State News
  • आई.पी.एल क्रिकेट में 50 लाख के सट्टा जप्त 5 आरोपी गिरफ्तार
    नारायणपुर 31 मार्च 2022 :- नारायणपुर जिले में आई.पी.एल क्रिकेट के माध्यम से पैसे लगाकर हार-जीत सट्टा की कारवाही हेतु नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सदा नन्द कुमार के द्वारा निर्देश प्राप्त हुए थे उक्त निर्देश के परिपालन में थाना क्षेत्र तथा आसपास क्षेत्र में लगातार पता तलाश की जा रही थी, 30 मार्च को बखरुपारा नारायणपुर रोहन तिवारी के मकान में पैसा लगाकर हार जीत का दाव सट्टा खेल रहे सटोरियो के सम्बन्ध में मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर थाना नारायणपुर से विशेष टीम का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन में किया गया था। बखरूपारा नारायणपुर में रोहन तिवारी के घर में चल रहे आई पी एल सट्टा के आरोपी गण रोहन तिवारी पिता जीतेन्द्र तिवारी, गोपाल कोर्राम पिता नड़गू राम, विनय यादव पिता विजय यादव, हीरा लाल पात्र पिता केशव पात्र, गजेंद्र साहू पिता महेश राम साहू को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 13 नग एंड्राइड मोबाइल ,06 छोटा मोबाइल ,01 टी वी ,डी टी एच ,रिमोट ,06 चारजर ,हेडफोन 06,रजिस्टर 06,पेन 03,पावर बैंक 02,लैपटॉप ,की बोर्ड,माउस ,1 मोटर साइकिल ,रकम 3323 रूपये ,तथा 50 लाख के सट्टा को जप्त कर 4 ( क ) जुआ एक्ट की कारवाही की गई उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक टी एस नवरंग थाना प्रभारी नारायणपुर ,सब इंस्पेक्टर विकास देशमुख ,सहा. उप. निरि.नरेटी , प्रधान आर.सुजीत,आर. सुरेंद्र आर. सुरेंद्र,स.उ.नी. रूमंत देवांगन की भूमिका सराहनीय रही।
  • अपनी शादी के लिए परिजनों से पैसे मांग सकती है बेटी, ये उनका अधिकार है : छत्तीसगढ हाई कोर्ट
    बिलासपुर। छत्तीसगढ हाई कोर्ट (Chhattisgarh High Court) के डिवीजन बेंच ने एक अहम फैसले में कहा है कि अविवाहित बेटी अपनी खुद की शादी के लिए होने वाले खर्च की राशि पालकों से मांग सकती है। यह उनका अधिकार है। डिवीजन बेंच ने हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम (Hindu Adoption and Maintenance Act) में दी गई व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए कहा कि अधिनियम 1956 की धारा 20 में बच्चों एवं बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी तय की गई है। इसमें विस्तृत व्याख्या की गई है। व्यवस्थाओं का पालन करना हम सबका कर्तव्य बनता है। डिवीजन बेंच ने परिवार न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता युवती के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। भिलाई निवासी राजेश्वरी (Rajeshwari) ने वर्ष 2016 में अपने वकील के जरिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर परिवार न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि उनके पिता भानूराम भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant ) में कार्यरत हैं। जल्द ही उनकी सेवानिवृत्ति होने वाली है। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें करीब 55 लाख रुपये मिलेंगे। पिता के रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि में से अपनी खुद की शादी के लिए 20 लाख रुपये दिलाने की गुहार कोर्ट से लगाई थी। मामले की प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने याचिका को चलन योग्य न मानते हुए खारिज कर दिया था। याचिका खारिज करने के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम 1956 की धारा 20 (3) के प्रविधानों के तहत परिवार न्यायालय में वाद दायर करने की छूट दी थी। हाई कोर्ट द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत राजेश्वरी ने वर्ष 2016 में ही दुर्ग के परिवार न्यायालय में मामला दायर किया था। मामले की सुनवाई के बाद परिवार न्यायालय ने 20 फरवरी 2016 को मामला खारिज कर दिया था। परिवार न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए राजेश्वरी ने दोबारा हाई कोर्ट में अपील पेश की थी। याचिका की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस संजय के. अग्रवाल के डिवीजन बेंच में हुई। प्रकरण की सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने परिवार न्यायालय के फैसल को पलटते हुए याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के पिता को अपनी पुत्री के विवाह के लिए 25 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है। डिवीजन बेंच ने हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम 1956 की धारा 20 के प्रविधानों का हवाला देते हुए कहा कि बच्चों व बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी तय की गई है। दी गई व्यवस्था का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। विवाह में खर्च की पड़ती है जरूरत डिवीजन बेंच ने अपने फैसले में कहा है कि भारतीय समाज में विवाह के पहले और विवाह के दौरान होने वाले आयोजनों में खर्च की जरूरत पड़ती है। याचिकाकर्ता युवती अविवाहित है और अपने पालकों पर आश्रित है। लिहाजा हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम में दिए गए प्रविधान के तहत अविवाहित बेटी के अधिकार को संरक्षित करता है। पुत्री के विवाह की जिम्मेदारी अभिभावकों को निभानी पड़ेगी।
  • लाखों की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
    अंबिकापुर। ambikapur  अम्बिकापुर पुलिस police  ने 16 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्तार accused arrested  किया है। आरोपी झारखंड jhaRkhand  का रहने वाला है। अम्बिकापुर जिले में नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पूर्व में भी 3 आरोपियो को मादक द्रव्यों के साथ गिरफ्तार arrested  किया गया था। अभियान के क्रम में ही आरोपी को गिरफ्तार arrested  किया गया। मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स टास्क फोर्स Narcotics Task Force को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बास बाडी के पास एक संदेही युवक पल्सर मोटरसाइकिल में नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देकर पल्सर सवार युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू कुमार चंद्रवंशी पिता नरेश चंद्रवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी नगवा मोहल्ला थाना गढ़वा जिला गढ़वा झारखंड होना बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 81.10 ग्राम ब्राउन शुगर मिला, जिसका बाजार मूल्य 16 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट  NDPS Act का मामला दर्ज report filed कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
  • पति के साथ सोने को लेकर दो सौतन के बीच हुआ विवाद, केरोसीन डालकर पहली पत्नी को जलाया जिंदा
    कांकेर। जिले में एक युवक ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास (attempt to burn alive) किया। दोनों ने मिलकर महिला पर केरोसीन (kerosene) डाला और आग लगा दी। इसके बाद लपटों में घिरी महिला ने घर के पास बने तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई। सौतन के बीच विवाद पति के पास सोने को लेकर हुआ था। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं FIR दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। जानकारी के मुताबिक, पखांजूर (Pakhanjur) के कापसी पीवी-7 निवासी उज्जवल मंडल ने करीब 17 साल पहले सविता मंडल से शादी की थी। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। करीब ढाई साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते उज्जवल महाराष्ट्र (Maharashtra) की महिला जबा मंडल को शादी कर घर ले आया। उसका डेढ़ साल का एक बेटा भी है। सभी एक साथ ही एक मकान में रहते हैं। सविता 28 मार्च की रात पति के साथ सोने को लेकर उसके कमरे में बिस्तर बिछा रही थी। पति के साथ सोने को लेकर हुआ विवाद  आरोप है कि रात को सौतन जबा रूम में पहुंच गई। बिस्तर बिछाने से मना करते हुए कहा कि आज यहां वह सोएगी। दोनों के बीच विवाद होने लगा कि पति के साथ वो सोएगी। यह देख सास पहुंची और दोनों को समझाने लगी। तभी उज्जवल भी आ गया और सविता को फटकार लगाने लगा। इसके बाद विवाद बढ़ गया और उज्जव व जेबा ने सविता को पकड़ लिया। घर में रखा केरोसीन लाए और सविता पर उड़ेल कर उज्जवल ने लाइटर से आग लगा दी। पति भी झुलसा, FIR दर्ज होने के बाद फरार इसके बाद सविता चिल्लाते हुए भागी और घर के सामने बने छोटे से तालाब में कूदकर आग बुझाई। आग लगने से महिला की छाती और पेट गंभीर रूप से झुलस गया है। उसके चेहरा भी झुलसा है। घटना के बाद सविता की बेटी ने रिश्तेदारों को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे और उसे पंखाजूर के अस्पताल में भर्ती कराया। पत्नी को आग लगाने के चक्कर में उज्जवल भी झुलस गया। वह पखांजूर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था, लेकिन FIR दर्ज होते ही दूसरी पत्नी के साथ फरार हो गया। टंगिया देख बच्चों को लेकर भागी दादी सौतनों के आपस में हुए विवाद में उज्जवल काफी आक्रोशित हो गया था, जिसके चलते वह हत्या करने की नीयत से टंगिया लेकर वहां पहुंचा। इसे देख सौतनों की सास डर कर दोनों बच्चों को लेकर वहां से घर से बाहर निकल गई। इसके बाद मदद के लिए लोगों को बुलाई। थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया मामले में महिला के पति व सौतन के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। महिला 18 से 20 प्रतिशत झुलसी है।
  • बागबाहरा : 36 साल की शांति के दोनों हाथ न होते हुए भी पैरों से लिख दिया पूरा पर्चा
    बागबाहरा : प्रदेशभर(statewide) में बुधवार(Wednesday) को प्रौढ़ शिक्षा आंकलन (adult education assessment)के लिए परीक्षा ली गई। प्रदेश के हर जिले में परीक्षा केंद्र (exam center)बनाए गए, लेकिन महासमुंद में बागबाहरा (Bagbahra in Mahasamund)के एक परीक्षा केंद्र में दोनों हाथों से विकलांग 36 साल की शांति ठाकुर(Shanti Thakur) ने पढ़ाई के लिए ऐसा जज्बा दिखाया कि जिसने भी देखा-सुना, तारीफ के बिना नहीं रह सका। महासमुंद में हालांकि 816 प्रौढ़ लोगों ने परीक्षा दी, लेकिन बागबाहरा का दैहानीभाठा परीक्षा केंद्र केवल शांति की वजह से पूरे जिले में चर्चा में रहा। जमीन पर बैठकर शांति ने दाहिने पैर से ही तीन घंटे में पर्चा पूरा कर लिया। यह परीक्षा पढ़ना-लिखना अभियान के तहत ली जाती है। बागबाहरा के दैहानभाठा की रहने वाली शांति गृहणी हैं। खाना बनाने से लेकर मोबाइल चलाने तक का काम पैरों से ही करतीं हैं।
  • महापर्व चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू, इन नियमों के पालन से मां अंबे होंगी प्रसन्न
    मां आदिशक्ति की उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो रहा है, जो कि 11 अप्रैल को समाप्त होगा। आपकोप बता दे कि नवरात्रि (navratri ) दिन मां दुर्गा (maa durga )के नौ अलग-अलग स्वरूपों की अराधना की जाती है। हिंदू धर्म (hindu dharm )में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा(maa durga ) पृथ्वी पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों की मनोकामना(wishes ) पूर्ण करती हैं। मान्यता है कि नवरात्रि में माता रानी की सच्चे मन से अराधना करने वाले भक्तों की मन की मुरादें पूरी होती हैं। इसके साथ ही उपवास रखने वाले भक्तों को विशेष फल की प्राप्ति होती है। हालांकि शास्त्रों में नवरात्रि व्रत रखने के कुछ नियम बताए गए हैं चैत्र नवरात्री(chaitra navratri ) के वक़्त करें ये काम  1. शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि व्रत करने वाले भक्तों को पलंग के बजाए जमीन पर सोना चाहिए। अगर आप जमीन पर नहीं सो सकते हैं, तो लकड़ी के तख्त पर सोना चाहिए। 