State News
  • भूरारास में सड़क मार्ग का लोकार्पण : गढमिरी में वीर शहीद रोडापेदा की मूर्ति स्थापित की जाएगी

    दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी, उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने कुआकोंडा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भूसारास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित सड़क दंतेवाड़ा से रेटम पारा जिसकी लंबाई 1.80 किलोमीटर, लागत राशि 105.95 लाख एवं एस. सी. ए. मद से पुलिया निर्माण कार्य, जिसकी लागत राशि 199.00 लाख है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़मिरी में कुआकोंडा आई. टी. आई. भवन से मुंडापारा (गढ़मिरी) जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर एवं लागत राशि 182.87 लाख से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इस मौके पर क्रांतिकारी शहीद वीर रोडा पेदा के बलिदान का स्मरण करते हुए मंत्री श्री लखमा ने कहा कि गढ़मिरी में रोडा पेदा की मूर्ति निर्मित की जाएगी। साथ ही गढ़मिरी में रोडा पेदा के नाम से तालाब, कॉलेज व आदिवासी भवन का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा द्वारा आर्थिक सहायता राशि 10 हजार रुपये का चेक आदिवासी नर्तक दल को दिया गया।
    श्री लखमा ने भूसारास के ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को सुविधाएं मिल रही हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए देवगुड़ी निर्माण हेतु 10-10 लाख रुपए प्रदान किया गया है। साथ ही पुजारी, पेरमा, गायता, सिरहा गुनिया को 7-7 हजार रुपए दिया जा रहा है। पंच और सरपंचों के वेतन में वृद्धि की गई है। उन्होंने लिफ्ट एरीगेशन की सुविधा से अब ग्रामवासियों को रागी, कोदो, कुटकी के उत्पादन में बेहतर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि अब महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से अंडा का उत्पादन कर आंगनबाड़ी, सुपोषण केंद्रों, आश्रमों में दिया जा रहा है। साथ ही समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने कहा कि मुरुमपारा भूसारास में नए सुपोषण केंद्र, एवं आश्रम बनाये जाएंगे। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा ने गोंडी में उदबोधन करते हुए ग्राम वासियों को बधाई दी। छत्तीसगढ़ पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री छबिंद्र महेंद्र कर्मा ने जिले में किये गए विकास कार्यों के बारे में आम जनता को अवगत कराया।
    आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा द्वारा जिले के सर्किट हाउस स्थल पर विकासखण्ड से आये 62 हितग्राहियों को जनसम्पर्क निधि से विभिन्न प्रयोजन हेतु जैसे स्वरोजगार, आर्थिक सहायता, इलाज हेतु प्रशासकीय स्वीकृत कुल 3 लाख 56 हजार रूपये राशि के चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह गौतम, वरिष्ट नागरिक श्री विमल सुराना, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधिक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा सहित अधिकारीगण एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

  • Bilaspur: बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने रैली निकाली
    Bilaspur: तपती दोपहर में बिजली विभाग (electricity department)के संविदा कर्मचारियों (contract employees)ने नेहरू चौक (Nehru Chowk)से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली(took out a rally), वे नियमितीकरण तथा बिजली हादसे (Regularization and Electricity Accidents)में मृत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment )देने की मांग कर रहे हैं।बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नेहरू चौक से रैली निकाली, जो कलेक्टोरेट पहुंचकर समाप्त हो गई, वे अपने नियमितीकरण तथा बिजली खंभे पर करंट की चपेट में आए मृत कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। वे अपनी मांगों को लेकर रायपुर में 51 दिन से हड़ताल पर हैं। हड़ताली कर्मचारियों का दावा उनकी हड़ताल से राज्य में बिजली की मरम्मत और राजस्व की वसूली पूरी तरह प्रभावित हो गई है। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का कहना है। विभाग में लगभग 3 हजार पद निकाले हैं, इनमें संविदा कर्मचारियों को भर्ती किया जाए । इस मौके पर बड़ी संख्या में बिजली संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।
  • मुख्यमंत्री ने मितानिनों और मनरेगा कर्मचारियों की मांगों के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का दिया निर्देश

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज राजधानी स्थित निवास कार्यालय में प्रदेश मितानिन संघ और छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक द्वय  गुलाब कमरो एवं  यू.डी. मिंज के नेतृत्व में मुलाकात की। दोनों संगठन ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने को कहा। यह कमेटी इन संगठनों की मांगों का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस पर प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी हड़ताल समाप्त करने की बात कही। इस अवसर पर मितानिन संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरोह सेंगर, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती आशा वैष्णव, मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रांताध्यक्ष  चंद्रशेखर अग्निहोत्री उपस्थित थे।

  • जिले के ग्राम पंचायतों में 02 से 06 मई तक विशेष ग्रामीण सचिवालय का आयोजन

    कलेक्टर चन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 02 से 06 मई तक विशेष  ग्रामीण  सचिवालय का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सचिवालय के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अपने ग्राम पंचायत में पहुंचकर समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी से चर्चा कर उनकी मांग, समस्या, शिकायतों को लिखित में प्राप्त करेंगे तथा ग्राम स्तर पर शासन के विभिन्न योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। नोडल अधिकारी मुख्य रूप से बिजली, पेयजल, राशन कार्ड से संबंधित समस्या, जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन, वन अधिकार पट्टा का वितरण, पेंशन, श्रम मजदूरी भुगतान की स्थिति, राजस्व प्रकरण (नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन), आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, आश्रम, छात्रावास के संचालन की स्थिति इत्यादि विषयों पर आवेदन, शिकायत, मांग समस्या एवं सुझाव प्राप्त करेंगे। इसके अलावा नोडल अधिकारी गौठान में निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां पैरा, पानी, गोबर खरीदी, नियमित भुगतान की व्यवस्था तथा गौठान में कोई संयत्र स्थापित है तो वह क्रियाशील है या नहीं इसकी जानकारी लेंगे।
    विशेष ग्रामीण सचिवालय के आयोजन हेतु कलेक्टर  चन्दन कुमार द्वारा ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामीण सचिवालय के सुचारू संचालन के लिए मैदानी स्तर के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।

  •  मिर्ची की लहलहाती फसल देख किसानों के चेहरे पर मुस्कान

    गांव के किसान सर्वश्री भागीरथ प्रधान, सोन साय राम, रामप्रसाद यादव, राम कुमार यादव, संजय राम, लालमन मनी, बलवंत ने बताया कि गर्मी और बरसात दोनो सीजन में साग-सब्जी की अच्छी पैदावार होने के कारण किसानों को हर साल लाखों रूपए की आमदनी हो जा रही है। स्थानीय बाजारों में भी मिर्च, टमाटर, भिण्डी, लौकी, बरबटी का विक्रय करने से अच्छा खासा मुनाफा किसानों को प्राप्त हो रहा है। किसानों ने बताया कि बांध निर्माण होने से धान के रकबा में लगभग 25 हेक्टर की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि पहले भूमि