Crime News
  • प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी टीटू ऊर्फ मोहम्मद ऐहतेशामुद्दीन गिरफ्तार
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।
     
    इसी क्रम में दिनांक 18.01.2024 को वरिष्ठ अधिकारियांे के निर्देशन व थाना प्रभारी माना कैम्प के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत बनरसी नहर पुलिया के पास आरोपी टीटू ऊर्फ मोहम्मद ऐहतेशामुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 126 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट नाइट्रोसन-10 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 25/2024 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
     
    गिरफ्तार आरोपी - टीटू ऊर्फ मोहम्मद ऐहतेशामुद्दीन पिता केशर खान उम्र 33 वर्ष निवासी मुकाम नई जमीन माना कैम्प जिला रायपुर।
  • महिला सुरक्षा एवं न्याय की भावना पर आधारित हैं भारत के नवीन कानून

    देश के लिए अहम विषय है बेहतर न्याय व्यवस्थाः गृहमंत्री  विजय शर्मा

    नवीन कानूनों के प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री

    महिला सुरक्षा एवं न्याय की भावना पर आधारित हैं भारत के नवीन कानून

     

    मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने भारत के तीन नवीन कानूनों को लेकर कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह की दूरदर्शी सोच की वजह से ही ये संभव हो पाया है। श्री साय ने कहा है कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी हम अंग्रेजों के बनाए कानून का ही पालन कर रहे हैं जिसे बदलने का समय आ गया है। श्री साय ने कहा है कि समय के साथ परिवर्तन अनिवार्य है और देश, प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में बेहतर परिवर्तन की ओर अग्रसर है।

    मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय आज रायपुर के पुराना पुलिस मुख्यालय में नवीन कानूनों के प्रावधानों के प्रस्तुतिकरण में शामिल हुए और कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस को आने वाले समय में संसाधनों की कमी नहीं होगी और प्राथमिकता के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस को और सशक्त करेंगे।

    नवीन कानूनों के प्रावधानों के प्रस्तुतिकरण के मौके पर राज्य के गृहमत्री  विजय शर्मा ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था देश का एक अहम विषय है। उन्होंने नवीन कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री के प्रयासों से ये संभव हो पाया है कि हमें अंग्रेजों के कानून से मुक्ति मिलने जा रही है।

    छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के समक्ष नवीन कानूनों के प्रावधानों की प्रस्तुति देते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023, नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्री जुनेजा ने बताया कि नवीन कानून दंड देने की बजाए पीड़ित को न्याय देने की भावना के साथ तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुराने कानून दंड पर आधारित हैं जबकि नए कानून महिला सुरक्षा एवं न्याय पर आधारित हैं।

    नवीन कानूनों के प्रावधानों के प्रस्तुतिकरण के मौके पर मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव  मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव विधि  रजनीश श्रीवास्तव, एडीजीपी  विवेकानंद, एडीजीपी  अमित कुमार, वित्त सचिव श्री अंकित आनंद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • *अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 280 ग्राम किमती 15,000/रु के साथ आरोपी मोहम्मद निजामुद्दीन को किया गया गिरफ्तार*
    *अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 280 ग्राम किमती 15,000/रु के साथ आरोपी मोहम्मद निजामुद्दीन को किया गया गिरफ्तार* मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर गोल बाजार थाना पुलिस द्वारा 2 किलो 280 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया | थाना गोलबाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत स्थित यूनियन क्लब के बाजू लोहार गली के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने की फिराक में खड़ा है नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू तथा थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक योगेश कुमार कश्यप को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार पुलिस टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त मुखबीर के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मौके के लिए रवाना हुआ जहां पर आरोपी मोहम्मद निजामुद्दीन पिता मोहम्मद समशुद्दीन उम्र 25 साल सा० गौसिया मस्जिद के पीछे गली संतोषी नगर, रायपुर (छ.ग.) के कब्जे से अवैध *मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 280 ग्राम किमती 15,000/- रु* को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 34/2024 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अवैध मादक पदार्थ के साथ-साथ गांजा तस्करी करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है |
  • रायपुर पुलिस की गाँजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। 
     
    इसी तारतम्य में दिनांक 15.01.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाक चौक की ओर से मालवाहक चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति वाहन में सामानों की बोरियों में गांजा छिपाकर/रखकर शहर की ओर जा रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह चौक पास गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु नाकाबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये वाहन नम्बर के मालवाहक वाहन को आता देख फाफाडीह चौक के पास टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रोकवाया गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम मोनिश कुरैशी, साहिल खान एवं भोजराम साहू होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मालवाहक वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में बोरियों के अंदर कार्टून में हेलमेट रखा होना पाया गया। हेलमेटों को चेक करने पर हेलमेटों में गांजा छिपाकर रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर मोनिश कुरैशी एवं साहिल खान द्वारा गांजा को कोरापुट उड़ीसा से क्रय कर लाना तथा उत्तर प्रदेश परिवहन करना बताया गया। 
     
    जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 21,50,000/-रूपये तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त टाटा एसवाहन क्रमांक सी जी/04/एन एल/2559 एवं 88 नग हेलमेट कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 27,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 
     
     
    गिरफ्तार आरोपी
     
    01. मोनिश कुरैशी पिता चांद कुरैशी उम्र 24 साल निवासी पीचोकड़ा थाना बिनाली जिला बागपथ उत्तर प्रदेश।
     
    02. साहिल खान पिता ईस्तकार उम्र 20 साल निवासी बडौद थाना बडौद उत्तर प्रदेश।
     
    03. भोजराम साहू उर्फ भोलू पिता नेहरूराम साहू उम्र 23 साल निवासी अम्लेश्वर थाना अम्लेश्वर जिला दुर्ग।
     
    कार्यवाही में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज, रेंज सायबर थाना से उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, नोहर देशमुख, अभिषेक सिंह, आर. विजय पटेल, धनंजय गोस्वामी, वीरेन्द्र बहादुर, भूपेन्द्र मिश्रा, थाना गंज से उनि. पी आर साहू, आर. कमर आलम एवं सौरभ यादव तथा रेंज सायबर थाना से आर. अभिषेक ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
  • अवैध रूप से रखे चाकू पाये जाने से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधों के रोकथाम व अपराधियों पर निगाह रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले,नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक बी.एल. चन्द्राकर थाना प्रभारी खमतराई सहित उनकी टीम द्वारा थाना खमतराई क्षेत्र उरकुरा के मड़ई-मेला में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान
    योगेश पिता लेख राम वर्मा उम्र 19 वर्ष हर्षित विहार कॉलोनी उरकुरा जिला रायपुर एवं  गौरव यादव पिता कुमार यादव उम्र 19 साल साकिन उरकुरा शीतला पारा थाना खमतराई जिला रायपुर के कब्जे से अवैध रूप से रखे चाकू पाये जाने से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

  • सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 का आगाज

    सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौती के संबंध में जन-जागरूकता के लिये प्रदेश के सरगुजा से लेकर बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं कबीरधाम से लेकर रायपुर, महासमुंद सहित समस्त जिलों में सड़क सुरक्षा माह-2024 का आगाज किया गया।

    प्रदेश में आज उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा के द्वारा कबीरधाम, राजधानी रायपुर में विधायक रायपुर ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू, दंतेवाड़ा में विधायक श्री चौतराम अटामी के मुख्य आतिथ्य एवं संबधित जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य विशिष्ट जनों की गरिमामय उपस्थिति में ‘हेलमेट/बाईक रैली’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

    विधायक धरसींवा अनुज शर्मा ने यूनिसेफ के सहयोग से सड़क सुरक्षा संबंधी संदेश को सोशल मीडिया पर जनजागरूकता हेतु प्रसारित किया गया। इसी क्रम में अध्यक्ष, अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) श्री संजय शर्मा द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया गया। लीड एजेसीं द्वारा जारी निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों यथा सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य परीक्षण, आंखो की जांच, स्कूल दिवस, स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगन, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, ई-रिक्शा, ऑटो, बस वाहन चालकों का प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया है।

