State News
  • CG NEWS : फ्लाइट बंद होने के विरोध में शहर बंद, एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग

    बिलासपुर। बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट बंद होने के चलते हवाई सेवा संघर्ष समिति ने आज बिलासपुर बंद का आह्वान किया है। देश के ज्यादा से ज्यादा शहरों से विमान की कनेक्टिविटी के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही हवाई सेवा संघर्ष समिति ने ये ऐलान किया है।

    बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट बंद होने से पहले भोपाल की फ्लाइट को बंद किया गया था। दिल्ली की फ्लाइट का किराया बढ़ाए जाने का भी विरोध किया जा रहा है। हवाई सेवा समिति के आह्वान पर शहर के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों समेत स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है।

    व्यापारी संगठनों के समर्थन को देखते हुए शुक्रवार को बंद के पक्ष में शनिचरी, तिफरा सब्जी मंडी, बृहस्पति बाजार, बुधवारी बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार, मुंगेली नाका, मंगला चौक सरकंडा, तेलीपारा और पुराना बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद है।

  • CG NEWS : 19 ट्रेनों पर लगा ब्रेक, जानिये कौन-कौन से ट्रेन पर लगा ब्रेक

    बिलासपुर : रेल यात्रियों को एक बार फिर से परेशानी होने वाली है। रेल रोको आंदोलन की वजह से बड़ी संख्या में फिर यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है। अलग अलग दिनों में 19 गाड़ियों को किया गया रद्द। 7 तारीख को दक्षिण पूर्व मध्य से होकर जाने वाली 16, आठ तारीख को 1 और 9 तारिख को 2 गाड़ियों समेत 19 गाड़ियों को किया गया रद्द….महीने भर पहले से रिजर्वेशन कराने और जरूरी काम के लिए मुंबई हावड़ा के लिए जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है।

    7 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडियाँ –
    1.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    2.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को वास्को डी गामा से रवाना होने वाली 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    3.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12262 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

    4.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    5.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    6.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    7.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    8.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    9.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    10.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    11.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    12.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    13.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    14.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

    1. दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    2. 16.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

    8 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडियाँ –
    दिनांक 08 अप्रैल, 2023 को साईंनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

    9 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडियाँ –
    18.दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
    19.दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को पटना से रवाना होने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

  • फ्लाइट बंद होने के विरोध में बिलासपुर शहर बंद
    बिलासपुर। हवाई सेवा संघर्ष समिति ने आज बिलासपुर बंद का आह्वान किया है। बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट बंद होने के चलते बिलासपुर में शहर बंद करके विरोध जताया जा रहा है। देश के ज्यादा से ज्यादा शहरों से विमान की कनेक्टिविटी के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही हवाई सेवा संघर्ष समिति ने ये ऐलान किया है।बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट बंद होने से पहले भोपाल की फ्लाइट को बंद किया गया था। इतना ही नहीं दिल्ली की फ्लाइट का किराया बढ़ाए जाने का भी विरोध किया जा रहा है। हवाई सेवा समिति के आह्वान पर शहर के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों समेत स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है। व्यापारी संगठनों के समर्थन को देखते हुए शुक्रवार को बंद के पक्ष में शनिचरी, तिफरा सब्जी मंडी, बृहस्पति बाजार, बुधवारी बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार, मुंगेली नाका, मंगला चौक सरकंडा, तेलीपारा और पुराना बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद है।
  • आनंद को पद्मश्री, शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय अध्यापकों के लिए प्रेरणादाई : ओपी चौधरी
    रायगढ़  सुपर-30 के संस्थापक आनंद को पद्मश्री मिलने पर ओपी चौधरी ने ट्वीट कर बधाई दी। चौधरी ने लिखा मेरे बड़े भाई जैसे आनंद को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई। भाजपा नेता ने कहा समाज के वंचित व सामान्य विद्यार्थियों की शिक्षा व उत्कर्ष के लिए आनंदजी का समर्पण अनुकरणीय व बेमिशाल है। इस सम्मान को ओपी ने शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सभी अध्यापक समुदाय के लिए प्रेरणा दाई बताया।विदित हो कि 2002 में आनंद कुमार ने राज्य के गरीब घरों में पलने-बढ़ने वाले मेधावी बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आइआइटी में नामांकन के लिए सुपर-30 की स्थापना की थी।2018 तक लगभग 500 छात्र आईआईटी, एनआईटी तथा अन्य प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में सुपर-30 से पढ़ाई कर नामांकन कराने में आनंद सफल हुए।
  • CG Crime : पहले महिला को अकेले में बुलाया, फिर आरोपी ने किया रेप, चढ़ा पुलिस के हत्थे

    कवर्धा। CG Crime : कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

    दरअसल कबीरधाम जिले के ग्राम कुई में रहने वाले राजेश कुमार सोनवानी पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता महिला को किसी बहाने से अकेले में मिलने बुलाया और उसके अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

    कवर्धा एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया, दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना के बाद युवक फरार हो गया था. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

