National News
  • CG: तीखी नहीं, मिर्च मीठी है,नरवा ने बदल दी सरकारी नौकरी की चाह, बीएससी किये कुरसो लाल के खेत में लहलहा रही मिर्च की फसल
    रायपुर। मिर्ची औरों के लिए तीखी होती होगी लेकिन मेरे लिये तो बहुत मीठी है। पिछले 6 महीने में मिर्च बेचकर 4 लाख रुपये कमाये हैं। मेरे खेत में पूरी सिंचाई नरवा (नाला) से ही हो रही है। कोंडागांव जिले में बड़े कनेरा गांव के किसान कुरसो लाल अपने खेत की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि आप खुद देखिये मेरे खेत में मिर्च की लहलहाती हुई फ़सल। कुरसो लाल के खेत के पास से ही मार्कण्डेय नाला गुजरता है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप नरवा विकास कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण के लिए नाले में ब्रश वुड चेक डेम, लूज बोल्डर चेक डेम, गेबियन संरचना, परकोलेशन टैंक का निर्माण किया गया है। कुरसो लाल बताते हैं कि खेत के बगल में ही नरवा है। जिसमें नरवा विकास कार्यक्रम के तहत कार्य किया गया है, इस वजह से नाले में अब साल भर पानी का भराव रहता है। वहां से पंप के जरिये खेत तक पानी लाते हैं और ड्रिप इरिगेशन करते हैं। आम तौर पर पढ़ाई लिखाई करने के बाद युवाओं में सरकारी नौकरी की चाह होती है। कुछ ऐसा ही कुरसो लाल के मन में भी था, पर नरवा योजना ने उनका मन और किस्मत दोनों को बदल दिया। कुरसो लाल ने बताया कि बीएससी बायोलॉजी करने के बाद कुछ दिन नौकरी के लिए कोशिश की लेकिन फिर देखा कि खेत के बगल में ही नाला है और पड़ोसी भी अच्छी फसल ले रहे हैं तो क्यों नहीं सरकार की नरवा योजना के तहत लाभ उठाया जाए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर राज्य में संचालित सुराजी गांव योजना के नरवा विकास कार्यक्रम के तहत राज्य में बरसाती नालों का उपचार करके वर्षा जल के रोकथाम तथा भू-जल संवर्धन को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत अब तक राज्य के मैदानी और वनांचल में लगभग 9 हजार नालों का उपचार करके विभिन्न प्रकार की संरचनाएं बनाई गई है। आगामी 2 वर्षों मे लगभग 21हजार सालों का उपचार किया जाने का लक्ष्य है। जिन-जिन इलाकों में जहां नालों का उपचार किया गया है, उसमें अब साल भर पानी का भराव तक रहने लगा है जिसका लाभ नाले के किनारे के स्थित किसान उठाकर दोहरी और नगदी फसल उपजाने लगे हैं। नालों का उपचार होने से संबंधित इलाकों के भूजल स्तर में वृद्धि हुई है। हैंडपंप और कुओं के पानी का जल स्तर ऊपर उठा है। कर्ज माफी का भी मिला लाभ कुरसो लाल अपने दो एकड़ खेत मे धान की फसल भी लेते हैं। पिछले साल धान बेचकर 65 हजार रुपये और बोनस भी मिला है। वे बताते हैं कि मुख्यमंत्री के वादे के अनुसार उनका 65 हजार का कर्जा भी माफ हुआ था। रासायनिक नहीं घर में ही बनाते हैं गोबर खाद- कुरसोलाल बताते हैं कि वे रासायनिक खाद का नहीं बल्कि घर में 16 गाय-भैंस हैं जिनके गोबर से वे ऑर्गेनिक खाद बनाते हैं और उसे ही खेत मे उपयोग करते हैं।
  • monkeypox का प्रकोप कोविड-19 की तरह नहीं, नियंत्रित किया जा सकता है: WHO
    नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) ने शुक्रवार को कहा कि मंकीपॉक्स वायरस का प्रकोप COVID -19 की तरह नहीं है, हालांकि भविष्य को लेकर कई अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। डब्ल्यूएचओ ने एक तकनीकी ब्रीफिंग के दौरान कहा कि उसके पास इस बात का डेटा नहीं है कि चेचक के कितने जाब्स उपलब्ध हैं और वह देशों से डेटा मांगेगा। चेचक के टीके मंकीपॉक्स के खिलाफ प्रभावी माने गए हैं, जो अब 20 से अधिक देशों में 200 से अधिक पुष्ट मामलों के साथ रिपोर्ट किया गया है। चिंताजनक बात यह है कि उन देशों में मामले सामने आए हैं जहां मंकीपॉक्स स्थानिक नहीं है और यह पहली बार है कि इस तरह का संचरण पश्चिम अफ्रीका के बाहर देखा गया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि नौ अफ्रीकी देशों में मंकीपॉक्स स्थानिक है, लेकिन वायरस के बारे में पूरी जानकारी अभी भी अज्ञात है। वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि समुदाय में फैलने के जोखिम का आकलन करना मुश्किल है। डब्ल्यूएचओ के निदेशक सिल्वी ब्रायंड ने संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की वार्षिक सभा में सदस्य राज्यों को एक तकनीकी ब्रीफिंग में कहा कि हमें लगता है कि अगर हम अभी सही उपाय करते हैं, तो हम इसे आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में सामूहिक टीकाकरण की कोई आवश्यकता नहीं है , लेकिन टीकाकरण संक्रमित लोगों के करीबी संपर्कों के लिए जरुरी है। मंकीपॉक्स का इलाज सम्भव है, कोविड -19 महामारी के विपरीत, जो प्रकोप के बाद एक साल से अधिक समय तक एक रहस्य बना रहा। जिसके परिणामस्वरूप दुनिया भर में हजारों मौतें हुईं। विशेषज्ञों ने कहा है कि मंकीपॉक्स की अधिक गंभीर बीमारियों वाले लोगों के चेहरे और हाथों पर दाने और घाव हो सकते हैं जो शरीर के अन्य भागों में फैल सकते हैं। हालांकि, अधिकांश रोगी अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता के बिना लगभग दो से चार सप्ताह के भीतर ठीक हो जाते हैं। वायरस तब फैलता है जब कोई व्यक्ति किसी जानवर, इंसान या वायरस से दूषित सामग्री के वायरस के संपर्क में आता है। यूएस बेस्ड सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, वायरस टूटी हुई त्वचा (भले ही दिखाई न दे), श्वसन पथ, या श्लेष्मा झिल्ली (आंख, नाक या मुंह) के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि हर साल लगभग एक दर्जन अफ्रीकी देशों में हजारों मंकीपॉक्स संक्रमण होते हैं।
  • क्या आपको पता है…. ट्रेन में बजने वाले हर हॉर्न का होता है अलग-अलग मतलब, जानिए यहां…

    नई दिल्ली । ट्रेन का सफर लगभग सभी लोगों ने किया ही होगा। दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने ट्रेन में सफर न किया हो। अगर कही पर लंबा सफर करना हो तो सबसे अच्छा साधन ट्रेन ही है ,जिसमें आप तत्काल टिकट करके भी जा सकते हैं। ट्रेन के सफर के दौरान आपको कई तरह की चीजें देखने को मिलेगी जो आपके मन को खुश करेगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर कई तरह की चीजे देखने को मिलती है जो आपके मन में बस जाती हैं।

    लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में ट्रेन के सफर में सबसे ज्यादा महत्वपूर्म रोल निभाने वाले ट्रेन के हॉर्न के बारे में बताने वाले है। क्या आपको पता है कि ट्रेन में कितने हॉर्न होते हैं और उन सबका क्या मतलब होता है। अगर आपको ये सब नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं।

    एक छोटा हॉर्न

    ट्रेन में कई तरह के हॉर्न लगे होते हैं जोकि अलग-अलग समय पर जरूरत के हिसाब से बजाए जाते हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं, ट्रेन के सबसे छोटे हॉर्न की, ट्रेन में जो सबसे छोटा हॉर्न होता है उसका मतलब होता है कि ड्राइवर ट्रेन को धुलाई और सफाई के लिए यार्ड में ले जा रहा है, ताकि वहां जाकर ट्रेन की अच्छी तरह से सफाई हो सके। ट्रेन की सफाई करने के बाद उसे यात्रा के लिए तैयार किया जाता है।

    एक बड़ा हार्न

    जब ट्रेन का एक हॉर्न बजे तो समझ जाना चाहिए कि ट्रेन सफर के लिए तैयार है। इस हॉर्न के जरिए गार्ड को यह संकेत दिया जाता है कि ट्रेन चलने के लिए तैयार है, आगे बढ़ने के लिए सिग्नल दीजिए।

    दो छोटे हॉर्न

    ट्रेन का ड्राइवर जब दो बार छोटे-छोटे हॉर्न बजाता है तो उसका मतलब होता है कि वो गार्ड से ट्रेन को रवाना करने के लिए सिग्नल मांग रहा है। ताकि गार्ड सिग्नल दे और ट्रेन आगे को प्रस्थान करे।

    तीन छोटे हॉर्न

    ट्रेन में तीन छोटे हॉर्न भी लगे होते है जिसका कंट्रोल भी ट्रेन के ड्राइवर के पास होता है. इन तीन छोटे हॉर्न का मतलब है कि किसी वजह से ड्राइवर ने इंजन पर से कंट्रोल खो दिया है.

    चार छोटे हॉर्न

    तीन के बाद ट्रेन में आते हैं चार छोटे हार्न वो ट्रेन का ड्राइवर तब बाजाता है जब ट्रेन में किसी तरह की टेक्नीकल प्रॉब्लम आ जाती है। जब ऐसा कुछ होता है, तो ड्राइवर चार बार छोटे-छोटे हॉर्न बजा सकता है।

    लगातार बजता हॉर्न

    कई बार आपने देखा होगा कि ट्रेन का हार्न अचानक लगातार बजने लगता है लोग जब इसकी आवाज सुनते हैं तो एक दम से देखने लगते हैं और परेशान भी होने लगते हैं कि आखिर हॉर्न क्यों बज रहा है तो चलिए इसका जबाव हम आपको दे देते हैं ट्रेन का ड्राइवर लगातार हॉर्न तब बजाता है जब वो यात्रियों को यह संकेत देता है कि गाड़ी अगले स्टेशन पर बिना रुके निकलने वाली है।

    दो बार रुककर हॉर्न

    जब ड्राइवर रुक-रुक कर लंबा हॉर्न देता है और एक छोटा हार्न देता है तो इसका मतलब है कि ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाली है। इस हॉर्न से लोको पायलट ट्रैक के आसपास मौजूद लोगों को आगाह करती है।

    दो लंबे और एक छोटा हॉर्न

    सफर के दौरान अगर आपको दो लंबे और एक छोटा हार्न सुनाई दे तो समझ जाइए कि ट्रेन ट्रैक बदल रही है।

    छह बार छोटे हॉर्न

    जब ट्रेन किसी मुसीबत में फंस जाती है तो यह हार्न बजाया जाता है। इसके जरिए वो नजदीकी स्टेशन से मदद की अपील करती है।

  • 1 जून से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, जान लीजिए आप

    स्टेट बैंक का होम लेने वाले, एक्सिस बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के ग्राहक और गाड़ी मालिकों पर इन नियमों का सीधा असर देखा जाएगा. अगर आप भी इस श्रेणी में आते हैं तो जून महीने का खयाल रखें. रेपो रेट और लेंडिंग रेट बढ़ने के बाद होम लोन की ईएमआई में बड़ी तब्दीली देखी जा रही है. इसलिए बैंकों का नियम जान लें और उसी के हिसाब से अपना ट्रांजैक्शन जारी रखें. आइए उन 5 बदलावों पर गौर करते हैं जो जून महीने में अमल में आने वाली हैं.

    रिजर्व बैंक ने अभी हाल में रेपो रेट बढ़ाया है. रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने लेंडिंग रेट बढ़ाए हैं. इससे होम लोन की ईएमआई बढ़ गई है. आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया है तो जून महीना खास होने वाला है क्योंकि ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखी जाएगी.

    1. SBI के ब्याज में बढ़ोतरी

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 40 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 7.05 परसेंट कर दिया है. स्टेट बैंक ने बताया है कि लेंडिंग रेट से जुड़ी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का नियम 1 जून 2022 से लागू होने जा रहा है. ईबीएलआर पहले 6.65 परसेंट था, लेकिन 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी के साथ यह 7.05 परसेंट हो गया है. अब स्टेट बैंक इसी रेट के हिसाब से अपने ग्राहकों से होम लोन पर ब्याज वसूलेगा.

    1. थर्ट पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम

    प्राइवेट कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पहले से थोड़ा महंगा होगा. 2019-20 में यह इंश्योरेंस 2072 रुपये का था, लेकिन इसे 2094 रुपये पर फिक्स कर दिया गया है. सड़क मंत्रालय ने इसका गजट भी जारी कर दिया है. यह 1000 से कम सीसी की कारों के लिए है. 1000 से 1500 सीसी की कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 3221 रुपये से 3416 रुपये कर दिया गया है. जिन गाड़ियों की क्षमता 1500 सीसी से ऊपर है, उसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 7890 से बढ़कर 7897 रुपये कर दिया गया है. 150 से 350 सीसी की दोपहिया गाड़ी के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 1366 रुपये जबकि 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली दोपहिया गाड़ी का प्रीमियम 2804 रुपये होगा.

    1. गोल्ड हॉलमार्किंग

    1 जून 2022 से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा दौर शुरू हो रहा है. देश के 256 जिलों और और इसमें जुड़े नए 32 जिलों में 1 जून से सोने के आभूषण और आर्टिफैक्ट की हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी. इन जिलों में एसेइंग और हॉलमार्किंग सेंटर पहले से मौजूद हैं, इसलिए हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है. इन 288 जिलों में केवल 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के सोने के आभूषण बेचे जाएंगे. ये सभी आभूषण अनिवार्य तौर पर हॉलमार्क होने चाहिए.

    1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक चार्ज

    पोस्ट ऑफिस में आधार से चलने वाले पेमेंट सिस्टम (AePS) जैसे कि पीओएस मशीन और माइक्रो एटीएम से फ्री लिमिट के बाद ट्रांजैक्शन करने पर सर्विस चार्ज देना होगा. सर्विस चार्ज लगाने का नियम 15 जून से लागू हो रहा है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इंडियन पोस्ट की सब्सिडरी है जिसे डाक विभाग चलाता है. एक महीने में एईपीएस से तीन ट्रांजैक्शन फ्री होंगे, लेकिन उसके बाद ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज लगेगा. लिमिट से अधिक कैश निकालने या जमा करने पर 20 रुपये प्लस जीएसटी और मिनी स्टेटमेंट के लिए 5 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा.

    1. एक्सिस बैंक का सेविंग अकाउंट चार्ज

    अर्ध-शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में आसान बचत और सैलरी प्रोग्राम के लिए औसत मासिक शेष राशि को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये या 1 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट कर दिया गया है. लिबर्टी सेविंग अकाउंट के लिए जमा राशि 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये या 25,000 रुपये की स्पेंडिंग कर दी गई है. ये टैरिफ 1 जून 2022 से प्रभावी होंगे.

     
  • अजमेर की दरगाह से जुड़े इस नए दावे के बाद अजमेर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. दरगाह की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है

    देशभर में धार्मिक स्थलों पर चल रहे विवाद के बीच अब अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में शिवालय होने का दावा चर्चा में है. एक हिंदू संगठन ने दरगाह की जगह मंदिर होने का दावा कर चिश्ती दरगाह के सर्वे की मांग की है. इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी भी लिखी गई है. जिसके चलते अब अजमेर की इस मशहूर दरगाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

    अलर्ट पर प्रशासन
    अजमेर की दरगाह से जुड़े इस नए दावे के बाद अजमेर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. दरगाह की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है और आला अधिकारी भी दरगाह का दौरा कर रहे हैं. दरगाह के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है. गुरुवार को अजमेर की एसडीएम सिटी भावना गर्ग ने भी दरगाह का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. 

    पवित्र दरगाह पर मंदिर-मस्जिद बहस
    दरअसल महाराणा प्रताप सेना नाम के संगठन ने दरगाह की जगह मंदिर होने का ये बड़ा दावा किया है. बता दें कि अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर न सिर्फ मुस्लिम बल्कि हिंदू भी शीश नवाते हैं. यहां लोग दूर-दूर से आकर आस्था की चादर चढ़ाते हैं. लेकिन इस संगठन ने पवित्र दरगाह को लेकर भी मंदिर-मस्जिद विवाद खड़ा कर दिया है और अब सर्वे कराने की मांग कर रहा है. 

    हिंदू संगठन के इस दावे पर अंजुमन कमेटी ने आपत्ति जताई है. अंजुमन कमेटी के सचिव वाहिद अंगारा ने कहा कि, सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के लिए कोई गलत बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई माहौल ख़राब करने की कोशिश करता है तो उसे कानूनी रूप से इसका जवाब दिया जाएगा. 

  • मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दी गई है

    मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दी गई है. एनसीबी की तरफ से दायर चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं है. केवल 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है है, आर्यन समेत 6 लोगों को सबूत न मिलने के कारण छोड़ दिया गया है.

     

    कोर्डिलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में आज NCB चार्जशीट दायर कर सकती है. यह चार्जशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में सामने NCB दायर कर सकती है. NCB के अधिकारी कोर्डिलिया ड्रग्स मामले की चार्जशीट कोर्ट लेकर आए हैं. NCB इस चार्जशीट को कोर्ट रजिस्ट्री में सबमिट करेगी. इस चार्जशीट को रजिस्ट्री वेरिफ़ाई करेगी और फिर उस चार्जशीट कोर्ट में जज के सामने पेश किया जाएगा.

     

  • प्रदेश पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान,आचार संहिता लागू, 25 जून से 8 जुलाई तक मतदान

    भोपाल
    प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पंचायत चुनाव का ऐलान किया। आयुक्त ने कहा कि बारिश के कारण पहले पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। पंचायत क्षेत्र के लिए आचार संहिता आज से लागू कर दी गई। नगरीय निकाय में इसका प्रभाव नहीं होगा। पहले चरण में 25 जून को, दूसरे 1 जुलाई चुनाव और 8 जुलाई को तीसरे चरण में चुनाव होगा। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान। पंचायत चुनाव ईवीएम से नहीं होंगे। मतपत्रों के जरिए चुनाव होगा।

    चुनाव 4 लाख पदों के लिए होंगे। नामांकन 30 मई से भरे जा सकेंगे। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून दोपहर 3 बजे तक है। वोटिंग के लिए मतदाता पहचान पत्र जरूरी। परिणामों की घोषणा ब्लॉक मुख्यालय पर की जाएगी।

    इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से होगा। अभी तक यह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होता रहा था।आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो जाएगी। मतपत्रों के जरिए चुनाव होगा और परिणामों की घोषणा ब्लॉक मुख्यालय पर की जाएगी। चुनाव 4 लाख पदों के लिए होंगे। नामांकन 30 मई से भरे जा सकेंगे। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून दोपहर 3 बजे तक है।91 पंचायत का कार्यकाल नवंबर में होगा उनके बाद में चुनाव होंगे।

    पत्रकार वार्ता में राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने कहा कि राज्य शासन ने पंचायतों का आरक्षण करके हमें दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक जून तक हमें चुनाव घोषित करने ही हैं। बरसात के मद्देनजर हम पंचायत चुनाव पहले कर रहे हैं।30 मई को चुनाव की अधिसूचना कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी। 6 जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी।

    आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी 10 जून को शाम तीन बजे आवेदन लिए जा सकेंगे। इसके ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर के प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है, इसके बाद कोई भी नए काम, जो सीधे मतदाताओं को प्रभावित करते हैं, नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि जो कार्य पूर्व से प्रचलित हैं, उन पर कोई रोक नहीं होगी।च

    तीन चरणों में होंंगे चुनाव

    •     पहले चरण में 25 जून को 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके लिए 27049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
    •     दूसरे चरण में 1 जुलाई को 106 जनपद पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों की संख्या 7661 है।दूसरे चरण में 23,988 केंद्रों पर मतदान होगा।
    •     तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। इसमें सिर्फ 92 जनपद पंचायतें हैं।
    •     प्रत्येक चरण में 6649 ग्राम पंचायतें हैं। जबकि मतदान केंद्र 20606 हैं। 5 जिलों में एक चरण में ही चुनाव हो जाएगा।
    •     8 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। बाकी 39 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होगा।
    •     मतगणना 14 जुलाई को होगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य का परिणाम 15 जुलाई को आएगा।

    चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर

        30 मई चुनाव कलेक्टर प्रकाशन करेंगे
        3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव
        नाम दाखिल के अंतिम तारीख 6 जून
        आवेदन की जांच 7 जून
        नाम वापसी की तारीख 10 जून
        पहले चरण में 115 जनपद पंचायत,8702 ग्राम पंचायत हैं और मतदान केंद्र 27049 हैं

        दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत-ग्राम पंचायत 7661,मतदान केंद्र 23988
        तीसरा चरण में छोटा है-जनपद पंचायत 92 जनपद पंचायत,ग्राम पंचायत 6649,मतदान केंद्र 20606

    CM शिवराज बोले- पंचायत में महिलाओं के निर्विरोध होने पर 15 लाख का पुरस्कार

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समरस पंचायतों एवं उनके विकास की दृष्टि से आदर्श ग्राम पंचायतों के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार की घोषणाएं की हैं। ऐसी ग्राम पंचायतें जहां निर्विरोध निर्वाचन और सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। सरपंच निर्विरोध चुने जाने पर पंचायत को 5 लाख, दूसरी बार निर्विरोध होने पर 7 लाख, पूरी पंचायत में महिलाओं के निर्विरोध होने पर 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

    पंचायतों को विकास की दृष्टि से आदर्श बनाने के लिए 4 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत का पुरस्कार, जल परिपूर्ण पंचायत का पुरस्कार, स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत का पुरस्कार, महिला एवं बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल गुजरात दौरा, 1000 से ज्यादा बसें तैनात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( prime minister narendra modi)  शनिवार को गुजरात( gujarat) में एक मेगा ईवेंट में शामिल होंगे जहां बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है। दरअसल केडी परवड़िया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की 1,200 बसों को लगाया गया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, केडी परवाडिया अस्पताल का निर्माण कराने वाले धर्मार्थ संगठन पटेल सेवा समाज ट्रस्ट (एसपीएसएसटी) के प्रबंध ट्रस्टी भरत बोगरा ने बताया, “हमने जनसभा स्थल तक लोगों को लाने-ले जाने के लिए एसटी (राज्य परिवहन) की लगभग 250 से 300 बसों को किराए पर लिया है।

    सुपरस्पेशलिस्ट और 195-मजबूत नर्सिंग स्टाफ ( nursing ) 35 डॉक्टर

    अस्पताल में सुपरस्पेशलिस्ट और 195-मजबूत नर्सिंग स्टाफ सहित 35 डॉक्टर हैं। अस्पताल( hospital) में 22 परामर्श कक्ष, छह आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 64 आईसीयू बेड, जिसमें 10 वेंटिलेटर बेड और एक नवजात आईसीयू है। एक सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है और जल्द ही एक एमआरआई मशीन भी लगाई जाएगी। हमारी निकट भविष्य में एंजियोग्राफी के लिए एक कैथ लैब स्थापित करने और हृदय की गंभीर सर्जरी करने की भी योजना है।”

  • Jammu Kashmir Encounter: श्रीनगर में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन, तीन दिन में 10 दहशतगर्द ढेर
    दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में गुरुवार ( thrusday)रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों का खात्मा कर दिया गया। कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कश्मीरी (kashmir actress)अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या करने वाले दोनों आतंकवादियों को घेर कर ढेर कर दिया है।इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। तीनों लश्कर-ए-ताइबा के दहशतगर्द थे। मारे गए आतंकियों से 3 एके राइफल, 12 मैगजीन, एक पिस्टल, 2 मैगजीन, छह ग्रेनेड, आईईडी बनाने की सामग्री और 3 मोबाइल फोन के साथ खाने-पीने का सामान भी बरामद किया गया है। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में एक पोर्टर की भी मौत हो गई। 3 दिनों में 10 आतंकी मारे गए जम्मू कश्मीर पुलिस( police) के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ मारे गए लश्कर के दो आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है। उनके पास से हथियार ( weapon)और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। कश्मीर घाटी में 3 दिनों में 10 आतंकी मारे गए हैं जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकी शामिल हैं।
  • पुण्यतिथिः जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि आज, सोनिया गांधी ने जवाहर लाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि
    देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज 58वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस समिति ने शांति वन में स्मरण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस ( congress)की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हुईं। पंडित नेहरू की समाधि पर सोनिया गांधी ने पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि 27 मई के ही दिन साल 1964 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री( prime minister) जवाहरलाल नेहरू का हृदयाघात से निधन हो गया था।4 नंवबर, 1889 को उत्तर प्रदेश( uttar pradesh) के इलाहाबाद में जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था। उनके पिता पंडित मोतीलाल नेहरू कांग्रेस पार्टी( congress party) के सदस्य थे। पंडित नेहरू की इच्छा थी कि वह बतौर वकील प्रैक्टिस करें, लेकिन वह कुछ दिनों तक ही प्रैक्टिस कर सके। उन दिनों महात्मा गांधी ने देश में आजादी का आंदोलन छेड़ रखा था। महात्मा गांधी द्वारा चलाए जा रहे आजादी के आंदोलन से नेहरू इतने प्रभावित हुए कि वे भी आजादी के आंदोलन में उनके के साथ जुड़ गए।
  • Assam Flood : असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 30 लोगों की मौत, केंद्र सरकार ने जारी की 324 करोड़ की सहायता राशि
    असम में बाढ़ (Flood In Assam) की स्थिति गुरुवार( thrusday) भी गंभीर बनी रही और बाढ़ के कारण एक बच्चे सहित दो और लोगों की मौत हो गई।राज्य के सात जिलों में बाढ़ से 5.61 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। एक सरकारी बुलेटिन( government bulletin) में ये जानकारी दी गई।हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि असम( assam)को मौजूदा बाढ़ की स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) से 324 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM modi)और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आभारी हूं। ये राशि प्रभावित नागरिकों के समय पर राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करेगा। बाढ़ प्रभावित 66,836 लोग पांच जिलों में शरण ले रहे असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने गुरुवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित 66,836 लोग पांच जिलों में शरण ले रहे हैं. असम में बाढ़ (Flood) से सबसे ज्यादा नौगांव प्रभावित है जहां 3.68 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में आए हैं. वहीं कछार जिले में करीब 1.5 लाख और मोरीगांव में 41,000 से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ और भूस्खलनों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 गुरुवार ( thrusday)को कामरुप और नौगांव के राहा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस साल राज्य में बाढ़ और भूस्खलनों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
  • SC ने वेश्यावृत्ति को पेशा माना, क्या भारत में बदल जाएगी सेक्स वर्कर्स की जिंदगी
    सुप्रीम कोर्ट ने वेश्यावृत्ति को पेशे का दर्जा दे दिया है. गुरुवार को अपने एक फैसले में शीर्ष कोर्ट ने अन्य पेशे की तरह यौन पेशे को भी लीगल करार देने के साथ ही इस बाबत राज्य और केन्द्र सरकार के साथ ही पुलिस को भी कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. यौन कर्मियों यानी सेक्स वर्करों को लेकर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को लागू करने पर जोर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों से कहा है कि हर पेशे की तरह मानवीय गरिमा और शालीनता के साथ जीवन जीने के लिए बुनियादी सुरक्षा यौन कर्मियों के लिए भी है. पुलिस और प्रशासन को यौन कर्मियों यानी सेक्स वर्कर्स के साथ भी आम नागरिक की भांति गरिमापूर्ण और सम्मानजनक बरताव व्यवहार करना चाहिए. यानी उनके साथ पुलिस मौखिक या शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार नहीं करे. क्या कहता है हमारा कानून? भारतीय दंड संहिता (IPC) के अनुसार, वेश्यावृत्ति वास्तव में अवैध नहीं है, लेकिन कुछ गतिविधियां ऐसी हैं जो वेश्यावृत्ति का एक बड़ा हिस्सा हैं और अधिनियम के कुछ प्रावधानों के तहत दंडनीय हैं, जैसे… सार्वजनिक स्थानों पर वेश्यावृत्ति के लिए कहना. होटलों में वेश्यावृत्ति करना. एक सेक्स वर्कर की व्यवस्था करके वेश्यावृत्ति में शामिल होना. एक ग्राहक के लिए यौन क्रिया की व्यवस्था करना. कॉल गर्ल को भी सजा अनैतिक ट्रैफिक (रोकथाम) अधिनियम, 1986 मूल अधिनियम का एक संशोधन है. इस अधिनियम के अनुसार, वेश्याओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए अगर वे खुद के साथ संबंध बनाने को कहती हैं या दूसरों को बहकाते हुए पाई जाती हैं. इसके अलावा, कॉल गर्ल को अपने फोन नंबर सार्वजनिक करने की मनाही है. ऐसा करते पाए जाने पर उन्हें 6 महीने तक की सजा और जुर्माना भी हो सकता है. भारत में क्या है स्थिति हमारे देश में वेश्यावृत्ति गैरकानूनी नहीं है, लेकिन इसके लिए किसी को फोर्स करना और सार्वजनिक वेश्यावृत्ति करना गैरकानूनी है. वेश्यालय का मालिकाना हक भी अवैध है. अगर केंद्र सरकार ने कोर्ट के निर्देश को मान लिया तो भारत में क्या बदलेगा? यौनकर्मियों को समान कानूनी सुरक्षा दी जाएगी. यदि कोई यौनकर्मी किसी आपराधिक/यौन या अन्य प्रकार के अपराध की रिपोर्ट करता है, तो पुलिस इसे गंभीरता से लेगी और कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी. यदि किसी वेश्यालय पर छापा मारा जाता है, तो इसमें शामिल यौनकर्मियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, दंडित नहीं किया जाएगा. कोई भी यौनकर्मी जो यौन उत्पीड़न का शिकार है, उसे तत्काल चिकित्सा देखभाल सहित जरूरी सेवाएं दी जाएंगी. पुलिस को सभी यौनकर्मियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना होगा और मौखिक या शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार नहीं कर सकते. क्या है अन्य देशों में वेश्यावृत्ति को लेकर कानून कुछ देशों ने वेश्यावृत्ति पर पूरी तरह से रोक लगा रखा है. जबकि अन्य देशों में वेश्यावृत्ति लीगल है. यौनकर्मियों को स्वास्थ्य और सामाजिक लाभ दिया जाता है. इन देशों में वेश्यावृत्ति नहीं है जुर्म न्यूजीलैंड: वेश्यावृत्ति 2003 से कानूनी है. सार्वजनिक स्वास्थ्य और रोजगार कानूनों के तहत लाइसेंस प्राप्त वेश्यालय भी संचालित होते हैं, और उन्हें सभी सामाजिक लाभ मिलते हैं. फ्रांस: फ्रांस में वेश्यावृत्ति कानूनी है, हालांकि सार्वजनिक रूप से इसके लिए कहने की अभी भी अनुमति नहीं है.जर्मनी: वेश्यावृत्ति को वैध कर दिया गया है और वेश्यालय हैं. सेक्स वर्कर को स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. टैक्स का भुगतान करना पड़ता है, और उन्हें पेंशन जैसे सामाजिक लाभ भी मिलते हैं. ग्रीस: यौनकर्मियों को समान अधिकार मिलते हैं और उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए भी जाना पड़ता है. कनाडा: कनाडा में वेश्यावृत्ति सख्त नियमों के साथ कानूनी है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 19.07.2011 को द‌िए आदेश में कहा कि यदि मीडिया ग्राहकों के साथ सेक्स वर्कर्स की तस्वीरें प्रकाशित करता है तो भारतीय दंड संहिता की धारा 354 सी के तहत अपराध को लागू किया जाना चाहिए. प्रेस काउंस‌िल ऑफ इंडिया को इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में ही सेक्स वर्कर्स के लिए एक पैनल का गठन किया था जिसने इस समस्या से जुड़े तीन पहलुओं की पहचान की थी. एक तो तस्करी की रोकथाम, दूसरा यौन कार्य छोड़ने की इच्छा रखने वाली सेक्स वर्कर्स का पुनर्वास, और तीसरा संविधान के अनुच्छेद 21 के प्रावधानों के अनुसार सेक्स वर्कर्स को सम्मान के साथ जीने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाना. आसनसोल स्थित यौनपल्ली में बंटी मिठाइयां सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यौनकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बंगाल के सबसे बड़े यौनपल्ली में से एक आसनसोल का दिशा स्थित यौनपल्ली में इस फैसले के बाद मिठाइयां बांटी गई. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यहां के यौनकर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद भी जताया. इनका कहना है कि अक्सर पुलिस द्वारा उन्हें और उनके ग्राहकों को परेशान किया जाता था, लेकिन अब इस फैसले के बाद वे अपना पेशा अन्य पेशेदारों की तरह इज्जत से चला पाएंगे.