State News
  • पीने एवं निस्तारी के पानी की भारी किल्लत
    ग्राम पंचायत कोना में पीने एवं नहाने के पानी के लिए भारी किल्लत। मुंगेली के ग्राम पंचायत कोना में नहाने एवं पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को भारि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि 15-20 दिनों से बोर खराब है । सरपंच के द्वारा जानकारी देने के बाद भी पीएचई विभाग के अधिकारी व्यवस्था में सुधार के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है।पानी के लिए लोग हलकान हैं।
  • मधुमक्खियों के हमले से महुआ बिनने गई दादी और पोते की दर्दनाक मौत

    पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां मधुमक्खियों ने वृद्ध महिला और उसके नाती पर हमला किया. जिससे पांच वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वृद्ध महिला की भी मौत अस्पताल में लाने के 15 मिनट बाद हुई.

    बता दें कि, पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरना के जंगल में एक वृद्ध और 5 वर्षीय बच्चा महुआ बिनने गया था. इसी दौरान एक बाज ने छत्ते में चोच मार दी. जिसके बाद मधुमक्खियों ने आसपास के लोगों पर हमला कर दिया. हमले से 5 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई. वहीं वृद्ध महिला की मौत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाने के बाद हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

    बीएमओ तारा अग्रवाल ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान साहिल और जहुरमती के रूप में हुई है.आगे उन्होंने बताया कि, मृतकों के पूरे शरीर में मधुमक्खियों के डंक थे. हमले से मासूम की मौत घटना स्थल पर हुई थी, जबकि वृद्ध महिला की मौत अस्पताल में लाने के 15 मिनट बाद हुई है.

     
  • पूर्व आबकारी मंत्री के प्रतिमा का अनावरण करेंगे आबकारी मंत्री

    जगदलपुर। मध्यप्रदेश शासन में आबकारी मंत्री रहे झितरू राम बघेल की याद में उनके समर्थक वरिष्ठ कांग्रेसी जानकीराम सेठिया के द्वारा प्रतिमा का निर्माण करवाया गया है। जिसके प्रतिमा का अनावरण 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा गृहग्राम मूली में करेंगे। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक लखेश्वर बघेल भी शामिल होंगे।

  • पत्नी को घर ले जाने ससुराल पंहुचा पति, नहीं मानने पर हंसिए से काटा गला

    कोरबा। जिले में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी का गला रेत दिया। आरोपी ससुराल पहुंचकर अपनी पत्नी से घर चलने के लिए कह रहा था, लेकिन परिजन तैयार नहीं थे। इस पर आरोपी ने पत्नी से मारपीट की और हंसिए से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की कोबरा टीम ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद आरोपी पति फरार है।

    जानकारी के मुताबिक, बांगो थाना क्षेत्र में जलके अंचायत के खुतारपारा निवासी सुषमा बाई अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर मायके चली आई थी। इसी दौरान देर रात उसका पति अशोक अघरिया शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंच गया और सुषमा से घर चलने के लिए कहने लगा। इस पर सुषमा ने मना किया, लेकिन अशोक नहीं माना और विवाद करना शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ी की वहीं पास में रखे हंसिए से पत्नी पर वार कर दिया।

    आरोपी पति फरार

    हंसिया सुषर्मा के गले में लगा और खून की धार फूट पड़ी। वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिरी तो मौका देख अशोक वहां से भाग निकला। इसके बाद परिजनों ने सुषमा के गले में कपड़ा बांधा और पुलिस को सूचना दी। फिर ERV टीम का स्टाफ सुषमा को इलाज के लिए 65 KM दूर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई। वहीं अभी तक उसके पति अशोक अघरिया का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    बेटी को रोज पीटता था, इसलिए मायके ले आए

    सुषमा के पिता श्यामलाल पिता ने बताया कि उनका दमाद आए दिन शराब के नशे में धुत होकर आता और पत्नी से मारपीट करता था। उसकी जान को खतरा था। इसलिए सुषमा को मायके ले आए। कुछ दिन पहले भी अशोक उसे लेने आया था, पर उसकी हरकतों को देख सुषमा को ले जाने से मना कर दिया। इस बात से नाराज अशोक अगरिया शराब के नशे में आया और सुषमा पर हमला कर दिया।

