National News
  • एक-दूजे से प्यार कर बैठीं दो बहने, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी
    हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जी दरसल घर से गायब दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में शादी कर ली। इस मामले में पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद किया तो जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में अधिकारियों ने दोनों युवतियों को उनके मनचाहे स्थान पर पुलिस सुरक्षा में भेज दिया है। इस पूरे मामले को ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। यहाँ की युवती 20 अप्रैल को गायब हो गई थी और परिजन उसे कई दिन तक तलाशते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। वहीं इसके बाद कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के अंबेडकर नगर के थाना क्षेत्र से भी उसी दिन एक और युवती गायब हुई थी। अंबेडकर नगर थाने में परिजनों ने भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जी दरअसल, अंबेडकर नगर से गायब हुई युवती दनकौर के एक गांव से गायब युवती के मामा की बेटी है। जी हाँ और दोनों ने दिल्ली में एक मंदिर में शादी कर ली। इस मामले में दिल्ली पुलिस और दनकौर पुलिस काफी दिनों से गुमशुदा दोनों युवतियों की तलाश कर रही थी, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा था। जी दरअसल शादी के बाद दोनों युवतियां दिल्ली में किराये मकान में रह रही थीं। ऐसे में जांच के दौरान दनकौर पुलिस ने युवती को बरामद कर दिया तो वह दुल्हन की वेशभूषा में थी और उसके साथ रह रही दूसरी युवती दूल्हे के रूप में मिली। इस दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने स्वेच्छा से एक-दूसरे के साथ शादी कर ली है और वह एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं।
  • SBI ने ग्राहकों को एक महीने में दूसरी बार द‍िया झटका, कल से लागू हो गया नया न‍ियम
    SBI MCLR Hike : स्टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बार फ‍िर झटका द‍िया है. एसबीआई (SBI) की तरफ से फ‍िर से इंटरेस्‍ट रेट बढ़ा द‍िया गया है. बैंक ने मार्ज‍िनल कॉस्‍ट ऑफ लेंड‍िंग रेट्स को 10 बेस‍िस प्‍वाइंट बढ़ाया है. ज‍िसके बाद बैंक की तरफ से ग्राहकों को म‍िलने वाला कर्ज महंगा हो जाएगा. नई दरें 15 मई से प्रभावी होंगी. इससे पहले बैंक की तरफ से अप्रैल में भी एमसीएलआर (MCLR) बढ़ाया गया था. बढ़ जाएगी ईएमआई अगर आपका भी होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन एसबीआई से चल रहा है तो बैंक के इस कदम से एक बार फ‍िर आपकी ईएमआई (EMI) बढ़ जाएगी. देश के सबसे बड़े बैंक ने एक महीने में दूसरी बार एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोतरी की है. दोनों बार यह वृद्ध‍ि म‍िलाकर 0.2 प्रतिशत हो गई है. रेपो रेट बढ़ने के बाद क‍िया बदलाव एसबीआई (SBI) की तरफ से यह बदलाव र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से रेपो रेट में इजाफा करने के बाद क‍िया गया है. इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया था. एसबीआई की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद आने वाले द‍िनों में दूसरे बैंकों का भी लोन महंगा होने की भी उम्‍मीद है. 15 मई से लागू हुए नए रेट एमसीएलआर में इजाफा होने के बाद ऐसे ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी, जिन्होंने एमसीएलआर पर लोन लिया है. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बदली हुई एमसीएलआर दर 15 मई से लागू होगी. इस बदलाव के बाद एक साल की एमसीएलआर 7.10 प्रत‍िशत से बढ़कर 7.20 प्रत‍िशत हो गई है. इससे पहले एसबीआई की तरफ से प‍िछले द‍िनों एफडी रेट बढ़ाए गए थे
  • वामदलों का महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ 25 से 31 मई तक हल्ला बोल

    नई दिल्ली
    वामदलों ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी के विरोध में 25 मई से 31 मई तक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है. लेफ्ट पार्टियों ने जारी एक संयुक्त बयान में देशभर में अपनी इकाइयों को महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध इस संयुक्त और समन्वित राष्ट्रव्यापी संघर्ष का आयोजन करने का निर्देश दिया.

