State News
  • देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों की तारीफ राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला ने आज एक पत्रकार वार्ता में की |

    राजीव शुक्ला ने रायपुर में अयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रधान मंत्री अटलबिहारी बाजपेई के कार्यों की भी तारीफ की, उन्होने कहा कि मोदी जी और भाजपाई अटलबिहारी बाजपेई का और उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बोलने से कतराते है परंतु हमें कोई परहेज नहीं है

    भाजपा को अपने सांसदों के कार्टून पोस्टर निकलने चाहिए - राजीव शुक्ला

  • Breaking: टावर में लटकती मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस…

    भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर के जामुल थाना अंतर्गत एसएससी चौक के पास रहने वाले आत्मा राम निषाद उम्र 45 वर्ष की टावर में लटकती हुई लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

    मिली जानकारी के मुताबिक सुबह किसी युवक ने टावर पर लटकती लाश को देख तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. वही घटना की जानकरी मिलने पर पुलिस ततकाल घटना स्थल पहुंची और शव को बरामद कर पंचनाम कर परिजनों को सौंप दी. फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं.

  • दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर...भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

    धमतरी/नबरंगपुर ।  भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तीनों मृतक धमतरी जिले के रहने वाले थे… जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है, सभी घायलों को जोड़ेगा मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था,जहां से 2 लोगों को गंभीर हालत में उमरकोट रेफर किया गया है जबकि कुछ लोगों को रायघर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जानकारी के मुताबिक हादसा उड़ीसा के नबरंगपुर जिले के रायघर थाना क्षेत्र की है, जहां कुंडे मुख्यमार्ग में जोड़िंगा के पास ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई… जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए, इस सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ ,धमतरी जिले के नगरी, बोराई क्षेत्र निवासी के रहने वाले चंदा गायकवाड, पवन टंडन, और पूनम वैष्णव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित 5 लोग घायल हो गए।

    जानकारी के मुताबिक ऑटो सवार लोग दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने उड़ीसा रायघर के धदरापारा गांव जा रहे थे,उसी दौरान ट्रक और ऑटो में भिडंत हो गई,वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, और मौके पर मौजूद लोगों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की,इधर हादसे की सूचना मिलते ही रायघर थाना प्रभारी रघुनाथ मांझी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, और मामले की जांच शुरु कर दी है।

  • ब्रेकिंग : IED की चपेट में आने से एक युवक की मौत, शरीर के उड़े चिथड़े, घर में मचा कोहराम, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने रची थी साजिश

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई है। इस खबर से युवक के घर में कोहराम मच गया।

    पुलिस ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम मूतवेंडी पटेलपारा निवासी युवक गड़िया (उम्र 18) पिता लिंगा मुतवेंडी से तीन किमी दक्षिण पूर्व की ओर वनोपज संग्रहण के लिए गया हुआ था। रास्ते में वह नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कुछ समय पहले भी नैमेड थाना क्षेत्र के ग्राम कचिलवार का एक ग्रामीण अंदरूनी रास्ते से पैदल अपने गांव आते समय इतावर क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया था।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आ रहे छत्तीसगढ़,एयरपोर्ट से राजभवन तक कई रास्ते होंगे बंद, 10 साल में पहली बार रात रुकेंगे PM मोदी, एडवाइजरी जारी….

    M Narendra Modi Visit Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 23 अप्रैल को दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी दूसरे चरण के चुनाव के लिए तीन लोकसभा सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. 10 साल में ये पहली बार है कि पीएम मोदी रायपुर में रात बिताएंगे. इसे लेकर भी तैयारियां तेज हो गई है. राजभवन के चारों तरफ के रास्ते 23 अप्रैल को बंद कर दिए जाएंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

    बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिहाज से कई रास्ते इस दिन बंद रहेंगे. विवेकानंद हवाई अड्डे आने जाने वाले मार्ग बाधित रहेंगे. जिसमें 23 अप्रैल की शाम 06 से 08 बजे के बीच माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आने वाले रास्ते और 24 अप्रैल को सुबह 08 से 10 बजे के बीच इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाने वाला मार्ग समेत राम मंदिर से माना विमानतल तक वीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा.

    यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे.

        •    जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे.

