State News
  • जिला न्यायालय परिसर में वकीलों की बैठक कल

    जगदलपुर। इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर में 14 मई शनिवार को लगाई जाएगी। जिला अधिवक्ता संघ सचिव भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने इस बाबत एक बैठक 13 मई की दोपहर 2 बजे ग्रंथालय कक्ष में बुलाई है। सचिव श्री ठाकुर ने संघ के सदस्यों से बैठक में शामिल होने की अपील की है। मालूम हो जिला अधिवक्ता संघ ने लिए गए निर्णय के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की साल की पहली नेशनल लोक अदालत का पूरी तरह बहिष्कार किया था।

     
     
  • CG NEWS : हाथियों का फिर से बढ़ा आतंक, महुआ बीनने गई बच्ची सहित 2 को हथिनी ने कुचलकर उतारा मौत के घाट

    धमतरी।  सिकाशेर दल से अलग हुई एक हथिनी आक्रामक हो गई है। नगरी ब्लॉक में बीते 2 दिन में 5 ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला है। सोमवार(monday ) को 11 साल की बच्ची सहित एक महिला(women ) की लाश जंगल में मिली है।

    जानकारी के मुताबिक संबलपुर(sambalpur ) निवासी सियाराम निषाद अपने पत्नी दसरी बाई के साथ महुआ बीनने सुबह 7 बजे जंगल गए थे।अचानक हथिनी सामने आई और दसरी बाई को उठाकर पटक दिया और उसकी मौत हो गई, जबकि सियाराम ने भागकर जान बचाई। इसके बाद हथिनी ने आगे बढ़कर 2 किमी दूर दुगली रेंज में नगरी निवासी शेखर साहू की 12 वर्षीय बेटी सिमरन(simran ) को कुचल दिया। दोनों पिता-बेटी महुआ बीनने के लिए जंगल|(forest ) गए थे। जिस हथिनी ने सिमरन व दसरी को कुचला है। वह बीती रविवार की रात करीब 12 बजे घटनास्थल से 20 किमी दूर पांवद्वार के पास सड़क पर नजर आई थी।

    चौकीदार से किया था मना( watchman was forbidden)


    तुमबाहरा जंगल के पहले चौकीदार ने संबलपुर निवासी दसरीबाई, सियाराम सहित 4 लोगों को रोका, लेकिन सभी महुआ बीनने लगे। तभी झुरमुट से हथिनी सामने आ गई।

    रात होने की वजह से सर्चिंग में परेशानी (problem )

    हथिनी का मूवमेंट दक्षिण सिंगपुर की ओर है। वन विभाग द्वारा कल्लेमेटा, भिलभदर, कोटभर्री, चुरियारा, चारगांव, तुमबाहरा, बांधा, कौहाबाहरा, कसावाही, कमईपुर सहित आसपास के 25 गांव को अलर्ट किया है। रात होने की वजह से सर्चिंग(serching ) में परेशानी हो रही है। हथिनी कहां थी इसकी अफसरों(officers ) के पास कोई जानकारी नहीं है।

  • मोहब्बत में धोखा : कॉलेज छात्रा से फेसबुक में की दोस्ती, प्यार और फिर दुष्कर्म, अब शादी के किया इंकार

    बिलासपुर(bilaspur ) में युवक ने  शादी(shadi ) करने से इंकार करने पर युवती ने रेप का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज करा दी है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती के बीच फेसबुक से दोस्ती हुई थी फिर दोस्ती प्यार में बदल गई और युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म(rape on the pretext of marriage)किया और अब शादी से इंकार कर दिया। यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक  रतनपुर क्षेत्र के रहने वाली 21 वर्षीय युवती कॉलेज में पढ़ती है। उसकी पहचान कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र छीरपानी में रहने वाले यशवंत साहू से हुई। उनका परिचय फेसबुक(facebook ) के माध्यम से हुआ था। युवक के फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद दोनों चेटिंग करते रहे। फिर युवक ने उससे दोस्ती करने के बहाने मोबाइल नंबर(mobile number ) हासिल कर लिया। इसके बाद दोनों आपस में बात करते रहे। फिर धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार(love ) में बदल गई। युवती भी उसे चाहने लगी थी और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन, युवक ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया।

