Rajdhani
  • समेत कई संगठनों के 300 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल*

    भाजपा सरकार के सुशासन के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे है। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ब्रिजोमाहन अग्रवाल जनसंपर्क के दौरान मंदिर हसौद के खौली गांव में कांग्रेस, जनता जोगी कांग्रेस के पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच समेत विभिन्न संगठनों के 300 से लोग भाजपा में शामिल हुए। बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व जिला पंचायत  सदस्य कल्पना पवित्र साहू, पंच प्रेमदास बघेल,पंच लालाराम बघेल, मनीष रात्रे,नरेन्द्र बांदे,जीतराम कोशरिया, टिकेशवर कोटरे, सेतकुमार कुरै, अनिल सोनवान, भावसिंग बारले
     राजकुमार मारली, गजानंद साहु नराका गायकवाड,वेद‌प्रकाश साहु
    विकास भानिकपुरी, नेतराम भापन
    घनश्याम मारको समेत 300 से ज्यादा लोगों को अंगवस्त्र पहनाकर  भाजपा में स्वागत किया। 
    बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि,  भाजपा सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही साथ ही पार्टी की राष्ट्रहित की नीतियों के चलते ही लोग भाजपा में आ रहे है। 
    बृजमोहन अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने और जनता तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, श्याम नारंग, संजय ढीढी, सुनील मिश्रा समेत पार्टी के वरिष्ठनेता भी उपस्थित रहे।

  • कांकेर मुठभेड़ को भूपेश बघेल ने बताया फर्जी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने किया पलटवार, कहा, फर्जी है तो साबित कीजिये, वरना माफी मांगिये

    रायपुर 17 अप्रैल 2024। कांकेर में हुए बड़े नक्सली इनकाउंटर को लेकर आज उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में विस्तृत जानकारी दी। विजय शर्मा ने जवानों के हौसले की तारीफ करते हुए कहा, कि जवानों ने जो हौसला दिखाया, वो शानदार था। उन्होंने कहा कि आज तक की सबसे बड़ी सफलता जवानों को मिली है। विजय शर्मा ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा। गृहमंत्री ने कहा कि बहुत दुखद है, मैं कहना चाहता हूं कि भूपेश बघेल कह रहे यह एनकाउंटर फर्जी है। जवानों को गोली लगी क्या यह गलत है। हथियार मिले तो क्या यह गलत है, यह बहुत दुर्भाग्यजनक है। जब हत्याए होती है तो कहा रहते हैं ये लोग।

    आपको बता दें कि पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर नक्‍सली मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम बघेल ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में नक्सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। अभी चार महीनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है। पुलिस द्वारा बस्तर में भोले भाले आदिवासियों को डराया जाता है। उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले में पुलिस द्वारा आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है और गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है।

    इधर भूपेश बघेल के फर्जी इनकाउंटर वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हर चीज में इनको प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं करना चाहिए। इन्ही लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाये थे। यह घटना तो उनके ही प्रदेश की है, कैसे सवाल उठा सकते हैं। अगर यह घटना किसी भी तरह से फर्जी है तो उसको प्रमाणित करें।

    • वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा, भूपेश बघेल कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो माफी मांगिए CRPF, BSF, DRG के जवानों से, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता माफ नही करेगी आपको, हर विषय में राजनीति ठीक नहीं। आपको बता दें कि कांकेर में जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया है।
  • सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी

    रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीऔर ट्वीट में वीडियो पोस्ट कर कहा, "भये प्रगट कृपाला"... जगत के पालनहार, चराचर जगत के स्वामी, रघुनंदन, कौशल्यानंदन प्रभु श्रीराम के अवतरण दिवस श्रीरामनवमी की आप सभी छत्तीसगढ़वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।बता दें कि छत्तीसगढ़ में राम नवमी हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाई जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया है। रायपुर में भी श्रीराम-सीता के मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है। VIP रोड स्थित श्रीराम मंदिर में 12 बजे राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। भगवान श्रीराम का रुद्राभिषेक के बाद सवामणी भोग भी लगाया जाएगा। राजधानी के प्राचीन दूधाधारी मठ और जैतुसाव मठ में राघवेंद्र सरकार का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा। माता कौशल्या के मंदिर चंदखुरी में भी भगवान की बाल रूप में पूजा की जा रही है। बिलासपुर के श्रीराम मंदिर, व्यंकटेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से विशेष पूजा-पाठ चल रही है।