     
  • शीघ्र प्रारंभ होगा शहर के ह्रदय स्थल पर वर्किंग वुमन के लिए हॉस्टल

    कामकाजी महिलओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक वर्किंग वुमन हास्टल का निर्माण दुर्ग के ह्रदय स्थल सिविल लाइन परिक्षेत्र में नगर निगम दुर्ग द्वारा किया गया है। जिसमें शीघ्र ही गैर सरकारी, शिक्षा और सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत महिलाएं आवास के लिए आवेदन कर पाएंगी। आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे कामकाजी महिलाओं के लिए बने इस छात्रवास के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस हास्टल के माध्यम से महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। आज महिलाएं रोजगार के क्षेत्र में पुरूषों के साथ हर पायदान पर कदम से कदम मिला रही है। इन महिलाओं  को रहवासी स्तर पर किसी भी दिक्कत का सामना करना न पड़े इसके लिए इस हास्टल को सर्व सुविधायुक्त बनाया गया है। कलेक्टर ने कामकाजी महिला छात्रावास के  निर्माण मापदंड का गहन परीक्षण किया।
    प्रयास विद्यालय राजीव गांधी कम्प्यूटर लैंब में संचालित होगी, हाईटेक आनलाइन इन्ट्राक्टिव क्लास- कलेक्टर प्रयास विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने राजीव गांधी कम्प्यूटर में हाईटेक आनलाइन इन्ट्राक्टिव क्लास रूम का अवलोकन किया। 11वीं एवं 12 वीं के गणित व जीवविज्ञान संकाय के बच्चों के लिए प्रयास में इन्ट्राक्टिव क्लास रूम द्वारा बच्चों को सरल तरीके से जटिल सिद्धांतों को समझाने का प्रयास किया जाएगा। कम्प्यूटर लैब में बच्चें डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर अपने उज्जव भविष्य का निर्माण करेंगे।
    प्रयास हास्टल में छात्राओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से वेब कैंम भी लगाए गये है। जिसकी जानकारी आदिवासी विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती प्रियवंदा रामटेके ने कलेक्टर को दी।
    इसके अलावा ग्रीष्मकाल में जिले के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल सुलभ रूप से   प्राप्त हो । इसके लिए कलेक्टर ने सांइस कालेज के सामने स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के लिए पहंुचे थे। जहों उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वाटर सप्लाई कनेक्टीविटी के बारे में जानकारी ली और वाटर सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत न आये इसके लिए सप्लाई चेन के निरंतर मानीटरिंग के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बने नवीन वार्ड और हमर लैंब की स्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने सर्जिकल विंग के 70 बेडों जिसमें 12 बेड आईसीयू युक्त है और बर्न विंग के 18 एसी युक्त बेडों का का परीक्षण भी किया।
    इस अवसर पर सहायक कलेक्टर  हेमंत नंदनवार, दुर्ग निगम आयुक्त  हरेश मंडावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेे.पी. मेंश्राम, एसडीएम श्री विनय पोयाम, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर   अशोक श्रीवास एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

  • CM बघेल की बड़ी घोषणा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बढ़ाई गई सीट, अब प्रत्येक कक्षा में इतने विद्यार्थियों का हो सकेगा प्रवेश
    रायपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों (Swami Atmanand English Medium Schools) में प्रवेश के लिए चल रही मारामारी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक राहत भरा फैसला लिया है। अब से आत्मानंद स्कूल की प्रत्येक कक्षा में 50 विद्यार्थियों का प्रवेश हो सकेगा। अभी तक यह संख्या केवल 40 तक सीमित थी। प्रदेश भर में इस समय 172 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। स्वामी आत्मानंद के नाम से संचालित इन स्कूलों में इस समय प्रवेश चल रहा है। लेकिन अधिकांश कक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भी उपलब्ध नहीं है। स्वामी आत्मानंद स्कूल के पोर्टल पर स्कूल का नाम और कक्षा का विवरण डालते ही सीट रिक्त नहीं होने का संदेश मिलता है। उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया आगे ही नहीं बढ़ती है। पिछले कुछ दिनों से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अधिकांश लोग अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन स्कूलों में सीट नहीं होने से दिक्कतें बढ़ गई थीं। लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने सीटों की संख्या बढ़ाकर अधिकतर लोगों को प्रवेश देने का फैसला किया है। प्रमुख सचिव को दिए निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला (Principal Secretary Dr. Alok Shukla) से इस संबंध में बात की है। उसके बाद उन्होंने सभी कक्षाओं में 10 सीट बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, सीट बढ़ाते समय भी गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
  • अतिथि शिक्षक भर्ती जांच समिति द्वारा सूची तैयार, दावा आपत्ति 27 अप्रैल तक

     कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कोण्डागांव जिले में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सत्र 2019-20 में कार्यालय में प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जांच उपरांत जांच समिति द्वारा स्क्रूटनी कर सूची तैयार की गई है। इसके तहत् समस्त विषयों के अभ्यर्थी उक्त सूची का कोण्डागांव जिले की वेबसाईट ूूूणवदकंहंवदण्हवअण्पद एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव के सूचना पटल से अवलोकन कर सकते हैं। उक्त सूची में किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर अभ्यर्थी 27 अप्रैल 2022 को सायं 5.30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव कक्ष क्रमांक 97 प्रथम तल कलेक्ट्रेट भवन में उपस्थित होकर दावा आपत्ति जमा करा सकते हैं।  

  • हत्या कर लाश को फंदे पर लटकाया, महिला और पुरुष गिरफ्तार

    धमतरी। हत्या में शामिल महिला और पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सूचनाकर्ता रामकुमार आडिल ने जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पत्नी कुमारी बाई आडिल जो रामजी आडिल के बाड़ी में लगे सेन्हा पेंड की डाली में अपनी साड़ी से फांसी लगाकर लटक रही थी गले में सरसराहट की आवाज आने से फंदा को काटकर अपने घर के हॉल में लेकर गये जहाँ देखने पर सांसे बंद हो गई थी. जिस पर थाना सिहावा में मर्ग कमांक 16 /2022 धारा 174 दं.प्र.सं. कायम कर शव जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया.

    जांच के दौरान प्रआर ० दीनू मारकंडे एंव हमराह स्टाफ आर हरिशंकर सिन्हा , मआर ० रीता मंडावी द्वारा घटनास्थल निरीक्षण व शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान प्रआर ० दीनू मारकंडे को मृतिका की मृत्यु पर संदेह जताया। जानकारी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी नगरी को अवगत कराकर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराये गए. मृतिका की मृत्यु संदेहास्पद होने पर पीएम डॉक्टर से शॉर्ट पीएम रिपोर्ट लिया। प्रआर०दीनू मारकंडे द्वारा घटनास्थल से जप्त भौतिक साक्ष्य परिस्थिति जन्य साक्ष्य एंव शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका कुमारी बाई आडिल की हत्या होना एंव किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करने के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 76 / 2022 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

    महिला की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मंयक रणसिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिहावा द्वारा विवेचना के दौरान आरोपीगण मृतिका के पति रामकुमार आडिल पिता स्व० सहदेव आडिल उम्र 22 वर्ष एंव मृतिका के बुआ सास बुधन्तीन रात्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक 09.04.22 के दरम्यानी रात को शराब पीने से मना करने की बात को लेकर हाथ मुक्का से मारपीट एंव लकड़ी के डंडा से मारपीट करने से कुमारी बाई का मौके पर मौत हो जाने से हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये दोनों मिलकर शव को घर से रामजी आडिल के बाड़ी में लगे पेड़ में मृतिका के ही पहने साड़ी से फंदे पर लटकाया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है।

     
  • दो कार भीड़े आपस में : पूर्व विधायक उइके सहित 5 हुए घायल

    पेंड्रा। पूर्व विधायक रामदयाल उइके पेंड्रा से बिलासपुर कार में सवार होकर जा रहे थे कि बंजारी बस्ती के पास सामने से आ रही कार को विधायक के चालक ने झपकी आने के कारण जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में विधायक उइके सहित 5 लोग घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां विधायक के चालक को गंभीर चोट आई हैं।
    कोरबा जिले के पाली-तानाखार के पूर्व विधायक और भाजपा नेता रामदयाल उइके मंगलवार दोपहर को करीब 2 बजे पेंड्रा से बिलासपुर जा रहे थे। अभी बंजारी बस्ती के पास पहुंचे थे कि उइके के चालक को झपकी आ गई और वे सामने से आ रही कार को नहीं देख पाया और सीधे उससे भीड़ गया। ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों कारों के सामने का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि यदि पूर्व विधायक की कार सामने से आ रही कार से नहीं टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बगल से एक खाई थी वहां भी गाड़ी जा सकती थी। इस हादसे में उइके व दूसरी कार में बैठे लोगों चोटे पहुंची। हादसे में पूर्व विधायक उइके सहित 5 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किय गया है जहां उइके के कार चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

  • Asma के डर से वनकर्मियों,रंजरो की हड़ताल स्थगित,
    बिग ब्रेकिंग , वनकर्मियों की हड़ताल स्थगित , रंजरो की हड़ताल भी स्थगित, हड़ताल स्थगित करने का पत्र शासन को दिया 2 महीने के लिए स्थगित की है वनकर्मियों ने हड़ताल, सरकार ने दी थी एस्मा लगाने की चेतावनी, सरकार से मिले आश्वासन के बाद स्थगित हुई हड़ताल
  • सिलतरा में अवैध खनन करते जेसीबी, पोकलेन और हाईवा को वन विभाग द्वारा किया गया जब्त

    कांकेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलतरा में ठेकेदार द्वारा वन भूमि का मिट्टी अवैध रूप से खनन करने लगाई गई जेसीबी, पोकलेन और हाईवा को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया है। वन परिक्षेत्र कांकेर के ग्राम सिलतरा में किसी ठेकेदार के द्वारा वन भूमि में अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेई एवं उप वनमण्डलाधिकारी अवधेश सिंह मौका स्थल पर पहुंचे, जहां वन खण्ड कक्ष क्रमांक 02 सिलतरा के वन भूमि में जेसीबी एवं पोकलेन द्वारा अवैध रूप से खुदाई करते पाया गया। अवैध खनन को रोकते हुए मौके पर उपलब्ध एक नग जेसीबी, एक नग पोकलेन और दो नग हाईवा वन विभाग द्वारा जब्त किया गया है। उक्त प्रकरण पर वन विभाग द्वारा विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
     

  • महंगाई की एक और मार, घरेलू बिजली की दर में प्रति यूनिट की वृद्धि, जाने कितना पड़ेगा असर

    बिजली महंगी… छत्तीसगढ़ में घरेलू बिजली की दर में प्रति यूनिट की वृद्धि, देखें कितना असर पड़ेगा छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं। घरेलू बिजली की दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, वहीं उद्योगों के लिए बिजली की दर में 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। वहीं, पोहा और मुरमुरा के लिए 5 प्रतिशत की छूट दी गई है। यहां देखें कितनी है बिजली दरें:-