State News
  • मां की बरसी के दिन ही उठी बेटे की अर्थी, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला, माैत

    जांजगीर-चांपा: Son Dies on Death Anniversary of Mother एक बदनसीब युवक अपनी मां की बरसी मनाने जा रहा था। आज सोमवार को ही उसकी मां की बरसी है। इसके लिए वो अपने दो छोटे-छोटे भांजों को लिवाकर बाइक पर घर जा रहा था। लेकिन रास्ते में मौत से मुलाकात हो गई।ये दर्दनाक हादसा जांजगीर जिले के बुड़गहन में हुआ। जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार मामा और दो भांजे को टक्कर मार दी, हादसे में मामा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो मासूम बच्चे हादसे के बाद करीब एक घंटे तक अंधेरे में मामा के शव के पास ही बैठे रहे।

    रास्ते से गुजर रहे किसी ने उनकी मदद नहीं की। करीब घंटे भर बाद सड़क पर दोनों बच्चों को रोते देखकर एक महिला सरपंच ने उन्हें अपनी गाड़ी से बलौदा पहुंचाया और पुलिस को भी सूचना दी। फिलहाल, दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच कर रही है।

     
  • अंधे कत्ल का खुलासा: बार-बार संबंध बनाने के दबाव से परेशान होकर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

    बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में महिला की हत्या का खुलासा पुलिस कर दिया है और इस मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम भालूकोन्हा में 29 जुलाई की रात छत में मिली महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवती के प्रेमी ने ही बार बार संबंध बनाने के दबाव से परेशान होकर उसकी हत्या की थी। आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    मिली जानकारी के अनुसार थाना अर्जुन्दा के ग्राम भालूकोन्हा में 29 जुलाई को मृतिका की लाश उसके ही घर की छत पर चादर से लिपटी पड़ी मिली थी। उसकी गला रेत कर व सर तथा आँख के निचे भारी वस्तु से चोट पहुँचा कर हत्या की गई थी। पुलिस मामले में अपराध कायम कर आरोपी की तलाश कर रही थी।जांच के दौरान साइबर सेल की टीम व अर्जुन्दा पुलिस ने दुर्ग, बालोद सिटी से लेकर भालूकोन्हा पहुँच मार्ग की 200 से अधिक सीसीटीवी का अवलोकन कर व गाँव मे कैम्प कर 300 से अधिक लोगो से पूछताछ की थी। साइबर सेल की टीम ने तकनीकी जांच के लिए घटना स्थल का काल डंप खंगाला था। जिसमे ग्राम अर्जुन्दा के ही 20 वर्षीय विकास यादव पिता गोपीचंद यादव का घटना स्थल पर घटना के समय अधिक समय तक मोबाइल लोकेशन एक्टिव पाया गया। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पहले तो वह गुमराह करता रहा फिर सख्ती बरतने पर पिघल गयाऔर हत्या कारित करना स्वीकार कर लिया।

    आरोपी विकास यादव ने बताया कि उसका युवती से मेल जोल था। महिला उस पर आए दिन संबंध बनाने का दबाव बनाती थी। समाजिक लोक लाज के भय से विकास यादव के द्वारा जब मना किया जाता था तो वह उसे मानसिक रूप से परेशान करती थी। जिससे आजिज आकर 28- 29 जुलाई की दरमियानी रात को अपने घर मे रखें सब्जी काटने के चाकू को लेकर महिला के घर पहुँचा। इसी दौरान उसने रास्ते मे पड़े एक लकड़ी के डंडे को उठा लिया। फिर संध्या के घर के पीछे के दीवाल से मृतिका के छत में प्रवेश किया। इस दौरान महिला छत में लेटकर मोबाइल देख रही थी। हत्या की नीयत से विकास ने उसके सर पर लकड़ी के बैट से वार किया और सब्जी काटने की चाकू से उसका गला रेत दिया। फिर उसके शव के ऊपर पिला रंग का चादर डालकर वहां से फरार हो गया। उसने चाकू व लकड़ी के बैट को खरखरा नहर नाली ल शाखा नाली के किनारे फेंक दिया। तथा हत्या के समय पहने शर्ट को गुंडरदेही बस स्टैंड के पीछे वेल्डिंग दुकान की खाली जगह में दीवाल किनारे जला दिया। उसकी निशानदेही पर 1 नग स्टील चाकू, 1 नग लकड़ी का बैट, उसकी अधजली शर्ट बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

  • 943 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन: 8वीं पास करें आवेदन...

