State News
  • सबसे बड़े कोयला खदान में चोरी का खेल, हरकत में आये कलेक्टर और आईजी, लंबे समय से हावी माफिया राज…

    कोरबा। छत्तीसगढ़ कोरबा खदान से कोयला चोरी होने का एक वीडियो वायरल हो गया है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होते ही सिस्टम की पूरी पोल खुल गई हैं। जांच शुरू होने से पहले एसईसीएल से लेकर CISF और SP हरकत में आ गई है

    एसईसीएल अफसरों के निर्देश पर CISF ने खदान एरिया में सर्चिंग और गश्त बढ़ा दी है। साथ ही दूसरी ओर एसपी ने दीपका थाना प्रभारी और हरदीबाजार के चौकी प्रभारी को लाइन अटैच किया। जांच से पहले कार्रवाई कर अफसर खुद का पल्ला झाड़ रहें है|

     

    दरअसल, एशिया के सबसे बड़ी कोल माइंस कोरबा स्थित गेवरा खदान में कोयला चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद वायरल वीडियो पर आईजी रतनलाल डांगी जांच का आदेश दे दिया|

    एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की जांच शुरू होनी है। उससे पहले एसपी भोजराम पटेल ने दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह और हरदीबाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह को लाइन अटैच किया है। इस आदेश में कोयला चोरी का जिक्र नहीं है।

    बता दे कि वायरल वीडियो पर आईजी रतनलाल डांगी ने जाँच के आदेश दिए, जिसके बाद कलेक्टर रानू साहू भी हरकत में आ गई हैं| वही, वीडियों वायरल होने के बाद कोरबा जिला कलेक्टर रानू साहू, जिला पुलिस अधीक्षक पटेल गेवरा खदान में कोयला चोरों द्वारा लोडिंग पॉइंट को देखने पहुंचे और खुद वीडियो बनाकर एसईसीएल प्रबंधन को वैरिटेटिस करने का निर्देश दिया हैं|

    कलेक्टर ने कहा कि कोयला चोरी का वीडियों वायरल होने के बाद हमारी टीम संयुक्त रूप से जाँच के लिए पहुंची हैं| पूर्व में फरवरी मार्च महीने में हमने एक मीटिंग ली थी, एसईसीएल और CISF की| निर्देश की बाद भी वैसा काम यहाँ हुआ नही हैं| हमने इसका पूरा विडियो रिकॉर्ड किया हैं|

    लंबे समय से चल रहा माफिया राज –

    दरअसल, भारी वाहनों में कोयला लोड कर चोरी कर खपाने का अवैध कारोबार काफी पहले से चल रहा है। इन माफियाओं का CISF और स्थानीय पुलिस से तगड़ी सेटिंग है। इसलिए कोयला निकालने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती। साथ ही ट्रक और ट्रेलर में बिना दस्तावेज कोयला ठिकाने तक पहुंचाने के लिए संबंधित थानेदार और पुलिस अफसरों से सेटिंग रहती है। इस वजह से बिना किसी दस्तावेज के कोयला बेखौफ बिलासपुर और आसपास के कोल डिपो तक पहुंच जाता है।

    एसईसीएल की अफसरों से सेटिंग, नही जाते थाने –

    कोल माफियाओं से सेटिंग के चलते ही एसईसीएल अफसर न तो कभी छापेमारी करते और न कोयला चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते| रोज खदानों से एक मालगाड़ी के बराबर यानी की 4 हजार टन कोयला सिर्फ चोरी में चला जाता है। इसके बाद भी SECL प्रबंधन की तरफ से कभी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। यहाँ सभी की मिलीभगत के कारण कोई सख्ती नही हैं|

     
  • बारात निकलने के पहले फिल्मी स्टाइल में दूल्हा गिरफ्तार

    जशपुर। jashpur news  जिले के बागबहार में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक दूल्हे को गिरफ्तार किया है। ठीक बारात निकलने से पहले ही आ धमकी पुलिस ने दूल्हे को खींचते हुए उठा ले गई। दरअसल दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। दरअसल आरोपी की प्रेमिका ने थाने में उसके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    प्रदेश के जांजगीर-चांपा में भी नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर झारखंड ले गया था, जहां दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई। नाबालिग के पिता ने मामले की सूचना थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार के जेल भेज दिया।

  • राशन की दुकान पर गिरी गाज, एसडीएम ने राशन दुकान की दुकान को किया निलंबित..आदेश जारी
    शासकीय उचित मूल्य की दुकान निलंबित

