National News
  • गुजरात चुनाव : भाजपा ने सीएम योगी को बनाया स्टार प्रचारक

    लखनऊ । गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच घमाशान शुरू हो गया है। प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची जारी करने के बाद भाजपा ने अब स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें  विकास के नाम पर दूसरी बार सत्ता आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा ने स्टार प्रचारक बनाया है। भाजपा विकास मिश्रित हिन्दुत्व के एजेंडे को आगे रखकर यूपी जैसी जीत दर्ज करना चाहेगी। इसी कारण योगी अभी-अभी हिमाचल के अपने व्यस्ततम चुनावी कार्यक्रम से वह खाली हुए हैं। इसके तुरंत बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनको गुजरात के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल कर लिया।

    भाजपा ने गुजरात के लिए कल अपने जिन 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी, उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोजपुरी फिल्मों के स्टार एवं सांसद मनोज तिवारी, निरहुआ, रवि किशन, हेमा मालिनी, परेश रावल, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, नितिन पटेल आदि के नाम शामिल हैं। दरअसल गुजरात में की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों  में मतदान होने हैं। नतीजे 8 दिसंबर को हाल ही में सम्पन्न हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे।

    वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक गिरीश पांडेय बताते हैं कि गुजरात में उत्तर भारतीयों की बड़ी संख्या है। गुजरात में गैर प्रांतों के करीब 42 लाख लोग रह रहे हैं। यहां दो शहरों की करीब 50 फीसद आबादी बाहर के लोगों की है। इन दोनों शहरों में विधानसभा की सीटें भी सर्वधिक हैं।

    गुजरात में रहने वाले अन्य राज्यों के लोगों में सर्वाधिक यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र एवं ओडिशा के लोगों की संख्या भी ठीकठाक है। मसलन सूरत की आबादी में करीब 32.2 फीसद लोग बाहर के हैं। अहमदाबाद में यह संख्या करीब 12.4 फीसद है। जामनगर, भावनगर, राजकोट और वडोदरा में भी अन्य राज्यों से लोग आये हुए हैं। इन सबमें उत्तर प्रदेश के लोगों की संख्या सर्वाधिक है। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर योगी आदित्यनाथ अपनी लोकप्रियता का प्रमाण दे चुके हैं। वह सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं, नाथपंथ का हेडक्वॉर्टर माने जाने वाले गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं और नाथ पंथ के अनुयायी पूरे देश में हैं।

    उन्होने बताया कि रोजी-रोटी की तलाश में वर्षों में पहले जो लोग गुजरात के महानगरों में गये उनमें से अधिकांश वहीं बस गये। उत्तर प्रदेश गुजरात में इस कदर रचा-बसा है कि यहां के कई गांवों में कुछ लोगों के नाम ही गुजराती हैं।

    गिरीश पांडेय कहते हैं कि अब भी यह सिलसिला जारी है। प्रवासी होने के बावजूद वह अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। यही वजह है कि एक धर्मगुरु और नेता के रूप में अपनी बात को पूरी दमदारी एवं बेबाकी से रखने की वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा अन्य हिंदी भाषी राज्यों के लोगों को योगी प्रभावित करते हैं। पहले भी यह साबित हो चुका है।

    उल्लेखनीय है कि गुजरात के पिछले चुनाव में भी योगी हिट रहे। उन्होंने जिन 29 जिलों की 35 सीटों पर प्रचार किया था उनमें से 20 पर भाजपा को जीत मिली थी। वह भी तब जब उस चुनाव में कांग्रेस से कांटे का मुकाबला था। इस बार आप आदमी पार्टी की जोरदार इंट्री से फिलहाल मुकाबला त्रिकोणीय बनाता दिख रहा है। गुजरात विधानसभा के पिछले चुनाव में 182 सीटों में से बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ उन चुनावों में योगी आदित्यनाथ की ही सर्वाधिक मांग थी।

  • चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए पहली बार हो रहा क्यूआर कोड का इस्तेमाल

    चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए पहली बार हो रहा क्यूआर कोड का इस्तेमाल
     शिमला।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान की सही  टाइम मानिटरिंग की जाएगी जिससे पहली बार क्यूआर कोड के जरिये मतदाताओं की पहचान होगी। सहायक चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर क्यूआर कोड से मतदाताओं की पहचान होगी। वोटर स्लिप को स्कैन किया जाएगा। इससे मतदान प्रतिशतता का भी सही पता चलेगा।

    फर्जी मतदान जैसे मामलों को रोकने में भी मद्द मिलेगी। प्रदेश के कांगड़ा, शिमला, मंडी और हमीरपुर में एक-एक विधानसभा क्षेत्र में यह प्रक्रिया होगी। फर्जी वोटिंग या अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने पहल की है। मतदाता जैसे ही वोटर पर्ची लेकर बूथ पर जाएगा वहां मतदान अधिकारी एप के माध्यम से उसकी वोटर स्लिप स्कैन करेगा। स्कैन करते ही मतदाता की पूरी जानकारी पोलिंग स्टाफ के सामने होगी। इसी से वह मतदाता की उपस्थिति माकर् कर सकेगा। इससे चुनाव करवाने वाले अधिकारियों को मतदाता की पहचान स्थापित करने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने में मद्द मिलेगी।

    इससे रीयल टाइम वोटिंग प्रतिशत व बूथ पर हुई वोटिंग का भी पता चल सकेगा। इसके इलावा इंटरनेट सुविधा न होने पर भी यह एप काम करेगी। अगर कोई मतदाता उपस्थिति दर्ज करने के बाद भी मतदान से मना कर देता है तब भी ऐसे मामले को दर्ज किया जा सकता है। मंडी सदर के अलावा हमीरपुर जिले के हमीरपुर, कांगड़ा जिले के धर्मशाला और शिमला जिले के शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में क्यूआर कोड वोटर स्लिप का उपयोग होगा। 

  • गुजरात चुनाव से पहले 13 जिलों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर ATS की छापेमारी, 65 गिरफ्तार

    अहमदाबाद। ATS Raids in Gujarat: गुजरात चुनाव की सरगर्मी के बीच आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) की बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 13 जिलों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर 65 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    सूत्रों के मुताबिक, गुजरात एटीएस, जीएसटी विभाग के साथ साझा ऑपरेशन चला रही है और अब तक सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों में डेढ़ सौ ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। ये छापेमारी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर टैक्स चोरी और धन के लेन-देन को लेकर की जा रही है।

    करोड़ों रुपये के जीएसटी चोरी का मामला

    जानकारी के मुताबिक, साजिद अजमल शेख और शहजाद नाम के शख्स एटीएस के रडार पर थे। उनके ऊपर एटीएस की कई दिनों से नजर थी। एटीएस ने शुक्रवार रात सबसे पहले इन्हीं दो लोगों को गिरफ्तार किया।

    जांच में पाया गया है कि साजिद और शहजाद कथित तौर पर पूरे राज्य में जीएसटी चोरी का एक बड़ा रैकेट चलाते हैं। मामले में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी बताई जा रही है। आशंका है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के तार पीएफआई और हवाला रैकेट से जुड़े हुए हैं।

  • गुजरात चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची

    अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा ने आज  प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में छह उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इससे पहले पार्टी ने 160 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा और हार्दिक पटेल को भी टिकट दिया गया था।

    किसे कहां से मिला टिकट?
    भाजपा की ओर से शनिवार को जारी लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इनमें सौराष्ट्र से चार और दक्षिण गुजरात की दो सीटों के नाम शामिल हैं। दरअसल, भाजपा ने धोराजी, खंभालिया, कुतियाना, भावनगर पूर्व, डेडियापाड़ा और चौर्यासी सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं।10 नवंबर को जारी हुई थी पहली लिस्ट
    गौरतलब है कि भाजपा ने 10 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 160 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। इस लिस्ट में सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोढ़िया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया। वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। पार्टी ने 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 30 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया। इसके अलावा लिस्ट में में 14 महिलाओं को भी जगह दी गई।  

  • संसद का शीतकालीन सत्र पुराने भवन में 7 से 29 दिसंबर तक होने की संभावना!

