National News
  • Gold Price Update:खुशखबरी! सोना खरीदने वालों की हुई चांदी, आज इतना सस्ता हो गया गोल्ड

    क्या आप सोना चांदी( gold silver) खरीदने का सोच रहे तो जल्दी कीजिये आज 27 दिसंबर 2022 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 54700 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है.।इसके अलावा चांदी की कीमतें भी 69000 के पार निकल गई हैं

    आपको बता दें गोल्ड इस समय अपने ऑल टाइम हाई से करीब 1814 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. बता दें अगस्त 2020 में गोल्ज ने 56200 रुपये का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था।

    चांदी का कितना है रेट?( rate) 

    चांदी की कीमतों की बात करें तो एमसीएक्स पर आज चांदी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 69288 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर कारोबार कर रही है

    कितना है 10 ग्राम गोल्ड का भाव?( gold) 

    27 दिसंबर 2022 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 54753 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

  • CRIME NEWS : ब्लैकमेलिंग का खेल: शादीशुदा महिला के साथ रेप, पढ़े पूरा मामला…

    उत्तरप्रदेश। CRIME NEWS : बांदा से एक शादीशुदा महिला से रेप का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि युवक ने प्रयागराज में रहने वाली शादीशुदा महिला को फेसबुक पर दोस्ती की. फिर उसने चित्रकूट घूमने के लिए बुलाया. जहां उसके साथ एक होटल में रेप किया. और महिला के अश्लील वीडियो बनाए और उससे रुपये भी छीने. इससे परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

    पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि साल 2021 में बांदा के रहने वाले एक युवक से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई. युवक ने मार्च में उसे चित्रकूट घूमने बुलाया. फिर होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घर वापस जाते समय उसके कुछ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपये मांगे. साथ ही पति को कुछ भी बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. इसके बाद से आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा.
     
    इसके अलावा पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसे फोन कर 50 हजार रुपये की डिमांड की. साथ ही कहा कि रुपये नहीं दिए तो वो उसके फोटो और वीडियो उसके पति को दे देगा. इससे डर उसने किसी तरह से रुपये युवक को दिए.
    महिला ने बताया कि दिसंबर 2021 में 4 लाख रुपये का लोन लिया और चेक के जरिए उसे रुपये भी दिए. दूसरी बार भी लोन लिया और वो भी रुपये आरोपी ने उससे ले लिए. महिला ने शिकायत में पुलिस यह भी बताया कि वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर जेवर भी ले लिए. इससे परेशान होकर उसने पुलिस से शिकायत की है.
     
    SHO नरैनी कोतवाली मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रयागराज की एक महिला ने कोतवाली इलाके के रहने वाले 2 युवकों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमे फेसबुक के जरिये दोस्ती के बाद चित्रकूट में दुष्कर्म ब्लैकमेल कर रुपये लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. केस दर्ज कर लिया गया है, चूंकी यह घटना चित्रकूट जिले की है, मामले की जांच वहीं से होगी. इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
  • Corona Update : कोरोना के ख़िलाफ़ एक और जंग की तैयारी, देशभर के हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल आज

    देश दुनिया में  कोरोना( corona)के बढ़ते खतरे के बीच आज देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल( mock drill) की जाएगी।

    इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन ( oxygen) और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने IMA) के अधिकारियों के साथ मीटिंग की

    इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

    राज्य सरकार ने न्यू ईयर पार्टी ( new year party) 1 बजे से पहले खत्म करने के आदेश

    कर्नाटक में सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेजों, पब, रेस्टोरेंट और बार में मास्क कम्पलसरी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने न्यू ईयर पार्टी रात 1 बजे से पहले खत्म करने के आदेश दिए हैं।

    भारत में  15 पॉजिटिव मरीज ( patient) मिले

    भारत में आए 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के 9, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

  • Crime News : 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियारों के साथ 10 पाकिस्तानी गुजरात से गिरफ्तार…

    अहमदाबाद : Crime News : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS ने संयुक्त अभियान में समुद्री सीमा के पास पाकिस्तानी नाव को रोक लिया है. इस नाव में 300 करोड़ का ड्रग्स और हथियारों बरामद हुआ है. वहीं 10 पाकिस्तानी ड्रग पेडलर भी गिरफ्तार किए गए हैं. इस मामले में लगातार पूछताछ जारी है.

