सेठ हर दिन 1000 करोड़ कमाने लगे 35 रू. लीटर पेट्रोल देने का वायदा करने वाले मोदी पेट्रोल-डीजल पर 35 रू. एक्साईज वसूलने लगे थे। किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने का वायदा करने वाले मोदी किसानों से खेती किसानी छीनने के लिये कानून बना दिये थे। देश में थोक महंगाई 30 सालों में सबसे ज्यादा 15.08 प्रतिशत हो गयी। खुदरा महंगाई मोदी के शासन काल में सबसे ज्यादा 7.8 प्रतिशत हो गयी। बेशर्म भाजपाई मोदी सरकार की इसी नाकामी को जनता को बतायेंगे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 9 साल में मोदी सरकार ने एक भी सार्वजनिक उपक्रम नहीं लगाया। लोगों को रोजगार देने कोई व्यवस्था नहीं किया। देश में एक भी बड़ा सिंचाई का बांध, विद्युत संयंत्र नहीं बनाया गया। देश में पहले से चल रहे मुनाफा देने वाले देश की 22 सरकारी कंपनियों को मोदी सरकार ने बेच दिया। एलआईसी, एयर इंडिया का निजीकरण हो गया। रेलवे पर भी मोदी सरकार की बुरी निगाह है। ऐसी अकर्मण्य और नक्कारी सरकार की किन उपलब्धियों के प्रचार की बात भाजपाई जनता के बीच करेंगे।