    नई दिल्ली| संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के पहले सप्ताह में पुराने भवन में शुरू होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सात से 29 दिसंबर के बीच सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव है। तारीखों के संबंध में अंतिम और औपचारिक फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति करेगी। शीतकालीन सत्र आमतौर पर हर साल नवंबर के तीसरे सप्ताह के आसपास शुरू होता है, लेकिन इस बार यह दिसंबर के महीने में शुरू होने जा रहा है।

    सूत्रों ने कहा कि सत्र जहां पुराने भवन में होने की संभावना है, वहीं सरकार इस महीने के अंत तक या दिसंबर की शुरुआत में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले नए भवन के प्रतीकात्मक उद्घाटन पर भी विचार कर रही है।

    सूत्रों के मुताबिक 2023 का पहला संसद सत्र यानी बजट सत्र नए भवन में हो सकता है। गुजरात विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे। कहा जा रहा है कि चुनाव की तारीखों की वजह से इस बार शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है।

  • घर में चोरी करने घुसे थे चोर, पैसे नहीं मिले तो बिगड़ी नीयत, पति के सामने लूट ली पत्नी की अस्मत

    सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले के रोहिडा क्षेत्र से एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह गैंग रेप महिला के पति के सामने हुआ। दरिदंगी करने वाले चारों आरोपी घर में बुधवार रात को चोरी करने के लिए घुसे थे। लेकिन उन्हें घर में रुपए ही नहीं मिले। इसी बीच घर में पति-पत्नी भी जाग गए। फिर जो हुआ उसने उन दोनो को खौफ से भर दिया। पीड़िता ने दो दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    चोरी के लिए रुपए नहीं मिले तो, महिला से कर दी दरिंदगी

    चोरी करने आए चारों लुटेरों को जब पैसे नहीं मिले तो उन्होंने महिला के पति के कपड़े उतरवा लिए और फिर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 1400 रुपए ले लिए। इसके बाद चोर जाने लगे लेकिन उनकी नियत बिगड़ गई। ऐसे में चारों लुटेरों ने महिला के पति को एक कुर्सी पर बैठा कर नंगे ही बंधक बना दिया। इसके बाद चारों ने महिला के साथ करीब 2 घंटे तक गैंगरेप किया। इतना ही नहीं इन चारों में गैंगरेप करने के बाद दोनों पति-पत्नी को धमकी दी कि अभी वह चोरी करने के लिए किसी दूसरी जगह जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस को इस बारे में नहीं बताए।

    डर के चलते घर से नहीं निकले पीड़ित, दो दिन बाद दर्ज कराया केस

    घर में हुई इस घटना के बाद दोनों पति-पत्नी इतनी बुरी तरह से डर गए कि वह 24 घंटे तक तो घर के बाहर ही नहीं निकले। इसके बाद गुरुवार शाम को युवक घर के बाहर निकला तो उसने अपने दोस्तों को इस बारे में बताया। आज हिम्मत होने के बाद दोनों पति-पत्नी पुलिस थाने पहुंचे और पूरा मामला पुलिस को बताया । फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक घटना में स्थानीय चोर शामिल हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

  • हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर वोटिंग शुरू, मतदाताओं में उत्साह, CM बोले – पहले मतदान, फिर जलपान

    हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग( voting)  शुरू हो चुकी है वाली है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान।

    पूरे हिमाचल से 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य के करीब 56 लाख (55,92,882) मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर वोटर( gender voter) हैं।

    सुलह सीट पर सबसे ज्यादा वोटर( voter) 

    कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1,06,976 वोटर और लाहौल स्पीति में सबसे कम 24,744 में सबसे कम वोटर है।

    कांगड़ा में सबसे ज्यादा पोलिंग बूथ

    कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 1,625 और लाहौल-स्पीति में सबसे कम 92 पोलिंग बूथ हैं। सभी मतदान केंद्र पोलिंग के लिए तैयार कर दिए गए है। 15 प्रतिशत पोलिंग पार्टियां और 15% EVM रिवर्ज रखी गई है।

