Sports News
  • World Cup 2023 Aus vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराया

    धर्मशाला। World Cup 2023 Aus vs NZ: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हरा दिया। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को 389 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह नौ विकेट पर 382 रन ही बना सकी। मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार चौथी जीत रही। वहीं न्यूजीलैंड की यह छह मैचों में दूसरी हार रही।

    मैच के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रन बनाने थे। मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने एक रन लिया। वहीं मिचेल स्टार्क ने दूसरी गेंद पर पांच रन दिए। अगली तीन गेंदों पर नीशम 2-2 रन बना सके। पांचवीं गेंद पर नीशम दो रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए और कीवी टीम की उम्मीदें टूट गईं।

  • IND vs NZ :आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच घमासान, जानें पिच का पूरा मिजाज

    वर्ल्ड कप 2023 में आज (22 अक्टूबर) भारत और न्यूजीलैंड के बीच घमासान है. यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा

    वर्ल्ड कप में भी धर्मशाला में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन तीनों मुकाबलों में पिच का मिला-जुला रूप सामने आया है. पहले मुकाबले में यहां अफगानिस्तान की पारी 156 पर सिमट गई थी. जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट खोते हुए आसान जीत हासिल की थी. दूसरे मैच में यहां इंग्लैंड ने 364 रन जड़ डाले थे और बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया था. तीसरे मैच में नीदरलैंड्स ने यहां 245 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 207 पर समेट कर उलटफेर किया था. इन तीनों मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने जमकर विकेट चटकाए हैं. हालांकि यहां स्पिनर्स भी प्रभावी रहे हैं. बता दें कि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में सभी फास्टर्स हैं.

    आज कैसा होगा पिच का मिजाज?
    धर्मशाला की पिच पर मैच के एक दिन पहले खूब घास नजर आई थी. हालांकि आज ज्यादातर घास हटा दी जाएगी. इसके बावजूद भी यहां पिच पर स्पीड और मूवमेंट रहेगा. आज धर्मशाला का मौसम ठंडा और बादलों से घिरा रहने वाला है. मौसम भी तेज गेंदबाजों को कुछ मदद देगा. हालांकि यहां बल्लेबाजों और स्पिनर्स के लिए भी मौके होंगे।
    पहली पारी में केवल तीन बार 250+ स्कोर बना है. तीन बार तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. इन सातों मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

  • स्वीप क्रिकेट मैच के रोमांचक मुकाबले में की गई वोट की अपील विधानसभा आम निर्वाचन-2023

    उत्तर बस्तर कांकेर 21 अक्टूबर 2023/मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आज सुबह स्वीप क्रिकेट मैच का आयोजन यूथ वोटर्स बनाम सीनियर वोटर्स किया गया। उक्त रोमांचक मुकाबले में  सीनियर वोटर्स के टीम ने जीत हासिल की। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रयुक्त होने वाले बैट, बॉल, ग्लव्स, स्टम्प आदि उपकरणों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टिकर का उपयोग किया गया। इस दौरान सभी उपस्थितजनों से आगामी 07 नवम्बर को मतदान अवश्य करने की अपील भी की गई।
                 उल्लेखनीय है कि मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् विगत 02 अगस्त से नये मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं संशोधित करने का कार्य किया गया। इसके अंतर्गत सूची में शामिल हुए नये मतदाताओं को अनिवार्य रूप से वोट करने की सतत् अपील की जा रही है। इसी क्रम में आज यूथ वोटर्स और सीनियर वोटर्स के बीच क्रिकेट मैच आयोजित कर उन्हें आगामी 07 नवम्बर को संबंधित मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया।    

  • NED vs SL Live Score: वर्ल्‍ड कप 2023 का 19वां मैच: नीदरलैंड छह विकेट पर 173, सायब्रांड और लॉगन वान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

    नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 19वां मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। नीदरलैंड्स की टीम आज अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान संभालेगी।

    नीदरलैंड्स की टीम आज अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान संभालेगी। वहीं, श्रीलंकाई टीम अपनी जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर है। श्रीलंका आखिरी स्‍थान पर है। पता हो कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 वनडे खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका ने सभी मैच जीते हैं।

    NED vs SL Playing 11

    नीदरलैंड्स की प्‍लेइंग 11 – विक्रमजीत सिंह, मैक्‍स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निडामनुरु, स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट, रोएलफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्‍त और पॉल वान मीकेरन।

    श्रीलंका की प्‍लेइंग 11 – पाथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्‍तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्‍वा, दुशान हेमंत, चमिका करुणारत्‍ने, महीश थीक्षणा, कसुन रजित और दिलशान मदुशंका।

     
    एंजेलब्रेच्‍ट और वान बीक क्रीज पर जमे

    नीदरलैंड्स को जिस साझेदारी की जरुरत थी वो सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट और लोगान वान बीक के बीच होती हुई नजर आ रही है। दोनों बल्‍लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं। इन दोनों के बीच अब तक 30 रन की साझेदारी हो चुकी है। 20 ओवर का खेल बचा है, देखना दिलचस्‍प रहेगा कि नीदरलैंड्स किस स्‍कोर तक पहुंचने में कामयाब रहेगीदिलशान मदुशंका ने अपने स्‍पेल के छठे और पारी के 19वें ओवर में नीदरलैंड्स को पांचवां झटका दिया। मदुशंका ने ओवर की चौथी गेंद पर तेजा निडामनुरु को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। मदुशंका ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट किया। मेंडिस ने रिव्‍यु लिया और थर्ड अंपायर ने श्रीलंका के पक्ष में फैसला सुनाया। तेजा निडामनुरु ने 16 गेंदों में 9 रन बनाए।

  •  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, उपकप्तान हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर!

     आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराने के बाद अब अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मैच विनर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (hardik pandya injured) बीच विश्व कप से बाहर हो गया है।

    भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने नौवें ओवर में गेंदबाजी ​थमाई हार्दिक पांड्या को, वे अभी तीन ही बॉल फेंक पाए थे कि इसी बीच उनके पैर में मोच आ गई। आनन फानन में फिजियो मैदान पर आए, काफी कोशिश की गई कि वे जल्द ठीक होकर फिर से बची हुई गेंदबाजी कर पाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आखिरकार उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।भारतीय टीम ने इस मैच को सात विकेट से जीत लिया, बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ अगले मुकाबले के लिए धर्मशाला नहीं जा रहे हैं। वे इसके बाद होने वाले मैच के लिए सीधे लखनऊ पहुंचेंगे। हार्दिक पांड्या 22 अक्टूबर को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे।

  • IND vs BAN : वर्ल्डकप में भारत की लगातार चौथी जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

    India vs Bangladesh, ICC world Cup 2023 : भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया। जहां टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की तरफ से काफी अच्छी शुरुआत हुई, लेकिन बीच में भारतीय गेंदबाजों ने कम बैक करते हुए बांग्लादेश को एक के बाद एक झटके दिए और पूरी टीम 256 रन ही बना सकी।

    भारत के सामने बांग्लादेश ने 257 रन का स्कोर रखा भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी शानदार टीम को शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने आते ही बड़े-बड़े शॉट लगना शुरू कर दिए और उन्होंने 40 गेंद पर 48 रन की धमाकेदार पारी खेली।

    इसके बाद मैदान पर पारी संभालने के लिए आए विराट कोहली ने भी काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली उनके बल्ले से भी काफी अच्छे शॉट देखने को मिले। शुभ्मन गिल के आउट होने के बाद मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने भी 19 रन की पारी खेली।

    इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को संभाला। विराट कोहली छक्के के साथ मैच को जिताया और बांग्लादेश के सामने उन्होंने शानदार 103 रन की पारी खेली वर्ल्ड कप में अब भारत भी शीर्ष पर बना हुआ है चार मुकाबले में चारों ही भारत ने जीते हैं और अच्छे अंतराल से जीते हैं। केएल राहुल ने 34 रन की पारी खेली।

  • IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
    IND vs PAK: भारत ने वर्ल्डकप में एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 191 रनों पर सिमट गई थी. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली वहीं मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. गौर करने वाली बात ये है कि एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर 155 रन पर 2 विकेट था. लेकिन, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की एक ना चलते दी और पूरी टीम को 50 ओवर से पहले ही समेट दिया. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में रनचेज करते ही वर्ल्डकप 2023 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 63 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रन बनाए वहीं श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में ये टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत है
  • वर्ल्ड कप : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आज हुए क्रिकेट मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की | पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 191 रन पर ऑल आउट हो गया था | बाद में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के 192 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर पूरा किया | भारत की इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है सब जगह लोग सड़कों पर निकाल कर भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं पूरे देश में उत्साह का माहौल है |
  • IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारतीय गेंदबाजों के सामने टेके घुटने, अहमदाबाद में 191 रनों के स्कोर पर ढेर हुई टीम

    India vs Pakistan World Cup 2023: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 के मुकाबले में 191 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा  ने 2-2 विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया. मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली. 

    अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाई पाक टीम -

    पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रन बनाए. टीम का पहला 41 रनों के स्कोर पर गिरा. शफीक 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इमाम उल हक 36 रन बनाकर आउट हुए. इमाम और शफीक के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम और रिजवान ने दीवार की तरह डटने की नाकाम कोशिश की. हालांकि दोनों ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी. बाबर ने 58 गेंदों में 50 रन बनाए. रिजवान ने 49 रन बनाए. रिजवान ने 7 चौके लगाए. 

    ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी -

    बाबर और रिजवान के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इफ्तिखार अहमद 4 रन बनाकर आउट हुए. शादाब खान 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हसन अली 12 रन बनाकर आउट हुए, शाहीन अफरीदी 2 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पूरी टीम ऑल आउट हो गई.

    भारतीय गेंदबाजों ने किया घातक प्रदर्शन -

    भारतीय गेंदबाज अहमदाबाद में पाकिस्तान पर हावी हो गए. जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. मोहम्मद सिराज ने 8 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 6 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 9.5 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट लिए.

  • IND vs PAK : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, गिल की वापसी
    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है। विश्वकप मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहत की बात है कि ओपनर शुभमन गिल की वापसी हुई है। वह रोहित के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। सात साल बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारतीय सरजमीं पर खेलने जा रही है।
  • भारत-पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देखें लाइव मैच, ये होगी पॉसिबल प्लेइंग-11

    टीम इंडिया (team india )ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ आगाज किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया को फिर अफगानिस्तान को मात दी. अब भारतीय टीम आज पाकिस्तान से अहमदाबाद में भिड़ेगी। लेकिन मैदान का रिकॉर्ड पाकिस्तान(pakistan ) के पक्ष में है ।  इतना ही नहीं पाक टीम का रिकॉर्ड भारत में भी वनडे में बेहतरीन है. ऐसे में भारत को जीत के लिए जाेर लगाना होगा। बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान ने भी अपने दोनों शुरुआती मैच जीत लिए हैं. पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया है।

    बता दे पाकिस्तान ने भारत में अब तक 30 वनडे के मुकाबले खेले हैं।  19 में उसे जीत मिली है. दूसरी ओर भारतीय टीम घर में पाकिस्तान को सिर्फ 11 ही वनडे में हरा सकी है. यानी रोहित शर्मा पाकिस्तान के रिकॉर्ड को देखकर थोड़ा सावधान जरूर रहेंगे.।  लेकिन पिछले दिनों एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 228 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. विराट कोहली और केएल राहुल के शतक के दम पर भारत ने पहले खेलते हुए 356 रन बनाए थे।

    कब और कहा देखे मैच (match )

    भारत पाक विश्वकप महामुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स और डीटीएच में भारत बनाम पाक का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. वहीं, यदि आप ओटीटी में इस मैच को देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा. वहीं, दोपहर दो बजे मैच शुरू होगा।

    सबसे ज्यादा टर्न अहमदाबाद की पिच पर देखने को मिला
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व कप 2023 में अब तक जितने मैदानों पर मैच खेले गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा टर्न अहमदाबाद की पिच पर देखने को मिला है. मोटेरा की पिच पर तेज गेंदबाजों को स्विंग न के बराबर मिला है. धर्मशाला, दिल्ली और चेन्नई की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही हैं. अगर अहमदाबाद में स्पिन फ्रैंडली पिच हुई तो पाकिस्तान को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

    कुलदीप और जडेजा ने पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी की

    टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज हैं।  कुलदीप और जडेजा ने पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी की है।  पाक टीम नए प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी. लेकिन अगर वे शाहीन अफरीदी और हसन अली के भरोसे रही तो उसके लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है. पाकिस्तान के बल्लेबाजों की बात करें तो उन्हें कुलदीप और जडेजा के खिलाफ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

     टीम इंडिया स्क्वाड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।

     पाकिस्तान टीम

    बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम ।

  • World Cup 2023: आज भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला...कोहली और रोहित उड़ाएंगे चौके-छक्के

    दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत-अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि एक मैच टाई रहा है. टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी. क्रिकेट फैंस को दिल्ली में होने वाले इस मैच में चौके छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. ये मैदान अपने हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है, और दिल्ली वालों का यही इच्छा है कि भारतीय टीम इस मैदान पर खूब रन बरसाए.गुजरात से आए क्रिकेट फैंस विधि ने बताया कि मेरा फेवरेट प्लेयर रविंद्र जडेजा है, उन्होंने पिछले मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी, और आज के मुकाबले में भी रविंद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहीं हितेश ने बताया कि आज के मुकाबले में लोकल बाय विराट कोहली शतक मारेंगे और भारतीय टीम मैच जीतेगी. वहीं रोहित शर्मा के फैंस अतुल ने कहां की आज के मुकाबले में रोहित शर्मा एक बार फिर दोहरा शतक लगाएंगे.

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

    भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

    अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.