State News
  • पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार, फावड़ा से हत्या कर शव को खेत में था दफनाया, खेत की रकम को लेकर हुआ था विवाद

    दुर्ग. पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पिता पवन पटेल और बेटे सूरज पटेल के बीच दो दिन पूर्व बचे हुए खेत की रकम को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पिता ने बेटे को डांट दिया था। जिसके बाद सिरफिरे बेटे ने पिता को दर्दनाक मौत दे दी। गैती फावड़ा से हमला कर पिता के शव को खेत मे गाड़ दिया था। बोरी थाना पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

  • CG Crime: क्लिनिक में फंदे पर लटकती मिली युवती की लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस…

    भिलाई: भिलाई सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित एक निजी क्लिनिक में युवती का शव फंदे से लटकता मिला है। मृतक युवती की उम्र 20 साल बताई जा रही है।घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    CG Crime:जानकारी के मुताबिक, मृतिका की बड़ी बहन भी इसी क्लिनिक में काम करती है। डॉक्टर से पूछताछ में पता चला कि करीब तीन महीने से शिल्पी यहां काम कर रही थी। शनिवार शाम बड़ी बहन श्वेता को वो नजर नहीं आई। उसने श्वेता का कॉल भी रिसीव नहीं किया। बहन को लगा कि वो घर चली गई होगी।

    CG Crime:क्लिनिक में आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर वर्मा ने बताया कि शिल्पी के फोन नहीं उठाने के बाद हम क्लिनिक बंद कर घर चले गए। जिसके बाद रात में मुझे फ़ोन आया कि शिल्पी अभी तक घर पहुंची नहीं है। श्वेता ठाकुर ने फोन कर अंदेशा जताया कि क्लिनिक की चाबी शिल्पी के पास ही रहती है, कहीं शिल्पी क्लिनिक में ही तो नहीं रह गई। इसके बाद जब क्लिनिक जाकर देखा तो पता चला कि ऊपर का एक कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक है।

    CG Crime:क्लिनिक में जाकर शिल्पी को जब कॉल किया गया तो मोबाइल की आवाज उस रूम के अंदर से आ रही थी। डॉक्टर और शिल्पी के पिता के साथ पास के कुछ लोगों ने मिलकर रूम का दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर शिल्पी की लाश फंदे पर लटकती मिली।

    CG Crime:परिजनों और डॉक्टर से पूछताछ में ये भी पता चला है कि शिल्पी का किसी से फोन पर झगड़ा हो रहा था। उनको लगा कि किसी फ्रेंड से कोई मामूली बात हुई होगी। इसलिए उस पर ध्यान नहीं दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

  • CRIME NEWS : गांजा की तस्करी करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

    महासमुंद। CRIME NEWS : छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पुलिस को हमेंशा मिलती रहती है। और अवैध नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

    पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक क्रेटा कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये मध्य प्रदेश की ओर जाना वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना सिंघोडा पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।

    महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ़  ओडिशा़ की तरफ से 01 क्रेटा कार क्रमांक CG 04 LK 5040 महासमुन्द की ओर आ रही थी। उक्त वाहन क्रेटा कार को एन.एच. 53 रोड रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर रोका गया। जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) धर्मेन्द्र कुमार मौर्य पिता रमेश मौर्य उम्र 24 वर्ष सा. राजेन्द्र ग्राम थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर म.प्र. तथा दूसरे व्यक्ति अपना नाम (02) शुभम यादव पिता लखन लाल उम्र 26 वर्ष सा. देवरी वार्ड नं. 12 थाना चचाई जिला अनुपपुर जिला म.प्र. हाॅल मुकान वार्ड नं. 04 धनपुरी रजा मोहल्ला थाना धनपुरी जिला शहडोल म.प्र. का होना बताये।

  • CG CRIME NEWS : पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर करने लगे ब्लैकमेलिंग, कामयाब नहीं हुए तो कर दी हत्या…

    बिलासपुर। CG CRIME NEWS : जिले के सकरी थाना क्षेत्र से भयावह खबर सामने आयीं है कहाँ न्यायधानी के बिल्डर वकील अंसारी की फिरौती के लिए अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। वकील अंसारी पिछले दो माह से गायब था। उसकी पत्नी की शिकायत पर अपहरण व फिरौती माँगने का एफआईआर (FIR) दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी व उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले ब्लैकमेंल कर वकील अंसारी से रकम वसूलना चाहते थे। असफल रहने पर उन्होंने वकील की हत्या कर दी थी। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

    सकरी थाना क्षेत्र के आसमां सिटी कालोनी निवासी 35 वर्षीय वकील अंसारी बिल्डर व जमीन का कारोबार करते थे। उनका सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला चौक में ऑफिस था। वे 3 नवंबर को अपनी पत्नी को घर से यह बोल कर निकले थे कि वो अंबिकापुर में अपने मित्र आरएस बागड़िया से पैसो व व्यापार के बारे में बातचीत करने के लिए जा रहे हैं। 5 नवंबर तक वापस नही आने पर उनकी पत्नी अकबरी खातून ने सकरी थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। अंबिकापुर के एक होटल में उनकी सीसीटीवी में एक युवती के साथ होटल के कमरे से निकल कर रिसेप्शन में आने की फुटेज पुलिस को मिली थी। पुलिस को जांच में पता चला कि वकील अंसारी एक युवती के साथ होटल में रुके हुए थे। वे एक अन्य होटल भी गए थे पर उनके साथ कि युवती का आईडी कार्ड माँगने पर वह वहां नही रुके थे। इसलिए पुलिस पहले मामले को संदिग्ध मान रही थी। इसी बीच वकील के मित्र आरएस बगड़िया ने फोन कर उनकी पत्नी को बताया कि उनके पास वकील अंसारी का फोन आया था। वे काफी डरे हुए भी थे और उन्होंने कहा है कि मेरा अपहरण हो गया है,मैं खतरे में हु और दस लाख तैयार रखना। यह जानकारी आरएस बागड़िया से मिलने पर वकील अंसारी की पत्नी अकबरी खातून ने पुलिस से संपर्क किया। जिस पर 8 नवंबर को पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज कर वकील की तलाश शुरू की।

    इस दौरान वकील अंसारी का फोन तो बंद था पर उसके एटीएम व फोन पे से देश के अलग अलग जगहों पर राशि का आहरण व भुगतान हो रहा था। जिस पर पुलिस ने तकनीकी जांच कर अंबिकापुर,कांकेर, कोंडागांव, हैदराबाद, नागपुर व आगरा, मथुरा, बिहार में दबिश दी थी। तकनीकी जाँच में पुलिस को पता चला कि जिन जिन स्थानो पर वकील अंसारी के एटीएम से आहरण या भुगतान हुआ है वहां वहां पर कुछ संदिग्ध नंबर हमेशा एक्टिव व उपस्थित थे। नम्बरो का डिटेल निकाल कर पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर भिलाई से तीन लोगों को हिरासत में लिया। तीनो ने हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया।

  • बिलासपुर स्टेशन के बाहर महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार
    उड़ीसा से गांजा खपाने बिलासपुर पहुंची थी मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर/ तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एक महिला गुलाबी रंग का जैकेट, काई कलर का छिटदार स्कर्ट और गुलाबी रंग का सफेद छिटदार स्कार्प पहने हुए अपने पास एक नीला रंग का बैग लेकर खड़ी है। उसके बैग में गांजा होने की बात कही गई । साथ ही कहा गया कि वह ग्राहक का इंतजार कर रही है। सूचना पर तुरंत हमराह स्टाफ पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के अनुसार गोकर्णपुर अमल गुड़ा जिला गंजाम उड़ीसा में रहने वाली प्रमिला मूली को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल पिपली जिला पूरी उड़ीसा में रहती है। उसके पास मौजूद बैग से 10 किलो 610 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 1 लाख 5000 रु है।महिला के पास से 1100 रु नगद भी मिला है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ प्रमिला मूली को गिरफ्तार किया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तोरवा उत्तम साहू निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर भास्कर सोनी निरीक्षक सीआइबी कर्मपाल सिंह सहायक उप निरीक्षक एस एल बघेल सहायक उप निरीक्षक एसबी द्विवेदी सउनि ममता दुबे , विदेशी राम साहू प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह प्रमोद कसेर , अशोक कश्यप आरक्षक उदय पाटले ,गुना लाल धुव महिला आरक्षक ज्योति जगत इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा .
  • अब बिना डरे ट्रेन में अकेले सफर कर सकेंगी बेटियां! सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया ये कदम!

    बिलासपुर: ट्रेन में अकेले सफर करते वक्त महिलाओं व युवतियों को अब डरने की जरूरत नहीं है। दरअसल, रेलवे ने इनकी सुरक्षा के लिए विशेष पहल की है। बिलासपुर रेलवे जोन में अकेली महिला यात्रियों की देखभाल और सुरक्षा के लिए मेरी सहेली टीम तैनात की गई है।

    “Meri Saheli Yojana”: इस टीम में (रेलवे सुरक्षा बल) RPF की महिला आरक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही हैं, जो अकेली महिला और युवतियों की जानकारी लेकर बिना शिकायत के ही उनसे सीधे संपर्क कर रही हैं। इससे महिला और युवतियों का ट्रेन में सफर आसान और सुहाना बन रहा है।

    “Meri Saheli Yojana”: बिलासपुर जोन में रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों में अकेली यात्रा कर रहीं महिलाएं और युवतियों को बिना किसी परेशानी के सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ‘मेरी सहेली योजना’ चलाई जा रही है।

    “Meri Saheli Yojana”: यह योजना मुख्य रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों में लागू किया गया है। मेरी सहेली योजना के तहत लंबी दूरी के ट्रेनों में RPF के महिला आरक्षकों की टीम तैनात रहती हैं, जिन्हें गाड़ी रवाना होने से पहले ही अकेली महिला यात्रियों की यात्रा की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

    “Meri Saheli Yojana”: मेरी सहेली टीम में शामिल महिला आरक्षक ऐसी महिला यात्रियों के पास जाकर संपर्क करती हैं और उनसे बातचीत कर उनकी यात्रा की अनुभव की जानकारी भी लेती हैं। इस दौरान किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल उसका निराकरण भी किया जाता है।

     

  • CG Breaking : नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ASI बुरी तरह घायल, हालत गंभीर…

    बीजापुर। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. जिसमें सीआरपीएफ 153 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद असलम की घायल होने की खबर है. ANI के मुताबिक पेगडापल्ली-सुनील चौकी क्षेत्र में नक्सलियों ने IED प्लांट किया था. जवानों की एक टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया।

    फ़िलहाल घायल एएसआई को बासागुड़ा के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रभारी मंत्रियों को फरमान - चुनाव की तैयारियां शुरू
    चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है भारतीय जनता पार्टी पहले से ही सक्रिय है अब कांग्रेस ने भी अपने मंत्रियों के लिए फरमान जारी कर दिया है और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाएं साथ ही वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को आवश्यकता अनुसार उचित सम्मान प्रदान करें | प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने इस बाबत पत्र जारी किया है| पत्र में सभी जिला प्रभारियों एवं मंत्रियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रशासनिक राजनीतिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपने अपने जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों कांग्रेस जनों के साथ भेंट मुलाकात कर मुलाकात कर चर्चा करें | इस पत्र से यह भी प्रमाणित होता है कि कांग्रेस मानती है कि इससे पहले वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कांग्रेस जनों को स्थानीय स्तर पर उचित सम्मान नहीं मिल रहा था यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इस तरह का पत्र जारी करना पड़ा | अब देखने वाली बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी इस पत्र के बाद प्रदेश प्रभारी के आदेशों का जिला प्रभारी एवं मंत्री कितना पालन करते हैं | और उनकी इस कार्यवाही से वरिष्ठ पदाधिकारियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर क्या असर होता है और चुनावी रणनीति में यह कितना असरकारक होगा | CG 24 News-Singhotra
  • मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के अंतर्गत कोरबा जिले के पाली स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

    कोरबा। CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के अंतर्गत कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा (रेस्ट हाउस) में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में पीएचई के ईई को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने और पानी में आर्सेनिक एवं फ्लोराइड की समय-समय पर जांच करवाने के निर्देश। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़क निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए अधूरे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयावधि में पूरा करने के निर्देश। बैठक में पीएचई के ईई को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने और पानी में आर्सेनिक एवं फ्लोराइड की समय-समय पर जांच करवाने के निर्देश। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़क निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए अधूरे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयावधि में पूरा करने के निर्देश।

    स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं। डीईओ ने बताया कि 800 स्कूलों को मरम्मत के लिए चिन्हांकित किये गए हैं, अगले शिक्षण सत्र के पहले ही मरम्मत कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।

    धान उठाव के संबंध में जिला खाद्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि धान की खरीदी की जा चुकी है। जिले में 98% डीओ कट चुका है और 86% धान का उठाव कर लिया गया है। जिले में राजीव युवा मितान क्लब के गठन एवं प्रशिक्षण के संबंध में शासन के उद्देश्य के अनुरूप क्लब के सदस्यों को जनता के बीच जाकर शासकीय योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश।

    बैठक में अधिकारियों को डॉ. खूबचंद बघेल विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना आदि का दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में बेहतर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश ताकि ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से कोई वंचित ना हो। कहा गया कि अस्पताल आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जरूरी दस्तावेजों के संबंध में भी जानकारी दी जाए ताकि योजनाओं के शत-प्रतिशत उद्देश्य की पूर्ति हो सके।

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात में समीक्षा बैठक ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासकीय योजनाओं का शत-शत प्रतिशत लाभ आम जनता को दिलाने के लिए बेहतर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

    मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि औद्योगिक जिला होने के बावजूद भी बहुत सी विसंगतियां हैं। आम जनता के जीवन की बेहतरी के लिए बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है। महुआ शराब बनाने वाले आदिवासी से अवैध वसूली पर होगी कार्यवाही। शिकायत मिलने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।

  • CG News : मुख्यमंत्री बघेल आज पाली में लेंगे समीक्षा बैठक, तातापानी संक्रांति परब और युवक युवती परिचय सम्मेलन में भी होंगे शामिल

    रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज  बलरामपुर-रामानुजंगज जिले के तातापानी संक्रांति परब 2023 तथा खैरागढ़ में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे और कोरबा जिले के पाली में प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

    मुख्यमंत्री  बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 14 जनवरी को सुबह 9.30 बजे कोरबा जिले के अंतर्गत पाली में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। वे वहां पाली में 10.35 बजे शिव मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री  बघेल इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.05 बजे पाली स्कूल हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.05 बजे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत ग्राम तातापानी पहुंचेंगे और वहां तातापानी संक्रांति परब 2023 में शामिल होंगे।

    खैरागढ़ में आयोजित साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन

    मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे तातापानी से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.45 बजे खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पहुंचेंगे और वहां राजा फतेहसिंह मैदान खैरागढ़ में आयोजित साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात् अपरान्ह 3.55 बजे खैरागढ़ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.25 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

  • Naxalites in CG: बड़ी सफलता, पस्त होने लगे हैं नक्सलियों के हौसले! बीजापुर जिले में 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

    बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तीन इनामी समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार( saturday) को यह जानकारी दी।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली राकेश माड़वी 2005 में संगठन में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था और उस पर पांच लाख रूपए का इनाम था। वहीं दुला पूनेम 2003 में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था और उस पर दो लाख रुपए का इनाम था।

    इन नक्सलियों के खिलाफ हत्या, पुलिस दल पर हमला और आगजनी समेत कई मामले दर्ज

    पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों के खिलाफ हत्या, पुलिस दल पर हमला और आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि माओवादियों को आत्मसमर्पण करने पर उत्साहवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 10-10 हजार रूपए दिए गए हैं।

  • रोजगार मेला बिलासपुर में 1404 आवेदकों का मेला स्थल में प्रारंभिक रूप से चयन

    चयन व पदों की संख्या लिस्ट में देखे

    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
    बिलासपुर- 
    छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग रायपुर के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश के परिचालन में मॉडल करियर सेंटर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी बिलासपुर द्वारा सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण बिलासपुर के सहयोग से आज स्वराज मेला का आयोजन किया गया जिसमें 20 नियोजक कंपनी उपस्थित हुई थी जिसमें 683 पदों के विरुद्ध 3646 आवेदक साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए थे जिनमें 1404 आवेदकों को मेला स्थल में ही प्रारंभिक रूप से चयन किया गया चयनित आवेदकों को अंतिम सूची प्रतिष्ठानों द्वारा 15 दिनों के भीतर कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार उपरांत कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाएगी। मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारम्भ कर दिया गया था और शाम तक चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही थी।
    एच.आर में 1 पद के लिए 28 आवेदक इसी प्रकार क्रमशः टेलीकॉलर 30 पदों के लिए 107 सेल्स एग्जीक्यूटिव, 50 पद के लिए 153 सेल्स ऑफिसर 3 पद के लिए 126 सेल्समेन 15 पद के लिए 116 कम्प्यूटर ऑपरेटर 15 पद के लिए 335 डाटा ऑपरेटर 1 पद के लिए 50 हाउसकीपिंग 2 पद के लिए 9 प्रोडक्शन सुपरवाइजर, 1 पद के लिए 122 मशीन ऑपरेटर 3 पद के लिए 68, बैंकिंग 35 पद के लिए 350 एग्रीकल्चर ऑफीसर 5 पद के लिए 25,ऑफिस असिस्टेंट  4 पद के लिए 37 आवेदक शामिल हुए।