    गरियाबंद / अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम अविनाश भोई ने मां गायत्री महिला स्व. सहायता समूह गनियारी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान को अनियमितता पाई जाने पर निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी अनुसार उक्त समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान आईडी क्र-512013070 के विक्रेता/दुकान संचालन एजेंसी द्वारा प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण पश्चात समय से/निर्धारित तिथि माह के 05 तारीख तक डी.डी राशि जमा नहीं कर दुकान संचालन में अनियमितता किये जाने के आधार पर एस.डी.एम राजिम द्वारा उक्त उचित मूल्य की दुकान को निलंबित करते हुए निकटस्थ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति परसदाकला पंजीयन क्र-63 शाखा फिंगेश्वर में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है।

  • मुख्यमंत्री बघेल आज नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से करेंगे भेंट-मुलाकात

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत आज नारायणपुर( narayanpur) विधानसभा क्षेत्र के छोटेडोंगर, मर्दापाल एवं भानपुरी ( bhanpuri)में आमजन से रूबरू होने के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पहले बीजापुर जिला मुख्यालय में अधिकारी की बैठक लेकर विकास कार्याें की समीक्षा एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

    सुबह 10 बजे बीजापुर जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्याें की समीक्षा करने के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री 11.05 बजे बीजापुर से हेलीकॉप्टर से नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री यहां आमजनता से भेंट-मुलाकात, शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का फीडबैक लेने के बाद कोण्डागांव( kondagao) विकासखण्ड के ग्राम मर्दापाल में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे।

    योजनाओं का फीडबैक ( feedback)

    मुख्यमंत्री( chief minister) इसके पश्चात बस्तर विकासखण्ड के ग्राम भानपुरी में अपरान्ह 4 बजे से 4.45 बजे तक जनसामान्य से भेंट-मुलाकात एवं शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेने के बाद वहां से हेलीकाप्टर से शाम 5.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।

  • तेज़ रफ़्तार हाईवा ने साइकिल सवार चार मजदूरों को रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

    राजनांदगांव। हाईवे ( haiva)में रफ्तार ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली। ये दर्दनाक हादसा हुआ नागपुर ( nagpur)से राजनांदगांव की दिशा में आ रहे तेज रफ्तार मालवाहक ने साइकिल सवार चार मजदूरों रौंद दिया। हादसे में चारों मजदूरों को गंभीर चोटें आई थी, जिसमें एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं तीन की स्थिति गंभीर है।

    ग्राम किरगी में रहने वाले परमेश्वर निषाद (18), टूपेश पटेल (28), संजय साहू (26) और बांकल निवासी मोहित खरे (36) अपनी साइकिल ( cycle)से मजदूरी के काम के लिए राजनांदगांव आ रहे थे, तभी उन्हें नागपुर ( nagpur)की दिशा से आ रहे मालवाहक चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे घायल हो गए।

    वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार( arrest) करने की मांग

    इधर हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार (arrest) की मांग शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में जब पुलिस ने ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान की और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

  • सेंट्रल जेल में हुई आरोपी की मौत आये नए तथ्य  कुत्ते के काटने से हुई थी मौत
    जेल दाखिल से पहले ही कुत्ते ने काटा था मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ सेंट्रल जेल बिलासपुर में दाखिल फिर एक आरोपी की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों ने मौत के कारणों को लेकर सवाल उठाए है, गुरुवार को सिम्स मरच्यूरी में मौजूद परिजनों ने जांच की मांग की है और इस मौत को संदिग्ध बताया है। मिली जानकारी के अनुसार सेंदरी निवासी विदेशी केंवट को पुलिस ने रेलवे क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसकी सूचना मृतक के छोटे भाई मन्नू केंवट को दी गई थी, जिसके बाद मृतक को जेल दाखिल कर दिया गया था, परिजनों के अनुसार 14 मई को गिरफ्तारी हुई फिर 16 मई को सिम्स में भर्ती किया गया और फिर 18 मई को मृत्यु की सूचना दी गई, जबकि मृतक की मृतु व जेल दखिले से पहले ही कुत्ते से ने काट लिया था वही इस मृत्यु के बाद परिजन न्याय की मांग कर रहे है और सेंट्रल जेल प्रबंधन पर आरोप लगा रहे है। पोस्टमार्टम के बाद असली स्थिति का पता चल पाएगा। *कुत्ते के काटने से हुई मौत…..* जब परिजनों को सिम्स चौकी से सूचना मिली कि विदेशी केंवट की मौत हो गई है तो परिजन सिम्स पहुँचे जहाँ कोनी थाने से जानकारी मिली कि कुत्ते के काटने की वजह से उसकी मौत हुई है, परिजनों को यह कारण समझ मे नही आ रहा कि आखिर जेल दाखिल व्यक्ति को कुत्ते के काटने से तबियत बिगड़ी और उसे सिम्स में भर्ती कराया गया तो परिजनों को सूचना क्यो नही दी गई अब मुख्य बात यहाँ ये है कि आखिरकार जेल परिसर में कुत्ता कहाँ से आएगा । कुछ छुपाया जा रहा था शायद यही वजह रही होगी, मृतक के भाई ने तो मारपीट से ही मौत होने का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है।
  • 50 लाख की लूट: पीड़ित कारोबारी बोले – चिल्लाने पर भी मदद के लिए नहीं आया कोई
    रायपुर। माना थाना क्षेत्र के डूमरताई में सोमवार को 50 लाख रुपये की लूट की घटना के बाद पहली बार देवपुरी के रहने वाले पीड़ित अनाज कारोबारी खेतपाल पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने बातचीत में कई राजफाश किए। उन्होंने बताया कि 10 से 12 लुटेरों ने दो बार गाड़ी रोकने की कोशिश की थी। जब वह नहीं रूके तो राड से हमला कर घायल कर दिया। लुटेरे हिंदी और छत्तीसगढ़ी में एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे।घटना के समय मदद के लिए उन्हें पुकार भी लगाई, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। कारोबारियों से दुश्मनी की बात का भी उन्होंने राजफाश किया। उन्होंने बताया कि कारोबार में अलग-अलग तरह से परेशान करते हैं। कारोबारी की पत्नी ने कहा कि वारदात के बाद से स्वजन काफी दहशत में हैं। गौरतलब है कि गंभीर रूप से घायल खेतपाल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है
  • पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जाखड़ भाजपा में शामिल
    चंडीगढ़। कांग्रेस को अब पंजाब से बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस के दिग्गज हिंदू नेता सुनील जाखड़ आज भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। जाखड़ ने कुछ दिन पहले ही अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने पर कांग्रेस छोड़ दी थी। इससे पहले गुजरात से कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं। जाखड़ का परिवार करीब 50 साल कांग्रेस में रहा। इस वक्त उनकी तीसरी पीढ़ी से भतीजे संदीप जाखड़ कांग्रेस के विधायक बने हैं। भाजपा जॉइन करने के बाद जाखड़ ने कहा कि 1972 से लेकर 2022 तक हर अच्छे-बुरे समय में हमारा परिवार 50 साल तक कांग्रेस के साथ रहा। जाखड़ ने कहा, मैंने कभी राजनीति को निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नहीं किया। मैंने कभी किसी को तोडऩे की कोशिश नहीं की। सुनील जाखड़ ने एक परिवार से रिश्ता तोड़ा तो कुछ आधारभूत बातें थी। मैंने राष्ट्रीयता, एकता और पंजाब के भाईचारक सांझ के लिए यह कदम उठाया।
  • Durg : कोर्ट ने होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक और बेटी के खिलाफ 420 का केस दर्ज करने का दिया आदेश …. जानिए क्या है पूरा मामला
    दुर्ग। जिला न्यायालय ने दहेज संबधी मामले में एक अहम फैसला सुनाया है। जिसमे ससुरालियों के विरुद्ध नहीं बल्कि मायके पक्ष के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज करने का आदेश जारी किया है। जिसके कारण यह फैसला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल दुर्ग के होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल और उनकी बेटी रूही अग्रवाल के विरुद्ध न्यायालय ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज करने का आदेश इसलिए जारी किया है। क्योंकि रूही अग्रवाल ने अगस्त 2016 में अपने पति निमिष अग्रवाल और ससुराल पक्ष के खिलाफ में दहेज मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इकरारनामा के मुताबिक रूही और उसके पिता ने 3 करोड़ 5 लाख रुपये डिमांड ड्राफ्ट के जरिए ले लिए थे। “” रकम लेने के बाद जब अपराध वापस लेने की बात हुई तो वे मुकर गये।””” जिसके बाद रूही के पति निमिष अग्रवाल और उसके पिता सुनील अग्रवाल ने मानसिक प्रताड़ना और छलपूर्वक रकम वापस वसूलने की शिकायत पुलिस थाना में न कराकर सीधे न्यायालय के समक्ष किया। मामले में सबूतों सहित दस्तावेजों को सत्य पाये जाने पर अब न्यायालय ने ही दुर्ग पुलिस को आदेशित किया है।कि रूही अग्रवाल और उसके पिता विजय अग्रवाल के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया जाये। आपको बता दे कि विजय अग्रवाल प्रतिष्ठित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक है। जिनका दुर्ग शहर में अपना दबदबा है।
  • आज की ताजा खबर. बीजापुर में सीएम भूपेश बघेल ने की प्रेस वार्ता
    बीजापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा से समीक्षा बैठक एवं प्रेस वार्ता लेने के पश्चात विधानसभा बीजापुर के ग्राम कुटरु में भेंट मुलाकात के लिए रवाना। अधिकारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की – -पहले के सुकमा और अब के सुकमा में बहुत परिवर्तन हुआ है अब तो सिलगेर तक बस जाने लगी है -बंद स्कूलों को पुनः खोले हैं, राशन दुकान के संचालन से योजनाओं का लाभ मिल रहा है -लघु वनोपज की ख़रीदी से और कृषि के प्रति लोंगो का रुझान बढ़ा है -सुकमा में लोंगो की आय में वृद्धि करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए
  • आईजी ओपी पाल ने किया CRPF और CAF कैम्पों का निरीक्षण
    रायपुर। आईजी रायपुर रेंज (आईपीएस) ओपी पाल ने थाना बोराई एवं सीआरपीएफ कैंप बोराई, सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली, सीएएफ कैंप बहीगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नक्सली गतिविधियों से निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने और सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए. बोराई चेकपोस्ट के निरीक्षण के साथय़ सीमा से लगे ओडिशा तक भ्रमण किया. इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों से होने वाले अवैध परिवहन के अलावा गांजा, धान व शराब तस्करों पर नकेल कसने सतत् निगाह रख सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इसके अलावा सीआरपीएफ के अधिकारियों को लगातार सर्चिंग गश्त कर एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, साथ ही आसूचना संकलन मजबूत करने पर भी जोर दिया गया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आरके मिश्रा, सीआरपीएफ कैम्प बिरनासिल्ली, बोराई कैंप प्रभारी, सीएएफ कैंप बहीगांव के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी साथ रहे.
  • छत्तीसगढ़: सोमवार को 99 पदों पर होगी भर्ती, 8वीं पास भी करें आवेदन
    गरियाबंद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 23 मई, सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें निजी प्रतिष्ठान- बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एवं प्रेरक रावनभाठा, गरियाबंद से प्राप्त एजेंसी सेल्स ऑफिसर, सेल्स एक्जकेटिव, स्पीच थेरेपिस्ट, काउंसलर/परामर्शदाता, व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी, विशेष शिक्षक (श्रवण/दृष्टि बाधित/बौद्धिक), शारीरिक शिक्षक, डायटिशियन/योगा शिक्षक, सामान्य शिक्षक, केयर टेकर, रसोईया, आया, भृत्य, सुरक्षा, कर्मचारी (चौकीदार) एवं स्वीपर आदि के 99 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। एजेंसी सेल्स आफिसर व सेल्स एक्जकेटिव हेतु 12वीं पास, स्पीच थेरेपिस्ट हेतु संबंधित डिग्री/डिप्लोमा, कांउसलर/परामर्शदाता पद हेतु स्नातकोत्तर (एमएसडब्ल्यू/ समाजशास्त्र/मनोविज्ञान, व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी पद हेतु स्नातक व सिलाई/पीजीडीसीए/डीसीए, विशेष शिक्षक (श्रवण/दृष्टि बाधित/बौद्धिक) पद हेतु विशेष बीएड/डीएड (श्रवण/दृष्टि बाधित/मानसिक), शारीरिक शिक्षक, डायटिशियन/योगा शिक्षक पद हेतु स्नातक/बीएड/डीएड, सामान्य शिक्षक हेतु स्नातक/बीएड/डीएड, केयर टेकर पद हेतु 10वीं एवं रसोईया, सहायक रसोइया, आया, भृत्य, सुरक्षा कर्मचारी (चौकीदार) व स्वीपर पद हेतु कक्षा 8वीं निर्धारित है। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना शैक्षणिक योग्यता तथा अपना दो पासपोर्ट साईज फोटो, अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है। प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर+91-07706-241269 तथा +91-8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।