    जिम्मेदारी समझकर करें मतदान( vote) 

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लए मतदान जारी है। तस्वीरें शिमला के मतदान केंद्र नंबर 63/87 छोटा शिमला की हैं। एक स्थानीय ने कहा, सभी को एक जिम्मेदारी समझनी चाहिए क्योंकि आज की पीढ़ी सोचती है कि वोटिंग क्यों करें। अगर एक अच्छी सरकार आएगी तो सबके लिए अच्छा होगा।

  • PM Modi : आज तेलंगाना में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, करोड़ों की परियोजनाएं करेंगे समर्पित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना( telangana) के रामागुंडम में आरएफसीएल उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे, इसके अलावा राज्य में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात ( gujarat)और हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे के बाद दक्षिण भारत की यात्रा पर हैं। वह आज कर्नाटक( karnatak) की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे जहां राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के धारवाड़ के सांसद प्रल्हाद जोशी ने उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद उन्होंने कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

    तीन घंटे में पूरा होगा चेन्नई से बंगलूरू( benglore) तक का सफर

    मैसूर से चेन्नई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन दक्षिण भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बंगलूरू से चेन्नई के लिए शताब्दी एक्सप्रेस, बृंदावन एक्सप्रेस और चेन्नई मेल जैसी कई ट्रेनें हैं। हालांकि स्पीड और सुविधाओं के मामले में इस लाइन पर अपने आप में एक अनोखी ट्रेन होगी।

  • Aaj Ka Panchang 12 November 2022: शनि देव की पूजा है आज बहुत ही शुभ योग, जानें शनि की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल

    Today Panchang, Aaj Ka Panchang 12 November 2022: पंचांग के अनुसार 12 नवंबर 2022, शनिवार का दिन पूजा पाठ और धार्मिक कार्यों के लिए विशेष है. इस दिन ग्रह और नक्षत्रों से बनने वाली स्थिति लाभ प्रदान करने वाली बनी हुई है. चंद्रमा आज मिथुन में गोचर कर रहा है. जहां पर मंगल भी विराजमान है. इसके साथ साथ सिद्ध योग बना हुआ है. धार्मिक दृष्टि से आज का दिन शुभ है. इस दिन शनि देव की कृपा पाने का भी योग बना हुआ है. इस दिन और क्या विशेष है? आइए जानते हैं आज का पंचांग (Panchang in Hindi)-

    आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)

    आज के पंचांग के अनुसार 12 नवंबर 2022, शनिवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि है. जो रात 10 बजकर 28 मिनट तक रहेगी. इसके बाद पंचमी की तिथि प्रारंभ होगी. चतुर्थी की तिथि गणेश जी को समर्पित है. इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा करने से जीवन में समृद्धि आती है.

    आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)

    12 नवंबर 2022, शनिवार को पंचांग के अनुसार आज प्रात: 7 बजकर 32 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. इसके बाद आद्रा नक्षत् प्रारंभ होगा. मृगशिरा नक्षत्र आकाश मंडल का पांचवां नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति माना गया है.

    आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)

    पंचांग के अनुसार 12 नवंबर 2022, शनिवार को राहुकाल प्रात: 9 बजकर 23 मिनट से प्रात: 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. 

    12 नवंबर 2022 पंचांग (Aaj Ka Panchang 12 November 2022)

    • विक्रमी संवत्: 2079
    • मास पूर्णिमांत: मार्गशीर्ष
    • पक्ष: कृष्ण
    • दिन: शुक्रवार
    • ऋतु: हेमंत
    • तिथि: चतुर्थी - 22:28:17 तक
    • नक्षत्र: मृगशिरा - 07:32:59 तक
    • करण: बव - 09:21:13 तक, बालव - 22:28:17 तक
    • योग: सिद्ध - 22:01:35 तक
    • सूर्योदय: 06:40:57 AM
    • सूर्यास्त: 17:29:11 PM 
    • चन्द्रमा: मिथुन राशि
    • राहुकाल: 09:23:00 से 10:44:02 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    • शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 11:43:27 से 12:26:40 तक
    • दिशा शूल: पूर्व

    अशुभ मुहूर्त का समय

    • दुष्टमुहूर्त: 06:40:57 से 07:24:09 तक, 07:24:09 से 08:07:22 तक
    • कुलिक: 07:24:09 से 08:07:22 तक
    • कंटक: 11:43:27 से 12:26:40 तक
    • कालवेला / अर्द्धयाम: 13:09:53 से 13:53:06 तक
    • यमघण्ट: 14:36:19 से 15:19:32 तक
    • यमगण्ड: 13:26:05 से 14:47:07 तक
    • गुलिक काल: 06:40:57 से 08:01:58 तक
  • Rashifal : 12 नवंबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य...पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

     Horoscope Today 12 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 12 नवंबर 2022, शनिवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि रहेगी. आज का दिन शनि देव और गणेश जी की पूजा के लिए शुभ है. इस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान रहेगा. जहां पर मंगल भी विराजमान है. आइए जानते हैं मेष से मीन राशि तक का राशिफल. (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि- आज का दिन  साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा. आज किसी विपरीत परिस्थिति के कारण आपको समस्या हो सकती है. आपको परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के सेहत की चिंता सता सकती है. यदि कोई शारीरिक समस्या हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें. आपने यदि पहले यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है.

    वृषभ राशि- आज का दिन कोई बड़ी समस्या लेकर आ सकता है. परिवार में आज किसी भी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आप छोटे बच्चों की फरमाइश पर उनके लिए कोई चीज लेकर आ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आप टीम वर्क के जरिए काम करें, तो यही आपके लिए बेहतर रहेगा. आज आपके अधिकारों में वृद्धि होने से व्यस्तता बनी रहेगी और आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र भी रच सकता है. 

    मिथुन राशि- आज का दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आप सामाजिक कामो से  जुड़कर अच्छा नाम कमा सकते हैं, लेकिन आपको आज नौकरी के साथ-साथ किसी साइड बिजनेस पर भी काम करना होगा, तभी आपके भविष्य की चिंता समाप्त होगी, लेकिन आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होती दिख रही है.

    कर्क राशि- आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप अपने आसपास में हो रहे वाद विवाद में ना बोले, नही तो वह आपके लिए परेशानी भरा रहेगा. आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा. नौकरी में आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने से आपके ऊपर काम का बौझ अधिक रहेगा, लेकिन आप उसे आसानी से पूरा कर पाएंगे.

    सिंह राशि- आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको संतान से उनके मन  चल रही उलझनों पर बातचीत कर सकते है व आपका कोई छुपा व राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है, जिसके बाद आपको माता पिता से डांट भी खानी पड़ सकती है. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, लेकिन फिर भी परिवार का कोई सदस्य आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है.

    कन्या राशि- आज का दिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ कमजोर रहने वाला है. आपको पेट दर्द  जैसी समस्या हो सकती है. आपका कोई सहयोगी आपसे  मदद मांगने आ सकता है. आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे. आपके पिताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा.

    तुला राशि- आज का दिन असमंजस वाला रहेगा. आपको घर व बाहर दोनों जगह तालमेल बनाए रखना होगा, नहीं तो लोग आपसे नाराज रहेंगे. आप अपने कुछ रुके हुए कामों की भी सुध बुध लेंगे, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे और आपको  आधयात्म के प्रति अग्रसर होना होगा. भाई बहनों से  आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है.

    वृश्चिक राशि- आज का दिन सामान्य रहने वाला है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह आज अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं, उसके लिए दिन बेहतर रहेगा. आप मेहनत और लग्न से काम करके अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. आप किसी पुरानी समस्या के लिए  आप अपनी माता जी से बातचीत कर सकते हैं, जिससे आपका मानसिक बोझ भी कम होगा.

    धनु राशि- आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आपको संतान की तरक्की देखकर प्रसन्नता होगी क्योकि उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिलेगी और वह घर से दूर जा सकते हैं. यदि आपका कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह सुलझ सकता है और आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. आज आप अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाएं, नहीं तो आपको समस्या आ सकती है.

