National News
  • राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने EC से की BJP की शिकायत, हॉर्स ट्रेडिंग में FIR दर्ज करने की मांग
    जयपुर/नई दिल्ली-राज्यसभा चुनाव को लेकर राज्यसभा में सियासत गर्म है. कांग्रेस में भय है. निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने अब चुनाव आयोग की शरण ली है और पत्र भेजकर बीजेपी समर्थित राज्यसभा प्रत्याशी सुभाष चंद्रा के साथ ही बीजेपी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और चंद्र हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी पहले भी इस तरह की हॉर्स ट्रेडिंग कर चुकी है, इसके अलावा वो हरियाणा में पेन बदलने का हथकंडा अपनाकर भी खेला कर चुकी है. ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई बेहद जरूरी है. हॉर्स ट्रेडिंग में FIR दर्ज करने की मांग राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के डिप्टी चीफ ह्विप महेंद्र चौधरी (Deputy Chief Whip of the Congress Mahendra Chaudhary) ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में साफ तौर पर कहा है कि एक राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए 41 वोटों की जरूरत होगी. लेकिन बीजेपी के पास सिर्फ एक सीट पर अपने प्रत्याशी को जिताने लायक वोट हैं. बीजेपी ने धनश्याम तिवारी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा उसने राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है, हालांकि ये आधिकारिक तौर पर नहीं है. लेकिन बीजेपी का सुभाष चंद्र को समर्थन इस बात से समझा जा सकता है कि पर्चा दाखिल करते समय सुभाष चंद्रा के समर्थन में आए सभी 10 विधायक बीजेपी के हैं. पत्र में आगे लिखा है कि एक भी निर्दलीय विधायक ने सुभाष चंद्रा के नामांकन पत्र का अनुमोदन नहीं किया. साफ है कि बीजेपी के पास एक राज्यसभा उम्मीदवार को चुनने के लिए 41 विधायक हैं. इसके अलावा भी उसके पास 30 वोट हैं. अगरहनुमान बेनीवाल की RLP दल को भी इसमें जोड़ लिया जाए, तो बीजेपी+RLP के पास मात्र 33 विधायकों का वोट है. यहां यह दोहराना जरूरी है कि 41 विधायकों के वोट से कम राज्यसभा सदस्य नहीं चुना जा सकता. साफ है कि बीजेपी और सुभाष चंद्रा हॉर्स ट्रेडिंग, धन-बल व ED, CBI तथा Income Tax जैसी केंद्रीय सरकारी एजेंसियों की धौंस दिखाकर जबरदस्ती एक राज्यसभा सीट जीतने का कुत्सित षडयंत्र कर रहे हैं. खुद सुभाष चंद्रा ये दावा कर चुके हैं, कि उनके पास 4 कांग्रेस विधायकों का भी समर्थन है. पहले भी निर्दलीय उम्मीदवारों को जिताने के लिए गलत काम कर चुकी है बीजेपी कांग्रेस ने अपने पत्र में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पहले भी जून 2016 में हरियाणा विधानसभा में बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा में चुने गए थे. उस समय भी बीजेपी के पास हरियाणा विधानसभा में राज्यसभा सदस्य चुने जाने के लिए वोट नहीं थे. षडयंत्रकारी तरीके से राज्यसभा की पूरी चुनावी प्रक्रिया बदनाम हुई, जब चुनाव में इस्तेमाल होने वाला पेन ही रहस्यमयी तरीके से बदल दिया गया. तब भी 14विधायकों के वोट नाज़ायज़ तरीके से पेन बदलने के कारण खारिज हुए थे और INLD पार्टी की 1 वोट ‘क्रॉस वोट’ हो गई थी. चुनावी प्रक्रिया की इस भारी बदनामी के बाद चुनाव आयोग को राज्यसभा की चुनावी प्रक्रिया को ही बदलना पड़ा था. बीजेपी नेताओं, सुभाष चंद्रा पर दर्ज हो एफआईआर, रोकी जाए हॉर्स ट्रेडिंग कांग्रेस ने सुभाष चंद्रा के बयान को आधार बनाते हुए भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस ने पत्र में लिखा है, ‘राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग, खरीद फरोख्त और धन-बल के दुरुपयोग की कलई पूरी तरह से खुल गई, जब सुभाष चंद्रा ने पत्रकार वार्ता कर साफ तौर से यह कहा कि उन्हें ‘‘4 और विधायकों का समर्थन आ चुका है.’’ उसी पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि ‘‘आठ लोग जो क्रॉस वोटिंग करेंगे, वो कांग्रेस के ही हैं.’’ साफ है कि बीजेपी और सुभाष चंद्रा सीधे-सीधे हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं, आप जानते हैं कि हॉर्स ट्रेडिंग का आधार धन-बल व केंद्र की सरकारी एजेंसियों – ED, CBI, Income Tax आदि का भय है. एक तरफ बीजेपी और सुभाष चंद्रा विधायकों की क्रॉस वोटिंग करवाने का दावा कर दंभ भर रहे हैं, और दूसरी ओर भाजपाई ED और Income Taxकी धौंस जमा रहे हैं. साफ है कि यह कानूनी अपराध है तथा इसका संज्ञान लेकर चुनाव आयोग व पुलिस को राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष, राजस्थान बीजेी विधायक दल के नेता, बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा और अन्य बीजेपी नेताओं के खिलाफ जरूरी संवैधानिक व कानूनी कार्रवाई कर अपराधिक मुकदमा दर्ज करना चाहिए.
  • इन राज्यों में कल भी जारी रहेगा ‘लू’ का कहर, जानें कहां होगी बारिश
    देश में भीषण गर्मी (Heatwave in India) से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी समेत देश के कई राज्यों में आसमान से ‘आग’ बरस रही है. लोग मानसून आने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे झमाझम बारिश हो और लोगों को इस तपती गर्मी से राहत मिले मगर फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 15 जून से पहले गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके बाद बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, मध्य भारत और देश के उत्तरी मैदानी इलाकों को बारिश की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘हमारे विस्तारित रेंज पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून तक मानसून की वजह से बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘यह बारिश चावल, मक्का, कपास, सोयाबीन, गन्ना और मूंगफली जैसी महत्वपूर्ण फसलों की बुवाई में मदद करेगी.’ बता दें कि केरल में मानसून समय से पहले दस्तक दे दी थी. केरल में 29 मई को ही मानसून पहुंच गया था, जबकि पहुंचने का अनुमान एक जून था. मगर बारिश औसत से 42 फीसदी कम हुई. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, असम, दक्षिणी पश्चिम बंगाल, मेघालय, सिक्किम और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अधिक बारिश हुई है. दिल्ली समेत इ राज्यों में कल भी जारी रहेगा ‘लू’ का कहर आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में गुरुवार को भी लू का सामना करना पड़ेगा जबकि ओडिशा में शुक्रवार तक लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र में अगले पांच दिन के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इसने कहा कि अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवाओं के कारण अगले पांच दिन के दौरान कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बुधवार को दक्षिणी कर्नाटक जबकि तटीय कर्नाटक और केरल में शनिवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिमोत्तर एवं मध्य भारत में अधिकतम तामपान में किसी बड़े बदलाव की कोई गुजाइंश नहीं है तथा उसके बाद पारा दो से तीन डिग्री तक लुढक सकता है. कर्नाटक और केरल में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने बताया है कि कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों और केरल में शनिवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, इस बीच दक्षिण पश्चिम मानसून तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल एवं बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम एवं पश्चिम मध्य हिस्सों में आगे बढ़ा. मानसून के कम से कम अगले एक सप्ताह में कमजोर रहने के आसार हैं और 15 जून के बाद उसके रफ्तार पकड़ने के बाद अच्छी बारिश की संभावना है. दिल्ली में कल येलो अलर्ट दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को लगातार छठे दिन भी भीषण लू का प्रकोप दर्ज किया गया, हालांकि आईएमडी ने कहा है कि दो दिनों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. नजफगढ़, मुंगेशपुर, पीतमपुरा और रिज स्टेशन में अधिकतम तापमान क्रमश: 46.3 डिग्री सेल्सियस, 46.2 डिग्री सेल्सियस, 45.7 डिग्री सेल्सियस और 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD ने गुरुवार को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी में शनिवार तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मॉनसून के 15 जून तक पूर्वी भारत पहुंचने की उम्मीद के साथ, पूर्वी हवाएं नमी लाएंगी और उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून पूर्व गतिविधि को तेज करेंगी.
  • Thyroid में बढ़े हुए वेट को कैसे करें कम? अपनाएं ये आसान से तरीके
    Thyroid: इन दिनों लोगों में थायराइड की समस्या आम है। लोगों दो तरह से थायराइड से पीड़ित होते हैं। एक में लोगों का शरीर जरूरत से ज्यादा फूलने लगता है तो दूसरे लोग जरूरत से ज्यादा पतले होने लगते हैं। थायराइड की समस्या में बढ़े हुए वजह से कैसे निपटा जाए? यह लोगों में एक आम समस्या बनी हुई है। आइए जानते हैं थायराइड की परेशानी में कैसे कम करें अपना वजन?थाइरॉइड की समस्या लाइफस्टाइल से भी बहुत हद तक जुड़ा होता है। आज की लाइफस्टाइल में लोग फास्ट फूड का सेवन ज्यादा करते हैं, जिससे थायराइड की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। थाइरॉइड के बढ़ने से लोग मोटापा का शिकार हो जाते हैं। थायराइड में वजन कम करने के उपाय लहसुन लहसुन के औषधीय गुणों की वजह से बहुत से ये कई विकारों में कारगर है। थायराइड के कारण बढ़े हुए वजन को कम में लहसुन काफी फायदेमंद माना जाता है. वेट लूज करने करने के लिए लहसुन की कलियों का खाली पेट सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। ग्रीन टी थायराइड के मरीजों को वजन कम करने के लिए ग्रीन टी का सेवन करना जरूरी माना गया है. थायराइड के मरीजों को दिन में 2 बार ग्रीन टी का सेवन करने से वजन कम होने लगता है। वजन कम करने में जरूरी है योगासन थायराइड की समस्या में वजन को कम करने में योगाभ्यास काफी कारगर साबित होते हैं। वजन कम करने के लिए ये योगाभ्यास जरूरी माने गए हैं। सर्वांगासन हलासन सिंहासन हास्यासन मत्स्यासन
  • गंगा दशहरा आज, इन चीजों का करें दान, जीवन में नहीं रहेगी किसी चीज की कमी
    हिंदू धर्म ( hindu dharm) में गंगा दशहरा का पर्व बहुत अहम माना गया है। यह ज्‍येष्‍ठ मास के शुक्‍ल पक्ष की दशमी को मनाते हैं। इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थीं। गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की विशेष पूजा-आरती करते हैं. गंगा नदी में स्‍नान करते हैं और यदि ऐसा संभव न हो तो गंगाजल मिले पानी से स्‍नान करते हैं। इसका करे दान गंगा दशहरे( ganga) का दिन इन मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है. यदि गंगा दशहरा पर जल, अन्न, फल, वस्त्र, पूजन, श्रृंगार सामग्री, घी, नमक, शक्कर का दान किया जाए तो सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन ब्राह्मणों को जरूर दान देना चाहिए। गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त( subh muhrat) 9 जून 2022, गंगा दशहरा पर गंगा स्‍नान और दान करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 07:07 बजे से शुरू होगा जो अगले दिन की सुबह 08:23 बजे तक रहेगा। वस्तु से पूजन करें उनकी संख्या( number) भी दस गंगा दशहरे के दिन भक्त जिस भी वस्तु का दान करें, उसकी संख्या 10 होनी चाहिए। जिस वस्तु से पूजन करें उनकी संख्या भी दस होनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
  • मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में दो मंजिला इमारत गिरी, 1 की मौत, 16 से अधिक घायल