  • जनसंपर्क के दौरान नव मतदाताओं से मिले बृजमोहन अग्रवाल, देश के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा को वोट देने की अपील

    नामांकन दाखिल करने के बाद रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल एक बार फिर से जनसंपर्क अभियान में में तेजी लाएं हैं। अपने इस अभियान के तहत मंगलवार को उन्होंने आरंभ विधानसभा क्षेत्र के मंदिर हसौद मंडल और आरंग मंगल में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे।
    आज के जनसंपर्क की शुरुवात 
    ग्राम सेमरिया में शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की।

    इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, अब मतदान में 20 दिन बचे है। हमको रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ और भारत के भाग्य का फैसला करना है। जिसके लिए भाजपा की एक बार फिर सरकार बनाना जरूरी  है।
    भाजपा सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए निरंतर कार्य कर रही है। हमारी भाजपा सरकार गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने और उनके घरों से अंधेरा मिटाने और उसमे खुशहाली की रोशनी लाने के लिए विभिन्न योजनाएं लाई है।
    भाजपा ने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी ली है। साथ ही गरीबों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पोषण युक्त भोजन और आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है ।
    इतना ही नहीं गरीबों को मुक्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी लाई है जिससे गरीबों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा इतना ही नहीं अतिरिक्त बिजली उत्पादन करके वह उसे बेचकर लाभ भी कमा सकते हैं।
    बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, हम सब मिलकर चुनाव के इस लोकपर्व में शामिल हो और मोदी जी का साथ दें। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें जीत कर मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें।

    @चंदखुरी धाम में माता कौशल्या के दर्शन किए
    बृजमोहन अग्रवाल अपने जनसंपर्क अभियान के तहत चंदखुरी पहुंचे यहां उन्होंने चंद्रपुरी धाम में माता कौशल्या के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और छत्तीसगढ़ समेत देश की खुशहाली की कामना की। बृजमोहन अग्रवाल ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि और रामनवमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के प्रयासों से करीब 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु अपने घर वापस आए है। इस रामनवमी के अवसर पर हम सब मिलकर एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।

    @नव मतदाताओं से मुलाकात कर देश और देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट मांगे। 

    जनसंपर्क अभियान के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने सेमरिया समेत दूसरे गांव में समय दूसरे गांव में नव मतदाताओं से भी मुलाकात कर संवाद किया। उन्हें देश और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा को वोट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पेपर लीक नियंत्रण कानून लाएगी जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके।

    @गुरु खुशवंत साहेब ने बृजमोहन अग्रवाल के लिए मांगे वोट

    जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक गुरु खुशवंत साहेब भी बृजमोहन अग्रवाल के साथ रहे और उनके लिए वोट मांगे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा की सरकार में देश और छत्तीसगढ़ तेजी से प्रगति कर रहा है इसको बनाए रखने के लिए मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जैसे विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मत से जीत दिलाकर मोदी जी को मजबूत बनाए।
    आज का जनसंपर्क अभियान 
    मंदिर हसौद मंडल के सेमरिया, नरदहा, पचेड़ा, चटौद, चन्दखुरी, नगपुरा, संकरी, अमेरी, कठिया, खौली, टेकारी, नारा, डिघारी, और भानसोज में जनता के बीच पहुंचे इसके साथ ही आरंग मंडल के जरौद और बोड़रा में रोड शो किया।
    इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, संजय ढीढी मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, देवनाथ साहू, सुनील मिश्रा, चेतन वर्मा, सुखी राम लहरे, शिव दयाल वर्मा, किरण वर्मा टेक चंद साहू, धनेश्वर नायक, कुलेश्वर वर्मा, राम जी वर्मा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    @नरदहा सरपंच डॉक्टर नरेंद्र वर्मा, दरबारी बंजारे समेत 35 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल।

