Top Story
  • सिक्ख युवतियों का जबरन धर्म परिवर्तन - छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज आक्रोशित

    सिक्ख समाज सहित अन्य धर्मों की बेटियों का धर्म परिवर्तन कर जबरन विवाह करवाने का छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने किया विरोध

    जम्मू कश्मीर की सिक्ख युवतियों के जबरन धर्म परिवर्तन कर जबरन विवाह करने का मामला

    सिक्ख युवतियों का जबरन धर्म परिवर्तन - छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज आक्रोशित

    जम्मू कश्मीर सहित पूरे भारत में मुस्लिम समाज द्वारा सिक्ख समाज की बेटियों लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवकों के साथ जबरन विवाह करवाने का विरोध छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने भी किया है |

    उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर की सिक्ख युवतियों के जबरन धर्म परिवर्तन कर जबरन विवाह करने का मामला सामने आया है अनेक सिक्ख परिवारों की बेटियों को मुस्लिम समाज के युवकों द्वारा डरा धमका कर बहला-फुसलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कर विवाह कर पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे पूरे भारत के सिक्कों में आक्रोश व्याप्त है इस मामले को लेकर दिल्ली सहित पूरे भारत में सिक्ख समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रैलियों के द्वारा सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है यहां यह बताना भी जरूरी है कि पाकिस्तान में भी अल्पसंख्यक सिक्ख युवतियों के साथ जबरन दबाव पूर्वक धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवकों द्वारा विवाह करने के अनेक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें हिंदू एवं ईसाई समाज की युवतियां भी शामिल हैं जो मुस्लिम समुदाय के इस जबरन विवाह से प्रताड़ित हैं |

    मुस्लिम समाज के व्यक्तियों द्वारा सिक्ख समाज की बेटियों के साथ इस तरह के कृत्य की निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा, उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह सैनी, सुखदेव सिंह मेहरा, इंदरवीर सिंह कोहली सहित सभी सदस्यों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऐसे अपराधी तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करें | छत्तीसगढ़ का सिक्ख समाज इस तरह की अपराधिक कार्यवाहियाें से बहुत आक्रोशित है |

  • पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यालय में ताला - हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन

    बड़ी खबर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सियाराम साहू उच्च न्यायालय के आदेश पर कामकाज संभालने पहुंचे कार्यालय - पूर्व सूचना के बावजूद कार्यालय में लगा मिला ताला जमीन पर ही बैठ कर कार्य करने का सियाराम साहू ने लिया निर्णय - सीजी 24 न्यूज़ चैनल से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद मुझे कार्यालय में ना ही चेंबर में घुसने दिया जा रहा है ना ही कार्य करने दिया जा रहा है -

    शासन के इस रवैया के खिलाफ वपुणे उच्च न्यायालय में आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कराएंगे | कार्यालय में ताला लगे होने की स्थिति में वह जमीन पर बैठक ही अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे |

  • किसानों के साथ नेशनल क्राइम किया जा रहा है - केंद्र सरकार का किसानों के प्रति रवैया क्रूरतम

    छत्तीसगढ़ के किसानों को भारतीय जनता पार्टी अपना दुश्मन क्यों मानती है ? मंत्री रविन्द्र चौबे

    किसानों के साथ नेशनल क्राइम किया जा रहा है. केंद्र सरकार का किसानों के प्रति रवैया क्रूरतम

    खाद की कमी के मुद्दे पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान- 

    प्रदेश में 48 लाख हेक्टेयर खरीफ की खेती में 39 लाख हेक्टेयर में सिर्फ धान की खेती होती है. केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के साथ निर्मम और क्रूरतम व्यवहार किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार दिखाया जा रहा है. प्रदेश में बीजेपी का रवैया पहले से ही किसान विरोधी रहा है. बीजेपी को और उनके पदाधिकारियों को सिर्फ कुर्सी का मोह है

    12 लाख मैट्रिक टन उर्वक की मांग हमने केंद्र सरकार से किया था. केंद्र सरकार ने हमारी मांग को स्वीकार भी किया था. लेकिन अब जब बोनी शुरू हो गई तो केंद्र से जरूरत के मुताबिक सप्लाई नहीं किया जा रहा है. ये रुकावट छतीसगढ़ के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार है. 1 लाख मैट्रिक टन कम उर्वरक की सप्लाई केंद्र से की गई है सिर्फ जून महीने में. आने वाले दिनों में इससे किसानी प्रभावित होगी. 