    महाराष्ट्र ( maharastra) राजधानी मुंबई( mumbai) के बांद्रा इलाके में  देर रात एक तीन मंजिला आवासीय इमारत गिरने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। मलबे के भीतर अभी भी तीन से चार लोग दबे हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

    सोमवार को कल्याणा में नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत की पार्किंग लिफ्ट गिरने से चार मेंटेनेंस कर्मी घायल हो गए थे। यह घटना शाम करीब 6.30 बजे हुई जब मेंटेनेंस कर्मी कल्याण में 23 मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर लिफ्ट का टेस्ट कर रहे थे।

    घायलों को अस्पतालों( hospital) में भर्ती कराया गया

    लिफ्ट गिरने की आवाज सुनते ही लोग लिफ्ट ( lift)की तरफ दौड़े और घायल वर्कर्स को अंदर से बाहर निकाला।उन्होंने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

    दो मंजिला ढांचा देर रात 12.30 बजे गिर गया

    अधिकारी ने कहा कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास महाराष्ट्र नगर इलाके में ग्राउंड प्लस दो मंजिला ढांचा देर रात 12.30 बजे गिर गया। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बचाव दल को वहां भेजा गया।

  • 09 June : इन 5 राशि वालों को धन लाभ और मान-सम्मान मिलने के संकेत, पढ़े दैनिक राशिफल
    ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है। मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके अनावश्यक खर्चों में वृद्धि लेकर आएगा। परिवार में कोई आपसी मतभेद हो सकता है,जिसे आपको वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझाना बेहतर रहेगा। आपका कोई लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूरा होगा,जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे और परिवार के सदस्यों के लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आप जीवनसाथी के साथ बैठकर संतान के भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे। वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम में लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी आप लोगों से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आपको आय के नए नए साधन प्राप्त होंगे। आपके मन में भी आज कुछ नए आइडिया आएंगे,जिन्हे आपको तुरंत आगे फॉरवर्ड करना होगा,तभी आप उनसे लाभ कमा पाएंगे। मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने भविष्य में किए गए निवेश का लाभ मिलेगा। दिन के शुरुआत से ही आपको एक के बाद एक अच्छी खबर सुनने को मिलती रहेगी। परिवार के किसी सदस्य को विदेश में नौकरी मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। माताजी को आज ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। धार्मिक कार्य में आपका खूब मन लगेगा,लेकिन जो लोग नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए सोच रहे हैं, उनके लिए दिन कुछ खास रहने वाला है। आपको वाणी की सौम्यता मान सम्मान दिलाएगी। सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज आप अपने घरेलू कामों को करने में इतना व्यस्त रहेंगे कि आप कार्यक्षेत्र की ओर ध्यान ही नहीं देंगे। साझेदारी में यदि किसी व्यवसाय को किया है,तो उसमें पार्टनर से आपको धोखा मिल सकता है। व्यापारी वर्ग को कहीं भी निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा,नहीं तो उनका धन डूब सकता है। प्रेमजीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ डिनर डेट पर जा सकते हैं। कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा,क्योंकि आपको जीवनसाथी की ओर से कोई गिफ्ट मिल सकता है। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जिन प्रयासों को करेंगे,उनमें आपको सफलता अवश्य हासिल होगी। कारोबार में उम्मीद से अधिक धन मिलने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज आपको परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपको परेशान होना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आप लोगों से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। शैक्षणिक कार्यों के प्रति आपकी रूचि और बढ़ेगी। आप जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत होगा,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच देंगे। धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी,जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोग अपने जनसमर्थन से लोगों का दिल जीत जीतेंगे,जिससे उनके समर्थकों की संख्या में भी इजाफा होगा और आपको अपने विचार व्यक्त करने को भी मिलेगा,जिसे करने में बिल्कुल भी संकोच ना करें,नहीं तो आपका मन परेशान हो सकता है। मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सामाजिक कार्य को करने में आपका मन लगेगा। यदि आपने अपने क्रोध को नियंत्रण में नहीं रखा,तो आपके शत्रु इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। यदि आप कहीं घूमने फिरने की तैयारी कर रहे हैं,तो उसमें जीवनसाथी को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा। कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक कर रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों द्वारा कोई सरप्राइस गिफ्ट मिलने से परिवार का माहौल उत्साह जैसा रहेगा। यदि आप किसी नए कार्य को शुरू करेंगे,तो उसमें आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे,जो लोग अपने धन का निवेश करना चाहते हैं,वह शेयर बाजार अथवा लाटरी आदि में निवेश करें,तो बेहतर रहेगा। मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आपको कोई व्यापार संबंधित अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। ऑफिस में उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलने से आपको मन पसन्द कार्य सौंपा जाएगा।
  • Aaj Ka Panchang 9 June 2022: कन्या राशि में चंद्रमा का गोचर, ये है आज की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल
    Aaj Ka Panchang 9 June 2022 : 9 जून 2022 गुरुवार का दिन खास है. आज भगवान विष्णु की पूजा का दिन है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा आज कन्या राशि में विराजमान रहेगा. आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का समापन भी हो रहा है. आइए जानते हैं आज का पंचांग- आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) : 9 जून 2022 को ज्येष्ठ मास की शुक्ल की नवमी की तिथि है. जिसका समापन प्रात: 8 बजकर 23 मिनट पर हो रहा है. आज व्यतीपात योग का निर्माण हो रहा है. आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra) :9 जून 2022 को पंचांग के अनुसार हस्त नक्षत्र है. इस नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. इसका संबंध मन से है. हस्त नक्षत्र आकाश मंडल का 13वां नक्षत्र है. आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal) पंचांग के अनुसार 9 जून 2022 गुरुवार को राहुकाल दोपहर 2 बजकर 4 मिनट से दोपहर 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. भगवान विष्णु की पूजा गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन पीले रंग की वस्तुओं से भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ माना गया है. ज्येष्ठ मास चल रहा है. इस मास में विधि पूर्वक पूजा करने से विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.  9 जून 2022 पंचांग (Aaj Ka Panchang 9 June 2022) विक्रमी संवत्: 2079 मास पूर्णिमांत: ज्येष्ठ पक्ष: शुक्ल दिन: गुरुवार ऋतु: ग्रीष्म तिथि: नवमी - 08:23:13 तक नक्षत्र: हस्त - 28:27:10 तक करण: कौलव - 08:23:13 तक, तैतिल - 20:01:22 तक योग: व्यतीपात - 25:49:34 तक सूर्योदय: 05:22:35 AM सूर्यास्त: 19:17:56 PM चन्द्रमा: कन्या राशि राहुकाल: 14:04:40 से 15:49:05 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 111:52:25 से 12:48:06 तक दिशा शूल: दक्षिण अशुभ मुहूर्त का समय दुष्टमुहूर्त: 10:01:02 से 10:56:43 तक, 15:35:10 से 16:30:51 तक कुलिक: 10:01:02 से 10:56:43 तक कंटक: 15:35:10 से 16:30:51 तक कालवेला / अर्द्धयाम: 17:26:33 से 18:22:14 तक यमघण्ट: 06:18:17 से 07:13:58 तक यमगण्ड: 05:22:35 से 07:07:00 तक गुलिक काल: 08:51:25 से 10:35:51 तक
  • आइए जानें क्या है वाट्सएप प्रीमियम और क्या हैं इसके फायदे