    कोण्डागांव: जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा संकल्प परियोजना अंतर्गत 25 अगस्त 2022 को प्रातः 10:30 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज भवन डोंगरीपारा कोण्डागांव में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजकों द्वारा कुल 943 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव से मिली जानकारी के अनुसार उक्त रोजगार मेला में 6 नियोजकों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों एवं फर्मों में रिक्त पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

    जिसके तहत दंतेश्वरी होण्डा कोण्डागांव में असिस्टेंट एवं फील्ड वर्कर, हेड टेक्नीशियन एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के कुल 11 पदों, कमाण्डों सिक्यूरिटी सर्विसेज रायपुर के द्वारा सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 30 तथा सिक्यूरिटी गार्ड के 50 पदों, कोंडानार गारमेंट फेक्ट्री के द्वारा सुपरवाईजर के 10, हेल्पर एवं ऑपरेटर के 160 पदों, प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन सुकमा द्वारा ट्रेनी ऑटोमेटिव टूव्हीलर एवं ट्रेनी ऑटोमेटिव फोरव्हीलर के तीस-तीस पदों तथा ट्रेनी इलेक्ट्रीकल के 30 एवं ट्रेनी इलेक्ट्रीकल के 30 एवं ट्रेनी हॉस्पीटालिटी के 40 पदों, अविनाश इंटरप्राईजेस द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 100, होम हेल्थ केयर के 60 तथा ट्रेनी सिलाई के 200 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।


    वहीं सीजा फाउण्डेशन रायपुर के द्वारा मोबिलाईजर, प्लेसमेंट कोआर्डीनर, साफ्ट स्किल ट्रेनर, इलेक्ट्रीशियन ट्रेनर, मेशन राजमिस्त्री ट्रेनर एवं रिटेल ट्रेनर प्रत्येक के दो-दो पदों तथा इलेक्ट्रीशियन, मेशन राजमिस्त्री एवं सेल्स प्रोफेशनल प्रत्येक के लिए साठ-साठ पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। सेल्स असिस्टेंट एवं फील्ड वर्कर एवं हेड टेक्नीशियन पद हेतु आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य तथा शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर पद के लिए आयु 18 से 30 वर्ष के बीच एवं शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण सहित कम्प्यूटर में डिप्लोमाधारी होना चाहिए। इन पदों पर 3 वर्ष के अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।

    सिक्यूरिटी सुपरवाईजर पद हेतु आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य और शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण तथा गार्ड के लिए निर्धारित मापदण्ड होना चाहिए। सिक्यूरिटी गार्ड पद हेतु आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य तथ शैक्षणिक योग्यता 10 उत्तीर्ण एवं गार्ड के लिए निर्धारित मापदण्ड होना चाहिए। इन दोनों पदों के लिए 1 वर्ष के अनुभव प्राप्त अभ्याथियों को वरीयता दी जायेगी। कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री के सुपरवाईजर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नात्तक तथा हेल्पर एवं ऑपरेटर पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इन तीनों पद के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य होना चाहिए। ट्रेनी ऑटोमेटिव फोरव्हीलर, ट्रेनी इलेक्ट्रीकल एवं ट्रेनी हॉस्पीटालिटी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