     इसी तरह गणतंत्र दिवस समारोह में सड़क सुरक्षा पर झांकी एवं बैनर पोस्टर फ्लैक्स, एम्बुलेंस ड्रायविंग टेªनिंग, वाहनों का फिटनेस, रेडियम स्ट्रीप्स आदि जांच/संधारण, शराब सेवन कर वाहन चालन से नुकसान पर रैली, ग्राम चौपाल में जन जागरूकता, गंभीर सड़क दुर्घटना स्थलों के चिन्हित सड़क सुरक्षा मितानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। युवाओं के लिये एरोबिक्स जुम्बा के माध्यम से स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन कार्यक्रम, हेलमेट धारी वाहन चालकों को प्रोत्साहन स्वरूप टाफी वितरण सहित स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही घायल व्यक्तियों के समय-सीमा पर उपचार हेतु सड़क सुरक्षा मितान के रूप में स्वयंसेवी सेवाए देने के लिये प्रेरित करने संबंधी कार्यों के संपादन के लिये राज्यस्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च ग्राम तेन्दुआ नवा रायपुर में 16 तथा 17 जनवरी 2024 को किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में समस्त जिलों से 04-04 प्रतिभागी भाग लेगें।

  • लूट के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलुस
    लूट के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलुस आरोपियों से लगवाये नारे :-जुर्म करना पाप है पुलिस हमारा बाप है ” तिल्दा नेवरा में अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वो राह चलते लोगों को लूटने लगे है ।दो दिन पहले ऐसी ही एक वारदात के बाद पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है और दो बदमाशों का जुलूस निकाला कर थाना परिसर से पैदल न्यायलय तक ले जाया गया थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने आरोपियों का जुलूस निकाला और लोगों को संदेश देने की कोशिश की कि अपराधियों के प्रति किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी.। पुलिस तीसरे फरार आरोपी विनोद पाल की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी मुकेश शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुशार नकटी कुम्हारी का रहने वाला प्रेम लाल को कोटा रोड के पास रात के समय अज्ञात लोगों ने रोककर गाली गुफ़्तार करते हुए मारपीट किया मोबाइल और नकदी रकम लूट कर फरार हो गये सुचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में लिप्त दो आरोपियों संजय साहू और यश निषाद को धारा 394 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया और तीसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है तिल्दा नेवरा शहर ने एक बार फिर यह देखा कि अपने गलत इरादों का प्रदर्शन करने का अंजाम क्या होता है और इस प्रकार के मामलों में लिप्त रहने वालों का जुलूस किस तरह से पुलिस निकालती है | CG 24 News
  • थाना खमतराई द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधों के रोकथाम व अपराधियों पर निगाह रखने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक बी.एल. चन्द्राकर थाना प्रभारी खमतराई सहित उनकी टीम द्वारा थाना खमतराई क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर चेकिंग के दौरान शंकर सोनी पिता भागवत प्रसाद सोनी उम्र 20 पता प्रेम नगर गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर के कब्जे से अवैध रूप से रखे एक नग चाकू पाये जाने से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
  • अवैध मादक पदार्थ गांजा 3 किलो 970 ग्राम किमती 18,000/रु के साथ उड़ीसा निवासी आरोपी मिनीकेतन पटेल को किया गया गिरफ्तार

    विवरण- दिनांक 12.01.2024 को थाना गोलबाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत स्थित डीकेएस अस्पताल के बाजू शास्त्री चौक पास में अवैध रूप से एक व्यक्ति द्वारा नशीली मादक पदार्थ गांजा का बिक्री करने की फिराक में खड़ा है कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

    नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू तथा थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक योगेश कुमार कश्यप को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार पुलिस टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त मुखबीर के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मौके के लिए रवाना हुआ जहां पर आरोपी मिनीकेतन पटेल पिता कुलमणी पटेल उम्र 34 साल सा० कपाटी थाना झारबंध जिला बरगढ़ उड़ीसा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 3 किलो 970 ग्राम किमती 18,000/रु को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 19/2024 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

    गिरफ्तार आरोपी

    मिनीकेतन पटेल पिता कुलमणी पटेल उम्र 34 साल सा० कपाटी थाना झारबंध जिला बरगढ़ उड़ीसा

  • अवैध रूप से शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियो सहित एंटीकाईम एवं साईबर युनिट को अन्य राज्यों से आने वाले अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से मादक पदार्थ/शराब की खरीदी बिक्री करने वाले लोगो के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करनें निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियो एवं प्रभारी ए०सी०एसी०यु० सहित थाना प्रभारियो द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमो से भी अन्य जानकारी एकत्रित किये जा रहे है।

    इसी क्रम में दिनांक 13.01.2024 को थाना खमतराई पुलिस द्वारा
    01- अपराध क्रमांक 47/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी महेंद्र वर्मा पिता स्व. श्यामलाल उम्र 30 वर्ष  निवासी शीतला पारा उर्कुरा थाना खमतराईसे 34 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2720/- बिक्री हेतु रखे पाये जाने से आबकारी एक्ट 
    02- अपराध क्रमांक 48/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी भोकलु देवार पिता भारत देवार उम्र 20 वर्ष साकिन डेरापारा आरटीओ कार्यालय के पीछे रावाभाटा से 33 पौवा देशी मसाला कीमती 2640/- बिक्री हेतु रखें पाए जाने पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया l

  • पुलिस को मिली बड़ी सफलता...वाहन चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से सोने का बिस्किट और पत्ती की तस्करी, 5 स्मगलर गिरफ्तार

    महासमुंद। लग्जरी कार से सोने का बिस्किट और पत्ती की तस्करी करते 5 स्मगलर पकड़े गए है। सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बाॅर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की हुण्डई क्रेटा कार क्रमांक WB 08 C 3900 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया, कार में 03 व्यक्ति सवार थे। तीनों संदिग्धों को वाहन से उतार कर पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने से गंभीरता से पूछताछ किया जा रहा था कि उसी दरमियान उनके अन्य साथी दारान एक लाल रंग का हुण्डई आई20 कार क्रमांक MH 13 DE 3330 आया। जिसमें 02 व्यक्ति बैठे थे। वाहन को रोका गया व पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पिछला सीट के सामने एक चेम्बर मिला जिसे उक्त वाहन चालक से खोलवाया गया जिसके अंदर एक पिले रंग के थैला के अंदर चार पैकेट मिला पैकेट के संबंध में पूछताछ करने पर सोने का पैकेट होना बताया।

    पुलिस की टीम के द्वारा थैला के अंदर चार पैकेटों खोल देखने पर 01. एक पैकेट में सोने का बिस्कीट कुल 20 नग वजनी 2.482 कि.ग्रा. 02. एक पैकेट में सोने का बिस्कीट 19 नग वजनी 2.411 कि.ग्रा. 03. एक पैकेट में सोने का पत्ती 11 नग वजनी 1.279 कि.ग्रा. 04. एक पैकेट में सोने का पत्ती वजनी 1.279 कि.ग्रा. कुल सोना वजनी 7.451 कि.ग्रा. रेपर का वजन 0.41 ग्राम कुल वजनी 7.861 कि.ग्रा. जुमला कीमती 4,76,86,400 रूपये। पुलिस की टीम के द्वारा सोने का बिस्कटी एवं सोने का पत्ती के संबंध में वैध दस्तावेज व कागजात पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। उक्त व्यक्तियों के द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही होना बताये। पुलिस की टीम को उक्त सोने की पैकेट को खडकपुर कलकत्ता हाईवे से पुणे महाराष्ट्र ले जाना बताये। सोने का बिस्कीट, पत्ती एवं रेपर कुल वजनी 7.861 कि.ग्रा. जुमला कीमती 4,76,86,400 रूपये, एक आई20 कार कीमती 7,00,000 रूपये, एक हुण्डई के्रटा कार कीमती 10,00,000 रूपये तथा 05 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती 50000 रूपये कुल जुमला कीमती 4,94,36,400 (चार करोड चैरानवे लाख छत्तीस हजार चार सौ रूपये) जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।
  • बुलेट में मोडिफाइड सायलेंसर लगाना पड़ा भारी ????न्यायालय ने लगाया 12000/रु का जुर्माना

     वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा फटाका साइलेंसर पर कारवाही करने निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य मे दिनांक 10/01/2024 को  मोटर सायकल से पेट्रोलिंग किया जा रहा था, पेट्रोलिंग के दौरान थाना आमानाका क्षेत्र में अभिजीत सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 18 वर्ष पता - मारुति एनक्लेव टाटीबंध आमानाका रायपुर के द्वारा अपने बुलेट में मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते मिला, जिसके मोटरसाइकिल को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट 39/192(1) A, 3/181 एवं 182 A(4) के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा 12000/रु की जुर्माना राशि से दण्डित किया गया।।