    आरोपियों के पास से 6 पिस्तौल और 120 राउंड मिले हैं. कोस्टगार्ड ने कहा, यह ऑपरेशन एटीएस गुजरात के साथ मिलकर चलाया गया. पाकिस्तान की फिशिंग बोट अल सोहेली सवार दस क्रू-मेंबर के साथ भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रही थी. कोस्टगार्ड ने कहा, उनके पास से हथियार और 40 किग्रा ड्रग्स मिली. इस ड्रग्स की बाजार में कीमत 300 करोड़ रुपये है. इसके बाद बोट को ओखा लाया गया.

    भारतीय तटरक्षक (ICG) ने कहा कि गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) द्वारा साझा की गई एक सूचना के आधार पर, तटरक्षक ने 25 और 26 दिसंबर की दरमियानी रात को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के नजदीक के क्षेत्र में गश्त के लिए अपने तेज गश्ती पोत आईसीजीएस अरिंजय’ को तैनात किया. पिछले 18 महीनों में आईसीजी और गुजरात ATS द्वारा यह सातवां संयुक्त अभियान है और ऐसा पहला मामला है, जिसमें मादक पदार्थ के साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

    आपको बता दें कि पिछले 18 महीने में 1,930 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 346 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है और चालक दल के 44 पाकिस्तानी और सात ईरानी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

  • Instagram से डिलीट हुई Photo या Video को कैसे करें रीस्टोर! ये रहा पूरा प्रोसेस

    Deleted Instagram Posts Recovery: इंस्टाग्राम विश्व के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. इसका उपयोग फोटो और वीडियो पोस्ट करने के लिए किया जाता है. यूजर्स इसके अलावा स्टोरी भी शेयर करते हैं और रील भी बनाते हैं. यूजर्स इंस्टाग्राम की पोस्ट डिलीट कर देते हैं. लेकिन बाद में इनकी जरूरत पड़े तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इंस्टाग्राम यूजर्स को डिलीट किया हुआ कंटेंट वापस रीस्टोर करने की अनुमति देता है. इस तरीकों से आप आसानी से इंस्टाग्राम से डिलीट की गई पोस्ट तुरंत रिकवर कर सकते है.

    इंस्टाग्राम पर आप कोई भी कंटेंट डिलीट करते हैं तो यह तुरंत आपके अकाउंट से हट जाता है. लेकिन, डिलीट की गई पोस्ट रेसेंटली डिलीटेड (recently deleted)  फोल्डर में चली जाती है. यहां ये कंटेंट 30 दिनों तक स्टोर रहता है और इसके बाद अपने आप डिलीट हो जाता है.

    डिलीटेड कंटेंट ऐसे करें रीस्टोर

    इस तरीकों से आप Instagram से डिलीट किए कंटेंट को रीस्टोर कर सकते हैं.

    • स्टेप 1- अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ओपन करें.
    • चरण 2- अपनी प्रोफाइल पर जाने के लिए नीचे दाईं ओर प्रोफाइल या अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.
    • स्टेप 3- टॉप राइट में More Options पर टैप करें.
    • स्टेप 4- इसके बाद Activity Controls पर टैप करें और फिर Your Activity पर टैप करें.
    • स्टेप 5- यहां Recently Deleted पर टैप करें. यूजर्स को यहां ध्यान देना चाहिए कि अगर उन्होंने हाल ही में कोई कंटेंट डिलीट नहीं किया है तो हो सकता है कि नीचे ऑप्शंस दिखाई न दें.
    • चरण 6- टॉप पर कंटेंट के टाइप पर टैप करें जिसे आप रीस्टोर करना चाहते हैं, जैसे – प्रोफाइल पोस्ट, रील, वीडियो और स्टोरी.
    • स्टेप 7- अब उस फोटो, वीडियो या स्टोरी पर टैप करें जिसे आप रीस्टोर करना चाहते हैं.
    • स्टेप 8- ऊपर दाईं तरफ More Options पर टैप करें, फिर प्रोफाइल में रीस्टोर करें या कंटेंट को रीस्टोर करने के लिए Restore पर टैप करें. अब आपको अपने अकाउंट में रीस्टोर की गई मीडिया फाइल्स दिखाई देने लगेंगी.
  • Aaj ka Panchang, 27 December 2022: आज रवि नामक शुभ योग में करें नया काम स्टार्ट, बरसेगा पैसा