        •    इसके साथ ही दिनांक 23 अप्रैल 2024 को पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम के दौरान इस सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शाम 04 बजे से 24 अप्रैल सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारों ओर सामान्य आवागमन बाधित रहेगा. जिसमें…

        •    कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर

        •    खजाना चौक से राजभवन की ओर

        •    पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर

        •    बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर

        •    बंजारी चौक से राजभवन की ओर

  • रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का जनसंपर्क जोर शोर से चल रहा है।

    इसी तारतम्य में  रविवार को उन्होंने शहर को विभिन्न कालोनियों में जनसंपर्क किया और लोगों से समर्थन मांगा। उनके जनसंपर्क  शुरूआत मोवा से हुई यहां से अशोक रतन, सिंधु भवन, बीटीआई ग्राउंड , शंकर नगर, वीआइपी क्लब, वीआईपी कॉलोनी, शंकर नगर, मारूति सॉलिटेयर, कचना रोड, शक्ति नगर उड़िया बस्ती, त्रिमुर्ति नगर फाफाडीह में समाप्त हुई।
    इस अवसर पर जगह-जगह जनसभाओं का भी आयोजन किया गया था। इन सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सुशासन और सुरक्षा पर विश्वास करती है। छत्तीसगढ़ में 4 महीने में ही वातावरण बदल चुका है पहले कांग्रेस कार्यकाल में रायपुर की जनता भय और अशांति के माहौल में जीती थी। राजधानी में अपराधियों का बोलबाला था। लूट हत्या, डकैती आम हो गया था। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद अब शांति का माहौल है। केंद्र में कांग्रेस सरकार होने पर ऐसा ही कुछ पूरे देश भर का माहौल था लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद से पिछले 10 सालों में देश में आतंकवाद और दूसरे अपराधों में कमी आई है। जब राज्य या देश में शांति होती है तभी वह प्रगति करता है जिसका उदाहरण साफ है। आज दुनिया के दूसरे देशों में अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है बहुत जल्द भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो जाएगा। इसके लिए हमको एक बार फिर से रायपुर समेत पूरे देश में भाजपा को जितना है और नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है। 

    इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कम मतदान पर भी चिंता जताते हुए लोगों से देश हित में मतदान करने और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
    आप सभी से निवेदन करूंगा कि केवल आप मुझे ही वोट ना दें बल्कि अपने दोस्तों यारों रिश्तेदारों जो कहीं भी रहता है उनको भी भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करें आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है।

    भाजपा ने महिलाओं को दिया सम्मान
    भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए जो काम किया है वह काम पिछले 50 सालों में भी कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई। आज महिलाओं के लिए 33 फ़ीसदी आरक्षण के साथ ही उन्हें ₹1000 हर महीने मिल रहे है।  महिलाओं को धुएं और उससे होने वाली बीमारियों से आजादी दिलाने के लिए मोदी जी ने उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन दिए हैं।देश का कोई भी व्यक्ति भूखे पेट ना रहे इसके लिए मुफ्त में 35 किलो राशन  हर महीने दिया जा रहा है।   पिछले 10 सालों में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं यह मोदी जी और केंद्र सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

    आज के कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, जयंती भाई पटेल, छगन मुंदड़ा, रोहित साहू , स्थानीय पार्षद और हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 की भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जैन सैलाब

