Rajdhani
  • पहले चरण के चुनाव प्रचार के समापन से साफ, जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी

    लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ जनता में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रथम चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो गया। छत्तीसगढ़ के बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होगा। बस्तर एवं पूरी छत्तीसगढ़ की जनता अब की बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने मतदान करने का मन बना चुकी है। जनता मोदी सरकार की विदाई के लिये मतदान करने को आतुर है। लोग मोदी और उनके सरकार के कोरे भाषणों और जुमलेबाजी से परेशान है। छत्तीसगढ़ में मोदी और राज्य की साय सरकार की वादाखिलाफी बड़ा मुद्दा है। राज्य में मोदी की गारंटी के नाम से बड़ी-बड़ी बातें हो रही है लेकिन जनता से किये वादे साय सरकार पूरी नहीं कर रही, न 18 लाख आवास का वादा पूरा हुआ, न महतारी वंदन की पूरी राशि महिलाओं को मिली और न ही किसानों का कर्जा माफ हुआ। भाजपा की धोखेबाजी के खिलाफ मतदान होगा।


    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि उनके दो कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उनके 2014 के वायदों का क्या हुआ? 100 दिन में महंगाई कम करने का वादे कर क्या हुआ? किसानों की आय दोगुनी का क्या हुआ? मोदी यह बताये 10 साल के बाद भी अपने समर्थन मूल्य गारंटी के लिये भारत का किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहा है। युवाओं को 2 करोड़ रोजगार क्यो नही मिला? पेट्रोल डीजल के दाम 35 रु क्यो नही हुआ? हर के खाते में 15 लाख क्यो नही आया? 2022 तक हर आवासहीनों के मकान के वायदे का क्या हुआ, विदेशों से काला धन लाकर हर नागरिक के खाते में 15 लाख लाने के वादे का क्या हुआ? मोदी बताएं देश के महिलाओ को सुरक्षित वातावरण क्यों नही मिल रहा है? प्रधानमंत्री को बयानबाजी के बजाय अपने 10 साल के वादों का हिसाब जनता को दे।

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को अध्ययन करना चाहिये कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया। देश की आजादी से लेकर भारत का नव निर्माण कांग्रेस की देन है। जब 1947 के बाद देश में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी तब देश की साक्षरता दर 18 फीसदी थी। नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तब देश की साक्षरता दर लगभग 80 फीसदी से ऊपर थी। 1947 में देश में एक भी आईआईएम, आईआईटी, एम्स, सिंचाई के बांध नही थे। बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर जैसे संयंत्र कांग्रेस के सरकार ने बनाया। देश के नवनिर्माण से औद्योगीकरण को किया तो कांग्रेस की सरकार ने किया। मोदी ने 10 सालों में सिर्फ कांग्रेस की सरकारों के द्वारा बनाये गये सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने का काम किया है।
     
  •  CM साय आज बिलासपुर, कोरबा और महासमुंद में जनसभा को करेंगे संबोधित

    रायपुर । चुनाव आयोग (Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे. छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को  1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को  7 सीटों पर चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होगा. तो वहीं 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी. 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान किया जाएगा.

    जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज  जशपुर से रवाना होकर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र को संबोधित करेंगें। जिसके बाद कोरबा लोकसभा क्षेत्र जाकर वहां जाकर जनसभा को संबोधित करेंगें। उसके बाद महासमुंद जाकर वहां जनसभा संबोधित करेंगें

     

  • आबकारी घोटाला मामला : अनवर, अरविंद और अरुण को आज फिर कोर्ट में पेश करेगी ACB-EOW टीम

    रायपुर : छग के बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले के गिरफ्तार आरोपियों को आज ईओडब्ल्यू की टीम  कोर्ट में करेगी पेश। ईओडब्ल्यू तीनों को दोपहर 3 बजे के बाद विशेष अदालत में पेश करेगी। अनवर और अरविंद की 14 दिन की रिमांड पूरी हो गई हैं. दोनों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा जा सकता है। जबकि और पूछताछ के लिए अरुणपति का रिमांड लिया जा सकता है. ईओडब्ल्यू ने रिमांड के दौरान तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है, लेकिन उनसे ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. तीनों से पूछताछ में कोई नया तथ्य भी नहीं मिल पाया है. हालांकि उनके घरों से जब्त दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की जा रही है. इस बीच चर्चा है कि ईओडब्ल्यू जल्द कुछ और लोगों के यहां छापेमारी कर सकती है।

  • महिला विरोधी है कांग्रेस, 5 साल तक केवल धोखा ही दिया : वाणी राव

    रायपुर । बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव, महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय सचिव व महासमुंद की पूर्व नपा अध्यक्ष अनिता रावटे, महासमुंद की जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल और अरुणा शुक्ला ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने सदैव महिलाओं के साथ छल करके केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने का राजनीतिक चरित्र प्रदर्शित किया है। भाजपा नेत्रियों ने कहा कि कदम-कदम पर महिलाओं के साथ छल और विश्वासघात कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। महिलाओं के लिए जितने भी वादे किए, एक भी वादा पूरा नहीं किया और जो 500 रु महिलाओ को नहीं दे पाए आज बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे है कांग्रेस एक बार फिर महिलाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है।

    महिला नेत्रियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस कांग्रेस की भूपेश सरकार ने महिलाओं को 500 और 1,000 रुपए देने का वादा करके एक रुपया तक पूरे पाँच साल के शासनकाल में नहीं दिया, वह कांग्रेस अब देशभर की महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना देने की बात किस मुँह से कर रही है? कांग्रेस देश को यह बताए कि महिलाओं को 50 लाख करोड़ रुपए सालाना वह कैसे देगी, जबकि देश का कुल बजट ही इतनी राशि का होता है। भारतीय जनता पार्टी के एकात्म परिसर स्थित कार्यालय में बुधवार को आहूत पत्रकार वार्ता में भाजपा नेत्रियों ने कहा कि कांग्रेस  ने 2018 के चुनाव में जब गंगा मैया की सौगंध खाकर महिलाओं से धोखा किया, तभी मन में आ गया था कि इस पार्टी में नहीं रहना है। कांग्रेस ने गंगाजल की सौगंध लेकर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, पर कांग्रेस की भूपेश सरकार को ही शराब की लत लग गई। शराबबंदी के नाम पर महिलाओं के साथ विश्वासघात करने वाली कांग्रेस की सरकार ने उसमें दो हजार करोड़ रुपए का घोटाला तक कर डाला। कांग्रेस ने महतारी सम्मान योजना के तहत प्रतिमाह 500 रुपए और विधवा व वृद्ध महिलाओं को 1,000 रुपए देने का वादा किया था लेकिन पाँच साल में एक रुपया तक महिलाओं को नहीं दिया गया। भाजपा नेत्रियों ने कहा कि इससे अधिक शर्मनाक और क्या हो सकता है कि कांग्रेस ने महिला स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ करने  तथा महिला स्व-सहायता समूहों को धोखाधड़ी से बचाने एवं आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु सख्त नियम बनाने की बात कही थी लेकिन उन समूहों का कर्ज माफ तो किया नहीं, उल्टे रेडी टू ईट योजना का काम छीनकर इस कार्य में लगी महिलाओं को रातोरात बेरोजगार कर दिया। प्रदेश में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को कांग्रेस सरकार ने भुगतान नहीं किया और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को भी सही ढंग से नहीं बेचा।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर महिलाओं के संरक्षण के लिए कानून का सख्ती से पालन कराने और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों को गम्भीरता से लेकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी और वादा किया था कि प्रत्येक थाने में एक महिला सेल स्थापित किया जाएगा जिसमें महिला अपराधों से सम्बन्धित स्वतंत्र जाँच की जाएगी। लेकिन कांग्रेस के पूरे पाँच साल के कार्यकाल में महिलाओं के साथ अनाचार, दुर्व्यवहार और हिंसा होती रही और कांग्रेस की सरकार आँखें मूंदे बैठी रही, कांग्रेस के नेता जुमलेबाजी और अवांछनीय बयानबाजी करते रहे। कांग्रेस की सरकार ने है हर ग्रामीण परिवार को प्रतिवर्ष 4 सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही थी कुल 20 सिलेंडर दिए जाने थे लेकिन किसी को कुछ नही मिला।

  • भूपेश ने नक्सलियों के एनकाउंटर को फर्जी बताकर जवानों के शौर्य का किया अपमान : शर्मा

    रायपुर : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 29 नक्सलियों के मारे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस एनकाउंटर को फर्जी बताने को जवानों के शौर्य का अपमान बताया है। श्री शर्मा ने सवाल किया, ‘जिन घायल जवानों से मैं अस्पताल में मिलकर आया हूँ, क्या वह भी फर्जी है? बघेल को इस बात का जवाब देना होगा।’ बुधवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि 29 नक्सलियों का एनकाउंटर डी आर जी, CRPF, बस्तर फाइटर,CF, पुलिस विभाग के अधिकारियों और बहादुर जवानों के साहस और रणनीति का कमाल है। हमें उन पर गर्व है। यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर है। बघेल अपने झूठ और जवानों के अपमान के लिए जवानों और प्रदेश से बिना शर्त माफी मांगें।अन्यथा जनता उन्हें माफ नही करेगी।

    गृह मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि यह वर्दीधारी सारे-के-सारे 29 लोग बंदूकधारी थे। उनके पास से एसएलआर, इंसास, एके-47, 303 राइफल्स, यह सब मिले हैं। भूपेश बघेल बताएँ कि क्या यह सब गलत है? पूरे समाज में इस तरह का भ्रम फैलाने की कोशिश एकदम गलत है। बघेल ने अपने शासनकाल में ढाई सौ सड़के बनाने के लिए कभी ध्यान नहीं दिया। 90 से अधिक पुल-पुलिया बनाने पर ध्यान नहीं दिया। कभी किसी ऑपरेशन के लिए भी पहल नहीं की। जब भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या होती रही, आम ग्रामीण की,अन्य लोगों की हत्या होती रही तो घड़ियाली आँसू बहाते रहे और आज इस तरह झूठ फैला रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि नक्सली दलम ने पत्र जारी कर स्वीकार किया है कि हमारे अब तक 50 से ज्यादा साथी मारे गए हैं और पुलिस ने भी यही आँकड़ा जारी किया था। जवानों ने जान की बाजी लगाकर यह काम किया है। श्री शर्मा ने इसके प्रमाण के तौर पर नक्सलियों द्वारा जारी किया गया पत्र भी दिखाया। कांग्रेस हमेशा झूठ और भ्रम फैलाने का काम करती है, उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नेता राहुल गांधी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे ।

    उप मुख्यमंत्री/गृह मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि देश के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र माओवादी रच रहे हैं और दुर्भाग्य से हमारे ही बीच के कुछ लोग उनका मनोबल बढ़ाने वाला बयान देते हैं। लेकिन, हम इसे कतई बर्दाश्त नही करेंगे और वह चाहे कोई भी व्यक्ति या संगठन हो, प्रदेश सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश से आतंकवाद, नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जोरो पर है। कश्मीर में धारा 370 हटी, तो वहां शांति और विकास आया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने के प्रति केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह गंभीर हैं। प्रदेश सरकार उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है। बस्तर में शांति बहाल हो, खूनखराबा बंद हो, यह हमारी प्राथमिकता है हम इसके लिए आज भी बातचीत का रास्ता अपनाने को तैयार है। श्री शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे बघेल जवानों के शौर्य को अपमानित कर रहे हैं। उनको कम-से-कम ऐसा नहीं कहना चाहिए। भूपेश बघेल अपने बयान के लिए जवानों, बस्तर फाइटर के जवानों, बीएसएफ के जवानों और सीआरपीएफ के जवानों से माफी मांगें। श्री शर्मा ने कहा कि झीरम घाटी कांड को लेकर राहुल गांधी ने पहले यही बात बिलासपुर में कही थी। भूपेश बघेल ने तो कहा था कि झीरम घाटी के सबूत मेरी जेब में रखे हैं, तो आज तक जेब में ही क्यों रखे बैठे हैं, निकालते क्यों नहीं?

  • नवरात्रि और रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया, विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल

    रायपुर । राजधानी रायपुर में नवमी का पर्व उत्साह और श्रद्धा के मनाया गया।इस अवसर पर भाजपा रायपुर लोकसभा प्रत्याशी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी भक्ति के रंग में रंगे नजर आए।अपने आवास पर उन्होंने में सपरिवार विधि-विधान से कन्या पूजन किया।

    राजधानी में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।कंकाली तालाब और छुइयां तालाब में जोत जवारा दर्शन एवं विसर्जन यात्रा में शामिल हुए और जवारा दर्शन कर आशीर्वाद लिया।साथ ही राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।बृजमोहन अग्रवाल ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि और रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारा जन्म प्रभु श्री राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर हुआ है और आज का अवसर इसलिए भी खास है क्योंकि करीब 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु अपने घर वापस आए है। इसलिए इस साल रामनवमी का पर्व अपने आप में अनूठा है। भगवान से कामना है कि छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन में खुशहाली लाएं।

  • सीजी व्यापम ने प्रवेश परीक्षाओं की तारीख बदली...अब इस तारीख को होगी PET, PRE, MCA और PPT की परीक्षा

    रायपुर।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है. लोकसभा चुनाव 2024 के चलते परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है. पहले PET की प्रवेश परीक्षा 6 जून को होनी थी, जो संशोधित तारीख के अनुसार, अब 13 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. वहीं प्री-MCA की परीक्षा 30 मई को आयोजित होनी थी, जो 13 जून को होगी.

       पीएटी/पीवीपीटी की परीक्षा 16 जून को

    व्यापम ने जारी किया संशोधित टाइम टेबल।

    साथ ही PPHT की परीक्षा (CG Vyapam Exam 2024) भी 6 जून के बजाय 13 जून को आयोजित की जाएगी. वहीं 23 जून को PPT की परीक्षा होगी. इसी तरह पूर्व में तय तिथि के अनुसार पीएटी/पीवीपीटी की परीक्षा 16 जून को ही होगी. वहीं प्री बीए बीएड/प्रीबीएस बीएड की परीक्षा की तिथि को 13 जून से बढ़ाकर 15 जून किया गया है. पूर्व में घोषित परीक्षा तिथि के आसपास लोकसभा चुनाव होंगे. इससे परीक्षाओं पर असर पड़ सकता है. इसी के चलते टाइम टेबल बदला गया है.

       अगस्त और सितंबर महीने में हो सकती है काउंसिलिंग 

    बता दें कि पिछले साल आरक्षण से संबंधित विवाद के चलते व्यापम (CG Vyapam Exam 2024) में प्रवेश परीक्षाएं नहीं ली जा सकी थीं. साथ ही अन्य परीक्षाओं के प्रवेश परीक्षा में भी देरी हुई थी. इस दौरान व्यापम में जुलाई तक परीक्षण परीक्षाएं हुई, जिसके चलते प्रवेश के लिए काउंसिलिंग और प्रवेश में लेट हुआ था. वहीं अब लोकसभा चुनाव के चलते देरी से परीक्षा होने से परिणाम और काउंसिलिंग अगस्त और सितंबर महीने से हो सकती हैं. 

  • भाजपा का संकल्प पत्र युवाओं को विकास व प्रगति के अवसर देगा : ओपी चौधरी

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को युवाओं के लिए आशा और विश्वास के नए आलोक में विकास व प्रगति के अवसर देने वाला बताते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काफी तेजी से काम हुआ है। इससे देश की युवा प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने तथा सर्वतोमुखी विकास के पर्याप्त अवसर मिले हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम होने से एक ओर जहाँ निवेश की नई संभावनाएँ आकार लेती हैं, उद्योग-कारखानों की स्थापना होती है वहीं निवेश से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।

    वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में युवाओं को फोकस करके यह स्पष्ट कर दिया है कि युवा प्रतिभाओं को अवसर देकर विकसित भारत के संकल्प को 2047 तक साकार करने का विजन लेकर भाजपा काम कर रही है। भाजपा ने प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर युवाओं की समस्या को ध्यान में रखकर यह संकल्प व्यक्त किया है कि पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए कानून लाया जाएगा। भाजपा सरकार ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए सख्ती करने का निर्णय लिया है । युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे। भाजपा सरकार ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं का पारदर्शी आयोजन कर लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों में भर्ती किया है और आगे भी सरकारी भर्तियां समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से करते रहेंगे। भाजपा का यह भी वादा है कि सरकारी परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए इच्छुक प्रदेश सरकारों को भी केंद्र सरकार की ओर से सहयोग दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रगति तभी सुनिश्चित हो सकती है जब उनके कौशल का उन्नयन करके उन्हें शुरूआत का अनुकूल अवसर मिले। भाजपा इसके लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम और फंडिंग के विस्तार भी फोकस कर रही है। इसी प्रकार स्टार्टअप्स को-मेंटरशिप के साथ ही सरकारी खरीद में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने का वादा भाजपा का है। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर मुहैया कराने के लिए भी भाजपा ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। हाई-वैल्यू सर्विसेज के लिए ग्लोबल सेंटर्स स्थापित कर और उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देकर युवाओं के सपनों को नए पंख देने का विजन सामने रखना भाजपा की सकारात्मक सोच का प्रतिबिम्ब है। श्री चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि देश की तरुणाई अपने विकास के अवसरों के साथ अपने भविष्य को नई दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को इस लोकसभा चुनाव के जरिए धरातल पर साकार करने प्रतिबद्ध हो चुकी है।

  • 2 लाख 80 हजार कर्मचारियों के भाजपा को समर्थन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने जताया ,अनियमित कर्मचारियों का आभार

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने जताया ,अनियमित कर्मचारियों का आभार

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव ने 2 लाख 80 हजार कर्मचारियों द्वारा भाजपा को समर्थन देने हेतु आभार जताया ह

    श्री देव ने कहा भाजपा जो कहती है वो करती है।
    आज छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रदेश के 2,80,000 अनियमित कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों ने भाजपा को अपना वोट देने के संबंध में समर्थन पत्र दिया।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  की गारंटी एवं विष्णु सरकार के सुशासन पर अपना विश्वास जताने वाले अनियमित कर्मचारियों का आभार। 
    निश्चित ही भाजपा ही देशवासियों की चिंता कर हर वर्ग को न्याय देने का काम करती है और करती रहेगी।

  • समेत कई संगठनों के 300 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल*

    भाजपा सरकार के सुशासन के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे है। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ब्रिजोमाहन अग्रवाल जनसंपर्क के दौरान मंदिर हसौद के खौली गांव में कांग्रेस, जनता जोगी कांग्रेस के पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच समेत विभिन्न संगठनों के 300 से लोग भाजपा में शामिल हुए। बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व जिला पंचायत  सदस्य कल्पना पवित्र साहू, पंच प्रेमदास बघेल,पंच लालाराम बघेल, मनीष रात्रे,नरेन्द्र बांदे,जीतराम कोशरिया, टिकेशवर कोटरे, सेतकुमार कुरै, अनिल सोनवान, भावसिंग बारले
     राजकुमार मारली, गजानंद साहु नराका गायकवाड,वेद‌प्रकाश साहु
    विकास भानिकपुरी, नेतराम भापन
    घनश्याम मारको समेत 300 से ज्यादा लोगों को अंगवस्त्र पहनाकर  भाजपा में स्वागत किया। 
    बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि,  भाजपा सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही साथ ही पार्टी की राष्ट्रहित की नीतियों के चलते ही लोग भाजपा में आ रहे है। 
    बृजमोहन अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने और जनता तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, श्याम नारंग, संजय ढीढी, सुनील मिश्रा समेत पार्टी के वरिष्ठनेता भी उपस्थित रहे।

  • कांकेर मुठभेड़ को भूपेश बघेल ने बताया फर्जी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने किया पलटवार, कहा, फर्जी है तो साबित कीजिये, वरना माफी मांगिये

    रायपुर 17 अप्रैल 2024। कांकेर में हुए बड़े नक्सली इनकाउंटर को लेकर आज उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में विस्तृत जानकारी दी। विजय शर्मा ने जवानों के हौसले की तारीफ करते हुए कहा, कि जवानों ने जो हौसला दिखाया, वो शानदार था। उन्होंने कहा कि आज तक की सबसे बड़ी सफलता जवानों को मिली है। विजय शर्मा ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा। गृहमंत्री ने कहा कि बहुत दुखद है, मैं कहना चाहता हूं कि भूपेश बघेल कह रहे यह एनकाउंटर फर्जी है। जवानों को गोली लगी क्या यह गलत है। हथियार मिले तो क्या यह गलत है, यह बहुत दुर्भाग्यजनक है। जब हत्याए होती है तो कहा रहते हैं ये लोग।

    आपको बता दें कि पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर नक्‍सली मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम बघेल ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में नक्सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। अभी चार महीनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है। पुलिस द्वारा बस्तर में भोले भाले आदिवासियों को डराया जाता है। उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले में पुलिस द्वारा आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है और गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है।

    इधर भूपेश बघेल के फर्जी इनकाउंटर वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हर चीज में इनको प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं करना चाहिए। इन्ही लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाये थे। यह घटना तो उनके ही प्रदेश की है, कैसे सवाल उठा सकते हैं। अगर यह घटना किसी भी तरह से फर्जी है तो उसको प्रमाणित करें।

    • वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा, भूपेश बघेल कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो माफी मांगिए CRPF, BSF, DRG के जवानों से, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता माफ नही करेगी आपको, हर विषय में राजनीति ठीक नहीं। आपको बता दें कि कांकेर में जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया है।
  • सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी

    रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीऔर ट्वीट में वीडियो पोस्ट कर कहा, "भये प्रगट कृपाला"... जगत के पालनहार, चराचर जगत के स्वामी, रघुनंदन, कौशल्यानंदन प्रभु श्रीराम के अवतरण दिवस श्रीरामनवमी की आप सभी छत्तीसगढ़वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।बता दें कि छत्तीसगढ़ में राम नवमी हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाई जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया है। रायपुर में भी श्रीराम-सीता के मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है। VIP रोड स्थित श्रीराम मंदिर में 12 बजे राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। भगवान श्रीराम का रुद्राभिषेक के बाद सवामणी भोग भी लगाया जाएगा। राजधानी के प्राचीन दूधाधारी मठ और जैतुसाव मठ में राघवेंद्र सरकार का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा। माता कौशल्या के मंदिर चंदखुरी में भी भगवान की बाल रूप में पूजा की जा रही है। बिलासपुर के श्रीराम मंदिर, व्यंकटेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से विशेष पूजा-पाठ चल रही है।