    Aaj ka Panchang, 27 December 2022: आज मंगलवार को पौष माह के शु्क्ल पक्ष की पंचमी तिथि है जो रात्रि 10.52 बजे तक रहेगी। इसके बाद षष्ठी तिथि आरंभ होगी। आज पूरे दिन धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र रहेंगे। सूर्योदय सुबह 7.14 बजे एवं सूर्यास्त सायं 5.42 बजे होगा। आज पंचांग के अनुसार चन्द्रोदय का समय आज 10.49 बजे तथा चन्द्रास्त का समय 10.10 बजे रहेगा।

    आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

    शक संवत – 1944
    विक्रम संवत – 2079
    कलि संवत – 5123
    मास – पौष माह, शुक्ल पक्ष

    शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

    आज दुष्ट मुहूर्त सुबह 9.16 बजे से 9.57 बजे तक रहेगा। कुलिक नामक अशुभ योग दोपहर 1.23 बजे से 2.05 बजे तक एवं कंटक योग सुबह 7.53 बजे से 8.34 बजे तक रहेगा। आज कालवेला/ अर्द्धयाम का समय सुबह 9.16 बजे से 9.57 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग सुबह 10.38 बजे से 11.20 बजे तक एवं यमगंड नामक योग सुबह 9.47 बजे से 11.04 बजे तक रहेगा। राहुकाल का समय आज दोपहर 2.56 बजे से 4.14 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें। आज उत्तर दिशा में यात्रा शूल रहेगा।

    आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

    आज सुबह 11.09 बजे से दोपहर 1.46 बजे तक क्रमशः लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। दोपहर में 3.05 बजे से 4.23 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। सायं 7.23 बजे से रात्रि 9.05 बजे तक लाभ का एवं रात्रि 10.46 बजे से अर्द्धरात्रि बाद 2.10 बजे तक क्रमशः शुभ व अमृत के चौघड़िया रहेंगे। आज दोपहर 2.27 बजे से अगले दिन (28 दिसंबर, 2022) को सुबह 7.15 बजे तक रवि नामक शुभ योग रहेगा। दोपहर में 2.12 बजे से 2.54 बजे तक विजय मुहूर्त रहेगा। आज अभिजित मुहूर्त का समय दोपहर 12.07 बजे से 12.49 बजे तक रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

  • Aaj Ka Rashifal 27 December 2022: इन 5 राशि वाले जातकों का जागेगा सोया भाग्य, बजरंगबली पूरी करेंगे मनोकामनाएं

    Aaj Ka Rashifal 27 December 2022: आज पौष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और मंगलवार का दिन है।  पंचमी तिथि आज रात 10 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। आज शाम 5 बजकर 28 मिनट तक वज्र योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 27 मिनट से रवि योग लग जायेगा। आज दोपहर 2 बजकर 27 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज पंचक है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 27 दिसंबर का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि

    आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। परिवारवालों की सलाह आज आपके लिए फायदेमंद होगी। आपके कोई खास रिश्तेदार आपसे हेल्प लेंगे। आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। परिवार के साथ किसी मंदिर में दर्शन करने जायेंगे> इस राशि के सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आयेगी। इस राशि के जो विद्यार्थी घर से दूर रहकर कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं,उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी।

    लकी रंग - मैरून 

    लकी नंबर- 7

    वृष राशि

    आज आपका दिन शानदार रहेगा। काम में पेरेंट्स की हेल्प मिलने से वह जल्दी ही पूरा होगा। नेगेटिव विचारों से दूरी बनाएं रखें। आपको किसी अपने से उधार लेन देन से बचना चाहिए। इससे रिश्तों में अपनापन बना रहेगा। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स का दिन आज अच्छा रहेगा। आप समाज सेवा से जुड़कर अच्छे कामों को गति देंगे। आपके सरकारी नौकरी में चयनित होने के योग बन रहे हैं। किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने से बचें।

