State News
  • दंतेवाडा : चैत्र नवरात्रि में गर्भगृह तक जाकर मां दंतेश्वरी के दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालु, इस बार 5051 दीप होंगे प्रज्वलित
    दंतेवाड़ा । मंदिर समिति मांई दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा के द्वारा आगामी चैत्र नवरात्र के संबंध में आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें चैत्र नवरात्र के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं, गतिविधियों के बारे में चर्चा की गयी। इस बार चैत्र नवरात्र पर्व दो अप्रैल से 10 अप्रैल तक मंदिर में भव्य रूप से आयोजन किए जाएंगे। इस बार 5051 दीप जलाए जाएंगे। इस बार आये हुए श्रद्धालु गर्भगृह तक दर्शन कर पाएंगे। इस दौरान दंतेवाडा विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत सुनीता भास्कर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पायल गुप्ता, कलेक्टर दीपक सोनी, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, तहसीलदार यशोदा केतारप एवं मंदिर के पुजारी, सेवादार सहित मंदिर समिति के सदस्य और क्षेत्र के विभिन्ना समाज प्रमुख तथा अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
  • खैरागढ़ का मैदान मारने अब 10 के बीच जंग, असल मुकाबला यशोदा और कोमल के बीच
    रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तारीख अब नजदीक आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 12 अप्रैल का तारीख तय किया है। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर लिया है, तो सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया भी पूरी हो गई, जिसके बाद कुल 12 में से अब मैदान में केवल 10 ही दावेदार शेष रह गए हैं। जिन दो लोगों ने चुनावी मैदान से नाम वापस ले लिया है, उनमें अमरदास मन्हारे और सुनील पांडेय शामिल हैं। विदित है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है। इस उपचुनाव में राजपरिवार ने रूचि नहीं दिखाई, जिसके बाद कांग्रेस ने जहां यशोदा वर्मा पर दांव खेला है, तो भाजपा ने कोमल जंघेल पर भरोसा जताया है। इसके अलावा 8 अन्य भी अपने भाग्य की आजमाईश इस उपचुनाव में कर रहे हैं। मतदान के लिए मशीनें रिजर्व नाम वापसी की प्रक्रिया होते ही कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने एनआईसी में राजनीतिक दलों की मौजूदगी में EVM और वीवीपैट का पहला रेण्डमाईजेशन कर मशीनें रिजर्व की। चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम कमलादेवी शासकीय महाविद्यालय राजनांदगांव में बनाया गया है। वहां इन मशीनों को रखा गया है। मतदान 12 अप्रैल को चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दल के अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 29 और 30 मार्च को महंत सर्वेश्वर दास उच्चतर माध्यमिक शाला में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा। इसके बाद ट्रेनिंग 5 – 6 अप्रैल को भी होगी। 12 अप्रैल को खैरागढ़ में वोटिंग होनी है। यह सीट पिछले दिनों विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हो गई थी।
  • कालेजों की परीक्षा  On Line होगी - आदेश जारी
    छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन होगा| विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षा विभाग को दिए गए सुझाव के अनुसार ऑनलाइन ब्रांडेड मोड के संबंध में की गई अनुशंसा के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा 2021 - 22 कि शेष परीक्षाएं ऑनलाइन करने के आदेश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार संबंधित सभी विश्वविद्यालय इस संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे |
  • *स्व देवब्रत सिंह ने कहा था मेरे डीएनए में कांग्रेस, वे होते तो कांग्रेस की जीत के लिए काम करते  -कांग्रेस*
    *स्व देवब्रत सिंह ने कहा था मेरे डीएनए में कांग्रेस, वे होते तो कांग्रेस की जीत के लिए काम करते -कांग्रेस* *भूपेश सरकार के काम से भाजपा मुद्दाविहीन - कांग्रेस* *भाजपा अभी से हार के बहाने तलाशने शुरू कर दी है* *रायपुर/ 27 मार्च 2022|* प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि खैरागढ़ चुनाव कांग्रेस एक तरफ़ा जीतेगी ।खैरागढ़ के राजा पूर्व विधायक स्व देवब्रत सिंह भी आज जीवित होते और चुनाव की नौबत होती तो वे भी कांग्रेस की विजय के लिए काम करते ।उन्होंने कहा था मेरे डीएनए में कांग्रेस है मरवाही चुनाव के समय जब जोगी कांग्रेस ने भाजपा को समर्थन दिया तो स्व देवब्रत सिंह ने उसका खुल कर विरोध किया था।भूपेश भघेल सरकार की कामो से प्रभावित हों कर वे कांग्रेस प्रवेश करना चाहते थे । तकनीकी कारणों से वे कांग्रेस प्रवेश भले नहीं कर पाए विधि का विधान था उनकी मृत्यु हो गयी लेकिन उनकी आत्मा कांग्रेस में थी ।खैरागढ़ की जनता कांग्रेस प्रत्याशी को जितवा कर उन्हें श्रद्धांजली देगी। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के काम से भाजपा मुद्दाविहीन हो गयी है ,भाजपा के सभी बड़े नेताओं की नींद हराम हो गयी है इसलिए उन्हें हर वक्त घबराहट हो रही है। नेता प्रतिपक्ष खैरागढ़ चुनाव की शुरुआत में ही भाजपा की हार के बहाने तैयार करना शुरू कर दिए है वे कह रहे खैरा गढ़ में सरकार चुनाव लड़ रही है ।भाजपाई जान लें कि उपचुनाव तो वही कांग्रेस लड़ रही है जिसने भाजपा को सिर्फ पंद्रह सीटों पर समेट दिया और चित्रकोट, दंतेवाड़ा और मरवाही उपचुनाव में भाजपा के हौसले पस्त कर जीत हासिल की। खैरागढ़ में कांग्रेस उपचुनावी जीत का चौका लगा रही है। कांग्रेस अपनी सरकार के काम पर मैदान में हैं और कांग्रेस प्रत्याशी के एकतरफा जीत का पूर्वाभास भाजपा को हो गया है। वही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष अपने कार्यकर्ताओं को सरकार का वास्ता दे रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने कार्यकर्ताओं को सरकार का भय दिखा रहे हैं वे कांग्रेस सरकार के अभूतपूर्व कार्यों को लेकर भयभीत हैं। कांग्रेस की सरकार ने विकास के साथ साथ जनता के हर वर्ग के लिए इतना अधिक काम कर दिया है कि कांग्रेस के प्रति जनता का विश्वास बुलंदी पर है, जिसे डिगा पाना भाजपा के बूते की बात नहीं है। भाजपा पिछले तीन सालों में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका तक नहीं निभा सके हैं। भाजपा के पास इस चुनाव में जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है तो उसके नेता अपने कार्यकर्ताओं को सरकार के नाम पर डराने की कोशिश कर कांग्रेस सरकार के कामकाज पर ही मुहर लगा रहे हैं। उनकी खोखली बातों से भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है तथा वे इस हकीकत से वाकिफ हो गए हैं कि जब उनके नेताओं को ही भूपेश बघेल सरकार के काम पर जनता की संतुष्टि का भय सता रहा है । सरकार की उपलब्धियों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस का मुकाबला करने से पहले ही भाजपा पलायन कर रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा होते ही उसके कार्यकर्ताओं का रोष सामने आने के साथ ही भाजपा की गुटबाजी का भी खुलासा हो चुका है। इसके विपरीत कांग्रेस की प्रत्याशी लोकप्रिय मिलनसार और सामाजिक रूप से सर्व स्वीकार्य है ।उनकी छवि कर्मठ और जुझारु महिला की है उनके प्रत्याशी बनाये जाने से क्षेत्र का हर वर्ग खुश है ।
  • कांग्रेस के नेता बस्तर सांसद दीपक बैज व शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा का भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को दिया करारा जवाब
    जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- कांग्रेस के नेता बस्तर सांसद दीपक बैज व शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा का भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को करारा जवाब भाजपा का स्तर अब इतना गिर चुका की वह सामा-जिक आयोजनों में भी अपना खोया वजूद तलाश रही, भाजपा को 15 वर्षों में बस्तर महा-राजा की प्रतिमा लगाने की याद नहीं आई, फिर आदिवासियों को झूठे आश्वासन देकर छलने की तैयारी में कांग्रेस की नसी-हत विपक्ष अब सत्ता में वापसी करने का ख्वाब देखना छोड़ दे। संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित बस्तर अंचल में मुद्दाविहीन हो चुकी विपक्ष अब स्तरहीन राजनीति की पराकाष्ठा पार कर अपना राजनैतिक अस्तित्व बचाने का कर रही अनर्गल प्रयास खिसकते जनाधार को देख अब भाजपा के नेता पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रमो को राजनीतिक रंग देने लगे, कांग्रेस की भूपेश सरकार आदिवासियों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील रही है चाहे वह लोहंडीगुड़ा ज़मीन वापसी का मामला हो या नन्दराज पर्वत का आजादी के पूर्व बस्तर रियासत के अंतिम महाराजा रहे प्रवीरचन्द भंजदेव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर भाजपा ने बस्तर के आदि-वासीयों का किया अपमान यह कोई राजनीति मंच नही – सांसद बैज। आदिवासियों के उत्थान और बस्तर के विकास के लिए कांग्रेस की भूपेश सरकार कटिबद्ध, पूर्व के शासनकाल में मृतप्राय हो चुकी आदिवासी व छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहचान दिलाने और उसे जीवित रखने का कार्य भूपेश सर-कार ने किया, बस्तर विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधित्व सहित जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए आदिवासी समु-दाय पर भरोसा जताया, भाजपा ने जो काम 15 वर्षो में नही किया वह काम कांग्रेस की भूपेश सरकार ने महज ही 3 वर्षो में कर दिखाया – शर्मा। भाजपा शासन काल के समय प्रदेश सहित बस्तर के आदिवा-सियों पर हुए अत्याचार और झूठे दर्ज मामलों पर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल कुछ कहने का नैतिक साहस जुटाएं, तत्पश्चात आदिवासियों के हित की बात करें- दीपक, राजीव। 15 साल के कुशासन में छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को जहां लाकर खड़ा किया कम से कम अब तो उन्हें यह समझने की जरूरत है कि छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता ने उन्हें पर्णतः नकार दिया है साथ ही जनजन में चर्चा है कि भूपेश है तो भरोसा है। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता बृजमोहन के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर बस्तर सांसद दीपक बैज व शहर जिला-ध्यक्ष राजीव शर्मा ने पलटवार कर कहा कि 15 साल के कुशासन के बाद अपना पूर्णतः जनाधार व आस्तित्व खोचुकी भाजपा किस संस्कृति की बात कर रही है, सामाजिक आयो-जनों को राजनैतिक रंग देने वाले भाजपाई सियासी चश्मा उतारे व आत्ममंथन करे कि वह किस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। कांग्रेस की भूपेश सरकार जबसे सत्ता पर काबिज हुई है, आ-दिवासियों सहित हर वर्ग को लेकर संवेदनशील रही है, बैज व शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के साथ ही कांग्रेस की ऋण माफी योजना का सबसे ज्यादा लाभ भाज-पाईयों ने उठाया, लाखों रुपये का कर्ज लेकर शासकीय कोष में डाका डालने वाले भाजपा नेता बहरूपिया किसान बनकर सरकार की ऋण माफी योजना का लाभ उठाने से पीछे नही रहे और ना ही इससे परहेज किया यह उनकी संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है। भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र छत्तीसगढ़ की जनता देख चुकी है, अब यह सामाजिक सौहाद्र के वातावरण को दूषित करने का पुरजोर प्रयास कर रहे है। श्री बैज और शर्मा ने कहा कि आदिवासी हितैषी कांग्रेस की भूपेश सरकार ने लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की ज़मीन वापस लौटाई, नन्दराज पर्वत पर उसी समुदाय के हित मे निर्णय लिया और तो और बस्तर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष भी इसी समुदाय से बनाकर आदिवासी हितैषी होने का सबूत दिया, कांग्रेस ने जो कहा सो किया। आदिवासीयों के हित व उनकी सुरक्षा के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनायें मिल का पत्थर साबित हो रही है। अब समाज खुद को सुरक्षित महसूस करने लगा है, कांग्रेस की भूपेश सरकार को इसके अतिरिक्त अन्य किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं। सांसद दीपक बैज और अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा है कि महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव की पुण्यतिथि के आयोजन को भाजपा ने राजनीतिक मंच बनाने का प्रयास किया जिससे बस्तरवासियों की भावनाऐं आहत हुई है, बस्तर महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव से बस्तरवासियों की भावनाएं जुड़ी हुई है और जनता आज भी उनका सम्मान करती है। इस आयोजन के संयोजक व भारतीय जनता पार्टी के स्वयंभू मुख्यमंत्री पद के दावेदार बृजमोहन अग्रवाल ने जगदलपुर आकर बस्तर अंचल की शांत फिज़ा को बिगाड़ने का अनाधिकृत प्रयास किया। बस्तर की धरती अपने आपमें सांप्रदायिक सौहार्द्र की एक अद्भुत मिसाल है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमें विगत दिनों पूर्व देखने को मिला, जिसमें विभिन्न सामाजिक संघ, संगठनों ने विभिन्न धर्मावलंबियों के धर्म गुरुओं का पूरी शिद्दत के साथ आदर सत्कार किया। यही बस्तर की संस्कृति, परम्परा व पहचान रही है। सांसद बैज और जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यशैली और योजनाओं ने विपक्ष को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है, आज बस्तर अंचल का आदिवासी जल,जंगल और ज़मीन से संपन्न होकर वनोपज, किसान न्याय योजना, गोधन योजना और अपनी धान का सही समर्थन मूल्य प्राप्त कर एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है। जिला मुख्यालय जगदलपुर अपने आप में आज एक ऐतिहासिक स्टेडियम, खूबसूरत प्लेग्राउंड, दलपत सागर जैसे स्मरणीय स्थल और अध्ययन के लिए सुंदर लाइब्रेरी से परिपूर्ण हो चुका है भूपेश सरकार की इन योजनाओं के कारण संपूर्ण बस्तर संभाग से भाजपा नेस्तनाबूद और ज़मीदोज़ हो चुकी और अब बस्तर अंचल में अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए भाजपा ऐसे आयोजनों के माध्यम से ज़मीन तलाश रही है, नेताद्वय ने कहा है कि महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव के प्रति बस्तर वासियों की अगाध श्रद्धा और आस्था है लेकिन भाजपा द्वारा बस्तर अंचल के सांप्रदायिक सौहार्द पूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का अनाधिकृत प्रयास किया जा रहा है जिससे संपूर्ण बस्तरवासियों की भावनाएं आहत हुईं है। बस्तर की बदलती हुई तस्वीर सबसे बड़ा उदाहरण है कि बस्तर सहित प्रदेश अब चंहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है, प्रदेश की जनता अब मुखर होकर कहने लगी है कि हमने एक अच्छी व मजबूत सरकार बनाई, नेताद्वय ने कहा कि बस्तर से जब भाजपा का सूपड़ा साफ हो चुका है तो अब भाजपा को महाराजा की याद सताने लगी है। 15 वर्षों में ना तो कभी महाराजा की याद आई और ना ही आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की चेतना जागृत हुई और ना ही गोली कांड पर जांच अथवा कुछ भी कहने का साहस जुटा पाए, नेताद्वय ने कहा कि बस्तर के आदिवासी अब भाजपा के झूठे आश्वासन व बहकावे में आने वाले नहीं है इसलिए अब भाजपा सत्ता में वापसी का ख्वाब देखना छोड़ दे।
  • अब शिकायतों का मौके पर समाधान करेगी कोरबा पुलिस, तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” पुलिस वाहन पहुँचेगी गांव में
    कोरबा। आमजनता के शिकायतों के सुलभ एवम त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से एसपी कोरबा भोजराम पटेल ने एक अभिनव पहल करते हुए तुंहर पुलिस तुंहर द्वार योजना शुरू किया है। इस दौरान एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा इस योजना के अंतर्गत 3 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एसपी भोजराम पटेल ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि थानों में आमजनता के द्वारा किए गए शिकायतों के निराकरण करने में समय लगता है ,कई बार जनता पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं रहती है। इसलिए नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवम एसडीओपी कटघोरा के अधीन एक-एक मोबाइल वाहन तैनात किया गया है। वाहन में एक पुलिस अधिकारी और सहायक नियुक्त किया गया है जो सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी के अधीन कार्य करेंगे । सम्बंधित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थानों में लम्बित शिकायतों की सूची का समीक्षा कर मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी को उस गांव में भेजेंगे जहां शिकायतों की संख्या अधिक है या गम्भीर किस्म की शिकायत है। मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी उन गांवों में जाकर मौके पर दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का जाँच करेंगे एवम पुलिस कार्यवाही योग्य मामलों में मौके पर ही अपराध दर्ज करेंगे । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ,रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, उप निरी कृष्णा साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
  • Surajpur: 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, हत्यारों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश, घर में अकेले थी लड़की
    सूरजपुर। जिले के जरही में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला सामने आया है। गुरुवार की शाम घर पर ही छात्रा की लाश फंदे पर लटकी मिली थी।हत्यारों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या का खुलासा हुआ। जो कि आज दोपहर में आया। हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल है। जानकारी के मुताबिक लड़की के पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, उनका बिलासपुर में इलाज चल रहा है। छात्रा की मां भी बिलासपुर के अस्पताल में है। जिसकी वजह से लड़की घर में अकेले थी. गुरुवार को छात्रा स्कूल से लौटी थी, शाम को उसके चाचा घर पहुंचे तो भतीजी का शव फंदे पर लटका मिला। जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्यारे घर में पीछे के दरवाजे से घुसे होंगे। और दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने के बाद शव फंसी पर लटका दिया होगा। मृत छात्रा के हाथ में संदिग्ध स्थिति में एक लड़के का नाम वहीं मृत छात्रा के हाथ में संदिग्ध स्थिति में एक लड़के का नाम भी लिखा हुआ मिला है। इस वारदात के बाद से ही भटगांव थाने में तनाव की स्थिति बनी हुई है। अम्बिकापुर बनारस मार्ग के जरही चौक में हजारों की संख्या में महिला पुरुष का प्रदर्शन शाम तक अम्बिकापुर बनारस मार्ग के जरही चौक में हजारों की संख्या में महिला पुरुष प्रदर्शन करने पहुंच गए। पुलिस पर ठीक से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहा है। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मौके पर बउ़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
  • रिश्तेदारों ने युवक को जिंदा जलाया और जंगल में छिपा दी थी लाश, अब तीन आरोपी गिरफ्तार, जीजा-साली के प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला
    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur ) शहर में जीजा-साली के रिश्ते को दागदार करने वाले एक व्यक्ति को उसी के परिजनों ने जिंदा जला दिया। आरोपियों ने हत्या की साजिश कुछ इस तरह से रची कि पुलिस को उनके तक पहुंचने में भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, आखिरकार सरकंडा पुलिस (Sarkanda Police) ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल लिया। हत्या की वजह प्रेम संबंध और परिवारिक विवाद है, लिहाजा पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। दरअसल बिलासपुर शहर में सरकंडा पुलिस थाने में 23 मार्च 2022 को परिजनों ने युवक की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी बाइक लगरा नदी में डूबी हुई दिखी थी। रिपोर्ट के आधार पर सरकंडा पुलिस ने गुम इंसान की खोजबीन शुरू कर दी, युवक की किसी के साथ कोई खास दुश्मनी या झगड़ा और अन्य ऐसी किसी चीजों की जानकारी नहीं मिली। लिहाजा पुलिस ने इस पूरे मामले में साइबर सेल की मदद ली और 2 दिन के भीतर ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच भी गई। सरकंडा पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि यह पूरा मामला साली और जीजा के रिश्ते को दागदार करने और पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है। मृतक महेंदल पटेल पिता पीलाऊंगा राम पटेल 36 साल का था। जिसे आरोपी चंदू पटेल, रामकुमार पटेल और राहुल पटेल ने फोन कर आरटीओ ऑफिस के पास बुलाया। फिर महेंदल साथ मारपीट की और कार में भरकर कई किलोमीटर दूर चैतुरगढ़ ले गए, जहाँ लाखा के जंगल मैं उसके साथ फिर मारपीट की गई और उसकी मौत होने से पहले ही उसे जिंदा जला दिया। लाश को ऐसे छुपाया कि पुलिस उस तक ना पहुंच पाए और बड़े ही निश्चिंत होकर वे घर वापस आ गए। लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से जांच किया। तकनीकी साक्ष्य और साइबर की मदद से आखिरकार पुलिस ने आखिरकार तीनों मुख्य आरोपी चंदू पटेल रामकुमार पटेल और राहुल पटेल को गिरफ्तार कर लिया। प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक विवाद की वजह से पुलिस ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से जांच कर रही थी और इसमें अभी और भी तथ्य सामने आने हैं।
  • CG NEWS : फंदे पर लटकता मिला शादीशुदा महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
    अंबिकापुर। जिले से आत्महत्या (suicide) का मामला सामने आ रहा है। यहाँ कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहित महिला (married woman) फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली है। मामला हादेव गली का है। मिली जनाकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पत्नी पति को चाय देकर बाहर के कमरे में चली गई। वहीं पति चाय पी कर अंदर के कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद पति सोकर उठा और बाहर के कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। पत्नी फांसी के फंदे से झूल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद की साथ ही पंचनामा पश्चात पीएम के लिए भेजा गया। महिला ने खुदकुशी क्यों की इसका अब तक पता नहीं चल सकता है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
  • औचक निरीक्षण में पहुँचे जेल डीजी पिल्ले, बैरक में मिले बंदियों से हालचाल जाना
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर/ बिलासपुर/ शनिवार दोपहर जेल डीजी संजय पिल्ले केंद्रीय जेल बिलासपुर पहुचे। वे करीब डेढ़ घंटे तक यहाँ रहे इस दौरान डीजी ने सभी बैरक का निरिक्षण किया। बंदियों से सीधे संवाद कर उनका हालचाल जाना।संचालित उद्योग और उत्पादन के बारे में जाना। हॉस्पिटल के वार्ड का भी उन्होंने अवलोकन किया। भर्ती बंदी मरीजों से बात की। बंदियों के लिए आने वाला सामान गोदाम का निरीक्षण कर सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली। जब हमारे संवाददाता ने केंद्रीय जेल के संचालन के बारे में उनसे प्रश्न किया तो जवाब में उन्होंने केंद्रीय जेल प्रशासन के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। कोरोना संक्रमण के बाद जेल डीजी ने यहां काफी समय बाद दौरा किया। निरिक्षण के दौरान जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा, जेलर आर आर राय, अजय बाजपेई और जेल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
  • 17 साल की नाबालिग लड़की की फंदे पर लटकती मिली लाश...सुसाइड नोट में लिखी यह बात 

    कोरबा। जिले से आत्महत्या की खबर सामने आ रही है यहाँ एक 17 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह उसके पिता के कुछ काम नहीं करने से परेशान थी, जिसके चलते आखिरकार उसने यह कदम उठा लिया। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

    मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 26 मुड़ापार बस्ती में संध्या साहू(17) अपने माता-पिता के साथ रहती थी। उसने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। परिजनों का कहना है कि रोज की तरह शुक्रवार रात को संध्या खाना-खाकर अपने कमरे में चले गई थी। इसके बाद अगले दिन सोमवार सुबह उसकी पंखे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है।

    घटना के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को इस बाती की जानकारी दी थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा गया। वहीं मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था, जिसमें लड़की परेशान होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले में जांच जारी है।

    सुसाइड नोट में लिखी यह बात 

    संध्या ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे पिताजी कुछ नहीं करते। पूरे घर की जिम्मेदारी मेरी मां पर है। मेरी मां बहुत मेहनती है। मुझे खूब सहयोग करती है। हम उसी की कमाई के चलते ही खाना-पीना खाते हैं। मां की वजह से भी मैं पढ़ाई कर रही हूं। लेकिन पढाई-लिखाई के साथ-साथ घर में खर्चा बहुत है, इसलिए मैं काफी दुखी हूं और अब जान दे रही हूं।

     
  • कोरबा में 31 मार्च को महापौर पेश करेंगे निगम का बजट, जानिए किन बातों पर रहेगा फोकस ?

    कोरबा : वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को कोरबा शहर सरकार अपना बजट पेश (korba municipal corporation budget 2022) करेगी. इस वर्ष शहर के लोगों को बजट से कई उम्मीदें हैं. नया टीपी नगर बसाने की महत्वकांक्षी परियोजना हो या फिर सड़क, नाली और बिजली की छोटी-मोटी समस्याएं सभी लोग इसका समाधान चाहते हैं. महापौर का दावा है कि बजट लोकहित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जो शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. पिछली बार नगर 67 वार्ड वाले नगर पालिक निगम कोरबा का बजट 732 करोड़ रुपए था. इस वर्ष इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है.

    कोरोना काल के बाद बजट : कोरोना वायरस के 2 वर्ष के ग्रहण के बाद निगम के कार्यों ने कुछ रफ्तार पकड़ी है. लगातार पिछले 2 वर्षों तक नगर निगम का बजट समय पर पेश ही नहीं हो पाया था. जिसके कारण कई महत्वपूर्ण काम अधूरे हैं, तो कुछ बड़ी योजनाएं शासन स्तर पर लंबित है.पहली बार निगम के सदन को ठीक तरह से संचालित करने के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में महापौर ने पार्षदों की बैठक बुलाई थी. बजट सत्र के दौरान किसी तरह का हंगामा ना हो और पार्षदों में असंतोष ना रहे इसके लिए सभी पार्षदों से प्रस्ताव लिए गए हैं.
     

    नए ट्रांसपोर्ट नगर पर फोकस : बजट सत्र के पहले नगर पालिक निगम के सभी 67 वार्ड के पार्षदों से 20-20 लाख रुपए तक के विकास कार्यों के प्रस्ताव मंगाए गए थे. महापौर राज किशोर प्रसाद की माने तो सभी पार्षदों के प्रस्तावों को बजट में सम्मिलित किया गया है. प्रत्येक वार्ड को ध्यान में रखकर नगर पालिक निगम कोरबा का बजट तैयार किया गया है. जिससे शहर के विकास को नई रफ्तार मिलेगी. कोरबा शहर के बीचो-बीच टीपी नगर मौजूद है. जिसे बरबसपुर में शिफ्ट कर नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने का भूमि पूजन अब से लगभग 2 वर्ष पहले विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने किया था. इस बजट में नए ट्रांसपोर्ट नगर को बसाने को लेकर प्रावधान किया जा सकता है.
     

    शहर का होगा कायाकल्प : इसी तरह सीएसईबी चौक के समीप मौजूद अशोक वाटिका को ऑक्सीज़ोन के तौर पर विकसित करने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी. डीएमएफ से राशि भी मिल चुकी है. लेकिन काम लटका हुआ है. इस बजट में ऑक्सीज़ोन पर भी नजरें टिकी हुई है. इसके अलावा शहर के सुनालिया और इमलीडुग्गू चौक में अंडर ब्रिज, साकेत भवन से बालको तक फोरलेन सड़क का निर्माण, ध्यानचंद चौक से परसाभाठा फोरलेन सहित प्रगति नगर में प्रस्तावित सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सफाई के लिए वृहद परियोजना पर बजट में मुहर लग सकती है.
     

    सड़क, नाली और पानी के लिए कैटेगरी : महापौर राज किशोर प्रसाद ने बताया कि इस बजट में सड़क, बिजली, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर खास फोकस किया गया है. प्रत्येक पार्षद से प्रस्ताव मंगाया गया है. नाली, सड़क, बिजली के साथ ही पाइपलाइन विस्तार के लिए अलग-अलग कैटेगरी बना दी गई है. नाली की कैटेगरी अलग और सड़क की अलग बनाई गई है.


    10% बढ़ोतरी की उम्मीद: पिछले वर्ष निगम का बजट 732 करोड़ रुपयों का था. जिसमें इस वर्ष 10% की वृद्धि की उम्मीद है. कर्मचारियों के वेतन भत्ते के अलावा शहर विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर बजट सत्र के चर्चा होगी. पिछले वर्ष नगर पालिक निगम को स्वच्छता रैंकिंग में 3 स्टार मिले थे. इस वर्ष इसमें और भी बेहतर प्रदर्शन करने की कवायद जारी है. अंबिकापुर को स्वच्छता के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले आयुक्त प्रभाकर पांडे स्थानांतरित होकर फिलहाल कोरबा में है. जिनसे स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम की उम्मीद जताई जा रही है.