State News
  • CG : नाईट शिफ्ट में जा रहे आरक्षक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

    कोरबा : सड़क हादसे में आरक्षक की मौत हो गई आरक्षक नाइट शिफ्ट के लिए ड्यूटी करने जा रहे थे इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना दीपका और बांकीमोगरा थाना के बीच स्थित पुलिया में घटित हुई।

    मिली जानकारी के अनुसार दीपका थाना में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र कंवर कटघोरा का रहने वाला था। वह घर से ही ड्यूटी करने जाता था। बीती रात उसकी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगी थी। वह बाइक से कटघोरा स्थित घर से दीपका थाना जाने के लिए निकला था। रास्ते में दीपका थाना और बांकीमोगरा थाना के बीच स्थित ज्वाली पुलिया मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आरक्षक को अपनी चपेट में ले लिया।

    दुर्घटना कारित करने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। घायल आरक्षक को डायल 112 की टीम ने पहुंच कर कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।

    मृत घोषित करने के बाद एम्बुलेंस की सहायता से मृत आरक्षक के शव को बांकीमोगरा मर्च्यूरी पहुंचाया गया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया। घटना की जानकारी विभाग में फैलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर तैर गई। वहीं परिजनों का भी रो– रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस अपराध कायम कर दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की तलाश में है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मृत आरक्षक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है और इसे पुलिस विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति बनाया हैं।

  • CRIME : पिकनिक स्पॉट में घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

    बलरामपुर : जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है, यहां वाड्रफनगर के खरहरा पिकनिक स्पॉट में घूमने गयी युवकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। युवती ने घटना की शिकायत पुलिस में की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    जानकारी के मुताबिक युवती अपनी बहन और 2 मुंहबोले भाईयों के साथ खरहरा पिकनिक स्पॉट पर घूमने गयी थी। इसी दौरान आरोपी ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता का अपहरण कर लिया और उसके साथ रेप किया। बताया जा रहा है कि  वक्त पीड़ित युवती अपनी बहन और 2 मुंहबोले भाईयों के साथ पिकनिक स्पाट पर घूमने गई थी। दुष्कर्म के बाद युवती को 6 घंटे तक आरोपी ने अपने मालिक के घर में बंधक बनाकर रखा था। किसी तरह से बचकर युवती वहां से निकली और फिर परिजनों के साथ मिलकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर देर रात घटना में शामिल 3 आरोपियों को वाड्रफनगर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी।आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी है।

     
  • ब्रेकिंग : किसानों को होली से पहले मिला बड़ा तोहफा, इतने करोड़ रूपए का हुआ भुगतान…

    कवर्धा। होली त्योहार के पहले गन्ना किसानों को बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर होली के त्योहार से पहले गन्ना किसानों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना ने 7 मार्च 2025 को 5.22 करोड़ रुपये का भुगतान जारी किया।

    पेराई सत्र 2024-25 के दौरान गन्ना किसानों को 315.10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया है। अब तक कारखाने द्वारा कुल 50.21 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, जिससे क्षेत्र के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिला है। कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में लगातार यह सुनिश्चित किया जा रहा कि गन्ना किसानों को भुगतान समय पर मिले।भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा इस सत्र में कुल 2.78 लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई की गई, जिससे 2.59 लाख क्विंटल शक्कर का उत्पादन हुआ। यह सफलता क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगी।

    उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हक और सम्मान को सर्वोपरि मानती है। हमने सुनिश्चित किया कि होली से पहले किसानों को उनका मेहनताना मिले, ताकि वे खुशी और आत्मनिर्भरता के साथ त्योहार मना सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार के इस कदम से गन्ना किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है। किसान परिवार अब होली को और हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे।

    उप मुख्यमंत्री शर्मा ने किसानों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गन्ना किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उनके परिश्रम से मिठास घर-घर तक पहुंचती है। सरकार उनकी समृद्धि के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को उनके परिश्रम का पूरा मूल्य मिले और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनें। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों से उनकी आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित हो रही है। यह भुगतान किसानों के लिए न केवल एक आर्थिक राहत है, बल्कि होली के त्यौहार की मिठास को और बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

  • जमीन से निकली 100 फीट ऊंची पानी की धार, अनोखा नजारा देखने उमड़ी लोगों की भीड़, आप बी देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

    सक्ती : जमीन से निकला 100 फीट पानी की ऊंची धार, बिना मोटर फिट किए हैंडपंप से 100 फीट ऊंची बह रही पानी की धार, नजारा देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, यह अनोखा दृश्य किसी अजूबे से कम नहीं देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान।

    गौर से देखिए इन तस्वीरों को यह तस्वीर किसी अजूबे से कम नहीं ऐसा दृश्य अपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा मगर यह फिल्म में दिखाए जाने वाली वीडियो नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के नवीन जिला सक्ति की तात्कालिक घटना है,, जहां जमीन से 100 फीट ऊंची पानी की फव्वारे निकल रही है, जिसे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कही हैंडपंप के अंदर मोटर तो फिट नहीं किया गया है, मगर ऐसा कुछ नहीं है ना तो हैंड पंप में मोटर फिट किया गया है और ना ही प्रेशर बनाने के लिए किसी अन्य प्रकार के मशीनों का उपयोग किया गया है, यहां बिना किसी मशीन के जमीन से इतना प्रेशर से पानी निकल रहा है जिसकी ऊंचाई लगभग 100 फीट ऊंची बताई जा रही है, जहां यह नजारा किसी अजूबे से कम नहीं लग रहा है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगातार उमड़ती जा रही है।

    मामला कहीं और का नहीं बल्कि सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत एक छोटे से गांव केकराभाट का बताया जा रहा है जहां ट्यूबवेल से 100 फीट ऊपर बह रही है पानी की फव्वारे जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

  • CG – मामा-भांजा ने रची साजिश : इस खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, फिर जो हुआ…..

    डोंगरगढ़। जिले में दो नौकरों ने मालिक को सबक सिखाने के लिए लूट की झूठी कहानी रची। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लाखों रुपए से भरे बैग को भी बरामद किया है।

    दरअसल, राजनांदगांव निवासी व्यापारी स्पनील गुप्ता के दो वर्कर धनराज सिन्हा और उसका नाबालिग भांजा 5 मार्च को डोंगरगढ़ से कारोबार का पैसा लेकर लौट रहे थे। आरोपियों ने ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे दोनों 5 मार्च को डोंगरगढ़ से कारोबार का पैसा लेकर लौट रहे थे। इस दौरान प्रज्ञागिरी हनुमान मंदिर के पास चार अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर मारपीट की, चाकू दिखाकर धमकाया फिर 1.01 लाख रुपये और एक मोबाइल को लूटकर फरार हो गए।

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उनके बयान मेल नहीं खा रहे थे। बार-बार सवाल पूछने पर वे गोलमोल जवाब देने लगे, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने झूठी लूट रचना कबूल कर लिया।

    बताया जा रहा है कि 4 मार्च को स्पनील गुप्ता के बड़े भाई अंकित गुप्ता ने धनराज को किसी काम को लेकर डांट दिया था। इससे नाराज होकर धनराज और उसके भांजे ने लूट की झूठी साजिश रची। 5 मार्च की रात वे खुद ही गाड़ी रोककर उसका शीशा तोड़ दिए, फिर पैसों से भरा बैग और मोबाइल डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी हनुमान मंदिर पहाड़ी में छुपा दिए। इसके बाद राजनांदगांव जाकर मालिक से झूठी लूट की कहानी सुना दी। पुलिस ने जब उनके बताए स्थान पर तलाशी ली तो छिपाया गया। आरोपी धनराज सिन्हा (22) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि नाबालिग को बाल न्यायालय भेज दिया गया।

  • CG – PDS के नाम पर बड़ी गड़बड़ी : इस जिले में मुर्दे खा रहे हैं सरकारी राशन? मृतकों के नाम पर बट रहा राशन, जाने पूरा मामला…..

    सरगुजा। जिले से चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल यहां मृत लोगों के नाम पर भी राशन उठाया जा रहा है। यह मामला तब सामने आया जब जांच में पाया गया कि कई ऐसे लोग, जिनका निधन हो चुका है, उनके नाम अब भी राशन कार्ड में दर्ज हैं और उनके नाम पर हर महीने राशन लिया जा रहा है।

    सरगुजा जिले में करीब 14 प्रतिशत राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराया है। केवाईसी अपडेट न होने के कारण मृतकों के नाम राशन कार्ड में सालों तक दर्ज रहते हैं, जिससे विभाग को इस बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती। हालांकि, खाद्य विभाग इस समस्या के समाधान के लिए पिछले छह महीनों से गांव के सरपंचों और सचिवों से मृतकों के प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। इस आधार पर बीते तीन वर्षों में करीब 28,000 मृत लोगों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए गए हैं।

    खाद्य विभाग के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में 28,000 मृतकों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए गए हैं। लेकिन योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अनुसार, इसी अवधि में 32,278 लोगों की मृत्यु पंजीकृत हुई है। इसका मतलब यह है कि अब भी लगभग 4,000 मृतकों के नाम राशन कार्ड में दर्ज हैं और उनके नाम पर हर महीने राशन उठाया जा रहा है। यह न केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में व्याप्त गड़बड़ी को उजागर करता है, बल्कि शासन को भी आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रहा है

    सरकार पीडीएस प्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वर्तमान में खाद्य विभाग 86 प्रतिशत केवाईसी अपडेट कर चुका है और शेष 14 प्रतिशत को अपडेट करने के लिए पंचायतों से मृतकों का सत्यापन करवा रहा है।

  • उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार
    • चोटिया से चिरमिरी फोरलेन, मेजर ध्यानचंद चौक से बालको रिंग रोड फोर लेन, कटघोरा से दीपका फोरलेन सड़कों की मिली स्वीकृति
    • चार अंडरब्रिज, बरसाती नालों, पुल पुलियों, गौरव पथ का होगा निर्माण

    रायपुर:- कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना, गौरव पथ, अंडरब्रिज, बायपास सड़क, नालों के साथ–साथ कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए बजट में स्वीकृति मिली है। प्रदेश की विष्णुदेव की सरकार में बीते सवा साल में कोरबा शहर के साथ–साथ जिले के सभी उपनगरीय व अन्य ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य को रफ़्तार मिली है।

    3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा जारी किए गए राज्य के बजट में कोरबा जिले  में मुख्य तौर पर गोपालपुर से कटघोरा फोरलेन सड़क, कटघोरा से दीपका फोरलेन सड़क, गोपालपुर से कटघोरा तक मार्ग मजबूती करण कार्य, चोटिया से चिरमिरी तक फोरलेन सड़क, ध्यानचंद चौक कोरबा से बजरंग चौक तक 2 लेन. सड़क निर्माण, बजरंग चौक से परसाभाठा चौक बालको रिंग रोड, कोरबा 4 लेन निर्माण कार्य, रेल्वे स्टेशन कोरबा से गौमाता चौक तक बायपास मार्ग का निर्माण, एसपी ऑफिस से रजगामार बीटी रोड निर्माण कार्य, नॉनबिर्रा रामपुर बेहरचवा 27 किलोमीटर का उन्नयन के कार्य की स्वीकृति मिली है।-

    इन स्थानों पर अंडरब्रिज की स्वीकृति
    बजट में जिले के कई मार्गो पर रेल्वे क्रासिंग में अंडर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति मिली है। गौरतलब है की शहर के संजय नगर रेल्वे क्रासिंग पर अंडरब्रिज का निर्माण अब प्रारम्भ हो चुका है। कोरबा–गेवरा रेल लाइन के बालपुर रेल्वे क्रासिंग पर आरयूबी का निर्माण, कोरबा–गेवरा रेल लाइन के मड़वारानी रेल्वे क्रासिंग पर आरयूबी का निर्माण, कोरबा–गेवरा रेल लाइन के पताडी पर आरयूबी के निर्माण की स्वीकृति मिली है।

    शहर के इन बड़े नालों की मिली स्वीकृति
    शहर के चार प्रमुख नालों के निर्माण के लिए नगरीय निकाय अधोसंरचना विकास के तहत स्वीकृति मिली है। इसमें पोड़ीबहार चर्च से हनुमान मंदिर तक आरसीसी नाला 2 करोड़, वार्ड क्रमांक 30 दादर रोड कलवर्ट से मानिकपुर मुक्तिधाम तक कलवर्ट व नाला निर्माण 2 करोड़, मेनन शॉप से जिला अस्पताल के सामने आरसीसी नाला 2 करोड़, दर्री जोन पीएमवाय साइट से लाटा तालाब आरसीसी नाला निर्माण 2 करोड़ की स्वीकृति मिली है।

    इन पुल–पुलियों के निर्माण की मिली स्वीकृति
    कोरबा–रानीरोड–सर्वमंगला मंदिर के मध्य हसदेव नदी पर रपटा कम लो लेवल पुल व पहुंच मार्ग का निर्माण, बालको उरगा रिंगरोड पर ढेगूरनाला पर उच्च स्तरीय पुल व पहुंच मार्ग का निर्माण, बेलाकछर से रोगबहरी मार्ग पर सारबहरा नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, बड़गाँव नवापारा मार्ग पर चोरनई नदी में उच्च स्तरीय पुल समेत कुल 17 पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है।

    कोरबा शहर में बनेगा 2.8 किलोमीटर लम्बा गौरव पथ का निर्माण
    कोरबा शहर में 2.8 किलोमीटर लम्बा गौरव पथ के निर्माण की स्वीकृति मिली है। सीएसईबी चौक से जैन चौक–तानसेन चौक से कोसाबाड़ी चौक तक गौरव पथ का निर्माण होगा। वीआईपी मार्ग पर वाहनों के दबाव को देखते हुए इस मार्ग का कायाकल्प किया जायगा।

    बांकीमोंगरा के जल आवर्धन के लिए 8.20 करोड़ की मिली स्वीकृति
    कोरबा जिला के दूसरे सबसे बड़े नगरीय निकाय बांकीमोंगरा नगर पालिका में पेयजल की समस्या लंबे समय से है। बांकीमोंगरा के जल आवर्धन के लिए 8.20 करोड़ की स्वीकृति मिली है।

    इन शासकीय दफ़्तरो का होगा कायाकल्प
    रजगामार चौकी, दर्री सीएसपी कार्यलय का उन्नयन, राजपत्रित ट्रांजिट ओर अराजपत्रित ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण, कोरबा तहसील को मॉडल तहसील भवन का निर्माण होगा।

    उद्योग मंत्री का प्रयास रंग लाया, शहर से लेकर गांव की रफ़्तार होगी तेज
    उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा बजट में स्वीकृति के लिए सभी विभाग नगर निगम, पीडब्लूडी, सेतु निगम, जल संसाधन विभाग के अलग अलग विकास कार्यों का प्रस्ताव राज्य शासन को दिया गया था। मंत्री श्री देवांगन के प्रयासों से कार्यों को बजट में स्वीकृति मिली है। मंत्री श्री देवांगन के प्रयासों से कोरबा शहर में बीते एक साल में 400 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति मिली थी, जिसके बहुत से कार्य पूर्ण हो चुके है, कुछ निर्माणाधीन है, कुछ कार्य टेंडर प्रक्रिया में है।

  • CG : लाल आतंक का रास्ता छोड़ 16 माओवादियों ने किया सरेंडर

    सुकमा :- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा और नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, बता दें नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय 11 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. समर्पण करने वालों में दो बड़े कैडर के DVCM रैंक के हैं. जिन पर कई हमलों में शामिल होने का आरोप था.

    पुलिस के मुताबिक, ये सभी माओवादी प्रशासन की पुनर्वास नीति और बढ़ते दबाव के कारण मुख्यधारा में लौटने के लिए तैयार हुए. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने हिंसा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा जताई.

    वहीं सुकमा जिले से नक्सल संगठन में सक्रिय 01 महिला सहित 05 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इन नक्सलियों में 02 पुरूष शामिल है. जिनपर शासन द्वारा पद अनुरूप 02-02 लाख कुल 04 लाख रूपये ईनाम घोषित था.

  • रायपुर : केबिनेट मंत्री श्री देवांगन 8 मार्च को महतारी वंदन समारोह में होंगे शामिल

    प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन शनिवार 08 मार्च को  अपरान्ह 3.00 बजे  कलेक्टर कार्यालय कोरबा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अवसर पर महतारी वंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।

  • रायपुर : नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को

    आपसी सुलह (राजीनामा) के जरिए मामलों का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वावधान में शनिवार 8 मार्च 2025 को देशव्यापी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) बिलासपुर द्वारा प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों एवं व्यवहार न्यायालयों में भी लोक अदालत आयोजित किए जाएंगे। यह कैलेण्डर वर्ष 2025 की पहली नेशनल लोक अदालत होगी।
    लोक अदालत के दिन जिला न्यायालय एवं तालुका न्यायालय (व्यवहार न्यायालय) में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एनआई एक्ट, के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता तथा मेट्रोमोनियल डिस्प्युट के अलावा जल कर, संपत्ति कर, राजस्व संबंधी प्रकरण ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरण, राजस्व न्यायालय खंडपीठ में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बटवारे का निराकरण किया जाएगा। न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है।
    नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों तथा प्री.लिटिगेशन का निराकरण किया जाएगा। लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों धारा. 138, परक्राम्य लिखत अधिनियम मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी मामलों तथा पारिवारिक विवाद के मामलों का निराकरण किया जाता हैं। इसके अतिरिक्त राजस्व, बैंक, विद्युत विभाग दूरसंचार विभाग, नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री.लिटिगेशन प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किए जाएंगे। जो विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों के प्रकरण लोक अदालत खण्ड पीठ में निराकृत किए जाएंगे। इस तरह पक्षकार अपने न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं। इसके अलावा लोक अदालत में दूरसंचार विभाग, नगर निगम, नगर पालिका परिषद् में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री-लिटिगेशन प्रकरण, याददाश्त के आधार पर बंटवारा, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, कब्जे के आधार पर बंटवारा, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस-2023) के अंतर्गत कार्यवाही के मामले, रेन्ट कंट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामलों के साथ-साथ विक्रय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले सम्मिलित और चिन्हांकित कर आपसी राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जावेगा।

  • ब्रेकिंग : सरकारी अफसरों की छुट्टियां हुई निरस्त, बिना अनुमति के नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय, सामने आई ये बड़ी वजह..!

    बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और एसपी रजनेश सिंह ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर आयोजन की सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

    प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं, जिससे तैयारियों में कोई कमी न रह जाए। कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए हैं कि पीएम मोदी के दौरे से पहले कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं रहेगा।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 30 मार्च को बिलासपुर के बिल्हा के मोहभट्ठा क्षेत्र में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, वे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी सीधा संवाद करेंगे।

    पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सभा में करीब दो लाख लोग शामिल होंगे, जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटी हुई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो।

  • CG – बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कार का तोड़ा शीशा, दिनदहाड़े लाखों रुपए लेकर हुए फरार…..

    कोरबा। जिले से हर दिन छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी हत्या, कभी चोरी तो कभी अन्य अपराधों के चलते शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला उठाईगिरी का सामने आया है। जहां बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर 1.5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

    यह पूरा मामला मानिकपुर क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, तुलसी नगर निवासी पीडीएस ट्रांसपोर्टर शैलेंद्र शर्मा बुधवार को टीपी नगर स्थित आईडीबीआई बैंक से 2 लाख रुपये निकाला था। निहारिका स्थित परिसर में उसने एक व्यवसायी को 50,000 रुपये दिए, जबकि 1.5 लाख रुपये अपनी कार की ग्लव बॉक्स में रखा हुआ था। वहीं आज जैसे ही वह मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग पर पहुंचा, तभी बाइक सवार दो नकाबपोश युवक आए और पीडीएस ट्रांसपोर्टर के कार का शीशा दिया उसके बाद आरोपी डेढ़ लाख रुपये नगदी लेकर फरार हो गए।

    घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन, मानिकपुर और सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।