    लकी रंग - गोल्डन
    लकी नंबर- 4

    मिथुन राशि

    आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आप किसी अपने के साथ बहस करने से बचें, जिससे आपका समय बचेगा।  ऑफिस में आज आपके ड्रेसिंग सेंस के बारे में तारीफ करेंगे। लवमेट्स में चल रही अनबन आज समाप्त होगी लोग एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे। समाज में आपके अच्छे कामों की वजह से आपका सम्मान बढ़ेगा। बिजनेस को लेकर दूसरे लोगों से संपर्क बनाना बेहतर रहेगा। बिजनेस में आपको आज ज्यादा लाभ होने के योग बन रहे हैं। 

    लकी रंग - पीच 
    लकी नंबर- 9

    कर्क राशि

     आज आपका दिन रोज के अपेक्षा लाभ देने वाला रहेगा। आपकी मुलाकात आज अपने बचपन के मित्र से होगी। साथ ही बचपन की यादें ताज़ा हो जाएगी। आपका पेंडिंग वर्क आज पूरा होगा। इस राशि के जो युवा खेल कूद में इंटरेस्ट रखते हैं, उनका दिन आज अच्छा रहेगा।  कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। किसी कुत्ते को रोटी खिलायें, परिवार में सुख शान्ति बनी रहेगी। 

    लकी रंग - काला
    लकी नंबर- 5

    सिंह राशि

    आज आपका दिन ताजगी भरा रहेगा। आपका कही फंसा हुआ पैसा आज आपको वापिस मिल सकता है। इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई में शिक्षको का ज्यादा सहयोग मिलेगा। आपके सभी काम बनते नज़र आएंगे।  किसी काम को लेकर ज्यादा टेंशन हो सकती है, समझदारी से काम लेने पर आपकी टेंशन कम होगी। किसी मित्र के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बनायेंगे। 

    लकी रंग - पीला
    लकी नंबर- 3

    कन्या राशि

    आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपका कॉन्फिडेंस लेवल आज बढ़िया रहेगा। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की सम्भावना बन रही है। इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन ज्यादा बेहतर रहेगा। एक दूसरे के रिश्तों की कद्र करेंगे। आपकी संतान को सफलता मिलने से घर में खुशियां बढ़ेगी। बच्चों के बेहतर करियर के लिए आप किसी अच्छे एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। पारिवारिक सपोर्ट आपको मिलेगा। मौसम के कारण आपकी सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है, अपना व अपनों का ख्याल रखें।

    लकी रंग - ग्रे
    लकी नंबर- 8

    तुला राशि

    अच्छा रहेगा। रुका कोई काम भाई की मदद से आप पूरा कर लेंगे।  घर पर कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिससे लोगों का आना जाना लगा रहेगा।  स्टूडेंट्स को आज टीचर द्वारा विशेष मार्गदर्शन मिलेगा।  मंदिर में साफ सफाई का ध्यान रखें, आपको सुख मिलता रहेगा।

    लकी रंग - ब्लू
    लकी नंबर- 4

    वृश्चिक राशि

    आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपनी बुद्धिमानी से सारे कामकाज सम्भाल लेंगे। बच्चों से रिलेटेड आपको कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। किसी जरूरतमंद की हेल्प करने से आपको लाभ होगा। नये बिजनेस की प्लानिंग करेंगे, जिसमें आपको ज्यादा लाभ मिलने वाला है। आप आज परिवारवालों के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और स्वास्थ्य बेहतर बनेगा। 

    लकी रंग - ब्राउन 
    लकी नंबर- 6

    धनु राशि

    आज आपका दिन नार्मल रहेगा। घर के आस-पास किसी सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी होगी। आपके व्यवहार से कुछ लोग बेहद ही इम्प्रेस्सेड होंगे। ऑफिस के कार्यों से संबंधित यात्रा हो सकती है। यात्रा के दौरान दूर के रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है। जिससे आप प्रसन्न होंगे। आज घर में नन्हे मेहमान के आने की सम्भावना बन रही है। परिवार में किसी से चल रही अनबन आज समाप्त होगी और उसके प्रति प्रेम बढ़ेगा। 

    लकी रंग - सिल्वर
    लकी नंबर- 2

    मकर राशि

    आज आपका दिन उत्तम रहेगा। किसी महत्वपूर्ण मामले पर कुछ खास लोगों के साथ आपकी मीटिंग होंगी। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर के साथ रिश्तों में संतुलन बना कर चलेंगे, तो आपके रिश्ते मज़बूत होंगे। माता जी के स्वास्थ्य में आज पहले से बेहतर सुधार आयेगा। आप कोई नया काम सीखेंगे जिसका भविष्य में आपको फायदा होगा। अपने जीवन साथी के साथ आप भगवान के दर्शन करने जायेंगे।  

    लकी रंग - हरा
    लकी नंबर- 1

    कुम्भ राशि

    आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपका कोई केस जो कोर्ट में चल रहा है, उसमें आपको अधिक सफलता मिलेगी।  परिवारवालो के साथ आपके रिश्ते बेहतर बनेंगे। शिक्षण के क्षेत्र में आपको आज अधिक सफलता मिलेगी। आप आज कोई टेक्नीकल वर्क सीख सकते हैं, जिसका आपको भविष्य में बेहतर लाभ होगा। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों का उनकी मनपसन्द जगह पर ट्रान्सफर होने की सम्भावना बन रही है।

    लकी रंग - पर्पल 
    लकी नंबर- 2

    मीन राशि

    आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आपके परिवार में खुशियां बढ़ेगी। ऑफिस में अपने कार्य पर ध्यान दें, किसी को कहने का मौका न दें। बिजनेस कर रहे लोग लाभ कमाने के लिए नए नए उपाय सोचेंगे। आपके रुके हुए कामों को पूरा करने का अच्छा समय है। आपके पिता जी आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको सजेस्ट करेंगे। इस राशि के जिन लोगों का आज बर्थडे है, गाय को चारा खिलायें। 

    लकी रंग - मैरून 
    लकी नंबर- 9

  • UPI payment करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो खाली हो सकता है आपका Bank Account!

    UPI payment : देश में पिछले कुछ सालों से डिजिटल ट्रांजैक्शन (digital transaction) तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. यूपीआई (UPI) हाल ही के वर्षों में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट के रूप में सामने आया है.

    UPI पेमेंट करते समय आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना होता है। एक गलती से आपको भारी नुकसान हो सकता है आपका बैंक अकॉउंट भी खाली हो सकता है। यही वजह है कि जब भी आप UPI Payment करें तो काफी सावधान रहें। अगर आप सावधान नहीं रहते हैं तो आपको काफी परेशानी हो सकती है

    आसान और सुविधाजनक होने के साथ-साथ बीते कुछ सालों में UPI से संबंधित कई फ्रॉड सामने आने लगे हैं. कुछ टिप्स अपनाकर आप यूपीआई फ्रॉड से बच सकते हैं. अनजान मोबाइल नंबर और यूजर्स से सावधान रहें. यूपीआई के माध्यम से पैसे प्राप्त करने के लालच लिए यूपीआई पिन (UPI PIN) किसी से साझा न करें.

  • महिला एवं बाल विकास विभाग का एक और फर्जीवाड़ा उजागर, एक साथ दो विभागों से वेतन ले रहा अधिकारी, जानिये पूरा मामला

    रायपुर। RAIPUR NEWS : पहले भी महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के ऊपर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं इसके बावजूद प्रदेश की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, विभाग के अधिकारी अपने हिसाब से महिला बाल विकास का संचालन कर रहे हैं? जब मर्जी आए किसी को संविदा में नौकरी दे दिए और अगर सामने वाला उनके इशारे पर नहीं चला तो उसे निकाल दिए, हां पर जो उन्हें अच्छी कमाई करके देगा वही महिला बाल विकास में काम कर सकता है ऐसा हमे पता चला है, क्या एक अधिकारी नियमों को ताक में रखकर काम कर सकता है एक बड़ा सवाल है।

