State News
  • सीएम भूपेश बघेल ने अंबेडकर चौक में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की

    RAIPUR NEWS : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

    बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर की आज यानि 14 अप्रैल को जयंती होती है। डाॅ. आंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है। उनकी भूमिका संविधान निर्माण में तो अतुल्य थी ही, साथ ही दलित समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण रही। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में एक गांव में हुआ था।

  • CG JOB NEWS : यहाँ निकली 1252 पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं से लेकर ये लोग भी कर सकते है अप्लाई

    जशपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 18 अप्रैल 2023 को 1252 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैप हेतु नीड मैंन पावर सपोर्ट सर्विस प्रायवेट लिमिडेट बैगंलोर में पुरूषों के लिए विभिन्न पदों में भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत लाईन आपरेटर के 500 पद, क्वालिटी चेकिंग ऑपरेटर के 50 पद, इलेक्ट्रीशियन के 200 पद और रोबो आपरेटर एंड इलेक्ट्रीशियन के 500 पद शामिल हैं। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा, ऑल ट्रेर्ड विदाउट सिविल मांगी गई है

    इसी प्रकार जय अम्बे एमरजेंसी सर्विस प्रायवेट लिमिटेड जशपुर में ईएमटी के 01 पद एवं पायलेट के 01 पद में भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। ईएमटी के 01 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता एन.एन.एम., जी.एन.एम., बीएसई नर्सिग, एमपीएचडब्लू, बीएमएलटी, डीएमएलटी एवं पयलेट के 01 पद हेतु 10वीं पास एवं हेवी लाइसेंस एवं पैरामेडिकल कोर्स निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 18 अप्रैल 2023 सुबह 11 बजे अपने मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।

  • महासमुंद : खाद्य एवं औषधि द्वारा चालानी कार्यवाही

    राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विकासखण्ड पिथौरा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रवर्तन दल के द्वारा कोटपा एक्ट 2003 (सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003) के तहत् चालानी कार्यवाही की गई। 

    कार्यवाही में औषधि निरीक्षक  अखिलेश पांडेय द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में आने वाले विद्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में कोटपा एक्ट 2003 की धारा 04 सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान पर प्रतिबंध, 06 अ नबालिको के तंबाकू उत्पाद के उपयोग व बिक्री पर प्रतिबंध व धारा 06 ब शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध के अन्तर्गत कुल 18 चालान काटे गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस आर बंजारे के निर्देशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम)  रोहित वर्मा के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी (एनटीपीसी) डॉक्टर छत्रपाल चंद्राकर के सहयोग से चालानी कार्यवाही की गई।

  • छत्तीसगढ़ के छात्रावास में कोरोना विस्फोट, 39 छात्र-छात्राएं मिले संक्रमित

     

    गरियाबंद। गरियाबंद में छात्रावास में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 39 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया हैं। मैनपुर में 24 छात्र और हरदीभाठा में 15 छात्र संक्रमित मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव छात्रों को अलग से कमरे में क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है।

    इसके पहले गरियाबंद के देवभोग में कोरोना मरीज मिले थे। कस्तूरबा विद्यालय के स्वीपर और 3 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। माड़ागांव में एक महिला के कोरोना मरीज की पुष्टि एमएमआई ने किया था। वहीं बीएमओ सुनील रेड्डी ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के अलावा अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों की कोरोना जांच शुरू की। रात 8 बजे तक 150 लोगों की जांच हुई थी, जिसमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

  • CG : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 20 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर

    गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही में छोटा मालवाहक पलटने से 20 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में 6 लोगों को अधिक चोटें आई है. ये सभी मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे। पूरा मामला गोरेला थाना क्षेत्र का है.

    अमरकंटक गौरेला मुख्यमार्ग पर स्थित चुक्तिपानी गांव में ये हादसा हुआ. अमरकंटक से नर्मदा दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. ये सभी अनूपपुर जिले के भेलवा गांव के रहने वाले हैं. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन तेज रफ्तार से आ रही थी. रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया. पिकअप वाहन चुक्तिपानी गांव के पास अंतिम घाट पर पलट गया, जिसमें 20 लोग घायल हो गए. घायलों में 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है।

  • Good News : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दल्लीराझरा-केवटी-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल को अंतागढ़ स्टेशन तक मिला विस्तार

    रायपुर। Good News : रेल यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 07823/ 08816 दल्लीराझरा-केवटी-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल को अंतागढ़ स्टेशन तक विस्तार एवं इस गाड़ी की समय सारणी में भी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । यह विस्तार 14 अप्रैल, 2023 से किया जाएगा । परिवर्तित समय सारणी की जानकारी इस प्रकार है :-

  • Teachers Promotion News : शिक्षक प्रमोशन की सूची जारी, इस दिन होगी काउंसिलिंग, जानें क्या है दिशा निर्देश?

    दुर्ग। Teachers Promotion News : छत्तीसगढ़ में दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभाग में शिक्षक प्रमोशन की सूची जारी कर दी गई है। लेकिन काउंसिलिंग बाद ही प्रमोशन होगा। दुर्ग संयुक्त संचालक ने प्रमोशन के बाद काउंसिलिंग के दिशा निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के मुताबिक प्रथम चरण में जिलास्तर पर ही पदांकन के लिए काउंसिलिंग होगी। ताकि पहले जिलों में रिक्त पदों पर पदांकन किया जा सके। 20 अप्रैल से ये काउंसिलिंग होंगी।

    इसके लिए वरीयता का निर्धारण कर दिया गयाहै, जिसके तहत महिला दिव्यांग को प्राथमिकता सूची में पहले नंबर पर रखा गयाहै, उसके बाद पुरुष दिव्यांग, महिला गंभीर बीमारी, पुरुष गंभीर बीमारी, विधवा, पति-पत्नी प्रकरण और उसके बाद शेष महिला पुरुष सूची के अनुरूप होगा। प्रमोशन के लिए पदांकन दूसरा चरण 26 अप्रैल से संभाग स्तर पर होगा।

     

     

  • CG POLICE TRANSFER : SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 60 पुलिसकर्मियों का पुलिस अधीक्षक ने किया ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

    Transferred to police department in Sakti district: सक्ती जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. एस आई, एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक सहित कुल 60 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किा गया है. पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने आदेश जारी किया है. 54 लोगों को रक्षित केंद्र से थाने में पदस्थ किया गया है.

    देखिए लिस्ट-

  • CG BIG NEWS : विधायक और तहसीलदार विवाद, HC ने ट्रांसफर पर लगाई रोक, इस दिन होगी अगली सुनवाई

    बिलासपुर। CG BIG NEWS : महिला संसदीय सचिव शकुंतला साहू के समर्थक का ट्रक पकड़ने पर जिस तहसीलदार का तबादला कर दिया गया था उस पर हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने जवाब मांगा है। 29 मार्च को सिंगल आदेश निकालकर बलौदा बाजार जिले के पलारी तहसीलदार नीलमणि दुबे तबादला प्रतिनियुक्ति पर चुनाव आयोग कर दिया गया था।

    पलारी के तहसीलदार नीलमणि दुबे, डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा, आरआई प्रीतम चंद्राकर की टीम ने 29 मार्च को अवैध रेत उत्खनन कर ले जा रहे ट्रक को पकड़ा था। जिस पर कार्रवाई करने से नाराज विधायक शकुंतला साहू तहसील दफ्तर पहुंची थी और तहसीलदार को 24 घंटे में तबादला करवाने की धमकी दी थी। जिसके महज दो ही घंटों बाद राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सिंगल आदेश निकाल कर तहसीलदार नीलमणि दुबे को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया था।

    पटवारियों कोटवारों व आरआई ने की थी स्थानांतरण निरस्त करने की मांग

    कार्यवाही से नाराज तहसील दफ्तर के कर्मियों, पटवारियों कोटवारों व आरआई ने सामूहिक अवकाश लेकर व काम बंद करके धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की थी। उनके इस आंदोलन को अधिवक्ता संघ का भी साथ मिला था। पर तबादले के दूसरे ही दिन तहसीलदार को रिलीव करते हुए वहां दूसरे तहसीलदार की पोस्टिंग भी कर दी गई। जिसके बाद प्रदेश भर के तहसीलदार व नायब तहसीलदार राज्यव्यापी आंदोलन पर उतर गए थे। उन्होंने कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले कसडोल विधायक शकुंतला साहू के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया था। साथ ही तहसीलदार का स्थानांतरण निरस्त नही होने की दशा में ध्यानाकर्षण हेतु 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बांह में काली पट्टी लगा कर कार्य करने, 24 अप्रैल को सामूहिक अवकाश लेकर समस्त जिला मुख्यालयों में सांकेतिक हड़ताल कर जिला कलेक्टरो के माध्यम से पुनः मांग पत्र सौप कर शासन को अवगत करवाने, व फिर भी मांग पत्र पूरी नही होने पर 1 मई को श्रम दिवस से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था।

    सिंगल आदेश निकाल कर प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने से नाराज नीलमणि दुबे ने तबादला आदेश को अधिवक्ता गौतम क्षेत्रपाल के माध्यम से चुनौती दी थी। जहां मामले की सुनवाई जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की बेंच में हुई। याचिका में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, कलेक्टर बलौदाबाजार- भाटापारा, एसडीएम बलौदाबाजार,राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, व पलारी के नए तहसीलदार सौरभ चौरसिया को भी प्रतिवादी बनाया गया था। बहस के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गौतम क्षेत्रपाल ने इस बात का ग्राउंड लिया कि याचिकाकर्ता ने संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू के खास समर्थक का ट्रक पकड़ा था। जिसे छुड़ाने के लिए संसदीय सचिव ने तहसीलदार को फोन भी किया था और ख़ुद भी संसदीय सचिव तहसील दफ्तर आई थी। साथ ही उन्होंने तहसीलदार को अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रक पर कार्यवाही करने पर 24 घण्टे में तबादला करवा देने की धमकी दी थी। जिसके महज दो ही घण्टे बाद तबादला आदेश जारी कर दिया गया।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने यह भी तर्क प्रस्तुत किया कि जिस कर्मचारी को प्रतिनियुक्ति पर अन्य विभाग में भेजा जाता है, उसकी सहमति ली जाति है पर इस मामले में ऐसा नही किया गया। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा भी कर्मचारियों की आवश्यकता होने पर मांग पत्र भेजते हुए डेपुटेशन पर अन्य विभाग से कर्मचारी लेने पर सहमति जताई जानी थी। इसकी नियम की भी अवहेलना की गई है। राजस्व विभाग द्वारा भी अपने तहसीलदार को दूसरे विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने हेतु सहमति दी जानी थी। पर इन सारे नियमों को परे रखते हुए कसडोल विधायक शकुंतला साहू के प्रभाव में आकर दो घण्टे में ही तहसीलदार का सिंगल आदेश निकाल कर तबादला कर दिया गया और 24 घण्टे में ही उन्हें रिलीव भी करते हुए नए तहसीलदार को वहां जॉइन करवा दिया गया।

    अगली सुनवाई 21 अप्रैल को

    मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने तबादला आदेश पर अंतरिम राहत प्रदान करते हुए अगली सुनवाई तक स्टे प्रदान कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को रखी गई है। राज्य शासन की ओर से डिप्टी एजी संदीप दुबे ने शासन का पक्ष रखा।

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के सदस्य नियुक्त हुए रविंद्र सिंह भाटिया
    *कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग में रविंद्र सिंह भाटिया को किया गया सदस्य नियुक्त* ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सिख समाज को कांग्रेस की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कमेटी बनाई गई है जिसमे महाराष्ट्र के महेंद्र सिंह वोहरा को कोऑर्डिनेटर तथा अन्य 20 सदस्य नियुक्त किये गए है, छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव निवासी रविन्द्र सिंह भाटिया को राष्ट्रीय समिति में सदस्य नामजद किया गया है, श्री भाटिया विगत 45 वर्षो से संगठन के स्थानीय एवम राज्य स्तर पर कार्य कर चुके है वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के निर्वाचित उपाध्यक्ष है, सहकारिता, पत्रकारिता, समाज सेवी संगठनों में कार्य के लंबे अनुभव का लाभ संगठन को मिलेगा, श्री भाटिया ने कांग्रेस हाई कमान सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी एवम कोऑर्डिनेटर सरदार महेंद्र वोहरा का आभार व्यक्त किया |
  • CG CRIME NEWS : चरित्र शंका के चलते उजड़ा परिवार ! पति ने कुल्हाड़ी से वार कर की पत्नी की हत्या, फिर फांसी लगाकर दे दी जान

    बिलासपुर। CG CRIME NEWS : न्यायधानी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां पति ने कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।इस खौफनाक हत्याकांड के पीछे चरित्र शंका की आशंका जताई जा रही है। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

    जानकारी के अनुसार, कोटा थाना अंतर्गत मोहनभाठा में पति कोमल प्रसाद बघेल की फंदे पर लटकी हुई लाश और पत्नी तीतरी बाई बघेल की घर में क्षत विक्षत लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

    बताया जा रहा है कि बीती रात पति कोमल प्रसाद बघेल शराब पीकर घर आया. फिर घर में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया की पति ने घर में रखे कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के पीछे चरित्र शंका की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

  • CG NEWS : प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे के बीच नक्सलियों ने मचाया उत्पात, वाहनों में की आगजनी

    cg naxalite छत्‍तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के दौरे के बीच नक्सलियों ने जमकर उत्‍पात मचाया। खबरों के अनुसार नक्‍सलियों ने बीजापुर के पदेड़ा गांव के पास गंगालूर मार्ग पर गिट्टी परिवहन में लगे दो टिप्पर वाहनों में आग लगा दिया। इस घटना के बाद स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है। दरअसल, यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र का है।

    बस्तर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी के दौरे के बीच बीजापुर में नक्सलियों ने दो वाहनों में आगजनी कर उत्पात मचाया है। यह उत्पात नक्‍सलियों ने गंगालूर मार्ग में की है। गंगालूर मार्ग पर गिट्टी परिवहन में लगी दो टिप्पर को नक्‍सलियों ने आग लगा दी। ये घटना पदेड़ा गांव के पास की है। नक्‍सलियों ने दोपहर के लगभग 1 बजे इस घटना को अंजाम दिया है।

    बीजापुर थाना क्षेत्र का मामला है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है। दोनों टिप्पर वाहन पूरी तरह जल गये है। चालक, परिचालक सुरक्षित होने की जानकारी मिली है। दोनों टिप्पर वाहन बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्रकार की बताई गई है। बीजापुर के टीआई शशिकांत भारद्वाज ने घटना की पुष्टि की है। टीआई ने बताया कि मामले पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर कार्रवाई कर रही है।