National News
  • BREAKING : बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणापत्र किया जारी...इन 14 मुद्दों पर दिया जोर

    नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपना घोषणापत्र (BJP Manifesto)  जारी कर दिया है.  केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर बताया कि घोषणा पत्र के लिए लगभग 15 लाख सुझाव आए, जिनमें से मुख्‍य मुद्दों को चुना गया. हमने 2014 से हर संकल्प पूरा किया... 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जो हम कहते हैं वो हम करते हैं. मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध है, भाजपा का घोषणापत्र दुनिया के लिए स्वर्ण मानक की तरह है. बीजेपी ने 'मोदी की गारंटी' नाम से संकल्पपत्र किया जारी किया है. घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में जारी किया गया. बीजेपी का घोषणापत्र देश के विभिन्न वर्गों के विकास पर केंद्रित है. भाजपा के संकल्प पत्र में पीएम मोदी की गारंटी, विकसित भारत 2047 और ज्ञान फॉर्मूले पर खास फोकस है संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के मुताबिक, 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य को प्रमुखता से शामिल किया गया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. 

    संकल्प पत्र की बड़ी बातें...

    • 2036 में ओलंपिक का आयोजन करेंगे. 
    • महिलाओं के लिए तीन करोड़ को लखपति दीदी बनाएंगे. 
    • सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के लिए योजना बनाई जाएंगी. 
    • श्री अन्न नैनों यूरिया और कृषि आधारभूत ढाँचे का विकास करेंगे. 
    • मछली पालकों को मदद करेंगे. 
    • योग का आधिकारिक सार्टिफिकेट भारत देगा भारत की विरासत को दुनिया तक ले जाएंगे. 
    • वंचित वर्ग को वरीयता दी जाएगी. 
    • 2025 को जनजातीय गौरव घोषित करेंगे. 
    • ओबीसी एस सी एसटी को जीवन में सम्मान देंगे. 
    • अर्बन हाउसिंग कचरे से मुक्ति दी जाएगी. 
    • विश्व भर में रामायण उत्सव अयोध्या को और विकसित बनाएंगे.

    "मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी" : जेपी नड्डा 

    घोषणा पत्र के जारी होने के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड़्डा ने कहा, "60,000 नए गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है और बारहमासी सड़कें बनाई गई हैं. हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि गांव सशक्त होंगे, या ऑप्टिकल फाइबर गांव तक पहुंचेगा. लेकिन आज मुझे खुशी है कि आपके नेतृत्व में 1.2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा दिया गया है और उन्हें इंटरनेट सुविधाओं से भी जोड़ा गया है. भारत की 25 करोड़ आबादी अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुकी है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी अब 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है." उन्‍होंने कहा, "आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती है. डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपना सारा जीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया. डॉ भीमराव अंबेडकर के रास्ते पर चलते हुए भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में रहते हुए और ना रहते हुए, हमेशा इस सामाजिक लड़ाई को लड़ा है. 10 साल इस बात का प्रमाण हैं कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है."

    घोषणा पत्र के लिए देशव्यापी अभियान चलाया 

    लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए पार्टी ने देशव्यापी अभियान चलाकर कई माध्यमों से लोगों से सुझाव लिए गए. पार्टी ने एक तरफ जहां देश भर में विधानसभा स्तर पर जाकर वीडियो वैन के माध्यम से लोगों से सुझाव लिए, तो वहीं इसके साथ-साथ देश के 100 से ज्यादा शहरों में व्यावसायिक, व्यापारिक एवं बुद्धिजीवी संगठनों के साथ सभाएं कर उनसे भी सुझाव लिए. इसके साथ ही पार्टी ने बड़े पैमाने पर मिस्ड कॉल अभियान भी चलाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं देश के लोगों से नमो एप के जरिए भी सुझाव भेजने का आग्रह किया.

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. चुनाव आयोग देश में सात चरणों 19 और 26 अप्रैल, 7, 13, 20 और 25 मई और 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराने जा रहा है. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 

  • कांग्रेस ने आम चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों की एक और सूची की जारी...जानें किसे कहां से मिला है टिकट

      दिल्ली :- लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है। इस बीच सभी पार्टी अपने उम्मीदवारों का एलान कर रही हैं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए  11 उम्मीदवारों की  सूची जारी कर दी है।
    देखें लिस्ट

  • Aaj Ka Rashifal 14 April 2024: मेष से मीन राशि तक...जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए रविवार का दिन?

    Rashifal 14 April 2024: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे 14 अप्रैल 2024, रविवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज के दिन कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशि ऐसी है जिन्हें व्यापार क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है. आइए, पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?

    मेष 

    आज खर्च करने में सावधानी बरतें, केवल वही खरीदें जो आपको वास्तव में चाहिए. कड़ी मेहनत करें और आपके निवेश जल्द ही भुगतान करेंगे. काम पर चीजों पर नजर रखने के लिए तकनीक का उपयोग करें, रहस्यों को बाहर न आने दें. ऋणदाताओं और चिकित्सा में लोगों के लिए अच्छी खबर है लेकिन नियमों का पालन करें! मधुमेह रोगी, अपनी दिनचर्या देखें. कोई दुखद पारिवारिक समाचार मिल सकता है.

    वृषभ 

    यदि आप थका हुआ महसूस कर रहे हैं, तो ब्रेक लें! आराम करें और प्रियजनों के साथ समय बिताएं. टेक आपको कार्यालय में कठिन नहीं, बल्कि स्मार्ट तरीके से काम करने में मदद कर सकता है. अपने संचार कौशल को भी बढ़ावा दें. कृषि सामान, कीटनाशक या दवा खरीदने वाले व्यवसाय लाभ के लिए निर्धारित हैं. स्वास्थ्य के मुद्दों, विशेष रूप से पीठ दर्द के लिए अपनी पीठ देखें. चोरी रोकने के लिए घर की सुरक्षा कड़ी करें.

