State News
  • पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी ने 94 पुलिसकर्मियों के किए तबादले की जारी की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट

    गरियाबंद। जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है. एक साथ 94 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने आदेश जारी किया है. विभाग में कसावट लाने के उद्देश्य से स्थानांतरण किया गया है.



  • हत्या के दो मामलों में आठ आरोपी हुए गिरफ्तार,पढ़िए पूरी खबर

    राजनांदगांव।  शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र और चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार को हुए हत्या के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन नाबालिग सहित 8 आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

    दीपावली त्योहार के अवसर पर अपनी पुरानी रंजिश निकालने के लिए राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र और चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते दिन हत्या के दो मामले सामने आए। पहले मामले में चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चार आरोपियों ने मिलकर शंकरपुर क्षेत्र में रात लगभग 10:00 बजे विनय भारती की अनिमेष तिवारी, आर्यन नायक, दीपक नेताम और नीलेश तिवारी ने मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उक्त घटना को अपनी पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया है। वहीं दूसरे मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन नाबालिग आरोपियों के साथ मिलकर शहर के स्टेशन पारा निवासी आरोपी अनमोल शेन्डे ने मोहम्मद कलीम खत्री पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस हत्या के मामले में भी आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है। दोनों ही मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों पर कार्रवाई की है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    इस मामले में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि दोनों हत्या के मामले में आठ आरोपी शामिल हैं, जिसमें से तीन नाबालिग है। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
    पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ने बताया कि इन दोनों ही हत्या के मामले में शामिल आरोपी में से कुछ आदतन बदमाश है, जिनके खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज है। हत्या के इन दोनों मामलों में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 25-27 आर्म्स एक्ट और धारा 302 के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

  • तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक के शरीर के उड़े चिथड़े, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

    बिलासपुर। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में एक युवक की जान चली गई है। बुधवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक के चिथड़े उड़ गए। इस घटना से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया, तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

    दरअसल, बिलासपुर से रतनपुर होते हुए कटघोरा-अंबिकापुर तक फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। सड़क के किनारे कई गांव हैं, लेकिन NHAI ने यहां अंडरपास नहीं बनवाया है। इस वजह से कई हादसे हो रहे हैं। ऐसे ही बिलासपुर से करीब 15 किमी दूर सेंदरी चौक के पास कई हादसे हो चुके हैं। यहां साल भर के भीतर पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

    ग्राम जलसो निवासी घुलन कौशिक (34) बुधवार को किसी काम से बिलासपुर आया था। काम निपटाने के बाद वह अपने साथी राधे सूर्यवंशी (35) के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। वह अभी सेंदरी पुल के पास पहुंचा था। उसी समय रतनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गिर गए। घुलन कौशिक ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया और उसका साथी सड़क से दूर जा गिरा। हादसा इतना दर्दनाक था कि घूलन कौशिक के शरीर के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में राधे सूर्यवंशी को भी चोटें आई है।

    गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

    इस हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। गुस्साई भीड़ ने आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए चक्काजाम कर दिया। फोरलेन पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। नाराज लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

  • घर से भागकर शादी करना चाहता था प्रेमी, तंग आकर प्रेमिका ने दे दी जान, अब आरोपी गिरफ्तार

    जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली वाली युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी रोशन साहू को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने इस साल 14 मई को कीटनाशक पी लिया था और इलाज के दौरान बिलासपुर सिम्स में 6 जून को उसकी मौत हो गई थी। युवती ग्राम बरभाटा की रहने वाली थी।

    SDOP लीला शंकर कश्यप ने बताया कि नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरभाटा की रहने वाली युवती का प्रेम प्रसंग गोधना के रहने वाले रोशन साहू से चल रहा था। दोनों अलग-अलग जाति के थे, जिसकी वजह से युवती के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। इधर युवक अपनी प्रेमिका पर पिछले एक साल से शादी का दबाव बना रहा था। वहीं युवती माता-पिता के खिलाफ जाकर शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। युवक रोशन का युवती को परेशान करना बढ़ता गया। वो घर से भागकर शादी करने की धमकी युवती को दे रहा था।

    ऐसे में परेशान होकर पीड़िता ने 14 मई को घर में रखा कीटनाशक पी लिया था। घरवालों ने उसे आनन-फानन में सीएचसी नवागढ़ में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। ऐसे में 1 जून को उन्होंने युवती को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती करा दिया। वहां भी फायदा नहीं मिलने पर वे युवती को लेकर बिलासपुर आ गए और वहां केयर एंड क्योर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन जब यहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं आया, तो परिजन आखिरी उम्मीद के तौर पर उसे लेकर सिम्स गए। यहां इलाज के दौरान 6 जून को युवती ने दम तोड़ दिया था।

    इसके बाद परिवारवालों ने नवागढ़ थाने में आरोपी रोशन साहू के खिलाफ मर्ग क्रमांक 37/22 धारा 174 के तहत केस दर्ज कराया। मृतका के माता-पिता, भाई, बहन और अन्य गवाहों का बयान लिया गया। सभी ने आरोपी पर भागकर शादी के लिए दबाव बनाए जाने का जिक्र किया। इसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 306, 3 (2) (5) क SC-ST Act भी जोड़ दी।

    रिश्तेदारों के घर छिपकर रह रहा था आरोपी

    इधर आरोपी प्रेमिका की मौत की खबर सुनकर फरार हो गया था। पिछले 5 महीनों से वो फरार चल रहा था। वो अपने अलग-अलग रिश्तेदारों के घर छिपकर रह रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रोशन साहू दीपावली मनाने अपने घर गोधना आया हुआ था और अभी भी वहीं है। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर 26 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

  • गौ माता की पूजा कर खिचड़ी एवं चारा खिलाया और जिले तथा प्रदेश की सुख, शांति, एवं समृद्धि की कामना की गौठान में किया पौधारोपण

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आज गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिले के गौठानों में गौठान दिवस मनाया गया। जनपद पंचायत रामानुजनगर  के ग्राम पंचायत पस्ता गौठान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक  खेल साय सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नरेश राजवाड़े, रामानुजनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुश्री शशि सिंह,कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम,  जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गौठान समिति के सदस्यों और स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गौ माता की पूजा की। उन्हें खिचड़ी एवं चारा खिलाया और जिले तथा प्रदेश की सुख , शांति एवं समृद्धि की कामना की।
         खेल साय सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को जीवंत बनाया है। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए गौठानों में आजीविका गतिविधियों के जरिए लोगों को खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण जनों एवं महिला स्व सहायता समूह को बेहतर कार्य कर आर्थिक लाभ कमाने प्रेरित किया। उन्होंने मवेशियों को अच्छा देखभाल करने के लिए कहा है।
         छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह ने भी गौठानो में आजीविका गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दी। इसी तरह जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, रामानुजनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुश्री शशि सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को राज्य शासन द्वारा पुनर्जीवित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नरवा गरवा घुरवा बाड़ी विकास की योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं जिसके माध्यम से स्थानीय युवाओं एवं महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं को ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जोड़कर आर्थिक क्षेत्र में सुदृढ़ बनाया जा रहा है। उन्होंने गौठान से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ लेने ग्रामीण जनों से आग्रह किया।
          कलेक्टर सुश्री  इफ्फत आरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन के मंशा अनुसार प्रत्येक पंचायत में गौठान का विकास किया जा रहा है जहां पर गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, बकरी पालन, मशरूम पालन, मत्स्य पालन सहित बाड़ी विकास कर महिला स्व सहायता समूह द्वारा लाभ अर्जित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पशुधन हमारे लिए प्रासंगिक है पशुओं की बेहतर सेवा कर सभी क्षेत्रों में लाभ अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीण जनों से सहयोग एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक सहभागिता के लिए आग्रह किया।
             इस अवसर पर एसडीएम  उत्तम रजक, तहसीलदार  उमेश कुशवाहा, जनपद सीईओ  संजय राय, जनपद पंचायत सदस्य  राजेश कुर्रे,  देवी दयाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि  परमेश्वर यादव, प्रदीप साहू, सरपंच  मनोज सिंह, गौठान समिति के अध्यक्ष  खेल साय सिंह, उप संचालक कृषि  डी सी  कोशले, उपसंचालक पशु पालन विभाग  नरेंद्र सिंह,मनरेगा एपीओ डॉ. केएन पाठक, विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  अशोक उपाध्याय एवं आभार प्रकट एसडीएम उत्तम प्रसाद रजक ने किया।
    गौठान में किया पौधारोपण
            गोवर्धन पूजा के अवसर पर पस्ता गौठान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं प्रेमनगर विधायक  खेल साय सिंह, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष  भानु प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर सीईओ ने पस्ता गौठान में जामुन, अमरूद, आम का पौधारोपण किया। उन्होंने ग्रामीण जनों एवं महिला सहायता समूह को रोपित पौधे का संरक्षण एवं नियमित पानी देने आग्रह किया है।

  •  मंत्री डॉ. टेकाम ने रघुनाथनगर में नवनिर्मित 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया लोकार्पण

    स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर के रघुनाथनगर में नवनिर्मित 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में नवीन 10 बिस्तरीय पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारम्भ कर बच्चों को खीर-पूड़ी एवं फल खिलाया। मंत्री डॉ. टेकाम ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को राशनकार्ड, सामुदायिक और व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा, स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, 10 काश्तकारों को भू-अर्जन की मुआवजा राशि 14 लाख 12 हजार 146 रुपये का चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा नन्हें-मुन्हे बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई।

    मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित लोगों को दीपावली एवं गोवर्धन पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह एक दूरस्थ क्षेत्र है और मुख्यमंत्री के घोषणा से इस क्षेत्र के लोगों को अच्छे चिकित्सक, दवाइयां तथा बेहतर उपचार की सुविधा मिल सके, इसलिये रघुनाथनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया जा रहा है। मंत्री डॉ. टेकाम ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हाट-बाजारों में आने वाले लोगों को सहजता से स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत की गई है तथा लोगों को कम कीमतों पर दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का संचालन किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने 1 नवम्बर से किसानों से धान खरीदी करने का निर्णय लिया है, इसके लिए शासन ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य शासन ने गोठानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित किया है, जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न कार्य कर आर्थिक रूप से मजबूत तथा आत्मनिर्भर बन रही हैं।

    इस अवसर पर कलेक्टर बलरामपुर  विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  दीपक निकुंज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सहायक आयुक्त आदिवास विकास  आर.के.शर्मा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

  • CG NEWS : नक्सलियों की एक और काली करतूत, मुखबिरी के शक में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

    मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी।  नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में एक बार फिर नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में गोली मारकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। घटना मंगलवार शाम की है। ग्रामीण औंधी थाना क्षेत्र के ग्राम तुकाम का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।

    औंधी थाना पुलिस ने बताया कि ग्रामीण मनजीत टोप्पो (32 वर्ष) मंगलवार शाम किसी काम से गया हुआ था। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया और गोली मार दी। मौके पर ही मनजीत की मौत हो गई। उसकी लाश खेत में मिली है। वारदात को अंजाम देकर नक्सली फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।

    14 अक्टूबर को भी नक्सलियों ने की थी आरक्षक के पिता की हत्या

    जिले में नक्सली लगातार मुखबिरी के शक में लोगों की हत्या कर रहे हैं। दो हफ्ते के दौरान ये दूसरी घटना है। इससे पहले 14 अक्टूबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलियों ने आरक्षक के पिता रविंद्र साय कटेगा (55 वर्ष) को गोली मार दी थी। इसके बाद नक्सलियों ने रविंद्र साय पर कुल्हाड़ी से भी वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। मृतक के शव पर धारदार हथियार से गोदे जाने के निशान मिले थे। घटना कोहका थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव में हुई थी।

    नक्सलियों ने संबलपुर गांव से लगे जंगल में घटना को अंजाम दिया था। रविंद्र साय कटेगा मानपुर में नक्सल पीड़ित के तौर पर 2009 से रह रहा था। 2009-10 में उसने गोपनीय सैनिक के रूप में भी काम किया था। नक्सलियों ने मानपुर विकासखंड के डब्बा से लेकर संबलपुर तक 25 लोगों को मारने का फरमान जारी किया हुआ है।

  • CG NEWS : पेट्रोल टैंकर की चपेट में आये बाइक सवार दो युवक, दोनों की मौत

    अंबिकापुर : मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक और पेट्रोल टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक को अंबिकापुर रेफर किया गया है। तीनों युवक शंकरगढ़ ब्लॉक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि देर रात तक युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसा राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी में हुआ है।

    जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर से राजपुर की ओर जा रहा पेट्रोल टैंकर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई है। बाइक सवार शाम करीब 6 बजे नेशनल हाईवे-343 अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्यमार्ग पर पहुंचे थे, तभी टैंकर से जा भिड़े। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया।

  • भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात

    दुर्ग ।  छत्‍तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र( BSP) के मेंटिनेस ऑफिस में डेली वेजेस( daily wages) करने वाला श्रमिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है फिल्हाल  आत्महत्या( suicide) का वजह पता नही चल सका है।

    श्रमिक का नाम  गजानंद साहू है, घटना की जानकारी लगने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना आला अधिकारियों को तथा ठेका एजेंसी( agency) के अधिकारियों को भी दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भट्टी थाने में भी फोन कर इसकी सूचना दी।

  • गौरा-गौरी पूजा देखने गया था फिर नहीं लौटा, सुबह मिली खून से लथपथ लाश, हत्या की आशंका

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के बिलासपुर( bilaspur) में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। उसके सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या करने की आशंका है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात वह गौरा-गौरी पूजा देखने गया था। इसके बाद पूरी रात घर वापस नहीं आया। सुबह उसकी लाश मिली है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।

    जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना से करीब 15 किलोमीटर दूर बोड़तराई गांव है। यहां रहने वाला सोरबहरा गोंड़ (45) ईंट भट्‌ठा में काम करता था। हर साल वह कमाने खाने दूसरे राज्य चला जाता था। इस बार भी वह ईंट भट्‌ठा में काम करने गया था। कुछ दिन पहले ही वह दिवाली( diwali) पर्व मनाने के लिए गांव आया था।

    सिर को कुचलकर हत्या करने की आशंका

    सिर में गहरे जख्म के निशान थे। शव के पास ही खून से सने पत्थर भी पड़ा था। ऐसे में उसके सिर को कुचलकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर कुछ संदेहियों को पकड़ा है, जो आखिरीबार मृतक के साथ देखे गए थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

  • क्रेडा विभाग में पदस्थ टेक्नीशियन की हत्या, जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) बीजापुर( bijapur) जिले में माओवादियों ने क्रेडा विभाग के टेक्नीशियन की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, मृतक जिले के एक पत्रकार( journalist) का भाई था। 4-5 दिन पहले माओवादियों ने उसका अपहरण किया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित एक गांव में दिवाली की रात जनअदालत लगाकर उसे खड़ा किया गया। फिर पुलिस की मुखबिरी करने के शक में मौत की सजा दे दी गई। मामला जिले के उसूर थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, मृतक बसंत झाड़ी कोत्तापल्ली क्षेत्र में क्रेडा विभाग में टेक्नीशियन का काम करता था। जिसे पिछले शुक्रवार की रात नक्सली (naxali) से ही उठाकर ले गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, माओवादियों ने अपहरण करने के बाद पहले उसे जंगल में यहां-वहां घुमाया। फिर कोत्तापल्ली गांव के जंगल में लेकर गए थे। यहां माओवादियों ने जनअदालत लगाई। इस जनअदालत में इलाके के सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे।

    पुलिस की मुखबिरी का आरोप

    पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर बसंत को जनअदालत के कटघरे में खड़ा किया गया। बताया जा रहा है कि, माओवादियों ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच पहले बसंत की पिटाई की। फिर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर धारदार हथियार से गला रेत दिए।

  • Fire Breaks Out at Mall : मैग्नेटो मॉल में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरातफरी, धुआं भरता देख भागने लगे लोग

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रामा मैग्नेटो माल की तीसरी मंजिल में आग लग गई। धुआं निकलते देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

    जानकारी के अनुसार, बिलासपुर ( bilaspur ) श्रीकांत वर्मा मार्ग के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में रामा मैग्नेटो मॉल है। मैग्नेटो मॉल के तीसरी मंजिल में फूड प्लाजा के किचन में अचानक धुआं हो गया। यह धुआं कुछ ही देर में मॉल( mall) से बाहर उठने लगा। इसके बाद आग लगने का पता लगते ही मॉल प्रबंधन अपने कर्मचारियों को लेकर तीसरे मंजिल पर पहुंच गए। वहां जाते ही आग लगने की जानकारी हुई। इसके बाद मॉल के स्टाफ( staff) भी लोगों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे।

    दिवाली( diwali) के दीयों से आग लगने की आशंका

    ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं दीयों के कारण आग लगी होगी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वे लोग दिवाली मनाने के लिए बाहर ही थे, तभी गैरेज के अंदर से धुआं और आग की लपटें उठती दिखाई दी।