State News
  • आरक्षण और जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग, OBC वर्ग ने राज्यपाल के नाम पर सौंपा ज्ञापन
    रायगढ़. जिला मुख्यालय में आज दोपहर करीब तीन बजे के आसपास अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों ने ओबीसी महासभा के बैनर तले जनसंख्या के आधार पर जनगणना और अनुसूचित जनजाति की तरह आरक्षण की मांग को लेकर बकायदा रैली निकाली। रैली में शामिल लोग कलेक्ट्रेट तक पहुंचे. यहां आकर उन्होंने राज्यपाल के नाम अपनी मांगों का एक लिखित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मागों के विषय में बताया। उनका कहना है कि देश में ओबीसी वर्ग की जनसंख्या सबसे अधिक लगभग 75 फीसदी है। उनके वर्ग के लोगों के मतदान से ही देश प्रदेश में सरकारें बनती रही है। इसके बावजूद पिछड़ा वर्ग के लोग सबसे अधिक शोषित है। उन्हे न तो आरक्षण का लाभ मिलता है, न ही आरक्षित वर्ग की तरह शासन की योजनाओं का लाभ मिल पाता है। इस वजह से पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़े गरीब और जरूरत मंद परिवार के लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है। हमारे बच्चो का भविष्य उच्च शिक्षा और नौकरी में आरक्षण न मिल पाने की वजह से खराब हो रहा है। ऐसे में अगर हमारी मांग पर सरकार गंभीरता से विचार नही करती है और हमें अनुसूचित जनजाति की तरह आरक्षण का लाभ देने से वंचित रखती है तो हम आगे चल कर हम न केवल उग्र आंदोलन करेंगे बल्कि देश भर में प्रदर्शन की तैयारी भी करेंगे।।
  • ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और अनियंत्रित होकर पलट गई पुलिस गाड़ी, ASI की मौत
    सुकमा । सुकमा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहां देर रात सुकमा से रायपुर जा रही एक पुलिस बोलरो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो में सवार स.उ.नि.(ASI) ओम प्रकाश नरेटी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रात्रि 1:30 बजे ग्राम सिंगनपुर के पास ये हादसा हुआ है, बोलेरो में सवार स.उ.नि.(ASI) नरेटी अपनी बेटी और आरक्षक के साथ सुकमा से रायपुर जा रहे थे, तभी इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में स.उ.नि.(ASI) ओम प्रकाश नरेटी की मौत हो गई. वहीँ ASI की बेटी और एक आरक्षक के घायल होने की खबर सामने आ रही है. ASI ओमप्रकाश नरेटी थाना चिंतागुफा जिला सुकमा में पदस्थ थे.
  • घर के अंदर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत..
    मनेन्द्रगढ़ : भरतपुर विकासखंड के ग्राम चैती के ददरा टोला में घर के अंदर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के दो मासूमों की मौत हो गई। 12 वर्षीय लड़के और 5 वर्षीय बच्ची की हुई मौत। जिसके बाद से परिवार समेत गाँव में मातम छाया हुआ है।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पैरों में गिरकर राहुल की माँ बोली- तैं मोर प्रभु, तैं भगवान हस…, सीएम बोले हमने अपना फर्ज निभाया
    बिलासपुर। जांजगीर-चांपा के पिहरीद गांव में 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उससे मिलने अपोलो अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री को देखकर राहुल की मां गीता साहू भावुक हो गई और उनका पैर पकड़ते हुए बोली कि आप हमारे लिए देवता हैं। जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमने अपना फर्ज निभाया है। अब छत्तीसगढ़ सरकार राहुल की पढ़ाई लिखाई की भी व्यवस्था करेगी। सीएम ने राहुल के परिजनों से भी बातचीत की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल की मां गीता साहू के सिर में हाथ फेरते हुए उन्हें सांत्वना दिया और धैर्य रखने के लिए शाबाशी भी दी। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहुल के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। उनके साथ शहर विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव सहित कांग्रेस नेता व अधिकारी मौजूद रहे। 10 जून को राहुल के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलने के बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार पल-पल की खबर ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने राहुल को बचाने हरसंभव कोशिश करने के निर्देश दिए भी दिए थे। मुख्यमंत्री बघेल रेस्क्यू ऑपरेशन की हर एक गतविधियों पर खुद नजर रखे थे। यही वजह है कि राहुल के सुरक्षित बाहर आते ही उन्होंने सबसे पहले ट्विट किया। दिल्ली से सीधे पहुंचे बिलासपुर मंगलवार की रात राहुल के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने सेना, NDRF और रेस्क्यू में लगे सभी लोगों के चट्‌टानी इरादों की तारीफ की थी। मुख्यमंत्री राहुल से मिलने दिल्ली से सीधे बिलासपुर पहुंचे। राहुल से मिलने वालों की लगी होड़ राहुल के अपोलो अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही शहर के नेताओं के साथ ही अधिकारियों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। कमिश्नर डॉ. संजय अलंग के साथ ही IG रतनलाल डांगी, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, SP पारुल माथुर के साथ ही कांग्रेस नेता मिलने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे।
  • BREAKING : बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों के तबादले, एसपी ने जारी किया आदेश
    जशपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल (Superintendent of Police Rajesh Agrawal) ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला (Tabadla) किया है। जारी आदेश के अनुसार एसपी ने 7 निरीक्षक और 5 उप निरीक्षक का ट्रांसफर किया गया है। पुलिस विभाग में ये सर्जरी प्रशासनिक दृष्टिकोण से की गई है। रायपुर आजाद चौक थाने से ट्रांसफर होकर जशपुर पहुंचे रविशंकर तिवारी (Ravi Shankar Tiwari) को सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है।
  • आयोग की समझाइश पर पति अपने वेतन से पत्नी व बच्चों को प्रतिमाह दस हजार रुपए देना स्वीकार किया
    जांजगीर चापा 15 जून 2022/राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक, सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर एवं श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने आज जांजगीर जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई जिला पंचायत के सभाकक्ष में की। सुनवाई के दौरान डॉ नायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जांजगीर जिले के के मालखरौदा इलाके के पिहरीद में बोरवेल में फंसे राहुल को सकुशल बाहर निकालने पर प्रसन्नता जाहिर की है। डॉ नायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित शासन प्रशासन को बधाई और साधुवाद दिया। उसके बाद जांजगीर कलेक्टर को फोन कर उन्हें व उनकी टीम को बधाई दी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में रहते हुए भी जिस तरह से बचाव अभियान के दौरान पल पल की जानकारी ले रहे थे, उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। 
     
    आज  सुनवाई में प्रस्तुत एक प्रकरण में आवेदिका ने आयोग को शिकायत की है कि 22 जुलाई से 24 जुलाई 21 तक उनके द्वारा सास का देहांत होने पर अवकाश मांगा था। इस आवेदन पर अनावेदक ने अवकाश स्वीकृत नही किया।इसके बाद भी आवेदिका के 5 दिन ड्यूटी करने के उपरांत भी वेतन कटौती कर दिया है। उभयपक्षों द्वारा आयोग के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किया है। इस पर अध्यक्ष डॉ नायक ने आवेदिका को  आयोग की ओर से समझाइश दिया कि उपसंचालक पशु चिकित्सा के पास अपने 5 दिन की वेतन कटौती की वापसी की मांग प्रस्तुत करें। इसकी प्रति अनावेदक को भी प्रेषित कर दे।अनावेदक भी वेतन दिलाने में सहयोग प्रदान करे जिससे आवेदिका को वेतन मिल जाये। वेतन मिलने की सुचना आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर को देने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे इस प्रकरण को निराकृत किया जा सकेगा। 
     
    एक अन्य मानसिक प्रताड़ना के प्रकरण में आवेदिका ने अपने पति पर बिना किसी सलाह के नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने संबंधी विभाग में आवेदन प्रस्तुत करने पर आवेदन प्रस्तुत किया। अनावेदक पति अकेले रहता है। उनके नौजवान बच्चे है जिसके पढाई लिखाई के लिए खर्च अनावेदक द्वारा वहन किया जाना है।अनावेदक ने बताया कि उनका तबियत ठीक नही रहता है।उन्हें सुगर और बीपी की बीमारी है।अनावेदक ने बताया कि अपने विभाग में वीआरएस का  आवेदन पत्र वापस लेेने आवेदन कर दिया और वह अपने बीबी बच्चों का ख्याल रखने के लिए सहमत है। इस पर अनावेदक को नौकरी वाले शहर में पत्नी के साथ रहने और अपसी तालमेल बढाने की समझाइस दी गई।इसके साथ ही यह स्वीकार कर किया कि प्रतिमाह अपने वेतन से 10 हजार रुपये देगा एवं चांपा के मकान का किराया लेकर आवेदिका लेगी  जिससे वह घर खर्च चलाएगी। इस प्रकरण को 6 माह के निगरानी आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर द्वारा किया जाएगा और प्रतिमाह उभयपक्ष आकर अपने संबंध सुधारने की प्रगति की सूचना जिला संरक्षण अधिकारी को टेलीफोन पर सूचना देंगे एवं इसका प्रतिवेदन बनाएंगे जिससे इस प्रकरण को निराकृत किया जा सकेगा।
     
    इसी तरह एक अन्य प्रकरण में पति पत्नी के मध्य बहुत छोटी मोटी बातों पर अनावश्यक विवाद है। दोनो शिक्षक है। एक समान वेतन मिलता है दोनो 10 किलोमीटर पर अलग-अलग रहते है। अनावेदक पति 8 साल की बच्ची को अपने पास रख लिया है। आवेदिका पत्नी से मिलने भी नही दे रहा है।जो कि वास्तव में अत्याचार व अपराध दोनो है। आयोग द्वारा अनावेदक पति और पत्नी को समझाईश देने पर साथ रहने तैयार है ।मासूम बच्चे के भविष्य हेतु दोनो 5-5 बिंदु शर्ते एवं बच्ची सहित आगामी निर्धारित तिथि को आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर के समक्ष उपस्थित होगे। एवं जिला संरक्षण अधिकारी इनकी नियमित निगरानी करेगी । इस प्रकरण को निगरानी में रखा गया है।
     
    एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि अनावेदक पक्ष न्यायालय में प्रकरण दर्ज करा दिया है ऐसे में आवेदिका का रजिस्ट्री शुन्य किए जाने की प्रक्रिया चालू रखना चाहिए। आयोग की ओर से समझाइश दिया गया कि आयोग के संपूर्ण आर्डरशीट का प्रमाणित प्रति लेकर रजिस्ट्री शुन्य कराने का आवेदन करें । जो न्यायहित में अतिआवश्यक है।आज ही आवेदिका को आयोग की आर्डरशीट एवं दस्तावेजों की प्रतिलिपि दिया गया।इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।इसी तरह एक एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने आयोग को बताया कि जब मुझे कैंसर होना पता चला तो पति द्वारा समाज से तलाक का दबाव डाल रहे हैं। आवेदिका ने पुलिस थाने में भी शिकायत दिया था। जिसमें सही ढंग से आवेदिका को सुना नहीं गया। आयोग ने सुनवाई में उपस्थित जांजगीर-चांपा  एडिशनल एसपी को प्रकरण की पुनः जांच करने कहा गया है।जिससे इस प्रकरण को निराकृत किया जा सकेगा इस प्रकरण पर सम्पूर्ण निगरानी आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर करेंगी।
          आज सुनवाई में 36 प्रकरण रखे गए थे जिसमें से 5 प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया है, आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर को 7 प्रकरणों की नियमित सुनवाई एवं जांच हेतु दिया गया है। शेष प्रकरण को आगामी सुनवाई में रखा गया है।
  • पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों ने गाड़ी पर किया हमला, घर के बाहर से बियर का टूटा हुआ बॉटल और रॉड मिला
    बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व नवागढ़ के पूर्व विधायक दयालदास बघेल के घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके बड़े पुत्र शंकर बघेल व बड़े भाई के बेटे किशोर बघेल के गाड़ी के ऊपर उपद्रवियों के द्वारा रात को लगभग 2 से 3 के बीच हमला किया गया. उनके गाड़ी पर पथराव किया गया और गाड़ी की कांच तोड़ दी गई जिसपर थाना नांदघाट में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है पूर्व मंत्री के घर के बाहर से रॉड, बियर का टूटा हुआ बॉटल मिला है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी रॉड से गाड़ी की कांच को तोड़ा गया है और बियर की बॉटल को तोड़ा गया है. उक्त विषय पर पूर्व मंत्री से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज तक के 40 साल के इतिहास में इस तरह का घटना नई घटा है और कांग्रेस शासन में इस तरह का घटना गुंडाराज और गुंडागर्दी चरम पर है यह साफ दर्शाता है. उक्त विषय पर मैं गृह मंत्री व पुलिस प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाहीं की मांग करता हूं और साथ ही मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाने की मांग करता हूँ अन्यथा किसी भी प्रकार की अनहोनी का जिम्मेदार गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक व संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण रहेंगे
  • मुख्यमंत्री पहुँचे अपोलो हॉस्पिटल,बच्चे की पढ़ाई लिखायी की व्यवस्था सरकार करेगी
    बिलासपुर। एक बड़े रेसक्यू अभियान के बाद बोरवेल में फंसे बच्चे राहुल साहू को देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपोलो  हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होने राहुल और परिजनों से की मुलाकात की। भावुक पल में बच्चे की मां गीता ने रोते हुए कहा मुख्यमंत्री तो हमारे लिए भगवान समान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपना फर्ज निभाया ,रेस्क्यू टीम ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया.बच्चे की पढ़ाई लिखायी की भी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी। 
  • प्लाटिंग के विरुद्ध नगर निगम दुर्ग ने आज बड़ी कार्यवाही, जानिए क्या है पूरा मामला
    दुर्ग. प्लाटिंग के विरुद्ध नगर निगम दुर्ग ने आज बड़ी कार्यवाही की है। बाफना टोल प्लाजा के नजदीक ही एम आर लेआउट की बाउंड्रीवाल सहित प्रवेश द्वार को जेसीबी से न सिर्फ तोड़ा गया। बल्कि मल्बे को भी कब्जे में लेकर कार्यवाही पूरी की गई। दुर्ग नगर निगम के द्वारा पूर्व में भी दी गई थी नोटिस टोल प्लाजा के समीप ही एमआर लेआउट के संचालक को दुर्ग नगर निगम के द्वारा पूर्व में भी नोटिस दी गई थी। लेकिन कॉलोनाइजर मनोज राजपूत ने कॉलोनाइजर लायसेंस के बिना ही अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहा था। जिसके कारण ही दुर्ग नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी ने इसे अवैध साबित करते हुये आज एक बड़ी कार्यवाही की है। जेसीबी मशीन से कालोनी के प्रवेश द्वार को पहले ढहाया गया। और बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया। साथ ही मेटेरियल को भी जब्ती बनाया गया। निगम आयुक्त हरेश मंडावी का कार्यवाही के संबंध में कहना था। कि कालोनाइजर ने करीब डेढ़ सौ एकड़ में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रखी थी। जिसकी लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। बिना लाइसेंस के कालोनी डेवलप को लेकर उसे नोटिश भी कई बार जारी किया गया। नोटिश का जवाब नही देने पर ही ये कार्यवाही की गई है। दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने कालोनी को दिया अवैध करार एमआर लेआउट के संचालक मनोज राजपूत कांग्रेस के बड़े नेता हैं। और वे बिना कालोनाइजर लायसेंस लिये ही प्लाटिंग का काम कर रहे थे। लेकिन दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने कालोनी को अवैध करार देते हुये, उसे ध्वस्त कर दिया है। जिसके कारण इस कार्यवाही को लेकर शहर में चर्चा बना हुआ है।
  • अपोलो अस्पताल पहुंचे सांसद अरुण साव, राहुल से की मुलाक़ात
    बिलासपुर. बुधवार की सुबह बिलासपुर सांसद अरुण साव बिलासपुर के अपोलो अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने बोरवेल में गिरे जाने के बाद रेस्क्यू किए गए बच्चे “राहुल” से मुलाकात की, उसकी सेहत के बारे में डॉक्टरों से जानकारी लेने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की और बताया कि, राहुल के रेस्क्यू किये जाने में किस तरह से शासन-प्रशासन सहित तमाम लोगों ने बड़ी मदद की है। आज यहां राहुल से मुलाकात करने के बाद उन्होंने उसके डॉक्टर से भी चर्चा की, यह बताते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है की, राहुल की स्थिति लगातार सुधर रही है और जल्द ही वह सेहतमंद भी हो जाएगा।
  • राहुल साहू को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपोलो हॉस्पिटल...

    बहादुर राहुल साहू हौसला और हिम्मत का पर्याय है (अपोलो अस्पताल, बिलासपुर) राहुल साहू को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपोलो हॉस्पिटल

     

     

     

     

  • बारिश के मौसम में जमीन पर सोने वाले हो जाये सावधान, यहाँ सांप के काटने से बाप-बेटी की मौत
    गौरेला पेंड्रा मरवाही। बरसात के शुरू होते ही सर्पदंश के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. बात करे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की तो मंगलवार रात से बारिश शुरू हो गई (snakebite incident in gourela) है। भीषण गर्मी के बाद बारिश के बाद जहरीले कीड़े मकोड़े के साथ सांप भी बिल से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे ही एक जहरीले सांप के काटने से गौरेला ब्लॉक के नेवरी नवापारा में घटना घटी है। जिसमे पिता और उसकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई है। गौरेला के नेवरी नवापारा गांव (Incident of snakebite in Newri Navapara village of Gaurela) में रहने वाले राय सिंह पेशे से किसान था . बुधवार शाम रोज की तरह खाना खाने के बाद कमरे में जमीन पर ही बिस्तर बिछाकर अपनी 12 साल की बेटी साधना के साथ सो गया. रात में अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी उसी दौरान एक सांप कमरे में अंदर आ गया. इसी दौरान सांप ने सो रहे बाप और बेटी को काट (Snake bites father and daughter sleeping in the ground) लिया. सांप काटने का अहसास होने के बाद दोनों उठे और परिजनों को जगाया। धीरे- धीरे राय सिंह और साधना दोनों अचेत होने लगे. परिजनों ने दोनों को आननफानन में गौरेला के जिला अस्पताल लाया. जहां पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा (father daughter dies of snakebite in gourela) है।