    अविनाश इंटरप्राईजेस के सिक्यूरिटी गार्ड एवं होम हेल्थ केयर पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण तथा ट्रेनी सिलाई के लिए शैक्षणिक अहर्ता 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इन तीनों पदों हेतु आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के माध्य होना चाहिए। सीजा फाउण्डेशन रायपुर के मोविलाईर, इलेक्ट्रीशियन मेसन राजमिस्त्री एवं सेल्स प्रोफेशनल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, प्लेसमेंट कोआर्डीनेटर पद हेतु स्नात्तक, साफ्ट स्क्लि ट्रेनर पद के लिए स्नात्तक एवं पोस्ट ग्रेजुएट तथा एक वर्ष का अनुभव और इलेक्ट्रीकल ट्रेनर, रिटेल ट्रेनर एवं मेशन राजमिस्त्री ट्रेनर पद के लिए सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई प्रशिक्षित और संबन्धित क्षेत्र में 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के माध्य होना चाहिए।

    दंतेश्वरी होण्डा कोण्डागांव, कोण्डानार गारमेंट फेक्ट्री तथा सीजा फाउण्डेशन रायुपर के पदों हेतु हेतु कार्य स्थल कोण्डगांव निर्धारित है। वहीं कमाण्डो सिक्यूरिटी सर्विसेज रायपुर के पदों के लिए कर्य स्थ्ल रायपुर, अविनाश इंटरप्राईजेस के पदों हेतु कार्य स्थल संपूर्ण भारत तथा प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन सुकमा के पदों हेतु कार्य स्थल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य प्रदेश नियत है। उक्त सभी पदों पर कार्य करने के ईच्छुक योग्य अभ्यर्थी अपने बॉयोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों के साथ 25 अगस्त 2022 को प्रातः 10:30 लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में उपस्थित होकर रोजगार मेला मे शामिल हो सकते है। उक्त रोजगार मेला संबन्धी विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.kondagaon.gov.in पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।

  • माओवादियों ने की सरेंडर कर चुके नक्सली की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे फेंका शव

    बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 3 महीने पहले सरेंडर कर चुके नक्सली की माओवादियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जिले के एक गांव में सड़क के किनारे फेंक दिया है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे हैं। मामला जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।

    तीन महीने पहले छोड़ दिया था हिंसा का रास्ता
    जानकारी के मुताबिक, सरेंडर नक्सली बामन पोयाम जब नक्सल संगठन में था तो उस समय वह नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आ गया था। इसलिए उसने महज तीन महीने पहले हिंसा का रास्ता छोड़ दिया और बीजापुर में पुलिस अधिकारियों के सामने आकर सरेंडर कर दिया था। बामन के सरेंडर करने की वजह से माओवाद संगठन के लीडर्स उससे खफा थे।

    बताया जा रहा है कि, इसी वजह से माओवादी बामन को एक दिन पहले घर से उठाकर ले गए थे। पुलिस के साथ मिलने और संगठन के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाकर बामन की हत्या कर दी। फिर शव को आज पोंदुम में सड़क के किनारे फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है।

  • वरिष्ठ आईएएस एम गीता के निधन पर मुख्यमंत्री व एसोसिएशन ने दुख व्यक्त किया
    रायपुर। छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आइएएस एम गीता के निधन पर मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 1997 बैच की आइएएस गीता की कल उपचार के दौरान मौत हो गई। उनके निधन का समाचार आते ही प्रशासनिक अधिकारी भी शोक में डूब गए। हर कोई उनसे जुड़ा अनुभव साझा करने लगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने श्रदांजलि देते हुए कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी डा. एम गीताजी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में उनका योगदान अंकित है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को संबल दे। आईएएस एसोसिएशन ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए स्वजनों को संबल दिया है।
  • 20 साल के प्रेमी ने अपनी 37 साल की तलाकशुदा प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
    बालोद. बालोद में 20 साल के प्रेमी ने अपनी 37 साल की तलाकशुदा प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। वारदात अर्जुंदा थाना क्षेत्र की है। आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या 29 जुलाई को हुई थी। करीब 22 दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस के हाथ आरोपी के गिरेबां तक पहुंच ही गए। दरअसल मृतका संध्या राजपूत नाम की महिला का अपने पति से तलाक हो चुका था। उसका उठना-बैठना गांव के ही एक शख्स विकास कुमार यादव के साथ था। दोनों पिछले 2 सालों से अवैध संबंधों में थे। तलाकशुदा महिला बार-बार अपना अकेलापन दूर करने के लिए युवक को अपने घर बुलाती थी। इससे युवक परेशान हो गया था और उसने महिला को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने का खतरनाक इरादा कर लिया। पहले आरोपी ने महिला के सिर पर लकड़ी से जानलेवा वार किया और जब वो गिर गई, तो उसके गले को सब्जी काटने वाले चाकू से रेत डाला। 29 जुलाई 2022 को ग्राम भालूकोन्हा में संध्या राजपूत की लाश घर की छत पर मिली थी और आसपास खून के गहरे निशान थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। वो शुरुआत में इधर-उधर भटकती रही, जबकि आरोपी पड़ोस में ही छिपा हुआ था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कुछ दिन पहले ही अर्जुंदा थाना प्रभारी के रूप में शिशिर पांडे को नियुक्त किया था। उन्होंने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए विशेष टीम का भी गठन किया। आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ली गई। पुलिस और साइबर सेल की टीम ने दुर्ग, बालोद और थाना अर्जुंदा क्षेत्र के करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपी विकास यादव पकड़ा गया। इस सफलता के लिए लोगों ने थाना प्रभारी शिशिर पांडे को बधाई दी है।
  • कॉलेज छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर कर ली खुदकुशी
    भिलाई। बीफार्मा की छात्रा ने शनिवार शाम ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। छात्रा की पहचान कुमारी वर्णी नेताम (18) के रूप में हुई है। वह रिसाली सेक्टर की रहने वाली है। उसके पिता संतराम नेताम ने मामले की शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि घटना शनिवार शाम 6 बजे के आसपास की है। रिसाली सेक्टर निवासी वर्णी नेताम अपने घर से स्कूटर से निकली थी। इसके बाद वह सुपेला फाटक के पास पहुंची और सड़क के किनारे स्कूटर को खड़ा कर दिया। फिर रेलवे ट्रैक पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूद गई। इससे उसके शरीर के टुकड़े हो गए। खुदकुशी करने का कारण अज्ञात सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव मॉर्चुरी में भिजवा दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि युवती ने खुदकुशी क्यों की इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल परिवार में मातम पसरा हुआ है। रविवार को पंचनामा कार्रवाई के दौरान पुलिस परिजनों से पूछताछ करेगी, जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकता है।
  • पायल ट्रैवल्स के मालिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर युवाओं ने नेशनल हाईवे में किया चक्का जाम 48 घंटों का दिया अल्टीमेटम

    बस्तर। जगदलपुर रायपुर मार्ग नेशनल हाईवे 30 में मेंटावाड़ा के पास शुक्रवार को तड़के सुबह हुए सड़क हादसे में मृतक पांचों युवकों को शनिवार को युवाओं के परिजन, मित्र और शहर के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी,

    साथ ही अमागुड़ा के पास नेशनल हाईवे 30 पर चक्का जाम कर 48 घंटों के भीतर पायल ट्रेवल्स के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है l

    लगभग 1 घंटे तक चक्का जाम करने के बाद मौके पर पहुंचे जगदलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि 48 घंटों के अंदर युवाओं की मांग पूरी की जाएगी l

    वही युवाओं ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो एक बार फिर से वे नेशनल हाईवे में चक्काजाम करेंगे, युवाओं का कहना है

    कि  यात्री बस के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक  बस चलाने की वजह से यह हादसा हुआ है, ऐसे में उन्होंने मांग की है कि जिस तरह से बस्तर से रायपुर मार्ग में यात्रियों के लिए बसों की ओवरटेक होती है

    और तेज रफ्तार में बसों को चलाया जाता है, इनके लिए निर्धारित समय तय किया जाए और किसी भी ट्रेवल्स के द्वारा इस तरह के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से उन पर कार्रवाई की जाए…

  • एक करोड़ का लोन लेकर की शादी, नहीं जमा कर सके पैसे, अब सलाखों के पीछे, समझिये क्या है मामला

    बिलासपुर। तारबाहर के लिंक रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कर्मचारी के साथ मिलकर छह लोगों ने फर्जी दस्तावेज जमा कर एक करोड़ रुपये लोन निकलवा लिया। इस पैसे से दो युवकों ने धूमधाम से अपना विवाह किया। जबकि सिर्फ 13 लाख रुपये किस्त जमा की। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपित बैंककर्मी ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है। अन्य आरोपित फरार हैं। पुलिस को गिरफ्तार आरोपित के कब्जे रकम नहीं मिली है। दोनों आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

    एक साल पहले पेंड्रा की पुराना बस्ती तेंदूपारा के रहने वाले अजय रजक(33) और बलौदा बाजार जिले के ग्राम धनेली साहूपारा के रहने वाला राकेश श्रीवास्तव(33) ने छह अन्य दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। एक बैंककर्मी प्रफुल्ल कुमार बापट के सहयोग से लिंक रोड स्थित छत्तीगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में लोन के लिए आवेदन किया। बैंककर्मी प्रफुल्ल ने एक करोड़ रुपये लोन पास करवाया। उस पैसे को बैंककर्मी समेत सातों ने आपस में बांट लिए। बैंक को 13 लाख 50 हजार रुपये देने के बाद किस्त जमा करना बंद दिया।

    बैंक प्रबंधन ने शेष रकम के लिए लोन लेने वाले लोगों से संपर्क किया। तब सभी का मोबाइल नंबर बंद मिला। इसके बाद बैंक में जमा दस्तावेज पर दिए पते पर स्टाफ जांच करने पहुंचा। पता चला कि उस नाम के कोई भी व्यक्ति नहीं है। इसके बाद बैंक मैनेजर अंकिता दुबे ने तारबाहर थाना में शिकायत की। शनिवार को पुलिस की टीम ने दबिश देकर अजय और राकेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित युवकों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपित राकेश और अजय ने बताया कि लोन के पैसे को सात दोस्तों ने आपस में बांट लिया था। अपने हिस्से के पैसे से दोनों ने शादी की। शेष स्र्पये को घरेलू कार्य में खर्च कर दिए।

    रेलवे अधिकारी बताकर लोन लिया

    पुलिस ने बताया कि आरोपित राकेश ने खुद को रेलवे अधिकारी और अजय ने निजी कंपनी का कर्मचारी बताया था। अन्य साथियों ने भी सरकारी कर्मचारी होने के नियुक्ति प्रमाण पत्र बैंक में जमा किया था। सभी अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं। लेकिन अपना पता बिलासपुर का दिए गया था। आरोपित बैंक कर्मी ने लोन निकलवाने में सहयोग किया।

    चार लाख परिचित के पास रखवाए

    आरोपित अजय ने बताया कि करीब चार लाख रुपये को अपने परिचित के पास रखवाया था। लेकिन उसने स्र्पये नहीं लौटाए। अब पुलिस उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। फरार अन्य आरोपितों की भी खोजबीन की जा रही है। पुलिस टीम अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है।

  • भाजपा - काँग्रेस की सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में नहीं हो रही गिरफ्तारी - आप

    *भाजपा - काँग्रेस के सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में नहीं हो रही गिरफ्तारी, वर्ना लोग ईडी और आईटी रेड की हकीकत और रकम भी जानते है- कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप।* *भूपेश बघेल जी को हम दिखायेंगे अपने दिल्ली के काम और दिल्ली के स्कूल औरअस्पताल - तेजेन्द्र तोड़ेकर , प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग आप* आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए उनके कल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा - काँग्रेस की सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में नहीं हो रही गिरफ्तारी, वर्ना लोग प्रदेश में पड़ी ईडी और आईटी रेड की हकीकत और जप्त रकम दोनो भली भांति जानते है । आम आदमी पार्टी के दिल्ली में काम की बात है तो जिस प्रकार से दिल्ली के स्कूल, अस्पताल के बारे में भूपेश बघेल टिप्पणी कर रहे है ये दुर्भाग्यपूर्ण है यह पूरे देश के गरीबों का अपमान है। आज दिल्ली में पूरे देश के लोग सरकारी अस्पतालों में ईलाज कराने जाते है इसके अलावा आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की उपलब्धियाँ पूरे देश को पता है अब तो यह ख्याति विश्व प्रसिद्ध हो गई है ।कल ही न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के मुख्य पेज में दिल्ली के शिक्षा नीति की तारीफ में रिपोर्ट जारी की गई थी। आप यूथ अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़कर ने कटाक्ष कर कहा कि भूपेश बघेल जी पहले छत्तीसगढ़ में स्कूल व अस्पतालों की स्थिति सुधार ले तो जनता के लिए बेहतर होगा और लोगों की दिल्ली की तारीफ पर फिर भी भरोसा न हो तो आप बताए अगर उन्हें फिर भी लगता है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल, अस्पताल में कुछ काम नही हुआ है तो हम उन्हें स्कूल, अस्पताल दिखाने तैयार है । तेजेंद्र तोड़कर ने आज कहा कि सीबीआई की कार्यवाही पर आज छत्तीसगढ़ में सीबीआई और ईडी इतनी बड़ी मात्रा में रकम मिलने पर भी कोई गिरफ्तारी इसी लिये नहीं कर रही है क्योंकि यहाँ भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे को बचाने में लगे है ,

     

    चाहे नान का मामला हो जिसमें CM सर्, CM मेडम का नाम था, चाहे मुख्यमंत्री के उप सचिव सौम्या चौरसिया के पास मीले नगद करोड़ों रुपये का मामला हो या कोयला व्यापारी से जप्त रकम का मामला हो...। छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियाँ एक दूसरे को बचाने का काम कर रही है । रही बात आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कार्यवाही तो आज तक कई बार cbi के छापे पड़े है पर उनको एक ढेला नहीं मिला है आम आदमी पार्टी के नेता कट्टर ईमानदार है किसी के आगे नहीं झुकेंगे ।कार्यवाही में हम पूरा सहयोग करेंगे न की कांग्रेस की तरह ईडी और सीबीआई के दफ्तरों का घेराव करेंगे।

  • राजीव गांधी किसान न्याय योजनारू कोरिया जिले के 34560 किसानों के खातों में दूसरी किश्त के 26.71 करोड़ रुपये अंतरित

    पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय  राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों, पशुपालक ग्रामीणों, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों के बैंक खाते में राशि अंतरित की गई। 
    मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वर्चुअल रूप से जुड़े सभी जिलों के किसानों एवं गौपालकों से चर्चा की। कोरिया जिले में जिला कलेक्टोरेट स्थित स्वान कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर  कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत सहित संबंधित अधिकारी तथा योजनाओं के हितग्राही कार्यक्रम में शामिल रहे। 

    जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कृषि आदान सहायता के द्वितीय किश्त की राशि कोरिया जिले के 34 हजार 560 किसानों के खातों में 26 करोड़ 71 लाख 28 हजार रूपये अंतरित की गयी।  इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 01 जुलाई से 15 जुलाई तक हुई गोबर खरीदी के लिए 2 हजार हितग्राहियों के बैंक खाते में 10 लाख 81 हजार रुपये की राशि का अंतरण किया गया। कलेक्टर  कुलदीप शर्मा ने हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। ग्राम रटगा के किसान नर्बदा सिंह ने बताया कि उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अब तक 233 क्विंटल धान विक्रय किया है, द्वितीय क़िस्त के रूप में आज 37 हजार 280 रुपए प्राप्त हैं, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। 
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 26 लाख 21 हजार किसानों को इस साल की इनपुट सब्सिडी की दूसरी किस्त के रूप 1745 करोड़ रूपए की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया। वहीं गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 24 लाख रूपए की राशि मुख्यमंत्री द्वारा जारी की गई। 
    पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस पर मुख्यमंत्री ने दिलायी शपथ
    पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी की जयंती ष्सद्भावना दिवसष् पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी लोगों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। सभी ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली।