  • CG NEWS : अब छत्तीसगढ़ में इस जिले के स्कूलों के समय में बदलाव, DEO ने जारी किया आदेश, जानिए नया टाइम टेबल

    धमतरी। प्रदेश में बारिश की बूंदाबांदी के बीच भीषण गरमी भी पड़ रही है। गरमी का सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूली बच्चों में देखा जा रहा है। गरमी को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया जा चुकाहै। रायपुर, कवर्धा, रायगढ़, राजनांदगांव सहित करीब 10 जिलों में समय में बदलाव हो चुका है। अब धमतरी जिले में भी स्कूलों का समय बदला गया है।

    अप्रैल माह में गर्मी बढ़ते गर्मी और तापमान के चलते धमतरी में स्कुल का संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। इस बाबत डीईओ ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं गर्मी को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं,पालकों द्वारा स्कूल समय में परिवर्तन की मांग की जा रही थी। जिसके तहत जिला शिक्षा धमतरी ने स्कूल लगने के समय में परिवर्तन किया है। जिससे बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। जारी आदेश में कहा है कि वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुये धमतरी जिले के सभी शासकीय / अर्द्ध शासकीय / अशासकीय स्कूली शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। यह आदेश 8 अप्रेल2023 दिन शनिवार से प्रभावशील होगा।

    शाला संचालन का समय :-

    एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक शालाएं / हाई – हायर सेकेण्डरी शालाएं सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक, ऐसी शालाए जहां कक्षायें दो पालियों में संचालित होती है,वहाँ प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः11:30 से अपरान्ह4:30बजे तक रहेगी। कार्यालय का समय यथावत रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश वाजपेई ने बताया कि गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में परिवर्तन किया गया है जो शनिवार 8 अप्रैल से प्रभावशील रहेगा।

  • CG NEWS : बेटी के पैदा होने से नाराज थी दादी, कुँए में फेंककर ले ली नवजात की जान, ऐसे हुआ खुलासा

    सूरजपुर। CG NEWS : इस 21वीं सदी में लड़कियां लड़कों से कंधे से कंधा मिलाकर हर काम कर रही हैं. इसके बावजूद समाज में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो बेटियों को बोझ समझते हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले से सामने आया है. यहां बेटी पैदा होने पर कलयुगी दादी ने 15 दिन की नवजात को कुएं में फेंककर उसकी जान ले ली. मामला करंजी चौकी इलाके का है।

    दरअसल, 1 अप्रैल को करंजी गांव के निवासी पंकज विश्वास ने यहां चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया कि कि वह सुबह काम करने राईस मिल गया था. घर में पत्नी, बहु और नातिन थी. नातिन की उम्र 15 दिन थी. दूसरे घर में मां, भाई और बहु थे. शाम को मोबाइल के माध्यम से जानकारी मिली कि नातिन को कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया. सूचना पर वो घर पहुंचा जहां भीड़ लगी हुई थी.

    कुएं में मिली नवजात की लाश

    इधर मामले की सूचना मिलते ही एसपी रामकृष्ण साहू ने चौकी करंजी पुलिस समेत अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा. साथ ही नवजात बच्ची की खोजबीन के निर्देश दिए. इतना ही नहीं बच्ची के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए पूरे जिले की पुलिस को एलर्ट कर घेराबंदी करने के निर्देश दिए. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिशु की खोजबीन की. इस दौरान बच्ची घर के बाड़ी स्थित कुएं में मिली. जब उसे कुएं से बाहर निकाला गया, तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

    इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर धारा 302, 201 के तहत नवजात शिशु की हत्या करने का मामला दर्ज की. इसके बाद एसपी रामकृष्ण साहू ने चौकी प्रभारी करंजी को मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर आरोपी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इसके बाद एएसपी मधुलिका सिंह और सीएसपी जे.पी. भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी करंजी पुलिस के द्वारा मामले की जांच की गई।

    दादी ही निकली कातिल

    वहीं पुलिस पूछताछ में नवजात शिशु कि मां ने बताया कि जब वो अपनी बेटी के साथ सो रही थी, तब उसकी सास मिताली विश्वास उसकी बच्ची को उठाकर ले गई थी. जब वो सोकर उठी तो अपनी सास से बच्चा के बारे में पूछा. इस पर सास बोली कि वो बच्ची को नहीं ले गई. इसके बाद पुलिस को मिताली के उपर शक हुआ. शक के आधार पर ही पुलिस ने मिताली से कड़ाई से पूछताछ की।

    इस दौरान उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि लड़की पैदा हुई थी. इसी कारण वो बच्ची को उठाकर ले गई और कुआं में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मिताली विश्वास को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

  • CG BREAKING : प्रसव के दौरान मां और नवजात की मौत, प्रशासन ने नर्सिंग होम को किया सील

    सूरजपुर। CG BREAKING : जिले में रश्मि निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत के मामले में प्रशासन जाँच में जुट गया है, वहीँ प्रशासन ने रश्मि निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया है।

    दरअसल नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद  तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर नर्सिंग होम को सील करा दिया और बताया कि जांच में किसी प्रकार छेड़खानी ना हो इसलिए अभी सील कर दिया गया है।

  • रायगढ़ स्टेशन में 4 जोड़ी गाडिय़ों का ठहराव की सुविधा
    बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन में 4 जोड़ी गाडिय़ों का 6 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा, 9 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का 12 अप्रैल से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा, रायगढ़ स्टेशन 16.21 बजे पहुंचेगी तथा 16.23 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद, रायगढ़ स्टेशन 02.49 बजे पहुंचेगी तथा 02.51 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी, 12 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस का 13 अप्रैल से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी, रायगढ़ स्टेशन 09.46 बजे पहुंचेगी तथा 09.48 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर, रायगढ़ स्टेशन 09.02 बजे पहुंचेगी तथा 09.04 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया, 10 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस का 11 अप्रैल से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया, रायगढ़ स्टेशन 10.26 बजे पहुंचेगी तथा 10.28 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22846 हटिया-पुणे, रायगढ़ स्टेशन 01.36 बजे पहुंचेगी तथा 01.38 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी, 14 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस का 9 अप्रैल 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी, रायगढ़ स्टेशन 23.40 बजे पहुंचेगी तथा 23.42 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़, रायगढ़ स्टेशन 09.01 बजे पहुंचेगी तथा 09.03 बजे रवाना होगी।
  • CG NEWS : प्रधान पाठक प्रमोशन के लिए काउंसिलिंग की डेट जारी, इन बिंदुओं के आधार पर होगा प्रमोशन

    कोरबा : काफी दिनों से अटके प्रधान पाठक प्रमोशन की काउंसिलिंग डेट जारी कर दी गई है। 17 से 24 अप्रैल तक प्रमोशन की प्रक्रिया चलेगी। बिलासपुर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कोरबा में प्रधान पाठक प्रमोशन के लिए काउंसिलिंग डेट जारी हो गई है। कोरबा में सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के लिए प्रमोशन को स्थगित किये जाने के बाद कुछ लोगों ने इसे लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट के स्टे के बाद प्रमोशन की प्रक्रिया रूक गयी थी। अब कोर्ट का फैसला आने के बाद कोरबा जिले में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 29 मार्च को जारी हाईकोर्ट के निर्देश के तारतम्य में हाईकोर्ट ने विकासखंडवार काउंसिलिंग की डेट जारी की है। प्रमोशन को लेकर 10 अलग-अलग बिंदुओं को जारी किया गया है। कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि इन निर्देश के मुताबिक ही प्रमोशन की प्रक्रिया होगी। 17 से 24 अप्रैल तक प्रमोशन की प्रक्रिया चलेगी।

    जिला स्तरीय काउंसलिंग समिति की बैठक दिनांक 29.03.2023 में लिये गये निर्णय अनुसार निम्नानुसार कार्यवाही निर्धारित की जाती है :-

  • Breaking News : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के स्मारक को किया ध्वस्त, बिजली के वायर एवं पटाखे सहित अन्य सामग्री बरामद…

    नारायणपुर। Narayanpur Breaking News : नक्सल प्रभावित क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा नक्सल स्मारक नष्ट किया गया। मलसकट्टा थाना धनोरा क्षेत्रान्तर्गत का मामला।

    मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह ग्राम मलसकट्टा में नक्सलियों द्वारा लकड़ी का स्मारक बनाया गया था। जिसे सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। नक्सल विरोधी अभियान में शामिल डी.आर.जी एवं छ.स.बल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। यह पूरा मामला नारायणपुर मलसकट्टा थाना धनोरा क्षेत्रान्तर्गत। बिजली के वायर एवं फटाखे आदि सामग्री बरामद किया गया है और साथ स्मारक को जलाकर ध्वस्त किया गया। जिला नारायणपुर से डी.आर.जी. एवं छ.स.बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु धनोरा-ओरछा एवं आसपास के क्षेत्रों की ओर रवाना हुई थी। सुरक्षा बल द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग गस्त के दौरान ग्राम भटबेड़ा में सुरक्षा बल एवं आम जनता को नुकसान की नीयत से रखे बिजली के वायर, फटाखे, आदि सामग्री बरामद किया गया है।

  • जशपुरनगर : मुख्यमंत्री की घोषणा हुई पुरी

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के जशपुर जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किए घोषणाओं का गंभीरता से क्रियान्वयन किया जा रहा है। कुनकुरी भेट मुलाकात के दौरान नगर पंचायत कुनकुरी के लिए फायर बिग्रेड वाहन की घोषणा की गई थी। नगर पंचायत कुनकुरी को 01 नग फायर बिग्रेड वाहन मिला। 
        उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से कुनकुरी क्षेत्र में आग बुझाने के लिए सर्वसुविधा युक्त फायर बिग्रेड वाहन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। अब आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल दमकल के साथ टीम पहुंच जाएगी और आग पर काबू कर लेगी। वर्तमान में जिला नगर सैनानी कार्यालय में वाहन आ गई है।