    बयान में कहा गया है, “बेतहाशा महंगाई से लोगों पर अभूतपूर्व बोझ बढ़ रहा है. करोड़ों लोग इससे परेशान हैं और गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही बढ़ती बेरोजगारी के कारण लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ रही है.”

    वामदलों ने कहा कि पिछले एक साल में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 70 प्रतिशत, सब्जी के दाम में 20 प्रतिशत, खाना पकाने के तेल में 23 प्रतिशत और अनाज के मूल्य में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बयान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा, आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव देवव्रत विश्वास और अन्य वामदलों के नेताओं ने हस्ताक्षर किये.

    इन दलों ने मांग उठाई कि केंद्र सरकार तत्काल सभी पेट्रोलियम पदार्थों से शुल्क और सरचार्ज वापस ले और रसोई गैस समेत अन्य चीजों के दामों में कटौती करे.

    वहीं उदयपुर में आयोजित हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में भी कई नेताओं ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, भविष्य में बेरोजगार, महंगाई और भारत के संस्थानों पर हमले बढ़ेंगे.

    वहीं यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने कहा कि मुद्रास्फीति अस्वीकार्य स्तर तक बढ़ गई है, आगामी दिनों में इसके और बढ़ने का खतरा है. सरकार वास्तव में अपनी गलत नीतियों, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल पर उच्च करों, उच्च प्रशासित कीमतों और उच्च जीएसटी दरों के माध्यम से मुद्रास्फीति की वृद्धि को बढ़ावा दे रही है. देश में रोजगार की स्थिति कभी इतनी खराब नहीं रही है.

  • झारखंड सरकार ने गंगा नदी पर दो स्थलों को डॉल्फिन सफारी परियोजना के भेजा प्रस्ताव

    रांची
    झारखंड सरकार ने देश के राष्ट्रीय जलीय जीवों के संरक्षण को बढ़ावा देने के वास्ते साहिबगंज जिले में गंगा नदी पर दो स्थलों को ‘डॉल्फिन सफारी’ के लिए प्रस्तावित किया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजमहल में स्थित हिस्सों को ‘‘डॉल्फिन पर्यटन स्थलों’’ के रूप में घोषित किए जाने की संभावना है।

    साहिबगंज संभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल में राज्य सरकार से दो स्थानों साहिबगंज और राजमहल के लिए ईको-पर्यटन परियोजना के लिए प्रस्ताव मांगा है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के वन विभाग ने पिछले महीने अपना प्रस्ताव केंद्र को सौंप दिया है।

    तिवारी ने कहा, ‘‘केंद्र की मांग के अनुसार हमने परियोजना के लिए राजमहल में ंिसघीदलन और साहिबगंज में ओझाटोली में दो स्थलों की पहचान की। दोनों स्थलों के बीच की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। हमने अप्रैल के अंत तक अपनी योजना प्रस्तुत की। अब हम इसकी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।’’

    अधिकारी ने कहा कि स्थलों का चयन करते समय डॉल्फिन की मौजूदगी और आर्थिक और पर्यटन संभावनाओं पर विचार किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रस्तावित स्थल इन प्रजातियों की बेहतर निगरानी में मदद करेंगे और पर्यटन के माध्यम से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देंगे।’’ vउन्होंने कहा कि दोनों स्थलों को केंद्र की ‘डॉल्फिन जलज सफारी’ परियोजना से जोड़ा जा सकता है।

    राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने अक्टूबर 2020 में देश में छह स्थानों- उत्तर प्रदेश में बिजनौर, बृजघाट, प्रयागराज और वाराणसी, बिहार में कहलगांव और पश्चिम बंगाल के बंडेल में सफारी परियोजना शुरू की थी। वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की अनुसूची एक के तहत संरक्षित डॉल्फिन, झारखंड के साहिबगंज जिले में गंगा नदी के 83 किलोमीटर के हिस्से में पाई जाती हैं।

    भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) ने इस साल जनवरी में झारखंड में गंगा के हिस्से में एक सर्वेक्षण किया था और 81 डॉल्फिन मिलीं। तिवारी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि डॉल्फिन की संख्या अधिक होगी क्योंकि साहिबगंज में नदी बहुत चौड़ी है। हमारे अनुमान के अनुसार, डॉल्फिन की संख्या 130 से 135 के बीच होगी।’’

    राज्य वन्यजीव बोर्ड के पूर्व सदस्य डी. एस. श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निगरानी और गश्त की कमी के कारण डॉल्फिन का संरक्षण एक बड़ा मुद्दा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वन विभाग ने पिछले साल साहिबगंज में एक शिकारी के घर से दो डॉल्फिन जब्त की थी।’’

  • मेरिट के आधार पर बीएड और एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश

    एनसीटीई के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन 17 मई से आनलाइन आवेदन शुरू होंगे

    भोपाल
    राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(एनसीटीई) के पाठ्यक्रमों बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड और बीएड(अंशकालीन-तीन वर्षीय) में आनलाइन प्रवेश के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए आनलाइन पंजीयन 17 मई से शुरू होंगे। इस बार एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीन चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया चलाई जाएगी। सभी पाठ्यक्रमों के 17 से 21 मई तक आनलाइन पंजीयन होंगे। इसके बाद दस्तावेजों का आनलाइन सत्यापन 18 से 23 मई तक होंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए पंजीयन 26 से एक मई तक और तीसरे चरण के लिए आवेदन 7 से 13 जून तक होंगे।

    तीन चरणों में यह पूरी प्रक्रिया 25 जून तक होंगे। प्रदेश के 655 बीएड कालेजों में करीब 40 हजार सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस बार भी मेरिट के आधार पर बीएड व एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे। पिछले दो साल से कोविड के कारण बीएड पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। इससे पहले प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होते थे। इस बार विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,मानविकी विषयों में 50 फीसद अंकों साथ अभ्यर्थी को स्नातक या स्नातकोत्तर करना जरूरी है। वहीं इंजीनियरिंगया तकनीकी विषयों वाले अभ्यर्थियों को 55 फीसद अंकों से स्नातक या स्नातकोत्तर करना जरूरी किया गया है।

    किस्तों में दे सकेंगे प्रवेश शुल्क
    कोविड को देखते हुए विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क किस्तों में जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है। विद्यार्थियों को प्रवेश के समय 50 फीसद फीस जमा करना होगा। बीएड में यूजी व पीजी उपाधि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी विषय में न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं एससी व एसटी आवेदकों को 5 फीसद की छूट दी जाएगी। वहीं एमएड पाठ्यक्रम में बीएड/बीए/बीएड/बीएससीबीएड/बीएलएड में 50 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

    30 फीसद सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
    एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में 30 फीसद सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। इसमें एक फीसद सीटें विधवा या परित्यक्ताओं के लिए आरक्षित रहेगी।

    ये है महत्वपूर्ण तारीख

    • प्रथम चरण के लिए आनलाइन आवेदन- 17 मई से 21 मई तक
    • दस्तावेजों का आनलाइन सत्यापन – 18 मई से 23 मई तक
    • बीपीएड एवं एमपीएड के लिए फिटनेस टेस्ट – 18 से 23 मई तक
    • हेल्प सेंटर द्वारा फिटनेस, प्रोफिसिएंसी टेस्ट के अंकों को भरना- 24 मई
    • मेरिट सूची जारी – 25 मई
    • मेरिट एवं वरीयता अनुसार प्रथम चरण में सीट आवंटन- 30 मई
    • 50 फीसद फीस भुगतान करना – 30 मई से 3 जून तक
    • प्रवेश निरस्तीकरण – 30 मई से 4 जून तक
    • प्रथम चरण के बाद कालेजों में रिक्त सीटों की उपलब्धता- 6 जून
  • WhatsApp चैट हो गई है डिलीट, ऐसे करें दोबारा हासिल, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    वॉट्सऐप एक पॉप्युलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर रोजाना लाखों की संख्या में मैसेज, मीडिया फाइल भेजे जाते हैं। लेकिन कई बार यह मैसेज चैट डिलीट हो जाती है। इसकी वजह से महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, चैट, लिंक्स, फोटो और कॉन्टैक्ट खो जाते हैं। जिसकी वजह यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आपकी चैट भी गलती से डिलीट हो जाती है, तो इसे वापस हासिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे डिलीट हो गई चैट को वापस हासिल किया जा सकता है?

    लोकल चैट को वापस पाने का प्रोसेस

    1. अगर आप डिलीट चैट को वापस हासिल करना चाहते हैं, तो आपको वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री का लोकल बैकअप बनाना होगा। जो इस प्रकार है-
    2. सबसे पहले अपने फोन के फाइल मैनेजर ऐप में जाएं। अगर आपके पास ऐप मौजूद नहीं है, तो उसे ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें।
    3. इसके बाद वॉट्सऐप इंटरनल स्टोरेज में फाइल फोल्डर को सर्च करें।
    4. वॉट्सऐप फोल्ड के Databeses में जाएं, जहां आपको डेट के हिसाब से चैट बैकअप करने का ऑप्शन मिलेगा।
    5. डेट के हिसाब से सर्च बैकअप के लिए आपको वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री बैकअप लेना होगा।
    6. अगर बैकअप एक्सटरनल मेमोरी चिप, कॉपी फोल्डर और स्मार्टफोन में मौजूद है।
    7. इसके बाद फाइल नेम msgstore.db.crypt12. को सर्च करें। इसके बाद फाइल नेम बदल दें। फिर फाइल नेम msgstore-YYY-MM-DD.1.db.crypt12. सर्च करें और फिर फाइल नेम बदलकर msg.db.crypt12. को बदल दें।
    8. वॉट्सऐप को अपनी डिवाइस से अनइंस्टॉल कर दें फिर दोबारा इंस्टॉल करें। फिर अपने मोबाइल नंबर से साइन-इन करें और चैट हिस्ट्री को रिस्टोर कर लें।
    9. इसके बाद आप स्पेसिफिक डेटा बेस से डिलीट चैट हिस्ट्री को देख पाएंगे।