  • फेसबुक पर प्यार और फिर मर्डर.. महिला साथ रहने को बोली तो प्रेमी ने घोंटा गला...पढ़िए पूरी खबर

    छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। सारंगढ़ के खेल मैदान में लाश मिली थी। पुलिस की जांच में मामला पति, पत्नी और वो का निकला है। दरअसल शादीशुदा महिला अपने पति और छोटे से बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन मतलब पूरा हो जाने के बाद प्रेमी ऐसा नहीं चाहता था। जिसके कारण उसने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी।

    एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि 14 अगस्त को सारंगढ़ के खेल मैदान में पीले रंग के सलवार-सूट में एक विवाहिता की लाश बरामद हुई थी। मृतका के बाएं हाथ की कलाई पर स्टार के निशान का टैटू बना हुआ था। जांच में वह जांजगीर-चांपा के हसौद की रहने वाली निकली, जिसकी ससुराल अड़भार थी। मृतका का एक छोटा बच्चा भी है, लेकिन अपने प्रेमी के लिए वो पति-बच्चे को छोड़ने के लिए तैयार थी।

    फेसबुक के जरिए प्रेमी से हुई थी मुलाकात

    पुलिस के मुताबिक, करीब 4 महीने पहले फेसबुक के जरिए महिला का संपर्क चांपा के बिर्रा के पास ग्राम किकिर्दा निवासी अंशु उर्फ संदीप आदित्य (24 वर्ष) के साथ हुआ था। संदीप फिलहाल राजधानी रायपुर के रावल इंटरप्राइजेज लिमिटेड नाम की कंपनी में हाइड्रा ऑपरेटर का काम करता था।

    महिला पति और बच्चे को छोड़ने के लिए थी तैयार

    सोशल मीडिया से हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और शादीशुदा महिला अपने पति और बच्चे तक को छोड़ने के लिए आमादा हो गई। महिला अपनी छोटी बहन तक को यही कहती थी कि वो संदीप को ही अपना जीजा बुलाया करे। महिला अंशु उर्फ संदीप को ओडिशा ले जाकर पत्नी की तरह रखने की जिद करती, लेकिन प्रेमी हमेशा टालमटोल करता। फिर वह प्रेमी के साथ रायपुर में ही रहने की जिद करने लगी।

    साथ रहने की बात पर हुआ झगड़ा

    हत्या के एक दिन पहले आरोपी अपनी शादीशुदा प्रेमिका को बाइक पर बिठाकर सारंगढ़ ले गया। यहां केजी कॉलेज के खेल मैदान में सुनसान जगह पर दोनों बैठे थे। तभी फिर से महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। इस पर प्रेमी संदीप साफ मुकर गया। जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया और महिला ने अपने प्रेमी को दो थप्पड़ मार दिए। इससे गुस्साए प्रेमी ने बाइक में बंधी रस्सी को निकाला और प्रेमिका का गला घोंट दिया।

    हत्या को खुदकुशी का रूप देने की कोशिश

    वारदात के दौरान आरोपी रस्सी को हाथ से खींचता रहा, तो पैर से भी दबाए रखा। नतीजतन श्वास नली में अवरोध होने पर महिला अधमरी हालत में छटपटाने लगी, तो तरस आने पर अंशु उर्फ संदीप ने फंदे को ढीला करते हुए उसे पानी भी पिलाया। इसके बाद भी जब वह नहीं बची, तो हत्या को खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को बिजली के खंभे से लटका दिया। इसके बाद वो वापस अपने गांव होते हुए रायपुर चला गया। इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सारंगढ़ पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।