State News
  • CG में सेक्स रैकेट का खुलासा: शादीशुदा 3 युवक कॉलगर्ल के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए

    बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। कॉलगर्ल के साथ रंगरेलियां मना रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही महिला दलाल समेत तीन कॉलगर्ल भी पकड़े गए हैं। पुलिस सभी पर पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा की महिला दलाल ने बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम कॉलोनी महाराणा चौक में किराए का मकान लिया हुआ था। महिला दलाल खुद को दूसरी जगह में किराए का मकान लेकर रहती थी पर नगर निगम कॉलोनी के मकान को देह व्यापार के लिए इस्तेमाल करती थी। यहां आए दिन संदिग्ध युवक-युवतियों के आने की सूचना टीआई परिवेश तिवारी को मिल रही थी। जिस पर उन्होंने थाने के आरक्षक रितेश मिश्रा और केशव मार्को को इसकी पतासाजी हेतु लगाया हुआ था। दोनों आरक्षकों को संदिग्ध युवक युवतियों के उक्त मकान में आने की जानकारी मिली। इसकी सूचना उन्होंने टीआई परिवेश तिवारी को दी।

    टीआई परिवेश तिवारी ने इसकी सूचना एसएसपी पारुल माथुर को दी। चूंकि पीटा एक्ट की कार्यवाही राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जा सकती है। अतः एसएसपी ने सीएसपी सिविल लाइन मंजुलता बाज को टीआई परिवेश तिवारी के साथ टीम बना कर उक्त मकान में रेड मारने के निर्देश दिए। मकान में रेड मारने पर तीन युवक व तीन युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। उनसे नोटिस देकर पुलिस ने जानकारी मांगी जिस पर तीनों कोई सन्तुष्टि जनक जवाब नही दे सके। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

    चार माह पहले ही लिया देह व्यापार के लिए किराए का मकान
    कवर्धा निवासी महिला दलाल शहर में आकर यह अवैध धंधा संचालित कर रही थी। उसने शहर की ही दो युवतियों को भी इस काम में शामिल कर लिया था। कवर्धा निवासी महिला दलाल के साथ पकड़ी गई दोनो कॉलगर्ल बिलासपुर की ही रहने वाली है। दोनो कॉलगर्ल भी शहर के अलग अलग स्थानों पर रहती है। और देह व्यापार के उद्देश्य से ही ग्राहकों के पहुँचने पर महिला दलाल के बुलाने पर उक्त मकान में आती थीं। कुल मिला कर दलाल समेत तीनों आरोपिया अलग अलग स्थानों में रह कर उक्त मकान में देह व्यापार कर रहीं थी। सिर्फ इसी उद्देश्य के लिए ही मकान किराए पर लिया गया था।

    जांजगीर के तीनों युवक हैं शादीशुदा
    कॉलगर्ल के साथ पकड़े गए तीनों युवक पड़ोसी जांजगीर जिले के रहने वाले हैं। जो डस्टर कार से बिलासपुर में एय्याशी करने पहुँचे थे। खास बात यह हैं कि तीनों आरोपी शादीशुदा हैं। इनमे से एक आरोपी 33 वर्षीय विजय टंडन पिता मकरान प्रसाद टंडन नूतन कॉलोनी जांजगीर का रहने वाला है। जो तहसील ऑफिस में कभी कभी डेलीविजेस के आधार पर काम करने जाता है। उसके अलावा मुकेश कटकवार पिता पुन्नीलाल उम्र 37 वर्ष कहरा पारा जांजगीर व कलेश कुमार पिता मदन लाल सूर्यवंशी उम्र 39 वर्ष ग्राम कनई जांजगीर भी गिरफ्तार हुए हैं। दोनों युवक प्राइवेट काम करते हैं। मौके पर पुलिस को शराब की आधी खाली बोतलों के साथ ही शराब पीने के संसाधन भी मिले हैं। इसके अलावा अन्य आपत्तिजनक समान भी मकान से मिले हैं।

  • केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना - महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयीन  विद्यार्थियों के लिए, Online आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 22
    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना - महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए (नवीन एवं नवीनीकरण) Online आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.10.2022 मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 से कॉलेज एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए संचालित केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2015 से Online राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के द्वारा किया जा रहा है। पात्रता कक्षा 12वीं उत्तीर्ण मानविकी / विज्ञान / वाणिज्य विषय के ये विद्यार्थी जिनके प्राप्तांक 80 परसेन्टाइल या उससे अधिक है एवं जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रू० 8.00 लाख या उससे कम है तथा वे महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हैं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते है। जिसका विवरण निम्नानुसार है 2022 संवर्गवार 20 प्रतिशत प्राप्त विद्यार्थियों की संख्या निम्नानुसार है SCIENCE COMMERCE HUMANITIES S NO. 101116 2,28,649 35.336 92.197 Total Passed Male Male Female 1494 Male Female 399 Female 1989 1381 407 1598 6.268 1 No. of Students Cut off Marks SC (336) 588 (318) 643 No. of Students (340) 3326 (335) 1963 (312) 3454 (302) 2809 12.783 2 ST (324) (316) Cut off Marks (320) (305) (309) (303) 5739 2059 1982 4670 3710 5610 No. of Students 23,790 OBC (845) (353) (348) (426) Cut off Marks No. of Students Cut off Marks (315) (307) 578 657 (372) 120 43311 3.040 4 484 (380) 521 13481 400 (319) GEN 11.246 TOTAL GRAND TOTAL 7210 5530 7,083 3553 11,082 9.260 45,881 45.881 18.456 20.342 आवेदन हेतु राष्ट्रीय e-छात्रवृति पोर्टल www.scholarships.gov.in का उपयोग करें। वर्ष 2022 के लिये नवीन एवं 2017 2018 2019 2020 2021 नवीनीकरण आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है। NSP की जानकारी मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए NSP के हेल्पलाईन नंबर 0120-6619540 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदनों का महाविद्यालय स्तर पर Online Verification होने के पश्चात् ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा Online Verification किया जायेगा। अंत महाविद्यालय संबंधित छात्रों के छात्रवृत्ति के आवेदन प्रतिदिन Online Verification उपरांत इस कार्यालय को अनिवार्यतः अग्रेषित करना सुनिश्चित करें, चाकि समस्त पात्र (Eligibile) छात्र इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
  • Big news : छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी क्रेन कंपनी को बीएसपी ने किया सील…. सामने आई बड़ी वजह

    भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने बुधवार को खुर्सीपार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी क्रेन ट्रेडिंग कंपनी महालक्ष्मी ट्रेडिंग और चंद्रा हैवी लिफ्टर्स को सील किया है। बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा बुधवार को अचानक की गई यह कार्रवाई अवैध कब्जे को लेकर है। बीएसपी की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के कारण इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

    खुर्सीपार नेशनल हाइवे के किनारे स्थित महालक्ष्मी ट्रेडिंग (क्रेन कंपनी) में उस समय हड़कंप मच गया जब बीएसपी की इंफोर्समेंट टीम प्रभारी अधिकारी केके यादव के साथ पहुंची। इस दौरान तहसीलदार व खुर्सीपार पुलिस की टीमें भी मोजूद रहीं। इंफोर्समेंट की टीम ने दोनों कंपनियों के गेट में ताला लगा दिया है। दोनों कंपनियों छत्तीसगढ़ ही नहीं आसपास दूसरे राज्यों में भी क्रेन सप्लाई का काम करती हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में यह बड़ी कंपनियां हैं।

    इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार के जी ई रोड स्थित महालक्ष्मी ट्रेडिंग और चंद्रा हैवी लिफ्टर्स ने बीएसपी की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इस परिसर को खाली करने के लिए माननीय सम्पदा न्यायलय द्वारा 2004 मे डिकरी पारित हुई थी, इस डिकरी के परिपालन में बुध्कवार को  खुर्सीपार पुलिस एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति मे कार्यवाही की गई। जिस परिसर को सील किया गया जिसमें 23593वर्ग फिट भूमि अनाधिकृत रूप से कब्ज़ा कर लिया गया था।

