State News
  • CG ACCIDENT : दर्दनाक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत, एक की हालत गंभीर

    बलौदाबाजार। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।

    यह हादसा रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर पलारी से एक किलोमीटर दूर ग्राम पहंदा के पास हुआ। ग्राम कुकदा निवासी रंजू (23 वर्ष) अपने जीजा संदीप नवरंगे (23 वर्ष) और दोस्त विजय धीवर (16 वर्ष) के साथ बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था। तीनों किसी काम से पलारी गए हुए थे, वहीं से ये सभी एक ही बाइक पर वापस आ रहे थे। सोमवार रात 8 बजे पलारी थाने से एक किलोमीटर आगे रायपुर की ओर से आ रही अज्ञात कार ने इनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। रंजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जीजा संदीप और दोस्त विजय को लेकर पुलिस पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची। इलाज के दौरान जीजा संदीप नवरंगे की भी मौत हो गई। वहीं रंजू के दोस्त विजय धीवर की हालत गंभीर है, जिसका इलाज बलौदाबाजार जिला अस्पताल में चल रहा है।

    हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजामकर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी का पता चल सके।

  • CG JOB NEWS : 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 85 पदों पर होंगी भर्तियां, जानिये पूरी डिटेल

    अम्बिकापुर। प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 10 नवंबर को होगा। 85 पदों पर नियुक्ति मिलेगी। आवश्यक योग्यता दसवी उत्तीर्ण एवं आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लाइफ मित्र के अंतर्गत 35 पद एवं पीओएस के 50 पद हेतु नियुक्त किया जाना है।

    उप संचालक रोजगार ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में 10 नवंबर 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक एसबीआई लाइफ एंश्योरेंस के सेल्स ऑफिसर पंकज केसरी उपस्थित रहेंगे।

    लाइफ मित्र के अंतर्गत 35 पद एवं पीओएस के 50 पद हेतु नियुक्त किया जाना है। दोनों पदों के लिए आवश्यक योग्यता दसवी उत्तीर्ण एवं आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    इच्छुक आवेदक अपने साथ आयोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं पूर्ण पता के साथ समय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।

  • इंद्रावती नदी में पलटी नाव, फार्मासिस्ट लापता, तलाश जारी

    बीजापुर। छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के धुर नक्सल प्रभावित इलाके से  बड़ी खबर सामने आई है। जिले में बहने वाली इंद्रावती नदी( indravati river) में नाव पलट गई। इस नाव पर मेडिकल टीम( medical team) सवार थी। हादसे के बाद एक फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक लापता बताया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की एक मेडिकल टीम कौसलनार पीएचसी से लौट रहा था। इन्हें नदी पार करके बारसूर के रास्ते भैरमगढ़ पहुंचना था। नदी पार करते समय इनकी नाव पलट गई। हादसे के बाद इस मेडिकल टीम( medical team) का फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक लापता हो गया। बहरहाल उनकी तलाश की जा रही है

  • *भाजपा महिला मोर्चा कब रसोई गैस के बढ़ते दाम दूध और अनाज पर लगी जीएसटी के खिलाफ रैली करेगी*
    *भाजपा महिला मोर्चा कब रसोई गैस के बढ़ते दाम दूध और अनाज पर लगी जीएसटी के खिलाफ रैली करेगी* *भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय स्तर पर शराबबंदी की मांग क्यों नहीं करती?* रायपुर/07 नवंबर 2022। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने महिला मोर्चा के हुंकार रैली पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि भाजपा महिला मोर्चा कब बढ़ते रसोई गैस के दाम, महिलाओं की रोजगार और दूध अनाज पर लिए जा रहे जीएसटी के खिलाफ रैली करने का साहस दिखायेगी। भाजपा महिला मोर्चा को अपने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर शराबबंदी की मांग करनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में पूर्व रमन सरकार ने 138 साल पुरानी आबकारी नीति को बदल कर शराब का सरकारीकरण किया था और उस दौरान शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए कमेटी का गठन किया था जो अधिक शराब बेचने वाले राज्यों का दौरा कर प्रदेश में कैसे शराब की बिक्री बढ़ाई जाए इस पर सुझाव प्रस्तुत किए थे। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान खोल रही है, घरों में शराब रखने की मात्रा में वृद्धि कर रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा का शराबबंदी की मांग करना सीर्फ राजनीतिक नौटंकी के अलावा कुछ भी नहीं है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महिला मोर्चा को मोदी सरकार के गलत नीतियों का विरोध करना चाहिए जिसके चलते देश में खाद्य पदार्थो की महंगाई, राशन सामाग्री अनाज की महंगाई, खाद्य तेल की महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के खिलाफ रैली कब निकालेगी? भाजपा महिला मोर्चा 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वायदे पर मोदी जी से कब सवाल खड़ा करेगी? देश के साढ़े आठ साल में देश के 17 करोड़ युवा रोजगार की बांट जोह रही है, हर एक के खाते में 15 लाख का वायदा कब पूरा होगा? मोदी का दूसरा कार्यकाल भी पूरा होने वाला है। देश के किसान जानना चाहते है 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लिये मोदी सरकार ने क्या प्रयास किया? 2022 भी खत्म होने वाली है। देश की जनता जानना चाहती है नोटबंदी से उसको क्या हासिल हुआ? जी.एस.टी. से देश की अर्थव्यवस्था पर जो दुर्ष्प्रभाव पड़ा उसे पटरी पर लाने क्या सवाल करेगी? मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की 1 करोड़ 50 लाख मातृशक्ति के हाथों से काम छिना गया भाजपा महिला मोर्चा कब उन हाथों को काम दिलाने आंदोलन करेगी? प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार शराबबंदी की दिशा में आगे कदम बढ़ा चुकी है। तीन कमेटियों का गठन किया गया है जो सरकार को शराबबंदी के लिए सुझाव दे रही हैं। 100 से अधिक शराब दुकानों को बंद किया गया है। रमन सरकार के दौरान शराब बिक्री के मामले में छत्तीसगढ़ देश के टॉप टेन राज्यों में शुमार था। प्रति व्यक्ति शराब की खपत भी दोगुनी और तिगुनी थी आज छत्तीसगढ़ शराबबंदी की दिशा में आगे बढ़ रही है और शराब बिक्री के मामले में पूर्व रमन सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ देश के टॉप टेन राज्य में शुमार था वह अब 10 राज्यों से बाहर आ गया है। शराब के नशे से लोग दूर हो रहे हैं।
  • त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी

    बेमेतरा। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियम 9 से 12 एवं 14 से 15-क की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव 2022 हेतु 1 जनवरी 2022 की प्रतिनिर्देश से फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए समय-अनुसूची निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण के कार्यक्रम के अनुसार 02 नवंबर 2022 बुधवार तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति, प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, भारत निर्वाचन आयोग की 01 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागो में बांटना है। जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना।

    04 नवम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान, सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संसोधन करना है। 07 नवम्बर तक प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पी.डी.एफ. ऑनलाइन सॉफटवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कराना, जांच कराना, चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पी.डी.एफ. तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनो प्रति में हस्ताक्षर करना, पी.डी.एफ. सहित दोनों प्रति (निर्वाचक नामावली) जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना, जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना, जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना, निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना भेजना है।

    इसी प्रकार द्वितीय चरण में 09 नवम्बर 2022 बुधवार तक निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत। 16 नवम्बर तक दावे, आपत्तियां प्राप्त करना, 21 नवम्बर तक प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारा, 21 नवम्बर तक प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 24 नवम्बर 2022 तक प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि, निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर दावे, आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील, 30 नवम्बर 2022 तक ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना, 02 दिसम्बर 2022 तक अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ना, 06 दिसम्बर 2022 तक निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

  • अवैध कब्जा पर रोक लगाने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

    कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनचौपाल में रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा उस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज जनचौपाल में 25 लोगों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपनी समस्याएं बताई।

    जनचौपाल में हाण्डीपारा निवासी छोटुलाल निषाद ने क्षतिपूर्ति राशि की मांग हेतु, ग्राम बड़े उरला निवासी भागवत राम ने अपने खसरों का रकबा अलग-अलग दर्ज करने, शांति फाऊंडेशन समाज सेवी संस्था ने जिले के सड़कों पर घूम रहे मनोरोगियों का समुचित इलाज करने और पुनर्वास केन्द्र स्थापित करने, ग्राम बकतरा के लाकेश कुमार साहू ने पढ़ाई के लिए अर्थिक सहायता प्रदान करने, पोड़ निवासी आनंद कुमार ने खसरा प्रदान करने, रायपुर की राखी देवांगन ने रायपुर विकास प्राधिकरण में जमा राशि वापस दिलाने, जन भागीदाररी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री के.के. चंद्राकर ने बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय के पुराने भवन को ढहाने की अनुमति देेने, पलौद के श्री लक्ष्मण बघेल ने भू-स्वामी पट्टा प्रदान करने, ग्राम बाराडेरा के परदेशी जांगड़े ने आवास हेतु जमीन प्रदान करने और ग्राम पारागांव के बिसम्बर देवागंन ने भूमि सुधार संबंधित आवेदन पर कार्रवाई नही होने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने गोबरा-नवापारा के एस.डी.एम. को दूरभाष पर, उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    आज की जनचौपाल में मिले आवेदनों में से शासकीय और निजी जमीनों के अवैध कब्जा और राजस्व रिकॉर्ड में सुधार के लिए प्रस्तुत आवेदनों पर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए कहा। डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 46 के श्री गोविंद मिश्रा ने अमलीडीह तालाब पर कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया, इसी प्रकार अकोली (मांढर) निवासी श्री सुरेश दीवान ने औद्योगिक केन्द्र विकास निगम सिलतरा द्वारा अधिग्रहित खाली जमीन का अधिग्रहण रद्द करने आवेदन प्रस्तुत किया। खरोरा के श्री योगेश चन्द्राकर के निजी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने संबंधी शिकायत की। कलेक्टर ने इन आवेदनों पर संबंधित राजस्व अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
     