    सीएम ने अतिरिक्त खाद की केंद्र से मांग की है. डीएपी डेढ़ लाख मैट्रिक टन और यूरिया डेढ़ लाख मैट्रिक टन अतिरिक्त देने की मांग की है. हमने प्रदेश के सभी सांसदों को पत्र लिखा कि ताकत दिखाए अपनी और केंद्र से इस बाबत मांग करे, पत्र लिखे लेकिन अबतक कोई जवाब नहीं आया.

    केंद्र क्या इसलिए यहां के किसानों से भेदभाव कर रही है कि यहां के किसानों ने भूपेश बघेल की सरकार को चुना है ? केंद्र को जवाब देना चाहिए

    एमपी में 70 प्रतिशत और यूपी को 63-64% यूरिया केंद्र सरकार दे चुकी है. फिर छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार क्यों? क्या कांग्रेस की सरकार है इसलिए. एमपी में 90 फीसदी डीएपी की आपूर्ति की जा चुकी है लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं. क्योंकि वहां बीजेपी की सरकार है और यहां कांग्रेस की. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ दोहरा रवैया अपना रही है. 

    केंद्र सरकार ने पहले वादा करके चावल लेने से मना किया. एथेनॉल प्लांट लगाने की अनुमति भी अभी तक नहीं मिली. 

    छत्तीसगढ़ के किसानों को भारतीय जनता पार्टी अपना दुश्मन क्यों मानती है. राजनीति अपनी जगह है और करनी भी चाहिए, लेकिन किसानों के साथ केंद्र ऐसा निर्मम व्यवहार न करे. 

    किसानों के साथ नेशनल क्राइम किया जा रहा है. केंद्र सरकार का किसानों के प्रति रवैया क्रूरतम

  • नशे का नेशनल हाईवे किसे कहते हैं और कहां है ? - बीजेपी
    नशे का नेशनल हाईवे बनता जा रहा है छत्तीसगढ़ : कौशिक नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश में गांजे की तस्करी के बढ़ते मामले पर जताई चिंता रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रास्ते देश के कई हिस्सों में बेखौफ गांजे की तस्करी जारी है, जिसे रोकने में प्रदेश की पुलिस नाकाम है। यही कारण है कि लगातार तस्करों का मनोबल मजबूत होता जा रहा है। आये दिन केवल मात्र कुछ छोटे तस्करों को ही पकड़ कर पुलिस कार्यवाही के नाम पर दिखावा कर रही है। लेकिन आज भी बड़े तस्कर या गिरोह पुलिस के हाथों से दूर है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से लगे सीमावर्ती राज्यों में करीब 10 हजार एकड़ में संगठित तौर पर गांजे की खेती की जा रही है। जिसे छत्तीसगढ़ के रास्ते देश के अन्य हिस्सों में तस्कर लगातार ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर में हो रहे गांजे की तस्करी इन दिनों जोरो पर है। इसके साथ ही ओडिशा से लगे महासमुंद जिले में भी गांजे की तस्करी लगातार हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने खुद ही स्वीकारा है कि बस्तर में दो साल के अंतराल में करीब 271 गांजे की तस्करी के मामले कायम किए गए है जिसमें करीब 27,916.954 (अक्षरी सत्ताईस हजार नौ सौ सोलह किलो नौ सौ चैवन ग्राम) किलोग्राम गांजा पुलिस ने जब्त किया है जिसकी कुल कीमत करीब 14,78,04,966 रुपए है। इससे साबित होता है कि लाॅकडाऊन के दौरान जांच के बाद भी तस्करों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे पुलिस को झांसा देकर फरार हो गए और पुलिस मात्र केवल कुछ ही तस्करों को पकड़ने में सफल रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि 14 जून 2021 को महासमुंद पुलिस ने करीब 2 करोड़ 20 लाख रुपए का गांजा पकड़ा है। करीब 1 करोड़ रुपए का गांजा बिलासपुर पुलिस ने 12 जून को जब्त किया था। एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या यह कोविड सेवा के नाम पर तस्करी की जा रही थी? उन्होंने कहा कि गांजे की तस्करी के मामले में राजधानी रायपुर में अलग-अलग जगहों पर करीब 8 क्विंटल गांजा एक दिन में जब्त होता है। इससे सवाल उठता है कि किस तरह से संगठित गिरोह नशे के कारोबार को लेकर छत्तीसगढ़ को अपना परिवहन का मुख्य मार्ग बनाया हुआ है। उसके साथ ही बड़े तादाद में गांजे की तस्करी हो रही है। जिसे रोक पाने में छत्तीसगढ़ की पुलिस नाकाम है। उन्होंने कहा कि साउथ एशियन इंटेलिजेंस रिव्यू के मुताबिक करीब 10 हजार एकड़ में होने वाली गांजे की खेती के परिवहन का मुख्य मार्ग बस्तर, रायपुर से होते हुए देश के अन्य हिस्सों तक हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि नशे के खिलाफ प्रदेश की सरकार मजबूती से कार्यवाही करें और भी चेकपोस्ट छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों में खोले ताकि गांजे की तस्करी पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि जस्टिस पी.के. मोहंती कमीशन ने भी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पुलिस केवल छोटी-मोटी कार्यवाही कर नशे के ड्रग माफियाओं को खुला छूट देती है। यही कारण है कि यहां से परिवहन होने वाला गांजा चोरी छुपे एशियाई देश में भी भेजने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिस पर मजबूती से कार्यवाही करने की जरूरत है।
  • श्री गुरु हरगोबिंद साहेब जी का आज प्रकाश पर्व - सिख धर्म के छठवें गुरु

