Top Story
-
प्रधानमंत्री मोदी से कांग्रेस ने पूछे 21 सवाल 06-Jul-2023पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा पूछे गये सवालों को संचार प्रमुख ने मीडिया को जारी किया रायपुर। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रदेश और देश ज्वलंत विषयों पर 21 सवाल पूछा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की ओर से पूछे गये सवालों को प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया के समक्ष रखा, 9 साल का रिकार्ड है प्रधानमंत्री मोदी जी सवालों के उत्तर तो नहीं देते है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हम प्रधानमंत्री से इन सवालों को पूछना चाहते है। प्रधानमंत्री जी आपने 2014 में देश की जनता से अच्छे दिन लाने का वायदा किया था लेकिन आपका कार्यकाल देश का सबसे बदहाल शासनकाल साबित हुआ। देश की अर्थव्यवस्था तबाह है बेरोजगारी चरम पर है, संस्थागत भ्रष्टाचार से सरकारी तंत्र कमजोर हो गया। देश की जनता को आप से इन सवालो के जवाब की अपेक्षा है। 1 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन 3285 दिन में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई? 2 7 नवंबर 2013 को कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वायदा किया था हरेक खाते में 15 लाख आयेंगे। 15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आयेंगे? 3 9 साल में विदेश से कितना कालाधन वापस आया? 4 दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादानुसार 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा? 5 किसानों की आमदनी दुगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगा? 6 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट गये है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे है? 7 उज्जवला के हितग्राहियों के सिलेंडर कब भरेंगे? 8 9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया? 9 अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रू. किसके है? इस पर आप चुप क्यों है? 10 चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करवा रहा केंद्र सरकार मौन क्यों है? प्रधानमंत्री जी लाल आंख कब दिखायेंगे? 11 मणीपुर जल रहा है केंद्र सरकार मौन क्यों है? 12 मणीपुर चुनाव के लिये हेमंता विश्व शर्मा और राम माधव ने उग्रवादियों से मदद ली थी उसकी जांच कब करायेगी केंद्र सरकार? 13 पहलवान बेटियों से शोषण करने के आरोपी बृजभूषण सिंह को अब तक क्यों गिरफ्तार क्यों नहीं किया? 14 आदिपुरूष फिल्म पर केंद्र ने बैन क्यों नहीं लगाया? फिल्म बनाने वाले को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? 15 छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोल का आबंटन कब होगा? 16 देशभर में रेलवे की यात्री सेवाओं को बदहाल क्यों कर दिया गया है? रेलगाड़ी की लेटलतीफी, निरस्तीकरण कब बंद होगा? 17 राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ नवीन आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर कब होगा? 18 देश में प्रस्तावित रामायण सर्किट से छत्तीसगढ़ को क्यो अलग रखा गया है। 19 छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्र से लंबित देनदारी विभिन्न विभागो की 55000 करोड की राशि कब तक मिलेगी? 20 छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलो के खर्च राज्य सरकार को (11000 करोड़ लगभग) माफ कब करेंगे? 21 झीरम नरसंहार की फाइल एन.आई.ए. राज्य सरकार द्वारा गठित एस.आई.टी. को क्यों नहीं वापस कर रही है? पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, अजय साहू, ऋषभ चंद्राकर, सत्यप्रकाश सिंह उपस्थित थे।
-
शनिवार को ना करें इन चीजों की खरीदारी 06-Jul-2023
- तेल : शनिवार के दिन तेल की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. इस दिन तेल की खरीदारी घर में शारीरिक कष्ट और बीमारियां आती हैं.
- लोहा : शनिवार को भूलकर भी लोहे की चीजें ना खरीदें. इससे शनिदेव नाराज होते हैं और साढ़ेसाती या ढैय्या का समय शुरू हो सकता है.
- कोयला : इन दिन कोयले की खरीदारी भी मना है. घर में इस दिन किसी भी प्रकार का इंधन नहीं लाना चाहिए. क्योंकि इससे बुरा समय शुरू हो जाता है.
- चमड़ा : शनिवार को चमड़ा या चमड़े की कोई भी बनी हुई वस्तु जैसे जूते, बेल्ट, पर्स, इत्यादि नहीं खरीदनी चाहिए. यह खरीदने पर, आपकी सफलता मे रुकावट आ सकती है.
- झाडू : शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से घर मेंं आर्थिक हानि होती है.