    मिथुन 

    आज अपने गुस्से पर नजर रखें, इससे परेशानी हो सकती है. दूरसंचार कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर – पदोन्नति की संभावना है! अनुसंधान प्रयासों में सफलता की उच्च संभावना है. व्यवसायों, यह नई सूची खरीदने का एक अच्छा समय है. अगर आपकी सरकारी कागजी कार्रवाई रुकी हुई है तो धक्के लगाते रहें, सफलता मिलती है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खासकर अगर घर पर किसी को सांस लेने में समस्या है.

    कर्क 

    घर पर अपनी बेल्ट कस लें – यह एक वित्तीय योजना का समय है. बिक्री को बढ़ावा देने के लिए व्यवसायों को नए विचारों की आवश्यकता है. कर्मचारी, अतिरिक्त प्रयास करें और कार्यालय की राजनीति से बचें. व्यापारी, नए के लिए जगह बनाने के लिए पुराने स्टॉक को साफ करें. सौभाग्य के लिए घर पर धार्मिक अनुष्ठान करने पर विचार करें.

    सिंह 

    आज आप चमक रहे हैं! घर, काम और व्यवसाय में सम्मान की अपेक्षा करें. अगर सहकर्मी आपको तनाव देते हैं तो शांत रहें – ऑफिस ड्रामा से बचें. चिकित्सा पेशेवरों के लिए महान दिन लेकिन खाद्य व्यवसाय शुरू करने पर रोक लगाएं. छात्रों, कमर कस लें और अपनी प्रतियोगिता के लिए स्मार्ट अध्ययन करें. महिलाओं, हार्मोनल मुद्दों के लिए देखो. बुजुर्ग लोग, हड्डी और गठिया के दर्द से सावधान रहें.

    कन्या 

    आज समस्याओं को ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत करें. विदेश में लक्ष्य रखने वाले नौकरी चाहने वालों के पास एक अच्छा मौका है! मीडिया के लोग, सावधान रहें – आपका काम जोखिम भरा हो सकता है. व्यवसाय, बड़े निवेश में देरी – पैसा खोने का एक मौका है. युवा लोग, अपना मनपसंद कोर्स करें, लेकिन करियर की पढ़ाई पर भी ध्यान दें. पीठ दर्द, गले की समस्याओं या कंधे के दर्द से सावधान रहें. घर पर भावनात्मक निर्णयों से बचें – निष्पक्ष रहें और सम्मान अर्जित करें.

    तुला 

    आज तनाव महसूस कर रहे हैं? यह आपके मूड और रिश्तों को प्रभावित कर सकता है. आराम करें – तनाव आपको बीमार कर सकता है! व्यवसाय, बड़े निवेश पर रोक लगाएं या आप पैसे खो सकते हैं. युवा लोग, अपने समय का बुद्धिमानी से उपयोग करें. यदि आपके पास उच्च रक्तचाप या मधुमेह है तो उनके लिए देखें. विनम्र रहें और घर पर बहस से बचें. अगर आपको किसी की मदद करने का मौका मिले, तो इसे जरूर करें!

    वृश्चिक 

    सकारात्मक मानसिकता आज आध्यात्मिक विकास की ओर ले जा सकती है. यदि आप एक टीम लीडर हैं, तो अपनी टीम की प्रगति पर नज़र रखें. अपने लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए सहकर्मियों के साथ सहयोग करें. परेशानी से बचने के लिए व्यवसायों को साझेदारी में पारदर्शी होना चाहिए. युवा लोग: आलस्य से बचें! विद्यार्थियों, महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा करें. सिरदर्द से बचने के लिए हाइड्रेटेड रहें. अपने पड़ोसियों के प्रति दयालु रहें.

    धनु 

    आज सकारात्मक रहें! उच्च ऊर्जा काम में सफलता लाती है. नौकरी चाहने वालों के पास अच्छे अवसर हैं. व्यवसाय मंदी से सावधान रहें, स्टॉक का सावधानीपूर्वक प्रबंधन करें. सेना के लिए लक्ष्य? फिटनेस पर ध्यान दें. छात्रों, गणित और विज्ञान से सावधान रहें. पेट की समस्या वाले परिवार के सदस्यों को आराम की जरूरत होती है. बीमारी को रोकने के लिए अपने घर को साफ करें, खासकर बच्चों के साथ. करीबी रिश्तेदारों से अच्छी खबर आने वाली है.

    मकर

    आज महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान दें, और किसी भी काम की उलझन को दूर करें. वित्त और बिक्री पेशेवर अच्छा करेंगे, लेकिन मीडियाकर्मियों को अपस्किल करने की जरूरत है. यदि आप संगीत वाद्ययंत्र के व्यापारी हैं तो धैर्य रखें. फार्मासिस्ट और मेडिकल इक्विपमेंट बिजनेस में मुनाफा देखने को मिलेगा. युवाओं, आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहें. बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग पर विचार करें.

    कुंभ

    आज रिश्तों में अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करें – संदेह बाद में समस्याएं पैदा कर सकता है. अनुसंधान के लिए महान दिन! नेताओं, अपनी टीम को प्रेरित करें. प्लास्टिक व्यापारी बड़े सौदों पर रोक लगाते हैं – पैसे खोने का एक मौका है. युवाओं, अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करें. हाइड्रेटेड रहें, टेकआउट छोड़ें. पारिवारिक बहस तनाव बढ़ा सकती है.

