State News
  • 8 निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक व 1 सहायक उप निरीक्षक का हुआ स्थानांतरण
    जगदलपुर। बस्तर एसपी ने 8 निरीक्षक के साथ ही एक उप निरीक्षक व एक सहायक उप निरीक्षक स्थानांतरण किया है। बस्तर जिले के अलग-अलग थानों में लंबे समय से अपनी सेवा दे रहे निरीक्षकों को रक्षित केंद्र भेजने के साथ ही नए निरीक्षकों को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बस्तर जिले के एसपी जितेंद्र मीणा के द्वारा जारी किए गए आदेश में रक्षित केंद्र में सेवा दे रहे निरीक्षक किशोर केवट को थाना प्रभारी भानपुरी, निरीक्षक दिनेश यादव को थाना प्रभारी बड़ाजी, निरीक्षक केसरीचंद्र साहू को थाना प्रभारी मारडूम, निरीक्षक जितेंद्र कोसले को को थाना प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक मोहम्मद तारिक हरीश को प्रभारी डायल 112 एवं सिटी सर्विलांस सिस्टम मॉनिटरिंग, निरीक्षक सुरित सारथी को थाना बस्तर से रक्षित केंद्र, निरीक्षक राजेश मरई को थाना भानपुरी से रक्षित केंद्र, निरीक्षक प्रशांत नाग को थाना प्रभारी मारडूम से रक्षित केंद्र, उप निरीक्षक अरुण नामदेव को थाना प्रभारी बड़ाजी से थाना नगरनार व सहायक उप निरीक्षक लंबुधर कश्यप को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना कोतवाली भेजा गया है।
  • माता लिंगेश्वरी गुफा मंदिर का द्वार खुलेगा 7 सितंबर को
    निसंतान दंपती संतान की प्राप्ति के लिए पहुंचेंगे कोंड़ागांव। आलोर की पहाड़ी-गुफा में स्थित वर्ष में एक दिन के लिए खुलने वाला मां लिंगेश्वरी का मंदिर इस वर्ष 7 सितंबर बुधवार को खुलेगा। इसका निर्णय मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया है। माता लिंगेश्वरी का मंदिर संतान प्राप्ति के धार्मिक आस्था को लेकर जाना जाता है। बस्तर की खूबसूरत आलोर की पहाड़ी-गुफा में लिंग के रूप में माता लिंगेश्वरी विराजमान है जहां प्रति वर्ष हजारों की संख्या में भक्त अलग-अलग राज्यों से मन्नत की कामना लिए दर्शन करने आते हैं। लिंगेश्वरी मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील किया है कि कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करें। माता लिंगेश्वरी मंदिर पंहुचने वालों में अधिकांश निसंतान दंपती संतान की प्राप्ति के लिए आस्था एवं विश्वास के साथ माता के दर्शन करने पंहुचते हैं। विगते दो वर्ष से कोरोना काल के दौरान माता लिंगेश्वरी मंदिर गुफा के द्वार खोला गया, लेकिन दर्शनार्थियों को माता के दर्शन की अनुमति नही होने से दर्शन से वंचित थे, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का गुफा 7 सितंबर को खोला जाएगा। वर्ष में सिर्फ एक दिन के लिए खुलने वाला माता लिंगेश्वरी मंदिर गुफा में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए माता के दर्शन को पहुचते है।
  • 127 ट्रेनें आज की तारीख में रद्द, ऐसे करें फटाफट चेक
    नई दिल्ली। भारत में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। कहीं भारी बारिश के चलते ट्रेनें रद्द हो रही है, तो कहीं कुछ कार्य होने की वजह से प्रभावित हो रही है। इन सबका सीधा प्रभाव जनता पर पड़ रही है। अगर आप रोज रेल से यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक काम की खबर है। रेलवे ने आज के दिन यानी 24 अगस्त 2022 को कुल 127 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कुल 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट को https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाकर जरुर चेक कर लें। देश के कई हिस्सों में इस समस जबरदस्त बारिश हो रही है। इस कारण रेलवे के संचालन पर भी इसका असर पड़ा है। महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह के रेल पटरियों पर भी पानी भर गया है। इस कारण ट्रेन को संचालन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इसके अलावा ट्रेनों के कैंसिल होने का कारण ट्रैफिक ब्लॉक भी होता है। इसके साथ ही कई बार रेलवे में कुछ हादसे हो जाते हैं। ऐसे स्थिति में भी ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ता है।
  • NGT के नियमों का उल्लंघन करने वालों के उपर होगी कार्यवाही,जिल स्तरीय टास्ट फोर्स समिति की बैठक आयोजित
    बेमेतरा. कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय टास्ट फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल नई दिल्ली के निर्देशानुसार बेमेतरा जिले में गठित जिला स्तरिय टॉस्क फोर्स की बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा जसविन्दर कौर अजमानी मलिक, क्षेत्रीय अधिकारी छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई, विश्वास राव म्हस्के, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर सहित सर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत जिला बेमेतरा उपस्थित थे। जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी नगरीय निकायों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने हेतु विशेष प्राथमिकता के साथ कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसे निरंतर निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया। तथा कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई मित्रो बहनो को प्रोत्साहित किया जावे। निर्माण गतिविधियों से उत्पन्न निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु कार्य योजना बनाने अपशिष्ट को पृथक पृथक संग्रहित करने अपशिष्ट को ना जलाने नियमों के उप बंधुओं का पालन न करने वालों के विरुद्ध उपविधि बनाने पुराने मलबा स्थल को वैज्ञानिक तरीकों से कैंपिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। बेमेतरा जिला के अंतर्गत नगरीय निकायों के द्वारा परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स 18 बिंदुओं के तहत् विस्तृत चर्चा किया गया सभी बिन्दुओं पर गंभीरता पूर्वक समय-सीमा में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। निजी हॉस्पिटल का निरीक्षण आगामी बैठक के पूर्व किया जावे, जिनका मेडिकल वेस्ट विधिवत निप्टान किये जाने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे, साथ ही हॉस्पिटलों में फायर सेफ्टिकी व्यवस्था सुनिश्चित किया जावे, जिसका भी प्रतिवेदन आगामी बैठक में रखा जावे। नगर पंचायत देवकर क्षेत्र में एस.टी.पी. स्थापना हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत देवकर द्वारा शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जावे। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं महाविद्यालयों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन तथा वृक्षारोपण के संबंध में स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य बैनर व पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग में समझाइश दिए जाने के साथ ही बाजारों में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री की जब्ती, पेनाल्टी की कार्यवाही की जावे। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अनुसार ठोस अपशिष्टों का उचित अपवहन किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर से किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नियमित रूप से मुख्यालय में रहने एवं प्रातः काल सफाई का निरीक्षण स्वयं करने निर्देश दिया गया। शादी हॉल कैटरर्स को चिन्हित कर एकल उपयोग के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए हैं। प्लास्टिक के विकल्प के रूप में दोना पत्तल, एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूलने हेतु निर्देशित किया गया। नगर में निदान 1100 के फ्लैक्स प्रदर्शित किया जावे। बैठक में कलेक्टर ने अनुपस्थित रहने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत मारो एवं नवागढ को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
  • सीबीआई -ईडी का लालू व सोरेन के करीबियों के घर छापा
    पटना-रांची। सीबीआई और ईडी की टीमें बुधवार को देश में 20 ठिकानों पर छापे मार रही है। सीबीआई की टीमों ने बिहार में राजद के 4 नेताओं के घर छापा मारा। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। आरजेडी के कोषाध्यक्ष और एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर सीबीआई की टीमें मौजूद हैं। ईडी ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ईडी की रेड जारी है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी छानबीन कर रही है। लालू के करीबियों के घर ईडी का छापा-- सीबीआई की टीम सुबह 8 बजे आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और आरजेडी के कोषाध्यक्ष और एमएलसी सुनील सिंह के घर पहुंची। छापे के दौरान सुनील सिंह अपने घर की बालकनी में नजर आए। सुनील और उनकी पत्नी ने छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। सुनील सिंह ने कहा कि मुझे बाहर कर दिया है और मेरे घर में घुस गए।राजद ने कहा कि बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले केंद्र सरकार ये सारे छापे जानबूझकर करवा रही है। ये सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। हम बिहारी हैं। टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं। सोरेन के करीबी पर ईडी की रेड-- झारखंड में खनन घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर छापा मारा। इस घोटाले के सिलसिले में ही ईडी ने दिल्ली और तमिलनाडु में भी छापा मारा है। रांची में प्रेम प्रकाश के पुराने दफ्तर पर रेड पड़ी है। प्रेम प्रकाश की झारखंड की राजनीति में गहरी पैठ मानी जाती है। ईडी ने कुछ दिन पहले उससे पूछताछ की थी और उसे छोड़ दिया था। ईडी कई डीएममओ और मुख्यमंत्री के प्रेस एडवाइजर और कुछ विधायक प्रतिनिधियों से भी पूछताछ कर चुकी है।
  • *माँ विंध्यवासिनी वार्षिक जयंती पर हुई विशेष आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपत्नी संग शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत
    *माँ विंध्यवासिनी वार्षिक जयंती पर हुई विशेष आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपत्नी संग शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के दीर्घायु जीवन की कामना की* रायपुर - विंध्याचल धाम मिर्जापुर में माँ विंध्यवासिनी वार्षिक जयंती पर श्री माँ विंध्यवासिनी पूजा समिति ने श्रृंगार पूजन, भंडारा, भोग प्रसाद वितरण एवं दीपदान महोत्सव का आयोजन किया। सुबह 4 बजे मंगल आरती, दोपहर 12 बजे राजश्री आरती, शाम 7.15 बजे छोटी आरती, रात 9.30 बजे बड़ी आरती हुई। *कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत व उनकी धर्मपत्नी कौशल्या भगत शामिल हुई, धर्मपत्नी के साथ पूजा में शामिल होकर श्री भगत ने पूजा अर्चना कर माँ विंध्यवासिनी से आशीर्वाद लिया तथा देश-प्रदेश के खुशहाल की कामना की साथ ही आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन है इसके शुभ अवसर पर मंत्री श्री भगत ने माता जी से उनके लम्बी दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन की प्रार्थना की।* मंत्री श्री भगत ने कहा कि माँ तो माँ होती है, माँ सब कुछ जानती है जो भक्तो के मन मे होता है, मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे विंध्यवासिनी माता के कार्यक्रम में शामिल होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ, इसके लिए मैं आयोजन समिति का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं, और संयोग ऐसा बना कि आज हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का जन्मदिन भी है, मैंने प्रदेश व उनके दीर्घायु के लिए प्रार्थना भी की। और उत्तरप्रदेश के लोगों को छत्तीसगढ़ आने और यहां की संस्कृति को समझने का निवेदन भी किया।
  • पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सली ने उतारा मौत के घाट! बीच सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव

    दंतेवाड़ा: जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तुमकपाल के गुडसे चौक पर एक युवक का शव मिला है। शव के पास पर्चे मिले हैं उस पर बुधराम मारकाम पुलिस का मुखबिर लिखा हुआ है। फिलहाल युवक किस गांव का है यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

    जानकारी के मुताबिक मृतक युवक के हाथों में रस्सी बंधी हुई है। शरीर में चोट के निशान भी दिख रहे हैं। बीच सड़क में पड़े शव की पहचान करने गुडसे, तुमकपाल, कटेकल्याण सहित आसपास के गांव के लोग जुटे, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है।कटेकल्याण एरिया कमेटी के नाम से फेंके गए पर्चे में लिखा हुआ है कि मृतक डीआरजी जवानों के संपर्क में रहता था। कटेकल्याण क्षेत्र में डीआरजी जवानों को भेजता था। यह घटना नक्सली वारदात है या आपसी रंजिश, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

  • CG में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: घटना के बाद से पति फरार

    जांजगीर चांपा: जांजगीर-चांपा के हसौद थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मचा गया है। मृतका के गले पर कुछ निशान भी मिले हैं जिससे आशंका जताई जा रही है उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है| इधर घटना के बाद से मृतिका का पति घर से फरार है| इससे हत्या के शक की सुई उसके पति की ओर ही घूम गई है। वहीं मायकेवालों ने बेटी की हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है।

    मात्र 4 महीने पहले ही हुई थी ममता की शादी
    यह घटना हसौद थानाक्षेत्र के मुड़पार गांव की है। जमड़ी गांव की रहने वाली ममता साहू (22 वर्ष) की शादी मुड़पार निवासी और पेशे से इलेक्ट्रिशियन मूलशंकर साहू (24 वर्ष) के साथ 4 महीने पहले हुई थी। जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोनों पति पत्नी घर पर थे। मूलशंकर के माता-पिता अपनी बहू ममता के मायके गए हुए थे, जब वे सोमवार की देर शाम बहू के मायके से अपने घर लौटे तो कमरे में बहू ममता बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ी हुई मिली। इसपर तत्काल उसे डभरा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

    घटना के बाद से मूलशंकर गायब
    इस घटना के बाद से ममता के पति मूलशंकर का कोई अता पता नहीं है। इधर बेटी के आकस्मिक मौत की खबर पाकर मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे और उन्होंने ममता के मायकेवालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी। वहीं, हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के बयान लिए जाएंगे।

    पत्नी के चरित्र पर शक करता था मूलशंकर
    इधर आसपास के लोगों का कहना है कि मूलशंकर पत्नी ममता के चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। पड़ोसियों के मुताबिक, सोमवार को भी घर से झगड़े की आवाज आ रही थी। इसके बाद सीधे ममता की मौत की खबर आई। आशंका जताई जा रही है कि पति मूलशंकर ने पत्नी का चेहरा तकिए जैसी किसी चीज से दबाया होगा जिसकी वजह से उसका दम घुट गया और मौत हो गई होगी। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।

  • एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त, बेघर हुई महिला

    कोरिया। बैकुंठपुर जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कदमनारा में एलपीजी सिलेंडर फटने से घर के उजड़ गया। हालंकि गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

    जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर 1 बजे ब्लॉक मुख्यालय बैकुंठपुर अंतर्गत कदमनारा में निवासरत वृद्धा जानकी पैकरा के घर यह हादसा हुआ। जानकी मिट्टी के छोटे से झोपड़ी में अकेली रहती थी। जिसे उज्ज्वला योजना से मुफ्त एलपीजी गैस चूल्हा मिला था। जिसका उपयोग जानकी पैकरा बहुत कम किया करती थी। सोमवार को 10 बजे वृद्धा ने गैस चूल्हा में चाय बनाकर पिया और घर बंदकर रोपा लगाने चली गई। जिसके करीब 3 घंटे बाद अचानक से बंद घर में जोरदार धमाका हुआ। आसपास के घरों के छतों और छानी में उड़े झोपड़ी के गिरते एलवेस्टर सीट के टुकड़ों की आवाज ने सभी पड़ोसियों को डरा दिया। जानकी पैकरा के घर से धुंध उठ रहा था लोग पहुंचे तो पता चला की पूरी झोपड़ी उड़ चुकी है।

    घटना के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिसके बाद प्रशासनिक अमला ने घटनास्थल पहुंचकर नुकसान का मुआयना किया। गैस सिलेंडर फटने से वृद्धा बेघर हो चुकी है। सरपंच द्वारा उसके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही गई। वहीं गैस सिलेंडर फटने का कारण का पता नही चल सका है।

  • माता-पिता कमाने गए थे बाहर, इधर घर में 12 साल की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    जांजगीर-चांपा। जिले में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बच्ची के माता-पिता कमाने खाने के लिए दिल्ली गए हैं। मृतक गांव में अपनी दादी और बहन के साथ रहती थी। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के अनुसार, रोगदा की रहने वाली 12 साल की आरती कश्यप यहां गांव में अपनी दादी और बहन के साथ रहती थी। उसके माता-पिता कमाने खाने के लिए दिल्ली गए हुए हैं। आरती गांव में शासकीय मिडिल स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी। घटना सोमवार शाम के 5 से 6 बजे के आस-पास की है। बच्ची की दादी खेत गई हुई थी। जबकि आरती की बहन दुकान में कुछ सामान लेने गई थी। इसी दौरान उसने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

  • पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASI, प्रधान आरक्षक, आरक्षक समेत बदले गए 136 पुलिसकर्मी, देखें List

    कोरिया। CG Police Transfer :  जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। यहां पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि 136 पुलिसकर्मियों में फेरबदल किया है। एसपी त्रिलोक बंसल ने त्रिलोक बंसल ने आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक बड़ी संख्या में सहायक उप निरीक्षक, आरक्षक, प्रधान आरक्षक बदले गए हैं।

    CG Police Transfer

     

  • महिला सरपंच ने दो पंचायत सचिवों के साथ मिलकर किया 21 लाख फर्जीवाड़ा

    बिलासपुर :14 वें व 15 वेंं वित्त की राशि में से 21 लाख 57 हजार 190 स्र्पये का हिसाब सरपंच व सचिव नहीं दे पा रहे हैं। ग्राम पंचायत महमंद की महिला सरपंच ने अलग-अलग कार्यकाल में काम करने वाले दो पंचायत सचिवों के साथ मिलकर जमकर फर्जीवाड़ा किया है।

    जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सरपंच गणेशी निषाद को पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा दोनों सचिव गंगेलाल निर्मलकर और गयाराम टंडन को शोकाज नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है।

    नोटिस में चेतावनी दी गई है कि हिसाब ना देने पर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत की सीईओ ने जारी शोकाज नोटिस में सिलसिलेवार की गई गड़बड़ियों का उल्लेख करते हुए 14 वें व 15वें वित्त की राशि के तहत किए गए खर्च की पाई-पाई का हिसाब मांगा है। समुचित जवाब व खर्च की गई राशि का हिसाब ना देने की स्थिति में रिकवरी की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

    जारी आरोप पत्र में कहा गया है कि सरपंच व दो सचिवों ने 14वें वित्त से 17 लाख 77 हजार 490 स्र्पये एवं 15वें वित्त से तीन लाख 79 हजार 700 स्र्पये कुल राशि 21 लाख 57 हजार 190 स्र्पये का वित्तीय अनियमितता बरती गई है।

    नोटिस में सीईओ ने कहा कि एक अप्रैल 2022 को बिल्हा जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में इस तरह की शिकायत दर्ज कराई गई थी। सामान्य सभा ने इसकी जांच के लिए प्रस्तावत पारित किया है।

    सामान्य सभा के प्रस्ताव के बाद जिला पंचायत की सीईओ ने जांच दल का गठन किया गया था। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट जिला पंचायत की सीईओ केा सौंप दिया है। रिपोर्ट में शिकायत की पुष्टि करते हुए सरपंच व दोनों सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।