National News
  • PM मोदी ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपयों के नए सिक्के, बोले- अमृतकाल के लक्ष्य याद दिलाएंगे
    PM मोदी ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपयों के नए सिक्के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपयों के नए सिक्के लॉन्च किए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये नए सिक्के देश के लोगों को निरंतर अमृतकाल के लक्ष्य याद दिलाएंगे और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे.
  • WhatsApp यूजर्स के लिए Good News! नया फीचर देगा आपको ये पावर; एक बटन बना देगा सारा काम आसान
    वॉट्सएप (WhatsApp) एक नई सुविधा पर काम कर रहा है जो यूजर्स को हटाए गए संदेशों को रिट्रीव करने का अनुमति देगा, वॉट्सएप ने अपने यूजर्स को एक बड़ी राहत देते हुए कुछ समय पहले ‘डिलीट मैसेज’ फीचर पेश किया था, हालांकि, लोग अक्सर ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ विकल्प के बजाय ‘डिलीट फॉर मी’ विकल्प चुनने की गलती कर देते हैं. इसलिए, वॉट्सएप इस मुद्दे को हल करने के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है. डिलीट मैसेज को कर सकेंगे Undo नई सुविधा कथित तौर पर यूजर्स को गलती से हटाए गए संदेश को वापस लाने की अनुमति देगी. ‘Undo’ बटन थोड़े समय के लिए स्क्रीन के निचले सिरे की ओर पॉप अप होगा, जो यूजर्स को हटाए गए संदेश को वापस लाने देगा. वॉट्सएप अपडेट ट्रैकर Wabetanifo के अनुसार, वॉट्सएप यूजर्स के पास बदलाव करने के लिए सीमित समय होगा. यह फीचर कथित तौर पर 2.22.13.5 के रूप में चिह्नित एंड्रॉइड बीटा वर्जन के लिए वॉट्सएप के साथ चल रहा है. ऐसे काम करेगा जब आप ‘सेंड’ दबाते हैं तो नई सुविधा जीमेल पर ‘Undo’ विकल्प के समान ही काम करेगी, जिससे आपको इनकम्प्लीट मेल को वापस खींचने के लिए कुछ अतिरिक्त सेकंड की अनुमति मिलती है. इसी तरह की सुविधा टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप के लिए पहले से ही उपलब्ध है. जल्द आएगा यह फीचर यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि ‘Undo’ बटन और नया चैट फिल्टर अभी भी डेवलपमेंट में है और यह अभी भी अनिश्चित है कि इसे यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा.
  • मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे…’, धमकी के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा
    मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को रविवार 5 जून को जान से मारने की धमकी वाला पत्र भेजे जाने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है । मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह पर सलीम खान के गार्डों ने एक अहस्ताक्षरित पत्र देखा, जिस पर लिखा था, “तुम्हारा हाल मूसे वाला की तरह कर देंगे (आप मूसे वाला की तरह खत्म हो जाएंगे)। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, सलीम खान सुबह करीब 7:40 बजे सैर पर गये थे और उसी बेंच पर बैठे, जहां वहां आमतौर पर बैठते थे। उन्हें उसी बेंच पर धमकी भरा पत्र मिला। “सलीम खान ने अपने सुरक्षा गार्ड के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। उनका बयान दर्ज किया गया है और भारतीय दंड संहिता के तहत ‘आपराधिक धमकी’ के लिए एक अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को सौंपे गए पत्र में लिखा था, “सलीम खान सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा मूसेवाला की तरह हाल होगा.