    मीन

    अगर आप आज निराश महसूस करते हैं तो हार न मानें. काम के लिए एक मजबूत योजना की जरूरत है. संभव आश्चर्य यात्रा लेकिन वायरल संक्रमण से सावधान रहें- आवश्यक दस्तावेज लाएं और अपने डेटा की रक्षा करें. तेल व्यवसायों को लाभ होगा, लेकिन युवा लोगों के लिए यह एक कठिन दिन है. पेट दर्द से बचने के लिए अपने आहार पर ध्यान दें. उच्च घरेलू खर्च की अपेक्षा करें.

  • Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कल बीजेपी का घोषणा पत्र कर सकते हैं जारी...मेनिफेस्टो में ये होगा खास

    नयी दिल्ली 13 अप्रैल 2024। भाजपा का घोषणा पत्र कल आयेगा। इससे पहले कांग्रेस अपना घोषणा पत्र 5 अप्रैल को जारी कर चुकी है। अब कल प्रधानमंत्री मोदी घोषणा पत्र जारी करेंगे। कल सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ही घोषणा पत्र जारी किया जा सकता है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान डाले जाएंगे। बता दें कि साल 2024 के चुनावों को जीतने के लिए भाजपा अपना पूरा दमखम दिखा रही है।

    बीजेपी इस बार ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. चुनावी जनसभाओं और रैलियों की बागडोर खुद पीएम मोदी ने संभाल रखी है। इस घोषणापत्र को बीजेपी मुख्यालय विस्तार केंद्र में सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के भी मौजूद रहने की भी पूरी संभावना है। कहा जा रहा है कि विजन डॉक्‍यूमेंट जारी करते समय पीएम मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष जे पी नडडा, अमित शाह सहित पार्टी के कई बड़े नेता रहेंगे।

    कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया था. इस समिति में कुल 27 लोग शामिल हैं. राजनाथ सिंह बीजेपी मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष है. निर्मला सीतारमण समिति की संयोजक और पीयूष गोयल सह-संयोजक हैं. इनके अलावा अन्‍य 24 लोग सदस्य के रूप में शामिल हैं।

  • स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बीजेपी ने हटाया मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नाम...जाने वजह..!!

    नई दिल्ली : BJP ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में संशोधन किया है। BJP ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम अपने स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है। स्टार प्रचारकों की सूची में यह सुधार भारतीय निर्वाचन आयोग के पत्र के बाद किया है।

    चुनाव आयोग ने बीजेपी को पत्र लिखकर कहा था कि राजनीतिक दल अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम स्टार कैम्पेनर्स की अपनी लिस्ट में नहीं शामिल कर सकते हैं। इसके बाद बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची से इन दोनों को हटा दिया। भाजपा ने अब 40-स्टार प्रचारकों की एक संशोधित सूची ईसीआई को सौंपी है।

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखे पत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘इस सूची को महाराष्ट्र राज्य के लिए चौ​थे और पांचवें चरण में आने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वैध माना जा सकता है, जब तक कि हम निर्धारित समय सीमा के भीतर इसके लिए एक संशोधित सूची नहीं भेज देते।

    बता दें कि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के प्रचारकों की सूची को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए इन दोनों पार्टियों ने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम अपनी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए हैं। इसके बाद भारतीय निर्वाचन आयोग ने यह एक्शन लिया है।

  • लगातार रेस्क्यू जारी...60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मयंक लड़ रहा जिंदगी और मौत की लड़ाई

    मध्य प्रदेश/रीवा। जिले के जनेह थाना अंतर्गत मनिका गांव में कल दोपहर एक 6 साल का बच्चा मयंक खेलते हुए खेत में खुदे बोरवेल में जा गिरा, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को होने के बाद शाम से ही रेस्क्यू ऑपरेशन मयंक के सुरक्षित निकालने के लिए चलाया जा रहा है, लेकिन आज दूसरे दिन भी न तो मयंक बाहर निकल सका और न ही उसके बारे में कोई जानकारी टीम को लग सकी है.

    कल शाम जैसे ही मयंक के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिली तो स्थानीय प्रशासन सहित कलेक्टर एसपी त्यौंथर विधायक सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. बोरवेल करीब 60 फीट गहरा है जिसमे मयंक फसा हुआ है, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बोरवेल में आक्सीजन की व्यवस्था बनाई गई है लेकिन बोरवेल के अंदर मयंक की स्थिति का पता लग सके इसके लिए डाला गया कैमरा मयंक तक नहीं पहुंच सका, क्योंकी बोरवेल में मिट्टी और चारा भर गया है जिसके कारण कैमरा मयंक तक नहीं पहुंच पा रहा.

     प्रशासन ने एन डी आर एफ की टीम की मदद से पूरी रात रेस्क्यू चलाया. करीब एक दर्जन जेसीबी मशीन लगाई गई है, मौके पर लाईट की भी व्यवस्था की गई, एंबुलेंस के साथ ही स्वास्थ्य अमला भी सक्रीय है. स्थानीय विधायक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं भी रात भर डटे रहें और पल पल की खबर लेते रहें, कुल मिलाकर वहा पर उपस्थित हर कोइ मयंक के सुरक्षित बाहर निकलने की दुआ मांग रहा है. प्रशासन द्वारा मयंक को बाहर निकालने के लिए अलग से गड्ढा खोदा जा रहा है उसके बाद सुरंग बना कर मयंक का रेस्क्यु किया जाएगा.

    खेलते खेलते गिरा 

    जानकारी के अनुसार रीवा जिले के मनिका गांव में मौसम अचानक खराब हो गया. पानी की बूंदा-बांदी हो रही थी. अंधेरा होने की वजह से खेत में खेल रहा 6 वर्षीय मयंक आदिवासी अचानक बोरवेल में गिरकर तकरीबन 60 फीट गहराई पर जाकर अटक गया है.

  • लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है - राहुल गांधी

    पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आपके सामने चुनाव है दो विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी इंडिया एलांयस लोकतंत्र संविधान को बचाने के लिये लड़ रहे है। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी, अडानी, आरएसएस, संविधान पर लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे है। संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे है। मोदी जी ने आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश की है। हम आपको आदिवासी कहते है, बीजेपी के लोग आपको वनवासी कहते है। वनवासी में और आदिवासी में आसमान का फर्क है।आदिवासी का मतलब वो वर्ग जो इस जमीन का जल, जंगल, जमीन का पहला और असली मालिक है। जब हिंदुस्तान में जब कोई और नहीं था तब यहां आदिवासी लोग रहते थे। जो लोग आपको आदिवासी कहते है वो लोग इस बात को मानते है कि हिंदुस्तान के जल, जंगल और जमीन पर आपका पहला हक बनता है। जो आदिवासी कहते है वो आपके धर्म आपकी भाषाओं आपके जीने का तरीका आपका इतिहास का आदर करते है उसकी रक्षा करते है। दूसरी तरफ जो आपको वनवासी कहते है वो आपको हिन्दुस्तान के हकदार नहीं मानते। उनका कहना है आप जंगल के आदिवासी हो जहां जंगल है वहां आप हो। आपको जंगल में रहना चाहिए आपको अधिकार नहीं मिलने चाहिये आपको जल, जंगल, जमीन पर अधिकार नहीं है।
    हम आपके लिये पेसा कानून लाये, ट्राइबल बिल लाये, मनरेगा बिल लाये, जमीन अधिग्रहण बिल लाये आपके जो हक है जो आपकी जमीन है वो हम आपको वापस देते है। आरएसएस और भाजपा के लोग धर्म पर, आपके विचारधारा पर, आपके आशाओं पर, आपके धर्म पर, आपके भाषाओं पर, आपके इतिहास पर आक्रमण करते है।
    हिंदुस्तान में जंगल कम होता जा रहा है। बीजेपी के लोग अडानी जी जैसे अरबपतियों को जंगल की जमीन दिये जा रहे है। एक दिन ऐसा आयेगा हिंदुस्तान में जंगल नहीं होगा। भाजपा और आरएसएस के लोग आपसे कहेंगे आप वनवासी हो, अब तो वन नहीं है, जंगल नहीं है आप तो कहीं के नहीं हो ये सोच है उनकी। ये चाहते है कि आपके बच्चे कॉलेज, यूनिर्वसिटी में न जाये। ये चाहते है कि आपके बच्चे हिन्दुस्तान की बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम न करें। हम चाहते है हिन्दुस्तान में आपको भागीदारी मिले। आपके बच्चों को कॉलेज, यूनिवर्सिटी में शिक्षा मिले।
    नरेंद्र मोदी हर भाषण में अलग-अलग चीजें कहते है। कभी समुद्र के नीचे घुस जाते है। कभी कहते है थाली बजाओं, ऑक्सीजन नहीं है। अस्पताल के सामने लाशों का ढेर पड़ा है। प्रधानमंत्री कहते है थाली बजाओ। थाली से काम नहीं हुआ तो मोबाईल फोन की लाईट जलाओ।
    हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापसी लौटे, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ वापस आये। दिल्ली की सरकार ने किसी की मदद नहीं की। पूरा का पूरा फायदा अडानी, अंबानी को देते है। हिन्दूस्तान में 22 लोग है जिनके पास इतना धन है जितना 70 करोड़ हिन्दुस्तानी लोगों के पास है।
    नरेंद्र मोदी 24 घंटा 22-25 लोगों की मदद करते है। हिन्दुस्तान में सबसे बड़े मुद्दे है बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी। मोदी जी को कभी हवाई जहाज में उड़ते हुये, कभी समुद्र के नीचे जाते हुये, कभी मंदिर में पूजा करते हुये दिखेंगे। राष्ट्रपति आदिवासी है आप राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं जा सकते है। राष्ट्रपति को मना किया क्योंकि वो आदिवासी है।  
    हम पांच काम करने जा रहे है- सबसे पहला काम बेरोजगारी 30 लाख सरकारी वेकेंसी है हमारी सरकार बनते ही हम भर्तियां करेंगे। दूसरी बात हिन्दुस्तान में जो भी शिक्षित युवा है उन सब को अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जायेगा। हिन्दुस्तान की सब बेरोजगार सरकार ये अधिकार देगी युवाओं को 1 साल के लिये सरकारी पब्लिक सेक्टर यूनिट में, सरकारी ऑफिस में 1 साल की नौकरी मिलेगी, उसमें उनकी ट्रेनिंग होगी, और एक साल के लिये सीधा बैंक अकाउंट में 1 लाख रू. दिया जायेगा। अच्छा काम किया तो उन्हें संस्थाओं में पक्की नौकरी मिलेगी।
    उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है सरकारी ऑफिस में, सरकारी कंपनियों में, पब्लिक सेक्टर में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करेंगे।
    नरेंद्र मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रू. 22-25 लोगों को कर्ज माफ किया है। किसानों को कर्जा कभी माफ नहीं किया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने किसानों की कर्ज माफ कराया। हमारी सरकार आने पर सबसे पहली किसानों का कर्ज माफ होगा। कानूनी एमएसपी पर किसानों को सही दाम मिलेगा।
    महालक्ष्मी योजना- हिन्दुस्तान के गरीब परिवारों से हर एक महिला बैंक खाते में हर महीने 8333 रू. एक साल में 1 लाख रू. डालेगी। जब तक वो गरीबी रेखा के नीचे है तब तक उनके खाते में पैसा आते रहेगा। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरी में। आंगनवाड़ी आशावर्कर के वेतन दुगुना करने जा रहे है।
    जाति जनगणना के बाद सबको पता चल जायेगा। हमारी आबादी कितनी है हमारे लोगों को इस देश की संस्थाओं में कितना धन है। उसके बाद सच्चा विकास हो पायेगा।


    छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने बस्तर के सभा को संबोधित करते हुये कहा कि 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव है छत्तीसगढ़ में एक बदलाव की हवा चल रही है। चार महीने पहले जो सरकार बनी झूठे वादे करके बनी और चार सालों में लोगो को लग नहीं रहा है कि छत्तीसगढ़ में कोई सरकार भी है। इसीलिये पूरे देश में और प्रदेश में लोग बदलाव चाहते है। 10 सालों से जो सरकार दिल्ली में बैठी है सिर्फ भाषण देना, जुलमें देना, लोगो को बरगलाना आपस में लड़वाना, हिन्दु और मुस्लमान को लड़वाना, आदिवासी को लड़वाना, मंदिर और मस्जिदो की राजनीति करना, किसानों के साथ शोषण करना और नौजवानों को बेरोजगार रखना जो देश में संपत्ति थी चंद लोगो के हाथ में देने का काम किया। छत्तीसगढ़ और देश में लोग कांग्रेस और इंडिया एलाईंस को जीतना चाहते है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बता रहे थे कि बस्तर की जनता सच्चाई को चुनेगी और बस्तर के लोग मेहनत करने वाले को चुनेंगे और पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश के अनुसार हम सब लोग जनता के बीच में रहकर सेवा करने के लिये आप सबके बीच में हमेशा रहेंगे। पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी साढ़े चार हजार किलोमीटर पैदल चले कन्याकुमारी से कश्मीर तक किसी बात की परवाह किये और बिना डरे भाजपा को चुनौती दी और कहा मैं लोगो को जोड़ना चाहता हूं और आप तोड़ना चाहते है लोगो को मजहब के नाम पर और धर्म के नाम पर लेकिन भारत को जोड़ने का काम पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया। छत्तीसगढ़ में हम भले सरकार नहीं बना पाये लेकिन छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस सरकार पांच सालो तक अच्छे काम किये लेकिन प्रचार के माध्यम से लोगो को बरगला कर वोट ले लिया। पहला चरण का चुनाव 19 अप्रैल को बस्तर में होगा और भारी बहुमत के साथ हम चुनाव जीतेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा संसद में जायेंगे और पूरे देश में संदेश जायेगा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी भाजपा से ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतेगी। कांग्रेस वो पार्टी है इंदिरा गांधी जी वो नेता थी जिन्होंने देश को जोड़कर रखा और सभी को अधिकार दिये और संविधान की रक्षा की और संवैधानिक संस्थाओं को जानबूझकर नीतिगत तरीके से कमजोर करने का काम मोदी सरकार कर रही है। गणतंत्र को बचाने के लिये, लोकतंत्र को बचाने के लिये, संविधान को सुरक्षित रखने के लिये इस हाथ (पंजा) के निशान पर बटन दबाओ और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को दिल्ली भेजो।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश का चुनाव है यह चुनाव देश की दशा और दिशा बदलने का चुनाव है। 23 साल के बाद बस्तर लोकसभा को जनता के आर्शीवाद हम जीतने में सफल रहे। बस्तर की जनता को धन्यवाद देता हूॅ। बस्तर की जनता ने मुझे 5 साल राहुल गांधी के साथ काम करने का मौका दिया। इस बार कांग्रेस पार्टी को जीता कर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिये इस बार कांग्रेस पार्टी को जिताना है। बस्तर के जल, जंगल और जमीन को बचाना है, बस्तर की खनिज संपदा को बचाना है, बस्तर के आदिवासियों को बचाना है, बस्तर के गरीबों को बचाना है, बस्तर का स्टील प्लांट नगरनार को बचाना है जब- जब भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री बस्तर आते है, हमेशा झूठ बोलकर जाते है। केन्द्र की सूची के लिस्ट में नगरनार प्लांट बिकने की लिस्ट में शामिल है। पिछले 5 साल में हम बस्तर के हक के लिये लड़ते रहे। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बस्तर के जल, जंगल, जमीन बचाने का काम होगा और नगरनार प्लांट को भी बचायेंगे। हमारी पिछले 5 साल कांग्रेस सरकार में आदिवासियों के ईमली, महुवा का सही रेट देने का काम किया। अशांत बस्तर को हमने शांति की ओर लौटाया। लेकिन साय सरकार आते ही बस्तर फिर अशांत होने चला है। आदिवासियों के फर्जी मुठभेड़ शुरू हुआ है। हसदेव की कटाई साय-साय शुरू हो गया। पूर्व कांग्रेस सरकार हमने जो लोगों को गोबर खरीदी का पैसा देते थे और इस सरकार ने साय-साय बंद कर दिया। पूर्व कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम चौथा किस्त देने का था उसको साय सरकार ने साय-साय बंद कर दिया। बेरोजगारो के लिये हमारी सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया। उसको भी सरकार ने साय-साय बंद कर दिया। जहां पहले हमारी सरकार ने 35 किलो चावल देते थे अब साय सरकार ने 5 किलो कर दिया। इस बार देश को बदलना है, देश को बचाना है, संविधान को बचाना है, पिछले समय जिस तरह बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस को जीताये थे फिर से बस्तर में कांग्रेस को जीताना है और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। बस्तर की जनता को कांग्रेस पार्टी पर भरोसा और विश्वास है। इस बार बस्तर, छत्तीसगढ़ और देश में कांग्रेस आयेगी।

    बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और खड़गे जी ने मुझे प्रत्याशी बनाया मैं चुनाव नही लड़ रहा हूॅ जनता चुनाव लड़ रही हैं इस बार भाजपा को हराना है। प्रधानमंत्री ने कहा था कालाधन लायेंगे और सबके खाते में 15 लाख आयेंगे पर किसी को एक पैसा नही मिला है और 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा किया था, महंगाई भी कम नही हुआ, युवाओ को नौकरी देने का वादा किया था, वह भी जुमला निकला। । केन्द्र पर कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की जीएसटी खत्म होगा। जीएसटी खत्म होने से किसानों को फायदा होगा। कांग्रेस सरकार बनेगी तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेगे। हमारी सरकार आयी तो बस्तर में रेल, हवाई जहाज चलेगा। बस्तर के जल, जंगल, जमीन को बचाना हैं और आदिवासियों को हक दिलाना है। कांग्रेस पार्टी को जिताकर देश में कांग्रेस की सरकार लाना है। 
  • 13 अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड आज भी जलियांवाला कांड को याद कर लोगों की रूह कांप जाती है.

