State News
  • गौण खनिज खदानों में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी राजपत्र के अधिनियम प्रदेश में लागु हों : चैंबर
    चेम्बर ने छत्तीसगढ़ के गौण खनिज खदानों में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी राजपत्र के अधिनियमों को प्रदेश में लागु करवाने हेतु मोहम्मद अकबर मंत्री, वन एवं पर्यावरण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा सभी पर्यावरण स्वीकृति को राजपत्र भारत के राजपत्र असाधारण, भाग 2 खण्ड़ 3 उपखण्ड़ 2, संख्या 1720, दिनांक 12.04.2022 के द्वारा 30 वर्ष या खनिज पट्टे वैधता अवधि के लिये मान्य कर लिया गया है। जिसे सम्पुर्ण प्रदेश में लागु करवाने हेतु माननीय मोहम्मद अकबर मंत्री, वन एवं पर्यावरण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से चेम्बर के प्रतिनिधि मंड़ल नें मुलाकात की जिसपर माननीय मंत्री जी ने बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ राजपत्र के दिशा निर्देशों को प्रदेश में लागु करने का आश्वासन दिया। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गौण खनिज खदानों में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा सभी पर्यावरण स्वीकृति जिसके अंतर्गत खनन परियोजनाओं के लिए दी गई पूर्व पर्यावरण मंजूरी, समय समय पर, अधिकतम तीस वर्ष, जो भी पहले हो, के अधीन, सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित और नवीनीकृत खनन योजना में निर्धारित परियोजना जीवन के लिए मान्य होगी। पारवानी ने आगे कहा कि पर्यावरण स्वीकृति के अंतर्गत पर्यावरणीय सुरक्षा के मापदंडों की मजबूती को सुनिश्चित किया जा सकेगा ताकि भविष्य में औद्योगिक विकास एवं पर्यावरण के मध्य सन्तुलन बना रहे। इसी तारतम्य में आज चेम्बर के प्रतिनिधि मंड़ल नें मोहम्मद अकबर मंत्री, वन एवं पर्यावरण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात कर राजपत्र के दिशा निर्देशों को प्रदेश में लागु करवानें हेतु ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राजधानी क्रशर उद्योग संघ के अध्यक्ष राकेश दुबे, महासचिव विजय जादवानी, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र बंसल एवं कार्यकारिणी सदस्य अनूप अग्रवाल शामिल हुए। *CG 24 News-Singhotra*
  • श्रम न्यायालय ने हादसे को लेकर कार्यवाही शुरु की, अब तक मुख्य अभियंता बिजली विभाग और ठेकेदार को नोटिस जारी
    रायगढ़। बीते तीन महीने पहले जिले के खरसिया तहसील में छग स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के टावर लाइन की शिफ्टिंग में काम चल रहा था,इस दौरान एक टावर गिर गया था। इसमें चार श्रमिकों गोविंद भुइया, सुरेश रविदास, ईश्वर तुरी और युगल भुइया निवासी हजारीबाग झारखंड की मौत हो गई थी। बताया जा रहा था कि शिफ्टिंग का ठेका रीवा के आलोक सिंह चंदेल की शारदा कंस्ट्रक्शन को मिला था। घटना के बाद ठेका कंपनी के लोग मौके से फरार हो गए थे। सीएसपीटीसीएल ने घटना की पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार पर डालकर पल्ला झाड़ लिया था। ठेका कंपनी शारदा कंस्ट्रक्शन के संचालक व कर्मचारी फरार हो गए थे। छग स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारी भी हादसे के बाद पल्ला झाड़ते नजर आ रहे थे। पुलिस ने ठेकेदार आलोक सिंह पिता जागेंद्र सिंह निवासी रीवा मप्र, गायत्री सिंह पिता जागेंद्र सिंह, ज्योति सिंह पिता चंद्रपाल सिंह, नावेंद्र पांडे, मनमोहन दुबे और राजीव तिवारी के खिलाफ खरसिया थाने में धारा 304 ए, 337 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया था। कुछ दिन बाद मामले में मनमोहन दुबे को गिरफ्तार किया गया था। कालांतर में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया था कि मृत श्रमिकों का बीमा भी नहीं था। सीएसपीटीसीएल ने इस काम में सबसे ज्यादा लापरवाही बरती थी। सरकारी कंपनी होने के बावजूद श्रमिकों के बीमा दस्तावेज चेक नहीं किए गए थे। इसका लाभ लेकर ठेका कंपनी ने भी किसी श्रमिक का बीमा नहीं कराया था। उनकी मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया था। जबकि इस दर्दनाक हादसे के बाद बाकी सरकारी विभागों ने भी मौन साध लिया था। लम्बे समय तक श्रम विभाग ने तो केस ही दायर नहीं किया था । अब मिल रही जानकारी के अनुसार श्रम न्यायालय ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले में जांच प्रांरभ करते हुए,इस बात की जानकारी दी है कि दुर्घटना में प्रत्यक्ष रूप से दोषी ठेकेदार और बिजली विभाग के आला अधिकारी मुख्य अभियंता को नोटिस दी गई है। जल्दी ही घटना की गंभीरता के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।। मतलब था स्पष्ट है कि श्रम न्यायालय प्रकरण में किसी भी दोषी को बक्शने के मूड में नही है।
  • डीएफओ और महिला रेंजर पर गिरी गाज, CM ने किया निलंबित
    सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतापपुर के गोविंदपुर में जिले के डीएफओ मनीष कश्यप और महिला रेंजर संस्कृति बिरले को निलंबन का आदेश जारी किया है। गौठान सम्बंधित शिकायत पर हुई कार्यवाही हुई हैं।
  • CG : रघुनाथनगर में खुलेगा कॉलेज : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथनगर में लोगों से विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर युवाओं की मांग पर रघुनाथनगर में कॉलेज खोलने, वाड्रफनगर में मिनी स्टेडियम और अपर कलेक्टर के लिंक कोर्ट प्रारंभ करने के साथ ही रघुनाथनगर में तालाब निर्माण की घोषणा की।
  • भीषण सड़क हादसा :  बस और ट्रक में भिड़ंत,कार को भी लिया चपेट में, मौके पर एक की मौत 2 दर्जन से अधिक घायल…!

    रायपुर : राजधानी रायपुर के नवा रायपुर – धमतरी रोड में भीषण सड़क हादसा हुई है जहां बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद कार को भी अपने चपेट में ले लिया हैं, जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है । मामला राखी थाना क्षेत्र के रेडियंट स्कूल निमोरा के पास की है।

    जहां तेज अनियंत्रित ट्रक ने बस को ठोकर मारी जिसके बाद ट्रक ने कार को भी अपने चपेट में ले लिया और मौके पर बस पलट गई , बस में सवार 30 से ज्यादा यात्री है बताया जा रहे हैं घायलों के इलाज के लिए मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर लाया गया है । साथ ही मौके पर ही कार सवार की मौत हो गई है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू में लगी हुई है और मामले की जांच कर रही है।

  • पति को धोखा देना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने उतारा मौत के घाट! आरोपी गिरफ़्तार

    बिलासपुर. जिले के हिर्री थाना क्षेत्र से हत्या की खबर सामने आई है। जहां पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

    प्राप्त जानकारी अनुसार, पूरा मामला बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के अटर्रा गांव का है। जहां 35 वर्षीय इंदल अहिरवार और उसकी 30 वर्षीया पत्नी चंदा अहिरवार बच्चों के साथ रहते थे। इन्दल अहिरवार पहले दो शादी कर चुका है उसके दोनों पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी जिसके बाद उसने तीसरा शादी किया। इंदल अपने पत्नी के चरित्र पर शंका करता था और आए दिन उसके साथ उसका विवाद होता रहता था।

    पति को शक था कि उसकी पत्नी आए दिन फोन में दूसरे मर्दों से बात करती है। और उसका किसी और के साथ भी चक्कर चलता है। इसी बीच जब बीते बुधवार दोनों घर पर थे तो उसकी पत्नी चंदा के फोन पर किसी अज्ञात युवक का फोन आया। जिससे चंदा बात करने लगी। जब इन्दल ने अपनी पत्नी को फोन पर बात करते देखा तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया डंडे से अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा जिससे पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने फरार आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी। और लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपी पति को बिल्हा क्षेत्र से गिरफ़्तार कर लिया गया।

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती प्रक्रिया निरस्त

    महासमुंद
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न 14 संविदा रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए 02 जुलाई 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि भर्ती प्रक्रियाधीन थी, लेकिन विभिन्न आपत्तियों के कारण गठित जांच समिति द्वारा जिला कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात् भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किए जाने की अनुशंसा की गई। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी संविदा भर्ती सूचना 01 फरवरी 2022 द्वारा जारी कौशल परीक्षा, शारीरिक नाप जोख हेतु मेरिट, चयन एवं प्रतीक्षा सूची की संविदा भर्ती प्रक्रिया को निरस्त की गई है।

  • जांजगीर चांपा : वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से प्रेरित होकर कर्तव्य निर्वहन में ही जीवन की सार्थकता- विधानसभा अध्यक्ष

    विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षा विद, समाज सेवक और समाज के मार्गदर्शक स्व.  जगदीश चन्द्र तिवारी ने हमें जीने का सही मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर हम सबको वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से प्रेरित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए इसी में हमारे जीवन की सार्थकता है।
         वे गुरुवार की शाम जांजगीर के कचहरी चौक में स्व.  बी डी महंत उद्यान में विकास कार्यों के भूमिपूजन और स्व.  जगदीश चन्द्र तिवारी की प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त भी उपस्थित थीं।
         अपने उद्बोधन में डॉ महन्त ने आगे कहा कि स्व. श्री तिवारी को अनेक भाषाओं का ज्ञान था। उनमें जितनी अच्छी अंग्रेजी, संस्कृत, उड़िया, मराठी हिन्दी भाषा की पकड़ थी और इन भाषाओं में अपने विचारों को अभिव्यक्त करने में महारत हासिल था उससे अच्छी वे छत्तीसगढ़ी भाषा बोलते थे।
          डॉ महन्त ने श्री तिवारी की जीवन शैली का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब उनके चरण स्पर्श किया जाता तब वे संस्कृत में धाराप्रवाह अपना आशीर्वाद देते उनके आशीर्वाद से मन प्रफुल्लित हो जाता और जीवन का उत्साह बढ़ जाता था। उन्होंने कहा कि यह नगण्य लोगों को पता है कि श्री तिवारी जी के परिवार के लोग राज्य सभा सदस्य और मंत्री जैसे पदों को भी सुशोभित कर चुके हैं।  
         डॉ महन्त ने कहा कि मनुष्य जन्म के साथ क्रमशः दैव, श्रृषि, पितृ और ब्रह्म ऋण का ऋणी होता है। उन्होंने कहा कि इन चारों से उऋण होकर ही मनुष्य मोक्ष को प्राप्त कर स्वर्ग लोक में जाने का हकदार बनता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्व. श्री तिवारी ने जिस प्रकार से समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सार्थक जीवन जिया, उनसे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम आयोजित कर  दिनेश शर्मा सहित उनके परिजनों ने पितृ ऋण से उऋण होने का काम किया है, वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी ने जिस प्रकार समाज सेवा विशेष कर समाज के कमजोर तबकों को आगे बढ़ाने का काम किया उससे हम सबको प्रेरणा लेकर वसुधैव कुटुंबकम् की सोच से काम करने की जरूरत है ताकि हम सबका जीवन सार्थक बन सके।
         जांजगीर चांपा जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि स्व. पंडित जगदीश चन्द्र तिवारी ने शिक्षा संस्कृति विकास के क्षेत्र में अनेक सफलताएं अर्जित की और जांजगीर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने जांजगीर में शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए स्व. श्री तिवारी के  अनेक योगदान की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा की श्री तिवारी प्रसिद्ध कवि थे। उन्होंने पश्चिम बंगाल के मोहन बागान की फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व भी किया।
          श्री अग्रवाल ने कहा कि वे हमारे प्रेरणा स्रोत हमेशा बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि व्याख्याता श्री सुरेंद्र शर्मा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  नरेश शर्मा और दिनेश शर्मा का जांजगीर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके पूर्व डॉ महंत ने जांजगीर के स्व. बी. डी. महंत उद्यान में करीब चालीस लाख रुपए की लागत के सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास और स्व. श्री जगदीश चन्द्र तिवारी की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया।
         समारोह को गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, विधायक श्री रामकुमार यादव ने भी संबोधित किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढेवाल ने स्वागत भाषण दिया। श्री दिनेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के करकमलों से शील साहित्य परिषद जांजगीर द्वारा स्व. पं. जगदीश चन्द्र तिवारी के जीवन पर प्रकाशित पुस्तिका  ‘‘स्मरण‘‘ का विमोचन किया गया। समारोह में अतिथियों को साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
         इस अवसर पर शांकभरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम कुमार पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चंद्रा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशि कांता राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, सर्वश्री सुरेश चंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, राघवेन्द्र कुमार सिंह, एम.डी. दीवान, अर्जुन तिवारी, विजय पांडे, राकेश शर्मा, रघुराज प्रसाद पांडे, विवेक सिसोदिया सहित पार्षदगण गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • महिला बाल विकास मंत्री ने बस्तर में आंगनबाड़ियों का किया औचक निरीक्षण

    श्रीमती भेंड़िया ने लोहांडीगुड़ा परियोजना के सिरहापारा आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाए जाने पर सुपरवाइजर को तत्काल सस्पेंड करने और समूह को नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही होने पर संबंधितों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।   
    श्रीमती भेंड़िया विकासखण्ड तोकापाल के आंगनबाड़ी केंद्र करंजी भी पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां बच्चो को अपने हाथों से रेडी टू ईट खिलाया और अपनी मौजूदगी में बच्चों का वजन नाप करवाकर उनका पोषण स्तर देखा। श्रीमती भेंड़िया ने स्वच्छता पर जोर देते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए भोजन तैयार करने के स्थान और स्टोर की साफ सफाई का जायजा लिया। इसके साथ ही श्रीमती भेंड़िया ने ग्राम पंचायत बास्तानार के आयतुपारा आंगनबाड़ी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और अन्य अव्यवस्थाओं को देखते हुए श्रीमती भेंड़िया ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक श्रीमती दिव्या मिश्रा सहित संचालनालय के अधिकारीगण भी मौजूद थे।
    उल्लेखनीय है कि मंत्री श्रीमती भेंड़िया के दौरे के पहले विभागीय संचालनालय के दो-दो अधिकारी बस्तर क्षेत्र के जिलों में मैदानी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने पहुंचे हैं। ये अधिकारी मैदानी क्षेत्रों में वस्तुस्थिति के आंकलन की रिपोर्टिंग श्रीमती भेंड़िया को करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर महिला एवं बाल विकास मंत्री योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश देंगी।

  • महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती भेंड़िया को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

    महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंचने पर सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती पूजा खनूजा, संचालक महिला बाल विकास श्रीमती दिव्या मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ  आकाश छिकारा, बस्तर संभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, परियोजना अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

  • मुख्यमंत्री पहुंचे रघुनाथनगर तहसील कार्यालय...

    मुख्यमंत्री पहुंचे रघुनाथनगर तहसील कार्यालय

    मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा के बाद तहसील बना है रघुनाथनगर

    नवनिर्मित तहसील कार्यालय का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

    राजस्व प्रकरणों की मुख्यमंत्री ने ली प्रभारी तहसीलदार से जानकारी

    तहसील निर्माण के लिए रघुनाथनगर के लोगों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

  • सरकार ने उठाया नेत्रहीन बहनें चंदा और रिया के इलाज का बीड़ा

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नेत्रहीन बालिकाओं चंदा और रिया के इलाज का बीड़ा उठाया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रामानुजगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों बच्चियों का इलाज देश के जिस अस्पताल में भी होगा, राज्य शासन उनका पूरा खर्चा वहन करेगी। दिल्ली या चेन्नई जहाँ जरूरत होगी भेजेंगे। अस्पताल के स्टॉफ के साथ बच्चियों और मां को भेजा जायेगा। कल आरागाही गांव के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अपनी मां अनति देवी के संग दो नेत्रहीन बेटियां आई थी।  मुख्यमंत्री ने कल भेंट मुलाकात में रो रही अनति देवी से कहा था कि आप चिंता ना करें, बच्चों के इलाज के लिए हरसंभव मदद की जाएगी।