    श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 समिति द्वारा सकल जैन समाज एक साथ मिलकर 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म महोत्सव बड़े धूम धाम से धार्मिक वातावरण में श्रद्धा के साथ मनाता है। इस वर्ष मनाए जा रहे भगवान महावीर के 2623 वे जन्म महोत्सव पर विभिन्न आयोजन आयोजित कर सभी जैन धर्म के अनुयायी जैन एकता का परिचय देते है महोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा एवं प्रणीत जैन मीडिया प्रभारी ने बताया की समिति द्वारा 15 दिवसीय सामाजिक,धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में सभी समाजजन, महिला मंडल एवं समितियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राजधानी रायपुर में महावीर जयंती पूरे भारत वर्ष में बढ़ चढ़ कर मानने के कारण काफी प्रसिद्ध है। सुबह प्रातः 6.30 बजे से प्रभात फेरी सामाजिक एकता परिचायक बन समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास पिछले कई वर्षो से कर रही है। इस आयोजन में श्री साधु मार्गी समता युवा संघ का विशेष सहयोग प्रतिवर्ष प्राप्त होता रहा है। विभिन्न मंडलों द्वारा जीवदया का बहुत ही सुंदर प्रयास कर महावीर का संदेश जियो और जीने दो को सार्थक करते है।महावीर प्रसादी भंडारे के माध्यम से इस वर्ष लगभग 30,000 लोगो को शुद्ध भोजन करवाया गया है। जरूरतमंदों को कपड़ा,स्टेशनरी,कॉपी,आदि सामग्री का वितरण महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन किया गया। रक्त दान शिविर के माध्यम से लगभग 500 लोगो ने रक्तदान कर सेवा कार्य किया।चिकित्सा जांच में कई बड़े चिकित्सकों ने शिविर लगा कर लोगो को स्वस्थ की प्रति जागरूक किया। एवं बीमार लोगो का निःशुल्क इलाह भी किया।महिला मंडल द्वारा लगभग 150 कार्यक्रम 15 दिनों में किए गए। जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दिनांक 21 अप्रैल को जन्म कल्याणक महोत्सव के दिन सभी सकल जैन समाज के सदस्य एक साथ शोभा यात्रा निकलेंगे। यह शोभा यात्रा सुबह 9.00 बजे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड से शुरू होकर सदर बाजार,सत्तीबाजार,तात्यापारा, बढ़ईपारा,रामसागर पारा ,राठौड़ चौक,से गुरुनानक चौक होते हुए वापस एवं जी रोड स्थित जैन दादा बाड़ी में समाप्त हुई । पूरे दिनभर विभिन्न आयोजन में सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर जैन दादा बाड़ी में हो रहे है। सभी समाज जन जैन दादा बाड़ी पहुंच कर अपनी अपनी पूजा पद्धति से भगवान महावीर का जन्म कल्याणक पूजन कर महावीर जयंती मना रहे है । 

    दिगंबर जैन समाज ने आज सकल जैन समाज की शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान महावीर को रथ में विराज मान कर शोभा यात्रा के माध्यम से नगर भ्रमण करवाया। समाज के अध्यक्ष संजय जैन नायक ने बताया की शोभा यात्रा समाप्ति के बाद सभी जैन दादा बाड़ी में एकत्रित होकर भगवान महावीर को पांडुकशीला में विराज मान कर के प्रासूक जल से भगवान का अभिषेक,शांति धारा किया। आज भगवान को प्रथम चार इंद्रो ने अभिषेक करने वाले मनोज कुमार ,महेंद्र कुमार जैन, हिमांशु अभिषेक थे।आज की वृहद शांति धारा करने का सौभाग्य आशीष सपना जैन चिरमिरी वालो को प्राप्त हुआ। आरती करने का सौभाग्य बंशी लाला भारत कुमार परिवार को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओ ने प.पु.आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी का भी याद किया कर पूजन किया।अंत में विसर्जन पाठ किया गया।इस पूरे 15 दिवसीय आयोजन में प्लास्टिक एक पौलिथन का उपयोग न कर रायपुर सकल जैन समाज ने एक मिसाल प्रस्तुत को है। 
    श्वेतांबर जैन समाज द्वारा भी ऋषभ देव जैन मंदिर सदर बाजार से रजत रथ में भगवान को विराज मान कर नगर भ्रमण करवाया गया अंत में जैन दादा बाड़ी में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर पंच कल्याणक पूजा कर भगवान की आरती की गई। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

    शाम 7 बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेंगे जिसमे प्रभु महावीर सेवा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है ।इस आयोजन में रात्रि 8 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे। श्रीमद रामचंद्र आत्म तत्व रिसर्च सेंटर द्वारा रात्रि 9 बजे भगवान महावीर के जन्म के पूर्व जो 14 स्वप्न आए थे। उसी पर आधारित आज के परिपेक्ष में 14 स्वप्नों की प्रस्तुति का आयोजन किया गया है । रात्रि 11.26 को भगवान महावीर की 2623 दीपो की आरती उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा की जाएगी।


    इस वर्ष शोभा यात्रा में प्लास्टिक डिस्पोजल आदि पूर्णतः प्रतिबाधित थे।सकल जैन समाज द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा में प्लास्टिक/डिस्पोजन खाने पीने की किसी भी प्रकार की सामग्री प्रतिबंधित थी। केवल शुद्ध जल तांबे के लोटे स्टील को ग्लास या कागज के डिस्पोजल में वितरण किया गया। 

    इसी क्रम में शोभायात्रा मे महामंत्र ग्रुप पारुल जैन, हिना जैन आदि के प्रयास से वृद्व ,विकलांग व चलने में असमर्थ लोगों की जुलुस में शामिल होने की भावनाओं का सम्मान करते हुए 15 ई रिक्शा लगवाए गए थे।

    सुधर्म नवयुवक मंडल द्वारा जल संरक्षण को लेकर विशेष प्रयास कर लगभग 25000 लीटर पानी की बचत की गई।संस्था द्वारा भोजन की झूठी प्लेटो को लकड़ी के बुरादे से साफ किया।इस कार्य में राजस्थान से आए कारीगरों एवं समाजजन के विशेष सहयोग से जूठी प्लेट साफ कर पानी बचाया गया। 

    जैन आदर्श ग्लोबल ओर्गनिजेशन द्वारा जीवदया को और विशेष प्रयास किया गया।पिछले 10 वर्षो से संस्था द्वारा हर वर्ष महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर पशु पक्षियों के लिए पीने के पानी के लिए मिट्टी के सकोरे एवं दाना बाटा जाता है।इस वर्ष संस्था द्वारा 2500 सकोरो का निःशुल्क वितरण किया गया। 

    महावीर प्रसादी भंडारे का आयोजन महावीर जन्म कल्याणक के दिन 2 अलग अलग स्थानों में किया गया था। जिसमे लगभग 3000 लोगो को भोजन करवाया गया। 

    आज रक्तदान शिविर में लगभग 210 लोगो ने अपना रक्त दान किया।

  • छत्तीसगढ़ के भावी मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय,दक्षिण विधायक रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल,उत्तर विधान सभा के विधायक पुरंदर मिश्रा उपस्थित थे।

    छत्तीसगढ़ प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री मा विष्णुदेव साय एवं दक्षिण विधान सभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल,एवं उत्तर विधायक पुरिंदर मिश्रा जी द्वारा आज भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में शामिल होकर सकल जैन समाज के विभिन्न मंडल जो अपने सेवाए विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे है उनका सम्मान मुख्यमंत्री जी ने किया 

    मुख्यमंत्री  का उद्बोधन

    जैन समाज का आभार व्यक्त करना चाहूंगा मैं पहली बार इस भारत में प्रसिद्ध जैन दादा बाड़ी में आया हु। महावीर स्वामी सत्य अहिंसा का उपदेश दिए है वो जैन धर्म के अलावा सभी जनमानस के लिए है उन उपदेशों को सभी को अंगीकार करना चाहिए। छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है।जहा विश्वप्रसिद्ध आचार्य विद्यासागर महाराज जी ने समाधि ली है जिनकी समाधि का दर्शन अभी कुछ दिन पूर्व में मैने किया है।छत्तीसगढ़ की धरा काफी धन्य हो गई जहा इतने महान संत ने समाधि ली और एक बड़ा तीर्थ का निर्माण वहा हो रहा है जैन समाज सेवा कार्य में हमेशा आगे रहता है मैं सभी मंडलों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हु

  • महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के दशहरा मैदान, बसना में विशाल जनसभा का आयोजन
    भारतीय जनता पार्टी द्वारा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के दशहरा मैदान, बसना में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai , सांसद Chunnilal Sahu , लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती Rupkumari Choudhary , विधायक Sampat Agrawal, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा , विधानसभा प्रभारी अमरजीत छाबड़ा , विधानसभा संयोजक एम के अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल , जितेंद्र त्रिपाठी सहित नेतागण पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
  • राइस मिल में लगी भीषण आग...लाखों रूपए का धान और बारदाने जलकर खाक…

    बलरामपुर। जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ककना स्थित शांति राइस मील में भीषण आग गई। इस आगजनी में लाखों रुपए का धान और बारदाने जलकर खाक हो गया। अंबिकापुर से दो फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाया जा रहा है।बता दें कि बरियों के ककना में योगेश अग्रवाल की शांति राइस मिल संचालित है। राइस मिल बहुत दिनों से बंद पड़ा हुआ था। रविवार को दोपहर करीब ढाई बजे राइस मिल में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख राइस मिल के मुंशी नरेंद्र दुबे से अपने मालिक योगेश अग्रवाल व पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर चौकी प्रभारी सुधीर मिंज पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर अंबिकापुर से दो फायर ब्रिगेड बुलाकार आग बुझाया जा रहा है।राइस मिल के मालिक योगेश अग्रवाल बिलासपुर गए हुए थे सूचना के बाद वापस लौट रहे हैं। राइस मिल में आग किन कारणों से लगी स्पष्ट नहीं हो पाया। बताया जा रहा है राइस मिल में धान और बारदाने लाखों रुपए के जलकर खाक हो गया।

     

     

  • पिकनिक मनाने गए दो युवक नदी में डूबे, एक आया बाहर दूसरे की तलाश जारी

    कोरबा : जिले में कटघोरा थाना अंतर्गत कोड़ा नदी के पास पिकनिक मनाने गए दो युवक पाने के तेज बहाव में बह गए। एक युवक को तो किसी तरह बचा लिया गया लेकिन दूसरा पानी में डूब गया। सूचना के बाद कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और युवक की तलाश कर रही है।

    पिकनिक मनाने के दौरान नदी में नहाना दो युवकों को काफी महंगा पड़ गया। डेम से पानी छोड़े जाने के बाद नदी में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया और दोनों युवक बह गए। एक युवक को तो किसी तरह बचा लिया गया लेकिन दूसरे को नहीं बचाया जा सका। बताया जा रहा है,कि कटघोरा निवासी विपिन दुबे अपनी छोटी बहन के साथ ही पांच लोग पिकनिक मनाने कोड़ा नदी के पास पहुंचे हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई।

     
  • कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर रही है भाजपा : भूपेश बघेल

    राजनांदगांव : राजनादगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कबीरधाम ज़िले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों को खूब घेरा। भूपेश ने कहा कि प्रदेश कि प्रदेश की सांय-सांय सरकार हमारी सभी जनहितैषी योजनाओं को सांय-सांय बंद कर रही है, अब ना तो गोबर की खरीदी की जा रही है और न ही बेरोजगार युवाओं को कोई बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। भाजपा ने मजदूरों को सालाना 10,000 रूपये देने का वादा किया था लेकिन एक भी मजदूर को अभी तक सहायता नहीं मिली। साथ ही कांग्रेस सरकार में मिलने वाली 7000 रुपए वार्षिक सहायता भी बंद कर दी।

    भूपेश ने कहा कि कबीरधाम के ग्राम मानिकचौरी में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पिछले 4 महीनों से मनरेगा के पैसे उन्हें नहीं मिले हैं और न ही मनरेगा के तहत कोई काम उन्हें मिला है, इन सब के साथ ही भूपेश ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल वोट के लिए गाय की बात करती है जबकि इनका गौ-सेवा से कोई सरोकार नहीं है, प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही गौ तस्करी के मामले बढ़ गए हैं, यहां तक कि बीफ बेचने वालों से भाजपा चंदा भी लेती है, यह बात इलेक्टोरल बांड के डाटा से साफ हो जाती है।

    आगे भूपेश ने बताया कि आज चुनाव भाजपा या कांग्रेस के बीच नहीं है बल्कि तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र का है, इस देश के संविधान को बचाने का है, जुमलेबाजी के खिलाफ जनता के मुद्दों का है, कांग्रेस जनता के मुद्दों की, उनकी जरूरतों की बात कर रही है, सभी को न्याय दिलाने की बात कर रही है।अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने जिला कबीरधाम के पनेका, मानिकचौरी, बिरकोना, खैरझिटी, सेमो, लखनपुर, रवेली, सूरजपुरा, सुखाताल, पोडी, भालूचुआ, राजनवागांव, खैरबना, बम्हनी, सोनपुरी(रानी), रेवाबंद तालाब चौक, भामाशाह परिसर में जनता को संबोधित किया।

    इस दौरान उनके साथ ज़िला अध्यक्ष होरी राम साहू पीतांबर वर्मा, नीलकंठ चन्द्रवंशी, लाल जी चन्द्रवंशी, लाल बहादुर चन्द्रवंशी, मणिकांत त्त्रिपाठी, सतेंद्र वर्मा, अशोक चन्द्रवंशी, नीलकंठ साहू, रामकुमार पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।