    हर दिन किसी न किसी इतिहास से जुड़ा होता और कुछ न कुछ सिखा कर जाता है. ऐसे ही भारत के इतिहास में आज का दिन यानी 13 अप्रैल गुस्से की भावना मन में जगा देता है. आज भी जलियांवाला कांड को याद कर लोगों की रूह कांप जाती है. भारत के अमृतसर में 13 अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था. इस दिन अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास जलियांवाला बाग में खून की होली खेली गई थी.

    जलियांवाला हत्याकांड के 105 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी इसके जख्म लोगों के दिलों में ताजा हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस हत्याकांड के खिलाफ हड़ताल की घोषणा कर दी थी. इसके अलावा महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अपना असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया था. इस घटना की वजह से साइमन कमीशन का भी गठन हुआ था.

     

     

     

     

     

    क्या हुआ था आज से 104 साल पहले?
    13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में दो राष्ट्रवादी नेताओं सत्य पाल और डॉ. सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. जहां अचानक ब्रिटिश सैन्य अधिकारी जनरल डायर अपने सैनिकों के साथ पार्क के अंदर आ गया था और लोगों को चेतावनी दिए बिना उसने अपने सैनिकों को दस मिनट के लिए ताबड़तोड़ गोली चलाने का आदेश दे दिया. कहा जाता है कि दस मिनटों में हजारों लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे. आज भी इस हत्याकांड के निशान जलियांवाला बाग की दीवारों पर देखे जा सकते हैं. ब्रिटिश सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार, कर्नल रेजिनाल्ड डायर की ओर से चलवाई गईं अंधाधुंध गोलियों में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 388 लोग मारे गए थे, जबकि 1,200 लोग घायल हुए थे.

    उधम सिंह ने लिया था बदला
    इस घटना के 21 साल बाद 13 मार्च को उधम सिंह ने बदला ले लिया था. उधम सिंह ने एक भरे हॉल में जनरल डायर को गोली मार दी थी. डायर रिटायर होने के बाद लंदन चला गया था. 1940 में उसने कॉक्सटन हॉल में हुई बैठक में हिस्सा लिया था. इस बैठक में उधम सिंह भी पहुंच गए थे. डायर के भाषण देने के लिए जाते समय उधम सिंह ने गाली चला दी थी, जिसकी वजह से डायर की मौके पर मौत हो गई थी.

    स्वतंत्रता सेनानियों के कोट्स
    बाल गंगाधर तिलक- स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा.
    नेताजी सुभाष चंद्र बोस- एक व्यक्ति एक विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार, उसकी मृत्यु के बाद एक हजार जन्मों में अवतरित होगा.
    सरदार वल्लभभाई पटेल-भारत के प्रत्येक नागरिक को यह याद रखना चाहिए कि... वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हर अधिकार है लेकिन कुछ ... कर्तव्यों के साथ.

  •   वर्ष 1699 में बैसाखी के पर्व के दिन खालसा पंथ की स्थापना की गई बैसाखी का खालसा पंथ से गहरा नाता

    आज (13 अप्रैल) पंजाब, हरियाणा समेत उत्तरी भारत में बैसाखी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सिख समुदाय के लिए बैसाखी का दिन खास महत्व रखता है। दरअसल, इसी दिन से सिख नव वर्ष की शुरुआत होती है। बता दें कि अलग-अलग राज्यों में बैसाखी को अन्य नामों से भी जाना जाता है। असम में इसे 'बिहू', बंगाल में 'पोइला बैसाख' जैसे नामों से जाना जाता है। इसी तरह इस दिन बिहार में सत्तूआन का पर्व मनाया जाता है। बैसाखी को 'बसोआ' भी कहते हैं। तो आइए जानते हैं बैसाखी से जुड़ी अन्य जरूरी बातों के बारे में।

     

     

    वर्ष 1699 में बैसाखी के पर्व के दिन खालसा पंथ की स्थापना की गई. खालसा पंथ की स्थापना के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब में सिखों को बैसाखी के दिन इक्ट्टठा होने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने स्वंय सेवक को आगे आने को कहा जो बलिदान देने के लिए तैयार थे. 5 लोग आगे आए जो अपना बलिदान देने के लिए तैयार थें.

     

    बैसाखी का खालसा पंथ से गहरा नाता

    कहते हैं कि बैसाखी के ही सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस दिन गुरु गोबिंद सिंह ने सभी लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया और उच्च और निम्न जाति समुदायों के बीच के अंतर को खत्म करने का उपदेश दिया। सिख धर्म से जुड़ी मान्यताओं के मुताबिक, बैसाखी के मौके पर आनंदपुर साहिब की पवित्र भूमि पर हजारों की संख्या में संगत जुटी थी, जिसका नेतृत्व गुरु गोबिंद सिंह जी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए मुझे पांच बंदों की जरूरत है, जो अपने बलिदान से धर्म की रक्षा करने में सक्षम हों। तब धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना शीश भेंट करने के लिए पांच प्यारे उठे। कहते हैं कि सबसे पहले इन्हें ही खालसा का रूप दिया गया था। 

    सिख धर्म में पंज प्यारे का महत्व

    सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी के आह्वान पर धर्म के रक्षा के लिए जो 5 लोग अपना सिर कटवाने के लिए तैयार हुए थे उन्हें पंज प्यारे कहा जाता है। आनंदपुर साहिब में गुरु गोबिंद ने इन्हें 'पंज प्यारे' नाम दिया था। इन्हें पहले खालसा के रूप में पहचान मिली। गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख पुरुषों को अपने नाम के साथ सिंह और महिलाओं को अपने नाम के साथ कौर लगाने का आदेश दिया था। इसके अलावा उन्होंने खालसा को पंज ककार- केश, कंघा, कछहरा, कड़ा और कृपाण धारण करने के लिए कहा था। इसके अलावा यह भी कहते हैं कि बैसाखी के दिन ही महाराजा रणजीत सिंह को सिख साम्राज्य का प्रभार सौंपा गया था, जिन्होंने एकीकृत राज्य की स्थापना की थी।

  • Aaj Ka Panchang: आज 13 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 13 अप्रैल 2024

    विक्रम संवत- 2081, पिंगल
    शक सम्वत- 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत- चैत्र
    अमांत- चैत्र

    तिथि
    शुक्ल पक्ष पञ्चमी - 12:04 पी एम तक

    नक्षत्र
    मॄगशिरा - 12:49 ए एम, अप्रैल 14 तक

    योग
    शोभन - 12:34 ए एम, अप्रैल 14 तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय- 6:13 AM
    सूर्यास्त- 6:42 PM
    चन्द्रोदय- 09:11 ए एम
    चन्द्रास्त- 12:02 ए एम, अप्रैल 14

    अशुभ काल
    राहू- 09:10 ए एम से 10:46 ए एम
    यम गण्ड- 01:58 पी एम से 03:34 पी एम
    कुलिक- 05:58 ए एम से 07:34 ए एम    
    दुर्मुहूर्त- 05:58 ए एम से 06:49 ए एम, 06:49 ए एम से 07:40 ए एम
    वर्ज्यम्- 06:26 ए एम से 08:02 ए एम    

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त- 11:56 ए एम से 12:47 पी एम
    अमृत काल- 04:02 पी एम से 05:38 पी एम
    ब्रह्म मुहूर्त- 04:28 ए एम से 05:13 ए एम

    शुभ योग
    रवि योग- 05:58 ए एम से 09:15, पी एम, 12:49 ए एम से 05:56 ए एम, अप्रैल 14

  • Aaj Ka Rashifal 13 April 2024: मेष से मीन राशि तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए शनिवार का दिन?

    Rashifal 13 April 2024: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे 13 अप्रैल 2024, शनिवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज के दिन कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशि ऐसी है जिन्हें व्यापार क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है. आइए, पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?

    मेष 

    आज आपके चमकने का दिन है! आपकी बुद्धिमत्ता और साहस की आपकी प्रशंसा की जाएगी. बस सहकर्मियों के साथ बहस के लिए बाहर देखो – व्यर्थ झगड़े से बचें. यदि आप दवा में हैं, तो एक अच्छे दिन की उम्मीद करें. हालांकि खाद्य व्यवसाय शुरू करने से रोकें. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लक्ष्य रखने वाले छात्रों को पिछले प्रश्नपत्रों और अध्ययन तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. गठिया का दर्द भड़क सकता है, इसलिए इसे आसान बनाएं. शांतिपूर्ण दिन के लिए घर पर चीजों को शांत रखें.

    वृषभ 

    पिछले काम के मुद्दों के बारे में आराम करें. स्वस्थ रहें और मानसिक रूप से तेज रहें. देखें कि आप क्या कहते हैं और सोचते हैं, यह दरवाजे खोल सकता है! शिक्षकों, कुछ आत्म-प्रतिबिंब देय है. दुकानों और चिकित्सा आपूर्तिकर्ताओं के लिए मुनाफा आ रहा है. ऑनलाइन काम करने वाले छात्र, हैकर्स से सावधान, अपने डेटा की रक्षा करें! पुरानी स्थितियां कार्य कर सकती हैं, सीने में दर्द या सांस फूलने को गंभीरता से ले सकती हैं. विश्वास एक मजबूत पारिवारिक बंधन के लिए महत्वपूर्ण है.

    मिथुन 

    अभिभूत लग रहा है? चीजें कठिन हो सकती हैं लेकिन रुकें – घर खरीदना इंतजार कर सकता है. बिक्री और वित्त लोग, कमर कस लें और ध्यान केंद्रित करें, आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं! बर्तन विक्रेताओं की चिंता न करें, जल्द ही कारोबार रफ्तार पकड़ेगा. कुछ नया सीखने के लिए डाउनटाइम का उपयोग करें. थकान महसूस हो रही है? अच्छा खाओ! मित्र उपयोगी वित्तीय सलाह दे सकते हैं, सुनें!

    कर्क 

    आज आप जो अच्छे हैं वह करें! बलाघातयुक्त? प्रार्थना और ध्यान मदद कर सकते हैं. बॉस प्रभावित हैं, पदोन्नति आ सकती है! खुदरा विक्रेताओं को मुनाफा दिखाई देगा, लेकिन लालची मत बनो. अपने स्वास्थ्य को देखें, महामारी के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें. भाई-बहन मददगार हो सकते हैं, उनकी सलाह सुनें. परिवार या दोस्तों को आज आपकी कंपनी की आवश्यकता हो सकती है.

    सिंह 

    आज दयालु बनो! यह काम में मदद करेगा और चुनौतियों को आसान बना देगा. आपके क्षेत्र में चमकने का मौका है, इसलिए इसके लिए जाएं! नई चीजें सीखते रहें और अपने बॉस को करीब से सुनें – आप उनके बुरे पक्ष में नहीं आना चाहते हैं. व्यापार के लोग, निकाल दिया रहो! अपने उत्साह को कम न होने दें. उच्च शिक्षा के लिए लक्ष्य रखने वाले छात्रों को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से, यह एक सामान्य दिन है.