    सिखों के छठ में गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहेब जी का आज प्रकाश पर्व आज सिख समाज के दसवें गुरु छठ में गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह Singhotra सहित सभी पदाधिकारियों ने समाज एवं प्रदेश वासियों को बधाइयां देते हुए वाहेगुरु से प्रार्थना की है की प्रदेश वासी सुखी एवं खुशहाल रहें महामारी अति शीघ्र समाप्त हो - ਪੰਜਿ ਪਿਆਲੇ ਪੰਜ ਪੀਰ ਛਠਮੁ ਪੀਰੁ ਬੈਠਾ ਗੁਰੁ ਭਾਰੀ। ਅਰਜਨ ਕਾਇਆ ਪਲਟਿਕੈ ਮੂਰਤਿ ਹਰਿਗੋਬਿੰਦ ਸਵਾਰੀ। ਮੀਰੀ ਪੀਰੀ ਦੇ ਮਾਲਕ, ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਛੇਵੇਂ ਗੁਰੂ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਹਰਗੋਬਿੰਦ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੀਆਂ ਲੱਖ ਲੱਖ ਵਧਾਈਆਂ। ???????? Greetings to all on the Prakash Purab of Sri Guru Hargobind Sahib Sahib Ji

  • पूरा राज्य गोबर राज्य - कार्यकारी चीफ जस्टिस

     कोई स्मार्ट सिटी नहीं है, पूरा राज्य गोबर राज्य 

     हाईकोर्ट की गंभीर टिप्पणी - राज्य सरकार की फजीहत 

    कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने  टिप्पणी कर डाली कि छत्तीसगढ़ में कोई स्मार्ट सिटी नहीं है पूरा राज्य गोबर राज्य है। जस्टिस मिश्रा ने यह कड़ी टिप्पणी एम.एम.पी.वाटर स्पोर्ट्स बनाम छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की याचिका की सुनवाई करते हुए की है।
    दरअसल स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढा तालाब रायपुर में वाटर स्पोर्ट्स के दोबारा टेंडर करने को लेकर एमएमपी वाटर स्पोर्ट्स द्वारा बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। याचिका में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अलावा रायपुर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भी पक्षकार बनाया गया था।
    बूढ़ा तालाब रायपुर में वाटर स्पोर्ट्स का टेंडर पूर्व में एम.एम.पी वाटर स्पोर्टस् को दिया गया था, लेकिन कतिपय आधारों पर बाद में इसका दोबारा टेंडर निकाले जाने पर एमएमपी वाटर स्पोर्ट्स ने हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका लगाई गई थी जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई। मामले में स्मार्ट सिटी रायपुर, नगर निगम रायपुर और वाटर स्पोर्ट्स से जुड़े तथ्यों पर बहस के दौरान जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने यह टिप्पणी कर दी कि यहाॅं कोई स्मार्ट सिटी नहीं है, पूरा राज्य गोबर राज्य है।
    मन्नू मनिकीपुरी संवाददाता बिलासपुर