    11 करोड़ रुपए है बाजार मूल्य
    जिस जमीन पर उक्त दोनों कंपनियों ने कब्जा कर रखा था उसकाबाजार मूल्य लगभग 11करोड़ है। प्रवर्तन विभाग द्वारा लगातार बीएसपी भूमि पर अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ मुहिम जारी है। अवैध कब्जा करने वालों को प्रवर्तन विभाग ने यह स्पष्ट किया की भिलाई इस्पात संयंत्र की देनदारियों का शीघ्र भुगतान करें और किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा मकान व आवास को शीघ्र छोड़ दे अन्यथा इस प्रकार की कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

    कार्रवाई को लेकर बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के प्रभारी अधिकारी केके यादव ने कहा कि है अवैध कब्जे के कारण अभी सीलिंग की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा है कि बीएसपी के बड़े भू भाग जो नेवई उमरपोटी कुटेला भाटा, जी ई रोड, आदि जगहों पर है इन पर भी कतिपय लोगो ने अनाधीकृत कब्जा कर लिया है इस कार्यवाही को चेतावनी समझ शीघ्र कब्ज़ा छोड़े अन्यथा प्रवर्तन विभाग बालपूर्वक अपनी संपत्ति को कब्जा मुक्त करा सकता है

  • बड़ी खबर. रेलवे ने आज से 19 अगस्त तक ये ट्रेनें रद्द की

    बिलासपुर। ट्रेन से आज सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए काम की खबर है। आज यानी 17 अगस्त 2022 को रेलवे ने 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द कर दी है। रेलवे ने 17 से 19 अगस्त तक ये ट्रेनें रद्द की है। रेल यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्क्रधरपुर रेल डिवीजन के सगरा स्टेशन में होने वाले कार्य को देखते हुए टाटा -इतवारी-टाटा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबित चक्क्रधरपुर रेल डिवीजन के सगरा स्टेशन मे तीसरी लाईन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कारण गाड़ी संख्या 18109 टाटा -इतवारी एक्सप्रेस 17 से 19 अगस्त तक टाटा रद्द रहेगी। वही गाडी संख्या 18110 इतवारी टाटा एक्सप्रेस 17 से 19 अगस्त तक इतवारी से रद्द रहेगी।

     
  • साइकिल स्टैंड में फांसी के फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, नशे की लत का था शिकार

    जांजगीर-चांपा। स्वतंत्रता दिवस के दिन एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव सक्ती नगर के संतोषी टॉकीज साइकिल स्टैंड में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

    मृतक पप्पू साहू सक्ती के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसे नशे की लत थी। पप्पू कल दोपहर 4 बजे के बाद घर से निकला था, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा। जिसके बाद लोगों ने संतोषी टॉकीज के साइकिल स्टैंड में किसी ने उसकी लाश देखी, तो पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी। प्रधान आरक्षक सक्ती थाना कमल किशोर साहू ने बताया कि परिवार से बातचीत करने पर पता चला है कि युवक अक्सर नशा करके इधर-उधर पड़ा रहता था। माना जा रहा है कि युवक ने नशे की हालत में ही ऐसा आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • सिकासेर बांध के 10 गेट खोले, पैरी नदी का भी बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

    गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं गरियाबंद जिले में मूसलाधार बारिश से सिकासेर बांध का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है।

    सिकासेर बांध के बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले में मूसलाधार बारिश से सिकासेर बांध के 10 गेट खोल दिए गए है। बांध से 16000 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा हैं। इसके साथ ही पैरी नदी का भी जलस्तर बढ़ा है। वहीं प्रशासन ने किनारे बंसे गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है।बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक जून 2022 से 15 अगस्त तक 885.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वहीं गरियाबंद जिले में 948.5 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

  • बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती 2022: 2 हजार 100 लोगों की भर्ती के लिए का रिजल्ट जारी