    मकर राशि- नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो उनके लिए दिन उत्तम रहेगा, लेकिन उन्हें किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन वह अपनी किसी शर्त को अपने बॉस से रख सकते हैं. आपके किसी गलती के लिए आज आपको पछतावा होगा. आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला परेशान कर सकता है. कार्य क्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियां से घबराना नहीं है.

    कुंभ राशि- आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात कर सकता है, जिसकी प्रतीक्षा लंबे समय से कर रहे थे. आप  घर परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन-कीर्तन आदि का आयोजन करा सकते हैं, लेकिन आपका कोई पारिवारिक लड़ाई झगड़ा लोगों के सामने आ सकता है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा.

    मीन राशि- आज का दिन खुशियों भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई नया पद मिलने से आप प्रसन्न रहेगे, लेकिन सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोग आज किसी एग्जाम को दे सकते हैं. किसी अनुभवी व्यक्ति से बात करके अपने व्यवसाय कुछ समस्याओ को सुलझाएंगे. यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा.

  • BIG BREAKING : राजीव गांधी के हत्यारे होंगे रिहा, नलिनी समेत सभी 6 दोषियों को छोड़ने SC ने दिए आदेश

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी की हत्या के मामले में जेल में बंद सभी 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर इन दोषियों पर कोई अन्य मामला नहीं है, तो इन्हें रिहा कर दिया जाए।

    सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि लंबे समय से राज्यपाल ने इस पर कदम नहीं उठाया तो हम उठा रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दोषी करार दिए गए पेरारिवलन की रिहाई का आदेश बाकी दोषियों पर भी लागू होगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस साल मई में पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था।

    ये 6 दोषी होंगे रिहा

    राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी, रविचंद्रन, मुरुगन, संथन, जयकुमार, और रॉबर्ट पॉयस को रिहा करने के आदेश दिया है। पेरारिवलन पहले ही इस मामले में रिहा हो चुका हैं।

    31 साल पहले हुई थी राजीव गांधी की हत्या

    एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उन्हें एक महिला ने माला पहनाई थी, इसके बाद धमाका हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी। मामले में कुल 41 लोगों को आरोपी बनाया गया था। 12 लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन फरार हो गए थे। बाकी 26 पकड़े गए थे। इसमें श्रीलंकाई और भारतीय नागरिक थे। फरार आरोपियों में प्रभाकरण, पोट्टू ओम्मान और अकीला थे। आरोपियों पर टाडा कानून के तहत कार्रवाई की गई। सात साल तक चली कानूनी कार्यवाही के बाद 28 जनवरी 1998 को टाडा कोर्ट ने हजार पन्नों का फैसला सुनाया। इसमें सभी 26 आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई।

  • ज्ञानवापी मामले में आज 3 बजे होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

    नई दिल्ली। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी रचना को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में 3 बजे सुनवाई होगी। गुरुवार को हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कोर्ट में कहा कि जगह को संरक्षित रखने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश 12 नवंबर तक ही है। ऐसे में CJI धनंजय चंद्रचूड़ ने आश्वासन दिया कि 11 नवंबर को 3 बजे विशेष बेंच का गठन कर सुनवाई की जाएगी।

    इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 31 अक्टूबर को शीर्ष अदालत ने कहा था कि 10 नवंबर को यह मामला लिस्ट होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने 10 नवंबर को चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने यह मामला उठाया।

    विष्णु जैन ने कोर्ट को बताया कि 12 नवंबर से पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुनवाई होगी तो जगह की सुरक्षा को लेकर आदेश नए सिरे से जारी किया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि 7/11 को निचली अदालत ने क्या आदेश दिया? इसपर विष्णु ने कहा कि मुस्लिम पक्ष की याचिका को निचली अदालत ने खारिज कर दिया। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि संरक्षण को लेकर नई बेंच बनानी होगी। दोपहर तीन बजे नई बेंच मामले पर सुनवाई करेगी।