  • रायपुर सराफा एसोसिएशन की मांगो पर लगी मुहर, सांसद सुनील सोनी का किया आभार व्यक्त
    रायपुर : सराफा एसोसिएशन की मांग को जायज मानते हुए 20, 23,एवं 24 कैरेट की मान्यता केंद्र सरकार ने मुहर लगाई, देश के विभिन्य एसोसिएशन के माध्यम से एवं छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन व रायपुर सराफा एसोसिएशन के द्वारा लगातार मांग करते रहे, समय समय मे केंद्रीय मन्त्री एवं विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करते रहे साथ ही रायपुर जिला के वर्तमान सांसद श्री सुनील जी सोनी जी के माध्यम से यह मांग संसद के सदन पटल पर इस मांग को रखा गया साथ ही वर्तमान विभागीय मंत्री श्री पीयुस गोयल जी को भी सांसद महोदय द्वारा पत्रों व दूरभाष के माध्यम से भी मांग करते रहे केन्द्र सरकार आखिरकार मांग को स्वीकार किया। मांग को स्वीकार कराने मे अहम् भूमिका निभाई, सुनील सोनी का आभार एवम् धन्यवाद व्यक्त छत्तिसगढ़ सराफा एसोसिएशन व रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया, इस अवसर पर उपस्थित हुए अशोक गोलछा, उत्तम गोलछा, पवन अग्रवाल, दीपचंद कोटड़िया, सुरेश भंसाली, जितेन्द्र गोलछा, भरत जैन, प्रवीण मालू , निलेश शाह, सौरभ कोठारी, विनय गोलछा, उपस्थित हुए।।
  • मिल्खा सिंह का निधन राष्ट्र के साथ-साथ सिख समाज की बहुत बड़ी क्षति - छत्तीसगढ़ सिख समाज

    राष्ट्र के साथ-साथ सिख समाज की बहुत बड़ी क्षति - छत्तीसगढ़ सिख समाज

    विश्व विख्यात एथलेटिक्स फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ सिख समाज ने किया दुख व्यक्त -

    छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने भारत के गोल्ड मेडलिस्ट विश्व विख्यात एथलीट्स फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह के निधन पर अफसोस करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है |
    छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने इसे भारत के महान खिलाड़ियों में से एक महान खिलाड़ी की कमी बताया |

    छत्तीसगढ़ शिक्षा मार्च के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार यह राष्ट्र के साथ-साथ सिख समाज की बहुत बड़ी क्षति है मिल्खा सिंह देश की विरासत के साथ साथ समाज की विरासत भी थे |

    उल्लेखनीय है कि भारत के उड़न सिख यानी फ्लाइंग सिख के नाम से विख्यात महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार देर रात 11:30 बजे चंडीगढ़ में निधन हो गया। इससे पहले रविवार को उनकी 85 वर्षीया पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने भी कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था।

    परिवार  के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के करीब एक महीने बाद 91 वर्षीय इस महान धावक का निधन हो गया। 1958 के राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन और 1960 के ओलिंपियन ने चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली। मिल्खा 20 मई को कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। उनके पारिवारिक रसोइए को कोरोना हो गया था, जिसके बाद मिल्खा और उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।

    इसके बाद उन्हें 24 मई को उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें 30 मई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद 03 जून को ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद उनहें पीजीआईएमईआर के नेहरू हॉस्पिटल एक्सटेंशन में भर्ती करवाया गया। गुरुवार को उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। उनकी हालत शुक्रवार शाम को ज्यादा खराब हो गई थी और बुखार के साथ आक्सीजन भी कम हो गई थी। हालांकि, गुरुवार की शाम से पहले उनकी हालत स्थिर हो गई थी। उनके परिवार में उनके बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं।

    एशियाई खेलों के चार बार स्वर्ण पदक विजेता
    चार बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा ने 1958 राष्ट्रमंडल खेलों में भी पीला तमगा हासिल किया था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हालांकि 1960 के रोम ओलंपिक में था जिसमें वह 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 1956 और 1964 ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें 1959 में पद्मश्री से नवाजा गया था ।

    पद्मश्री पिता-पुत्र की पहली जोड़ी
    जीव मिल्खा सिंह को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जा चुका है। ऐसे में मिल्खा सिंह और उनके बेटे जीव मिल्खा सिंह देश के ऐसे इकलौते पिता-पुत्र की जोड़ी है, जिन्हें खेल उपलब्धियों के लिए पद्मश्री मिला है।

    छत्तीसगढ़ सिख समाज उन्हें हमेशा याद रखेंगा |

     

     

  • 18 जून को कांग्रेस का महंगाई के विरोध में थमेगा छत्तीसगढ़
    18 जून को कांग्रेस का महंगाई के विरोध में थमेगा छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जन सामान्य से विरोध में शामिल होने का अनुरोध किया   18 जून को दोपहर 12 बजे पूरे राज्य में 5 मिनट होगा चक्का जाम रायपुर/16 जून 2021। केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादों सहित खाद्य सामाग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश की जनता से आह्वान किया है कि सभी 18 जून को दोपहर 12 बजे 5 मिनट के लिये जहां है वहीं थम जाये तथा चक्का जाम कर मंहगाई का विरोध करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेसजनों से भी आह्वान किया कि वे सब अपने क्षेत्रों में इस सांकेतिक चक्का जाम को सफल बनाने जुट जाये।
  • राजधानी की जलविहार कालोनी व अनेक कालोनियां और गरीब बस्तियां हर साल होती है जलमग्न  -- अधिकारी और जनप्रतिनिधि देखने आते हैं तमाशा

    राजधानी की जलविहार कालोनी हर साल होती है जलमग्न 
    अनेक कालोनियां और गरीब बस्तियां डूबती हैं बरसात में 
    पिछले 20 वर्षों से हर साल घरों में कमर तक पानी भरने के बाद अधिकारी और जनप्रतिनिधि देखने आते हैं तमाशा - 
    तत्कालीन महापौर एवम वर्तमान सांसद सुनील सोनी, विधायक कुलदीप जुनेजा पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, प्रमोद दुबे के बाद वर्तमान महापौर एजाज ढेबर ने भी पिछले साल जलविहार कॉलोनी में लोग कैसे डूबते हैं, लोगों के घरों में पानी भरने के बाद किस तरह जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है, लाखों का नुकसान होता है, बिस्तर, पलंग, वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित अनेक महंगे सामान बर्बाद हो जाते हैं, घरों में खाना नहीं बनता, इस दौरान बच्चे - बूढ़े औरतें - क्या क्या करते हैं मशक्कत 
    - पर्यटन स्थल की तरह तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी पहुंच जाते हैं नजारे का मजा लेने और झूठे आष्वासन देने, पीछे रह जाती है लोगों की परेशानियां और नुकसान ?
    टैक्स भरने के बाद लोगों को जो नुकसान उठाना पड़ता है जो परेशानियां झेलनी पड़ती हैं - जो तकलीफ बच्चों - बूढ़ों, महिलाओं को होती है उसका हर्जाना कौन देगा - बड़ा सवाल? 
     पिछले 15 सालों तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही परंतु प्रदेश सरकार ने भी लोगों की इन परेशानियों और नुकसान की तरफ ध्यान नहीं दिया,
    वक्त है बदलाव का परंतु कुछ नहीं बदला - 
    राजधानी रायपुर में निगम पर पिछले 11 वर्षों से कांग्रेस काबिज है परंतु कुछ नहीं हुआ । 
    सड़कों, चैक चैराहो, गार्डन का डेकोरेशन, पाथवे, ऑक्सीजोन, साइकिल ट्रैक जैसे अनेक दिखावे और कमाई के मामलों में खर्च कर अपनी जेबें भरने का काम जिम्मेदारों ने किया है।
     परंतु अति आवश्यक जलभराव की समस्या का निदान किसी ने नहीं किया 
    जनता सब देख रही ह,ै हो सकता है जलभराव क्षेत्र की जनता अपना हर्जाना मांगे और निगम को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना ही बंद कर दे !

  • पर्यावरण दिवस का सच - मुख्यमंत्री द्वारा किए गए पौधारोपण की दुर्दशा
    पर्यावरण दिवस का सच - पर्यावरण को सुरक्षित रखने की कसमें खाई और लोगों को भी संदेश देकर जागरूकता फैलाने का प्रयास - प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 8 अक्टूबर 2019 को राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड मैं छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा नवनिर्मित आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों के आवास का लोकार्पण किया था | लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बात कहते हुए एक अभियान चलाया था | हम इस बात का उल्लेख इसलिए कर रहे हैं कि आज 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमने उसी स्थल का निरीक्षण किया जहां मुख्यमंत्री गृह मंत्री सहित तमाम जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधिकारियों ने प्लांटेशन किया था, उस प्लांटेशन स्थल और गार्डन की जो स्थिति है उसे इस वीडियो और फोटो में स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि जब मुख्यमंत्री द्वारा रोपित पौधों कि ऐसी स्थिति है तो प्रदेश में जगह-जगह आम व्यक्तियों द्वारा लगाए जाने वाले पौधों के प्लांटेशन की क्या स्थिति होगी ? आज फिर 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर जनप्रतिनिधियों सहित वन विभाग के अधिकारियों ने जगह जगह पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की कसमें खाई और लोगों को भी संदेश देकर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया इन जनप्रतिनिधियों ने पीछे मुड़कर पिछले साल सहित पिछली सरकार के द्वारा किए गए प्रतिवर्ष करोड़ों वृक्षारोपण की सुध ली वह जिंदा है या सूख गए हैं ? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को चाहिए कि वे जहां जहां भी जिस अवसर पर वृक्षारोपण करते हैं उसकी देखभाल की जिम्मेदारी अपने मातहत कार्यकर्ताओं या कर्मचारियों को सौंप कर नियमित जानकारी लेते रहे ताकि उनके द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित करने की गई चिंता मूर्त रूप ले सके | लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सांसद सुनील सोनी तत्कालीन महापौर प्रमोद दुबे रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी और रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा उपस्थित थे जिन्होंने वहां पौधारोपण किया था और सभी के नाम की तख्ती भी वहां पर लगी थी | CG 24 News
  • *घर बैठे स्कूली बच्चे मैथ्स की कर सकते हैं फ्री क्लास*

    घर बैठे स्कूली बच्चे मैथ्स की कर सकते हैं फ्री क्लास

    Edumint Academy ने शुरू की फ्री ऑनलाइन क्लास की अनूठी व्यवस्था

    ….इस नंबर पर WhatsApp कर क्लास के बाद टेस्ट, असाइनमेंट व डाउट्स भी क्लियर कर सकेंगे बच्चे …. कोरोना संकट में सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी का हुआ है, तो वो है बच्चों की पढ़ाई का। स्कूल बंद हैं…कोचिंगों में ताला लटका है…ट्यूशन क्लासेस चल नहीं रहे…। कोरोना के इस संकट में सुस्त पड़ी बच्चों की पढ़ाई में संजीवनी डालने की पहल कर रहा है एडुमिंट अकादमी।

    Edumint Academy CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए मैथ्य की फ्री क्लासेस चला रहा है। अकादमी की तरफ से ये क्लासेस पूरी तरह ऑनलाइन हैं, जिसमें हर कोई शामिल हो सकता है। ऑनलाइन क्लासेस को लेकर Edumint Academy ने ऐसी व्यवस्था की है, कि छात्रों को ये बिल्कुल भी अहसास नहीं होगा, वो घर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। क्लास में हर दिन पढ़ाई तो होगी ही, पढ़ाये गये सब्जेक्ट के टेस्ट भी होंगे और फिर क्योश्चन बेस्ड असाइनमेंट भी दिये जायेंगे। क्लास के बाद अगर कुछ डाउट्स बच्चों के मन में है, तो उसे क्लियर करने के लिए टाइम दिया जायेगा।

    CBSE मीडियम की 5वीं से 12वीं तक के बच्चे इस आनलाइन क्लास से जुड़ सकते हैं और फ्री कोचिंग का लाभ ले सकते हैं। क्लास में जुड़ने के लिए - मनीष गुप्ता सर को 9074199730 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर *9074199730* नंबर पर स्टूडेंट का नाम और क्लास लिखकर WhatsApp कर सकते हैं। *हर दिन क्लास के बाद टेस्ट भी होगा* यूं तो कई आनलाइन कोचिंग संचालित हो रही है, लेकिन परेशानी इस बात की है कि वहां सिर्फ क्लास होती है, बच्चों के पास ये आप्शन नहीं होता है कि वो अपना डाउट क्लियर करें या फिर टेस्ट के जरिये खुद को परखें, लेकिन एडुमिंट अकादमी के आनलाइन कोचिंग में आपकी मैथ्स की क्लास भी होगी, टेस्ट भी होंगे, असाइनमेंट भी मिलेंगे और अगर कुछ डाउट्स हैं तो उसे क्लियर करने का मौका भी मिलेगा। क्लास का समय सुबह 9:00 से 10:00 का होगा, उसके बाद असाइनमेंट दिया जायेगा, जिसे शाम 6:00 बजे तक सबमिट करना होगा। फिर शाम 6:00 बजे 20 मिनट का टेस्ट होगा, जिसके बाद पूरे राज्य में रैंक रात 8:00 बजे जारी किया जाएगा। यह सारी व्यवस्था edumint App पर होगी।