- काला तिल : शनिवार को काले तिल का खरीदना भी वर्जित किया गया है. शनि दशा में काले तिल का दान विशेष महत्व रखता है, किंतु शनिवार को घर में काले तिल का आगमन शनि देव के आगमन के समान हो सकता है.
- नमक : शनिवार को नमक खरीदने से भी परहेज करना चाहिए.शनिवार को खरीदा गया नमक, घर में बीमारी ला सकता है. इससे कर्ज भी बढ़ता है.
- स्याही : शनिवार को स्याही नहीं खरीदनी चाहिए.यह आपको अपयश या कलंक दिला सकती है. स्याही किसी प्रकार की भी हो ना खरीदें. पेन, पेंसिल, कलर आदि की खरीदारी इस दिन ना करें.
-
ये काम करना होता है शुभ
Shanivar Ko Karen Ye Upay
- शनिवार के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन नया झाड़ू घर में लाने से शनि दोष दूर हो जाता है।
- इस दिन जूतों का दान जरूर करें। इस दिन जूतों का दान करने से शनि ग्रह शांत रहता है।
- इस दिन गरीब लोगों को तला हुआ भोजन करवाएं।
- शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करें और शनिदेव की पूजा करते हुए तिल के तेल का दीपक भी जरूर जलाएं।
- इस दिन काले रंग के कपड़े पहनें। हालांकि इस रंग के कपड़े इस दिन न खरीदें।
- शनिवार को शनिदेव के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा भी करें। एक कथा के अनुसार इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से और उन्हें सरसों का तेल अर्पित करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं। यहीं वजह है कि शनिदेव के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति भी होती है।
- लाहे की धातु शनिदेव से जुड़ी होती है। ऐसा माना जाता है कि अगर शनिवार को लोहे की धातु का दान किया जाता है, तो शनि दोष दूर हो जाता है। वहीं शनिदेव को अगर लोहे की धातु अर्पित की जाए तो शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं।
-
पीएम मोदी दुनिया के व्यस्त नेताओं में शुमार हैं और बावजूद इसके वह अपनी हेल्थ को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और सादा भोजन ही लेते हैं. लेकिन हर आम आदमी की तरह मोदी जी की भी खाने में कई पसंदीदा चीजें हैं. तो आइए जानते हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
पीएम मोदी का पसंदीदा खाना
आम लोगों के दिमाग में अक्सर यह बात आती होगी कि देश के प्रधानमंत्री के पास सभी सुख-सुविधाएं और वह भिन्न-भिन्न प्रकार का खाना खाते होंगे. हालांकि, मोदी जी को कई प्रकार का खाना परोसा जाता है, लेकिन उनका पसंदीदा खाना खिचड़ी है और उसे वह बहुत शोक से खाते हैं. इसके अलावा वह पोहा, उपमा और खाकरा भी काफी पसंद करते हैं.
-
भारत में सिखों की आस्था का सबसे बड़ा प्रतीक है श्रीहरमंदिर साहिब - स्वर्ण मंदिर, यह वह जगह है जहां 24 घंटे लंगर चलता है और दुनिया भर के सभी धर्मों को मानने वाले लोग यहां आकर लंगर को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं, लेकिन यहां अपनी तरह का शायद पहला ऐसा मामला सामने आया है, स्वर्ण मंदिर के लंगर की सूखी और जूठी रोटियों की नीलामी में गड़बड़ी का, जिसे लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का फ्लाइंग स्क्वायड जांच कर रहा है. आपको बता दें कि अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक सूखी व जूठी रोटियों की नीलामी में गड़बड़ी की बात सामने आई है.
बताया जाता है कि SGPC के फ्लाइंग स्क्वायड की तरफ से जब जांच शुरू की गई थी तो सूखी व जूठी रोटियों के अलावा सफाई के बाद बची सामग्री और धान आदि की बिक्री में 62 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई थी, लेकिन अब ये गड़बड़ी एक करोड़ से ऊपर पहुंच गई है.
कैसे हुआ कथित घोटाला या गड़बड़ी?
दरअसल श्री हरमंदिर साहिब या स्वर्ण मंदिर के लंगर में रोजाना बड़ी मात्रा में रोटियां बच जाती हैं, जिनमें जूठी और सूखी दोनों तरह की रोटियां होती हैं, जिन्हें एक जगह स्टोर किया जाता है और इनकी बिक्री के लिए टेंडर निकाला जाता है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलीभगत कर तय शर्तों को नजरअंदाज कर टेंडर दिए और हेराफेरी कर टेंडर की रकम में बदलाव कर भ्रष्टाचार किया.एसजीपीसी यानी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि 2019 में लंगर गुरु राम दास जी में हुई प्रबंधकी बेनियमी का सच लोगों के सामने रखा जाएगा. इसकी जांच जारी है, जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कारवाई होगी. किसी भी ऐसे मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लंगर में हुई प्रबंध की बेनियमी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की फ्लाइंग विभाग की टीम ने ढूंढी है और इसकी मुकम्मल जांच करवाई जा रही है.