    गूगल क्लाउड बैकअप

    1. वॉट्सऐप को डिलीट कर दें और फिर दोबारा से गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
    2. फिर वॉट्सऐप को अपने नंबर से लॉग-इन करें।
    3. वॉट्सऐप इंस्टालेसन के दौरान रिस्टोर बटन पर प्रेस करें और इस तरह आप चैट हिस्ट्री बैकअप की रिकवरी ले पाएंगे।
  • पीएम मोदी आज नेपाल दौरे पर
    दिल्ली। बुद्ध पूर्णिमा के पवित्र मौके पर पीएम मोदी आज नेपाल के लुंबिनी पहुंचेंगे। वह नेपाल की एक दिवसीय यात्रा करेंगे और इसके लिए नेपाल सरकार ने लुंबिनी में काफी इंतजाम भी किए हैं। बता दें कि पीएम मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर यहां पहुंच रहे हैं। उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए विशेष तौर पर 4 हेलीपैड बनाए गए हैं। खास बात ये है कि पीएम मोदी नेपाल में चीन द्वारा बनाए गए एयरपोर्ट पर नहीं उतरेंगे।चे, दी गई 21 तोपों की सलामी पीएम मोदी की नेपाल यात्रा (PM Modi In Nepal) चीन के लिए एक संदेश साबित होगी। नेपाल में चीन के इशारे पर नाच रहे केपी ओली जब से सत्ता से बाहर हुए हैं, तब से भारत के पास नेपाल से रिश्ते मजबूत करने का बड़ा मौका है। दरअसल नेपाल में ओली के कार्यकाल के दौरान भारत-नेपाल के रिश्‍ते बहुत खराब हो गए थे। ओली ने चीनी राजदूत के इशारे पर भारत के खिलाफ कई बयान दिए थे। शायद यही वजह है कि नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के ठीक बाद अब पीएम मोदी भी नेपाल की यात्रा पर हैं। इससे चीन को भी ये साफ संदेश जाएगा कि नेपाल और भारत के रिश्ते मजबूत हैं।(PM Modi In Lumbini) 5 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी मायादेवी मंदिर में नेपाल के सीएम के साथ काफी समय बिताएंगे और अशोक स्तंभ में दीप जलाएंगे। इसके अलावा वह कुछ देर बोधि वृक्ष के नीचे भी रुकेंगे और उसकी पूजा करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, अपनी लुंबनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ध्यान भी करेंगे। पीएम मोदी लुंबनी में सबसे बड़े बुद्ध विहार का भी शिलान्यास करेंगे। इसका निर्माण 4 सालों में होगा और ये भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा पीएम एक हजार एकड़ में बन रहे एक मठ का भी लोकार्पण करेंगे।
  • धार्मिक कार्यक्रम में नारियल के लिए मची भगदड़, 17 श्रद्धालु हुए घायल
    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले के बीना कस्बे में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से लगभग 17 श्रद्धालु घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना (Madhya Pradesh Accident) उस समय हुई जब श्रद्धालु नारियल लेने के लिए दौड़ पड़े, जिन्हें समारोह समाप्त होने के बाद बांटा जा रहा था. एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के खिमलासा रोड पर हो रहा था. यहां धीरेंद्र कुमार शास्त्री राम कथा का पाठ (Sri Ram Katha) कर रहे थे. इस दौरान वहां करीब 25 हजार श्रद्धालु मौजूद थे.एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कथा के दौरान प्रसाद के रूप में नारियल दिए जा रहे थे, तभी अचानक भीड़ इकट्ठा हो गई और भगदड़ मच गई. उन्होंने बताया कि कथा आयोजन के समय जैसे ही नारियल वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ तो उसी दौरान श्रद्धालुओं में नारियल लेने की होड़ लग गई और पंडाल में लगी रेलिंग कई श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गई. इसमें कई लोग घायल हो गए उन्होंने कहा कि घायलों को सिविल अस्पताल और बीना रिफाइनरी अस्पताल ले जाया गया है. सिविल अस्पताल के डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों में तीन के पैर में फ्रैक्चर है. उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं और प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें जाने दिया गया.से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनकी ओर से कोई चूक हुई है. आयोजकों ने कहा कि हमने हर चीज की व्यवस्था की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोजन समिति के एक सदस्य ने बताया कि अराजकता इसलिए हुई क्योंकि कुछ लोगों ने कतार तोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यहां कोई कुप्रबंधन नहीं था. यह घटना आगे की पंक्तियों में बैठे लोगों के कारण हुई. वहीं सागर के जिलाधिकारी दीपक आर्य ने घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए. उन्होंने कथा के अंतिम दिन पंडाल और उसके बाहर सुरक्षा सहित सभी आवश्यक इंतजाम रखने को कहा है.
  • Aaj Ka Panchang 16 May 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
    पंचांग मई 16 2022, सोमवार विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत -ज्येष्ठ अमांत - बैशाख हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष द्वितीया [ क्षय तिथि ] दिन है. सूर्य वृषभ और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग कृष्ण पक्ष द्वितीया [ क्षय तिथि ] - May 17 06:25 AM – May 18 03:00 AM नारद जयंती नक्षत्र: अनुराधा आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा । आज का राहुकाल: 3:40 PM – 5:19 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:48 AM सूर्यास्त - 6:57 PM चन्द्रोदय - May 17 8:34 PM चन्द्रास्त - May 18 7:27 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:56 AM – 12:49 PM अमृत काल - 12:19 AM – 01:44 AM ब्रह्म मुहूर्त - 04:12 AM – 05:00 AM योग शिव - May 17 02:31 AM – May 17 10:37 PM सिद्ध - May 17 10:37 PM – May 18 06:44 PM गण्डमूल नक्षत्र 1. May 17 10:46 AM – May 18 08:09 AM (Jyeshta)
  • Horoscope Today 16 May 2022 : इन चार राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े दैनिक राशिफल
    ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक,मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है। मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन में यदि कोई विरोध चल रहा था,तो वह समाप्त होगा और आप जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं। यदि आप किसी व्यवसाय को साझेदारी में करना चाहते हैं,तो अपने आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को अत्यधिक भागदौड़ के बाद ही कुछ सफलता हाथ लगेगी। आपको नई योजनाओं की ओर ध्यान लगाना होगा,तभी वह आपको अचानक से लाभ दे सकती हैं। मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए लाभ के अवसर प्रदान करेगा,जिनको आपको पहचान कर उन पर तुरंत अमल करना होगा। रात्रि का समय आप अपने मित्रों व परिजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। यदि आप किसी छोटे व्यवसाय को जीवनसाथी के लिए कराना चाहते हैं,तो उसके लिए दिन बेहतर रहेगा। कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज आप अपने आपमें ही मस्त नजर आएंगे और किसी आलोचक की आलोचना की ओर ध्यान नहीं देंगे। आप अपने कार्य को समय पर पूरा कर पाएंगे। आपको किसी व्यक्ति या मित्र के साथ खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप व्यापार की कुछ योजनाओं की ओर ध्यान लगाएं। सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियों भरा रहेगा। आपको किसी परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। नई उपलब्धियां आपको कड़ी मेहनत के बाद ही मिलेगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का उत्तरदायित्व बढे़गा,लेकिन जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं,उन्हें आज किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है,लेकिन उन्हें अभी पुराने में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक उत्सव का आयोजन हो सकता है,जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। यदि घर गृहस्थी की कोई समस्या थी,तो वह सुलझेगी,लेकिन कार्यक्षेत्र में किसी भी विपरीत परिस्थिति के उत्पन्न होने पर आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आप की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आप किसी पास व दूर की यात्रा पर जा सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी,लेकिन कार्यक्षेत्र में समस्याओं का समाधान ना मिलने से आपका मन अशांत रहेगा। वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे,लेकिन आपको अपने मन में निराशाजनक विचारों को आने से रोकना होगा,नहीं तो आपका ध्यान इधर-उधर भटकेगा,जिसके कारण आपके काफी कार्य लम्बे समय के लिए टल सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको अक्समात कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज आपकी कुछ धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी और आप का मन दान पुण्य के कार्यों में लगेगा। यदि आपको कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा,तो वह आपके लिए लाभ का सौदा लेकर आएंगे,लेकिन आपको अपने रोजमर्रा के कामों में कोताही बिल्कुल नहीं बरतनी है,नहीं तो बाद में वह सब एक साथ आपके ऊपर आ सकते हैं। मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। आपके चेहरे का तेज देखकर आपके शत्रुओं का मनोबल टूटेगा। सायंकाल के समय अचानक से आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है,जिससे आपका कुछ धन भी व्यय होगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपकी अपने किसी अधिकारी से अनबन हो,तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह आपकी पदोन्नति में बाधा डाल सकते हैं। कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि का दिन रहेगा। आप अपने घर गृहस्थी के उपयोग की कोई प्रिय वस्तु खरीद सकते हैं। यदि आप किसी भूमि व वाहन मकान आदि की खरीदारी करने जा रहे हैं,तो आपको उसमें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा,नहीं तो यह सौदा आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक का रहने वाला है। आपको किसी कंपटीशन में जीत मिल सकती है,जिसके लिए आप लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं। संतान से जुड़ी कुछ समस्याएं हैं,तो उनका आपको समाधान मिलेगा।
  • एमपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस तारीख तक पहुंचेगा मानसून

