National News
  • राजधानी में अब नई पार्किंग पॉलिसी,आज से शुल्क वसूली
    भोपाल राजधानी भोपाल में अब आपको गाड़ी खरीदते वक़्त लाइफ टाइम पार्किंग चार्ज देना होगा। 1 मई से नई पार्किंग पॉलिसी लागू हो चुकी है। जिसके तहत अब अब 15 मई से शुल्क वसूला जाएगा। नई पॉलिसी के अब ग्राहकों को टू व्हीलर-फोर व्हीलर शोरूम से गाड़ी खरीदते समय ही 250 से 5 हजार रुपए तक लिए जाएंगे। यदि आप 1 लाख रुपए के अंदर कीमत वाली टूव्हीलर खरीदते हैं तो आपको 500 रुपए अलग से देने होंगे। राजधानी में अब लगभग 55 लोकेशन ऐसी होंगी, जिसमें वाहन चालकों को पार्किंग शुल्क नहीं देना पड़ेगा। बता दें नगर निगम जिन पार्किंग स्थलों में विभागीय वसूली करता है, वहां बमुश्किल साल में 10 लाख रूपये भी जमा नहीं होते थे, जबकि यही पार्किंग ठेकेदारों को देने पर करोड़ों में नीलाम होती है। इसके बाद ठेकेदार डिफाल्टर होकर निगम का अधिकांश राजस्व जमा नहीं करते और नए नाम से फिर वसूली करने लग जाते हैं। इस पूरे खेल में निगम की पार्किंग सेल के कुछ कर्मचारी और सरकार के कुछ राजनेता भी शामिल हैं। इसी वजह से निगम ने इस धांधली और नुकसान को रोकने यह फैसला लिया है। नई पॉलिसी के तहत अब भोपाल में टूव्हीलर की कीमत 50 हजार रुपए तक होने पर 250 रुपए पार्किंग शुल्क लगेगा। टूव्हीलर कीमत 50 हजार 1 रुपए से एक लाख रुपए तक है तो 500 रुपए शुल्क रहेगा। टूव्हीलर की कीमत 1 से 5 लाख रुपए तक है तो एक हजार रुपए शुल्क लगेगा। टूव्हीलर की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक होने पर 1500 रुपए शुल्क देना होगा। फोरव्हीलर की कीमत 6 लाख रुपए तक होने पर 1500 रुपए चार्ज लगेगा। फोरव्हीलर की कीमत 6 से 12 लाख रुपए के बीच है तो 2 हजार रुपए लगेंगे। फोव्हीलर की कीमत 12 लाख से 30 लाख रुपए के बीच है तो 3 हजार रुपए शुल्क देना होगा। यदि फोव्हीलर की कीमत 30 लाख रुपए तक होने पर 5 हजार रुपए शुल्क लगेगा। हालांकि नई पॉलिसी का डीलर्स विरोध कर रहे है, उनका कहना है, कि राजधानी भोपाल दूरदराज से भी लोग वाहन खरीदने आते है ऐसे में उन्हे पार्किंग का शुल्क क्यू देना होगा। वही नई पार्किंग पॉलिसी और शोरूम से ही लाइफ टाइम पार्किंग चार्ज वसूले जाने के पीछे भोपाल नगर निगम का कहना है कि नई पॉलिसी लोगों की सुविधाओं को ध्यान रखकर बनाई गई है, इससे लोगों को न सिर्फ सुविधा होगी इसके साथ ही बचत भी होगी। भोपाल में करीबन चिन्हित 55 पार्किंग स्थलों पर शुल्क नहीं देना होगा, हालांकि यह पॉलिसी नई गाड़ियों पर लागू होगी
  • दसवीं पास युवक का कमाल, बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल, अब बाइक को दे रही मात
    कहते है अगर हौसले बुलंद हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। बस जरूरत है तो मन में कुछ ठान लेने की। हम सब जानते है कि छूती पेट्रोल की कीमत की चुनौती को देखते हुए बालोद के दसवीं पास युवक ज्योतिष कुमार साहू ने जुगाड़ निकाला है। युवक ने अपनी साइकिल( cycle) को बैटरी से चलने लायक बनाया है। जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 16 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। प्रयास पर उन्हें बधाई ( best wishes) युवक ने अपने पिता की 15 साल पुरानी साइकिल ( cycle)पर बैटरी लगाकर उसे चला रहा है। इलेक्ट्रिक बाइक( electric bike) के बारे मे सुनने के बाद उसने यूट्यूब से देखकर जरूरत का समान जुटाया और फिर सायकल मे कुछ मॉडिफाई कर उसे बैटरी से चलने लायक तैयार कर लिया। अब वो आसानी से साइकिल मे सफर करता है। ज्यातिष का ये आविष्कार लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोग ज्यातिष के इस प्रयास पर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।
  • कई शहरों में आंधी-बारिश की संभावना