-
हिंसा से कुछ नहीं होने वाला है - Rahul Gandhi 30-Jun-2023
हिंसा से कुछ नहीं होने वाला है - प्रदेशवासियों से अपील है कि हमें शांति की ओर चलने की ज़रूरत है। मणिपुर को जोड़ने के लिए, अमन के लिए, मैं हर मदद करने को तैयार हूं!
हिंसा से कुछ नहीं होने वाला है - प्रदेशवासियों से अपील है कि हमें शांति की ओर चलने की ज़रूरत है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 30, 2023
मणिपुर को जोड़ने के लिए, अमन के लिए, मैं हर मदद करने को तैयार हूं! pic.twitter.com/Z87yvQbTRY -
जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी - Congress 30-Jun-2023
बहुत हुई महँगाई की मार” ये नारा दिया गया था… झूठ की बिसात बिछाकर जनता से “अच्छे दिन आने वाले है” का केवल छल किया गया। परिणाम ये है कि - पिछले 9 सालों से जनता की थाली, केवल महँगाई की आग में झुलस रही है। खान-पान की ज़रूरत की चीजों के दामों में कोई कमी नहीं आई है और बहुत हुई महँगाई की मार” ये नारा दिया गया था… झूठ की बिसात बिछाकर जनता से “अच्छे दिन आने वाले है” का केवल छल किया गया। परिणाम ये है कि - पिछले 9 सालों से जनता की थाली, केवल महँगाई की आग में झुलस रही है। खान-पान की ज़रूरत की चीजों के दामों में कोई कमी नहीं आई है और जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी है। महँगाई को लेकर मोदी जी के मंत्रीगण नित नए बहाने बनाते हैं और जनता की ख़ाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते जाते हैं। कुछ Eco-System के पहरेदार तो ये भी गिनवाते हैं कि — “महँगाई हमारे लिए कैसे अच्छी है” “मोदी जी ने किया होगा तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा” ऐसे Goebbels प्रेरित व्याख्यान से जनता को बरगलाते है ! पर अब जनता जागरूक हो रही है। जनता जान चुकी है कि जानलेवा महँगाई की असली प्रायोजक केवल मोदी सरकार ही है ! है। महँगाई को लेकर मोदी जी के मंत्रीगण नित नए बहाने बनाते हैं और जनता की ख़ाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते जाते हैं। कुछ Eco-System के पहरेदार तो ये भी गिनवाते हैं कि — “महँगाई हमारे लिए कैसे अच्छी है” “मोदी जी ने किया होगा तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा” ऐसे Goebbels प्रेरित व्याख्यान से जनता को बरगलाते है ! पर अब जनता जागरूक हो रही है। जनता जान चुकी है कि जानलेवा महँगाई की असली प्रायोजक केवल मोदी सरकार ही है !
-
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से हो रहे रूबरू 27-Jun-2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल से पूरे देश के 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई लंबा भाषण नहीं दिया और कार्यकर्ताओं के सवालों का प्रत्यक्ष जवाब दे रहे हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके सवालों का तो जवाब दे ही रहे हैं साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के तरीके भी बता रहे हैं |
भोपाल में आयोजित 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम, हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। https://t.co/70fv89nrtl
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2023 -
देश को मिली 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, PM मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिखाई हरी झंडी 27-Jun-2023
एक दिन में पांच (वंदे भारत) ट्रेनों का उद्घाटन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही गोवा और झारखंड को वंदे भारत ट्रेनों की पहली जोड़ी मिलने के साथ, भारत भर के सभी राज्य जो रेल-विद्युतीकृत हैं, अब इन सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों से जुड़ गए हैं.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा यह पहली बार है कि एक दिन में पांच (वंदे भारत) ट्रेनों का उद्घाटन किया जा रहा है. इन ट्रेनों के साथ, रेल-विद्युतीकृत सभी राज्यों में कम से कम एक जोड़ी वंदे भारत है.’ जबकि शेष भारत वंदे भारत ट्रेन से जुड़ा हुआ है, असम को छोड़कर, उत्तर पूर्व भारत को अभी तक ये ट्रेनें नहीं मिली हैं, जहां वंदे भारत की एक जोड़ी चालू है.
-
इंटरनेशनल योगा दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में योग को नए स्वरूप में पेश किया गया | राजधानी की अनेक महिलाओं ने योग दिवस पर योगा इंस्ट्रक्टर के नेतृत्व में योग को एक नया आयाम उपलब्ध कराया | महिलाओं ने स्विमिंग पूल में पानी के अंदर जल योगा कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सेलिब्रेट किया | योगा टीचर ने जल योगा के बहुत से फ़ायदे बताते हुए कहा कि जेल योग से घुटने, पैर, पीठ, एड़ी के ओएस्टियो आर्थराइटिस के साथ साथ शरीर के ठंडक के लिए, बॉडी बैलेंसिंग , एंजाइटी, डिप्रेशन जैसी लक्षण से लाभ मिलता है | योगा की उत्पत्ति सबसे पहले भारत में हुई थी , जो अब पूरे देश विदेश में फिटनेस के लिये प्रयोग में लाया जाता है, इसके साथ साथ इसके और भी कई रूप निकल कर सामने आ रहे है जैसे पॉवर योगा, विन्यासा , हाथा , हॉट योगा और अब जल योगा | CG 24 News - Singhotra
-
प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के जांच की न्यायालय ने दी अनुमति - सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी 21-Jun-2023माननीय उच्च न्यायालय ने जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों के गबन के प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की जांच की अनुमति दे दी है। नार्को टेस्ट में प्रमुख अभियुक्तों में से एक उमेश सिन्हा ने बताया था कि उसने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रियों अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल व रामविचार नेताम सहित कई भाजपा नेताओं को करोड़ों रुपए दिए थे। बैंक संचालकों सहित कई अन्य लोगों को भी पैसे दिए गए। भ्रष्टाचार उजागर होना चाहिए। दोषियों को सज़ा मिलनी ही चाहिए।
-
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर की पूजा-अर्चना
-
आयुष्मान कार्ड पजीयन के लिए 3 दिवसीय महाअभियान 16-Jun-2023ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए 3 दिवसीय महाअभियान19 से 21 जून तक ग्राम और पंचायत वार आयुष्मान कार्ड का होगा पंजीयन
रायपुर 15 जून 2023/ रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 19 जून से 31 जून तक आयुष्मान कार्ड पजीयन के लिए 3 दिवसीय महाअभियान चलाया जाएगा। इस दौरान छूटे हुए पात्र राशनकार्ड हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया जाएगा।
इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश मिश्रा ने बताया कि सभी जनपद मे ग्राम वार, पंचायत वार शिविर लगा कर और घर-घर जाकर छुटे पात्र राशनकार्ड धारी हितग्राही का आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया जाएगा। इस संबंध में श्री मिश्रा ने सभी जनपद सीईओ को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिए हैं। साथ ही आयुष्मान पंजीयन हेतु ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन च्वाईस सेन्टर इत्यादि की ड्युटी लगाये जाने हेतु कहा गया हैं। उल्लेखनीय है कि जिला रायपुर में 20 लाख 92 हजार कुल राशनकार्डधारी सदस्यों के विरूद्ध 14 लाख 40 हजार सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, एवं अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख 75 हजार एवं शहरी क्षेत्रों में 3 लाख 76 हजार सदस्य आयुष्मान कार्ड बनाने से छुटे हुए है।
जिला पंचायत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार च्वॉइस सेंटर संचालकों द्वारा वर्तमान में जिला रायपुर अंतर्गत छूटे समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर लगाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जावेगा अतः परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन, नजदीकी च्वॉईस सेंटर एवं समस्त शासकीय अस्पताल में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही ऐसे हितग्राही जिनका आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ हैं, उनके परिजनों से अनुरोध किया गया हैं, कि आधार कार्ड अपडेट करवाने हेतु वर्तमान मोबाईल नम्बर, अंगूठे का निशान एवं वर्तमान फोटो इत्यादि के द्वारा नजदीकी च्वॉइस सेंटर में जाकर तुरंत आधार कार्ड अपडेट कराएं जिससे भविष्य में आयुष्मान कार्ड
का पंजीयन किया जा सके। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बी०पी०एल० परिवारों को रू. 5 लाख एवं शेष परिवार अर्थात् ए०पी०एल० परिवारों को डॉ० खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार रूपये तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।