    आज जनसंपर्क के दौरान नरदहा में सरपंच डॉक्टर नरेंद्र शर्मा, दरबारी बंजारे समेत 35 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए।

  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें :रेलवे ने एक बार फिर 19 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को किया रद्द...देखें लिस्ट

    रायपुर :-  नवरात्रि  के मौके पर अगर आप अपने परिवार या रिश्तेदारों के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है।अचानक पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से लोकल सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे के मुताबिक नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव से कलमना के बीच तीसरी लाइन को सालेकसा रेलवे स्टेशन से जोडने का काम किया जाएगा। रेलवे यह काम 27 से 30 अप्रैल तक करने का निर्णय लिया है।

    ये ट्रेन रहेंगी रद्द 

    दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी- रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक- इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर और बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 से 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी। वहीं गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल और इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 अप्रैल से 1 मई तक रद्द रहेगी।

  • आज रामनवमी के दिन जशपुर दौरे पर रहेंगे CM साय, देखें पूरा शेड्यूल

    रायपुर । चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में रामनवमी का पावन उत्सव पूरे देश में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान राम की विशेष पूजा करने से साधक के जीवन से सभी दुख-दर्द और संकट दूर हो जाते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट से शुरू हो जाएगी। नवमी तिथि का समापन 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 15 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर राम नवमी का त्योहार 17 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगाछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम की सूची जारी किया गया है।

  • Breaking : जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

    रायपुर। कोयला परिवहन के मामले में जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका PMLA कोर्ट ने खारिज कर दी है. बीते एक साल से जेल में बंद सौम्या चौरसिया ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी. बता दें कि कोयला घोटाले में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर पिछले बार होने वाली सुनवाई टल गई थी, जिसके बाद आज PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका विद्वान न्यायाधीश ने खारिज कर दी.

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज करने के बाद पहली बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगाी गई थी. पूववर्ती कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से लगातार वे रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं.

    इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था. वहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट भी चौरसिया की ओर से लगाई गई जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.

  • राजधानी में फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर का अपहरण, फिरौती में मांगे इतने लाख नगदी और फार्चूनर कार, फिर जो हुआ

    रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर को जबरन कार में बैठाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक के परिजनों से 25 लाख नगदी और फॉर्चूनर कार फिरौती के रूप में मांग की है। पीड़ित युवक किसी तरह बदमाशों के चंगुल से भाग निकला। उन्होंने टिकरापारा थाना में मामले की लिखित शिकायत की है।

    मिली जानकारी के मुताबिक अपहृत युवक निखिल कोसले NLIT फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर है। उन्हें कुछ लोगों ने होम लोन करवाने के बहाने कमल विहार चौक ओवरब्रिज के नीचे बुलाकर कार में अगवा कर फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित निखिल कोसले आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने पिता को पूरी अपबीती बताई। पीड़ित युवक ने इरफान खान, जुबेर, राजू, सुनील साहू, डागा और बिट्टू समेत परवेज नामक युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में रिपार्ट दर्ज कराई है। 

  • 3 दरिंदों ने लड़की से किया सामूहिक दुष्कर्म...जान से मारने की दी धमकी, फिर जो हुआ…

    रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवती के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अभनपुर थाना में पीड़ित लड़की ने वारदात के करीब 9 महीने बाद गैंगरेप की शिकायत की है। पीड़िता की माने तो आरोपियों ने उसके साथ हैवानियत करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद घटना का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। खुद के साथ हुए दरिंदगी से डरी-सहमी युवती ने अब 9 महीने बाद इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात सामने आ रही है।

    गैंगरेप की ये वारदात रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़ित लड़की ने पुलिस थाने में खुद के साथ गैंगरेप होने की शिकायत दर्ज करायी है। बताया जा रहा है कि लड़की के साथ ये घटना साल 2023 के अगस्त महीने में आरोपियों ने अंजाम दिया था। 3 लड़को के द्वारा गैंगरेप करने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी गयी थी।