  • 3,33,000 पंजीकृत पशुओं का सघन टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ
    कोण्डागांव। जिले के सभी पशुओं को खुरहा चपका एफएमडी रोग से बचाने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सोमवार से खुरहा चपका टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें जिले में कुल 3,33,000 पंजीकृत पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। एफएमडी खुरहा चपका पशुओं में होने वाली विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है। जो एक पशु से दूसरे पशु में तेजी से फैलता है। संकमित पशु को बुखार के साथ मुंह एवं खुर में छाले पड़ जाते है। जिससे पशु खाना पीना बंद कर देता हैं एवं लंगड़ा के चलता है। इस बीमारी से गाय का दुग्ध उत्पादन बहुत कम हो जाता है एवं टीकाकरण से बचाव ही आर्थिक नुकसान से बचने का मुख्य माध्यम है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें शिशिर कांत पांडे के निर्देशन में एफएमडी. कंट्रोल रूम एवं ग्रामवार टीकाकरण दल का गठन किया गया है। जिले में एफएमडी. टीकाकरण की सतत निगरानी हेतु जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार नाग, सहायक जिला नोडल अधिकारी डॉ. आरती मार्सकोले एवं कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. मनीश साकार को नियुक्त किया गया है। जिनका दूरभाष नं. 9399620157 है। सघन टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखण्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है जिनमें डॉ. पीएल ठाकुर को विकासखण्ड बड़ेराजपुर, डॉ. सुदरन मरकाम को विकासखण्ड माकड़ी, डॉ. नीता मिश्रा को विकासखण्ड कोण्डागांव, डॉ. चार्ली पोर्ते को विकासखण्ड केशकाल एवं डॉ. आकांक्षा कश्यप को विकासखण्ड फरसगांव का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के समस्त पशुपालकों से अपील है कि अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करावें। जिससे पशुहानि एवं आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
  • इन 12 टीमों ने किया 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई
    T20 वर्ल्ड कप का समापन होने ही वाला है. अब बस सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले खेले जाने वाले हैं. इस बार सेमीफाइनल में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने क्वालीफाई किया है. बता दें इस बार के वर्ल्ड कप में फैन्स को बड़े उलटफेर वाले मैच देखने को मिले. खासकर जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड ने बड़ी टीमों को हराकर उनका टूर्नामेंट में बेड़ागर्क कर दिया. पहले ग्रुप स्टेज में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर उनका सुपर 12 में खेलने का सपना तोड़ दिया. फिर पाकिस्तान को सुपर 12 में जिम्बाब्वे ने हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड ने हराया, जिसने उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता ही बंद कर दिया. इन छोटी टीमों ने इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. एक तरफ जहां इस बार फैन्स को क्रिकेट को भरपूर डोज मिला है तो वहीं 2024 में भी टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाने वाला है. 2024 टी-20 वर्ल्डकप (2024 T20 World Cup) के लिए 12 टीमों ने सीधे तौर पर क्वालीफाई भी कर लिया है. 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली हैं. ऐसे में इन दो टीमों को सीधे तौर पर टी-20 वर्ल्डकप 2024 में क्वालीफाई कर लिया है. बता दें कि इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका सुपर 12 स्टेज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मेजबान होने के कारण दोनों टीमों को सीधे एंट्री मिली है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 स्टेज में 8 टीमों ने क्वालीफाई किया था, वो सभी 8 टीमों ने अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दरअसल, सेमीफाइनलिस्‍ट न्‍यूजीलैंड, भारत, इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सीधे एंट्री मारने में सफल रही है तो वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका और ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स को भी सीधे एंट्री पाने में सफलता हासिल हुई है. बता दें कि ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड सुपर 12 में टॉप 4 पर रहनी वाली टीम बनी, जिसके कारण उसने सीधे तौर पर अगले टी-20 वर्ल्डकप में क्वालीफाई कर लिया. इसके अलावा 2 अन्य टीमें बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान है जो आईसीसी ताजा टी-20 रैंकिंग में क्रमश: 9वें और 10वें स्‍थान पर है. बता दें कि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें खेलने वाली है. 12 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है.अब शेष 8 टीमों का चयन एशिया, अफ्रीका और यूरोप में क्‍वालीफायर्स के जरिये होगा . टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें वेस्टइंडीज, यूएसए, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश
  • कल शाम 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण
    नई दिल्ली। साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का स्पर्श काल दोपहर 02 बजकर 39 मिनट पर शुरू हो जाएगा। वैदिक पंचाग के अनुसार यह पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत के कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में दिखाई देगा जबकि बाकी जगहों पर आंशिक चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा। 08 नवंबर को सुबह से ही ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाएगा। भारत में ग्रहण लगने के कारण इसका सूतक काल मान्य होगा। कल यानी 08 नवंबर को साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा। यह ग्रहण 15 दिनों के अंतराल पर दूसरा ग्रहण होगा। इसके पहले साल का अंतिम सूर्य ग्रहण दिवाली के दूसरे दिन यानी 25 अक्तूबर 2022 को पड़ा था। यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जिसे दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा लेकिन भारत में ज्यादतर जगहों पर यह चंद्र ग्रहण आंशिक होगा केवल भारत के पूर्वोत्तर हिस्सों में पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा। भारत में ग्रहण पडऩे के कारण इसका सूतक काल मान्य होगा। मंगलवार 08 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा। यह भारत में दिखाई देने के कारण इसका सूतक काल मान्य होगा। धार्मिक नजरिए से जब भी ग्रहण लगता है तो सूतक काल लग जाता है। सूतक को अशुभ समय माना गया है जिसमें किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है। सूतक काल के दौरान पूजा-पाठ करने की मनाही होती है और मंदिरों के दरवाजे बंद कर दिये जाते हैं। साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का स्पर्श काल दोपहर 02 बजकर 39 मिनट पर शुरू हो जाएगा। वैदिक पंचाग के अनुसार यह पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत के कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में दिखाई देगा जबकि बाकी जगहों पर आंशिक चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा।
  • विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

    आरंग विकासखण्ड के ग्राम गुल्लू में रविवार को ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल बहुत महत्व है। खेल से ही तन और मन दोनों स्वास्थ्य रहता है और ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को मान सम्मान प्राप्त होता है। इसलिए बच्चों को बचपन से ही विभिन्न प्रकार के खोलों से परिचित कराना चाहिए साथ ही खेल के प्रति उनमें रुचि भी उत्पन्न करने का प्रयास किया जाना चाहिए। 

    इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को ग्राम स्तर से शुरू किया है, जिससे गांव के प्रतिभावान खिलाड़ी को प्रदेश एवं देश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके। प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों का मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने उत्साहवर्धन करते हुए हर खेल में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान भी किया। 

    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महाकुंभ का पूरे प्रदेश भर में आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर से शुरू हुए इस खेल को प्रदेश स्तर तक खेला जायेगा, जिसमें 18 आयु वर्ग तक की महिलाएं तथा पुरुषों के लिए 14 प्रकार के खेल आयोजन किया जा रहा है। उसी प्रकार 18 से 40 आयु वर्ग की महिला और पुरुष के लिए भी 14 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद ग्राम पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों को जोन स्तर पर खेलने का अवसर मिला और जोन स्तर पर विजेता खिलाड़ियों का चयन ब्लाक स्तर पर खेलने के लिए हुआ है। 

    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, केशरी मोहन साहू, दुर्गा राय, तारा ढीढी सरपंच, भारती चंद्राकार, यादराम साहू, दिनेश ठाकुर, राहुल कुर्रे, शिव साहू, नंदू साहू, शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित खेल प्रतिभागी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

  • CAF जवान ने मौत को लगाया गले, फांसी के फंदे पर लटकते मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

    दुर्ग जिले के भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक CAF जवान ने आत्महत्या( suicide) कर ली है।

    यह पूरी स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है। यहां CAF जवान ने घरेलू विवाद से परेशां होकर आत्महत्या कर ली। जवान का शव उसके घर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस( police) टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • सड़क हादसे में दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

    महासमुन्द। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से महासमुन्द के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार 6 नवम्बर को रात करीब साढ़े 10 बजे की है।
    पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दोस्त विकास उर्फ छोटू साहू (21 वर्ष) राजू ऑटो कर्मा सदन बीटीआई रोड और आर्यन मिश्रा (22 वर्ष) खुशी होटल पीएचई ऑफिस के पास महासमुन्द निवासी घोड़ारी गए थे।
    जहां से लौट रहे थे। सड़क किनारे एक पेड़ से कार टकरा गई।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार CG 07 AW 2035 के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देखकर लोगो के दिल दहल उठा।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल महासमुन्द पहुंचाया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों युवक प्रतिष्ठित परिवार से हैं। मिलनसार और व्यवहार कुशल युवकों की मौत से सभी स्तब्ध हैं। छोटू, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राजू साहू का इकलौता पुत्र था।