    कन्या 

    आज सिर ऊपर और ऊधम! मेहनत अब भाग्य पर जीत लेती है. अपने क्षेत्र में नई चीजें सीखने पर ध्यान दें. सभी के प्रति दयालु रहें, विशेष रूप से वे जो आपकी मदद करते हैं – जैसे सहायक और ड्राइवर. व्यवसाय के मालिक, वित्त से सतर्क रहें – किसी भी पैसे के हिलने से पहले दो बार सोचें. गर्भवती महिलाएं, अतिरिक्त देखभाल करें. आप किसी शानदार चीज पर छींटाकशी कर सकते हैं.

    तुला 

    अपने दिन की शुरुआत मन की शांति के साथ करें – प्रार्थना या ध्यान मदद कर सकता है. काम तनावपूर्ण हो सकता है, और आपका बॉस आपको पिछले प्रदर्शन के आधार पर आंक सकता है. लेकिन रियल एस्टेट एजेंटों के लिए, अच्छी खबर है! आप बड़े ग्राहकों से मिल सकते हैं और बड़ा स्कोर कर सकते हैं. अस्थमा के मरीज, सावधान रहें और अपनी मेड लें. यदि आप पिताजी या अपने भाई के साथ बहस कर रहे हैं, तो शांति बनाने और चीजों को शांत करने का प्रयास करें.

    वृश्चिक 

    आज किसी के साथ टीम बनाएं – यह एक मजबूत दोस्ती का निर्माण कर सकता है! काम तनावपूर्ण रहेगा, इसलिए कमर कस लें. धैर्य रखें और कड़ी मेहनत करें और आप सफल होंगे. कपड़ों की दुकान, अपने सामान को बढ़ावा दें – बिक्री की संभावना है! विदेशी शिक्षा के लिए लक्ष्य रखने वाले छात्रों के पास अच्छे अवसर हैं. स्वस्थ परिवर्तन करें – व्यायाम करें और सही खाएं! परिवार के किसी सदस्य की शादी की बातें जोर पकड़ सकती हैं.

    धनु 

    आज शांत रहें और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें. ध्यान या अपने आध्यात्मिक शिक्षक पर चिंतन करने से मदद मिल सकती है. यदि आप कर सकते हैं, तो जरूरतमंद लोगों की मदद करने पर विचार करें. टीम वर्क काम पर महत्वपूर्ण है – अपने बॉस को सुनें और समय सीमा को पूरा करें. आपको कमजोर करने की कोशिश कर रही प्रतिस्पर्धा से सावधान रहें. परिवहन श्रमिक, ग्राहकों के साथ धैर्य रखें और नियमों का पालन करें – अच्छे मुनाफे की संभावना है! चिकना भोजन और मसालेदार व्यंजन छोड़ें.

    मकर 

    सकारात्मक रहें और काम पर एक टीम प्लेयर बनें. गपशप करने से बचें और मुद्दों को शांति से हल करने पर ध्यान केंद्रित करें. इलेक्ट्रॉनिक्स सेल्समैन, अच्छा मुनाफा आपके रास्ते में आ रहा है! अपने रहस्यों को रखें और कड़ी मेहनत से अध्ययन करें, छात्रों. देखें कि आप क्या खाते हैं – पेट की समस्याएं संभव हैं. परिवार के झगड़े पक रहे हैं? बात करो!

    कुंभ 

    आज का दिन सकारात्मक दिख रहा है! अपने बॉस के साथ किसी भी टकराव से बचने के लिए बैठकों के दौरान केंद्रित रहें. सरकारी कर्मचारी अपने काम के लिए प्रशंसा की उम्मीद कर सकते हैं. हार्डवेयर व्यवसायों में लाभ देखने की संभावना है. नए ग्राहकों को आकर्षित करते हुए मौजूदा ग्राहकों का ध्यान रखें. खुदरा दुकानों को अपने स्टॉक विविधता का विस्तार करने पर विचार करना चाहिए. संभावित पैर दर्द और सूजन से सावधान रहें.

    मीन 

    आज इसे आसान बनाओ. अपने शब्दों का ध्यान रखें और अपनी ऊर्जा को बुद्धिमानी से केंद्रित करें. प्रबंधकों को अपनी टीम के काम पर कड़ी नजर रखनी चाहिए. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अपने लक्ष्यों को पूरा करते हैं, फ़ोन कॉल के माध्यम से सहकर्मियों के साथ सहयोग करें. यदि आप एक नई व्यावसायिक साझेदारी पर विचार कर रहे हैं, तो सावधानी से आगे बढ़ें और आँख बंद करके भरोसा करने से बचें. युवा, आलस्य से बचें और अपने कार्यों पर केंद्रित रहें.

  • खेलते हुए मासूम 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा...एनडीआरएफ की टीम कर रही रेस्क्यू

    रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के ग्राम मनिका में एक 6 वर्षीय मासूम बच्चा खेलते हुए 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के आस पास गड्ढा किया जा रहा है।

    बता दें कि मासूम बच्चे का नाम मयंक 6 वर्ष है। जो खेलते हुए खुले बोरवेल में गिर गया। उसे बचाने के लिए रेस्क्यू टीम पहुंच गई और प्रयास कर रही है। विदित हो कि बोरवेल में गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है। कई बार बच्चों को बचाने में सफलता मिली है तो कई बार किसी बच्चे की मौत भी हो चुकी है। शासन ने इस पर सख्ती करते हुए खुले बोर रखने वालों पर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश भी जारी किए हैं। लेकिन शासन के निर्देश को ग्रामीण अनसुना कर रहे हैं जिससे बार-बार यह हादसे हो रहे हैं।