National News
  • मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी...भरतपुर से आरोपी गिरफ्तार

    लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को यूपी पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ की साइबर सेल ने आरोपी सरफराज को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया है। वह पिछले दिनों यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दिया था, जिसके बाद राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज कराया गया था। तभी से साइबर सेल इस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी और अब उसे भरतपुर से दबोच लिया गया है। साइबर सेल की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर लखनऊ लाएगी जहां उसे पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

    अगस्त महीने में तीन बार मारने की धमकी
    आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आतंकियों के निशाने पर हमेशा रहे हैं। ऐसे में अगस्त महीने में उन्हें तीन बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पहले 2 अगस्त फिर 8 अगस्त उसके बाद 13 अगस्त अगस्त को आलमबाग कोतवाली स्थित एक शख्स के घर से बरामद बैग में मिले पत्र में मुख्यमंत्री को जान से मारने की बात कही गई थी। आलमबाग निवासी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के घर के बाहर गुरुवार रात काले रंग के एक बैग मिला था।

    आलमबाग पुलिस ने की घटना की जांच
    देवेंद्र की शिकायत पर आलमबाग पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। देवेंद्र तिवारी के मुताबिक पत्र में उन्हें भी धमकी दी गई थी। इसमें कहा गया था तेरी पीआईएल की वजह से मुसलमानों को नुकसान हो रहा है। हम लोगों के सारे स्लॉटर हाउस बंद हो गए हैं। अब तू देख तेरा क्या हाल होता है। बता दें देवेंद्र तिवारी ने अवैध बूचड़खाने बंद कराने को लेकर पीआईएल दाखिल की थी। इसी को लेकर सलमान सिद्दीकी नाम से यह धमकी भरा पत्र मिला था जिसकी जांच चल रही है।

  • सड़क हादसे में पूर्व विधायक की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

    मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में पूर्व विधायक विनायक मेटे (Vinayak Mete) की मौत हो गई है। यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था की उनकी एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए हैं।

    बता दें, विनायक मेटे शिव संग्राम पार्टी के नेता थे। वह 52 साल के थे। विनायक मेटे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गए। वो महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रह चुके थे। विनायक मेटे मराठा समाज के बड़े नेता थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा आज यानी रविवार की सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर हुआ।

    सड़क हादसे के बाद उन्हें फ़ौरन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    फिलहाल, इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। कार की हालत देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है की एक्सीडेंट कितना खतरानक है। हादसे में विनायक मेटे की एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए।

    विनायकराव मेटे शिवसंग्राम पार्टी के अध्यक्ष थे। उनका जन्म 30 जून 1970 को बीड में हुआ था। विनायकराव मेटे का नाम महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से उभरा था। स्वतंत्रता संग्राम औऱ संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन ने उनके विचारों पर गहरा असर डाला। विनायक मेटे 2016 में बीजेपी कोटे से निर्विरोध एमएलसी चुने गए थे।

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर जताया दुख
    दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख व्यक्त किया। गृह मंत्री ने कहा - उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है। उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। राकेश झुनझुनवाला का निधन शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था. झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है. आज सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है. राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है. शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे. उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में मोटा इन्वेस्टमेंट किया था और 7 अगस्त से कंपनी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला के पास आज हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है. मजेदार है कि इतनी दौलत वाले इंसान का सफर महज 5 हजार रुपये से शुरू हुआ था. अकासा की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अकासा एयर की पहली उड़ान के उद्घाटन समारोह में नजर आए थे. उन्होंने अकासा की पहली कॉमर्शियल उड़ान को हरी झंडी दिखाई. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे. अकासा एयर ने 13 अगस्त से और कई रूट्स पर अपनी सर्विस की शुरुआत की है.
  • उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वॉकथॉन तिरंगा रैली को दिखाई हरी झंडी
    जम्मू-कश्मीर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में BSF द्वारा आयोजित वॉकथॉन तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और उसमें भाग लिया। ANI से बातचीत करते उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज सुरक्षा बलों के जवान, प्रशासनिक अधिकारी और श्रीनगर के प्रबुद्ध नागरिक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पूरा देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और उसमें जम्मू-कश्मीर के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
  • कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- नौकरी पाने के लिए महिलाओं को किसी के साथ सोना पड़ता है…बीजेपी ने किया पलटवार

    कर्नाटक। कर्नाटक कांग्रेस के प्रवक्ता और विधायक प्रियांक खड़गे ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी पाने के लिए राज्य में ‘लड़कों को रिश्वत देनी पड़ रही है, जबकि लड़कियों को किसी के साथ सोना पड़ता है। उन्होंने भर्ती घोटालों की न्यायिक जांच या विशेष जांच दल गठित करने की मांग की और सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की भी अपील की है।

    प्रियांक खड़गे ने विभिन्न पदों पर भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का दावा किया और कहा कि ‘सरकार ने पदों को बेचने का फैसला किया है। मंत्री ने लड़की को नौकरी के लिए अपने साथ सोने के लिए कहा था। घोटाला सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और यह मेरे शब्दों का प्रमाण है।’

    प्रियांक खड़गे ने कहा कि मेरे पास जो जानकारी है उसके अनुसार यह संभव है कि कुल 600 पदों के लिए सौदा किया गया है। ऐसा संदेह है कि सहायक अभियंता पद के लिए 50 लाख रूपए और कनिष्ठ अभियंता के पद के लिए 30 लाख रूपए की घूस ली जा रही है। इससे करीब 300 करोड़ रूपए का भ्रष्टाचार किया गया है।

    कांग्रेस नेता खड़गे के इस आरोप पर कर्नाटक भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि खड़गे यह नहीं देख पाए हैं कि इस तरह के बयान देने से पहले उनकी पार्टी क्या कर रही है। कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट किया कि पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे को इस तरह के बयान देने से पहले अपना घर देखना चाहिए। कांग्रेस सरकार के दौरान जयमाला रिश्वत कांड उजागर हुआ था और हम सभी जानते हैं कि इसमें कौन शामिल था।

  • नहीं रहे शेयर बाजार के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला
    मुंबई। शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले वरिष्ठ निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। 62 साल की उम्र में राकेश झुनझुनवाला ने रविवार सुबह अंतिम सांस ली। बीते कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। को शेयर बाजार में निवेश के कौशल के लिए जाना जाता था। शेयर बाजार के उनके टिप्स अक्सर चर्चा में रहते थे। कुछ लोग उनको भारत का वारेन बफेट भी कहते थे। शेयर बाजार का यह बेताज बादशाह जिस स्टॉक में हाथ डालता था, वह चलने लगता था। कम ही लोग जानते होंगे कि बाजार में झुनझुनवाला के गुरु या शिक्षक कौन हैं? इस बात का खुलासा खुद राकेश झुनझुनवाला ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में किया था। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने शेयर बाजार में निवेश की कला अपने पिता से सीखी थी। राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद की एक मारवाड़ी फैमिली में हुआ था। बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से उच्च शिक्षा हासिल की। बाद में देश के सबसे चर्चित निवेशक बन गए। अभी उनकी कुल संपत्ति 43 हजार करोड़ की है।
  • Aaj Ka Panchang 14 Aug: जानें रविवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल
    Aaj Ka Panchang 14 August 2022: जानें रविवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी। 14 अगस्त 2022 दिन-रविवार का पंचाग सूर्योदयः- प्रातः 05:32:00 सूर्यास्तः- सायं 06:28:00 विशेषः- रविवार को भगवान सूर्य को प्रातः ताम्बे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए। विक्रम संवतः- 2079 शक संवतः- 1944 आयनः- दक्षिणायन ऋतुः-वर्षा ऋतु मासः-भाद्र माह पक्षः-कृष्ण पक्ष तिथिः- तृतीया तिथि 22:36:00 तक तदोपरान्त चतुर्थी तिथि तिथि स्वामीः-तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं तथा चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं। नक्षत्रः-पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र 21:56:00 तक तदोपरान्त उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र नक्षत्र स्वामीः-पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु हैं तथा उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि है। योगः-सुकर्म 25:37:00 तक तदोपरान्त धृति
  • Aaj Ka Rashifal, 14 अगस्त 2022: मेष, वृष समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें अपना आज का राशिफल
    मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. नए मित्र बनेंगे. अच्‍छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. कार्यों में गति आएगी. विवेक का प्रयोग करें. लाभ में वृद्धि होगी. अपने काम के प्रति गंभीर रवैया अपनाएंगे और उससे संबंधित कोई ठोस निर्णय भी ले सकते है. किसी के प्रति आकर्षण भी आएगा लेकिन कह नहीं पाएंगे. लकी नंबर 7 लकी कलर मरून वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) मेहनत सफल रहेगी. बिगड़े काम बनेंगे. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. आय में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. सोशल मीडिया पर कोई अच्छा दोस्त बनेगा जो आपको आनंदित करेगा. पहली बार में किसी के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करने से बचें. लकी नंबर 4 लकी कलर आसमानी मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) लेन-देन में सावधानी रखें. किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें. बुरी खबर मिल सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी के उकसाने में न आएं. व्यस्तता रहेगी. नौकरी में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और आपका दिन भी अच्छा बीतेगा. काम के सिलसिले में बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है. लकी नंबर 2 लकी कलर संतरी कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) किसी के उकसाने में न आएं. व्यस्तता रहेगी. कहीं से कर्ज लिया हुआ है तो आज उसमें कुछ अड़चन आ सकती है. घर में किसी बात को लेकर कलेश होने की भी सम्भावना है. अपनी सेहत का ध्यान रखें. टेंशन से दूर रहें. लकी नंबर 6 लकी कलर हरा सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि के योग हैं. स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा. अपने प्रेमी से दूर रहते हैं तो आज उनसे मिलने का प्लान कर सकते है या कई देर तक उनसे बातचीत होगी. रिश्तों में मजबूती आएगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा. लकी नंबर 9 लकी कलर श्वेत कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) शत्रुओं का पराभव होगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. कारोबार से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है. कार्यसिद्धि होगी. आज के दिन आपको कही भी निवेश करने से बचना चाहिए. कहीं पैसा लगाया हुआ है तो ध्यान बनाए रखें अन्यथा पैसा डूब भी सकता है. लकी नंबर 7 लकी कलर स्लेटी तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है. सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा. फालतू की बातों पर ध्यान न दें. कोई आपको बहकाने की कोशिश करेगा इसलिये बचकर रहे और किसी बाहरी व्यक्ति के साथ निजी बातों को साँझा करने से बचें. लकी नंबर 2 लकी कलर केसरी वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) तीर्थदर्शन हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. शेयर मार्केट में जोखिम न लें. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम और अन्य कामो में ज्यादा लगेगा. इस कारण उनके पिता उनसे नाराज़ रहेंगे. घर में मेहमान भी आ सकते है. लकी नंबर 3 लकी कलर नीला धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपनीँ मां के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. आज उनकी तबियत भी अपेक्षाकृत थोड़ी खराब रह सकती है जिससे आपका मन भी बेचैन रहेगा. लकी नंबर 5 लकी कलर पीला मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में शुभ संकेत हैं. आपके साथी आपके काम से प्रभावित होंगे और आपकी सराहना करेंगे. घर में भी खुशी छाई रहेगी. लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. व्यापार ठीक चलेगा. आय होगी. कहीं से हानि होने की संभावना हैं जिस ओर आपका ध्यान बाद में जाएगा. इसलिये पहले से ही सतर्क रहे और जोखिम लेने से बचें. लकी नंबर 8 लकी कलर भूरा मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी. निवेश लाभदायक रहेगा. अपने व्यापार को नयी ऊंचाई देने के लिए आज कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं जिनका फल भविष्य में आपको मिलेगा. बड़ों की सलाह को ध्यान से सुनें. लकी नंबर 3 लकी कलर ग्रे
  • घर पर तिरंगा फहराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    भारत की आजादी के 75वें वर्ष से पहले प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है. ये अभियान आज से शुरू हुआ और सोमवार यानी 15 अगस्त तक जारी रहेगा. इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने लोगों से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने घरों पर तिरंगा (Tiranga) फहराने का आग्रह किया है. ऐसे में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के नियम जानने भी जरूरी हैं. 

    भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार, तिरंगे की गरिमा और सम्मान का अनादर किए बिना सभी अवसरों पर सभी स्थानों पर तिरंगा फहराया जा सकता है. कोड कहता है कि झंडा किसी भी आकार का हो सकता है, लेकिन इसकी लंबाई और ऊंचाई का अनुपात आयताकार आकार में 3:2 होना चाहिए. भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार पहले केवल सूर्यास्त के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए, लेकिन इस नियम को अब निरस्त कर दिया गया है. तिरंगा अब दिन के 24 घंटों में किसी भी समय देश में किसी भी व्यक्ति के घर पर प्रदर्शित किया जा सकता है. 

    तिरंगा फहराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    नए नियम में कहा गया है तिरंगा दिन-रात फहराया जा सकता है. हालांकि, राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले व्यक्ति के लिए ये सुनिश्चित करना आवश्यक है कि झंडा उल्टा नहीं फहराया जाए यानि ध्वज का केसरिया भाग ऊपर रहना चाहिए. साथ ही आप जो झंडा फहरा रहे हैं वह क्षतिग्रस्त तिरंगे को प्रदर्शित नहीं करना चाहिए और न ही यह जमीन या पानी को छूना चाहिए. राष्ट्रीय ध्वज को किसी भी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं किया जाना चाहिए. 

     

    अगर राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त हो जाए तो क्या करें?

    अगर राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो उसे इस तरह से डिस्पोज किया जाना चाहिए कि उसकी गरिमा को ठेस न पहुंचे. भारतीय ध्वज संहिता का सुझाव है कि इसे जलाकर पूरी तरह से निजी तौर पर डिस्पोज कर देना चाहिए और अगर ये कागज से बना है तो सुनिश्चित करें कि इसे जमीन पर नहीं छोड़ा गया है. क्षतिग्रस्त होने पर तिरंगे की गरिमा को ध्यान में रखते हुए पूरी गोपनीयता के साथ डिस्पोज किया जाना चाहिए. 

    सभी अवसरों पर फहरा सकते हैं तिरंगा

    एक नागरिक, एक निजी संगठन या एक शैक्षणिक संस्थान सभी दिन और अवसरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकता है. ध्वज प्रदर्शन के समय पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सरकार ने भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया है ताकि तिरंगे को खुले में और अलग-अलग घरों या इमारतों में दिन-रात प्रदर्शित किया जा सके. पहले भारतीयों को केवल कुछ विशिष्ट अवसरों पर ही अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति थी, लेकिन उद्योगपति नवीन जिंदल की एक दशक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद ये नियम बदल गया.  

    23 जनवरी, 2004 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के ऐतिहासिक फैसले में घोषित किया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) के अर्थ के भीतर गरिमा और सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को स्वतंत्र रूप से फहराने का मौलिक अधिकार है. भारतीय ध्वज संहिता को पहले पिछले साल दिसंबर में संशोधित किया गया था. जिसमें कपास, ऊन, रेशम और खादी के अलावा हाथ से काते, बुने हुए और मशीन से बने झंडे बनाने के लिए पॉलिएस्टर के उपयोग की अनुमति दी गई थी. 

  • राजधानी में मिला मंकीपॉक्स का पांचवा मरीज, इस अस्पताल में भर्ती

    नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवा मरीज मिला है। यहां महिला को तेज बुखार और हाथ में दाने होने के बाद लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP हॉस्पिटल) में भर्ती करवाया गया था। अब महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर है।

    दिल्ली में यह दूसरी महिला है, जिसमें मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स संक्रमण के अन्य तीनों मरीज पुरुष हैं। वहीं दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज को सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

    एलएनजेपी हॉस्पिटल के एमडी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक मरीज को एनएलजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके सैंपल की जांच में मंकीपॉक्स संक्रमण पाया गया है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमण का यह पांचवां केस था। एलएनजेपी हॉस्पिटल फिलहाल मंकीपॉक्स के कुल 4 मरीज भर्ती हैं, जबकि एक व्यक्ति पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुका है।

    दिल्ली में मंकीपॉक्स के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में इस संक्रमण से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में मंकीपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित किया है।

  • फिर कोरोना की चपेट में आईं सोनिया गांधी

    नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी। सोनिया गांधी को हाल ही में कोरोना हुआ था। 10 अगस्त को प्रियंका गांधी ने भी कहा था कि वो फिर से कोरोना संक्रमित हो गई हैं।

    प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था कि आज फिर से कोविड से संक्रमित हो गई। घर में आइसोलेट रहूंगी और सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगी। प्रियंका गांधी 3 महीने के अंदर दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुई हैं। जून में उनको कोरोना हुआ था। हालांकि तब उनको हल्के लक्षण थे। मंगलवार शाम को सीनियर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं ।

  • इंतजार खत्म…पहली बार अंतागढ़ से चलेगी पैसेंजर ट्रेन, सांसद मोहन मंडावी आज दिखाएंगे हरी झंडी

    अंतागढ़। रावघाट रेल परियोजना के तहत आज से अंतागढ़ रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन पहुंचेगी। सांसद मोहन मंडावी अंतागढ़ से दोपहर 1.35 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नक्सली इलाका होने के चलते रेलवे लाइन का काम को पूरा होने में समय लगा।

    बताया जा रहा है कि, अंतागढ़ से रोजाना एक पैसेंजर ट्रेन दोपहर 1.35 बजे रवाना होकर 1.50 बजे केंवटी, 2 बजे भानुप्रतापपुर और शाम 4.40 बजे दुर्ग पहुंचेगी। दरअसल, रावघाट रेल परियोजना के तहत दल्लीराजहरा से रावघाट तक 95 किमी रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू होने के बाद रेल लाइन साल 2017 में गुदुम पहुंच गई। साथ ही साल 2018 में भानुप्रतापपुर तक रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया। जिसके बाद आगे केंवटी तक पटरियां बिछाने का काम थोड़ी धीमी गति से शुरू हुआ। हालांकि साल 2019 में अंतागढ़ तक रेलवे लाइन बिछनी थी। लेकिन 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण प्रोजेक्ट का काम प्रभावित होने लगा और काम की रफ्तार धीमी होनी शुरू हुई थ।

    अगस्त 2021 में अंतागढ़ तक रेल लाइन बिछाने के बाद टेस्टिंग का भी काम पुरा हो गया था। फिर विभागीय लेट लतीफी के चलते पैसेंजर ट्रेन का लाभ लेने के लिए लोगों को 2022 तक का इंतजार करना पड़ा। अब 3 साल बाद अंतागढ़ स्टेशन में पहली पैसेंजर ट्रेन पहुंचेगी। 13 अगस्त से रेल मार्ग के माध्यम से अंतागढ़ रायपुर से जुड़ रहा है। ऐसे में लोगों को सहूलियत मिलेगी।