    रायपुरः बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कोंडागांव जिले में बस्तर फाइटर आरक्षक के 300-300 कुल 2100 स्वीकृत पदों की चयन सूची जारी हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर संभाग के वनांचल क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्यों में स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर सहित क्षेत्र में सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बस्तर फाइटर्स नाम के विशेष बल के गठन हेतु नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

    बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत माह मई-जून में शारीरिक दक्षता परीक्षा (100 अंकों) में योग्य पाये गये 5405 उम्मीद्वारों के लिए बस्तर संभाग के कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिला मुख्यालय में 17 जुलाई 2022 को 50 अंको की लिखित परीक्षा संपन्न की गई। उक्त लिखित परीक्षा में संभाग के कुल 5330 उम्मीदवार शामिल हुए।

    बस्तर फाइटर आरक्षक पद हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों (मेरिट क्रमानुसार) के आधार पर बस्तर संभाग में कुल 3969 उम्मीदवारों का 01 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक संबंधित सभी जिला मुख्यालय में 20 अंको का साक्षात्कार लिया गया। उपरोक्त समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर बस्तर फाईटर आरक्षक पद हेतु 15 अगस्त 2022 को उम्मीदवारों की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है।

    अंदरूनी वनांचल क्षेत्र में रूबरू होने के दौरान बल सदस्यों को स्थानीय बोली की जानकारी नहीं होने से अनेक प्रकार की व्यावहारिक कठिनाई एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती में जिले के स्थानीय भर्ती होने के साथ-साथ क्षेत्र की बोली के जानकार अभ्यर्थियों के चयन होने पर भाषा की चुनौती को दूर करने के साथ-साथ स्थानीय जनता एवं पुलिस के संबंध को और भी मजबूती मिलेगी।

  • दिनदहाड़े चाकू की नोंक पर नाबालिग से दुष्कर्म, परिवार को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

    दुर्ग: भिलाई नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू की नोंक पर नाबालिग से रेप किया। इतना ही नहीं घटना किसी को बताने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग गया। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

    बताया जा रहा है कि आरोपी की धमकी से किशोरी और उसके परिजन इतना डरे थे कि वो एक महीने तक मामले की शिकायत नहीं कर पाए। वहीं पीड़िता ने फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश भी की। इसके बाद परिजनों काफी डर गए और उसके बाद किसी तरह हिम्मत जुटाकर भिलाई नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

    पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना के दिन घर में उनकी 17 वर्षीय बेटी अकेली थी। इस दौरान सेक्टर 6 निवासी दया सागर साहू आकर दरवाजा खटखटाया और जैसे ही किशोरी ने दरवाजा खोला तो दया ने उसके पेट में चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए बच्ची का मोबाइल बंद करा दिया। इसके बाद नाबालिग के साथ रेप किया और फिर घटना किसी को बताने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।

    इधर घटना के बाद जब पीड़िता के परिजन घर पहुंचे तो नाबालिग बच्ची को बेसुध हालत में देखकर घबरा गए। बच्ची ने अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी ने फिर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इससे परिजन काफी डर गए थे। भिलाई नगर टीआई का कहना है कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 450 और 506 बी के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

  • छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज से 3 दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

    रायगढ़: जिले में लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर रानू साहू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में आज से तीन दिन तक छुट्टी का ऐलान किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

    जारी आदेश के मुताबिक आज 16 अगस्त से 18 अगस्त तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी स्कूलों को बंद रखने के साथ ही उन स्कूलों के शिक्षक, रसोईयाऔर सफाई कर्मचारियों को बाढ़ राहत कैंप में सहयोग करने का आदेश दिया गया हैं।

     

    गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश का खासा असर रायगढ़ जिले में भी देखा गया हैं। इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नदियों विशेषकर महानदी बेसिन के किनारे गांवों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महानदी के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए जांजगीर-चांपा और रायगढ़ जिले के नदी किनारे वाले गांवों में जिला प्रशासन को विशेष निगरानी एवं सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

     

  • रायपुर यूनिट के पास कोई भी मशीन बनाने की काबिलियत, अंगुल प्लांट के विस्तार में, खेल व सामाजिकता में भी साझेदारः नीलेश शाह
    रायपुर,मंगलवार,16/08/2022. आज जिन्दल स्टील एंड पॉवर के मशीनरी डिविज़न, रायपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव की धूम के बीच भारत का छिहत्तर वां स्वतंत्रता दिवस गौरवान्वित रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल जी ने अपने संदेश में कहा - यह दिवस, उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर है। निशाने बाज़ी में पहले भारतीय स्वर्ण पदक हेतु  मैराज खान जी बधाई के पात्र हैं, उन्होंने 46 वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। "मेरा तिरंगा, आपका तिरंगा, हर घर तिरंगा, हर दिन तिरंगा " हर घर तिरंगा विचार एवं व्यवहार में लाने के लिए अत्यधिक सघर्ष भी हुआ। आज यह मौलिक अधिकारों में है, यह महत्वपूर्ण है। 
        इस अवसर पर रायपुर यूनिट के प्लांट हेड श्री नीलेश शाह जी, कार्मिक प्रमुख सूर्योदय दुबे जी के साथ श्री मुकेश तिवारी, प्रकाश पटेल, कमल शर्मा, नितिन गर्ग, सुरक्षा प्रमुख पाण्डे जी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों के साथ उनका परिवार तथा कर्मियों के साथ बच्चों ने भी प्लांट में ही मनाया, आज़ादी का अमृत महोत्सव, भारत का 76 वां स्वतंत्रता दिवस।
  • राजस्व एवं आपदा मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में किया ध्वजारोहण

    भारी बारिश के बीच हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

    आजादी की 75 वी वर्षगांठ: उत्कृष्ट पांच गौठानों का किया गया सम्मान

    उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ सम्मान 

    कोरबा जिले में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ हर्षाेल्लास और धूमधाम से मनाया गया। भारी बारिश के बीच देशभक्ति की भावना से लबरेज जिले के नागरिकों ने खुशी और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। राजस्व एवं आपदा  मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज स्वतंत्रता दिवस पर कोरबा जिला मुख्यालय स्थित सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और सलामी ली। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के स्वतंत्रता दिवस अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुराजी गांव योजना के तहत संचालित उत्कृष्ट पांच गौठानों को सम्मानित किया गया। इन गौठानों में विकासखंड कोरबा के चिर्रा गौठान, पाली के सेंद्रीपाली, करतला के कोटमेर, पोड़ीउपरोड़ा के सुतर्रा और विकासखंड कटघोरा के अमरपुर गौठान शामिल है। इन गौठानों में गोधन न्याय  योजना अंतर्गत गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण एवं अन्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्वच्छता कर्मियों का सम्मान हुआ। सांपों के संरक्षण के लिए काम करने वाली स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा को भी सम्मानित किया गया।

    राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण

    समारोह में नगर निगम कोरबा महापौर  राजकिशोर प्रसाद, सभापति  श्याम सुंदर सोनी, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, कलेक्टर  संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिक मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। 

    अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के 122 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में पुलिस विभाग के 15, स्वास्थ्य विभाग के 23, कृषि विभाग के 15, राजस्व विभाग के 20 अधिकारी-कर्मचारी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, परिवहन विभाग, खाद्य विभाग, भू-अभिलेख, आदिवासी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। 

  • दो निजी स्कूल बसों की आपस में टक्कर, खाई में गिरी बस, बाल-बाल बचे बच्चे
    कवर्धा. दो निजी स्कूल बसों की आपस मे टक्कर हो गई. टक्कर के बाद स्कूल बस खाई में गिर गई. बस में 7 बच्चे मौजूद थे. गनीमत रही की बच्चे बाल-बाल बाल बच गए. कुछ बच्चो को मामूली चोटें आई है,बस चालक की लापरवाही से यह हादसा है. ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चे निकल गए. बसें सनराइज़ स्कूल और एम्बिसन स्कूल पंडरिया का है. यह मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के नेउर का है.