State News
  • मुख्यमंत्री बनना उद्देश्य नहीं, जन सेवा उद्देश्य है : मुख्यमंत्री बघेल

    Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनना मेरा उद्देश्य नहीं था। जनसेवा मेरा उद्देश्य (public service my aim)है। जिसके चलते मैं सार्वजनिक जीवन( public life)में आया। सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मेरा मानना है कि लोगों की सेवा के लिए हम सबको तत्पर रहना चाहिए। सीतापुर विधानसभा (Sitapur Assembly)क्षेत्र के ग्राम राजपुर में भेंट मुलाकात के दौरान कक्षा 12वीं की छात्रा सीमा गुप्ता (Seema Gupta)के पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं।

    मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान सीमा गुप्ता ने पूछा था कि आप मुख्यमंत्री कैसे बने, शासकीय नौकरी क्यों नहीं की ? मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि उनके परिवार के पास खेती-किसानी पर्याप्त भूमि है। पिताजी नहीं चाहते थे कि, वे शासकीय नौकरी करे। हालांकि उन्होंने दोनों बहनों को अच्छा पढ़ाया। वे दोनों इंजीनियर है। मेरी रुचि बचपन से खेती-किसानी में थी। गांव में रहते पहले पंच बना फिर पार्टी का जिला अध्यक्ष बना और फिर विधायक, अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्री और अब मैं मुख्यमंत्री हूँ। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, हाफ बिजली बिल योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हाट बाजार क्लीनिक योजना, शहर स्लम स्वास्थ्य योजना, गोबर खरीदी जैसी योजनाएं जनता में लोकप्रिय हुई हैं।

  • जवानों को बम ब्लास्ट से उड़ाने की साजिश, माओवादियों के नापाक मंसूबों को जवानों ने किया नाकाम

    Chhattisgarh Breaking : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों (Naxalite) ने सुरक्षा बल के जवानों को बम ब्लास्ट (Bomb Blast) से उड़ाने की साजिश रची थी। इसके तहत प्रेशर बम (pressure bomb)प्लांट किया गया था। लेकिन जवानों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। फोर्स को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने फंडरी गांव (fundry village)के पास कुकर बम( cooker bomb)प्लांट किया था। सीआरपीएफ 165 बटालियन (CRPF 165 Battalion)व जिला पुलिस बल (Police Force)की संयुक्त पार्टी ने मौके पर पहुंच कर बम को सुरक्षित निकाला और और बीडीएस की टीम(bds team) के सहयोग से विस्फोट कर उसे निष्क्रिय कर दिया है। जवान बम की चपेट में आते तो बड़ा नुकसान हो जाता।

    मिली जानकारी के मुताबिक नेलसनार थानाक्षेत्र में माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने 5 किलो का कुकर बम प्लांट किया था। माओवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी पर अबूझमाड़ की ओर जाने पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल व सड़क निर्माण सुरक्षाबलों की मौजूदगी में करवाया जा रहा है, ताकि निर्माण एजेंसी को माओवादी नुकसान न पहुंचा सके। जवान हर दिन गश्त पर निकलते हैं। सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने इंद्रावती नदी पर बन रहे पूल के दूसरी छोर फुंडरी गांव के पास कुकर बम लगा दिया था।

    जवान चपेट में आते तो बड़ा नुकसान तय था
    माओवादियों द्वारा लगाए गए बम की जानकारी सुरक्षाबलों को मिलते ही सीआरपीएफ 165 बटालियन व जिला बल की संयुक्त पार्टी ने मौके पर पहुंचकर बम को बरामद किया और बम निरोधक दस्ते के सहयोग से विस्फोट कर उसे निष्क्रिय कर दिया है। बीजापुर एएसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि एक ही शक्तिशाली बम बरामद किया गया है, जिसका वजन लगभग 5 किलो का था। एएसपी का कहना है कि यदि सर्चिंग पर निकले जवान इसकी चपेट में आते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल जवान मौके पर ही मौजूद हैं और आसपास के क्षेत्र की भी डीमाइनिंग कर रहे हैं।

     

  • CG NEWS : नक्‍सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बीजापुर में 5 किलो IED बम बरामद, जवानों ने किया डिफ्यूज

    असानी’ ने तटीय ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के जनजीवन पर व्यापक असर डाला है। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) इसका सीधा असर नहीं हुआ है। लेकिन तूफान के परवर्ती प्रभावों से तेज ठंडी हवाओं का आना बढ़ गया है।

    आज की शाम तक नरसापुर, यनम, काकीनाडा, तुनी और विशाखापत्तनम तटों के साथ उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और 12 तारीख तक आंध्र प्रदेश( andhra pradesh) तट के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की बहुत संभावना है। यह चक्रवात बुधवार रात तक कमजोर होकर गहरा अवदाब के रूप में परिवर्तित हो जाएगा। इसके 12 मई की सुबह तक कमजोर होकर अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है।

    रायपुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस

    मंगलवार को मंगलवार को रायपुर( raipur) का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस मापा गया था। दुर्ग में 38.7 डिग्री, राजनांदगांव में 38.8 डिग्री, पेण्ड्रा में 38.3 डिग्री और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

    जगदलपुर में अधिकतम तापमान केवल 30.4 डिग्री सेल्सियस ( celsius)

    मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार( wednesday) को महासमुंद सबसे गर्म स्थान रहा। वहां मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को महासमुंद सबसे गर्म स्थान रहा। वहां अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया। वहीं जगदलपुर ( jagdalpur) अधिकतम तापमान केवल 30.4 डिग्री सेल्सियस ही रहा। यह सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस तक कम था। रायपुर का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री, बिलासपुर में 37 डिग्री, पेंड्रा रोड में 38.2 डिग्री और अंबिकापुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

  • दर्दनाक हादसा, तेज़ रफ़्तार माजदा ने बाइक को मारी ठोकर, मौके पर दो की मौत

    छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दुखद सामने आई है।सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई.।तेज रफ्तार गाड़ी( high speed) ने टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    जानकारी के मुताबिक बाइक सवार( bike) युवकों को माजदा गाड़ी ने ठोकर मारी है। हादसे के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया है। जिला मुख्यालय से लगे झलमला चौक के पास हादसा हुआ है।पुलिस( police) के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त धमतरी निवासी शांता साहू और प्रकाश साहू पन्ना जिला के रूप में हुई है।

    पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया

    पंचनामा करते हुए शव को भेजा पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ( police)ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। बालोद थानाक्षेत्र की घटना है।

    साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे ( accident) 

    छत्तीसगढ़ में साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे हुए. इनमें 5234 मौतें ( death)हुई। करीब 10 हजार घायल हुए। साल 2021 के हादसों की यह संख्या साल 2007 से 2019 तक के मुकाबले कम है। लेकिन इन हादसों में होने वाली मौतों ने हैरान कर दिया.ला। पहली बार साल 2007 में 12000 से ज्यादा हादसे हुए। साल 2007 में 12296 हादसे हुए जो साल 2021 से भी ज्यादा थे।

  • फिर दिखा हाथियों का दल, धान और मक्के की फसल कर रहे बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

    धमतरी ( dhamtari/)जिले में इन दिनों हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। तीन दिन पूर्व हाथियों का दल उड़ीसा सीमा से लगे हुए जिले के अंतिम छोर बोराई ( bora)घुटकेल क्षेत्र तक पहुंचा था। यहां किसानों की मक्का फसलों को हाथियों के दल ने रौंदकर तबाह कर दिया। इसक बाद  15 से 20 हाथियों( elephants)ा  दल बहीगांव सीएफ कैंप( camp) के आसपास टाइगर रिजर्व कंपार्टमेंट 309 में पहुंच गया है।

    जानकारी के मुताबिक  देर रात मारियामारी में हाथियों के दल ने किसानों की 15 एकड़ में लगाई गई धान और मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया। इधर वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी में लगी है। आस-पास के गांव में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है।

    वीडियो वायरल ( video viral)

    इंटरनेट मीडिया में हाथियों के दल से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 15 से 20 हाथियों का दल नदी में अपनी प्यास बुझाते दिख रहे हैं।

    लोगों में भय व्याप्त

    बरौली, कट्टीगांव सिंघनपुर मारियामारी के रहवासियों को मुनादी कर सतर्क किया जा रहा है।मालूम हो कि बीते दिनों क्षेत्र के जंगल में एक उत्पाती हाथी (elephant)ी न दिन के अंदर एक बच्ची सहित पांच लोगों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। अभी भी इस घटना को लेकर लोगों में भय व्याप्त है।

  •  मानव तस्करी और हाईवे पेट्रोलिंग के लिए मिले नए वाहन
    Bilaspur News : मानव तस्करी (human trafficking)तथा हाईवे (highway)पर पेट्रोलिंग( patrolling)करने के लिए पुलिस को मुख्यालय (Police Headquarters)से तीन नए वाहन मिले हैं। पुलिस अधीक्षक ने इन्हें हरी झंडी(green flag) दिखाकर रवाना किया। पुलिस को उम्मीद है कि पेट्रोलिंग से दुर्घटनाओं की संख्या (number of accidents)में कमी आएगी।बिलासपुर पुलिस को मानव तस्करी रोकने तथा हाईवे पर बढ़ते दुर्घटनाओं पर रोकथाम करने मुख्यालय से तीन अत्याधुनिक वाहन मिले हैं। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने वाहनों का पूजन कर पुलिस बल को सौंपा। जिस आधुनिक ढंग से सड़कों हाईवे का निर्माण हुआ है, उस तेजी से वाहनों की रफ्तार भी बढ़ी है। जिसके कारण गति नियंत्रण के अभाव में सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी है। अब इन वाहनों के जरिए तेज रफ्तार में दौड़ने भागते भारी वाहनों को गति सीमा नियंत्रित करने में इन वाहनों का उपयोग किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि निगरानी बढ़ने से दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी।
  • झीरमकांड मामले में कांग्रेस को लगा झटका, हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक लगाई रोक
    रायपुर. झीरमकांड को लेकर फिर एक बार कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है राज्य सरकार द्वारा गठित नए आयोग के कामकाज पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है. मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की ओर से हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। वही इस मामले पर कांग्रेस जनसंचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आन्नद शुक्ला ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है बीजेपी नहीं चाहती की झीरम का सच सामने आये इस लिए लगातार बीजेपी अड़ंगेबाजी कर रही है।
  • कौशल्या मातृत्व योजना : सुरक्षित मातृत्व और बच्ची के लिए मजबूत पहल

    छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर सहायता प्रदान करने के लिए कौशल्या मातृत्व योजना चलाई जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित यह नई योजना 1 जनवरी 2022 से प्रभावशील है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में पांच हितग्राहियों को चेक प्रदान करने कौशल्या मातृत्व योजना का शुभारंभ किया। सुरक्षित मातृत्व और बच्ची के लिए यह योजना एक मजबूत पहल साबित होगी।
    कौशल्या मातृत्व योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक आर्थिक जनगणना में पात्र महिला हितग्राही के द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर सहायता राशि प्रदान करना है, ताकि महिलाएं बच्चे के जन्म के बाद पर्याप्त विश्राम कर सके। योजना के तहत चयनित माता जिसकी द्वितीय संतान बालिका जन्म 01 जनवरी 2022 या इसके बाद हुआ हो, एकमुश्त कुल 5000/- रूपये की राशि का लाभ दिया जा रहा है।
    योजना का लाभ मिलने से माताएं स्वयं एवं बालिका के उत्तम स्वास्थ्य के प्रति पर्याप्त ध्यान दे सकेंगी। इससे बालिका भ्रूण हत्या रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी। योजना से गर्भावस्था, सुरक्षित प्रसव और स्तनपान की अवधि के दौरान उपयुक्त पद्धतियों, देखरेख एवं सेवाओं के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा।
    योजना का लाभ लेने के लिए माता को प्रसव पूर्व कम से कम एक बार जांच करवाना और बच्चे के जन्म का पंजीयन कराना जरूरी है। इसके साथ ही इच्छुक पात्र महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के लिए लाभार्थी स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित वचन पत्र/सहमति पत्र तथा सुसंगत दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर आंगनबाड़ी केन्द्र में दे सकते है। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र से निर्धारित फार्म निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। फार्म महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ की वेबसाईट
     http://cgwcd.gov.in से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं।

  • कटघोरा- अंबिकापुर मार्ग में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत

    कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130 में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस घटना में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। इस मार्ग में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही।

    बांगो थाना अंतर्गत ग्राम बंजारी के पास यह घटना हुई। यहां रहने वाला ग्रामीण राम नारायण यादव बाइक में मड़ई बाजार गया था। वहां से सामान खरीदकर वापस घर लौट रहा था इस बीच रास्ते में अमृत लाल रजक व भांजा प्रमोद कुमार धनुहार को लिफ्ट दिया। तीनों बाइक से बंजारी आ रहे थे। मड़ई में स्थित यादव होटल के पास आठ मई की शाम करीब 7:30 बजे पीछे तरफ से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 10 बीएच 4830 के चालक ने तेजी से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। बाइक में पीछे बैठे प्रमोद कुमार व अमृतलाल रोड में फेंका गए व रामनारायण यादव के उपर से पिकअप चढ़ गया। इस घटना में रामनारायण यादव, अमृत लाल रजक, प्रमोद कुमार धनुहार की मौत हो गई।

    डायल 112 की मदद से पोड़ी उपरोड़ा के मर्च्युरी में शवों को रखा गया। यह बताना होगा कि लगातार कटघोरा- अंबिकापुर मार्ग में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, इसमें लोगों की जान जा रही। जिला सड़क सुरक्षा समिति व पुलिस की अनुशंसा पर इस मार्ग में 10 ब्लैक स्पाट चिन्हित कर ट्रिपल लेयर के ब्रेकर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

     

     

     

  • कोरबा के खनन प्रभावित गांवों में जल संकट को लेकर किसान सभा ने बंद कराया खदान

    कोरबा। छत्तीसगढ़ किसान सभा ने विस्थापन प्रभावित ग्राम बरभांठा और पंडरीपानी में तत्काल टेंकरों के माध्यम से पानी देने की, नया बोरखनन कराने और गांव के प्रमुख तालाब का गहरीकरण कर उसमें पानी भरने की मांग को लेकर गेवरा खदान बंद करा दिया। किसान सभा का कहना है कि गेवरा प्रबंधन द्वारा प्रभावित ग्रामीणों की समस्याएं निराकरण करने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। आंदोलन की वजह से खदान में कामकाज ठप हो गया।

    एसईसीएल (साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड) की मेगा प्रोजेक्ट गेवरा खदान से प्रभावित ग्राम बरभांठा व पंडरीपानी मे गर्मी शुरू होते ही पेयजल की किल्लत होने लगती है। खदान क्षेत्र होने की वजह से जल स्तर नीचे चला जाता है। इस समस्या को लेकर एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक व जिला प्रशासन को किसान सभा के नेता जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू, प्रशांत झा, जय कौशिक, दामोदर, जगदीश कंवर, रामायण कंवर, सरिता कंवर, सविता ने पत्र सौंपते हुए पानी की समस्या से अवगत कराया था। साथ ही कहा था कि पानी की समस्या का निराकरण नहीं होने पर गेवरा खदान बंद कराएंगे। पत्र देने के बाद भी प्रबंधन ने सकारात्मक पहल नहीं की। इस पर ग्रामीणों ने किसान सभा के साथ खदान में उतर कर काम बंद करा दिया। इससे खदान में कोयला उत्पादन व लदान प्रभावित हुआ। जानकारी मिलने पर एसईसीएल के अधिकारी स्थल पर पहुंचे, पर ग्रामीणों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस दौरान किसान सभा नेता दीपक साहू ने कहा कि बरभांठा और पंडरीपानी गांव में जल संकट काफी गंभीर है गेवरा खदान के खनन के कारण दोनों गांव में जल स्तर काफी नीचे जा चुका है, जिसके कारण प्रभावित ग्रामीणों को पानी के लिये काफी भटकना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने कहा कि कोयला खदानों के खनन के कारण गांव के तालाब और हैंड पंप पूरी तरह सूख गये है। प्रबंधन को कोयला के उत्पादन से मतलब है लेकिन आम जनता के बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में कोई रूचि नहीं है।

    किसान सभा के नेता जय कौशिक ने कहा कि खनन प्रभावित गांव में पानी उपलब्ध नहीं कराना और प्रबंधन की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को गर्मी में पानी के लिये भटकना पड़ रहा है। किसान सभा एसईसीएल के इस अमानवीय रवैये की तीखी निंदा करता है। किसान सभा के सचिव प्रशांत झा ने कहा कि खनन के कारण तालाब और हैंड पंप पूरी तरह सूख गए हैं और गर्मियों में यंहा के रहवासियों और पशुधन को भयंकर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। एसईसीएल प्रबंधन बरभांठा और पंडरीपानी में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने गंभीर नही है। यही वजह है कि आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की छोटी- छोटी समस्या का निराकरण गंभीरता से किया जाना चाहिए, पर प्रबंधन को केवल कोयला उत्पादन करना है और ग्रामीणों की समस्या निराकरण के प्रति गंभीर नही है।

  • बिलासपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से भागे दो नाबालिग, चोरी के मामले में किए गए थे गिरफ्तार

    बिलासपुर। सरकंडा नूतन चौक स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से मंगलवार की सुबह दो नाबालिग दीवार फांदकर भाग निकले। इसकी सूचना पर बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारी उनकी तलाश करते रहे। देर शाम तक उनकी जानकारी नहीं मिलने पर अधिकारियों ने सरकंडा पुलिस को सूचना दी है। इस पर पुलिस दोनों नाबालिग की तलाश कर रही है। दोनों को पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि नूतन चौक स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में मंगलवार की सुबह नाबालिगों को बागवानी के लिए परिसर के गार्डन लाया गया था।

    इस दौरान 17 वर्षीय दो नाबालिग कर्मचारियों को चकमा देकर दीवार फांदकर भाग निकले। इसकी जानकारी होने पर कर्मचारियों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद नाबालिग के स्वजन को घटना के बारे में बताया गया। अधिकारी भागे नाबालिग की तलाश करते रहे। वहीं, स्वजन भी उनकी तलाश में जुट गए। दोपहर को सूचना मिली कि दोनों नाबालिग को कोटा क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद स्वजन और बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारी वहां पहुंचे। इस बीच नाबालिग उन्हें चकमा देकर भाग गए। देर शाम तक दोनों नाबालिग का पता नहीं चलने पर बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारियों ने इसकी जानकारी सरकंडा थाने में दी। इसके बाद सरकंडा पुलिस भी उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों नाबालिग को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था।

    जमानत के लिए लगा है आवेदन

    फरार नाबालिगों में एक कोटा और दूसरा सरकंडा क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। न्यायालय के आदेश पर वे बाल संप्रेक्षण गृह में रखे गए थे। उनकी जमानत के लिए स्वजन ने न्यायालय में आवेदन लगाया है। बुधवार को इसकी सुनवाई होनी थी। इससे पहले ही नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह से भाग निकले। अब पुलिस और बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारी उनकी तलाश कर रहे हैं।

  • एक हजार करोड़ का घोटाला, ईडी को पक्षकार बनाने हाई कोर्ट में पेश की अर्जी

    बिलासपुर। राज्य नि:शक्तजन स्रोत संस्थान में एक हजार करोड़ से अधिक के घोटाले की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका में उस समय नया मोड़ आ गया जब याचिकाकर्ता ने अपने वकील के जरिए आवेदन पेश कर ईडी को पक्षकार बनाने की मांग की है। डिवीजन बेंच ने अगली सुनवाई के लिए 16 जून की तिथि तय कर दी है। बेंच ने प्रारंभिक सुनवाई के दौरान ही सीबीआइ जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।

    रायपुर कुशालपुर निवासी कुंदन सिंह ठाकुर ने प्रदेश के वर्तमान और रिटायर्ड आइएएस अफसरों के द्वारा एनजीओ के नाम पर करोड़ो स्र्पये के घोटाला करने का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की है। इसमें बताया है कि उसे एक शासकीय अस्पताल राज्य स्त्रोत नि:शक्त जन संस्थान में कार्यरत बताते हुए उसके नाम से फर्जी तरीके से वेतन का आहरण किया जा रहा है।

    फर्जीवाड़ा की जानकारी मिलने के बाद सूचना के अधिकार के तहत आवेदन पेश कर जानकारी मांगी। इसमें पता चला कि नया रायपुर स्थित इस अस्पताल को एक एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा है। इसमें करोड़ों की मशीनें खरीदी गई हैं। रखरखाव में भी करोड़ों का खर्च आना बताया गया है। फर्जीवाड़ा के खुलासा के बाद वर्ष 2017 में याचिकाकर्ता ने वकील देवर्षि ठाकुर के जरिए याचिका दायर की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता के वकील को जनहित याचिका दायर करने और छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को प्रमुख पक्षकार बनाने के निर्देश दिए थे।