    छत्तीसगढ़ में बलात्कार के आंकड़ों में इजाफा (increase )

    छत्तीसगढ़(chattisgarh ) में बलात्कार के आंकड़ों को देखें तो जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक 13 महीनों में  बलात्कार के 2,575 मामले दर्ज किए गए।   1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 301 मामले सामने आए है. रायगढ़ जिले में 196 ,बिलासपुर में 144  सरगुजा में 139 , सूरजपुर में 132 , जशपुर में 123, बलौदबाजार|(balodabajar ) में 123, बस्तर में 115 , कोरिया में 114 , बलरामपुर में 112  और कोरबा जिले में 102 मामले दर्ज किए गई ।

  • खैरागढ़ में वोटिंग शुरू, कांग्रेस प्रत्‍याशी यशोदा देवारीभाट मतदान केंद्र पहुंचीं

    रायपुर। Khairagarh up chunav 2022 Live Updates: छत्‍तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को वोट डालने मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंच चुके हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा भी मतदान केंद्र पहुंच गई हैं। यशोदा वर्मा देवारीभाट मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं। मतदान केंद्र 24, 25, 26, अम्बेडकर वार्ड में मतदान करने मतदाता पहुंचने लगे। लक्ष्मणपुर में सेल्‍फी जोन बनाया गया है, जहां मतदाता मतदान के बाद सेल्फी लेकर खुशी जाहिर दिखे। वहीं मतदान के लिए दिव्यांग रथ पर बैठकर दिव्यांगजन वोटिंग करने पहुंचे।

    naidunia

    मतदान के लिए सुबह से ही महिलाएं कतार में लग कर मतदान के लिए अपनी पारी का इंतजार करते दिखीं।मतदान क्र. 60 पेंडरवानी में भी समय पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। खास बात यह है कि संगवारी मतदान केंद्र खैरागढ़ में सिर्फ महिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एनसीसी, स्काउट के कैडेट्स भी मतदान प्रक्रिया के दौरान मोर्चा संभालते दिखे।

    naidunia

    यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। उपचुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए एक दिन पूर्व सोमवार को मतदान दल केंद्रों में पहुंच गए। यहां कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भाजपा से कोमल जंघेल, कांग्रेस से यशोदा वर्मा, जकांछ (जे) से नरेंद्र सोनी व अन्य प्रत्याशी शामिल हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा के आम चुनाव में जकांछ से देवव्रत सिंह खैरागढ़ से विधायक चुने गए थे। चार नवंबर 2021 को उनका आकस्मिक निधन होने से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

    naidunia

    क्षेत्र में दो लाख 11 हजार 516 मतदाता हैं। मतदान के लिए 291 केंद्र बनाए गए हैं। वहां 2500 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही 1,150 अधिकारी-कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई है। 53 केंद्र को अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। पूरे मतदान के दौरान 150 केंद्रों की विशेष निगरानी के लिए केंद्रीय अधिकारियों की टीम माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा चुकी है।

    naidunia

  • Khairagarh By Election: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी

    राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव (Rajnandgao) जिले की खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए मतदान जारी है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. जनता कांग्रेस (Congress) छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद से रिक्त इस सीट के लिए 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल कांग्रेस, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और जनता कांग्रेस के बीच होने की संभावना है.

    राजनांदगांव जिले के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को मतदान होगा. क्षेत्र में सुचारू रूप से मतदान के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है.

    मतों की गिनती 16 अप्रैल को होगी

    मतदाता सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतों की गिनती 16 अप्रैल को होगी. अधिकारियों ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 291 मतदान केंद्र हैं जिसके लिए सभी 291 मतदान दल मतदान सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं. विधानसभा क्षेत्र में 283 मतदान केन्द्र और आठ सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 53 अतिसंवेदनशील, 11 संवेदनशील और 86 राजनैतिक रूप से संवेदनशील है.

    उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 11 हजार 516 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख छह हजार 266 तथा महिला मतदाता एक लाख पांच हजार 250 हैं. अधिकारियों ने बताया कि छुईखदान और खैरागढ़ मतदान केंद्र को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है जहां महिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

    उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय पुलिस बल की 22 कंपनियों को तैनात किया गया है. वहीं ईवीएम मशीन के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय पुलिस बल की एक कंपनी को तैनात किया गया है. साथ ही छह सीसीटीवी कैमरा स्ट्रांग रूम के चारों तरफ निगरानी के लिए लगाए गए हैं.

    खैरागढ़ विधानसभा सीट राज्य की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है

    खैरागढ़ विधानसभा सीट राज्य की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस सीट पर ज्यादातर समय कांग्रेस का कब्जा रहा है, लेकिन वर्ष 2018 में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता विरोधी लहर के बावजूद कांग्रेस इस सीट को नहीं जीत ​सकी थी. इस सीट में पार्टी को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की कुल 90 सीटों में से 68 सीटों पर, भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटों पर और जनता कांग्रेस तथा बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी.

    पिछले वर्ष नवंबर माह में दिल का दौरा पड़ने से सिंह का निधन हो गया था. तब से यह सीट रिक्त है. खैरागढ़ विधानसभा सीट में उपचुनाव की घोषणा के बाद राज्य के तीनों दलों ने मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश शुरू कर दी थी. पिछले विधानसभा चुनाव और बाद में दंतेवाड़ा, चित्रकोट और मरवाही विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में हार के बाद भाजपा ने इस सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है.

    पार्टी ने इस उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनाव प्रचार के बुलाया था. दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व किया है.

    खैरागढ़ ​उपचुनाव के लिए भाजपा ने एक बार फिर पूर्व विधायक कोमल जंघेल को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार यशोदा वर्मा पर भरोसा जताया है. जंघेल और वर्मा दोनों अन्य पिछड़ा वर्ग के लोधी जाति से हैं. खैरागढ़ क्षेत्र में लोधी जाति की संख्या अधिक है.

    वहीं जनता कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए वकील और खैरागढ़ राजपरिवार के दामाद नरेंद्र सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी नेताओं के मुताबिक सोनी खैरागढ़ क्षेत्र को जिला बनाने की मांग से संबंधित आंदोलन से भी जुड़े हुए हैं.

  • छत्तीसगढ़ः IPL बना सटोरियों का त्यौहार, पुलिस ने 11 दिनों में की 79 कार्रवाई,  83 सटोरियों पर गिरी गाज
    बिलासपुर. आईपीएल (IPL) शुरू होते ही सटोरियों का त्यौहार शुरू हो गया है. पुलिस कार्रवाई के बावजूद सटोरिये बेधड़क सट्टे के कारोबार में जुटे हुए हैं. न्यायधानी  पुलिस ने आईपीएल शुरू होने के 11 दिनों में ही 79 कार्रवाई की है. इनमें 49 कार्यवाहियां आईपीएल सट्टे पर हुई है तो वहीं 30 कार्रवाई सामान्य सट्टे पर हुई है. पुलिस का अभियान अभी भी जारी है और आईपीएल खत्म होने तक कार्रवाई का आंकड़ा शतक पार करने की संभावना  आईपीएल (IPL) शुरू होते ही क्राइम ब्रांच व थानों की टीम आपस मे समन्वय बनाते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है. सबसे अधिक कार्रवाई सरकण्डा थाना के द्वारा की गई है. उसके बाद सट्टे पर कार्रवाई के मामले में सिविल लाईन दूसरे नम्बर पर है. सरकण्डा पुलिस ने 11 दिनों में सट्टे पर 20 तो वहीं सिविल लाईन पुलिस ने 18 कार्रवाई की है. हालांकि जिले भर में की गई कार्रवाई थानों के पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हो पाया है. कुल 79 कार्ऱवाई में 83 सटोरियों के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट का मामला बना कर उनसे 3 लाख 34 हजार रुपये की नगद रकम जब्त की गई है. इसके साथ ही सटोरियों से 22 नग मोबाईल, 8 नग टीवी व एक लैपटॉप भी जब्ती बनाया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिसिया कार्रवाई के भय से बड़े सटोरियों ने जिला छोड़ दिया है. और वे जिले के बाहर बैठ कर यहां अपना सट्टा का कारोबार अपने गुर्गों के माध्यम से ऑपरेट कर रहे हैं. जिसकी वजह से फिलहाल सट्टे के बड़े खिलाड़ी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
  • चिटफंड कंपनी की ग्राम बेवरती एवं गोविंदपुर के भूमि का किया गया नीलामी

    चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग एण्ड डेयरिज केयर कंपनी लिमिटेड की कांकेर के ग्राम गोविंदपुर एवं ग्राम बेवरती के जमीन की तहसीलदार कांकेर द्वारा आज सोमवार को नीलामी किया गया।
               तहसीलदार  आनंद नेताम ने बताया कि ग्राम बेवरती में स्थित भूमि खसरा नम्बर 547/1, रकबा 4.99 हेक्टेयर भूमि की आज नीलामी किया गया, जिसके लिए मोहम्मद अमीन मेमन जगदलपुर द्वारा 86 लाख रूपये की उच्चतम बोली लगाया गया। इसी प्रकार ग्राम गोविंदपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 46/1ड., रकबा 0.2020 हेक्टेयर के लिए सदगुरू ई.प्रा. राजेश देवनानी कांकेर द्वारा 50 लाख रूपये की उच्चतम बोली लगाई गई। ग्राम गोविंदपुर में ही स्थित भूमि खसरा नम्बर 46/1/घ/3, रकबा 0.020 हेक्टेयर भूमि के लिए मोहम्मद अहमद सा. नारायणपुर द्वारा 31 लाख रूपये की अधिकतम बोली लगाई गई।

  • छत्तीसगढ़: घसीट कर ले गया, रेप के बाद गुप्तांग में डाला रॉड...महिला से हैवानियत का आरोपी पकड़ाया तो बोला…

    यह शैतान पहले महिला को घसीट कर ले गया। उनके साथ दुष्कर्म के बाद इसने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड दी।  छत्तीसगढ़ में मानसिक रूप से दिव्यांग महिला के साथ यह दरिंदगी छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में हुई है। महिला की मौत हो चुकी है। इस भयानक वारदात की हकीकत जान कर यहां हर कोई दंग है। दरअसल बुधवार को यहां सड़क पर एक महिला बेहद ही बुरी हालत में सड़क पर मिली थीं। उनके शरीर पर कई चोट के गहरे निशान थे। स्थानीय लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    58 साल की इस बुजुर्ग महिला की मौत को पुलिस ने शुरू में एक हादसा मान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ दरिंदगी का खुलासा हुआ। चिकित्सकों ने बताया कि महिला के साथ ना सिर्फ बेरहमी के साथ मारपीट की गई है बल्कि उनके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को भी अंजाम दिया गया है।

    CCTV फुटेज में दिखा आरोपी

    इसके बाद पुलिस ने अपने जांच के एंगल को बदला और इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में एक शख्स इस बुजुर्ग महिला को घसीट कर ले जाता हुआ नजर आया। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई। जल्द ही खुलासा हुआ कि युवक का नाम किशन यादव है।

    किशन ने सुनाई हैवानियत की कहानी

    पुलिस ने जल्दी ही किशन यादव की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद किशन यादव ने पुलिस को जो हैवानियत की कहानी सुनाई उसे सुनकर वो भी दंग रह गए। किशन ने पुलिस को बताया कि वो जबरन मानसिक रुप से दिव्यांग महिला को खींच कर अपने साथ ले गया और सुनसान जगह पर उनके साथ दुष्कर्म किया। किशन के मुताबिक जब महिला ने उसका विरोध किया और उसे धक्का दिया तो उसने लोहे की रॉड महिला के प्राइवेट पार्ट में घुसेड़ दी।