    आपको बता दें महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाल कल्याण समिति जो कि माना कैम्प में संचालित है जहां पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर गोपाल प्रसाद ढिंमर वर्ष 2016 से महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर में संविदा पर कार्य कर रहा है। गोपाल प्रसाद ढिंमर द्वारा बाल कल्याण समिति के नोडल अधिकारी संजय कुमार निराला जो कि विभाग में संरक्षण अधिकारी के पद पर संविदा में पदस्थ है, के साथ साठगांठ कर सिंचाई विभाग तिल्दा में भी वर्ष 2019 से कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कलेक्टर दफ्तर पर काम कर रहा है ओर दोनों विभागों से तीन वर्षों से वेतन भी प्राप्त कर रहा है। नोडल अधिकारी संजय निराला के साथ मिलकर दोनों ने यह बात महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर तथा सिंचाई विभाग तिल्दा से छिपाये रखी।

    महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संजय निराला को बाल कल्याण समिति का नोडल अधिकारी बनाया गया है ताकि बाल कल्याण समिति में सभी कार्य सुचारू रूप से एवं नियमानुसार संचालित होते रहे । परंतु नोडल अधिकारी संजय निराला द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर गोपाल प्रसाद ढिंमर का विगत तीन वर्षों से हर महीने का वेतन पत्रक बनाकर एवं स्वयं सत्यापित कर अपने ही विभाग को भेजा रहा है और गोपाल प्रसाद ढिंमर महिला बाल विकास रायपुर और सिंचाई विभाग तिल्दा दोनों विभागों में काम करने का वेतन भी प्राप्त कर रहा है।

    यहाँ पर बाल कल्याण समिति रायपुर के नोडल अधिकारी संजय कुमार निराला की भूमिका स्पष्ट रूप से संदिग्ध प्रतीत हो रही है। क्योकि संजय कुमार निराला को कम्प्यूटर ऑपरेटर गोपाल प्रसाद ढिंमर द्वारा सिंचाई विभाग में भी काम करने एवं उक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर पर दो विभागों में कार्य करने पर उचित कार्यवाही किये जाने के लिए अपने विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को बताया जाना था। परंतु नोडल अधिकारी द्वारा अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए उक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर का अन्य विभाग में काम करने की बात को अपने ही विभाग से छिपाया गया और तीन वर्षो से हर महीने उसका वेतन पत्रक सत्यापित करके अपने ही विभाग को देता रहा । संजय निराला द्वारा दो जगह कार्य करने की बात को छिपाने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर से हर महीने के वेतन में से आधा वेतन स्वयं लिया जाता है।

    इस मामले में पूरे बाल कल्याण समिति रायपुर की भूमिका भी संदेहास्पद नजर आ रही है क्योंकि गोपाल प्रसाद ढिंमर कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति बाल कल्याण समिति रायपुर के लिए ही विभाग द्वारा की गई है। लेकिन जब कम्प्यूटर ऑपरेटर अपने काम पर तीन वर्षों से नही आ रहा है और दूसरे विभाग में भी काम कर रहा है तो बाल कल्याण समिति रायपुर के अध्यक्ष और चारो सदस्यों की यह जिम्मेदारी थी कि वह अपने विभाग में हो रही इस धोखाधड़ी के कृत्य की जानकारी अपने विभाग को देते। परंतु बाल कल्याण समिति द्वारा इस कृत्य को छिपाये जाना भी एक प्रश्न खड़ा करता है।

    और तो और महिला एवं बाल विकास रायपुर की तत्कालीन प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर ने कम्प्यूटर ऑपरेटर गोपाल प्रसाद ढिंमर की संविदा सेवा भी मार्च 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला अधिकारी द्वारा सेवा वृद्धि के आदेश पत्र दिनांक 19.10.2022 में कलेक्टर रायपुर का हस्ताक्षर कर आदेश जारी कराया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रायपुर द्वारा कलेक्टर रायपुर से भी तत्थों को छिपा कर पत्रो पर हस्ताक्षर कराया गया है और राजधानी रायपुर के कलेक्टर द्वारा भी पत्रो में हस्ताक्षर कराकर के जिले की जनता का विश्वास के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

    महिला एवं बाल विकास विभाग के एक संविदा अधिकारी द्वारा राजधानी जैसे शहर में अपने उच्च अधिकारियों की नाक के नीचे अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर इतने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है और विभाग की मंत्री एवं सचिव, संचालक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी जैसे उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही ना करना तथा चुप्पी साध लेना भी संदेह प्रकट कर रहा है।
    अब देखना यह है कि क्या महिला एवं बाल विकास विभाग अपने नोडल अधिकारी संजय कुमार निराला, कम्प्यूटर ऑपरेटर गोपाल प्रसाद ढिंमर जो कि एकसाथ दो विभागों में काम कर रहा है के लिए धोखाधड़ी और 420 का केस दर्ज करता है या इस केस को दबाने का।

  • New Year: क्या नए साल से बंद हो जाएंगे 2000 के नोट? पढ़िये आखिर क्या है सच

    नए साल के आने के साथ ही देश में कई नियम भी बदल जाएंगे जो लोगों के जीवन में सीधा असर डालेंगे।1 जनवरी, से बदलने वाले नियमों में बैंक लॉकर( bank), क्रेडिट कार्ड, गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन, एम्स में रजिस्ट्रेशन, मोबाइन फोन के IMEI से जुड़े कई नियम हैं, इसी बीच कहा जा रहा है कि 2000 के नोट बंद हो जायेंगे

    बता दे सरकार ने 1000 रुपये के नए नोट जारी करने और 2000 रुपये के नोट को वापस लेने से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है जो खबर और वीडियो सोशल मिडिया पर चल रही है वो फर्जी है

    वायरल हो रहे वीडियो ( video)में किया जाने वाला दावा पूरी तरह से गलत

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में किया जाने वाला दावा पूरी तरह से गलत है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 1 जनवरी, 2023 से न तो 1000 रुपये के नए नोट आ रहे हैं और न ही 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस लौटाए जा रहे हैं. 2000 रुपये का नोट पहले की तरह ही चलता रहेगा।

  • SSR Case : सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर? पोस्टमार्टम रूम में मौजूद इस शख्स ने किया चौका देने वाला खुलासा

    SSR की की मौत से फैन्स ( fains)जहा उभर नही पाए है वहीं उनकी मौत को आत्महत्या बताकर केस बंद कर दिया था, लेकिन उनके फैंस इस बात पर अड़े रहे कि उनका मर्डर हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है

    ये खबर चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकने के दौरान दम घुटने को उनकी मौत की वजह बताया गया था। सुशांत के पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की इजाजत भी नहीं दी गई थी।

    रूपकुमार ने कहा

    रूपकुमार ने आगे कहा, ‘जब मैंने पहली बार सुशांत की बॉडी देखी तो तुरंत सीनियर्स को बताया कि यह सुसाइड नहीं है, बल्कि मर्डर है। मैंने उन्हें कहा कि हमें रूल्स फॉलो करके चलना चाहिए, लेकिन मेरे सीनियर्स( seniors) ने मुझसे कहा कि इस बारे में बाद में बात करेंगे। उन्होंने मुझसे जल्द से जल्द बॉडी के पिक्चर्स क्लिक करने और बॉडी पुलिस को देने की बात कही।

    सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर रहस्यमयी तरीके से मृत

    सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर रहस्यमयी तरीके से मृत पाए गए थे। पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई की आखिरी रिपोर्ट में मौत की असल वजह सुसाइड ही बताया गया।

  • School Closed : अब 28 नहीं 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश, इसलिए लिया गया फैसला…

    पटना। बिहार के सरकारी स्कूल 26 दिसबंर से 31 दिसंबर तक ( सोमवार से शनिवार ) बंद रहेंगे। सभी सरकारी स्कूल कक्षा एक से लेकर आठ तक के बंद रहेंगे। इस बाबत पटना डीएम ने आदेश जारी कर दिए है। ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का निर्देश दिया था। उसी को देखते हुए पटना डीएम ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों को बंद करना का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, शीतलहर को देखते हुए पटना जिले के सभी सरकारी स्कूल 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

    बता दें कि कि राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बिहार में बारिश की स्थिति पैदा कर रही है। यही नहीं, शनिवार को पटना के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में बारिश हुई थी। बीते 24 घंटे में पटना, छपरा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई थी। इसके अलावे प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी की खबर है। बारिश होने के कारण ठंड अचानक बढ़ गई है।