  • Pakistan के पंजाब में गर्भवती महिला से गैंगरेप, दोषियों की तलाश में जुटी पुलिस
    लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम शहर में एक गर्भवती महिला के साथ पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक पांचों आरोपी महिला के घर में घुस गए। पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने से पहले उन्होंने पहले उसके पति पर हमला किया और उसे बांध दिया, मारपीट के बाद महिला खुद अस्पताल गई। पीड़िता द्वारा अपनी आपबीती बताने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया और उसके खून के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए लाहौर भेजे गए। पंजाब पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आईजीपी पंजाब ने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। छह महीनों के दौरान कुल 2,439 महिलाओं के साथ बलात्कार यह घटना महिलाओं के खिलाफ अपराधों की एक श्रृंखला में नवीनतम है जिसने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है और व्यापक आक्रोश पैदा किया है। पिछले महीने कराची में 25 साल की एक महिला के साथ चलती ट्रेन में गैंगरेप किया गया था. पंजाब सूचना आयोग द्वारा फरवरी में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि प्रांत में पिछले छह महीनों के दौरान कुल 2,439 महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और “पारिवारिक सम्मान” के नाम पर 90 लोगों की हत्या की गई । देश में प्रतिदिन कम से कम 11 बलात्कार के मामले पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में प्रतिदिन कम से कम 11 बलात्कार के मामले सामने आते हैं, पिछले छह वर्षों (2015-21) में पुलिस को ऐसी 22,000 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं।
  • Punjab: आत्मरक्षा के लिए सिखों को दी जाएगी हथियार चलाने की ट्रेनिंग? अकाल तख्त के जत्थेदार का बयान
    नई दिल्ली. अकाल तख्त प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सभी सिखों के लिए हथियार प्रशिक्षण का आह्वान कर विवाद खड़ा कर दिया है। तख्त के जत्थेदार ने कहा कि सिखों को हथियार प्रशिक्षण अकादमियां शुरू करनी चाहिए जहां लोग अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करना सीख सकें। अकाल तख्त सिखों के लिए सत्ता की पांच सीटों में से एक है। यह पंजाब के अमृतसर में दरबार साहिब में हैं. ज्ञानी हरप्रीत सिंह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे जहां कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे। भीड़ ने कथित तौर पर सिख कैदियों की रिहाई की मांग भी उठाई। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा: “सिखों को कभी आजादी नहीं मिली। सिखों को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करने का प्रयास किया गया है। धार्मिक ताकत हासिल करने की जरूरत है। सरकार ने इस बार पुलिस तैनात करके सिखों को रोकने की पूरी कोशिश की। इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि अपराध बढ़ रहे हैं और हर धर्म को अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा: “सिखों को अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण मिलना चाहिए।” उनका यह बयान पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या के कुछ दिनों बाद आया है ।
  • हार्न बजाने पर कटेगा 12 हजार तक का चालान! जानें मोटर व्हीकल एक्ट के नियम