असिंचित थी। बांध निर्माण होने से पूर्ण रूप से सिंचित हो गई है। परंपरागत धान की फसल का उत्पादन भी बढ़ गया है। अब मानसूनी बारीश का इंतजार नहीं करना पड़ता है। समय पर सिचाई हो जाती है। राज्य सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना की सराहना पूरे देश में हो रही है। साथ किसानों के हित में लिए गए निर्णय से राज्य के युवाओं की रूचि भी खेती-किसानी के प्रति बढ़ी है। खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए सिंचाई सुविधा को बेहतर बनानें के लिए भी विशेष जोर दिया  जा रहा है। जिसके तहत नए नालो का निर्माण और पुराने नालो का संवर्धन भी किया जा रहा है।  

  • भावेश भाई ज़ोरदार- इंसानियत की सराहनीय मिसाल, तपती धूप से बचने के लिए फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों के लिए लगा दी छतरी तो कही लगा दिया प्याऊ…
    गरियाबंद में तेज गर्मी की वजह से जहां घरों में बैठे लोग परेशान हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जिनके पेट की आग के सामने तपती गर्मी भी बौनी है. गरियाबंद में जूते बेचने वाले मोची हो या सब्ज़ी विक्रेता धूप की मार एक साथ सभी झेल रहे हैं. गरियाबंद मेंन रोड हो या बाजार खुले आसमान के नीचे लगाया जा रहा है. 45 डिग्री की तपती गर्मी में भी मोचियों के पास एक छतरी के नीचे बैठने के अलावा और कोई दूसरा सहारा नहीं है.भावेश सिन्हा कहते है मुझे अच्छा लगता है की मै किसी के काम आ सकूँ मै जब भी मेंन रोड से गुजरता था उस जूते बेचने वाले मोची चाचा पर हमेस मेरी नज़र पड़ती थी और मै यही सोचता था जब हम ए॰सी॰ और कूलर में गर्मी का सामना नहि कर पा रहे है उस स्थिती में ये बिचारे कैसे अपना जीवन यापन कर रहे है और इसी लिए मुझसे जो हो सका वो मैंने किया मैंने मोची चाचा के लिए छतरी लगा दी और उनके चेहरे पर मुस्कान देख कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई मै सभी व्यपारी भाइयों से निवेदन करता हूँ आप सभी जिससे जितना हो सके अपने से छोटे व्यापारियों का मदद करे उनका सहारा बने और साथ ही तेज गर्मी है इसे देखते हुए बाहर से आए ग्रामीणो के लिए पानी की व्यवस्था करे अगर हम पाँच पाँच दुकानदार एक साथ मिलकर प्याऊ लगा दे तो पूरे ज़िले मुख्यालय में आए बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को पानी के लिए भटकना नहि पड़ेगा आख़िर शहर हमारा है मेन रोड पर मोची का काम कर रहे मोची चाचा बताते हैं कि सुबह 9 बजे से वो जूते चप्पल लेकर घर से निकलते है और रोड पर ही अपना दुकान लगाते है मेंन रोड में कही लार भी शेड या छाँव नहीं होने की वजह से सुबह से ही गर्मी पड़ने लगती है और धूप में ऐसे ही उन्हें जूते बेचने के साथ पोलिस करने के लिए बैठना पड़ता है. मोची चाचा का कहना ना तो उनके पास दुकान है और ना ही वे आर्थिक रूप से इतने मजबूत है कि वे किराए से दुकान ले कर अपना जीवन यापन करे रोड में बैठने के आलावा उनके पास और कोई रास्ता नहीं है. पेट की आग बुझानी है तो ये गर्मी झेलनी ही होगी. ऐसे में रोड में बैठना और गर्मी सहन करना बर्दासत से परे है और ऐसे वक्त में भावेस भाई ने रोड में ही हमें धूप से बचने के लिए  बड़ी छतरी लगा दी जो मेरे लिए बेहद कारगार साबित हो रहा है मै दिल से उनका धन्यवाद करता हूँ की वो हम जैसे छोटे दुकानदारो की पीड़ा समझ कर हमें धूप से बचाने के लिए छतरी लगा रहे है,भावेश सिन्हा कहते है मुझे अच्छा लगता है की मै किसी के काम आ सकूँ मै जब भी मेंन रोड से गुजरता था उस जूते बेचने वाले मोची चाचा पर हमेस मेरी नज़र पड़ती थी और मै यही सोचता था जब हम ए॰सी॰ और कूलर में गर्मी का सामना नहि कर पा रहे है उस स्थिती में ये बिचारे कैसे अपना जीवन यापन कर रहे है और इसी लिए मुझसे जो हो सका वो मैंने किया मैंने मोची चाचा के लिए छतरी लगा दी और उनके चेहरे पर मुस्कान देख कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई मै सभी व्यपारी भाइयों से निवेदन करता हूँ आप सभी जिससे जितना हो सके अपने से छोटे व्यापारियों का मदद करे उनका सहारा बने और साथ ही तेज गर्मी है इसे देखते हुए बाहर से आए ग्रामीणो के लिए पानी की व्यवस्था करे अगर हम पाँच पाँच दुकानदार एक साथ मिलकर प्याऊ लगा दे तो पूरे ज़िले मुख्यालय में आए बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को पानी के लिए भटकना नहि पड़ेगा आख़िर शहर हमारा है
  • CG Accident Breaking : तेज़ रफ़्तार बस ने स्कूटी को मारी ठोकर, मौके पर महिला की मौत, पसरा मातम
    राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. नवा रायपुर के DDU चौक पर तेज रफ्तार ( high speed)बस ने स्कूटी( scooty) सवार महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक टक्कर मारने के बाद चालक बस ( bus)फरार हो गया. मृत महिला की पहचान बालोद( balod) निवासी रूखमणी साहू के रूप में हुई है।पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।जहां अपने पिता के साथ अपने भाई के घर सेक्टर 27 जा रही थी।इसी वक्त सड़क पर तेज रफ्तार बस आ गई।जिससे परिवार में मातम का माहौल है। सड़क दुर्घटना( road accident) हुई जिसमें 17.93% वृद्धि वहीं जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक के डेटा के अनुसार 4576 सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 17.93% वृद्धि आंकी गई।वहीं बात की जाए सड़क दुर्घटनाओं से हुई मौत के डेटा की तो 2064 लोगों की मृत्यु ( death)हुई जिसके अनुसार दुर्घटना के बाद मौत के आंकड़े में 41.17% वृद्धि हुई है।
  • Raipur News : धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने गौठान योजना से जुड़ने समाज जनों से किया आव्हान, समाज के भवन का किया उद्घाटन
    धोबी समाज अपने हक के लिए जागृत रहेःविधायक रायपुर ।धोबी समाज का महा अधिवेशन विधानसभा स्थित टेकारी में हुआ मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक निधि से निर्मित सामाजिक भवन का उद्घाटन करते हुए विधायक अनीता शर्मा ने समाज के लोगों से अपने हक के लिए जागृत रहने का आव्हान किया उन्होंने कहा समाज के पैतृक व्यवसाय को हाथ से ना जाने दे कुछ बाहुबली और बाहरी लोग अपने लिए टेंडर जारी करवाते हैं जिससे पैतृक व्यवसाय करने वालों का हक मारा जाता है इसके लिए अगर हमें आंदोलन भी करना पड़े मुख्यमंत्री से मिलना पड़े तो हम समाज को साथ देंगे। उन्होंने कहा समाज के उत्थान के लिए रजक कार बोर्ड का गठन मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के द्वारा किया गया है अति शीघ्र बोर्ड अस्तित्व पर आएगा उन्होंने अतिक्रमण से बचाने समाज की शेष भूमि के चारदीवारी के लिए अगले वित्त वर्ष में आवश्यक राशि स्वीकृत करने की बात कही समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने अध्यक्षता करते हुए समाज जनों से गौठान योजना से जुड़ने का आव्हान किया। योजना को नजदीक से देखने की आवश्यकता इस योजना को नजदीक से देखने की आवश्यकता है इसमें सभी समाज का भला होगा बेरोजगारी दूर होगी अधिवेशन को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऊधो राम वर्मा, समाज के प्रदेश महासचिव मधु पवन निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास निर्मलकर, उपाध्यक्ष संतराम कन्नौजे, पार्षद उमा चन्द्रहास निर्मलकर, चार राज नव पार के अध्यक्ष चोवा राम रजक, सरपंच खिलेंद्र वर्मा, परी क्षेत्रीय अध्यक्ष मंसाराम निर्मलकर, महासचिव हरीश चंद्र निर्मलकर, पंच सुशीला निर्मलकर, नरेंद्र निर्मलकर, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर निर्मलकर, भुजबल निर्मलकर, कुंभ निर्मलकर, मना राम निर्मलकर, राजेंद्र निर्मलकर, लखन निर्मलकर, मुकेश निर्मलकर,प्रभात सोनछत्रे,बलदाऊ,अर्जुन निर्मलकर,गिरवर निर्मलकर, संतोष निर्मलकर आदि । अधिवेशन में विवाह योग्य बेटा बेटी ने परिचय दिया अनेक पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया समाज के प्रवक्ता अमन निर्मलकर ने बताया अधिवेशन में विवाह योग्य बेटा बेटी ने परिचय दिया जिसमें रिश्ते भी तय हो गए और कई लोगों के रिश्ते की बात चलने लगी कोविड-19 सहायता के नाम पर समाज के लोगों से धोखाधड़ी करने वाले पूर्व पदाधिकारी को समाज जनों की मांग पर सभी पदों से मुक्त किया गया और समाज के किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया अधिवेशन का संचालन प्रदेश महामंत्री हेमंत निर्मलकर, एवं होलू राम निर्मलकर, कर रहे थे आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास निर्मलकर ने किया।
  • CG Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश में लू के हालात के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होनी की संभावना
    रायपुर। प्रदेश में  एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। जिसके चलते लू के हालात के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती। मौसम विभाग ने लू के बीच बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है। आपको बता दें ​कि प्रदेश में बीते सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है। बढ़ते तापमान के चलते कई शहरों में लू के हालात बने हुए हैं। राजधानी रायपुर में भी पारा 43 के आसपास पहुंच गया। वहीं अन्य शहरों की बात करें तो गुरुवार को मुंगेली शहर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां सर्वाधिक तापमान 45.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। गुरुवार को रायपुर सहित बिलासपुर और दुर्ग में भी लू के हालात रहे। वर्ष 2012 में अप्रैल माह से लेकर अब तक वर्ष 2022 में अप्रैल माह में रायपुर में तीसरी बार पारा 44 डिग्री पार हुआ है। इससे पहले वर्ष 2017 में 20 अप्रैल को रायपुर का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री और वर्ष 2019 में 28 अप्रैल को 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। भारी गर्मी और उमस से लोग हलाकान हो गए है। मौसम वैज्ञानिक (weather scientist )एच पी चंद्र ने कहा बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्र ने कहा कि आज अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। लेकिन प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश गरज चमक के साथ होने की संभावना है। तो वहीं प्रदेश के कई स्थानों पर लू चलने के भी तो संभावना है।
  • थाना सीपत की बड़ी कार्रवाई विभिन्न कंपनी की मोबाइल चोर एवं चोरी का माल खरीदने वालों से कुल 22 मोबाइल जप्त
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- थाना सीपत को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मटियारी का अमर सूर्यवंशी मोबाइल बिक्री करने के लिए घूम रहा है, मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमर सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपने पास 6 मोबाइल का होना बताया एवं जनवरी से अब तक विभिन्न जगहों से करीबन 20-22 मोबाइल चोरी करना बताने पर अन्य मोबाइलों के संबंध में पूछताछ करने से दूसरे लोगों के पास बिक्री करना बताया जो राज माल्या, आयुष वस्त्रकार, श्याम कुमार नायक, बैजनाथ मालिया, के पास मोबाइल बिक्री करना बताने पर आरोपी की निशानदेही पर से राज माल्या के कब्जे से 3 मोबाइल ,आयुष वस्त्रकार के कब्जे से 3 मोबाइल, श्याम कुमार नायक के कब्जे से 8 मोबाइल, बैजनाथ मालिया के कब्जे से 2 मोबाइल जप्त किया गया| इस प्रकार वन प्लस की 2 मोबाइल, वीवो कंपनी की 6 मोबाइल, ओप्पो कंपनी की 1 मोबाइल, सैमसंग कंपनी की 3 मोबाइल, रेडमी कंपनी की 3 मोबाइल, रियल मी कंपनी की 5 मोबाइल, एम आई कंपनी की 2 मोबाइल, कुल 22 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 2,50,000 रुपए है, को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1+4 )/379, 411 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार पश्चात माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है| उक्त कार्रवाई में प्रशिक्षु भा.पु.से. विकास कुमार, निरीक्षक राजकुमार सोरी, प्रधान आरक्षक 666 विजय शर्मा, आरक्षक 28 इमरान खान, 1405 मुकेश सूर्यवंशी, 1105 धर्मेंद्र सूर्यवंशी, 1359 शरद साहू, 1449 धीरज कश्यप की विशेष भूमिका रही । आरोपी: 1. अमर सूर्यवंशी पिता घनश्याम सूर्यवंशी 19 वर्ष आवास पारा मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर खरीददार : 1. राज माल्या पिता नारायण माल्या उम्र 18 वर्ष साकिर शिकारीपारा मटियारी 2. आयुष वस्त्रकार पिता दीनबंधु वस्त्रकार उम्र 19 वर्ष ग्राम देवरी कला थाना सकरी जिला बिलासपुर 3. श्याम कुमार नायक पिता प्रेम सिंह नायक उम्र 27 वर्ष ग्राम बाजार पारा पधी थाना सीपत 4. बैजनाथ मालिया पिता सुरेंद्र मालिया उम्र 19 वर्ष ग्राम मटियारी शिकारी पारा थाना सीपत जिला बिलासपुर
  • हाईकोर्ट ने रेडी टू इट आहार पर लिए गए सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए स्व सहायता समूहों कि याचिका को किया खारिज
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर-छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रेडी टू इट आहार पर लिए गए सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए स्वसहायता समूहों कि याचिका को खारिज कर दिया है। राज्य सरकार ने आंगन बाड़ी केंद्रों में आईसीडीएस योजना के तहत महिलाओं और बच्चों को दिए जाने वाले पोष्टिक आहार रेडी टू इट का निर्माण राज्य कृषि बीज विकास निगम द्वारा अनुबंधित कम्पनी से कराने का निर्णय लिया था। इसे अब तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में स्व सहायता समुहों के माध्यम से तैयार कराया और वितरित किया जाता था, शासन के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में महिला स्व सहायता समूहों की ओर से 287 याचिकाएं दायर की गई थी जस्टिस आर सी एस सामंत की बेंच ने इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद आज शासन के पक्ष में निर्णय देते हुए सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। महिला स्व सहायता समूहों की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने दलील दी थी कि स्व सहायता समूहों अनेक वर्षों से रेडी टू इट तैयार कर रही है। शासन के इस फैसले से 20 हजार से अधिक महिलाओं का रोजगार समाप्त हो जाएगा। उनके बनाए गए रेडी टू इट की गुडवत्ता पर कोई शिकायत नहीं कि गई है अतः इस आधार पर उनसे काम छीना जाना सही नहीं है। महिला स्व सहायता समूहों ने महिला बाल विकास विभाग से तीन वर्ष का अनुबंध किया है जिसकी अवधि अभी बाकी है। रेडी टू इट आहार तैयार करने के लिए उन्होंने बैकों से कर्ज भी लिया है, इस फैसले वे कर्ज नही चुका पाएंगे। सरकार की ओर से महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने दलील दी कि यह फैसला केबिनेट ने बीते वर्ष 26 नवम्बर को लिया था, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के कल्याण को घ्यान में रखते हुए आहार की आपूर्ति और गुंडवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए यह ब्यवस्था की गई है, सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि स्व सहायता समूहों को इस योजना से पूरी तरह बहाल नही किया गया है। आहार के परिवहन और वितरण का काम उनके पास रहेगा, सरकार की अधिसूचना खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अधीन ही लिया गया है। पूरी परिक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के किसी निर्णय का विरोधाभास नही है और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई है।
  • पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के द्वारा बिलासपुर रेंज के  पुलिस अधीक्षकों एवं राजत्रित पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक
    मन्नू मनिकपुरी बिलासपुर/ दिनाँक 28.04.2022 को रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा रेंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर, पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) रोहित झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौ.पे.म. अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडब्ल्यू) गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू तथा रेंज अंतर्गत जिलों से पुलिस अनुविभागीय अधिकारीगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण, उप पुलिस अधीक्षकगण और रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप व उप पुलिस अधीक्षक सुशीला टेकाम और उप पुलिस अधीक्षक माया असवाल उपस्थित रहीं। पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी द्वारा जिलों की अपराध एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि गंभीर किस्म के प्रकरणों में सतत विवेचना करते हुए यथाशीघ्र विधिसम्मत निराकरण किया जावे, प्रकरण लंबी अवधि तक विवेचना में लंबित न रहे। महिला संबंधी मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर विधिसम्मत कार्यवाही किये जाने निर्देष दिये गये साथ ही इस बात पर विशेष बल दिया गया कि जिलों मे महिलाओं, बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण किया जावे। अनु.जाति/अनु.ज.जाति के प्रकरणों तथा पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों में पीड़ितों को राहत के प्रकरणों का विशेष रूचि लेकर निराकरण कराया जावे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की, नीलामी तथा निवेशकों की धन वापसी की प्रतिदिन समीक्षा की जावे। अनियमित वित्तीय कंपनियों की राज्य एवं राज्य से बाहर स्थित अचल संपत्तियों के चिन्हांकन एवं उनकी कुर्की की कार्यवाही शीघ्र करावें तथा प्रकरणों के फरार आरोपियों की पता तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी कराई जावे। अनियमित वित्तीय कंपनियों के मामलों में संपत्ति कुर्की कार्यवाही के लिये संबंधित जिला कलेक्टरों से नियमित पत्राचार एवं व्यक्तिगत प्रयास की आवश्यकता है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि राजपत्रित अधिकारी अपने अधीनस्थ थाना/चौकी के कार्यो की लगातार मॉनिटरिंग एवं समीक्षा करते रहें। शिकायतों की जॉंच संबंधित ग्राम में जाकर की जावे। जांचकर्ता अधिकारी के षिकायत जांच हेतु ग्रामों में जाने से जॉंच अधिकारी जहां शिकायत में उल्लेखित आरोपों के वास्तविक हालात से अवगत हो सकेगा वहीं शिकायतकर्ता को भी अपना पक्ष रखने में सहजता होगी। ग्रामों में जाने से क्षेत्र में पुलिस की आमदरफ्त होने से आम जनता में पुलिस की सक्रियता दिखेगी। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि थाना/चौकी से संबंधित कई ऐसे प्रकरण जिनमें किसी अन्य विभाग से जानकारी मिलने में परेशानी हो रही हो अथवा जानकारी/दस्तावेज समय पर नहीं मिल पा रहे हों, तो ऐसे प्रकरणों को कलेक्टर द्वारा आयोजित समय-सीमा बैठक (टी.एल. मीटिंग) में आवश्यक रूप से साझा की जावे और समन्वय में कार्य करते हुए प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जावे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में लंबित सभी गंभीर प्रकरणों - विशेषकर हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण एवं महिला व बच्चों संबंधी अपराध, गुम इंसान जांच (महिला, बालक/बालिका), एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित ऐसे सभी प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया। जिलों में गंभीर किस्म के प्रकरणों में जिनमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ऐसे प्रकरणों में विशेष टीम गठित कर आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर लगातार पतासाजी करते हुए फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरणों का निराकरण किये जाने निर्देशित किया गया।