National News
  • Rashifal: 18 दिसंबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य...पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

    Horoscope Today 18 December 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज दशमी तिथि रहेगी. आज सुबह 10:17 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, शोभन योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा.

    अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा रात्रि 10:30 के बाद तुला राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-                 

    मेष राशि- नौकरी पेशा लोगों को सफलता मिलेगी. कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन लगेगा. इस रविवार पर आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. जो व्यापार से जुड़े लोगों के लिएर मुनाफा कमाने की स्थिति बन रही है.

    इस समय अपनी व्यवसायिक पार्टी के साथ संबंधों को और बेहतर बनाने की जरूरत है. बिजनेसकी छोटी-छोटी बारीकियों पर भी गंभीरता से विचार करें. मार्केट में किसी महत्वपूर्ण परियोजना में आपके योगदान के लिए आपकी सराहना की जाएगी. सुनफा और वासी योग का साथ मिलने से विद्यार्थियों के शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. आपका अपने खान-पान तथा दिनचर्या के प्रति सजग रहना तथा व्यवस्थित रखना आपको ही स्वस्थ और ऊर्जावान रखेगा.

    वृषभ राशि- बेहतर स्वास्थ्य के लिए ध्यान और योग में मन लगाएं. मन से भय दूर होगा. बिजनेसमें आपकी महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी. आपके व्यक्तित्व में अनुशासन की वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. आप वित्तीय योजनाओं में पैसा लगाने का सोचेंगे पर फिलहाल विचार टालें.

    काम के लिहाज से आप अच्छा अच्छा प्रदर्शन करेंगे. रविवार परिवार के साथ हंसी खुशी बीतेगा. सामाजिक संबंधों की ओर भी ध्यान दें. आपका बनाया नेटवर्क आजीविका के लिए लाभकारी हो सकता है. धर्म-कर्म और पूजा-पाठ में रुचि रहेगी. विद्यार्थियों को अपने फील्ड में कुछ नई जानकारियां मिल सकती है. 

    मिथुन राशि- बिजनेस में मीटिंग में अपना व्यवहार करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें. अन्यथा संबंधों में कड़वाहट का असर आपके बिजनेसपर पड़ेगा. वर्कस्पेस पर लापरवाही और लेटलतीफी की वजह से कोई महत्वपूर्ण काम अधूरा भी रह जाएगा. नौकरी पेशा लोगों का काम बढ़ सकता है. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी.

    परिवार में किसी कारण से विवाद भी हो सकता है. समझदारी का परिचय देते हुए विवाद को टालने का प्रयास करें. विद्यार्थियों नकारात्मक विचारों का त्याग करें. प्रतिष्ठा में कमी आएगी. आप शाम तक थक सकते हैं और कमजोर महसूस कर सकते हैं. मामूली रूप से स्वास्थ्य की समस्या बेचैन करेगी.

    कर्क राशि- विद्यार्थियों को अपने क्रोध को नियंत्रित कर शांत रहना चाहिए. व्यवसायिक कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव करना चाह रहे है तो सुबह 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 के मध्य करें. लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहूर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा.

    पार्टनरशिप बिजनेसमें कुछ लाभ की स्थितियां बन सकती है. इस समय कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव होंगे जो कि सकारात्मक रहेंगे. बिजनेसमैन को अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए निवेश की प्लानिंग करना चाहिए. यह उन लोगों के लिए एक उत्कृष्ट दिन होगा जो नौकरी पर जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों को मंजिल तक पहुंचाते है. पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार की गलतफहमी की वजह से नोकझोंक रह सकती है. माहौल को मधुर बनाने के लिए कुछ मनोरंजन, डिनर आदि जैसे कार्यक्रम बनाएं. यूरिन इन्फेक्शन अथवा सूजन जैसी कोई परेशानी की आशंका है. 

    सिंह राशि- किसी सामाजिक कार्य का दायित्व आप पर आ सकता है और आप इसे बखूबी निभा भी लेंगे. आत्मविश्वास तथा आदर्श को बनाए रखने के लिए आप हर संभव प्रयास करेंगे. लक्ष्य प्राप्ति में किसी निकट संबंधी का भी सहयोग प्राप्त होगा. लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, शोभन, सर्वामृत, सुनफा और वासी योग के बनने से आपको कोई धन संबंधी अच्छी खबर मिल सकती है.

    नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. दिन प्लानिंग बनाने के लिए उपयुक्त है. आपको भविष्य के कामों का प्लान बनाना चाहिए. आपको अपने बॉस के साथ तालमेल करना जरूरी है क्योंकि आपके बॉस ही आपके काम का मूल्यांकन करते हैं. परिवार में माता-पिता की आशा और विश्वास से आत्मविश्वास बढ़ेगा. संयम से काम लेना होगा. किसी खास से कोई अच्छी खबर आपके मन को गुदगुदाएगी. लेकिन अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों की मांसपेशियों में खिंचाव और तनाव हो सकता है. 

    कन्या राशि- जीवन के हर पहलू में भाग्यशाली रहेंगे. दिन आपके लिए सुखद और आनंददायक रहेगा. किसी भी व्यक्ति के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने से पहले सोच-विचार करना जरूरी है. जो कारोबारी विदेश से व्यापार करते हैं वे इस काम में मुनाफा कमा सकते हैं. बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, शोभन, सर्वामृत, सुनफा और वासी योग के बनने से अचानक कोई बड़ा सौदा भी हो सकता है.

    नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है. काम की तारीफ होगी. काम धंधे पर क्षणिक रूप से कुछ बुरा असर हो सकता है. शिक्षक द्वारा दी गई सलाह से सफलता विद्यार्थियों के कदम चुमेंगी. बदलते मौसम की वजह से सेहत संबंधित दिक्कत हो सकती है.

    तुला राशि- आर्थिक स्थिति में कुछ उठापटक रहेगी. परंतु तनाव लेने की बजाए समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें. पार्टनरशिप बिजनेसमें दूसरों को बहकावे में आने की कतई जरूरत नहीं है उन्हें अपनी बुद्धि-विवेक से विचार करना चाहिए. ऑफिस में कुछ सहकर्मी आपके बॉस के सामने आपकी छवि खराब करने का काम कर सकते हैं, सर्तक रहें.

    अपने से अनुभवी और अधिकारी की सलाह और नाराजगी से निराश नहीं होना चाहिए. व्यक्तिगत कार्यों में अधिक व्यस्तता की वजह से आप अपने परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. जिससे उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती हैं. कुछ देर मौन रहें. जो होता है उसे होने दें. विद्यार्थियों की राह में कठिनाईयां आएंगी. मांसपेशियों में खिचाव से आप परेशान रहेंगे.

    वृश्चिक राशि- वर्कस्पेस पर सोचने की बजाय अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें. स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. दिन कुछ मानसिक उलझन प्रदान करने वाला है. रविवार पर किसी अन्य व्यक्ति की वजह से वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. इसलिए सावधान रहें. लग्जरी चीजों  का बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन के लिए अच्छा अवसर है. वो लाभ कमा सकते हैं.

    बिजनेसमें नए काम की आरंभ करने के लिए 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करें. लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसे विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहूर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा. अधिकतर समय मार्केटिंग तथा बाहरी गतिविधियों को पूरा करने में ही व्यतीत हो जाएंगे. विद्यार्थियों अपने मन को शांत रखें जिससे आपके शरीर को आराम मिलेगा और आपका पढ़ाई में मन लगेगा. पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत से राहत मिलेगी. तथा आप खुद को ऊर्जावान तथा सकारात्मक महसूस करेंगे.

    धनु राशि- जीवन के प्रति उत्साह बढ़ेगा. आपको भावनात्मक और शारीरिक सहायता का विस्तार करना चाहिए, किसी की मदद करनी चाहिए. बिजनेसमें आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में आपका प्रयास काफी हद तक कामयाब रहेगा. साथ ही आत्मचिंतन से भी आपको लाभ की प्राप्ति होगी.

    वर्कस्पेस पर आप अच्छी तरह से आगे बढ़ेंगे. आप अपनी पेशेवर गतिविधि का विस्तार करने के लिए नई रणनीति बना सकते हैं. सकारात्मक और आसान दिन बिताएंगे. विद्यार्थियों की किसी खास विषय से संबंधित गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी और आपको उत्तम जानकारी भी हासिल होगी. करियर से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान भी मिल सकता है. पैरों के दर्द से आराम मिलेगा. 

    मकर राशि- नौकरी के कार्यस्थल में टीम भावना से काम करना चाहिए. विभाग में महिला कर्मचारियों के प्रति सम्मान का भाव रखें. अनावश्यक बहस से दूर रहें. किसी प्रियजन को कष्ट हो सकता. परिवार में प्रेम और तालमेल बना रहेगा. पैसों की आमद होगी. विद्यार्थियों को बड़ो का सपोर्ट मिलेगा जिससे पढ़ाई में आ रही परेशानियां दूर होगी.

    आयात-निर्यात का काम करने वाले व्यापारियों के लिए लाभ कमाने की स्थिति दिख रही है, फायदा उठाइए. गैस और पेट की जलन को कम करने के लिए खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा. क्षणिक क्रोध से बचें क्योंकि क्षणिक क्रोध रोग का कारण है. क्रोध करके आप अपने स्वास्थ्य को और बिगाड़ेंगे. 

    कुंभ राशि- बिजनेसमें तुरंत निर्णय लेकर को कोई भी कार्य आरंभ नहीं करें अन्यथा आपको हानि का मुंह देखना पड़ेगा. खर्चों को लेकर परेशान हो सकते हैं क्योंकि उनकी लिस्ट लंबी होने वाली है,  जरूरी खर्चे तो करने ही होंगे. वर्कस्पेस पर किसी कार्य पर ज्यादा समय देना पड़ सकता है. युवा वर्गों को किसी वजह से करियर संबंधी योजनाओं पर पुनर्विचार भी करना पड़ सकता है.

    समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है. काम के मामले में हालात सामान्य नहीं रहेंगे. आपकी जीवन की गाड़ी पटरी पर नहीं चलेगी. जीवनसाथी से प्रेम और तालमेल बढ़ाने के कोशिश में आप लगे रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं. कुछ नया सीखने का प्रयास आपको अद्भुत अहसास कराएगा. दिन भर तनावग्रस्त और चिंतित रहेंगे. वाहन सावधानी से चलाएं और अपनी गति पर अवश्य नियंत्रण रखें.

    मीन राशि- बिजनेसमें स्वयं की जिम्मेदारियों के लिए आपको अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता होगी. तब ही आप अपने बिजनेसको नई ऊंचाईयों पर ले जाने में कामयाब होंगे. वर्कस्पेस पर सहकर्मियों के साथ अगर गलतफहमी है तो उन्हें सुलझाने के लिए वरिष्ठों की सहायता लें. मिश्रित परिणाम वाला दिन लग रहा है.

    भविष्य संबंधी बातों की अधिक चिंता करने की वजह से रिलेशनशिप की स्थिरता मिटती हुई नजर आ सकती है. रविवार पर अगर आप घर में रहते हुए बोर हो चुके हैं तो मन हल्का करने के लिए आप अपने मित्रों के साथ समय बिताए. उच्च शिक्षा लेना चाहने वाले युवा विद्यार्थियों जो इस दिशा में प्रयासरत भी हैं उन्हें अब देरी नहीं करनी चाहिए. तुरंत प्रयास करें. आपके स्वास्थ्य के सितारे किसी समस्या का संकेत नहीं दे रहे हैं.

  • बलात्कार के जिस आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा वो निकली महिला, पुलिस हैरान, जाने क्या था पूरा मामला…

    राजस्थान। जयपुर के सिरोह से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर नाबालिग से बलात्कार करने वाला एक आरोपी भी खुद एक महिला ही है। इस बात की सच्चाई जानने के लिए जब पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाया तो उसमें जो खुलासे हुए उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

    दरसअल, यह पूरा मामला 28 नवम्बर सिरोही का है। एक नाबालिग लड़की ने अपहरण कर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। पीड़ित ने बताया कि मेड़ा निवासी शंकर (25 साल) ने उसका अपहरण कर लिया और दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की. लेकिन मेड़ा गांव में शंकर नाम का कोई युवक नहीं मिला। इस पर पुलिस ने फिर पीड़िता से आरोपी का हुलिया पूछा। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को 5 दिसंबर को पकड़ लिया और थाने लेकरआ गए।

    पुलिस की पूछताछ में आरोपी शंकर ने कहा कि वह लड़की को लेकर जरूर गया था लेकिन उसने दुष्कर्म नहीं किया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। जिसपर आरोपी ने कहा कि वह दुष्कर्म नहीं कर सकता है क्योंकि वह लड़की है। पुलिस को आरोपी पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन लड़का बार-बार इस बात पर अड़ा रहा। उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी का मेडिकल करवाया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सबके होश उड़ गए। जांच में सामने आया कि आरोपी लड़का नहीं औरत है। यहां तक की ये महिला करीब 3 साल पहले एक बच्चे को जन्म दे चुकी है। अब उसकी बेटी तीन साल की हो चुकी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने वाली लड़की और उसके परिजनों से पूछताछ की। जिसके बाद लड़की ने स्वीकार कर लिया कि उसने झूठा आरोप लगाया था। पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल करवाया था, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

    आरोपी महिला ने बताया कि उसके माता-पिता की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी थी। भाई ने उसे कहीं बेच दिया था। खरीदने वाले ने उससे शादी कर ली। उसकी तीन साल की एक बेटी भी है। पति के छोड़ने पर वह घऱ चलाने के लिए लड़का बनकर रहती थी।

  •  'बेशरम रंग' पर फनी वीडियो  वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया पर

    इस फनी वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो बनाया ही इस तरह से गया है. इसमें कुछ लड़के अंडरगार्मेंट्स और लुंगी में दीपिका पादुकोण के डांस के अंदाज की हूबहू नकल करते नजर आ रहे हैं. इसे देख लोग खुद को हंसने से नहीं रोक पा रहे हैं. इसी वजह से ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है. लोग इस पर 'बेटर दन ऑरिजनल' जैसी जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

    A new version of "Besharam Rang" is released, so no one's sentiments are hurt. pic.twitter.com/cxnFjKUnOX

    — Narundar (@NarundarM) December 15, 2022

     

  • Wayanad : राहुल गांधी को मिली राहत, वायनाड से चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

    नई दिल्ली : राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ी राहत दी है। शीर्ष कोर्ट ने केरल के वायनाड से उनके लोकसभा सदस्य चुने जाने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में वायनाड से निर्वाचित हुए थे। राहुल गांधी के निर्वाचन को सरिता एस. नैयर ने 31 अक्टूबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केरल हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने सरिता एस नायर द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया।

    जानकरी के अनुसार याचिका में वायनाड और एर्नाकुलम में लोगसभा चुनावों को चुनौती दी गयी थी। दो नवंबर 2020 को गांधी के चुनाव को चुनौती देने वाली नायर की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई योग्य नहीं मानते हुए खारिज कर दिया था। इसके बाद में उन्होंने शीर्ष कोर्ट में याचिका बहाली की मांग करते हुए याचिका दायर की थी।

    शुक्रवार को पीठ ने अपने आदेश में कहा, विशेष अनुमति याचिका को गुण-दोष के आधार पर खारिज किया जाता है। इसे खारिज करने के पूर्व के आदेश में हमें हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं दिखता। इसलिए यह विशेष अनुमति याचिका खारिज की जाती है।

  • साहिब श्री गुरुगोविन्द सिंह जी द्वारा दिए गये उपदेश

    साहिब श्री गुरुगोविन्द सिंह (Guru Gobind Singh) जी की रचनाएं

    श्री गुरुगोविन्द सिंह (Guru Gobind Singh) ने न सिर्फ अपने महान उपदेशों के द्वारा लोगों को सही मार्गदर्शन दिया, बल्कि उन्होंने समाज में हो रहे अत्याचारों और अपराधों के खिलाफ भी विरोध किया। उनके द्वारा लिखी कुछ रचनाएं इस प्रकार से हैं। 

    • जाप साहिब
    • अकाल उत्सतत
    • विचित्र नाटक 
    • चंडी चरित्र
    • जफर नामा
    • खालसा महिमा

     

  • इस देश में कहर बरपा सकता है कोरोना, हो सकती है 10 लाख लोगों की मौत

    कोरोना के चलते शी जिनपिंग सरकार के लिए अगला साल मुश्किल भरा होने वाला है। अमेरिकी रिसर्च में दावा किया गया है कि साल 2023 में चीन में कोरोना महामारी की तबाही आने वाली है। ऐसा अनुमान है कि चीन में कोरोना के मामले अगले साल अप्रैल माह तक चरम पर होंगे। मौत का आंकड़ा 10 लाख से भी पार होगा। उस वक्त चीन की करीब एक तिहाई आबादी कोरोना से संक्रमित होगी।

    दरअसल, अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) के नए अनुमानों के अनुसार, चीन के कड़े COVID-19 प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप 2023 तक मामलों का विस्फोट हो सकता है और 10 लाख से अधिक मौतें हो सकती हैं।

    एक अप्रैल तक चरम पर होंगे मामले

    अनुमानों के अनुसार, चीन में मामले 1 अप्रैल के आसपास चरम पर होंगे, जब मौतें 322,000 तक पहुंच जाएंगी। आईएचएमई के निदेशक क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि तब तक चीन की लगभग एक तिहाई आबादी संक्रमित हो चुकी होगी।

    उधर, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने COVID प्रतिबंध हटाने के बाद से किसी भी आधिकारिक COVID मौत की सूचना नहीं दी है। अंतिम आधिकारिक मौत 3 दिसंबर को दर्ज की गई थी। अभी तक चीन में आधिकारिक मौत का आंकड़ा 5,235 है।

    1.4 बिलियन की आबादी को नया खतरा

    चीन ने अभूतपूर्व सार्वजनिक विरोध के बाद दिसंबर में दुनिया के कुछ सबसे कठिन COVID प्रतिबंधों को हटा लिया और अब संक्रमण में वृद्धि का सामना कर रहा है। चीन में अब यह आशंका बढ़ गई है कि नये साल की छुट्टी के दौरान देश में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में देश की 1.4 बिलियन की आबादी पर नया संकट मंडरा रहा है। 

    चीन में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा क्यों

    दरअसल, अमेरिका के अलावा तमाम पश्चिमी देश चीन पर विदेशी और बेहतर कोरोना वैक्सीन की उपेक्षा करने का आरोप लगाते रहे हैं। अमेरिका ने हाल ही में कहा था कि चीन विदेशी वैक्सीनों को लेने से इनकार कर रहा है। वह सिर्फ अपने देश में बनी वैक्सीन के भरोसे है। जबकि, कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ लड़ने में उसकी वैक्सीन उतनी कारगर नहीं है।

  • 2023 में कार खरीदना होगा महंगा, मारुति, टाटा सहित 10 कंपनियां बढ़ाएंगी कीमत, जानें वजह

    नई कीमतें सभी मॉडल रेंज पर जनवरी 2023 से लागू हो जाएंगी। दोनों कंपनियों ने इसकी वजह बढ़ती लागत को बताया है।फॉक्सवैगन ने कमोडिटी की बढ़ती कीमत( price) और आगामी नियामक परिवर्तनों को इसकी वजह बताया है। इस जर्मन कंपनी के स्पेशल एडिशन व्हीकल्स को छोड़कर छह मॉडल ग्लोबल मार्केट में मौजूद हैं। इसके लाइन-अप में पोलो, वेंटो, टाइगुन, टिगुआन और नई सेडान वर्टस शामिल हैं।

    ये है वजह ( reason) 

    निर्माता कंपनियां कार बनाने में आने वाली लागत में इजाफा होने के कारण मूल्यवृद्धि कर रही हैं। वहीं 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप कार बनाने के कारण इन्फ्लेशन और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स का कॉस्ट प्रेशर बढ़ रहा है, जिसके चलते कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।

  • PNB issued notification: कैश जमा करने के बाद गलती से भी न भूलें ये छोटा सा काम!

    PNB issued notification: देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) लगातार ग्राहकों को तमाम खतरों से सावधान करता रहता है। इस दिशा में वह नए-नए नियम भी लाता है। हालांकि, आज के दौर में साइबर अपराधी भी बहुत शातिर हो गए हैं। वहीं, एक अलग बात करें तो आज ग्राहक खुद भी बैंकिग सुविधाओं व अन्य प्रकार की गतिविधियों से अनजान रहता है और अगर किस चीज को लेकर कोई रुपये कट भी गए तो फिर यह समझने में परेशानी हो जाती है कि यह आखिर क्यों? इसके अलावा हमें हमारे बैंक में रखी राशी का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

    देखा गया है कि अब जैसे अगर शख्स की सैलरी आई तो वह UPI करता रहता है और बैंक बैलेंस पर उसकी निगाहें होती नहीं है और फिर एक दम बैलेंस बीच में खत्म हो जाता है तो मुश्किल हो जाती है। ऐसे में अकाउंट में कितने रुपये आ रहे हैं और कितने जा रहे हैं इसकी एक-एक रुपये की सूचना आपको होनी चाहिए। इसी कड़ी में PNB ने कहा है कि पैसे जमा कराने के समय स्लिप जरूर प्राप्त करें।

    ऐसा करना बिलकुल न भूलें

    पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्वीट में बताया कि कैश जमा करने के बाद ग्राहकों को कैश काउंटर पर ही सिस्टम जनरेटेड रसीद मिलती है। बैंक के मुताबिक इस रसीद में आपके लेन-देन से जुड़ी कई ऐसी अहम जानकारियां होती हैं, जिनका जरूरत पड़ने पर भविष्य में इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्राहक चाहे तो कैश काउंटर से प्राप्त इस नकद जमा रसीद को भविष्य में किसी भी जरूरत के लिए सुरक्षित भी रख सकता है।

    आमतौर पर देखा जाता है कि आजकल कोई स्लिप लेने में दिलचस्पी नहीं रखता है। ATM जाओ तो स्लिप निकालने के ऑप्शन में ना टैप कर देते हैं। यदी पर्ची आ भी गई तो तुरंत फाड़ देते हैं।

  • Petrol Diesel Price, 17 December 2022: आज भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितनी हैं आपके शहर में कीमतें

    Petrol Diesel Price, 17 December 2022: महंगाई के मोर्चे पर आज भी आम लोगों के लिए राहत भरी की खबर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं।

    हालांकि तेल कंपनियों ने शनिवार (17 December 2022) को भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतें स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 207वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

     सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार 17 दिसंबर 2022 के लिए Petrol Diesel Price के दाम जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने लगातार 204वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी आज भी तेज की कीमतें स्थिर है। 

    अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ये है कच्चे तेल का भाव

    आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से क्रूड ऑयल की कीमत में जारी नरमी के बाद एकबार फिर तेजी देखी जा रही है। फिलहाल डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 74 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब है। कच्चे तेल की कीमतें जुलाई, 2008 के बाद इस साल मार्च में 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थीं। उसके बाद से 46 फीसदी गिरावट के साथ यह इस साल सबसे निचले स्तर 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल को लीटर और रुपये के हिसाब से अनुमान लगाएं तो कीमत 9 महीने में 33 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा घटनी चाहिए। इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को नहीं मिली है।

    इससे पहले 21 मई को सरकार ने Petrol Diesel Price पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी। इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी। 

    देश के महानगरों में ये है Petrol Diesel Price का भाव

    फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

    यहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price)

    राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है।

    यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price)

    पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

    क्या है आज का भाव (Petrol Diesel Price on 17 December 2022)

    दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।

    मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।

    कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।

    चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।

    हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर।

    बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर।

    तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram): पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर।

    पोर्टब्‍लेयर (Port Blair): पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।

    भुवनेश्वर (Bhubaneswar): पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर।

    चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।

    लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।

    नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर।

    जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर।

    पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

    गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर।  

    इस वजह से देश में महंगा है पेट्रोल और डीजल

    आपको बता दें कि Petrol Diesel Price में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।  

    ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का आज का भाव

    आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

  • Aaj ka Panchang, 17 December 2022: आज शनि को बनें ये शुभ मुहूर्त, जरूर करें ये काम

    Aaj ka Panchang, 17 December 2022: आज शनिवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। नवमी तिथि अगले दिन 18 दिसंबर को सुबह 3.41 बजे तक रहेगी। आज उत्तराफाल्गुनी और हस्त नक्षत्र रहेंगे। सूर्योदय सुबह 7.09 बजे एवं सूर्यास्त सायं 5.37 बजे होगा। चन्द्रोदय रात्रि 1.38 बजे तथा चन्द्रास्त अगले दिन 1.12 बजे होगा।

    आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

    शक संवत – 1944
    विक्रम संवत – 2079
    कलि संवत – 5123
    मास – पौष माह, कृष्ण पक्ष

    शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

    आज दुष्ट मुहूर्त सुबह 6.41 बजे से 8.06 बजे तक रहेगा। कुलिक नामक योग सुबह 7.24 बजे से 8.06 बजे तक एवं कंटक योग दोपहर 11.39 बजे से 12.21 बजे तक रहेगा। कालवेला/ अर्द्धयाम का समय दोपहर 1.04 बजे से 1.46 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग दोपहर 2.29 बजे से 3.11 बजे तक एवं यमगंड नामक योग सुबह 1.20 बजे से 2.40 बजे तक रहेगा। आज राहुकाल सुबह 9.21 बजे से 10.40 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें। आज पूर्व दिशा में यात्रा शूल रहेगा।

    आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

    आज सुबह 8.28 बजे से 9.46 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। दोपहर में 1.41 बजे से 4.18 बजे तक क्रमशः लाभ व अमृत का चौघड़िया रहेगा। सायं काल 5.37 बजे से 7.18 तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। रात्रि 9.00 बजे से अर्द्धरात्रि 12.23 बजे तक क्रमशः शुभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 12.02 बजे से 12.44 बजे तक अभिजित मुहूर्त रहेगा। विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2.07 बजे से 2.49 बजे तक रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य विशेषकर नए काम आरंभ करने जैसे कर्म किए जा सकते हैं।

  • Horoscope Today 17 December 2022: मेष, सिंह, धनु और कुंभ राशि वाले सावधान, जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 17 December  2022,  Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार 17 दिसंबर 2022, शनिवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा और चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा. शनिवार को आयुष्मान रहेगा. इस दिन ग्रहों की चाल राशियों पर क्या प्रभाव डाल रही है? आइए जानते हैं, आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष- मेष राशि के जातकों आज सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा और अपने कामो मे बिल्कुल लापरवाही ना बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपका कोई महत्वपूर्ण निर्णय यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है.  आपको एक बजट बना कर चलना बेहतर रहेगा व  जिम्मेदारी से कार्य करें, नहीं तो कार्य क्षेत्र में आप से कोई गलती हो सकती है.

    वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ कमजोर रहने वाला है.  आप मन से कुछ नया करने की सोचेंगे और घर परिवार में साज सज्जा पर भी आजा पूरा ध्यान देंगे.  विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी. आपके किसी काम के लिए किए गए निरंतर प्रयासों से आज आपको सफलता मिलेगी. आय में वृद्धि होगी.

    मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन विनम्रता व विवेक से काम करने के लिए रहेगा. आज आपको बड़ों का सहयोग व सानिध्य मिलेगा. अपनों से आपकी नजदीकिया बढ़ेंगी और निजी मामलों में धैर्य बनाए रखें. घर परिवार में चल रही  समस्या को बातचीत के जरिए सुलझाना होगा.  आप अपने विचारों से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे.

    कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाने वाला रहेगा. आप जनकल्याण के कार्यों से जुड़ेंगे, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें  कोई पद मिल सकता है, जिससे उनकी मान व प्रतिष्ठा बढेगी. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज वाद-विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है.  आप जिम्मेदारी से अपने माता-पिता के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं.

    सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज जनकल्याण की भावना आपके मन में रहेगी और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलेगा. घर परिवार में  आपको कोई निर्णय  जल्दबाजी में नहीं लेना है, नहीं तो बाद में आपके लिए समस्या हो सकती है. आज आपकी सुख व में समृद्धि बढ़ेगी. कारोबार कर रहे लोगों के लिए आज दिन तेजी लेकर आएगा.

    कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आज साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा.  आप अच्छे  संपर्कों  का पूरा राग उठाएंगे और कार्यक्षेत्र में  आपको मन मुताबिक काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन  आप अपनी वाणी व व्यवहार से  दोनों जगह लोगों का दिल जीत लेगे और  विद्यार्थी  खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकते हैं.

    तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन परोपकार के कार्य के लिए रहेगा.  दान धर्म में पूरे रुचि दिखाएंगे और जल्दबाजी में  कोई काम ना करें.  आपको कार्यक्षेत्र में कुछ अनजान लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं. आपको अपने लिए गए निर्णयों से खुशी होगी, क्योंकि आप किसी काम को अंजाम दे सकते हैं.

    वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपकी प्रतिस्पर्धा के में रुचि बढ़ेगी, लेकिन आपको कुछ नई उपलब्धियां मिलने के बाद आपको उन पर काम शुरू करना होगा.  आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है.

    धनु- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन कैरियर को लेकर कुछ समस्या भरा रहेगा.  आपको ससुराल पक्ष से कोई लाभ मिलता दिख रहा है. आपकी  मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप  कुछ अधिकारियों से वाद-विवाद में ना पड़े और आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको  अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा, क्योंकि आज आपसे कार्य क्षेत्र में किसी बात को लेकर सलाह मशवरा किया जा सकता है.

    मकर- मकर राशि के जातको के लिए दिन धार्मिक गतिविधियों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा.  आपको अपनी शिक्षा पर पूरा जोर देना होगा और अध्यात्म के प्रति  आपकी रूचि बढ़ेगी.  आपको किसी महत्वपूर्ण निर्णय को समय रहते लेना होगा, नहीं तो बाद में समस्या आ सकती है. व्यापार कर रहे लोगों के लिए  कोई अच्छा उछाल आएगा.  आपको भाग्य का साथ मिलने से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.

    कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा.  आप बड़ों की बात सुने व समझें और उस पर अमल करें, जिससे आप अपने घर परिवार में यदि कुछ उलझन आ रही थी, तो उन्हे भी आसानी से निपटा पाएंगे. किसी शारीरिक कष्ट को  नजरअंदाज ना करें. आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण कार्य को धैर्य रखकर निपटाना  होगा.

    मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन पारिवारिक रिश्तो में मजबूती लेकर आएगा. यदि आपके कुछ निजी मामले आपको समस्या दे रहे हैं, तो उसमे किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें. कार्यक्षेत्र में आपकी कार्य क्षमता को बल मिलेगा और आप घर व बाहर दोनों जगह सामंजस्य बनाने में कामयाब रहेंगे. आप अपने खान-पान पर ध्यान दे, नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है.

  • 18 बीएलओ सस्पेंड: इस लापरवाही के चलते कलेक्टर ने की कार्रवाई

    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर ने भोपाल में 18 बीएलओ को सस्पेंड कर दिया है. वोटर लिस्ट अपडेशन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है.

    दरअसल प्रदेश में 9 नवंबर से वोटर लिस्ट अपडेशन का काम शुरू हुआ था. मतदाता सूची के संशोधन और निर्वाचन कार्यालय में बीएलओ नहीं मौजूद थे. जिसके बाद उन पर गाज गिरी है.