    दिल्ली। सड़क हादसों पर रोक लगाने ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं, वहीं कुछ ऐसे नियम भी हैं, जिसको अगर किसी ने नजर अंदाज किया तो कम से कम 10 हजार रुपये से अधिक के चालान कटने की गुंजाईश हो जाती है। सड़क सुरक्षा बढ़ाने और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए कड़े ट्रैफ़िक नियम बनाए गए है। इन नियमों के उल्लंघन पर भारी दंड इस लिए लगाए जाते हैं ताकि चालक सड़क पर गलती करने से बचें। हार्न बजाने पर कटेगा 12 हजार का चालान संसोधित यातायात नियम के अनुसार अगर कोई ड्राइवर सड़क पर प्रेशर हार्न का उपयोग करते पाया जाता है तो उसको 10 हजार रुपये का चालान भरना पड़ेगा, वहीं अगर नो हार्न जोन पर कोई व्यक्ति हार्न बजाते पकड़ा जाता है तो उसे 2 हजार रुपये का चालान भरना पड़ेगा। डेंजरस ड्राइविंग डेंजरस ड्राइविंग भारत में वाहन चालकों द्वारा की जाने वाली सबसे आम ट्रैफिक गलतियों में से एक है। डेंजरस ड्राइविंग की समस्या पर अंकुश लगाने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए इसके विरुद्ध सख़्त नियम बनाए गए हैं। जिनका उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन मालिकों पर भारी जुर्माना लगाती है। डेंजरस ड्राइविंग पर छह महीने से एक साल तक की कैद या 1,000-5,000 रुपये का जुर्माना है। इतना भारी जुर्माना लोगों को डेंजरस ड्राइविंग करने से पहले दो बार सोचने पर मजबूर कर देता है। ओवर स्पीडिंग ओवर स्पीडिंग भारतीय सड़कों पर दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से एक है। इसके विरुद्ध भी कठोर यातायात नियम बनाए गए हैं जिनका उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भरना पड़ता है। इनका पालन करवाने के लिए सड़कों पर कई गति परीक्षण कैमरों को लगाया गया है, जिससे तेज गति से जिससे तेज गति से चलने वाले वाहनों की पहचान की जा सके। एक हल्के मोटर वाहन चालक को तेज गति से पकड़े जाने पर 1,000 – 2,000 तक के जुर्माने का भुगतान करना पड़ता है। मध्यम यात्री या मालवाहक वाहनों के चालकों के लिए यह जुर्माना 2,000 – 40,000 रुपये है।
  • भाजपा ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को किया निलंबित
    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बड़ा फैसला लिया। भाजपा ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। आपको मालूम हो कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा बीते कुछ समय से विवादों में घिरी हुई हैं। उनके द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर की गई विवादास्पद टिप्पणी का मामला इतना खींच गया कि आखिरकार, भाजपा ने उनकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता वापस ले ली। भाजपा की सेंट्रल डिसीप्लिनरी कमेटी ने नूपुर शर्मा के विचारों का हवाला देते हुए विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है।
  • Images on Banknotes: जल्द ही नोटों में होने वाला है बड़ा बदलाव, जानिए क्या आ रही खबर
    नई दिल्ली। नए नोटों में ऐसे लोगों की तस्वीरें हो सकती हैं जो भारतीय मुद्रा पर पहले कभी नहीं देखी गई। अब तक, भारतीय नोटों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर आपको दिखती है, हालांकि, अगर हालिया रिपोर्टों पर गौर किया जाए तो नोटों पर जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता हैं। वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कथित तौर पर कुछ मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की एक नई श्रृंखला पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम के वॉटरमार्क statistics का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं। रवीन्द्रनाथ टैगोर का नाम देश और दुनिया में तो लोग आदर के साथ लेते हैं ही, लेकिन बंगाल में उन्हें एक विशेष दर्जा दिया जाता है। बंगाल में बड़ी संख्या में घरों में रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर देखी जा सकती है। भारत के 11 वें राष्ट्रपति, एपीजे अब्दुल कलाम, जिन्हें मिसाइल मैन के रूप में भी जाना जाता है अब उन्हें एमके गांधी के साथ देश के नोटों पर देखा जा सकता है। आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) जो कि वित्त मंत्रालय के अधीन है, उन्होंने आईआईटी-दिल्ली एमेरिटस प्रोफेसर दिलीप टी शाहनी को गांधी, टैगोर और कलाम वॉटरमार्क के नमूनों के दो अलग-अलग सेट भेजे हैं। साहनी को दो सेटों में से चुनने और उन्हें सरकार द्वारा अंतिम विचार के लिए पेश करने के लिए कहा गया है। वॉटरमार्क की जांच कर रहे प्रोफेसर शाहनी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंस्ट्रुमेंटेशन में माहिर हैं । उन्हें इस साल जनवरी में मोदी सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। सूत्रों का कहना है कि 2017 में, आरबीआई की नौ आंतरिक समितियों में से एक, जिसका गठन बैंकनोटों की एक नई श्रृंखला के लिए नई सुरक्षा सुविधाओं की सिफारिश करने के लिए किया गया था। उन्होंने 2020 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें प्रस्तावित किया गया कि गांधी के अलावा टैगोर और कलाम के वॉटरमार्क आंकड़े भी विकसित किए जाने चाहिए। 2,000 रुपये के नोट को छोड़कर सभी करेंसी नोटों में शामिल करना, जिनकी छपाई पहले ही बंद हो चुकी थी। क्यों हो रहा ऐसा यदि आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो बता दें कि करेंसी नोटों पर कई अंकों के वॉटरमार्क को शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। यहां बता दें कि अमेरिका में विभिन्न मूल्यवर्ग के डॉलर्स में जॉर्ज वाशिंगटन, बेंजामिन फ्रैंकलिन, थॉमस जेफरसन, एंड्रयू जैक्सन, अलेक्जेंडर हैमिल्टन और अब्राहम लिंकन सहित 19 वीं सदी के कुछ राष्ट्रपतियों के
  • Uttarakhand में खाई में गिरी बस, मध्यप्रदेश के 25 यात्रियों की मौत, कई घायल, मुआवजे का ऐलान
    देहरादून। उत्तराखंड के दमटा में रविवार 5 जून को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से 25 लोगों की मौत हो गई। बस यमुनोत्री की ओर जा रही थी। बस मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीर्थयात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने (हिंदी में) ट्वीट किया, “उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैंने इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। एनडीआरएफ भी जल्द ही वहां पहुंच रहा है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। पुष्कर शमी ने ट्वीट किया, “उत्तरकाशी के पुरोला में दमटा के पास एक यात्री बस दुर्घटना का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार मिला है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया गया है।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 6 जून 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 6 जून 2021 , रविवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - ज्येष्ठ अमांत - बैशाख हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि दिन है. कृष्ण पक्ष एकादशी [ वृद्धि तिथि ] - Jun 05 04:07 AM – Jun 06 06:19 AM सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मेष राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी अपरा एकादशी नक्षत्र: अश्विनी आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा । आज का राहुकाल: 5:26 PM – 7:06 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:44 AM सूर्यास्त - 7:06 PM चन्द्रोदय - Jun 06 2:59 AM चन्द्रास्त - Jun 06 3:47 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:58 AM – 12:52 PM अमृत काल - 06:21 PM – 08:09 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:08 AM – 04:56 AM योग शोभन - Jun 06 03:35 AM – Jun 07 04:35 AM अतिगण्ड - Jun 07 04:35 AM – Jun 08 05:41 AM सर्वार्थसिद्धि योग - Jun 06 05:44 AM - Jun 07 02:27 AM (अश्विनी और रविवार) गण्डमूल नक्षत्र 1. Jun 05 11:28 PM – Jun 7 02:27 AM (अश्विनी)
  • Horoscope Today 06 June 2021: मेष, मिथुन और मकर राशि वाले धन के मामले में बरतें सावधानी, जानें आज का राशिफल
    Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 06 जून, रविवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. चंद्रमा आज मेष राशि में विराजमान रहेगा. नक्षत्र अश्विनी है. आज शोभन योग का निर्माण हो रहा है. आज के दिन कुछ राशियों को धन और सेहत के मामले में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आइए जानते हैं, आज का भविष्यफल. मेष- आज के दिन चुनौतियों की अनदेखी करना ठीक नहीं होगा, तो वहीं  नकारात्मक विचार मन खराब कर सकते हैं. बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा. कारोबारी वर्ग के लिए आजीविका के क्षेत्र में धन लाभ कमाएंगे. परिश्रम से बिल्कुल न घबराएं. कहीं लगाया हुआ पैसा फंसा है तो उसके मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं. जिन लोगों को कफ की समस्या है, उन्हें ठंडी चीजों के सेवन से बचना होगा. परिवार में कोई बात पसंद नहीं आने पर किसी पर क्रोध न करें. संतान की प्रगति को लेकर शुभ समाचार मिल सकता है. कुल और संबंधियों से भी अच्छी खबर मिलने की संभावना है.   वृष- आज के दिन मन-मस्तिष्क सक्रिय रखें, ध्यान रहे शॉर्टकट अपनाए बिना परिश्रम के बल पर लक्ष्य तक पहुंचना होगा. यदि आप कहीं बड़ा निवेश करने जा रहे हैं तो अधिक मुनाफा के लिए आंख मूंदकर बड़ी रकम न लगाएं. पैसा डूबने की आशंका है. नए कारोबार की प्लानिंग के लिए भी दिन लाभकारी है. जो युवा नौकरी खोज रहे हैं, उन्हें सुखद समाचार मिलेगा. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों में कमर दर्द या पैरों में जोड़ों में परेशानी महसूस हो सकती है. पिताजी को बीपी की समस्या है तो उन्हें अलर्ट रहने की सलाह दें. दवा और दिनचर्या में सुधार लाएं. घर में माहौल अच्छा रहेगा.  मिथुन- आज के दिन महत्वपूर्ण कार्य दूसरों के भरोसे छोड़ना नुकसानदेह हो सकता है. आपकी छोटी सी गलती अपनों के साथ रिश्ते की डोर कमजोर कर सकती है. कार्यस्थल पर आज काम की जिम्मेदारियां जिम्मेदारी होंगी, दूसरे सहकर्मियों का भी सहयोग मिलेगा. पैतृक कारोबार कर रहे हैं तो थोड़ी सजगता बरतें. थोक कारोबारियों को अच्छा मुनाफा होगा, सरकारी दस्तावेज पूरे रखें अन्यथा कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं. युवा वर्ग लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें. हेल्थ को लेकर आज एसिडिटी संबंधित समस्या परेशान कर सकती है, ऐसे में हल्का और सुपाच्य भोजन करें. पार्टनर से सहयोग में विश्वास की कमी नजर आ सकती है, बातचीत कर शंका को दूर करें.   कर्क- आज बेवजह की चिंता न पालें और भविष्य के लिए कार्य योजनाओं को पुख्ता तरीके से बनाएं. हो सकता है कि कोई व्यक्ति आपको निकट व्यक्ति के संबंध में कुछ गलत दिमाग में बिठा सकता है, इससे प्रभावित होकर आप मन ही मन रिश्तों को तोड़ने की ठान लें. नौकरीपेशा से जुड़े लोग सहकर्मियों से स्वस्थ बहस तो करें लेकिन वाद-विवाद में न बढ़ें. क्रोध पर नियंत्रण जरूरी होगा. बिजनेस से संबंधित डील से पहले महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ठीक से पढ़ें तभी हस्ताक्षर करें. स्वास्थ्य संबंधित मामलों में आज यूरिन इंफेक्शन संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, साफ-सफाई का ध्यान रखें. घर से संबंधित वस्तु ले सकते हैं.  सिंह- आज के दिन जहां एक ओर आर्थिकी में बढ़ोतरी के प्रति चौकन्ना रहने की जरूरत है, तो वहीं दूसरी ओर लोग गलत को सही साबित करने के लिए लोग आपको हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. जरूरी काम के लिए अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. कारोबारी वर्ग को अधिक मुनाफे के लिए ग्राहकों से विनम्र रहना होगा. स्टॉक में भी विविधता बनाएं. युवाओं को अध्यापन क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है. रोगियों को लंबे समय तक भूखा न रहें. शुगर के मरीजों को डायबिटीज पर पूरा नियंत्रण रखने की जरूरत है. परिवार में विवाह योग्य लोगों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है.   कन्या- आज के दिन स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें, अहंकार या आक्रोश दूसरों के सामने शर्मिंदा कर सकता है. कामकाज में रुकावटें तनाव में डाल सकती है, ऐसे में धैर्य रखें. नौकरी में स्थानांतरण की संभावना बन रही है, मूल स्थल से दूर भेजा जा सकता है. कारोबारियों को हिसाब-किताब सही रखना होगा, अन्यथा बड़े घोटाले का सामना करना पड़ सकता है. युवा खुद को परिश्रम में लगाए रखें, साथ ही परेशानियों को दिमाग में जगह न दें. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां अनुकूल रहेंगी, चिंतामुक्त रहें, और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें. घर की जरूरत और परिजनों की इच्छाओं के प्रति सजगता बरतना होगा. तुला- आज के दिन स्थितियां कुछ विपरीत हो सकती हैं. सभी पेंडिंग काम निपटाने पर फोकस करना चाहिए. लंबे समय से रुके काम भी आसानी से पूरे हो जाएंगे. विदेशी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं प्रगति होगी. कॉस्मेटिक का कारोबार करने वालों के लिए भी दिन शुभ है. दोपहर बाद से अच्छे लाभ की संभावना है. विद्यार्थी पढ़ाई के अलावा अपनी एक्टिविटीज की क्लास भी ज्वाइन कर सकते हैं. प्रतिभा निखार कर भविष्य में फायदा उठा सकते हैं. सेहत में दिन चिंता मुक्त रहने वाला है. खुद को सामाजिक बनाने का प्रयास करें. परिवार की मदद से आर्थिक समस्या का भी समाधान जल्द होता दिख रहा है.   वृश्चिक- आज के दिन अच्छे कर्मों का सकारात्मक फल मिलेगा. गलतियों को छुपाने के लिए झूठ का पहाड़ न बनाएं अन्यथा मुश्किलों में पड़ सकते हैं. मीडिया व फिल्मी लाइन में जो लोग प्रयास कर रहें हैं उनको अच्छा मौका मिलने की उम्मीद है. प्रॉपर्टी का बिज़नेस करने वालों को कानूनी दांव पेंच से बचकर रहना होगा, अन्यथा आर्थिक दंड भरना पड़ सकता है. हेल्थ में आज मानसिक रोगों के प्रति अलर्ट रहें, चिंताओं को खुद पर हावी न होने दें. महामारी को देखते हुए सभी सुरक्षा उपाय पूरे करके रखें. संतान के पक्ष से शुभ सूचना मिलने की संभावना है. कुल में नए सदस्य का आगमन हो सकता है. धनु- आज आपका दिन बीते दिनों से काफी अच्छा रहेगा. ऑफिस के कामकाज पर थोड़ा अभी ध्यान लगाएं. बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे हैं तो प्रमोशन और तबादले की संभावना है. ऑटोमोबाइल का काम करने वाले लोग पैसे का लेनदेन सोच समझ कर करें, नुकसान हो सकता है. युवा करियर को लेकर विदेश में भी अप्लाई करें, बेहतर मौके बनेंगे. विद्यार्थियों के टाइम टेबल को लागू कराने की जिम्मेदारी अभिभावकों को उठाना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर दिनचर्या सही करनी होगी. मन में विचार का आदान-प्रदान अधिक होगा तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा. काम के साथ-साथ परिवार का भी ख्याल रखें. सभी के साथ तालमेल बनाकर रहें.    मकर- आज के दिन विरोधियों के सामने खुद को कमजोर न पड़ने दें, ध्यान रखें कि ईमानदारी आपका मूल व्यवहार है. खुद को सकारात्मक रखते हुए बरगलाने वालों से चौकन्ने रहें. दूरसंचार कंपनियों में काम कर रहे लोगों को प्रमोशन की संभावना है. कपड़े के कारोबारी नया माल खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा ठहर जाएं. जिनका सरकारी काम रुका है, उन्हें और प्रयास की जरूरत है, सफलता मिलेगी. महिलाओं को सामाजिक दायरा बढ़ाते हुए मददगार बनने का प्रयास करना चाहिए. मरीज दवा या दिनचर्या को लेकर कोई लापरवाही न बरतें. परिवार संग धार्मिक क्रियाकलापों में भाग ले सकते हैं. पढ़ाई में संतान का प्रदर्शन दिल को खुश करेगा.     कुंभ- आज के दिन आपके लिए परीक्षा की घड़ी भी हो सकती है. जरूरी काम से अचानक घर छोड़ना पड़ रहा है तो जरूरी दस्तावेज और संक्रमण से बचाव की व्यवस्था करके रखें. मन में कुछ विचार परेशान कर रहे हैं तो किसी नज़दीकी व्यक्ति से साझा करना लाभप्रद होगा. नौकरी में लगातार बेहतर प्रदर्शन बॉस की सराहना दिलाएगी. पार्टनरशिप में जुड़े लोगों को व्यापार में समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है. युवा थोड़ा सतर्कता से जीवनशैली में अचानक बदलाव लाएं. सेहत को देखते हुए ऊंचाई पर कार्य करते समय सचेत रहें गिर कर चोट लगने की आशंका है. सम्पत्ति को लेकर विवाद समाप्त हो सकता कि मीन- आज के दिन खुले मन से सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद कहने का दिन है. कामकाज के बोझ की थकान से राहत मिलेगी. परिश्रम से किए गए काम में सफलता लगभग तय है. ऑफिस में कनिष्ठों को प्रगति में सहयोग करें, सम्मान बढ़ेगा. नयी नौकरी में जल्द बदलाव की स्थितियां दिख रही हैं. व्यापार में आर्थिक स्थिति में संभावनाएं बेहतर होती दिख रही है. युवाओं ने कहीं नौकरी के लिए आवेदन किया है तो शुभ समाचार की संभावना है. अनिद्रा की समस्या महसूस हो रही है तो डॉक्टर से निदान पाएं. परिवार में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें, समाधान के लिए छोटे सदस्यों से बातचीत करना सार्थक होगा.
  • पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की आशंका, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां…

    इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने की अफवाहों के बीच इस्लामाबाद पुलिस विभाग ने शहर के बानी गाला से सटे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है। इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि शहर में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के बानी गाला में संभावित आगमन के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इस क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, अब तक इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की ओर से वापसी की कोई पुष्ट खबर नहीं मिली है। इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार, सुरक्षा प्रभाग ने बानी गाला में विशेष सुरक्षा की तैनात की है। साथ ही बानी गाला में लोगों की सूची अभी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी सभा की अनुमति नहीं है।

    पुलिस ने आगे कहा इस्लामाबाद पुलिस कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी और इमरान खान की सुरक्षा टीमों से भी पारस्परिक सहयोग की उम्मीद है। वहीं, इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख को कुछ भी होता है, तो इस कृत्य को पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना को पाकिस्तान पर हमले के रूप में देखा जाएगा और इस पर प्रतिक्रिया आक्रामक होगी, ऐसा करने वालों को भी पछतावा होगा।

    हत्या की अफवाह को लेकर पहले भी एजेंसियों ने दी थी सूचना

    इससे पहले फवाद चौधरी ने पहले कहा था कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद आ रहे हैं। चौधरी ने अप्रैल में कहा था कि देश की प्रतिभूति एजेंसियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या के लिए एक साजिश की सूचना दी है। पाकिस्तानी अखबार डान ने उनके हवाले से कहा इन खबरों के बाद सरकार के फैसले के मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल वावड़ा ने किया था दावा

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल वावड़ा ने भी इसी तरह के दावे किए कि देश को बेचने से इनकार करने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची गई थी। पत्र में प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का जिक्र करते हुए वावड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जान को खतरा है लेकिन टालमटोल करते रहे। उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान को इस्लामाबाद के परेड मैदान में अपनी रैली के दौरान बुलेटप्रूफ चश्मे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी। डान ने वावड़ा के हवाले से कहा लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने कहा कि मेरी मृत्यु तब आएगी जब अल्लाह चाहता है। इसके बारे में चिंता न करें।