    भोपालः प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है. लोग बढ़ते तापमान और लू से परेशान हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है, कि कल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हवाओं का रूख उत्तर पश्चिमी होते ही आने वाले दिनों में तापमान में कमी आएगी. साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. आने वाले 18 मई तक तापमान 41 डिग्री के आसपास रहेगा.

    मौसम विभाग की माने तो आज अंडमान-निकोबार में पहली बारिश होने की संभावना है. जिसकी वजह से 15 जून तक मानसून मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है. जबलपुर सहित संभाग के जिलों में आने वाले दिनों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.

    बंगाल की खाड़ी में आए असानी साइक्लोन की वजह से मध्य प्रदेश में भी प्री-मानसून दस्तक दे सकता है. प्री मानसून का असर  भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में ज्यादा देखने को मिलेगा. प्री मानसून शुरू होने के बाद इंदौर में गर्मी का आखिरी दौर रहेगा. लेकिन लू नहीं चलेगी. 28 मई के बाद प्री मानसून की गतिविधियां बढ़ने लगेगी. पिछले 24 घंटे में पिछले 24 घण्टों में नौगांव सबसे ज्यादा गर्म रहा यहां का तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया.

    छत्तीसगढ़ में 10 दिन पहले मानसून
    मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून 10 दिन पहले आएगा. सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून 15-16 जून तक आता है लेकिन इस बार 7 जून तक आने की संभावना है. बता दें कि मानसून 27 मई तक करेल तट पर पहुंच जाएगा. मानसून के केरल से छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पहुंचने में 10-12 दिन का समय लगता है.

  • 'जिन अफसरों में दम हो, उन्हें फील्ड में भेजें'- गुना कांड के बाद CM शिवराज के तेवर सख्त

    भोपालः शनिवार को मध्य प्रदेश के गुना में शिकारियों और पुलिसकर्मियों की मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के तेवर सख्त दिखाई दे रहे हैं. दरअसल सीएम शिवराज ने आज कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि कानून व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सीएम ने अपराधियों को नेस्तानाबूद करने के निर्देश दिए. 

    सीएम शिवराज की अधिकारियों को दो टूक
    बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस का काम सभी नागरिकों के लिए शांति से जीने की व्यवस्था करना है. शिकार करने वालों, अवैध शराब का कारोबार करने वालों को क्रश किया जाए. सीएम ने कहा कि गुना की घटना से मैं बहुत बेचैन हूं. मेरा संकल्प है किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा. अपराध नियंत्रण को लेकर जल्द ही फिर से समीक्षा की जाएगी.

    'फील्ड में तैनात किए जाएं अफसर'
    मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि 'मैंने पहले भी बहुत क्लीयर किया है और मैं फिर दोहरा रहा हूं कि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाए रखना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराधियों को नहीं छोड़ने का संकल्प है.' सीएम ने निर्देश दिया कि 'फील्ड में काम करने वाले अफसर तैनात किए जाएं. जिनमें दम हो,वो फील्ड में रहें.' बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना समेत अन्य सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. 

    सीएम ने साफ किया कि 'सभी कलेक्टर, आईजी, एसपी सुन लें, अपराधियों को नहीं छोड़ने का मेरा संकल्प है. इन्हें चिन्हित किया जाए. शिकारी हो, गौकशी करने वाला, जुआ, सट्टा चलाने वाला, ड्रग्स का धंधा करने वाला हो या फिर अवैध शराब बेचने वाला, इन सभी को नेस्तानाबूद किया जाए

    आईजी को हटाने की बताई वजह
    गुना की घटना के बाद सीएम ने एक्शन लेते हुए ग्वालियर के आईजी को हटा दिया है. आईजी को हटाने की वजह बताते हुए सीएम ने कहा कि 'करप्शन पर जीरो टॉलरेंस है. एक्शन में देर नहीं होनी चाहिए. मैंने कल आईजी को हटाया, मैं देख रहा हूं कि आईजी घटनास्थल पर ही नहीं पहुंचे. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' सीएम ने कहा कि "मैं बहुत लंबा नहीं कर रहा हूं पर मुझे अपराधियों का सफाया चाहिए. मुझे एक्शन में हीला हवाली बर्दाश्त नहीं है. अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए