National News
  • BIG BREAKING : नए साल के जश्न पर छाया कोरोना का साया ! केंद्र ने राज्यों को दिए ये अहम निर्देश

     BIG BREAKING : चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना केसों के बढ़ने के साथ अब भारत में भी संक्रमण को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय न्यू ईयर और आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कोरोना संबंधी नई एडवायजरी जारी कर सकता है।

    त्योहारों और नए साल के जश्न से पहले केंद्र ने दिए अहम निर्देश

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए सभी तैयारियां रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है, जैसा कि हमने पिछली बार उछाल के दौरान किया है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना कोविड प्रबंधन के लिए परीक्षित रणनीति बनी हुई है। राज्यों को निगरानी प्रणाली मजबूत करने की सलाह दी गई है। उनसे परीक्षण बढ़ाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

    सरकार को कोरोना से नहीं राहुल गांधी से भय: बघेल

    छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा कि सबसे ज्यादा कोरोना चीन में हैं, वहां से आने वाले प्लेन को प्रतिबंधित करने की व्यवस्था पहले करनी चाहिए… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को पत्र लिखा, इससे पता चलता है कि उन्हें कोरोना से नहीं राहुल गांधी से भय है।

    मंडाविया ने की अहम बैठक

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की।

    विशेषज्ञों ने दी राहत भरी जानकारी- भारत में कोरोना का खतरा अधिक नहीं

    महामारी विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल हम इस वैरिएंट की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, पर जिस तरह से रिपोर्ट्स में पता चलता है कि  BF.7, ओमिक्रॉन का ही एक सब-वैरिएंट है तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसके कारण ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं होंगे, जैसा कि ओमिक्रॉन के पहले के वैरिएंट्स में भी देखा गया है।

    देश में सप्ताह-दर-सप्ताह कम हो रहे कोरोना मामले

    दुनियाभर में कोरोना के मामलों में उछाल के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में सप्ताह-दर-सप्ताह गिरावट जारी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है और 22 दिसंबर को साप्ताहिक संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

    देश में जिस नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई है, उसे भारत बायोटेक द्वारा तैयार किया गया है। इसी कंपनी ने कोवाक्सिन का भी निर्माण किया है। भारत बायोटेक द्वारा तैयार यह नेजल वैक्सीन iNCOVACC, कोविड के लिए दुनिया की पहली इंट्रानैसल वैक्सीन भी है। फिलहाल इसे 18 साल से ऊपर के लोगों के इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। कई मामलों में यह वैक्सीन अलग है।

  • सरकार का बड़ा फैसला, मास्क लगाना होगा अनिवार्य

    यूपी सरकार का बड़ा फैसला, मास्क लगाना होगा अनिवार्य, ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश

    उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड में है और उसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है. स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से शुक्रवार को भी बड़ी घोषणा की गई है.

    यूपी सरकार अब अस्पतालों में मास्क (Mask) लगाना अनिवार्य करने जा रही है. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि कोरोना (Corona Virus) के खतरे को देखते हुए अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को सभी जिले के सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए थे. ब्रजेश पाठक ने अपने निर्देश में कहा था कि कोरोना प्रभावित देश से लौटे यात्रियों की जांच की जाए.

    कोरोना वायरस को लेकर यूपी में अलर्ट में जारी कर दिया गया है. इसके तहत स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करें. वहीं एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने के भी आदेश दिए गए हैं. संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराने और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराए जाने को भी कहा गया है ताकि नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके. सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिह्नित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को जारी निर्देश में कहा है जो कि भी लोग विदेश से यूपी आ रहे हैं उनको होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग विदेश यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाई जाए. इसके अलावा 12 से 14 दिन तक विदेश से लौटे यात्रियों का हेल्थ अपडेट रखा जाए. किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें इलाज मुहैया कराई जाए. दरअसल, चीन, जापान, अमेरिका और ब्राज़ील कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिससे एकबार फिर दुनिया में इस महामारी को लेकर चिंता बढ़ गई है. भारत ने भी वैश्विक स्थिति को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है जिसके बाद सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर कदम उठा रहे हैं.

  • चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इसे मंजूरी दे दी है.नेजल वैक्सीन

    भारत सरकार की मंजूरी के बाद आज (23 दिसंबर) से नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को Co-Win पोर्टल में शामिल कर दिया जाएगा. भारत सरकार ने चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इसे मंजूरी दे दी है. इसका इस्तेमाल एक बूस्टर डोज की तरह किया जाएगा. 

    कोरोना वायरस के लिए नेजल वैक्सीन को आज से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल कर दिया जाएगा और यह पहले प्राइवेट अस्पताल में उपलब्ध होगी. भारत में कोरोना को लेकर अभी से भारत सरकार ने कमर कस ली है. इसे लेकर लगातार हाई लेवल मीटिंग हो रही हैं. 

     

     

    स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे में ही नेजल वैक्सीन उपलब्ध होने लगेगी. इसे सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा और फिर सरकारी अस्पतालों तक इसकी खेप पहुंचाई जाएगी. भारत सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इसे लोगों तक पहुंचाया जाता, जिससे कोरोना से आने वाला खतरा कई हद तक टाला जा सकेगा. 

  • कोरोना से लड़ने की तैयारी तेज!

    अगले 24 से 48 घंटे में उपलब्ध हो सकती है Nasal वैक्सीन

    स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है कि अगले 24 से 48 घंटे में ही नेजल वैक्सीन उपलब्ध होने लगेगी. इसे सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा. 

  • चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने दर्ज किए 105 मामले, 36 आरोपी गिरफ्तार
    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट (Intelligence Fusion & Strategic Operations) ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से मिले इनपुट पर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी और पीडोफिलिया नेटवर्क के खिलाफ ऑपरेशन मासूम (MASOOM- Mitigation of Adolescent Sexually Offensive Online Material) चलाया। पूरी दिल्ली में छापेमारी के बाद पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े 105 केस दर्ज किए और 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से बाल यौन शोषण सामग्री (Child Sexual Abuse Material) साझा करते पाए गए। पुलिस की यह कार्रवाई अमेरिका स्थित एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (NCMEC) से मिली जानकारी के आधार पर की गई है। NCMEC ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के साथ समन्वय करता है और सूचना साझा करने में मदद करता है। एनसीईएमसी का फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ भी टाइअप है। यह एजेंसी विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके इन सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शेयर किए जा रहे कॉन्टेंट की निगरानी करती है, और बच्चों से संबंधित किसी भी अश्लील सामग्री के मिलने पर संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को अवगत कराती है।
  • Aaj Ka Panchang: आज 23 दिसंबर 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग- 23 दिसंबर 2022 विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत - पौष अमांत - मार्गशीर्ष तिथि कृष्ण पक्ष अमावस्या - दिसंबर 22 07:13 PM – दिसंबर 23 03:46 PM कृष्ण पक्ष प्रतिपदा - दिसंबर 23 03:46 PM - दिसंबर 24 12:46 PM नक्षत्र मूल - दिसंबर 23 04:03 AM – दिसंबर 24 01:13 AM पूर्वाषाढा - दिसंबर 24 01:13 AM - दिसंबर 24 10:15 PM योग गण्ड - दिसंबर 22 05:43 PM – दिसंबर 23 01:41 PM वृद्धि - दिसंबर 23 01:41 PM - दिसंबर 24 09:27 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:08 AM सूर्यास्त - 06:07 PM चन्द्रोदय - चंद्रोदय नहीं चन्द्रास्त - 06:02 PM अशुभ काल राहू - 11:15 AM – 12:38 PM यम गण्ड - 03:22 PM – 04:45 PM गुलिक - 08:30 AM – 09:53 AM दुर्मुहूर्त - 09:20 AM – 10:04 AM, 01:00 PM – 01:43 PM वर्ज्यम् - 11:06 PM – 12:31 PM, 11:48 PM 01:13 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:16 PM – 01:00 PM अमृत काल - 07:34 PM – 08:59 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:32 AM – 06:20 AM
  • 23 दिसंबर का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि
    Aaj Ka Rashifal, 22 December 2022: आज दिनांक 22 दिसंबर, दिन गुरुवार (Guruwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब। मेष राशि (Aries Horoscope Today)  धन की स्थिति अच्छी बनी हुई है लेकिन आज ऐसी कुछ गुप्त चिंताए सता सकती हैं। जिन्हें किसी से शेयर नहीं कर सकते। स्वस्थ्य के साथ साथ मन को भी मजबूत रखने का प्रयास करें। परिवार में शांति बनाए रखने की कोशिश करें। आज सोच समझ कर बोलना है। वर्ना कोई नई समस्या खडी हो सकती है। आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे। कुछ और जिम्मेदारी का बोझ भी परेशान कर सकता है। आज आप खुश रहेंगे तो पार्टनर भी खुश होगा। शुभ अंक- 6 शुभ रंग- संतरी वृषभ राशि (Taurus Horoscope Today)  आज क्रोध हावी रहेगा। अपने गुस्से पर काबू रखें । साथ ही खास बात ये ध्यान रखें कि आज किसी केस में उलझ सकते हैं। इसलिए किसी के भी लड़ाई झगड़े में पैर न फसाये। किसी से हो सकती है अनबन। आज लाभ की स्थिति बनी हुई है। आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे, लेकिन आज स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें। फिजूल खर्च से बचें। प्रेम विवाह का योग बन रहा है। शुभ अंक- 5 शुभ रंग- केसरिया मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today) आज जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे,मेहनत का फल मिलेगा। आज खानपान पर और सेहत को लेकर चिंता करने की जरूरत है। कुछ भी ऐसा न खाए जो नुकसान दायक हो। विदेश से भी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आज पैसों से जुड़ी समस्या दूर होगी जो पिछले समय से चली आ रही थी। क्रोध की अधिकता रहेगी। माता से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। शुभ अंक- 4 शुभ रंग- हरा कर्क राशि (Cancer Horoscope Today) आज राशि स्वामी नीच की स्थिति में है तो आज का दिन मानसिक रूप से ठीक नही रहेगा। आज आप काफी चिड़चिड़ा पन महसूस करेंगे। निर्णय लेने के लिए उतार चढ़ाव बने रहेंगे, लेकिन खुद को स्थिर करके निर्णय लें। भाग्य आपके हर कार्य में साथ दे रहा है योग मेडिटेशन करने की जरूरत है, जिससे मन मजबूत होगा। कामकाज को लेकर सही निर्णय ले पाएंगे। आज पार्टनर के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। शुभ अंक- 7 शुभ रंग- सुनहरा सिंह राशि (Leo Horoscope Today) विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम, मेहनत का फल सफलता के रूप में मिलेगा। आज आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आज धन आगमन के योग बन रहे हैं। लाभ स्थान प्रबल होने से आमदनी के जरिये भी बढ़ेंगे। बहुमूल्य चीज़ को सम्भल कर रखें खो सकती है। ऑफिस में काम का बहुत ज्यादा रहेगा। कोई नई शुरुआत कर सकते हैं। कुछ नया खरीद सकते हैं। बाहर खाने से आज बचें। शुभ अंक- 1 शुभ रंग- मेहरून कन्या राशि (Virgo Horoscope Today) प्रॉपर्टी लेने का सोच रहे हैं तो ले सकते हैं। वाहन के लिए भी सोच सकते हैं। लेकिन सोच समझकर खर्चा करें, क्योंकि आज व्यर्थ के खर्चे होने के योग बन रहे है। निर्णय चाहे व्यापार में हो नौकरी में हो या फिर घर में, बहुत सोच समझ कर निर्णय ले। आज महिलाओं को काम संभालने परेशानी आ सकती है। साथ ही नया घर लेने के लिए समय अच्छा। अपने लव पार्टनर पर विश्वास कर उसे अपने हर निर्णय में शामिल करें। शुभ अंक- 3 शुभ रंग- सफेद तुला राशि (Libra Horoscope Today)  आपको पैसा नही देना किसी को भी साथ पुराना पैसा लंबे समय से फसा हुआ पैसा आज मिल सकता है। प्रमोशन हो सकता है। काफी प्रबल योग। भाग्य पूर्ण साथ दे रहा है। सरकारी नोकरी से जुड़े लोगों की तरक्की के योग बन रहे है। आज छोटी यात्रा हो सकती है, परंतु वाहन सावधानी से चलाएं। आज घर में आफिस की किसी बात पर झगड़ा बढ़ सकता है। इसलिए पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दूर रखें। शुभ अंक- 8 शुभ रंग- नीला वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today)  स्वस्थ्य का आज ध्यान रखें, बिगड़ सकता है। करियर पर ध्यान देने का समय है। लापरवाही से न लें। समय बीत गया तो फिर नही लौटेगा, इस पर ध्यान दें। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, परंतु यात्रा के समय अपने किमती सामान का ध्यान रखे गुम या चोरी हो सकता है,कुछ पुराने उलझे हुए मामले आज सुलझ सकते हैं। शुभ अंक- 8 शुभ रंग- लाल धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today) बजट बनाकर चलें। आज के दिन आमदनी कितनी भी हो, खर्चे अधिक ही रहेंगे। साथ ही स्वास्थ्य की नरमी को नज़र अंदाज़ न करें। खांसी जुकाम से परेशान हो सकते हैं। बड़ों की सलाह से काम करें। पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। शुभ अंक- 5 शुभ रंग- क्रीम मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today) धन प्राप्ति के योग बने हैँ। कहीं से अचानक धन आ सकता है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज दिन की शुरुआत करने से मन मजबूत रहेगा। आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। आज आपका प्रभाव आपके काम काज के क्षेत्र में दिखेगा। थोड़े से रूलिंग हो सकते हैं। आज पर मन भी कुछ अशांत से रह सकता है। पार्टनर भाग्यशाली साबित होगा। शुभ अंक-1 शुभ रंग- नीला कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today) किसी परिजन से मुलाकात हो सकती है। जिससे मन प्रसन्न होगा। सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। आज, कहा पान का ख्याल रखें। घर पर कोई मेहमान आ सकता है जिससे व्यस्तत बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आज अपना सिक्का जमा सकते हैं। आज धन आगमन के योग बन रहे हैं। लाभ स्थान प्रबल होने से आमदनी के जरिये भी बढ़ेंगे। शुभ अंक- 1 शुभ रंग- पीला मीन राशि (Pisces Horoscope Today)  आज आपको छोटी छोटी बातों का तनाव हो सकता है। मन को ठीक करने के लिए शोपींग या फिर घूमने फिरने का सहारा लें। आज आपको अपने काम में दूसरों की मदद मिल सकती है। दिन भर बिजी रहेगा। आज अपने सभी काम समय पर निपटा लेंगे। शाम को गुड न्यूज़ मिल सकती है।आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। पार्टनर के साथ उलझने से बचे। तनाव बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। शुभ अंक- 4 शभु रंग- हल्दी पीला
  • कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग

    दुनिया भर में कोविड के वैश्विक मामलों को ध्यान में रखते हुए भारत में पीएम मोदी की स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल बैठक शुरू हो गई है.

  • बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के लिए इमोशनल नोट लिखा
    मुंबई । बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने रोनाल्डो और उनके काम की सराहना करते हुए एक लंबा नोट साझा किया। उन्होंने नोट के साथ फुटबॉलर की एक तस्वीर भी साझा की। अभिनेता ने लिखा, यह एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रशंसा पोस्ट है। इस खिलाड़ी ने खेल को अपना जीवन दे दिया है, कौशल, एथलेटिक्स और फिटनेस के ऐसे मानक स्थापित किए हैं जिनके बारे में ज्यादातर खिलाड़ी केवल कल्पना ही कर सकते हैं। जब कोई रोबोट की तरह व्यवहार करना बंद कर देता है और मानवीय भावनाओं को प्रदर्शित करता है, तो किसी को एक पल में नीचे गिराना बहुत आसान हो जाता है। यह भूलना बहुत आसान है कि हम कितने भाग्यशाली रहे हैं कि हम उसे सुंदर खेल को पूरी प्रतिबद्धता, बलिदान, कड़ी मेहनत और आत्म विश्लेषण के माध्यम से निरंतर सुधार के माध्यम से एक दूसरे स्तर पर ले गए। यह देखकर मुझे बहुत गुस्सा आता है कि टिप्पणीकार उन्हें नापसंद करते हैं और उनके बारे में बात करते हैं। उनमें से कोई भी एक दिन भी उसकी जगह नहीं रह सकता। मैं उस लड़के को नहीं जानता लेकिन मैं जानता हूं कि उसे खेलते हुए देखकर मुझे खुशी होती है। यहां तक कि जब वह टीमों के खिलाफ खेले तो मैंने उनका समर्थन किया, मुझे आशा है कि वह जानते हैं कि उन लाखों लोगों के लिए उनका क्या मतलब है जो मेरी तरह महसूस करते हैं। 
  • 26 घंटे बाद मिली हसदेव में नहाने गए छात्र लाश, दूसरे की तलाश जारी
    जांजगीर।छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला के बलौदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हसदेव नदी में पिकनिक मनाने के दौरान बहे दो छात्रों में से एक का शव 26 घंटे बाद बरामद हो गया है। दूसरे की तलाश हालांकि अभी भी जारी है। बता दें कि आठ छात्र पिकनिक मनाने आए थे। जिनमें से दो छात्र हसदेव नदी के बहाव मे फंस गए और देखते ही देखते पानी मे डूब गए थे। दोनों युवकों को बचाने के लिए साथियों ने प्रयास किया लेकिन दोनों छात्रों को नदी से नहीं निकाल पाए। घटना की जानकारी बलौदा पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद नगर सेंना के जवान और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और लगभग 26 घंटों की तलाशी के बाद एक छात्र प्रांजल देवांगन का शव बरामद हुआ। जबकि दूसरे छात्र दिव्यांशु कटाक्कर की तलाश जारी है। प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार 11वीं कक्षा के छात्र थे।
  • मणिपुर दुर्घटना पर मुर्मू और मोदी ने शोक व्यक्त किया
    नयी दिल्ली । मणिपुर के नोनी जिले में स्कूल बस दुर्घटना में छात्रों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर के नोनी जिले में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर दुख हुआ। बहुमूल्य युवा जीवन की हानि व्यथित करने वाली है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मणिपुर के नोनी जिले में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे
  • Aaj Ka Panchang: आज 22 दिसंबर 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    विक्रम संवत – 2079, राक्षस शक सम्वत – 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत – पौष अमांत – मार्गशीर्ष तिथि कृष्ण पक्ष चतुर्दशी – दिसंबर 21 10:16 PM – दिसंबर 22 07:13 PM कृष्ण पक्ष अमावस्या – दिसंबर 22 07:13 PM – दिसंबर 23 03:46 PM नक्षत्र ज्येष्ठा – दिसंबर 22 06:33 AM – दिसंबर 23 04:02 AM मूल – दिसंबर 23 04:03 AM – दिसंबर 24 01:13 AM योग शूल – दिसंबर 21 09:25 PM – दिसंबर 22 05:43 PM गण्ड – दिसंबर 22 05:43 PM – दिसंबर 23 01:41 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय – 7:08 AM सूर्यास्त – 5:42 PM चन्द्रोदय – दिसंबर 22 5:43 AM चन्द्रास्त – दिसंबर 22 4:37 PM अशुभ काल राहू – 1:44 PM – 3:03 PM यम गण्ड – 7:08 AM – 8:27 AM गुलिक – 9:46 AM – 11:05 AM दुर्मुहूर्त – 10:39 AM – 11:21 AM, 02:53 PM – 03:35 PM वर्ज्यम् – 11:48 PM – 01:13 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त – 12:04 PM – 12:46 PM अमृत काल – 08:10 PM – 09:36 PM ब्रह्म मुहूर्त – 05:32 AM – 06:20 AM