  • 17 साल की लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग के चलते ख़ुदकुशी की आशंका

    भिलाई। दुर्ग जिले के इस्पात नगरी भिलाई (Steel City Bhilai) से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। यहाँ नेवई बस्ती (Navyi Basti) में 17 साल की नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती ने जिस वक़्त ये खौफनाक कदम उठाया उस वक़्त घर में पूजा चल रही थी। सब पूजा कार्यक्रम में व्यस्त थे। हालांकि आत्महत्या (suicide) के कारणों का पता नहीं चला है। लिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लड़की का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों के बीच हुई किसी बात को लेकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी है।

    मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को ईश्वर जांगड़े (Ishwar Jangde) के घर पूजा कार्यक्रम था। घर में मेहमान भी आए थे। पूजा के बाद खाना खाने जाने वाले थे। उन्होंने मोना को भी बाहर खाना खाने के लिए बुलाया। काफी देर तक जब मोना बाहर नहीं आई तो उसे बुलाने रूम के अंदर गए। तो पता चला कि मोना फांसी के फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    इधर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की लड़की का सुपेला निवासी राजा नाम के लड़के से उसका प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। आत्महत्या के पहले मोना ने राजा से बात की थी। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच हुई किसी बात को लेकर उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने मोना के पास से उसका मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस मोना और राजा के कॉल डिटेल निकालने के साथ ही उसके मैसेज भी खंगालेगी।

  • भूत प्रेत भगाने आये थे...लेकिन हो गया ऐसा कि घर वालों के होश उड़ गए , सब गायब ….पुलिस के पास पहुँचा मामला...पढिये पूरी खबर

    जशपुर ।भूत प्रेत का भय दिखाकर रुपये पैसे और सोना चांदी की ठगी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है ।मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के कमतरा गाँव का है।यहां की एक महिला से घर का भूत भगाने के नाम पर कुछ लोगो ने सोना चांदी सहित 2 लाख से ज्यादा का रकम ठग कर भाग गए । पीड़ित महिला ने कुनकुरी थाने में मामले की शिकायत की है।पीड़िता की शिकायत पर करोपियो के विरुद्ध धारा 420 का मामला दर्ज किया गया है।

    कमतरा पंचायत के बेहरातोली की रहने वाली पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि 31.03.22 को उसके घर के पास 8 व्यक्ति आये थे जिसमें महिला पुरूष एवं बच्चे थे उन लोगो से जब उसकी बातचीत

    हुई तो

    पीड़िता उनसे अपना दुख तकलीफ को बताने लगी।
    उनमे से एक व्यक्ति भगत (पुजारी) जैसा आदमी का फोटो दिखाया और बोला कि तुम्हारे घर में भूत प्रेत का साया है, पूजा पाठ करना पड़ेगा कहकर 1 लाख 62 हजार रूपये एवं घर में रखे कुछ सोना चांदी जिसकी कीमत 41900/- हजार रूपये कुल जुमला रकम 203900/- (दो लाख तीन हजार नौ सौ) रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठगी कर ले गया है ।प्रार्थिया का नाम शीलवन्ती बाई पति जातरू राम है।

    यह है पीड़िता की रिपोर्ट

    31 मार्च 2022 को आरोपी गण उसके घर के पास आये थे जिसमें महिला पुरूष एवं बच्चे थे घर के पास खाना बनाये रात में वहीं रूके, जो मेरे को बातचीत में फंसाकर घर में समस्या के बारे में पूछे तो मैं अपनी दुख तकलीफ को बतायी तब उन्ही में से एक व्यक्ति भगत (पुजारी) जैसा आदमी का फोटो दिखाया और बोला कि तुम्हारे घर में भूत प्रेत का साया है, पूजा पाठ करना पड़ेगा 1 लाख 50 हजार रूपये लगेंगे तब मैं उसकी बातों में आ गयी और 2-3 दिनों तक पैसा जुगाड़ की । 80,000 रू. मेरे खाता से निकलवाकर व अपने पास रखे रूपये कुल मिलाकर 1 लाख 62 हजार रूपये उसके हाथ में दिये व उसके बोलने पर घर में रखे कुछ सोना चांदी को निकाली जिसको उस व्यक्ति द्वारा एक कपड़ा का पोटली में बांधकर एक लाल थैला के अंदर में रखा और इसको पुजा करना व तीन दिन के बाद खोलने बोला था । तब मैं तीन दिनों के बाद दिनांक 08.04.22 को शाम को थैला के अंदर कपड़ा से बंधा हुआ पोटली को खोली तो कपड़े के अंदर सोना चांदी के जगह कागज को मोडकर एक बंडल बना हुआ एवं एक सुखा नारियल पड़ा हुआ था मेरा सोना चांदी नहीं था जिसकी कीमत करीब 41900/ रू. का था जो कुल जुमला रकम 203900/- (दो लाख तीन हजार नौ सौ ) रूपये को ठगी कर ले गया है । जिनका मो.नं. 9303632198 है।

    बहरहाल पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। थाना प्रभारी कुनकुरी भाष्कर शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • बलौदाबाजार जिला के भाटापारा विधानसभा छेत्र के सिंगार पुर माँवली महोत्सव में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुये, समिति के पदाधिकारियों ने रामबिलास साहू का  किया ऐतिहासिक स्वागत

    बलौदाबाजार जिला के भाटापारा विधानसभा छेत्र के सिंगार पुर माँवली में माँ माँवली जनकल्याण समिति के द्वारा माँवली महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़  किसान कांग्रेस के प्रदेश रामबिलास साहू  शामिल हुये ,  मुख्य अतिथि के पहुंचते ही समिति के पदाधिकारियों ने बाजे गाजे के साथ जोरदार स्वागत कर सभा मंच पर ले गये। मुख्य अतिथि के साथ छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री व जिला साहू संघ रायपुर के  पुर्व उपाध्यक्ष  ए दासजी साहू , जिला उपाध्यक्ष  व करोड़ पति जीवन बीमा एजेंट हेम लाल साहू , जिला उपाध्यक्ष भैरव नायक , जिला किसान सहयोग समिति के सदस्य भीखू राम साहू , सेवक राम साहू ,  सरपंच रानीजरौद , जिला महामंत्री डॉ द्वारका साहू गौरखेड़ा भी पहुंचे थे । सिंगापुर मावली महोत्सव के समापन समारोह के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर  रामबिलास साहू प्रदेश अध्यक्ष ने आयोजन में अतिथि बनाने के लिये आयोजन समिति का आभार माना  और आगामी वर्ष में भी  हर सम्भव  मदद करने का भरोसा दिलाया सिंगापुर पुर मावली महोत्सव में  जयकारे से गूंज उठी ,समिति के अध्यक्ष छगन वर्मा , उपाध्यक्ष डॉ दिलहरण देवांगन , सचिव कनक मनहरे , संरक्षक कांग्रेस नेता किशोर बघेल , कार्यालय प्रभारी रवि वैष्णव , कोषाध्यक्ष तिलक बघेल , सह कोषाध्यक्ष देवनारायण बांधे , सह सचिव डॉ रामनारायण वर्मा , कार्यकारिणी सदस्य डॉ रामेश्वर वर्मा ,  शत्रुहन यदु , रामखिलावन यदु , नानक राम लहरे ने आयोजन में आमंत्रण स्वीकार कर अतिथि बनने के लिये माँ माँवली महोत्सव समिति सिंगार पुर माँवली के तरफ से हार्दिक  धन्यवाद दिया गया।

  • नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की निर्मम हत्या, साप्ताहिक बाजार में धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

    बीजापुर।  जिले में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की निर्मम हत्या कर दी है।  साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।

    सहायक आरक्षक नाम गोपाल कडती है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर जवान को मौत के घाट उतारा है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की  पुष्टी की है।  ये पूरा मामला मिरतुर थाना क्षेत्र का है।