2. नवरात्रि के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। इसके साथ ही व्रती को लाभ, काम व क्रोध(anger ) से दूर रहना चाहिए। 4. व्रत करने वाले व्यक्ति को झूठ बोलने से बचना चाहिए। हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए। इसके अलावा नवरात्रि व्रत(navratri fast ) में बार-बार जल पीने से बचना चाहिए। 5. नवरात्रि व्रत में गुटका(gutka ), तंबाकू आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। 6. नवरात्रि(navratri ) के नौ दिन व्रत (fast )रखने के दौरान भक्तों को मां दुर्गा के साथ अपने ईष्टदेव का ध्यान करना चाहिए।
  • छत्तीसगढ़ किसान काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  ने किसानों के समस्या को लेकर अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष  से बलौदाबाजार में मुलाकात किया

    छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दासजी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रतापपुर सिंह   के एक दिवसीय बलौदाबाजार  दौरा कार्यक्रम था , उनके साथ  सुरेंद्र शर्मा कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष ,  गणेश ध्रुव सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग , हितेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष  जिला  कांग्रेस कमेटी ,  छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश एवँ जिला साहू संघ बलौदाबाजार के कार्यकारी  अध्यक्ष रामबिलास साहू , छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री व जिला साहू संघ रायपुर के पुर्व उपाध्यक्ष व पुर्व अध्यक्ष  तहसील साहू संघ  ,  कांग्रेस नेता व एल्डरमेन गंभीर ठाकुर , पुर्व ब्लाक अध्यक्ष संदीप पांडे जी , भुनेश्वर साहू , सरपंच सतीष नामदेव , सरपंच अनिता घनश्याम साहू ,पुर्व उपसरपंच रूप लाल साहू ,हेमलाल साहू किरवई , रामकुमार साहू दुलदुला, भैरव नायक  केसदा ,   सरपंच केसदा कु किरण ध्रुव , सरपंच रिंगनी  रामदुलारी कश्यप उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने  अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह से रिंगनी में अपोलो पाइप कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत रिंगनी से NOC लेते समय जो भी शर्त दिया गया हैं  , एक भी शर्त का पालन नही कर रहा है , स्थानीय लोगो को नौकरी नही दिया जा रहा है । आदिवासी एवं किसानों के जमीन  को किसानों से बिना सहमति लिये डरा धमका कर कम्पनी के कंपाउंड  ( घेरा ) के अंदर कर कब्जा कर लिया गया हैं । इसी तरह छेत्र के सभी ग्राम पंचायतों की एवं सिमगा ब्लॉक के किसानों एवँ ग्रामीणों की  समस्या हैं । जिसे तत्काल दुर करने हेतु आयोग के तरफ से तत्काल कार्यवाही करने का निवेदन किया जिसे भानुप्रताप सिंह ने गंभीरता से लेते हुये NOC निरस्त करने की कार्यवाही कर कड़ी कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है।

  • कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी-यशोदा वर्मा को 50 हजार से अधिक वोटों से जिताने का संकल्प लिया।

    खैरागढ़ -   प्रदेश अध्यक्ष  रामबिलास  साहू जी  छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस , प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दासजी साहू  ,  भुनेश्वर साहू  , 31 मार्च को खैरागढ़ पहुँच कर किसान कांग्रेस के टीम के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी   यशोदा दीदी  को जिताने के लिये कमर कस कर कमान सम्हाल लिये है । खैरागढ़ पहुंचने पर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मदन साहू के नेतृत्व में जोर दार स्वागत किया गया । सभी उपस्थित सभी लोगो ने यशोदा वर्मा को 50 हजार से अधिक वोटों से जिताने का संकल्प लिया।

  • दुर्ग से प्रयागराज जा रही यात्री बस से 20 किलो गांजा बरामद, ड्राइवर-कंडक्टर फरार
    हथकंडे अपना रहे हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पुलिस ने बुधवार देर रात एक यात्री बस में गांजा पकड़ा है। यह बस दुर्ग से प्रयागराज जा रही थी। बस रुकवाते ही चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि तिवारी ट्रैवेल्स की स्लीपर बस में कुछ लोग यात्री बनकर गांजा तस्करी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने अमरपुर के पास देर रात बस को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान बस में दो बैग गांजे से भरे हुए मिले। इसी बीच मौका पाकर ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और यात्रियों सहित थाने ले आए। बरामद गांजा करीब 20 किलो बताया जा रहा है। यात्रियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि अधिकतर बिलासपुर से बस में चढ़े थे। यात्रियों को भी पुलिस ने नहीं जाने दिया और सारी रात थाने में रोके रहे। फिलहाल यात्रियों से पूछताछ के बाद उन्हें गुरुवार सुबह उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। हालांकि वहां से कोई साधन नहीं मिलने के कारण यात्री परेशान होते रहे।
  • जनहित में फ़ैसले लेने में बिलासपुर कलेक्टर फेल..एक ही प्रकार की दो घटनाओं पर एक ने दिया जनता का साथ तो दूसरे ने अपने अधीनस्थ का
    ऊपर की हेडिंग देखकर पाठक सोच रहे होंगे कि आख़िर मामला क्या है। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर। कल राजस्व विभाग में दो ज़िले में एक ही प्रकार की घटनाएँ हुई। कोरबा में कलेक्टर रानू साहू ने टी एल की मीटिंग में आँकड़ो में भी कमजोर साबित हो रहे तहसीलदार सुरेश साहू को मिनटो में तबादला कोरबा से बरपाली कर दिया जनता जनार्दन और शासन के लिए काम नहीं करने वाले तहसीलदार के ख़िलाफ़ कलेक्टर रानु साहू ने सख़्ती से निर्णय लिया और मिनटो में तबदला आदेश कर दिया। इसे कहते है प्रशासनिक सख़्ती क़ाबिलियत और जनहित में काम करने का जुनून। अब वहीं बात करे तो दूसरी तरफ़ बिलासपुर में कल ही मंत्री के सामने तहसीलदार रमेश मोर के ख़िलाफ़ शिकायत कर्ताओं ने खुलकर सामने आकर शिकायत किया कि रमेश मोर ने फ़र्ज़ी आँकड़े शासन के सामने पेश करने के लिए किसानों के लगभग १२०० से ऊपर ऑनलाइन नामांतरण केस को पारित भी नहीं किया और न ख़ारिज किया बल्कि नामांतरण की आवश्यकता नहीं है लिखकर सीधे विलोपित कर दिया। जबकि ऐसा करने का नियम ही नहीं है। अब ये किसान जो तहसीलदार रमेश मोर को चढ़ावा नहीं चढ़ाए थे वो अब तहसील ऑफ़िस के दर दर भटक रहें है। लेकिन रमेश मोर ने ऐसा क्या जादू किया कलेक्टर के ऊपर कि इतनी गम्भीर गलती के बाद एक आँच तक नहीं आया। लेकिन इसका परिणाम तो आख़िर बेचारी जनता भुगतेगी। कलेक्टर बिलासपुर को इस शिकायत की तत्काल जाँच करवाकर तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए था। ऑनलाइन नामांतरण विलोपन के सिवाय रमेश मोर पर और भी गम्भीर आरोप लगें है जैसे मोपका में ग़लत तरीक़े से धुरी परिवार की ज़मीन को दूसरे के नाम पर चढ़ाने का मामला और भी इसी तरह से। लेकिन बिलासपुर तहसील में तीन तीन तहसीलदार होते हुए भी कलेक्टर का रमेश मोर से क्या प्रेम है उसे वे ही जाने। वास्तव में यदि ज़िले का मुखिया रानु साहू जैसा सक्रिय रहे और जनता की पीड़ा को समझे तो इन तहसीलदारों की मजाल है कि एक भी किसान का चप्पल घिसवां लें। बिलासपुर तहसील में चार साल तक नारायण गवेल ने लोगो को प्रताड़ित किया। सात हज़ार से ऊपर नामांतरण प्रकरणो। को सालों सालों तक पेंडिंग रखने के बाद भी एक नोटिस तक प्रशासन ने जारी नहीं किया था। तीन साल कांग्रेस की सरकार में इस दर्द को केवल इन अधिकारियों के कारण ही भोगी। अब फिर से वही हाल तहसीलदार मोर ने कर दिया। रमेश मोर ने तो नारायण गवेल से भी एक कदम आगे जाकर केस को ही विलोपित कर दिया कि न रहेगी बांस और न बजेगी बाँसुरी। लोग अब भाजपा शासन के दिनों को याद करते हैं जब तहसील में काम कितना आसानी से और सरलता से होता था। दाल में नमक उस समय भी चलता था लेकिन अभी के वज़ीरों ने तो तानाशाही मचा कर रखी है और तहसील को निजी एजेंसी बना कर चला रहें है कि कुछ भी कर लो हमारा कुछ नहीं हो सकता बदहाल ए बिलासपुर।
