State News
  • युवक ने चचेरी बहन के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

    महासमुंद। बागबाहरा खरियाररोड रेलवे मार्ग पर सिवनीकला रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात एक युवक ने एक नाबालिग लड़की के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। दोनों मृतक चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे कोमाखान पुलिस को उक्त घटना की जानकारी मिली थी।

    जिस पर पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि घटना कोमाखान से आगे सिवनीकला रेलवे स्टेशन के फाटक के पास घटित हुई है। शुक्रवार रात किसी ट्रेन के सामने मृतक लोकेश साहू (22) अपनी 15 वर्षीय चचेरी बहन के साथ एक ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बहरहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है। मृतक लोकेश शादीशुदा बताया जा रहा है. उसका एक पुत्र भी है।

    वही मृतिका लोकेश की चचेरी बहन है और ग्राम में ही कक्षा 9वीं की छात्रा थी। चूंकि दोनों मृतकों के बीच भाई-बहन का रिश्ता था इसलिए पुलिस भी दोनों की आत्महत्या का कोई कारण नहीं बता पा रही है। बहरहाल, पुलिस जांच के बाद ही दोनों की आत्महत्या का कारण सामने आ पाएगा।

     

  • छुट्टी में घर आए CRPF जवान को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, मौत...

    जांजगीर-चाम्पा । शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के केसला गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से सीआरपीएफ  जवान अजय दिवाकर की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है।

    अजय दिवाकर, ओड़िसा के सीआरपीएफ  बटालियन में पदस्थ था और छुट्टी पर गांव आया हुआ था। घटना के बाद से परिजन सदमे में है। वहीं मृतक सीआरपीएफ जवान का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

    पचरी गांव के रहने वाले सीआरपीएफ  जवान अजय दिवाकर छुट्टी पर गांव आया हुआ था और बाइक से केसला गांव पहुंचा था। तभी ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी और ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार सीआरपीएफ  जवान, बाइक से गिर गए. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी और ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी।

     जिसके बाद उसे डायल 112 की मदद से नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां सीआरपीएफ  जवान की मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ़्तीश में जुटी हुई है।

  • CG NEWS : गर्भपात की दवा खाने के बाद किशोरी की मौत, प्रेमी को उम्रकैद

    बिलासपुर। कोर्ट ने गर्भपात गोली खाने के बाद नाबालिग की मौत मामले में आरोपी को हत्या के आरोप से मुक्त कर दिया। वहीं, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

    पेंड्रा क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की किशोरी का शिकवा गांव में रहने वाले खेमचंद रजक से प्रेम संबंध था। युवक ने नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए। इससे वह गर्भवती हो गई। पांच महीने का गर्भ होने पर किशोरी ने युवक को इसकी जानकारी दी तो युवक घबरा गया। उसने गर्भपात की गोली किशोरी को दे दी। गर्भ से छुटकारा पाने के लिए किशोरी ने भी गर्भपात की दवा खा ली। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। अत्याधिक रक्तस्त्राव से उसकी मौत हो गई।

    इसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 304, 376, 313 और 314 के तहत जुर्म दर्ज किया। जांच के बाद आरोपित खेमचंद रजक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। किशोरी की उम्र की जानकारी होने के बाद पुलिस ने मामले में पाक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी। मामले की सुनवाई विशेष अपर सत्र न्यायधीश किरण थवाईत के कोर्ट में हुई। अपना फैसला सुनाते हुए उन्होंने कहा कि अभियुक्त किशोरी की हत्या नहीं करना चाहता था। उसका उद्देश्य केवल गर्भ को गिराने का था। न्यायालय ने आरोपित को हत्या के मामले में दोष मुक्त किया। वहीं, साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर उसे दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट का दोषी पाया। इसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

  • आजादी के बाद पहली बार अबुझमाड़ अंचल में हो रहा है सर्वे, 10 हजार किसानों को मिलेगा भू-स्वामित्व

    रायपुर। लगभग 4 हजार वर्ग किलोमीटर में फैले अबुझमाड़ का क्षेत्र पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा हुआ है। अबुझमाड़ का क्षेत्र वर्तमान में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा के अंतर्गत समाहित है। इस अंचल में जनजाति परिवार के लोग निवास करते हैं यह क्षेत्र लंबे समय से अलग-थलग रहा है। यहां भूमि का सर्वे आजादी के बाद से नहीं हो पाया था, जिसके कारण यहां निवास कर रहे आदिवासी किसानों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने अबुझमाड़ अंचल के किसानों की दिक्कत को समझते हुए यहां मसाहती सर्वे कराने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

    अबूझमाड़ के 275 गांवों में चलेगा सर्वे

    नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूूझमाड़ अंतर्गत बस्तर संभाग के जिला नारायणपुर, बीजापुर, तथा दंतेवाड़ा के लगभग 275 से अधिक असर्वेक्षित ग्राम स्थित हैं। इन ग्रामों का कोई भी शासकीय अभिलेख तैयार नहीं है। मंत्रिपरिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि अबूझमाड़ क्षेत्र के असर्वेक्षित ग्रामों में वर्षों से निवासरत लगभग 50 हजार से अधिक लोगों को उनके कब्जे में धारित भूमि का मसाहती खसरा एवं नक्शा उपलब्ध कराया जाएगा। इससे किसान परिवारों के पास उनके कब्जे की भूमि का शासकीय अभिलेख उपलब्ध हो सकेगा तथा वे अपने काबिज भूमि का अंतरण कर सकेंगे। इस प्रकार अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत लगभग 10 हजार किसानों को 50 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि का स्वामित्व प्राप्त होगा।

    नारायणपुर में 246 गांवों का होगा सर्वे

    27 अगस्त 2019 को मंत्री परिषद के निर्णय के पालन में छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग द्वारा नारायणपुर जिले में मसाहती सर्वे के लिए 246 ग्रामों को अधिसूचित किया गया। इन गांवों में सम्पूर्ण ओरछा विकासखण्ड के 237 ग्राम तथा नारायणपुर विकासखण्ड के 9 ग्राम शामिल थे। अब तक नारायणपुर जिले के 110 ग्रामों का मसाहती सर्वे किया जा चुका है जिसमे से नारायणपुर विकासखण्ड के असर्वेक्षित 9 ग्रामों का तथा ओरछा विकासखण्ड के 101 ग्रामों का सर्वे किया जा चुका है। अब तक 7 हजार 7 सौ से अधिक लोगों को मसाहती खसरा का वितरण किया जा चुका है।

  • कोण्डागांव : उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने निर्माणाधीन आदिवासी विश्राम गृह का किया निरीक्षण

    वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा एवं अंतागढ़ विधायक अनुप नाग द्वारा शुक्रवार को बांधा तालाब एवं चौपाटी स्थल के समीप निर्माणाधीन आदिवासी विश्राम गृह के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होने निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगाराम सोड़ी एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए उन्हे शासन द्वारा अनुदान में प्राप्त दो करोड़ रूपयों से बन रहे सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस विश्राम गृह के बन जाने से सर्व आदिवासी समाज को शॉपिंग कॉम्पलेक्स की 13 दुकानों के विक्रय से 01 करोड़ से अधिक का प्रत्यक्ष लाभ होने के साथ समाज के लोगों को सर्व सुविधा युक्त सभा कक्ष तथा ठहरने हेतु विश्राम गृह भी प्राप्त होगा। जिससे सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इस विश्राम गृह का निर्माण जिला निर्माण समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसे मंत्री द्वारा मार्च 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की भी सरहाना की।
    इसके पश्चात वे मीडिया फेडरेशन एवं प्रेस क्लब के निर्माणाधीन भवन पहुंचे। जहां प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उद्योग मंत्री द्वारा मीडिया फेडरेशन एवं प्रेस क्लब के भवन का निरीक्षण करते हुए प्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हे भवन निर्माण की बधाई भी दी गयी। इसके पश्चात उन्होने जिला अस्पताल पहुंच अस्पताल के वार्डों में जा कर मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर उनका हाल चाल जाना तथा उन्हे फल वितरीत किये। उन्होने हमर लैब में किये जा रहे 114 प्रकार की जांचों के संबंध में जानकारी लेते हुए कर्मचारियों से जांच संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष बंगाराम सोड़ी, सासंद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, जनप्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव, झुमुक दीवान, तरूण गोलछा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सर्व आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

  • कोण्डागांव : उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने निर्माणाधीन मक्का प्रसंस्करण प्लांट का किया निरीक्षण

    वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने अपने दो दिवसीय कोण्डागांव प्रवास के दौरान शुक्रवार को प्रातः ग्राम कोकोड़ी पहुंच निर्माणाधीन मक्का प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री लखमा द्वारा कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के साथ प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट निर्माण में लगे इंजीनियरों से प्लांट निर्माण के संबंध मंे जानकारी ली। इस दौरान उन्होने प्लांट में कार्यरत मजदूरों से उनकी सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को प्लांट में शत् प्रतिशत स्थानीय श्रमिकों को रोजगार देने को कहा। उन्होने मजदूरों के साथ मिलकर प्लांट निर्माण हेतु श्रमदान करते हुए श्रमिकों को प्रोत्साहित भी किया।इस अवसर पर प्लांट के समीप बसे गांवों से आये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि वर्ष 2019 में भोंगापाल से उन्होने क्षेत्र में मक्का उत्पादन को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां मक्का प्रसंस्करण ईकाई स्थापना की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा जिले में मक्के के उत्पादन को देखते हुए मक्का प्रसंस्करण प्लांट निर्माण की कवायद प्रारंभ की गयी थी। जो अब आगामी वर्ष तक बनकर तैयार हो जायेगा। इस प्लांट के बन जाने से दीर्घावधि तक न सिर्फ कोकोड़ी अपितु पूरे कोण्डागांव के 45 हजार से अधिक मक्का उत्पादक कृषकों को लाभ प्राप्त होगा साथ ही स्थानीय 250 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होने सभी किसानों को मक्का उत्पादन कर नजदीकी सहकारी समितियों में जा कर विक्रय करने को कहा। उन्होने बताया कि वर्तमान में मक्का उत्पादक किसानों से बाहरी दलालों द्वारा कम मूल्य पर मक्का खरीदा जाता है जिससे उन्हें लाभ प्राप्त नहीं होता। उन्होने सभी कृषकों को समिति में जा कर निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1962 रूपये प्रति क्विंटल की दर से ही मक्का बेचने को कहा जिस पर शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भी लाभ प्राप्त होगा।
    शासन द्वारा मक्का उपार्जन के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु उन्होने अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं राजीव युवा मितान क्लबों के माध्यम से गांव-गांव तक जानकारी पहुंचाने को कहा ताकि मक्का उत्पादक किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। इस के साथ ही उन्होने शासन की उपलब्धियों तथा लाभदायक योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को क्षेत्र में होने वाले सीताफल, तेन्दुपत्ता जैसे अन्य प्राकृतिक उत्पादों के प्रसंस्करण हेतु आगे आकर योजनाओं के माध्यम से उसे उद्योग के रूप में विकसित करने हेतु ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संसाद प्रतिनिधि कैलाश पोयम, सरपंच कोकोड़ी, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, तहसीलदार विजय मिश्रा, जनप्रतिनिधि झुमुक दीवान, तब्बसुम बानो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • Vande Bharat :अब हो सकेगी टिकटों की बुकिंग, वंदे भारत ट्रेन का नंबर हुआ जारी

    बिलासपुर। मध्य भारत की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दिया है। जिसके बाद अब टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

    साथ ही रेलवे प्रबंधन ने वंदे भारत ट्रेन के लिए स्टॉपेज व समय की घोषणा कर दी है। 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिली है। जिनमे से एक बिलासपुर से नागपुर तथा दूसरी नागपुर से बिलासपुर के बीच चलेगी।

    ट्रेन का अगला पड़ाव 8.48 मिनट को दुर्ग होगा। यहां दो मिनट ठहराव के बाद 8.50 मिनट

    ट्रेन सुबह 6.45 को बिलासपुर से छूटेगी फिर 8.01 मिनट पर रायपुर पहुँचेंगी। यहां दो मिनट स्टॉपेज के बाद 8.03 मिनट को रवाना हो जाएगी। ट्रेन का अगला पड़ाव 8.48 मिनट को दुर्ग होगा। यहां दो मिनट ठहराव के बाद 8.50 मिनट पर ट्रेन आगे रवाना हो जाएगी और अगले 17 मिनट की यात्रा कर राजनांदगांव पहुँचेंगी। 9.07 मिनट पर राजनांदगांव पहुँचने के बाद यहां ट्रेन का स्टॉपेज मात्र एक मिनट होगा।

  • बड़ा हादसा, बाइक से जा रहे पति-पत्नी की ब्रिज से गिरने से मौत, बच्ची घायल

    भिलाई। कुम्हारी( kumhari) के निर्माणाधीन फ्लाईओवर में आज बड़ा हादसा हो गया. बाइक से जा रहे पति-पत्नी की ब्रिज से गिरने से मौत हो गई. वहीं बच्ची घायल हुई है.

    यह घटना भिलाई( bhilai) और रायपुर( raipur) के बीच कुम्हारी में बन रहे फ्लाईओवर की है. एक ही दिन में दो बड़े हादसे होने से शहर में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा कि निर्माणाधीन ब्रिज में संकेतक नहीं होने से यह दुर्घटना हुई है. कुम्हारी( kumhari police) पुलिस घटना की जांच कर रही है. 350 करोड़ रुपए की लागत से चार फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।

  • TRANSFER BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल, कई अधिकारीयों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
  • पुलिस महानिरीक्षक  बद्री नारायण मीणा द्वारा रेंज के जिलों में अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की गई समीक्षा
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर बैठक में रेंज के जिलों में दर्ज अनियमित वित्तीय कंपनियों के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने दिये गये निर्देश। चिन्हांकित संपत्तियों की कुर्की प्रक्रिया को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने दिये गये निर्देश। बिलासपुर- बद्री नारायण मीणा, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों में चिटफंड कंपनी के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कंपनी के फरार डायरेक्टर/पदाधिकारी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने हेतु सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही जिन प्रकरणों में संपत्ति का चिन्हांकन किया जाना शेष है, उन प्रकरणों में यथाशीघ्र राज्य एवं राज्य से बाहर स्थित अचल संपत्तियों के चिन्हांकन करने का निर्देश दिया गया। अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की, नीलामी तथा निवेशकों की धन वापसी की प्रतिदिन समीक्षा किये जाने तथा उनकी कुर्की की कार्यवाही शीघ्र कराने निर्देशित किया गया। स्थानीय एजेंटों का सहयोग लिया जाकर फरार आरोपियों की पतासाजी एवं संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने निर्देशित किया गया। अनियमित वित्तीय कंपनियों के मामलों में संपत्ति कुर्की कार्यवाही एवं इनके विरूद्ध कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिये संबंधित जिला कलेक्टरों से मॉनिटरिंग सेल की बैठक में चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया। दीगर राज्यों व दीगर जेलों मे निरूद्ध चिटफंड के आरोपी डायरेक्टर/पदाधिकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया साथ ही यदि इनकी गिरफ्तारी के संबंध में कोई समस्या आ रही हो तो माननीय न्यायालय के साथ होने वाली मॉनिटरिंग सेल की बैठक में समस्याओं पर चर्चा कर शीघ्र निराकरण कराये जाने निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में जिसमें जिला सक्ती से श्रीमती गायत्री सिंह, जिला कोरबा से श्री अभिषेक वर्मा, जिला जांजगीर-चांपा से अनिल सोनी, जिला मुंगेली से प्रतिभा तिवारी, जिला बिलासपुर से राहुल देव शर्मा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से महेश्वर नाग जिला रायगढ़ से दीपक मिश्रा एवं जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सेअशोक वाडेगांवकर सहित रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक माया असवाल उपस्थित रहीं।
  • खाद्य निरीक्षकों की हुई नवीन पदस्थापना, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

    मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा नव गठित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 05 खाद्य निरीक्षक पदस्थ किये गये है।

    कलेक्टर पी एस ध्रुव ने आदेश जारी कर संतोष आहिरे को अनुभाग मनेन्द्रगढ़ से जिला कार्यालय खाद्य शाखा के मुख्यालय संलग्न किया गया है। इसी प्रकार संदानंद पैकरा को अनुभाग मनेन्द्रगढ़ तथा केल्हारी में जिला कार्यालय खाद्य शाखा, दीपक कुमार प्रधान को अनुभाग खड़गवां तथा चिरमिरी में अनुविभागीय अधिकारी खड़गवां मुख्यालय एवं भूपेन्द्र राज को अनुभाग भरतपुर में अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर मुख्यालय में पदस्थापना दी गई है।

  • *नेशनल एक्सपो उद्घाटित - 3 दिनों तक चलेगा नेशनल एक्सपो*
    *नेशनल एक्सपो उद्घाटित* *3 दिनों तक चलेगा नेशनल एक्सपो* *इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नेशनल एक्सपो का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 9 नवंबर को शुरू हुआ |* *नेशनल एक्सपो में पूरे भारत से बड़े उद्योगों से संबंधित 120 कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए हैं* *पार्किंग एवं निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था* इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले नेशनल एक्सपो का उद्घाटन शुक्रवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जी आर ग्रुप के चेयरमैन रमेश अग्रवाल एवं उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग की उपस्थिति में हुआ | इस अवसर पर एमएसएमई के निदेशक राजीव कुमार, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम महेश्वरी, इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजकुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे | नेशनल एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए जीआर ग्रुप के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ और रायपुर के उद्योगपतियों से भी इस प्रदर्शनी को देखने की अपील की है | रमेश कुमार अग्रवाल के अनुसार पिछले 12 वर्षों से इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा देश के अनेक शहरों में नेशनल एक्सपो प्रदर्शनी और बिक्री का आयोजन कर उद्योगपतियों को उद्योग करने में सहायक सिद्ध हुई है | नेशनल एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर एमएसएमई के निदेशक राजीव कुमार ने उद्योगों को सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के बारे में जानकारी दी | उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से उद्योगपतियों को आधुनिक एवं नए-नए उत्पादन के साथ-साथ आविष्कार की जानकारियां अपने नजदीक मिल जाती हैं | उरला इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने कहा कि उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नेशनल एक्सपो का पिछले 12 वर्षों से सहयोगी है, इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के उद्योगों को ऑटोमेशन और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिली है | रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम महेश्वरी ने रायपुर छत्तीसगढ़ के सभी डीलरों और वितरकों से एक्सपो में शामिल होकर देशभर उद्योगों से संबंधित स्थलों में पहुंचकर उत्पाद देखने और समझने की अपील की है ताकि उनके उद्योगों को और भी लाभ मिल सके | इंदौर इन्फोलाइन के प्रबंध निदेशक और आयोजक आरके अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों से अपील की है कि वे अपने वरिष्ठ प्रबंधकों, तकनीकी कर्मचारियों, परचेज मैनेजर के साथ इस प्रदर्शनी में आकर देशभर के औद्योगिक उत्पाद करने वाले उत्पादनो के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो उनके उद्योग में सहायक होगा | इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नेशनल एक्सपो सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच 9 - 10 एवं 11 दिसंबर तक रहेगा | नेशनल एक्सपो में पहले दिन हजारों लोगों ने पहुंचकर सभी doms में उत्पादों का अवलोकन किया | तीन दिवसीय इस नेशनल एक्सपो में 10 से 12 हजार लोगों के आने की उम्मीद आयोजकों ने की है |