    • जिसके कारण पीड़ित लड़की ने कई महीनों तक दहशत और लोक लाज के डर से इस घटना की जानकारी किसी को नही बतायी। करीब घटना के 9 महीने बाद अब पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ अभनपुर थाना में गैंगरेप की शिकायत दर्ज करायी है। वहीं पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस गैंगरेप के इस मामले में जांच के बाद भी कुछ कह पाने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम इस वारदात में शामिल आरोपियों की पतासाजी कर उनकी धरपकड़ का भी प्रयास कर रही है।
  • UPSC success : कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अभिषेक डांगे के घर पहुँचकर दी शुभकामनाएँ*
    *कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अभिषेक डांगे के घर पहुँचकर दी शुभकामनाएँ* *अभिषेक डांगे का यूपीएससी में हुआ चयन, 452 वाँ रैंक की हासिल* *अभिषेक डांगे ने नालंदा लाइब्रेरी में की थी यूपीएससी की तैयारी* रायपुर 16 अप्रैल 2024/ कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने अभिषेक डांगे को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2024 में चयनित होने पर उनके घर पहुँचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिले के होनहार अभिषेक डांगे ने यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की है सफलता। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने अभिषेक के घर पहुंचकर दी शुभकामनाएं, अपने हाथों से खिलाई मिठाई एवं श्रीफल तथा शॉल देकर दिया शुभकामनाएँ । डॉ. गौरव ने अभिषेक के माता पिता को भी पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दिया। कलेक्टर कहा कि अभिषेक की सफलता पर पूरे रायपुर एवं छत्तीसगढ़ को गर्व है। उन्होंने अपनी मेहनत व लगन से यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने नालंदा लाइब्रेरी में घंटों अध्ययन कर यह लक्ष्य हंसिल किया। हमने तक्षशिला रीडिंग ज़ोन का निर्माण किया है। ताकि राजधानी में प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल वातावरण निर्मित हों और युवाओं को बेहतर माहौल मिले। हमे आशा है कि भविष्य में अधिक संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर प्रदेश नाम रोशन करेंगे। अभिषेक डांगे यूपीएससी की तैयारी के लिए नालंदा परिसर लाइब्रेरी को दिया श्रेय* ग़ौरतलब है अभिषेक डांगे ने यूपीएससी की तैयारी नालंदा परिसर लाइब्रेरी में पूर्ण की थी। आज मुख्य परीक्षा परिणाम आने पर अभिषेक ने नालंदा परिसर लाइब्रेरी को श्रेय दिया। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद तथा एडीएम देवेंद्र पटेल उपस्थित थे। cg24news.in
  • UPSC में चयन :कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सुश्री अनुषा पिल्ले को दी शुभकामनाएँ*
    *कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सुश्री अनुषा पिल्ले को दी शुभकामनाएँ* *सुश्री अनुषा का यूपीएससी में हुआ चयन, 202वीं रैंक की हासिल* रायपुर 16 अप्रैल 2024/ कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने सुश्री अनुषा पिल्ले को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2024 में चयनित होने पर उनके घर पहुँचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यू पी एस सी द्वारा घोषित 2024 के परिणाम में सुश्री अनुषा पिल्ले ने 202वीं रैंक हासिल की है। सुश्री अनुषा सेवा निवृत्त डीजीपी संजय पिल्ले एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले की सुपुत्री है। कलेक्टर ने संजय पिल्ले एवं श्रीमती रेणु पिल्ले को भी शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद एडीएम देवेन्द्र पटेल सभी ने सुश्री अनुषा पिल्ले को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
  • जैन व्यापार मेला (स्वाभिमान से स्वालंबन की ओर) का भव्यआयोजन का शुभारंभ हुआ। रंगारंग कार्यक्रम में जैन टेलेंट शो में दिखाएंगे अपना टैलेंट

