State News
  • CG : गणित के सवालों को चंद मिनटों में हल करता है 5 साल का ये बालक, जानिए
    गणित का नाम सुनते ही अच्छे से अच्छे आदमी का पसीना छूट जाता है। अंकों का ऐसा मायाजाल जिसे हल करने में समय लगता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का अरमान गणित के सवालों को मिनटों में सुलझा लेता है। उसकी उम्र अभी महज 5 साल है। अरमान का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है। गणित के गुणांक को हल करने वाले अरमान को साल 2022 में इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया है। बिलासपुर शहर के तोरवा निवासी मनीष उभरानी और साइना उभरानी के 5 साल के बेटे अरमान उभरानी को गणित के गुणांक को हल करने में महारत हासिल है। गुणा व भाग के मेथर्ड को वह फटाफट सुलझा देता है। मास्टर अरमान ने 5 साल की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दो वर्ल्ड रिकार्ड्स के साथ इंडिया बुक में भी अरमान का नाम दर्ज कराया है। अरमान की मां साइना उभरानी चॉकलेट किड्स प्री-स्कूल की सह संस्थापक और डायरेक्टर हैं। अरमान के पिता उद्योगपति हैं। छोटी सी इस उम्र में अरमान के मिली कामयाबी को लेकर माता-पिता सहित परिवार के लोग बहुत खुश हैं। हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया  साइना उभरानी बताती हैं कि अरमान को गणित से बहुत लगाव है। वह गणित के सवालों को हल करना पसंद करता है। उसकी याददाश्त काफी तेज है। अरमान की याददाश्त को देखकर लगा कि उसे गणित के लिए तैयार किया जाए। अरमान ने अपनी गणना क्षमता को विकसित किया। वह खुद से मिनटों में गणित के गुणांक को हल कर लेता है। साइना उभरानी ने बताया कि अरमान ने 2 से 20 तक के पहाड़ा को मात्र 8 मिनट 3 सेकंड में हल करके लंदन के हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ऑनलाइन परीक्षा में गणित के 86 प्रश्नों को मात्र 16 मिनट में हल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। 100 गुणांक को 3 गुणा 1 से मात्र 12 मिनट 8 सेकंड में हल करके अपने ही पहले रिकॉर्ड को तोड़ा। पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी अरमान को रुचि साइना उभरानी बताती हैं महज 5 साल के अरमान के इस हुनर ने उनमें और जोश पैदा कर दिया है। अब वे खेल-खेल में ही गणित के प्रश्नों को हल करने लगा है। अरमान की ललक ऐसी है की वह रात में भी गणित की बातें गुनगुनाते रहता है। मां साइना उभरानी ने बताया कि रात में सोने के समय भी अरमान गणित के गुणांक के बारे में ही बातें करता है। अरमान की मेमोरी काफी स्ट्रांग है। कंप्यूटर की तरह उसके दिमांग चल रहा है। उसे गणित की किसी भी समस्या को हल करने में चंद मिनट ही लगते हैं। ऐसा नहीं है कि वह पूरे समय पढ़ाई ही करता है। उसे खेलकूद में भी रूचि है। हम भी चाहते हैं कि उसका मानसिक के साथ शारीरिक विकास हो, इसलिए स्केटिंग और बैडमिंटन खेलने में भी उसका पूरा साथ देते हैं।
  • * बिटिया जन्मोत्सव आयोजन - नवजन्मी 101 बिटिया के माता पिता का होगा सम्मान*

    बिटिया जन्मोत्सव आयोजन - नवजन्मी 101 बिटिया के माता पिता का होगा सम्मान

    बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने वर्ष भर आयोजन 

    बेटियों के जन्म से लेकर आजीवन मिलने वाली शासन की योजनाओ की जानकारी 

     

    का आयोजन नवसृजन मंच द्वारा* *नवजन्मी 101 बिटिया के माता पिता का होगा सम्मान* *अलग अलग क्षेत्र में कार्य करने वाली 9 महिलाओं का सम्मान* सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के अवसर पर बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन 4 अप्रैल को वृंदावन हाल सभागृह में किया जा रहा है | पिछले 6 माह के अंदर नवजन्मी बेटियों के माता पिता का सम्मान , सम्मान पत्र देकर और बेटियों के लालन पालन की प्रारंभिक चीजे बेबी किट देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही 101 कन्याओं का पूजन भी किया जाएगा माता का पोषण इस दौरान कैसा हो इसकी जानकारी भी आहार विशेषज्ञ द्वारा दी जाएगी | केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर आजीवन मिलने वाली शासन की योजनाओ की जानकारी भी कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी और उन्हें उन योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, नवरात्र के अवसर पर नारी शक्ति के सम्मान को लेकर अलग अलग क्षेत्र में अपनी योग्यता के माध्यम से मुकाम हासिल करने वाली 9 महिलाओं को नारी शक्ति सृजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा | संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की संस्था बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने वर्ष भर आयोजन करती है, नवरात्रि पर कन्या पूजन का आयोजन भी किया जाता है| पूरे आयोजनों में संस्था नवसृजन मंच की टीम के डॉ देवाशीष मुखर्जी, कांतिलाल जैन, सुनीता चंसोरिया, डॉ भारवी वैष्णव, पदमा शर्मा, डॉ प्रीति सतपथी, राजेश साहू, सैय्यद रजा, डॉ रश्मि चावरे, श्रध्दा राजपूत, मनोज जैन, नरेश नामदेव, निशा चौबे, नेहा ठाकुर, डॉ यूलेन्द्र राजपूत, सौरभ कोतु सहित संस्था से जुड़े सदस्यों का इस आयोजन को सफल बनाने महत्वपूर्ण भूमिका है |

  • 1 लाख की ईनामी महिला नक्सली के साथ जनमिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण
    सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान नई सुबह, नई शुरुवात के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय 01 लाख की ईनामी केएएमएस अध्यक्ष महिला नक्सली मुचाको सुनिता उर्फ बनी उर्फ खूंटी पिता स्व.कल्ता के साथ पुरुष नक्सली जनमिलिशिया सदस्य मड़कम सोमा उर्फ जगदीश उर्फ राजू पिता मड़कम हुरी निवासी कुमोडतोंग थाना चिंतलनार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आंजनेय वाष्र्ष्णेय अति पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स, त्रिलोक नाथ सिंह द्वितीय कमान 223 वाहिनी सीआरपीएफ, परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित महिला नक्सली सुनिता वर्ष 2012 से डब्बा, गुडरा, चोलनार व करका 4 पंचायतों की जिम्मेदारी संभाल रही थी, इसी प्रकार आत्मसमर्पित पुरुष नक्सली मडकम सोमा वर्ष 2017 में दक्षिण बस्तर डिवीजन से जुड़कर सक्रिय रहा वर्ष 2018 तक उड़ीसा स्टेट कमेटी अंतर्गत केकेबीएन डिवीजन कमेटी अंतर्गत सीसी भास्कर उर्फ मनोज के सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात रहा। वर्तमान में वापस दक्षिण बस्तर आकर गांव में जनमिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य कर रहा था। पुरूष नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष सहयोग रहा। दोनों आत्मसमर्पित नक्सली क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे है।
  • बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने प्रोजेक्टर प्रदत्त

    बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने प्रोजेक्टर प्रदत्त 

    छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा टाटा वॉलेंटीयर्स सप्ताह-17 के तहत CSR Activity का आयोजन

     

    पुरेना स्थित शासकीय शाला में किया | प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल पुरेना जिला रायपुर स्थित शासकीय विद्यालय में एक आयोजन के अंतर्गत स्कूल में प्रोजेक्टर प्रदान किया गया | छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सरदार दीप सिंह जब्बल ने टाटा ग्रुप द्वारा डिजिटल तथा बच्चों की शिक्षा में सहयोगी उपहार के लिए कंपनी एवं उनके सीजी प्रमुख बिक्रम सिंह का आभार व्यक्त किया | सरदार बी.एस. छाबड़ा ने स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे अति उपयोगी महत्वपूर्ण उपहार का नियमित उपयोग करते हुए बच्चों की शिक्षा के विस्तार में अपनी भूमिका का निर्वाह कर टाटा कंपनी द्वारा दिए गए सहयोग को सार्थक बनाएं |

     

    इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के स. अवतार सिंह प्लाहा, सरदार दीप सिंह जब्बल, सरदार बी. एस. छाबड़ा, सरदार जगपाल सिंह, स.अमोलक सिंह छाबड़ा, स. सुखबीर सिंह सिंघोत्रा की उपस्थिति में टाटा प्रोजेक्ट्स के छत्तीसगढ प्रमुख बिक्रम सिंह ने टाटा वॉलेंटीयर्स सप्ताह- 17 CSR Activity के तहत प्रोजेक्टर प्रदान कर बच्चों की पढ़ाई को डिजिटल एवं आसान बनाने में सहयोग प्रदान किया |

     

    प्रोजेक्टर का लाइव प्रदर्शन करते हुए शिक्षाप्रद फिल्म का प्रदर्शन कर छात्र छात्राओं से सवाल पूछ कर सही जवाब देने वाले बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया | जिसमें वर्ग पाँचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों नें अपनी सहभागिता दर्शायी, जिसके तहत टाटा वॉलेंटीयर्स के द्वारा बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए उन्हे विभिन्न माध्यम (Quiz , Motivational तथा Inspirational Videos, Career Guidance etc.) से उपहार देकर प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय प्रबंधन को तकनीक पर आधारित उत्कृष्ट शिक्षा के लिए भेंट स्वरूप “Projector” प्रदान किया।

     

    इस कार्यक्रम के आयोजन में टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के अधिकारीगण का योगदान अति सराहनीय है जिसमें विद्यालय प्रबंधन से संकुल केंद्र प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मंजरी जैन, पूर्व प्राचार्य श्री पुरैना, मिडिल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कविता आचार्य एवं विशेष अतिथि के रूप में दीप जब्बल तथा टाटा प्रोजेक्ट्स के डायल 112 परियोजना निदेशक श्री बिक्रम सिंह, तकनीकी विभागाधिकारी प्रसून दत्ता तथा प्रशिक्षण विभागाधिकारी पवन तिवारी के साथ साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

  • एएसपी को आया हार्ट अटैक...रायपुर रेफर
    कांकेर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ ASP गोरखनाथ बघेल (ASP Gorakhnath Baghel) की मंगलवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। ASP का कांकेर के जिला अस्पताल (district district) में इलाज चल रहा है। यहाँ से थोड़ी देर बाद उन्हें रायपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। मिली जानकरी के मुताबिक सुबह ASP गोरखनाथ बघेल ने घर पर नाश्ता किया। जिसके बाद वो ऑफिस के लिए तैयारी कर रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने घर पर मौजूद गार्ड को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन और गार्ड उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। डाक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति अभी ठीक है। लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर रेफर किया जा रहा है।
  • कन्या शाला में सरस्वती योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

    भाटापारा विधानसभा छेत्र के बनसाकरा  छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के गृहग्राम हैं वहाँ कन्या शाला में सरस्वती योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे  छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व बलौदाबाजार जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रामबिलास साहू  , जिला साहू संघ रायपुर के पुर्व उपाध्यक्ष एवँ तहसील साहू संघ के पुर्व अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दास साहू , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमगा के प्रभारी महामंत्री व एल्डरमेन हिरेन्द्र कौसले ,  बनसांकरा सरपंच अभिषेक साहु ,शाला विकास समिति के  अध्यक्ष देवकुंवर साहु, पुर्व जनपद सदस्य  फूलबाई धृतलहरे  , लाला वर्मा , पुर्व उप सरपंच रुपलाल साहू  करोड़ पति जीवन बीमा एजेंट व जिला कांग्रेस के महामंत्री हेम लाल साहू किरवई , भुनेश्वर साहू व कन्या शाला के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व  कन्या शाला के  समस्त स्टाफ उपस्थित थे। छात्राओं के बीच सायकिल को लेकर जबरदस्त खुशी का माहौल था। अब अगले दिन से छात्राओ को पैदल स्कूल नही आना पड़ेगा। क्योंकि छात्राओ को साइकिल का वितरण कर दिया गया हैं।