    भोपाल
     मध्यप्रदेश में अंडमान में मानसून एक्टिव हो गया है। सब कुछ ठीक रहा, तो 15 जून से 20 जून के बीच मध्यप्रदेश में जमकर बारिश होने लगेगी। प्रदेश के कई हिस्सों में घने बादल छाए हैं। अगले कुछ घंटों के दौरान भोपाल, गुना, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, जबलपुर में गरज चमक के बाद बारिश हो सकती है। 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। सागर, अनूपपुर और डिडोंरी में कहीं कहीं 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। भोपाल, शाजापुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, दमोह और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार केरल में मानसून के 27 मई से लेकर 3 जून तक सेट होने के संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रूप से 1 जून को केरल में सेट होता है। बीते पांच में से 4 साल यह 29 मई से लेकर 3 जून के बीच सेट होता रहा है। सिर्फ 2019 में यह सबसे लेट 8 जून को केरल पहुंचा था।

    मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि मध्यप्रदेश में जून के दूसरे सप्ताह में मानसून आ सकता है। मध्यप्रदेश में गर्मी से 15 मई से राहत मिलने लगेगी। 16 मई से प्रदेश के कई इलाकों में बादल और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। पीके साहा ने बताया कि अब तापमान के इससे ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है। शनिवार को भी अधिकतम तापमान करीब एक से दो डिग्री लुढ़क सकता है। प्रदेश में अधिकांश इलाकों में दिन में बादल रहेंगे, जबकि शाम को राहत भरी बौछारें पड़ सकती हैं। अधिक बारिश होने पर भी तापमान और गिर सकता है।

  • प्रदेश सरकार गेहूं खरीदी की तिथि को 31 मई तक बढ़ाई

    भोपाल
     मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने एक बार फिर से किसानों को बड़ी राहत दी है। दरअसल रबी-विपणन वर्ष 2022 के लिए समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं उपार्जन (Wheat Procurement) के कार्य में निरंतरता जारी रहेगी। दरअसल सीएम शिवराज (cm shivraj) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गेहूं खरीदी की तिथि को 31 मई तक बढ़ा दिया जाए।

    इससे पहले भोपाल संभाग में अकेले ₹3300 करोड रुपए गेहूं की खरीदी की गई है। इसके लिए 16 मई आखिरी तारीख निर्धारित किया गया था। जिसे अब बढ़ाने के निर्देश सीएम शिवराज ने दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए है कि प्रदेश में गेहूँ खरीदी की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी जाए। CM Shivraj निवास कार्यालय में गेहूँ उपार्जन की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कृषि, सहकारिता, मंडी एवं खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

    सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाए। किसानों के गेहूँ का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। CM Shivraj ने कहा कि गेहूँ खरीदी की तिथि बढ़ाने से किसानों को अपना गेहूँ विक्रय करने का और मौका मिल सकेगा। जो किसान गेहूँ विक्रय नहीं कर पाए हैं वे निर्धारित बढ़ी हुई तिथि में गेहूँ विक्रय कर सकते हैं।

    सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती के साथ प्रदेश में सोयाबीन एवं दालों की खेती को और अधिक बढ़ावा दिया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अभी तक 41 लाख 57 हजार मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी जा चुकी है। इससे पहले भोपाल संभाग के सभी 5 जिले भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर में अभी तक 755 के उत्पादन केंद्रों में 1 लाख 80 हजार 128 किसानों से 3318 करोड रुपए के 16 लाख 47 हजार 050 मीटर टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है।

  • गुना जिले में हुई घटना के अपराधियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री चौहान

    भोपाल

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रात: निवास कार्यालय में आपात बैठक बुलाकर गुना जिले में कल मध्य रात्रि पुलिसकर्मियों और शिकारियों के मध्य हुई गोलीबारी की घटना और पुलिसकर्मियों की मृत्यु के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि पुलिस तत्काल इस घटना के दोषी अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की विस्तृत जाँच भी करवाई जाएगी।

    मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर को घटना स्थल पर विलम्ब से पहुँचने का दोषी मानते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा उपस्थित थे। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना वर्चुअली शामिल हुए।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस घटना में शहादत देने वाले पुलिस के तीनों साथी सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। इन्होंने कर्त्तव्य की बलिवेदी पर अपने जीवन को न्यौछावर किया है। उन्हें शहीद का दर्जा देकर परिजन को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी। साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जो शहीद हुए हैं उनका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार हो। अंत्येष्टि में मंत्रीगण, जन-प्रतिनिधि और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हों। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे पुलिस के मित्रों ने शिकारियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी है। इस घटना में दोषी अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेंद्र कुमार सिंह, एडीजी आदर्श कटियार और ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय योगेश चौधरी उपस्थित थे।

  • शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनी रहे : मुख्यमंत्री चौहान

    भोपाल

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को पेयजल की कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि सुधार योग्य हैण्डपम्पों की तत्काल मरम्मत कराई जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू बनी रहे। मुख्यमंत्री चौहान आज निवास पर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मलय श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वर्षा ऋतु में छोटी-छोटी जल संरचनाओं के माध्यम से पानी रोकने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि जल-स्त्रोतों का अधिकाधिक विकास करें। जल-संग्रहण कार्य में जनता का सहयोग लेकर कार्य किया जाये।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जनता की पेयजल संबंधी शिकायतें नहीं आये। यदि कहीं से शिकायत आती है तो तत्काल उस पर कार्यवाही कर निदान किया जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्याओं के निराकरण में जिला कलेक्टर समन्वय करें।

  • एसबीआई लॉन्च कर रहा जबरदस्त सर्विस, दूसरे बैंक के ग्राहक भी उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे

    एसबीआई गूगल के तर्ज पर कई सुविधाओं वाले YONO 2.0 को लॉन्च करने वाला है. इसका फायदा उन लोगों को भी मिलेगा जो एसबीआई के ग्राहक नहीं हैं. यानी सभी भारतीय YONO 2.0 की सर्विस ले सकेंगे. आइए जानते हैं इस खास सर्विस के बारे में.

    गौरतलब है कि एसबीआई ने YONO ऐप डिजिटल बैंकिंग के लिए लॉन्च किया. ग्राहक को इस ऐप पर डिजिटल बैंकिंग सहित ई-कॉमर्स सर्विस की सुविधा मिलती है.

    क्या है योनो ऐप?

    योनो ऐप को एसबीआई ग्राहकों के हित में 16 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया था. इसकी सबसे बड़ी खासियत है योनो कैश जो ऐप के साथ ऑनलाइन पोर्टल दोनों में अवेलबल है. इसमें ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती है. यह ग्राहकों को एसबीआई के किसी भी एटीएम और अधिकांश एसबीआई मर्चेंट पीओएस टर्मिनल या ग्राहक सेवा प्वाइंट्स (CSP) से तुरंत पैसे निकालने की सुविधा देता है. इसके साथ ही इस ऐप में आपको एसबीआई से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां मिलती हैं.

    योनो ऐप में मिलती हैं ये सुविधाएं

    – यॉनओ ऐप में ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती है.
    – इसमें एटीएम, पीओएस टर्मिनल या सीएसपी से नकदी निकालने की सुविधा देता है
    – सबसे खास नाट कि योनो कैश ट्रांजैक्शन को एटीएम निकासी के लिमिट से अलग किया गया है.
    – इसमें कार्ड लेकर चलने का झंझट नहीं होता है.
    – यह सेफ भी है और कार्ड से जुड़े सभी रिस्क को खत्म करता है

  • Aaj Ka Panchang: आज 15 मई 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    Panchang 15 May 2022 Sunday: 15 मई 2022, दिन रविवार , वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि 12.45 बजे तक फिर पूर्णिमा तिथि, स्वाति नक्षत्र 15.35 तक फिर विशाखा नक्षत्र की शुरुआत होगी. चंद्रमा तुला राशि में और भगवान सूर्य मेष राशि में सुबह 5.44 बजे तक फिर वृष राशि में व‍िराजमान रहेंगे. विजय मुहूर्त का समय होगा 11.50 से 12.45 बजे तक रहेगा. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 17.23 से 19.05 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है क‍ि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाह‍िए. द‍िशा शूल रहेगा पश्चिम. इसल‍िए पश्चिम द‍िशा की यात्रा करने से बचें.
  • Horoscope 15 May 2022: मेष, मिथुन और धनु राशि वाले रहें सावधान, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 15 May 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 15 मई 2022 रविवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. आज का दिन विशेष है. आज चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है. आज स्वाति नक्षत्र है. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल-  मेष- आज के दिन सेल्फ मोटिवेट रहना होगा. ऑफिशियल कामकाज में दिन व्यस्त रहेगा, हो सकता है ऑफ के दिन भी कुछ पेंडिंग कार्य करने पड़ जाए. रियल एस्टेट का कारोबार करने वालों को फायदा होगा. युवाओं और विद्यार्थियों को करियर और शिक्षा के लिहाज से आलस्य से दूर रहना चाहिए. गुरुओं का सम्मान करें, उनसे मार्गदर्शन लें. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. बीमार पड़ने की आशंका है. इंफेक्शन आदि पर डॉक्टर की सलाह लिए बगैर कोई दवा न दें. आज पिता नाराज रह सकते हैं, कोशिश करें की अनजाने में भी गलतियां न होने पाएं. घर में किसी मेहमान के आने से खर्च बढ़ने के आसार हैं. वृष- आज के दिन कामकाज की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, तो वहीं दूसरी ओर पूरा दिन कार्यों को पूरा करने में जा सकता है. तनाव का असर स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. खुद को मल्टी टास्किंग बनाएं. सूर्यनारायण को जल देना उत्तम रहेगा, नौकरी में प्रयासरत लोगों को सूर्यदेव की कृपा होगी.कारोबारी नए व्यापार या पूंजी निवेश के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. युवा अजनबियों की बातों में न आएं, बल्कि सभी बातों को अपने माता-पिता के साथ शेयर करें. विद्यार्थी पढ़ाई में और परिश्रम करें, जल्द सफलता मिलेगी. खानपान और रहन-सहन में अचानक कोई बदलाव न करें.  घर की पर्सनल बातों को किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर न करें.  मिथुन- आज के दिन मिथुन राशि के लोग ज्ञान को अपडेट करने और जानकारियों को इकठ्ठा करने पर ध्यान दें. ऑफिस में सहकर्मियों से किसी भी तरह की नोकझोंक ना होने दें. लोहे और धातु के कारोबारियों को नई डील करते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. विद्यार्थियों के लिए नए कोर्स और दाखिले का यह सही समय है. बच्चों के विवाद में जरूरत पर ही बोलें, व्यर्थ की बहस ठीक नहीं. सर्वाइकल या हड्डी रोगों के मरीजों को योग और ध्यान का अभ्यास दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है. घर की छोटी कन्याओं को उपहार लाकर दें, उनके आशीर्वाद से सुख शांति बनी रहेगी.  कर्क- आज के दिन सर्वप्रथम जरूरी काम समय पर निपटाएं. नए संपर्कों की बढ़ोतरी होगी, जो कहीं न कहीं आपके लिए लाभकारी साबित होंगे. ऑफिस में लोगों के साथ सकारात्मक व्यवहार रखें, सभी के साथ हंसी मजाक कर माहौल हल्का करें. कारोबारी अपने सामान की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास करें. युवाओं को करियर में असमंजस की स्थिति महसूस हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर आज निश्चिंत रहने का दिन है, साथ ही मनपसंद भोजन कर सकते हैं. नकारात्मक ग्रह रिश्ते में खटास पैदा कराने के फिराक में चल रही है ऐसे में कोशिश करें कि घर परिवार में कोई भी बहस विवाद का कारण न बनें. सिंह- आज के दिन किसी भी काम को पूर्ण करने से पूर्व उसे रीचेक अवश्य कर लें, ग्रहों की नकारात्मकता कार्यों में गलतियां करा सकती है. फाइनेंस से जुड़ा काम कर रहे लोगों को मनमुताबिक डील मिल सकती है. गायकी और संगीत से जुड़े सामान का कारोबार करने वालों के लिए भी आज मुनाफे का दिन है. दूध कारोबारी भी फायदे में रहेंगे. विद्यार्थियों को कठिन चैप्टर या सवाल देखकर घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि थोड़ा फोकस बढ़ाएं, आसानी से सफलता मिल जाएगी. बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिनचर्या को व्यवस्थित करना उत्तम रहेगा. परिवार में शुभचिंतक या नजदीकी मेहमानों के आने की संभावना है. कन्या- आज के दिन लक्ष्य की प्राप्ति कर सफलता की ओर बढ़ेंगे. निवेश के संबंध में की गई प्लानिंग सफल होती नजर आ रही है. ऑफिस या कार्यस्थल की सीक्रेट बातों को भूल कर भी किसी से साझा न करें. नया व्यापार कर रहे लोगों को लाभ के लिए नई पॉलिसी बनानी पड़ेगी. कला जगत से जुड़े लोगों को नए मौके मिलेंगे, प्रदर्शन सबसे बेहतर रखने की कोशिश करें. स्वास्थ्य को देखते हुए आज खाली पेट न रहें, खास तौर पर घर से बाहर जाते समय नाश्ता जरूर करके जाएं. जीवनसाथी के साथ मतभेद की आशंका है, ध्यान रखें कि बहस अनबन में ना बदले.  तुला- आज का दिन आपको अच्छा महसूस होगा, मन में सकारात्मक चीजों को महसूस कर पाएंगे. मन भक्ति में और परिवार का माहौल भावपूर्ण रखें. घर में खुशियों का वास होगा. किसी भी काम के लिए अति आत्मविश्वास न दिखाएं, छोटा सा काम भी गंभीर चुनौतियां दे सकता है. नई नौकरी के क्षेत्र में सफलता की पूरी संभावना है. दवा कारोबारियों को आज अच्छा मुनाफा होगा. घर की महिलाओं को सामाजिक कार्यों में भी शामिल होने की जरूरत है. किसी ऊंची जगह पर काम कर रहे हैं तो सावधानी बरतें, गिरकर चोट लगने की आशंका है. परिवार के छोटे बच्चे मेहनत पर नाम कमाएंगे.  वृश्चिक- आज के दिन बेवजह की चिंता न करें, क्योंकि समय के साथ सभी का काम बनता जाएंगे. कार्यस्थल में बदलाव की संभावना है, कामकाज में भी थोड़ा बदलाव आएंगा. खिलौने के कारोबार कर रहे लोगों को फायदा होगा. युवा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत सतर्क होकर करें, थोड़ी भी चूक नुकसानदेह होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है. गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, डॉक्टर के बताए सभी एहतियात का पालन करें. अपने घर के आस-पास कोई भी कचरा या गंदगी न इकट्ठा होने दें. बीमारियों पनपने की आशंका है. संपत्ति या जमीन को लेकर लंबित मामलों में शुभ समाचार मिल सकता है.  धनु- आज के दिन सभी के साथ मेल मिलाप बनाए रखना है. अधिक से अधिक लोगों से मिलें और अपना संपर्क बढ़ाएं. नौकरीपेशा लोगों के लिए बदलाव का दौर चल रहा है. अच्छा ऑफर मिलने की सूरत में मामूली शर्तों के चलते हाथ से न जाने दें.गाड़ी की डीलरशिप देख रहे लोगों के लिए फायदे का दिन है. दोस्तों के साथ आज संबंध खराब न होने पाए. मनमुटाव की स्थिति में खुद आगे बढ़कर समाधान करें. इस राशि की महिलाओं में हेयर लॉस की समस्या आ  सकती है, कोशिश करें कि डॉक्टर की सलाह बिना कोई नई दवा न शुरू करें. घर में अग्नि दुर्घटना के प्रति सचेत करें.  मकर- आज के दिन मकर राशि वाले खदु को बहुमुखी प्रतिभा दिखाते हुए लक्ष्य को साध कर रखें. बड़े टारगेट को पूरा करने में जान लड़ा दें. व्यापारियों को निवेश, अच्छी चेन्नई डील के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को आ रही मुश्किलों से छुटकारा मिलता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य को लेकर अगर किसी पुराने रोग से जूझ रहे हैं तो आराम करने की जरूरत है. महिलाएं अपनी सुंदरता निखारने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट करवा सकती हैं. मित्रों से दिल की बात साझा करें, उनसे मिलने की संभावनाएं भी हैं. विवाह के संबंध में आज कोई जल्दबाजी न दिखाएं. कुम्भ- आज के दिन आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहकर परिवार और  आजीविका के क्षेत्र में बड़े निर्णय ले सकते हैं. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों में सहयोगियों के साथ कंपटीशन देखने को मिल सकती है. व्यापारिक मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन ध्यान रहें प्रतिस्पर्धी पीछे छोड़ने के लिए अनैतिक कदम उठा सकते हैं. कॉस्मेटिक का कारोबार कर रहे हैं तो उसमें लाभ की संभावना है. युवा सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो परिश्रम पढ़ाएं, सफलता के आसार हैं. लगातार वजन बढ़ रहा हो तो खानपान हल्का करें और योग को दिनचर्या में जोड़ें. परिवार के साथ समय बिताएं. घर में मंगल आरती आयोजित करें.  मीन- आज के दिन आपके सामने खड़ी समस्याएं विचलित कर सकती हैं, तो वहीं गुप्त विरोधी परेशानी खड़ी करेंगे, लेकिन आपकी क्षमता और ऊर्जा के आगे टिक नहीं सकेंगे. उच्चाधिकारी कामकाज पर नजर होकर आपकी आलोचना कर सकते हैं. दूरसंचार से जुड़े लोगों को अपने संपर्कों को बढ़ाने की जरूरत है. युवाओं को कुछ नया सोचने और करना लाभप्रद होगा. स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतें, अचानक बीमार पड़ सकते हैं. पहले से बीमार चल रहें लोग भी अपना ध्यान रखें. परिवार के साथ आमराय बनाकर बात बढ़ाएं. परिवार में कोई विवाह योग्य है, तो रिश्तों को जोड़ने का सही वक्त है, खासकर वर पक्ष इस बात पर गौर करें.
  • त्रिपुराके cm बिप्लब देब का पद से इस्तीफा
    अगरतला त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को सौंप दिया है. उन्होंने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ दिया. वहीं थोड़ी देर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली, जिसमें नए सीएम को लेकर चर्चा होगी. वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को त्रिपुरा में पर्यवेक्षक बनाया गया है. नए सीएम की रेस में डिप्टी सीएम भी बिप्लब देब के इस्तीफे के साथ ही राज्य में नए सीएम के चेहरे को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि डॉ. माणिक साहा, उप मुख्यमंत्री जिष्णु देब बर्मन और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक का नाम नए सीएम को लेकर सबसे ऊपर चल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर साहा नए सीएम बनते हैं तो बिप्लब देब को राज्यसभा भेजा जा सकता है. आलाकमान के कहने पर छोड़ा पद बिप्लब देब मीडिया से कहा कि उनके लिए पार्टी का फैसला सर्वोपरि है. आलाकमान के कहने पर उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है. मेरे जैसे कार्यकर्ता को संगठन के लिए काम करने की जरूरत है. हालांकि उन्होंने नया सीएम कौन होगा, इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया है. बीजेपी को फिर सत्ता में लाना प्राथमिकता बिप्लब देब ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बीजेपी को फिर से सत्ता में लाना है. हमें त्रिपुरा में लंबे समय तक भाजपा को सत्ता में बनाए रखने की जरूरत है. जब तक हमारे पास एक मजबूत संगठन है. हम सरकार में हैं और यह सबसे महत्वपूर्ण है. बिप्लब देब को लेकर संगठन में थी नाराजगी बिप्लब देब को लेकर संगठन में नाराजगी बढ़ रही थी. दो विधायकों ने पार्टी भी छोड़ दी थी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनके खिलाफ लगातार दिल्ली में शिकायतें की जा रही थीं. वहीं बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी. 2018 में बने थे सीएम, 2023 में होने हैं चुनाव बिप्लव देब 2018 में सीएम बने थे. अगले साल त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अगले साल 2023 में राज्य में चुनाव होने हैं. गुजरात की तर्ज पर त्रिपुरा में मंत्री से लेकर संगठन तक में बड़े फेरबदल हो सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा ने पार्टी को मजबूत करने के लिए नये चेहरे को राज्य की कमान सौंपने का फैसला लिया है.
  • ज्ञानवापी के पहले दिन का सर्वे पूरा : 4 तहखानों को खोलकर चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी हुई, दीवारों की बनावट भी देखी; कल फिर होगा सर्वे
    वाराणसी। वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के पहले दिन का काम खत्म हो चुका है। सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था। एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र और वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोग परिसर के अंदर गए थे। सर्वे टीम में शामिल सभी के मोबाइल बाहर जमा करा दिए गए थे। प्रशासन ने ज्ञानवापी परिसर के चारों तरफ 500 मीटर तक पब्लिक की एंट्री बंद करा दी थी। रविवार यानी कल भी सर्वे इसी समय पर होगा। सर्वे के दौरान CM योगी भी वाराणसी में कोर्ट ने सर्वे में वादी-प्रतिवादी पक्ष, दोनों पक्ष के अधिवक्ता, एडवोकेट कमिश्नर और उनकी टीम, DGC सिविल और उनकी टीम, विश्वनाथ मंदिर की टीम और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम शामिल हैं। इस सर्वे के बीच मुख्यमंत्री योगी भी वाराणसी दौरे पर हैं। वे PM मोदी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की अफसरों के साथ समीक्षा करने पहुंचे हैं। DM ने हिंदू और मुस्लिम पक्ष के साथ की थी बैठक सर्वे को लेकर वाराणसी DM कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को हिंदू और मुस्लिम, दोनों पक्षों के साथ बैठक की थी। उन्होंने सर्वे के दौरान दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। मुस्लिम पक्ष अंजुमन-ए-इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने कहा है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट से कोई फैसला नहीं आ जाता है, वह सर्वे में सहयोग करेंगे। दरअसल, कमेटी ने सर्वे रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, लेकिन चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने फाइल देखे बिना कोई फैसला देने से इनकार कर दिया था। ज्ञानवापी केस का पूरा मामला समझिए… आजादी से पहले से अब तक ज्ञानवापी पर विवाद कई बार सुर्खियों में रहा है। हिंदू पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी परिसर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का हिस्सा है। इसको लेकर कई बार मुकदमे हुए। लेकिन वह किसी रिजल्ट तक नहीं पहुंचे हैं। 1991 में पहली बार यह विवाद राष्ट्रीय सुर्खियों में आया। तब वाराणसी के पंडित सोमनाथ व्यास समेत 3 ने कोर्ट में केस दायर किया। इसमें इन्होंने ज्ञानवापी को काशी विश्वनाथ परिसर का ही हिस्सा होने की बात कही। याचिका में कोर्ट से अपील की गई थी कि ज्ञानवापी में दर्शन, पूजन और सनातनी धर्म के अन्य कार्यों को नियमित करने की अनुमति दी जाए। इस मामले में कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को सर्वे करने के आदेश दिए। हालांकि, वाराणसी कोर्ट के इस आदेश पर मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट ने सर्वे पर स्टे लगा दिया। तब से यह केस फ्लोर में नहीं आया।
  • शिकारियों ने पुलिस पर की फायरिंग, 3 पुलिसकर्मी शहीद, सीएम बोले ‘बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा’
    गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार तड़के कुछ बाइक सवार शिकारियों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए , जब कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और उन्होंने राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 210 किलोमीटर दूर गुना में एक शीर्ष पुलिस वाले को हटा दिया. उन्होंने उनके परिवारों के लिए 1 करोड़ के मुआवजे की भी घोषणा की है । चौहान ने कहा कि ”ऐतिहासिक उदाहरण पेश करने” के लिए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। “गुना में शिकारियों का पता लगाने के दौरान हमारे पुलिस कर्मी शहीद हो गए अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो इतिहास में एक मिसाल कायम करेगी। अपराधियों की पहचान लगभग हो चुकी है। जांच चल रही है। पुलिस बल भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे, मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि हम उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उनके परिवारों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। हम उन्हें अंतिम सम्मान देंगे। साथ ही, घटना के बाद साइट पर पहुंचने में देरी के कारण हमने ग्वालियर के आईजी को हटा दिया है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो बयान पोस्ट करते हुए कहा, “गुना जिले के आरोन पुलिस स्टेशन में, पुलिस को मोटरसाइकिल पर सवार सात-आठ बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। पुलिस द्वारा उन्हें चारों तरफ से घेरने के बाद बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि घटना में उप निरीक्षक राजकुमार जाटव और दो कांस्टेबल नीलेश भार्गव और संतराम मीणा की मौत हो गई।