  • छत्तीसगढ में लगभग  3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होने की संभावनाएं - कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)

    14 अप्रैल से शुरू तीन महीने में देश भर में लगभग 40 लाख शादियां और छत्तीसगढ में लगभग 12 से 15 हजार शादियों का अनुमान ’
    देश में लगभग 5 लाख करोड़  रूपये और छत्तीसगढ में लगभग  3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होने की संभावनाएं - छत्तीसगढ़ सहित देश भर के बाजार पूरी तरह तैयार


    कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि इस वर्ष होली के त्योहारी सीजन में लगभग 30 प्रतिशत व्यापार वृद्धि से  हुए जोरदार व्यापार से उत्साहित होकर छत्तीसगढ़ सहित देश भर के व्यापारी अब शादी के सीजन की बिक्री की तैयारियों में जुट गए हैं और उम्मीद है की 14 अप्रैल से शुरू होकर 9 जुलाई तक चलने वाले इस शादी के सीजन में प्रदेश सहित देश भर में लगभग 40 लाख शादियों होने का अनुमान है और इस सीजन में लगभग 5  लाख करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होगा । यह कहते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी  ने कहा की अकेले छत्तीसगढ में इस सीजन में लगभग 12 से 15 हजार से ज्यादा शादियों होने का अनुमान है जिससे छत्तीसगढ में ही लगभग 3 हजार करोड़ रुपए के व्यापार की सम्भावना है।
    श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने कहा की  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा  कोरोना के पूरे प्रतिबंध हटने के बाद अब यह पहला मौका है जब प्रदेश सहित देश भर के व्यापारी कोरोना से हुए व्यापार के नुकसान की कुछ भरपाई होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं । गत दो वर्षों में कोविड एवं शादियों के बेहद कम मुहूर्त के दिन होने तथा सरकार द्वारा लगाए अनेक प्रतिबंधों के चलते शादियाँ बहुत ही छोटे स्केल पर तथा कम संख्या में हुई थी । एक लम्बे अर्से के बाद शादियों के सीजन में मुहूर्त के अनुसार 43 दिन का इस बार शादियों का मुहूर्त आया है।
    कैट की आध्यात्मिक एवं वैदिक ज्ञान कमेटी के चेयरमैन तथा देश के विख्यात आचार्य श्री दुर्गेश तारे ने बताया की सनातन धर्म में पुराणों के अनुसार तारों की गणना के हिसाब से अप्रैल महीने में 14 ,15 ,16 , 17 , 19 ,20 , 21 22 , 23 ,24  एवं 27 जबकि मई महीने में 2 , 3 , 9 , 10 , 11 , 12 , 15 , 17 , 19 ,20 , 21 ,26 , 27 एवं 31 तथा जून महीने में  1 , 5 ,  6 , 7 , 8 , 9 , 10 , 11 ,13 , 17 , 23 , 24 एवं जुलाई में 4 ,6 , 7 , 8  एवं 9  है ! श्री तारे ने यह भी कहा कि सनातन धर्म के अलावा आर्यसमाज, सिख समाज, पंजाबी बिरादरी, अन्य धर्मों सहित अन्य अनेक वर्ग हैं जो मुहूर्त के बारे में विचार नहीं करते किंतु फिर भी इस सीजन में ही अन्य अनेक लोग भी शादी करेंगे ।
    कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री अमर पारवानी  एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया की इस तीन महीने के शादी के सीज़न में लगभग 5 लाख शादियों में प्रत्येक शादी में लगभग 2 लाख रुपए खर्च होंगे वहीं लगभग 10  लाख शादियों में प्रति शादी खर्च लगभग 5 लाख प्रति शादी होगा ,10 लाख शादियाँ जिनमें 10 लाख प्रति शादी, 5 लाख शादियां जिनमें 15 लाख रुपये प्रति शादी, 5 लाख शादियाँ जिनमें 20  लाख प्रति शादी , 4 लाख शादी जिनमें 25 लाख प्रति शादी, 50 हज़ार शादियाँ जिनमें लगभग 50 लाख प्रति शादी एवं 50 हजार शादियां ऐसी होंगी जिनमें 1 करोड़ या उससे अधिक धन खर्च होगा । कुल मिलाकर इस एक महीने के शादी के सीजन में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह बाज़ारों में शादी की खरीदी के माध्यम से होगा ।
    श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने कहा की शादियों के सीजन के अच्छे व्यापार की संभावनाओं को देखते हुए देशभर के व्यापारियों ने व्यापक तैयारियां की हैं और होली पर हुए 30 प्रतिशत  कारोबार वृद्धि से उपजे उत्साह को बाज़ारों में बरकरार रखने के सभी प्रबंध किये जा रहे हैं ! उन्होंने बताया की प्रत्येक शादी का लगभग 20 प्रतिशत खर्च वधू पक्ष को जाता है जबकि 80 प्रतिशत खर्च शादी को सम्पन्न कराने में काम करने वाली अन्य तीसरी एजेंसियों को जाता है । श्री पारवानी  एवं श्री दोशी ने बताया की शादियों के सीजन से पहले जहां घरों की मरम्मत एवं पैंट आदि का व्यापार बड़ी मात्रा में होता है वहीं ख़ास तौर पर  ज्वेलरी, साड़ियां, लहंगे -चुन्नी, रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े, फुटवियर, शादी एवं ग्रीटिंग कार्ड, ड्राई फ्रूट, मिठाइयां, फल, शादियों में इस्तेमाल होने वाला पूजा का सामान, किराना, खाद्यान, डेकोरेशन के आइटम्स, बिजली का उपयोगी सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा उपहार में देने वाली अनेक वस्तुओं आदि का व्यापार बड़ी मात्रा में होने की आशा है।
    श्री पारवानी  एवं श्री दोशी ने बताया की प्रदेश सहित देश भर में बैंक्वेट हाल, होटल, खुले लॉन, फार्म हाउस एवं शादियों के लिए अन्य अनेक प्रकार के स्थान पूरी तरह तैयार हैं । प्रत्येक शादी में सामान की खरीदारी के अलावा अनेक प्रकार की सर्विस को भी बड़ा व्यापार मिलता हैं जिसमें टेंट डेकोरेटर, फूल की सजावट करने वाले लोग, क्राकरी, कैटरिंग सर्विस, ट्रेवल सर्विस, कैब सर्विस, स्वागत करने वाले प्रोफेशनल समूह, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड-बाजा, शहनाई, आर्केस्ट्रा, डीजे, बारात के लिए घोड़े, बग्घी, लाइट वाले सहित अन्य अनेक प्रकार की सर्विस के इस बार बड़ा व्यापार करने की सम्भावना है ! इसके साथ ही इवेंट मैनज्मेंट भी एक बड़े व्यापार के रूप में उभरा है।

  • 80 किलोग्राम अवैध गांजा की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार….बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही..
    गांजा तस्करी के दौरान नगरनार पुलिस की कार्यवाही। • 80 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद • कार फोर्ड क्रमांक एपी-11-एटी-0135 भी बरामद । • गांजा की अनुमानित कीमत 4,00,000/- रूपये। • आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी । जगदलपुर - उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को एक बार पुनः सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी उडीसा से छत्तीसगढ की ओर किया जा रहा हैं। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु धनपुॅजी चेक पोस्ट की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा धनपुॅजी चेक पोस्ट में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग काले रंग का फोर्ड कार क्रमांक एपी-11-एटी-0135 को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया।जिसमें एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने उसने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार निवासी उत्तरप्रदेश का होना बताया जिसके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 80 किलोग्राम गांजा मिला । जिसके संबंध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी के कब्जे से 80 किलोग्राम गांजा, 01 फोर्ड कार क्रमांक एपी-11-एटी-0135 जप्त किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमती 4,00,000/-रूपये आंकी गई है। ???? नाम आरोपी:- धर्मेन्द्र कुमार पिता डोरीलाल उम्र 19 वर्ष निवासी हरिदासपुर थाना लोधा जिला अलीगढ (उत्तर प्रदेश) ???? महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:- निरीक्षक :- बुधराम नाग सउनि. :- अजीत सिंह प्र.आर. :- अनंत राम बघेल, रमेश पासवान, खोमेश्वर बघेल, कुलेश्वर कटेन्द्र , आरक्षक :- सत्यनारायण गोयल, जोगेश्वर कश्यप