  • जंगल में मिली माँ-बेटी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
    कवर्धा। जिले में एक बैगा परिवार की महिला और उसकी एक साल की बच्ची की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम (post mortem)के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। मामला तरेगांव थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक, घटना तरेगांव थाना क्षेत्र के बदनापुर गांव (Badnapur Village)के जंगल की है। मृतक महिला समारी बाई बैगा अपने पति मुखीराम और एक वर्षीय पुत्री के साथ बदनापुर गांव में रहती थी। सोमवार को पति पत्नी अपनी पुत्री के साथ महुआ बीनने के लिए जंगल गए हुए थे। इस दौरान पति पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद शांत होने के बाद महिला पानी पीने के लिए जा रही हूं कहकर जंगल से घर की ओर निकली थी। काफी देर तक जब वो जंगल नहीं लौटी तो पति ने अन्य ग्रामीणों के साथ अपनी पत्नी की खोज शुरू की। थोड़ी देर में उसकी पत्नी और बेटी का शव जंगल में एक पेड़ से लटका पाया गया, जिसके बाद इसकी सूचना तरेगांव पुलिस को दी। पुलिस की पूछताछ में आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि, तीन साल पहले ही महिला की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति पत्नी का अकसर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी दोनों का विवाद हुआ था। फिलहाल महिला की किन परिस्थितियों में मौत हुई है। इसकी जांच में कवर्धा पुलिस जुट गई है। वहीं मां बेटी का शव मिलने की खबर के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।
  • कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के समय में हुआ बदलाव, जानें क्या है नया समय?
    जगदलपुर। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के भ्रमण हेतु समय को बढ़ा दिया गया है। आंशिक संशोधन करते हुए नया समय जारी कर दिया गया है। आपको बता दें, पहले सुबह 6 से 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक पर्यटकों को घूमने की अनुमति थी, वहीं अब सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और दोपहर को 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक भ्रमण की अनुमति प्रदान की गई है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक ने बताया कि भ्रमण हेतु जिप्सी सफारी बुकिंग प्रथम पहर सुबह 6 से रात्रि 8 बजे तक एवं द्वितीय पहर में दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा।
  • 16 की उम्र में किया था अपराध, अब बुढ़ापे में हुआ गिरफ्तार, जाने क्या है मामला
    कांकेर kanker में पुलिस police ने 26 साल से फरार चल रहे अपहरण और दुष्कर्म kidnapping and rape के आरोपी को गिरफ्तार accused arrested किया है। आरोपी ने एक लड़की को अगवा करने के बाद रेप कर उसे बेच दिया था। पकड़ा गया आरोपी अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचा था। उसके खिलाफ दो स्थाई वारंट भी जारी थे। फिलहाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामला बांदे थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बांदे निवासी एक युवती का करीब 26 साल पहले पीवी87 निवासी युवक बलराम व्यापारी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था। आरोप है कि अगवा कर लड़की को छत्तीसगढ़ chhattisgarh से बाहर ले गए और फिर दुष्कर्म कर आगरा में किसी के पास बेच दिया था। किसी तरह लड़की उनके चंगुल से छूटी और अपने घर पहुंची थी। इसके बाद उसने नामजद FIR दर्ज करा दी। पुलिस police ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही पकड़ लिया था। उसे जेल भेजा गया और कोर्ट से मामले का निराकरण हो गया। जबकि बलराम फरार होने में कामयाब हो गया। इस दौरान वह देश के बड़े-बड़े शहरों में छिपकर फरारी काटता रहा, पर पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी। रविवार रात वह अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचा था। पुलिस को जानकारी लगी तो घेराबंदी कर उसे सुबह दबोच लिया।
  • सर्चिंग पर निकले DRJ के जवानों पर हमला, नक्सलियों ने किया IED BLAST, हालत गंभीर
    नारायणपुर।  नारायणपुर जिले में डीआरजी DRJ  के जवान सर्चिंग searching  पर निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट IED BLAST कर दिया. इसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए. दोनों जवानों को गंभीर हालत में नारायणपुर से रायपुर रेफर किया गया है. जीवलापदर मार्ग पर नक्सलियो द्वारा लगाए गए कमांड आईडी IED BLAST की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए. दोनों जवानों को लाया जिला अस्पताल लाया गया. एक जवान की स्थिति सामान्य है. वहीं एक जवान को गंभीर चोट आई है. दोनों का इलाज जारी है. एडिशन एस.पी. नीरज चंद्राकर ने की कहा कि डीआरजी DRJ  के जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान ब्लास्ट हुआ. बेहतर इलाज के लिए घायल जवानों को रायपुर रेफर किया जा रहा है.
  • *जेल समीक्षा दिवस तथा नालसा की योजना का विचाराधीन बंदियों को मिला लाभ*

    *जेल समीक्षा दिवस तथा नालसा की योजना का विचाराधीन बंदियों को मिला लाभ*

    रास्तों पर या अन्य स्थानों पर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के बारे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जानकारी दे 

    छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जेल समीक्षा दिवस अभियान चलाया जा रहा है | जिसके तहत प्रत्येक बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर जेल में निरुद्ध बंदियों समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ उनके अधिकारों की भी जानकारी प्रदान करता है| नालसा की योजना मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं 2015 भी पूरे भारत में प्रवृत्त है जिसके तहत भी मानसिक अस्वस्थ व्यक्तियों को हरसंभव विधिक सहायता प्रदान करने का उत्तरदायित्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का है | इन्हीं योजनाओं के तारतम्य में जिले में पहली बार केंद्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध बंदी को उक्त योजना का समुचित लाभ प्राप्त हो सका, बंदी त्रिभुवन साहू का थाना अभनपुर में संस्थित मामला जिला न्यायालय रायपुर में विचाराधीन है, विचारण के दौरान ही बंदी की मानसिक स्थिति खराब होने लगी जिस के संबंध में तत्काल संबंधित न्यायालय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर को सूचित कराया गया | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा ने उक्त मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रवीण मिश्रा को निर्देशित किया कि उक्त बंदी को अभिलंब विधिक सहायता प्रदान किया जाए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के द्वारा पैनल अधिवक्ता से संपर्क कर बंदी की मानसिक स्थिति के आधार पर जमानत मुचलका आवेदन प्रस्तुत कराया गया, संबंधित न्यायालय द्वारा बंदी को रिहा किया गया, जहां से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण के कर्मचारी संजय कुमार राजपूत सहायक ग्रेड तीन तथा पैरालीगल वालंटियर आशुतोष तिवारी द्वारा उसे उसके निवास पहुंचाने निर्देश दिया गया | बंदी के संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण को सुनिश्चित करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर उस कर्मचारी तथा पैरा लीगल वालंटियर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष विचाराधीन बंदी को उपस्थित कराया जहां से स्पर्श मेंटल चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां से उचित उपचार हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर रेफर किया गया | विधिक प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए उक्त विचाराधीन बंदी को वर्तमान में समुचित उपचार हेतु प्राधिकरण द्वारा संपूर्ण सुरक्षा के साथ सेंद्री बिलासपुर दाखिल कराया गया | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के द्वारा दिए गए सहयोग के संबंध में आरोपी के भाई द्वारा मीडिया के माध्यम से यह आग्रह किया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष उनके भाई का उपचार संभव हो सका अन्यथा मैं अपने भाई के अधिकारों की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं था | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि जेल समीक्षा की स्कीम के तहत अधिकारों की सुरक्षा के लिए हम तटस्थ हैं, इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत यदि किसी भी व्यक्ति को रास्तों पर या अन्य स्थानों पर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति मिलता है जिन्हें समुचित उपचार की आवश्यकता है उनके संबंध में भी व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जानकारी दे सकता है | इसके अतिरिक्त का टोल फ्री नंबर 15100 पर जानकारी दी जा सकती है |

     

    प्राधिकरण के सचिव द्वारा बताया गया कि विचाराधीन बंदियों के लिए दंड संहिता की धारा 328 से 339 तक प्रावधान किया गया है जिसके तहत विचाराधीन बंदी के संबंध में उनके परिजन लाभ ले सकते हैं उक्त कार्रवाई में विशेष रुप से कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 संजय कुमार राजपूत, पैरालीगल वालंटियर आशुतोष तिवारी, जेल अधीक्षक डी पटेल, थाना प्रभारी सुरेश गोस्वामी, रक्षित आरक्षित केंद्र के आरक्षक डीएन सहारे, गब्बर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

  • युवक ने किया सुसाइड: बरगद के पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस
    गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम तरीघाट का है गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति हेमलाल वर्मा ने पंचायत परिसर के पास बरगद के पेड़ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मिली जानकारी के अनुसार से है घटना लगभग सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है गांव में पता चलते ही देखते देखते लोगो की भीड़ होने लगा राजिम पुलिस को सूचना किया गया राजिम सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष भुयार्य के निर्देश पर अपने दलबल को घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है जांच जारी है कार्यवाही कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा