State News
  • CM भूपेश के बेटे का आशीर्वाद समारोह आज...पाटन रूट में भारी वाहनों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध

    भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और ख्याती वर्मा परिणय सूत्र में बंध गए हैं. 6 फरवरी को रायपुर में शादी हुई थी. दुर्ग जिले के रहवासियों के लिए 8 फरवरी को पाटन के सर्किट हाउस स्थल में भव्य समारोह होने वाला है. इसके लिए तैयारी काफी पहले ही हो गई थी. पाटन रूट में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

    बता दें कि जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था करने में लगा हुआ है. दुर्ग पुलिस की ओर से एक सूचना जारी हुई है. ये सूचना उन लोगों के लिए है जो इस समारोह में शिरकत करने पाटन पहुंच रहे हैं. पार्किंग स्थल से लेकर अन्य जरूरी जानकारी दी गई है. यह भी बताया गया है कि पाटन रूट में 8 फरवरी को कोई भी भारी वाहन नहीं चलेंगे. इसमें ट्रक और हाइवा समेत अन्य भारी वाहन शामिल हैं.

    बताया जा रहा है कि अलग-अलग समय में अलग-अलग क्षेत्र के मेहमानों को बुलाया गया है, ताकि भीड़ न हो. कार्यक्रम को लेकर ओएसडी आशीष वर्मा, पाटन प्रभारी राजेंद्र साहू और अश्वनी साहू समेत अन्य नेता मोर्चा संभाले हुए हैं.

    पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया है कि निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहनों को खड़े करें. ताकि कोई दिक्कत की स्थिति निर्मित न हो. मौके में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. हर प्वाइंट पर अमला नजर आएगा.

  • छत्तीसगढ़: जगदलपुर में नगर बंद करा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में मंगलवार को नगर बंद कराने निकले भाजपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 50-60 नेताओं को पुलिस शहर से बाहर परपा थाना ले गईं है। जिनमे नेता प्रतिपक्ष नगर निगम संजय पांडे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव संगठन के कई नेता, पार्षद आदि शामिल हैं। वहींं पुलिस केदार कश्यप व अन्य नेताओं को शहर से 18 किलोमीटर दूर नगरनार थाना ले गई है। पीएम आवास के नाम पर पैसे लेने और एफआइआर दर्ज नहीं करने पर गुस्सा भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की खबर पाकर पूर्व मंत्री भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, प्रदेश महामंत्री किरण देव, पूर्व विधायक संतोष बाफना आदि कई प्रमुख नेता भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं। ये सभी कुछ ही देर में गोल बाजार चौक धरना प्रदर्शन करने रवाना होने वाले हैं। ज्ञात हो भाजपा ने संजय नगर वार्ड की कांग्रेस पार्षद कोमल सेना पर रेलवे की सरकारी जमीन पर काबिज परिवारों से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के नाम पर पैसा लेने के आरोप की शिकायत पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नही करने के विरोध में आज नगर बंद का आह्वान किया है।
  •  मल्टी-यूटिलिटी सेंटर ने खोला स्वरोजगार का द्वार, महिलाओं ने अकुशल श्रम से व्यवसाय की ओर बढ़ाए कदम

    स्वरोजगार के लिए अच्छा माहौल और उपयुक्त स्थान पाकर सुदूर कोरिया जिले के आदिवासी बहुल चिरमी गांव की महिलाओं ने अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया है। मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) और डीएमएफ (जिला खनिज न्यास निधि) के अभिसरण से बने मल्टी-यूटिलिटी सेंटर में वहां की गंगा माई स्वसहायता समूह की 12 महिलाएं खुद का उद्यम स्थापित कर फेंसिंग पोल बनाने का काम कर रही हैं। खेतों और मनरेगा कार्यों में मजदूरी करने वाली इन महिलाओं को अकुशल श्रम से स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाते देखकर गांव की बांकी महिलाएं भी प्रेरित हो रही हैं। इनके काम शुरू करने के बाद से गांव में 12 स्वसहायता समूह गठित हो चुके हैं।
    मनरेगा और डीएमएफ के अभिसरण से 12 लाख 15 हजार रूपए की लागत से वर्क-शेड के रूप में तैयार मल्टी-यूटिलिटी सेंटर में चिरमी की गंगा माई स्वसहायता समूह की महिलाएं फेंसिंग पोल बनाकर खड़गंवा विकासखण्ड के कई गांवों में आपूर्ति कर रही हैं। इनके द्वारा निर्मित 300 से अधिक पोल्स (च्वसमे) की बिक्री अब तक की जा चुकी है। ग्राम पंचायतें इनका उपयोग गौठान और ब्लॉक-प्लांटेशन की घेराबंदी में कर रही हैं। पोल्स की बिक्री से समूह को 80 हजार रूपए मिले हैं। इन महिलाओं को तीन लाख रूपए का वर्क-ऑर्डर मिला है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित इस समूह की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की उड़ान को देखकर गांव में 12 नए महिला स्वसहायता समूह गठित हो गए हैं।
    गंगा माई स्वसहायता समूह की सदस्य श्रीमती उर्मिला सिंह और श्रीमती रामवती मनरेगा में पंजीकृत श्रमिक हैं। खेती-किसानी, वनोपज संग्रहण और मनरेगा में मजदूरी ही उनकी आजीविका का साधन हुआ करता था। उन्होने कुछ साल पहले गांव की अन्य महिलाओं को जोड़कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गंगा माई स्वसहायता समूह बनाया। समूह में 12 सदस्य हैं। इन महिलाओं ने मनरेगा कार्य से मिली मजदूरी में से कुछ रकम बचाकर समूह की गतिविधियां प्रारंभ की। इनके समूह को आजीविका मिशन से 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी मिली। इससे उत्साहित होकर इन्होंने वन-धन केन्द्र के माध्यम से वनोपज संग्रहण का काम शुरू किया। इस काम के लिए समूह को वन प्रबंधन समिति के माध्यम से बतौर कमीशन 18 हजार रूपए मिले। चिरमी में पिछले साल गौठान बनने के बाद इन महिलाओं ने वहां जैविक खाद बनाने का काम किया। इससे उन्हें साढ़े आठ हजार रूपए की अतिरिक्त कमाई हुई।
    श्रीमती उर्मिला सिंह बताती हैं कि ग्राम पंचायत से उनके समूह को जून-2021 में यह मल्टी-यूटिलिटी सेंटर मिला था। लेकिन इसके तुरंत बाद खेती-किसानी का काम आ जाने से उन लोगों ने सितम्बर-2021 से फेंसिंग पोल बनाने का काम शुरू किया। आजीविका मिशन से मिले संसाधनों, वहां बने समान रखने का स्टोर और पोल्स की तराई के लिए पानी की व्यवस्था होने के बाद काम में तेजी आई। वह बताती हैं कि समूह को आसपास के ग्राम पंचायतों से अब तक करीब एक हजार पोल का ऑर्डर मिल चुका है। वे इनमें से 300 पोल्स की आपूर्ति भी कर चुके हैं।
    कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से 28 किलोमीटर दूर चिरमी में गौठान के पास ही वर्क-शेड का निर्माण कराया गया है। इसके लिए 12 लाख 15 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हुई थी। मनरेगा से मजदूरी भुगतान के लिए मिले एक लाख 54 हजार रूपए और डीएमएफ से सामग्री के लिए प्राप्त दस लाख 61 हजार रूपए के अभिसरण से इसका निर्माण हुआ है। गांव में मल्टी-यूटिलिटी सेंटर के निर्माण से जहां एक ओर 39 मनरेगा श्रमिकों को 798 मानव दिवस का सीधा रोजगार मिला, वहीं स्थानीय समूह को स्वरोजगार के लिए ठौर भी मिल गया।
    मनरेगा के तहत वर्ष 2020-21 में गंगा माई स्वसहायता समूह की महिलाओं के परिवार ने 612 दिनों का रोजगार प्राप्त किया था, जबकि इस वर्ष 2021-22 में उन्होंने केवल 306 दिनों का रोजगार प्राप्त किया है। यह इस बात का प्रमाण है कि ये महिलाएं अब अकुशल श्रम के स्थान पर रोजगार के स्थाई साधन अपने व्यवसाय को तरजीह दे रही हैं। कल तक खेतों और  मनरेगा कार्यों में मजदूरी ढूंढने वाली ये महिलाएं अब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान), मनरेगा और डीएमएफ से संबल और संसाधन पाकर आर्थिक स्वावलंबन के नए आयाम गढ़ रही हैं।