    वाट्सएप अभी भी सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस है। अगर आप वाट्सएप पर प्रीमियम फीचर की तलाश कर रहे हैं, तो यह इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। मेटा ने हाल में वाट्सएप प्रीमियम की घोषणा की है। यह बिजनेस यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है।

    आप वाट्सएप प्रीमियम की सदस्यता लेते हैं तो फिर आपको बिजनेस एकाउंट में अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें वैनिटी यूआरएल के साथ अधिक डिवाइस के साथ एकाउंट को लिंक करने की सुविधा भी मिलेगी। वाट्सएप ट्रैकर डब्ल्यूबीटाइंफो के मुताबिक, दुनिया का यह सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म सब्सक्रिप्शन पर आधारित माडल वाट्सएप प्रीमियम को टेस्ट कर रहा है। इस फीचर को वाट्सएप बिजनेस के लिए परीक्षण किया जा रहा है। वाट्सएप बिजनेस के साथ यूजर्स वाट्सएप प्रीमियम को भी चुन सकते हैं।

    वाट्सएप प्रीमियम में मिलेंगे ये फीचर्स: डब्ल्यूबीटाइंफो के मुताबिक, वाट्सएप प्रीमियम को फिलहाल एंड्रायड, डेस्कटाप और आइओएस डिवाइस के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर को विशेष रूप से व्यावसायिक खातों के लिए डेवलप किया गया है। हालांकि सब्सक्रिप्शन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह फीचर वाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए स्मार्ट सुविधाओं की पेशकश करेगा।

    10 डिवाइस कर पाएंगे लिंकः अभी आप वाट्सएप का उपयोग वेब या अपने फोन पर ही एक साथ कर सकते हैं, लेकिन मल्टी डिवाइस फीचर की मदद से वाट्सएप एकाउंट का उपयोग अधिकतम 4 डिवाइस पर किया जा सकता है। हालांकि वाट्सएप प्रीमियम में आपको अधिक सुविधाएं मिलेंगी। वाट्सएप प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स अब 10 डिवाइस के साथ अपने वाट्सएप एकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। यह छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस के लिए उपयोगी हो सकता है, जिनके पास अपने वाट्सएप को संभालने के लिए एक समर्पित इंटरनेट मीडिया टीम है।

    वैनिटी यूआरएलः वाट्सएप प्रीमियम में एक और फीचर वैनिटी यूआरएल है। इससे वाट्सएप प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को अपने बिजनेस के लिए कस्टम लिंक जेनरेट करने का विकल्प मिलेगा। उदाहरण के लिए, आपकी कंपनी का नाम एबीसी है, तो फिर आप wa.me/ABC जैसे यूनिक लिंक जेनरेट कर पाएंगे, जिससे लोगों को आप तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। आप चाहें, तो अपने बिजनेस लिंक को हर 90 दिनों में एक बार बदल सकते हैं।

    कब आएगा यह फीचरः मेटा ने वाट्सएप प्रीमियम को वैकल्पिक सदस्यता के रूप में घोषित किया है। हालांकि अभी तक वाट्सएप प्रीमियम की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। चूंकि वाट्सएप ने पहले ही फीचर की घोषणा कर दी है, इसलिए उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे जारी कर देगी। इसके अलावा, वाट्सएप प्रीमियम की सदस्यता कितनी होगी, इसको लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। इसलिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

  • महंगाई की मार! महंगाई का जोखिम अब भी कायम, जानें पूरी खबर

    नई दिल्ली: महंगाई (Inflation) दुनिया के लिए चिंता का विषय है, महंगाई भारत में भी तेजी से बढ़ रही है. लेकिन उसी रफ्तार से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भी हरकत में है. महंगाई को काबू में करने के लिए RBI ने महज 34 दिन के अंदर में दूसरी बार रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. क्रेडिट पॉलिसी पर आज आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने प्रेस कॉन्फेंस कर कई अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महंगाई एक अहम चुनौती है, जिसे काबू में करने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था (Economy) की गति को बनाए रखने की जरूरत है. इसलिए MPC की बैठक में रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब रेपो रेट 4.40 फीसदी से बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया है.

    शक्तिकांत दास ने बताया कि यूरोप के खराब हालात से ग्लोबल ट्रेड प्रभावित हुआ है, जिसका असर भारत पर भी पड़ा है. लेकिन भारत कई मोर्चों पर इस संकट के दौर में भी अच्छा कर रहा है, जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है. गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है. स्टील-सीमेंट की डिमांड बढ़ी है. कृषि सपोर्ट कर रहा है. इसलिए भारत के लिए बहुत ज्यादा चिंता का विषय नहीं है. बता दें, किसी भी देश को बढ़ती महंगाई किस तरह से कंगाल कर सकती है, इसका ताजा उदाहरण पड़ोसी देश श्रीलंका है. श्रीलंका की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के पीछे महंगाई सबसे बड़ा फैक्टर है. समय रहते सरकार ने महंगाई को कम करने के लिए कदम नहीं उठाए और आज श्रीलंका बेतहाशा महंगाई की चपेट में है, जिससे आम जनता को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. सरकार की गलत नीतियों के कारण देश दिवालिया होने के कगार पर है. फिलहाल श्रीलंका में महंगाई दर 30% के करीब है और अनुमान है कि यह 40% तक जा सकती है, जो कि एक डरावना आंकड़ा है.

    हालांकि भारत में श्रीलंका से जैसे हालात बिल्कुल नहीं हैं. फिलहाल भारत में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) 7.8 फीसदी है, जो कि अप्रैल महीने का आंकड़ा है. इस दौरान खाद्य मुद्रास्फीति की दर 8.38% रही. खुदरा महंगाई की ये दर अपने 8 साल के उच्च स्तर पर है. इससे पहले मई 2014 में महंगाई दर 8.33% थी. जबकि मार्च 2022 में खुदरा महंगाई 6.95 फीसदी रही थी. खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के 8 साल के उच्च स्तर पर पहुंच जाने के बाद अप्रैल- 2022 में थोक महंगाई (Wholesale Inflation) ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में थोक महंगाई की दर 15.08 फीसदी रही. देश में बढ़ती महंगाई की दर को लेकर RBI इसलिए हरकत में है कि इसने पूर्वनिधारित दायरे को तोड़ दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई की अपर लिमिट 6% तय की हुई है. जबकि अप्रैल-2022 में महंगाई 7.8 फीसदी पर पहुंच गई.

    रेपो रेट में बढ़ोतरी के साथ शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई को अगले एक साल में काबू में कर लिया जाएगा. उन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 में खुदरा महंगाई दर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जबकि मौजूदा तिमाही (अप्रैल-जून) में 7.4 फीसदी रह सकती है. उन्होंने कहा कि महंगाई अनुमान से ज्यादा है, इसलिए ये कदम उठाने पड़ रहे हैं. खुदरा महंगाई दर में उछाल के पीछे खाद्य महंगाई का अहम रोल है. इसके साथ ही RBI ने मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY23 में जीडीपी 7.2 रहने का अनुमान जताया है.

  • गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा, सरकारी गाड़ी में हुई थी हैवानियत

    हैदराबाद: हैदराबाद में बीते दिनों नाबालिगों से रेप के कई मामले सामने आए. इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में जुबली हिल्स गैंगरेप रहा. इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने एआईएमआईएम (AIMIM) विधायक के नाबालिग बेटे और भतीजे को भी पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, बरामद इनोवा कार पर सरकारी वाहन लिखा था, जिसका इस्तेमाल वक्फ बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा किया जाता था. इनोवा का इस्तेमाल गैंगरेप के लिए किया गया था. वारदात के दौरान मर्सिडीज और इनोवा दोनों नाबालिग चला रहे थे. आरोपियों ने इनोवा के ड्राइवर को बेकरी पर उतार दिया और गाड़ी लेकर चले गए थे.

    आरोपी कार चलाकर जुबली हिल्स रोड नंबर 44 तक ले गए, जहां उन्होंने गैंगरेप किया. वारदात के बाद पुलिस ने पब के बाहर लगे CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान की थी. इस मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिसमें 5 नाबालिग हैं. पुलिस कमिश्नर आनंद ने कहा कि MLA के बेटे को गैंगरेप के लिए नहीं, बल्कि आईपीसी और पॉक्सो (POCSO) एक्ट के सेक्शन 354 के तहत हिरासत में लिया गया है. बाकी पांच आरोपियों को सेक्शन 376 (D) (गैंगरेप), 354, 366 (किडनैपिंग) POCSO Act, IT Act (पीड़िता के वीडियो सर्कुलेट करने के लिए) समेत कई अन्य सेक्शन के तहत चार्ज किया गया है

    पीड़िता के पिता ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी 28 मई को एक पार्टी में गई थी. इस पार्टी का आयोजन उनकी बेटी के दोस्त सूरज और हादी ने किया था. पीड़िता के पिता ने बताया था कि शाम करीब साढ़े पांच बजे लाल रंग की मर्सिडीज कार में कुछ लोगों ने मेरी बेटी को पब से निकाला. इस दौरान एक इनोवा कार भी बाहर निकली. कार सवार लोगों ने मेरी बेटी के साथ ऐसी हरकत की. हैदराबाद में 10 दिनों के अंदर नाबालिगों के साथ रेप के 5 केस सामने आए हैं. इतना ही नहीं अकेले सोमवार को दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, सोमवार को जो दो मामले सामने आए, उनमें से एक मामला रामगोपालपेट पुलिस थाने का और दूसरा राजेंद्र नगर थाने का था. हालांकि, दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

    रामगोपालपेट पुलिस के मुताबिक, यहां 17 साल की लड़की के साथ 23 साल के शख्स ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी और पीड़िता की काफी वक्त से जान पहचान थी. 22 अप्रैल को आरोपी ने पीड़िता को दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया. फिर पीड़िता को आरोपी केक लेने के लिए कार से ले गया. जहां रास्ते में सुनसान जगह पर उसने रेप को अंजाम दिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी सुरेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

    वहीं, दूसरे केस में राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि मूवी हॉल में आरोपी ने रेप को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, यहां एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि उसके साथ नाबालिग लड़के ने रेप किया. आरोपी और पीड़िता की कुछ महीनों से जान पहचान थी. लड़के ने लड़की को फिल्म देखने के बहाने बुलाया. इसके बाद वह लड़की को एक मॉल में ले गया. जहां लड़के ने लड़की के साथ रेप किया. हालांकि, मामला एक महीने पुराना है. लेकिन पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सोमवार को मामला दर्ज किया था. नाबालिग के साथ रेप के 5 मामलों में से पहला केस 28 मई को सामने आया था.

  • सुनहरा मौका, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 40 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

    इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने ट्रेड्समैन-बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जून 2022 है। कैंडिडेट्स 25 जून से पहले ईसीआईएल की वेबसाइट careers.ecil.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन की आखिरी तारीख : 25 जून 2022

    आयु सीमा(Age limit )

    ईसीआईएल ट्रेड्समैन(tradesman ) भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    इन पदों पर होगी भर्ती (podt fulfill )

    इस भर्ती अभियान के तहत कुल 40 रिक्तियों को भरा जाना है। इनमें से 11 पद इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक/आर एंड टीवी के लिए और 12 पद फिटर के लिए हैं। इसके साथ ही 3 पद इलेक्ट्रीशियन और 10 पद मैकेनिस्ट 4 पद टर्नर के लिए हैं।

    चयन प्रक्रिया (selection process )

    ईसीआईएल भर्ती की चयन प्रक्रिया दो स्टेप में होगी। पहली रिटन एग्जाम और दूसरी ट्रेड टेस्ट। इन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होंगे।

    ऐसे करें आवेदन:

    • ईसीआईएल की वेबसाइट(website ) careers.ecil.co.in पर क्लिक करें।
    • होम पेज पर विज्ञापन संख्या -Advt No: 11/ 2022 पर क्लिक करें।
    • अब आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
    • आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन की एक कॉपी का प्रिंट लेकर रखें।
  • मौद्रिक नीति: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 0.50 प्रतिशत बढ़ाया, बढ़ेगी आपकी ईएमआई
    नई दिल्ली. बढ़ती महंगाई से चिंतित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट में इजाफा किया है। इसे 4.40% से बढ़ाकर 4.90% किया गया है। यानी आपका लोन महंगा होने वाला है और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। ब्याज दरों पर फैसले के लिए 6 जून से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों पर लिए फैसलों की जानकारी दी। ब्लूमबर्ग के सर्वे में शामिल 41 में से 17 अर्थशास्त्रियों ने रेपो रेट 0.50% बढ़ाकर 4.9% करने का अनुमान जताया था। कुछ अर्थशास्त्री मानते हैं कि RBI रेपो रेट को धीरे-धीरे प्री-कोविड लेवल 5.15% से ऊपर ले जाएगा। मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है, लेकिन बीते दिनों RBI ने 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 4% से बढ़ाकर 4.40% कर दिया था। 22 मई 2020 के बाद रेपो रेट में ये बदलाव हुआ था। इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग 6-8 अप्रैल को हुई थी। रेपो रेट और EMI का कनेक्शन रेपो रेट वो दर होती है जिस पर RBI से बैंकों को कर्ज मिलता है, जबकि रिवर्स रेपो रेट उस दर को कहते है जिस दर पर बैंकों को RBI पैसा रखने पर ब्याज देती है। जब RBI रेपो रेट घटाता है, तो बैंक भी ज्यादातर समय ब्याज दरों को कम करते हैं। यानी ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें कम होती हैं, साथ ही EMI भी घटती है। इसी तरह जब रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है, तो ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण ग्राहक के लिए कर्ज महंगा हो जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कॉमर्शियल बैंक को केंद्रीय बैंक से उच्च कीमतों पर पैसा मिलता है, जो उन्हें दरों को बढ़ाने के लिए मजबूर करता है। 0.50% रेट बढ़ने से कितना फर्क पड़ेगा मान लीजिए सुदर्शन नाम के एक व्यक्ति ने 6.5% के रेट पर 20 साल के लिए 10 लाख रुपए का हाउस लोन लिया है। उसकी लोन की EMI 7,456 रुपए है। 20 साल में उसे इस दर से 7,89,376 रुपए का ब्याज देना होगा। यानी, उसे 10 लाख के बदले कुल 17,89,376 रुपए चुकाने होंगे। सुदर्शन के लोन लेने के एक महीने बाद RBI रेपो रेट में 0.50% का इजाफा कर देता है। इस कारण बैंक भी 0.50% ब्याज दर बढ़ा देते हैं। अब जब सुदर्शन का एक दोस्त उसी बैंक में लोन लेने के लिए पहुंचता है तो बैंक उसे 6.5% की जगह 7% रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर करता है। सुदर्शन का दोस्त भी 10 लाख रुपए का ही लोन 20 सालों के लिए लेता है, लेकिन उसकी EMI 7753 रुपए की बनती है। यानी सुदर्शन की EMI से 297 रुपए ज्यादा। इस वजह से आशीष के दोस्त को 20 सालों में कुल 18,60,717 रुपए चुकाने होंगे। ये आशीष की रकम से 71 हजार ज्यादा है।