    श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में आज दिनांक 15 अप्रैल सोमवार को 3 दिवसीय  जैन व्यापार मेला  (स्वाभिमान से स्वालंबन की ओर) शुभारंभ सुबह 11 बजे किया गया है। इस व्यापार मेले की संयोजिका समर्पण सखी महिला मंडल एवं महिला मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।आज मेले शुभारंभ के अवसर पर महिला मंडल की महिलाओं द्वारा भगवान महावीर की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुवात की गई। आज कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया जगत के पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। महिला मंडल की मंजू सेठिया ने बताया की इस जैन व्यापार मेले में 100 स्टॉल मेले हेतु एवं 10 स्टॉल फूड कोर्ट हेतु बनाए गए है मेले में उपस्थित सखी महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू टाटिया एवं समर्पण महिला मंडल की अध्यक्ष प्रियंका लुंकड़ ने बताया की यह जैन व्यापार मेला पिछले 7 वर्षो से लगातार लगाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जैन समाज की वो महिलाए जो घर पर बैठे बैठे या बाहर जाकर कार्य कर रही है।इनको उनकी द्वारा बेची या बनाई जा रही वस्तुओ के लिए उचित बाजार एवं मूल्य प्राप्त हो सके एक ही छत के नीचे सभी की जरूरत का समान उपलब्ध हो सके। मेले में स्टाल हेतु बहुत की काम दाम में स्टाल उपलब्ध करवाए गए है।इस मेले में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा पूरे भारत वर्ष से जैन समुदाय के लोग आकर स्टॉल लगाते है। इस वर्ष राजधानी रायपुर के अलावा टाटानगर,जयपुर राजस्थान धमतरी राजिम दुर्ग भिलाई राजनांदगांव बालोद के महिलाओं द्वारा स्टाल लगाए गए है। जिसमे

    यूनिक कलेक्शन टाटानगर से आई अंजू लुंकड़ जड़ाऊ ज्वेलरी एडी बिट्स की माला पोल्की माला सभी प्रकार की आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कार्य कई वर्षों से कर रही है। मात्र 2000 को पूजी से उन्होंने 20 वर्ष पूर्व यह व्यापार शुरू किया था।दिन रात मेहनत कर आज टाटानगर में बड़े व्यापारी के रूप में उनकी पहचान बनी है। वह 15 साल से 3 बार रायपुर आकर विभिन्न प्रदर्शनी में स्टाल लगा चुकी है

     सक्षम आटा वैशाली नगर भिलाई से आई ज्योति सावला ने बताया की उनके द्वारा घर पर पीसा हुआ शुद्ध 15 प्रकार के आटे मिलेट्स भोजन के आटे ढोकला, चावल आटा, बाजरी आटा सभी प्रकार की चीज उपलब्ध है वर्तमान में इन्होंने अपने व्यापार की व्यापार मेले से गई है। इसके साथ एक वर्क शॉप भी आयोजन ज्योति सावला द्वारा किया जा रहा है। जिसमे घर में व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

    जे इस चॉकलेट्स एंड बुके की संचालिका जय श्री सेठिया अग्रसेन चौक के रायपुर  ने बताया की उनके द्वारा विगत 14 वर्षो से घर बैठे कार्य कर रही है।उनके द्वारा निर्मित वस्तुओ में केमिकल नही मिलाया जाता ।सभी वस्तु शुद्ध घर में बना कर  तैयार की जाती है । उनके द्वारा सभी वस्तुओ को खुद विभिन्न दुकानों में ऑर्डर मिलने पर बना कर दिया जाता है त्याहारो में इनकी मांग अच्छी होती है बिना केलमिकल की लिपस्टिक बनाने का कार्य भी करती है जिसमे ऐसे वस्तुओ का इस्तेमाल किया जाता है जो की शाकाहारी और बिना केमिकल की हो जिससे शरीर में कोई हानि नहीं होती।

    कविता किचन सुंदर नगर रायपुर की आम पापड़ केकका व्यापार पिछले 20 वर्षो से घर से ही कार्य कर रही है होलसेल और रिटेल दोनो प्रकार का कार्य कर रही है रायपुर के अलावा इनकी बनी हुई वस्तुएं मुंबई मद्रास चेन्नई गुजरात में भी जाता है साफ सफाई से हाथ से बनी हुई बिना केमिकल की वस्तुएं है जिसमे गुड का केक प्लेन केक ब्राउनी को लोग काफी पसंद करते है।