  • प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं उत्तराखंड विधानसभा के स्टार प्रचारक जयसिंह अग्रवाल राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित 'उत्तराखंडी किसान स्वाभिमान संवाद' में हुए शामिल

    प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं उत्तराखंड विधानसभा के स्टार प्रचारक जयसिंह अग्रवाल राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित 'उत्तराखंडी किसान स्वाभिमान संवाद' में हुए शामिल

    राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछा भेंटकर किया स्वागत

  • ITI ग्राउंड में मिला युवक का शव, जताई जा रही यह आशंका-

    छत्तीसगढ़ में बड़े बड़े हादसे हो रहे है। ऐसी ही एक घटना प्रदेश के जिले से सामने आई है। दुर्ग DURG  में 30 साल के एक युवक की हत्या murder  कर दी गई। उसका शव आईटीआई iti  ग्राउंड में सोमवार सुबह खून से लथपथ नग्न हालत में मिला है। सुबह से ही वहां लोगों का जमावड़ा लगा है। सूचना मिलते ही खुर्सीपारपुलिस, फोरेंसिक टीम व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह सुबह सूचना मिली कि आईटीआई ग्राउंड में किसी युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। जांच करने पर पाया गया कि लाश के नीचे एक भी कपड़ा नहीं था। ऊपर टीशर्ट और जैकेट थी। अंडरवियर पास में ही पड़ी हुई। आसपास काफी खून बिखरा बड़ा है। पास ही शराब की बोतल पड़ी हैं।प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक ने कुछ लोगों के साथ देर रात यहां शराब पार्टी की होगी और उसी दौरान हुए झगड़े में उसके सिर में पत्थर से कई वार किए गए, जिससे इतनी मात्रा में खून निकला और उसकी मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

    पुलिस को उकी जेब से एक मोबाइल फोन और कुछ पैसा मिला है। इससे साफ है कि हत्या लूट के उद्देश्य से नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि उसने मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उससे शव की शिनाख्त जोन-3 उड़िया बस्ती निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है। मोनू धमाल पार्टी में काम करता था।
  • बारातियों से भरी बस पलटी, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

    जगदलपुर। JAGDALPUR  दंतेवाड़ा DANTEAWA  जिले के जगदलपुर से सड़क हादसे TRAGIC ACCIDENT  की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी गाड़ी पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है. वही 6 लोग भी घायल 6 INJURED  हुए है. हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को झपकी लगने से हादसा हुआ है. वही घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज  में भर्ती कराया गया है.

    जहां पर इलाज जारी है. दूसरी ओर धमतरी जिले DHAMTARI  में भी सड़क हादसा हुआ है. जहां यात्री बस ने स्कूली छात्रा को ठोकर मार दी। छात्रा बुरी तरह से घायल बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक छात्रा साइकिल से संबलपुर स्कूल जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार यात्री बस ने छात्रा को टक्कर मार दी। बस की ठोकर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। उल्लेखनीय है कि यहां नेशनल हाईवे 30 पर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जारी है।

    जिसके चलते जगह -जगह पर रूट डायवर्ट किया गया है। सड़क पर ही जगह-जगह निर्माण सामग्री भी बिखरे पड़े हैं। इन्हीं सब के चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन आज आस – पास के ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। जाम की खबर मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझााने और रास्ता खुलवाने की कोशिशों में लग गई है।

  • फिरौती के लिए पहले किया अपहरण और फिर की हत्या

    बिलासपुर। bilaspur जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहाँ नाबालिग minor  का अपहरण kidnapping  किया और फिर फिरौती के लिए हत्या murder कर दी गई है। इस पुरे मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार arrested कर लिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी मृतक का पडोसी ही है। आरोपी ने अपने दो साथियो के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

    मामले में मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर थाना क्षेत्र के तारबाहर बस्ती डिपूपारा dipupara  में रहने वाले आसिफ मोहम्मद ऑटो डील mahommad auto deal  का काम करते हैं। उनका 17 वर्षीय बेटा रेहान मोहम्मद 10वीं कक्षा का छात्र था। रेहान पढ़ाई के साथ अपने पिता का भी काम में हाथ बंटाता था। कल शाम रेहान शाम 6 बजे कहीं निकला और देर रात तक वापस नहीं आया।

    परेशान परिजनों ने उसे फोन किया तब उसका फोन बंद आया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तभी रात 11.30 पर रेहान के ही फोन से उसके पिता आसिफ मोहम्मद के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके बेटे का किडनैप हो चुका है और उसे सही सलामत वापस पाना चाहते हो तो 50 लाख की फिरौती तैयार रखो। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया।

    डरे हुए रेहान के पिता समेत सारे परिजन रात लगभग 12 बजे तारबाहर थाना पहुँचे और घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस के होश उड़ गए और उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पर उच्चाधिकारी रात को ही थाने पहुँच गए और फिर किडनैपरों की तलाश शुरू हो गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर डिपूपारा निवासी अभिषेक को उठाया गया। अभिषेक मृतक रेहान के ही मोहल्ले का है। पूछताछ में वह पहले तो मुकरता रहा। पर सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और दो साथियों के साथ हत्या करना कबूल कर लिया।

  • बिलासपुर में हत्या के आरोपित पत्नी को अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

    बिलासपुर। पति पत्नी की चरित्र पर आशंका करता था। रोज-रोज की प्रताड़ना और आशंका से तंग पत्नी ने गुस्से में आकर पति की हत्या कर दी। मामले की सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश ने हत्या के आरोपी पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने जुर्माना भी ठोंका है।

    मामला बिलासपुर जिले के ग्राम मोहरा का है। ग्राम कोटवार ने सीपत थाना में सूचना दर्ज कराई थी कि सुरेश भोई तकरीबन पांच वर्षों से ग्राम मोहरा में तुगन नाला के पास झोपड़ी बनाकर रहता था। पैर से दिव्यांग होने के कारण भीख मांगकर अपना गुजर बसर कर रहा था। उसके साथ उसकी चूड़िहाई पत्नी सुनीता बाई बीते दो महीने से रह रही थी।

    आठ सितंबर 2019 को सुरेश अपनी झोपड़ी में जमीन पर गिरा मिला। शरीर खून से लथपथ थाा। पत्नी ने बताया कि रात में दो लोग आए और हमला कर भाग गए। एक ने सुरेश के सिर पर मोटा लकड़ी से वार कर भाग खड़े हुए थे। अंधेरा होने के कारण वह ठीक से देख नहीं पाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

    जांच के दौरान पत्नी के बयान औ गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हुआ। उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तब पता चला कि पति द्वारा बार-बार चरित्र पर लगाए गए जा रहे लांछन से पेरशान होकर उसने पति के सिर पर हमला कर दिया। खून का रिसाव ज्यादा होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    पत्नी के खुलासे के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर भादिव की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई पंचम अपर सत्र न्यायाधीश के अदालत में हुई। प्रकरण की सुनवाई के बाद हत्या के आरोपी पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

  • मैदान में मिली नग्न हालत में युवक की लाश…इलाके में फैली सनसनी…पुलिस कर रही हत्या की जांच…

    भिलाई। भिलाई के आईटीआई ग्राउंड खुरसीपार में उस समय हड़कंप मच गया, जब खेल मैदान में एक युवक की नग्न हालत में लाश मिली। सुबह-सुबह मैदान में आए लोगों ने जब लाश को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।

    मामला भिलाई के खुर्सीपार ग्राउंड के बताया जा रहा है, जहां पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह आईटीआई ग्राउंड में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि किसी ने युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी है। घटना आधी रात के बाद की हो सकती है। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान जोन 3 उड़िया बस्ती निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है।

    पुलिस ने बताया कि रविवार आधी रात के बाद यहां शराब पार्टी होने की संभावना है. मौके से खाली शराब की बोतलें, पानी के पाउच और अन्य सामग्री भी बरामद की गई। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां एक से ज्यादा युवक रहे होंगे। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या क्यों की गई, इस संबंध में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    बताया जा रहा है कि जहां घटना हुई है वहां रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. सुनसान माहौल होने के कारण यहां रात में शराब पार्टी का दौर चल रहा है. इस वजह से कई बार हिंसा की घटनाएं भी हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि बीती रात भी शराब पार्टी का दौर रहा होगा, जिसके बाद विवाद की स्थिति में युवक की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने की कोशिश कर रही है।

     

  • बदमाशों ने पहले नाबालिक को किया किडनैप फिर कर दी निर्मम हत्या, 50 लाख की मांगी थी फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने एक नाबालिक का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई.

    यह पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है, जहां अपहरणकर्ताओं ने नाबालिग रेहान को किडनैप कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि नाबालिक रेहान के पिता ऑटो डील का काम करते हैं. अपहरणकर्ताओं ने रेहान को रिहा करने के एवज में परिजनों से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. इसी बीच आरोपियों ने नाबालिक की हत्या कर दी.घटना के बाद पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच के बाद मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं.

  • युवाओं के लिए सुनहरा मौका, डेंटल सर्जन के पदों पर निकली भर्तियां...जानें आवेदन की प्रक्रिया से लेकर सब कुछ

    युवाओं के लिए सुनहरा मौका(golden chance )। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (Chhattisgarh Public Service Commission) ने डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार CGPSC के ऑफिशियल (Official website ) वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों के पास 11 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है।  इन पदों के आवदेन के प्रक्रिया 10 फरवरी 2022 से शुरू होगी।

    कुल पदों की संख्या – 44
    पद का नाम – डेंटल सर्जन

    ज़रूरी तारीखे (important dates )

    आवेदन शुरू होने की तिथि(starting date ) – 10 फरवरी 2022
    आवेदन की अंतिम तिथि(ending date ) – 11 मार्च 2022

    आयु सीमा (age limit )

    इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    चयन प्रक्रिया (selection process )

    अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा(exam ) और इंटरव्यू(interview ) के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों(number ) के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन(notification ) देख सकते हैं। 

    योग्यता (qualification )

    इन पदोंके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीडीएस की डिग्री(degree ) होनी चाहिए।
    साथ ही अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य दंत चिकित्सा परिषद में होना चाहिए।

  • प्रेम प्रसंग के कारण, प्रेमी जोड़ो के बीच विवाद, फिर युवक ने खुद को लगाई आग

    बिलासपुर: BILASPUR  पुलिस POLICE  के एफआईआर दर्ज FIR  नहीं करने से दुखी पेंड्रा निवासी समीर खान ने शुक्रवार की देर रात सिविल लाइन पहुंचकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मौजूद पुलिसवालों ने आनन-फानन में आग बुझाई और उसे सिम्स ले जाकर भर्ती कराया। शनिवार की सुबह उसकी हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। वह 25 फीसदी झुलस चुका है। इस पूरे घटना का साजिद ने वीडियो भी बनाया। यह वायरल हो पाता, इससे पहले पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया।

    समीर का कोटा क्षेत्र की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। युवक उसपर धोखा देने व उधार लिए डेढ़ लाख रुपए वापस नहीं करने का आरोप लगा रहा था। युवक के परिजनों के अनुसार युवती उससे विवाद कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। वह कई बार शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने गया। लेकिन, किसी ने उसकी नहीं सुनी।