    मिश मैश नैचुरल की संचालिका कनिका चोपड़ा रायपुर ने बताया की उनके द्वारा 2 साल से लेकर 14 साल के बच्चो के लिए नेचुरल मेकअप बिना केमिकल का तैयार किया जाता है। जिसमे उनके द्वारा बच्चो के आई शेडो, क्लिप, लिप बाम, लिप ग्लोज, आदि का निर्माण किया जाता है। कनिका ने बताया की यह प्रोडक्ट सर्वप्रथम उन्होंने अपनी बेटी के लिया तैयार किया उनके मन में आया की इस चीज का लाभ सारे बच्चों और बेटियों को इसका लाभ मिलना चाहिए इसलिए एक बड़े ब्रांड से समझौता कर प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे है।

    जैन बेर बाइट्स की संचालिका बरखा जैन बालोद द्वारा बेर से बने प्रीदुक्तका कार्य पिछले 4 वर्षो से कर रही है उन्होंने बताया की कुछ वर्ष पूर्व उनके 21 वर्ष के बेटे की मृत्यु रोड ऐक्सिडेंट में ही गई थी।उनके बेटे को यह प्रोडक्ट बहुत पसंद था। जिससे बाद उन्होंने यह प्रोडक्ट बनाया और उसका व्यापार कर रही है। इस व्यापार जो भी लाभ प्राप्त होता है उससे वह जन सेवा के कार्य कर रही है अभी महावीर स्कूल में भवन का निर्माण कार्य करवाया है बेर बाइट्स में घर बैठे पर काम करने वाली महिलाओं से बेर बाइट्स बनाई जाती है जिससे सभी को रोजगार भी मिल जाता है।बिना केमिकल्स हथबसे शुद्ध बनी वस्तुएं है जिसमे बेर कूट,बेर रोटी और रस बेर बनाई जाती है दुर्ग बिलासपुर दल्लीराझरा रायपुर में भेजा जाता है। 

    शिल्पी फ्यूजन की संचालिका डॉक्टर शिल्पा लूनिया (फिजियोथेरेपिस्ट) न्यू राजेंद्र नगर ने बताया की उनके द्वारा होम डेकोर वॉल आर्ट कमर्शियल डेकोरेट्स के साथ आर्ट पेंटिंग वर्क 15 साल से कर रही है।अभी वर्तमान में टेस्टर वर्क आर्ट ,ऑल टाइप पेंटिंग ,एक्रेलिक पेंटिंग की डिमांड काफी अच्छी है।

    प्रेमलता चाय के संचालक तुषार जैन धमतरी  ने बताया की पिछले 7 माह से वह अपनी खुद की बनाई गई चाय का व्यापार शुरू किए है। जिसमे आसाम, मुनर, सिलीगुड़ी, से अच्छी क्वालिटी की चाय पत्ती उसमे रिवॉर्क कर जैन मसालें मिलाकर स्वादिष्ट चाय बनाई जाती है जो की सेहत के लिए लाभकारी है उनके द्वारा 18 प्रकार की चाय का निर्माण किया जाता ह। मात्र 250 चाय पत्ती में 120 कप चाय बनाई जा सकती है। जिसकी कीमत 300 से शुरू होकर 1200 रुपए तक है जिसमे मसाले अलग से डालने की जरूरत नहीं है उनके द्वारा उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में सभी जगह चाय का व्यापार किया जा रहा है।

    लिटल क्रम्स की संचालिका सेजल मेहता नहरपारा रायपुर ने बताया की पिछले 5 वर्षो वेडिंग केक,ब्राउनी,जार केक,बटर बिस्किट हेल्थ को देखते हुए बनाई जाते है।लॉक डाउन के पहले पढ़ाई के दौरान इंदौर में हॉस्टल में कुछ चीजों को बनाती थी। बनाई हुए चीजे लोगो को पसंद आती थी।तो कुछ एग्जीबिशन में इसकी शुरुवात की पढ़ाई खत्म होने के बाद यूरोपिन पेस्ट्री में मुंबई से डिप्लोमा किया वापस आकर यह प्रोडक्ट बनाना शुरू किया अभी वर्तमान में केवल लोगो का टेस्ट समझने के लिए प्रोडक्ट बना रही है जिसमे किसी भी प्रकार के हानिकारक रसायनिक केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता।

    टाइटलिस होम मेड प्रोडक्ट्स की संचालिका विनिता जैन शैलेंद्र नगर रायपुर ने बताया की उनका द्वारा घी से निर्मित होम मेड प्रोडस्ट्स कुकीज चॉकलेट्स प्रोडक्ट्स,ननखटायी आदि के प्रोड्यट्स बनाए जाते है। पिछले 3 वर्षो कोरोना कॉल के समय से घर से चालू किया लोगो के मांग देखते हुए प्रोडक्शन बढ़ाया । 


    बी सी ब्रास एंड मेटल की संचालिका पूजा पहाड़िया राजिम  ने बताया की उनके सभी प्रोडक्ट्स कासा पीतल तांबे के बर्तन कप थाली कुकर आदि बेची जाती है जो की हेल्थ के लिए बहुत अच्छी है कोविड के बाद इन सब की मांग काफी बढ़ गई है नायपा राजिम मे पहाडिया बर्तन के नाम से दुकान संचालित है पूजा पहाड़िया एग्जीबिशन में विगत 3 वर्षों से स्टाल लगारही है।

    दिया आर्ट वर्क की संचालिका श्रीमती मोनिका जैन
    टैगोर नगर ने बताया की उनके द्वारा घर पर बनी बजोद, पूजा थाली, रेडीमेड रंगोली, तोरण, वरमाला, रिबन आर्ट, ट्रेवलिंग बैग, वेडिंग से रिलेटेड सारी चीजे घर में बनाई जाती है 20 वर्षो से बना रहे है स्वयं डिजाइन कर के खुद बनाते है 

    होम मेड रेसिन प्रोडक्ट्स की संचालिका आयुषी नारद लाखे नगर रायपुर में रहती है उनके द्वारा बताया गया की वह 2 वर्षों से कार्य कर रही है रेसिन प्रोडक्ट का कार्य कर रही है।उनके द्वारा लॉक डाउन से यह कार्य स्टार्ट किया गया था। नवकार मंत्र फोटो फ्रेम वॉल क्लॉक आदि चीजों का निर्माण उनके द्वारा किया जाता है। सभी कार्य घर बैठे करती है। 

    आज की प्रभात फेरी प्रातः 6.30 बजे श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर शंकर नगर से श्रीचंद्रप्रभ दिगंबर जैन होते हुए संदीप भवन शंकर नगर में समाप्त हुई। जहा कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर के सदस्य के साथ बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे।प्रभात फेरी में बच्चो ने धार्मिक एवं सामाजिक संदेश के लिए वेशभूषा धारण कर फैंसी ड्रेस में भाग लिया।

    विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज दोप. 2:00 कर्मों को दें रेस्ट श्रुत ज्ञान है बेस्ट सुवर्ण महिला मंडल द्वारा महावीर भवन नयापारा रायपुर ने किया गया जिसमे शारदा बोथरा,श्रीकांता ढेलड़िया विशेष रूप से उपस्थित थी।,दोप. 2:00 बजे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन  साधुमार्गी शांत क्रांति जैन महिला मंडल द्वारा एम जी रोड स्थित दादाबाड़ी में किया गया जिसमे अंजली सुराना,जयश्री गोलछा विशेष रूप से उपस्थित थी। दोप. 3:00 फायरलेस कुकिंग का आयोजन  साधुमार्गी शांत क्रांति जैन महिला मंडल द्वारा एम जी रोड स्थित जैन दादा बाड़ी में किया गया। जिसमे उषा रामपुरिया, दर्शना गोलछा विशेष रूप से उपस्थित थी। दोप. 3:00 आवश्यक वस्तुओं का वितरण,श्री जिनकुशल बहुमंडल/भारतीय जैन संगठन, गुढ़ियारी द्वारा संजीवनी वृद्धाश्रम में किया गया जिसमे सपना खाटेड,माला कोचर विशेष रूप से उपस्थित थी।

    महिला समृद्धि बाजार परिसर में हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया

     भगवान महावीर जयंती के अवसर पर जारी कार्यक्रमों के अंतर्गत आज महिला समृद्धि बाजार परिसर में भंडारे का आयोजन वालफोर्ट परिवार के सहयोग से किया गया। महावीर जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा और कार्यक्रम संयोजक सुरेश बाफना ने उक्ताश्य की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष महावीर जयंती से पूर्व 15 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में आज भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया।